Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 1761

नवनिर्वाचित सांसद नरेश बंसल का भाजपाईयों ने किया सम्मान, सीएम के जन्मदिन पर जरूरतमंदों को बांटे कम्बल

0

(सुनील घिल्ड़ियाल) देहरादून, कैंट विधानसभा के विधायक हरवंश कपूर, प्रेमनगर कावंली मंडल के अध्यक्ष विजेन्द्र थपलियाल, जीएमएस रोड के मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल व क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अनीता द्वारा सहारनपुर रोड स्थित मनभावन वैडिंग प्वाइंट में राज्य के नव निर्वाचित राज्य सभा सदस्य माननीय सम्मानित नरेश बंसल का सम्मान किया गया | विधायक हरवंश कपूर ने सांसद बंसल को शॉल व पुष्पों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया, दोनों मंडलों के मंडल अध्यक्षों द्वारा मैमेन्टो देकर व उपस्थित पार्षदों द्वारा फूलों का गुलदस्ता भी सम्मान स्वरूप दिया, इस अवसर पर रीता विशाल द्वारा “नवीन वर्ष के लिए नवीन प्राण चाहिए” गीत गा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,

उक्त सम्मान समारोह में प्रदेश संगठन महा मंत्री अजय कुमार,मंत्री आदित्य चौहान, प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, मंडल प्रभारी श्रीमती बृजलेश गुप्ता, महानगर महामंत्री सतेन्द्र नेगी की उपस्थिति ने मंच की शोभा बढायी | उपस्थित सभी सम्मानित मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा अपने उद्बोधन में माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा देश व राज्य में किए जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए अपने विचार साझा किए | सम्मान समारोह के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के जन्मदिन पर माननीय नरेश बंसल जी व हरवंश कपूर द्वारा केक काटकर व जरुरतमंदों को कंम्बल बांट कर हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया |

मंच का संचालन जीएमएस रोड महामंत्री सुमित पांडे द्वारा किया गया | आज के उक्त सम्मान समारोह में पूर्व पार्षद सचिन गुप्ता, महामंत्री संतोष कोठियाल, शेखर नौटियाल, उपाध्यक्ष विक्की खन्ना, मंत्री रंजीत सेमवाल, श्रीमती कृष्णा भुवालका महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती अनिता मल्होत्रा, उपाध्यक्ष डा. उदय सिंह पुंडीर प्रभारी हरीश कोहली, हिमांशु गोगिया आदि सक्रिय कार्यकर्ता व मीडिया प्रभारी उपस्थित थे, इस दौरान मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर महानगर कार्यालय में सुन्दर कांड का व अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कि मुस्लिम महिलाओं ने बढ चढ कर रक्तदान किया |

जम्मू-कश्मीर: सीआरपीएफ-पुलिस की संयुक्त टीम पर ग्रेनेड से हमला, एक जवान घायल

0

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका टीम पर ग्रेनेड से हमला हुआ है. हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेनेड हमले से पहले सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका टीम पर फायरिंग भी की गई.

इससे पहले गुरुवार को अनंतनाग में ही आतंकवादियों की ओर से किए ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था. पुलिस ने यह जानकारी दी था. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आतंकियों ने बिजबहेड़ा अस्पताल के पास संयुक्त रूप से तैनात पुलिस और सीआरपीएफ के दल पर हमला किया.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, “गुरुवार को दोपहर करीब सवा बारह बजे पुलिस को सूचना मिली कि अनंतनाग के बिजबहेड़ा में आतंकी वारदात को अंजाम दिया गया है. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.”

उन्होंने कहा कि घायल कर्मी को पास में स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

वहीं, पाकिस्तान ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के दो सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की. रक्षा प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि शाम 5.40 बजे, पाकिस्तान ने छोटे हथियारों के साथ अकारण गोलीबारी शुरू की और मेंढर और बालाकोट क्षेत्रों में मोर्टार दागे.

प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने दोनों जगहों पर जवाबी कार्रवाई की. पाकिस्तान ने इस वर्ष की शुरूआत से ही दोनों देशों द्वारा 1999 में हस्ताक्षरित द्विपक्षीय युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है. जनवरी 2020 से, नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से किए गए 3,200 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में लगभग 30 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं.

खेतों में कंटीली तारों के बीच फंसा तेंदुआ, देखने ग्रामीणों की भीड़ हुई जमा

0

चम्पावत, उत्तराखंड के टनकपुर में तराई पूर्वी वन प्रभाग के खटीमा रेंज के जंगल से लगे छीनीगोठ गांव में रविवार सुबह एक तेंदुआ तार बाड़ के बीच फंस गया। तेंदुए को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ खेतों में जमा हो गई, सुबह सात बजे ग्रामीणों ने खटीमा और छीनीगोठ रेंज को सूचना दी कि गांव के पास तारबाड़ में एक तेंदुआ फंसा हुआ है।

जिस पर दोनों रेंजों के वन कर्मियों की टीम फौरन मौके पर पहुंची, जांच के दौरान पता लगा कि खेत के पास बने तार के फंदे में गुलदार फंसा हुआ है। उसके ऊपर पेड़ की टहनी भी गिरी हुई है। क्षेत्राधिकारियों ने बताया कि नुकिली तारें तेंदुए के शरीर में गड़ गई हैं जिसकी वजह से तेंदुआ काफी दहाड़ भी रहा है।

तेंदुए की आवाज सुनकर गांव से बड़ी संख्या में लोग खेत पहुंचे। वहीं, उसकी दहाड़ सुनकर कुछ ग्रामीण दहशत की वजह से वहां से भाग निकले। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस फोर्स भी बुलाई गई।
खटीमा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र मनराल और शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेश सिंह बिष्ट की अगुवाई में वन विभाग की टीम गांव पहुंची है। वहीं, तेंदुए को ट्रेंकुलाइजर गन से बेहोश करने के बाद ही कटीले तारों के बीच से बाहर निकाला जायेगा, वन विभाग की टीम फंदे में फंसे तेंदुए पर निगरानी रखे हुए हैं।

उत्तराखंड : कोरोना के आज मिले 464 नये मरीज, 05 की मौत, देहरादून 188

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, प्रदेश में  20 दिसम्बर को कोरोना के 464 नए मामले सामने आए है। अब राज्य में कोरोना का आंकड़ा 86317 पहुंच गया है।  जबकि, 05 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई है। उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 1413, वहीं उत्तराखंड में 77673लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुय, हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में

देहरादून – 188
नैनीताल – 73
पिथौरागढ़ – 42
हरिद्वार – 31
अल्मोड़ा – 22
यूएसनगर – 19
उत्तराकाशी – 18
चमोली – 18
पौडी – 17
रुद्रप्रयाग – 16
टिहरी – 11
चंपावत – 05
बागेश्वर – 04

भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरकी पौड़ी पर गंगा पूजन कर की मुख्यमंत्री के आरोग्य होने की कामना

0

हरिद्वार, 20 दिसंबर (कुल भूषण शर्मा) भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार की ओर से देवभूमि उत्तराखंड  के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्म दिवस के अवसर पर हर की पौड़ी स्थित ब्रह्मकुंड  पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं  ने मां गंगा की पूजा अर्चना कर दुग्ध अभिषेक किया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के दीर्घायु एवं कोरोना से जल्द स्वस्थ होने की कामना की कार्यक्रम में जिला महामंत्री विकास तिवारी, उज्जवल पंडित, लव शर्मा, मोहित वर्मा, राजकुमार अरोड़ा, मयंक गुप्ता, नागेंद्र राणा, प्रदीप पाल, सचिन गुर्जर, कन्हैया खेवडीया , मनोज परआलिया , लोकेश पाल, अमित वालिया ,पंकज धीमान, अनिमेष, पुष्पराज कुशवाहा, कमल प्रधान ,संजय सिंह, गौरव वर्मा, गुलशन शर्मा आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।,

सडक निर्माण कार्य की जांच कराने की पार्षद ने की मांग

0

हरिद्वार, 20 दिसंबर (कुल भूषण शर्मा) नगर निगम पार्षद विनीत जौली ने अधिषासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग हरिद्वार को पत्र लिखकर उनके वार्ड में बनायी जा रही सडक के निर्माण कार्य पर असंतोश व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य की जांच कराये जाने कि मांग की है।

वार्ड न0 10 बिल्वकेष्वर में ज्वालापुर से लेकर ललतारो पुल तक सडक का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें उनके वार्ड में स्थित डी0एफ0ओ0 कार्यालय से लेकर कृश्णाडेरी तक सडक किये गये सडक के निर्माण कार्य में निर्माण कार्य की गुणवक्ता मानको के अनुरूप नही है जिससे जहा एक तरफ सरकारी धन का दुरउपयोग हो रहा है वही प्रदेष सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है ऐसे में पार्शद ने दोशियो के विरुद्व विभागीय स्तर से विभागीय स्तर पर जांच करा कर कार्यवाही किये जाने कि मांग की है।

 

 

छह दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का समापन

0

हरिद्वार, 20 दिसंबर (कुल भूषण शर्मा) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में ए.आई.सी.टी.ई. द्वारा निर्देशित छह दिवसीय छात्र इंडक्शन कार्यक्रम के समापन की अध्यक्षता करते हुये गुरुकुल कांगड़ी के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि इस तरह के छात्र इंडक्शन प्रोग्राम नए छात्रों को नए माहौल में समायोजित करने और आरामदायक महसूस करने में मदद करता है।

संस्था में आते ही कार्यक्रम नए छात्रों के साथ जुड़ जाता है। संस्था उन्हें अन्य छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ सहयोग करने में मदद करती है। प्रो. पंकज मदान संकायाध्यक्ष, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय ने कहा इस तरह के प्रोग्राम को ए.आई.सी.टी.ई. ने सभी संस्थानों को करवाने के लिए अनिवार्य कर दिया है एवं इसकी अवधि न्यूनतम 1 सप्ताह की होनी चाहिए। उन्होने कहा कि छात्र प्रेरणा कार्यक्रम आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगी दुनिया का सामना करने के लिए इच्छुक शिक्षार्थियों को सशक्त बनाने के लिए, सत्य, धार्मिक आचरण, प्रेम, अहिंसा, शांति जैसे सार्वभौमिक मानव मूल्यों के आधार पर चरित्र निर्माण के लिए अग्रणी जीवन के नए मार्ग खोलते हैं|

कार्यक्रम का संयोजन, संयोजक डॉ देवेंद्र सिंह एवं सह-संयोजक डॉ प्रवीण पांडे एवं समस्त आयोजन समिति ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों जैसे बीएचईएल, सिडकुल, पीएचडी चैंबर आदि वक्ताओं ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में वेद, साहित्य, संस्कृत, योग, पर्यावरण व औद्योगिकी से संबंधित व्याख्यान हुए। इस कार्यक्रम में 30 सुप्रसिद्ध वक्ताओं ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए, उपरोक्त वक्ता विभिन्न विश्वविद्यालयों जैसे गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, आयुर्वेद विश्वविद्यालय उत्तराखंड, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय तथा देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से हैं। इस कार्यक्रम में लगभग 350 नए प्रवेशित इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया|

बीजेपी देश को गुमराह कर रही है: प्रदीप चौधरी

0

हरिद्वार, 20 दिसंबर (कुल भूषण शर्मा) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कनखल की बैठक औषधि केन्द्र चौक बाजार कनखल में आहुत की गईं जिसमें संगठन के आगामी कार्यक्रमों के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई ।

इस अवसर पर पुर्व पालिकाध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी ने कहा कि बीजेपी देश को गुमराह कर रही उनका विकास से कोई सरोकार नहीं है जिन राज्यो में चुनाव होते हैं वहा वह केवल  हिन्दू को मुसलमान के खिलाफ भड़का करके चुनावी राजनीति करती चली आ रही हैं। उन्होनें कहा किसान विरोधी सरकार अनदाताओ का नाम आतंकी संगठनो से जोड़ कर उनका आन्दोलन कुचलना चाहती है। उन्होंनें सभी कांग्रेसजनो को एकजुट होकर चुनाव की तैयारियां में जुट जाने को कहा ।

शुभम अग्रवाल ब्लॉक अध्यक्ष कनखल ने कहा कि देश में इस समय किसान आन्दोलन शुरु हुए लगभग पच्चीस दिन हो गए पर मोदी सरकार का अहम इतना बडा हो गया है की वह किसानों की बात ही नहीं सुनना चाहती। अन्नदाता का जो अपमान और तिरस्कार सरकार द्वारा किया जा रहा है उससे देश का भला नहीं हो सकता।

पुर्व पार्षद एवं मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा और किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश वालिया ने सयुक्त रूप से कहा देश की हालात ठीक नहीं है बेरोजगारी चरम पर है युवा,मजदूर,किसान,व्यापारी सभी परेशान हैं पर केन्द्र की मोदी एवं प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार का जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है।

बैठक में राजेन्द्र वालियान,सतीश दाबड़े,,रनवीर शर्मा,हरद्वारी लाल,सुमित भाटिया, नीतिन कश्यप,धनी राम शर्मा  महेंद्र अरोडा,जे पी सिंह,रचित अग्रवाल,करण सिंह,नरेश सेमवाल,प्रेम शर्मा,गोविन्द सिंह बिष्ट,संदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

 

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर में 58 लोगों ने किया रक्तदान

0

देहरादून । सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज जी की कृपा से संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन निरंकारी सत्संग भवन रेस्ट कैंप देहरादून में किया जिसका उदघाटन स्थानीय ज्ञान प्रचारक श्री ज्ञानेश्वर जी ने किया।

रक्तदान महादान मानवता के लिए की गई सेवा सदा सुखदाई होती है। परोपकार के लिए की गई सेवा सदा महान होती है। निरंकारी मिशन की ओर से रक्तदान शिविर पिछले 35 सालों से 1986 में बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने स्वयं रक्तदान करके किया था। यह सिलसिला लगातार चला आ रहा है आज सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में हो रहा है। आज दून हॉस्पिटल की ओर से ब्लड बैंक देहरादून के द्वारा रक्तदान शिविर में सहयोग करके 58 यूनिट रक्त एकत्रित की गई।

इस अवसर पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का निस्वार्थ सेवा भाव का प्रमाण है भक्त चाहते हैं, कि उनका रक्त मानवता की सेवा में लग सके बाबा हरदेव सिंह जी ने अपने विचारों में कहा था कि रक्त नालियों में नहीं नाडिय़ों में बहना चाहिए जो कि मानवता को स्वयं के लिए बहुत ही सुंदर उदाहरण है विश्व में निरंकारी मिशन रक्तदान करने वाली एक अग्रणी संस्था है।
इस रक्तदान को सफल बनाने में मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज श्री हरभजन सिंह जी के दिशा निर्देश में यहां पर आयोजित किया गया सेवादल के संचालक एवं कमेटी मेंबर श्री मनजीत सिंह जी एवं कमेटी मेंबर अकाउंटेंट नरेश विरमानी जी ने सफल मार्गदर्शन किया। निरंकारी मिशन के SNCF के वॉलिंटियर ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया।

इको ग्रुप द्वारा आर्बोरिया अपार्टमेंट में चलाया कूड़ा प्रबंधन अभियान

0

 देहरादून, इकोग्रुप द्वारा देहरादून में स्वच्छता मुहिम को और गति देते हुए आर्बोरिया अपार्टमेंट वेलफेयर एसोसिएशन, तरला नागल में कूड़ा प्रबंधन के विषय में एक अभियान चलाया और इसके निवासियों से जीरो वेस्ट की तरफ आगे बढ़ने की दिशा में प्लास्टिक वेस्ट के सही निस्तारण से संबंधित पहलुओं पर विस्तार से संवाद किया।

इको ग्रुप ने मुख्य रूप से सेग्रीगेशन ,सूखा ओर गीला कूड़े को पृथक कर प्लास्टिक वेस्ट से इको ब्रिक्स बनाने की प्रेरणा दी।इको ग्रुप द्वारा कूड़ा प्रबंधन के प्राथमिक नियम जैसे सेग्रीगेशन और प्लास्टिक वेस्ट को प्लास्टिक की बोतलों में अच्छी तरह कंपैक्ट करने की पहल के लिए प्रेरित किया। इस प्रयास से केवल घर से निकलने वाला कूड़ा कम होगा अपितु घर में कूड़े से कम स्थान घिरेगा, नगर निगम की या और गाड़ी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, पर्यावरण की रक्षा भी होगी और साथ साथ इको ब्रिक्स को उपयोग में लाकर बेंच या पेडेस्टल बनाये जाएंगे।

इको ग्रुप की इस मुहिम में आरबोरिया अपार्टमेंट के करीब 15 मेंबर्स ने भाग लिया और उनको प्लास्टिक के ग़लत निस्तारण से संबंधित खतरों एवं इको ब्रिक्स द्वारा इसके सदुपयोग के बारे में विस्तार से इको ग्रुप के संस्थापक सदस्य आशीष गर्ग, संजय भार्गव , अमित जैन, राकेश भारद्वाज, भारत शर्मा,संजय भार्गव एवं अनिल मेहता द्वारा चर्चा की गई। प्रत्येक प्रेरित सदस्य ने इको ब्रिक्स बनाकर पर्यावरण संरक्षित करने का प्रण लिया। आशा है कि इस पहल से इस क्षेत्र में निवासियों की पर्यावरण के बारे में जागरूकता बढ़ेगी। इस कार्यक्रम में अर्बोरिया अपार्टमेंट से डॉ पुनीत बसुर, श्रीमती निर्मिता रैना,माया नरुला,विजय प्रधान,मोनिशा गुप्ता,आशु सक्सेना,आशीष थपलियाल आदि उपस्थित रहे।