Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 176

मिस उत्तराखंड 2025 के ऑडिशन 15 सितंबर को होंगे आयोजित

0

,देहरादून: हिमालयन बज़ ने आज घोषणा करते हुए बताया की मिस उत्तराखंड 2025 के ऑडिशन रविवार, 15 सितंबर को माया देवी यूनिवर्सिटी परिसर में सुबह 11 बजे से शुरू होंगे। यह घोषणा आज दून लाइब्रेरी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई, जहाँ आयोजक गौरवेश्वर सिंह ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

अपने 9वें संस्करण में, मिस उत्तराखंड राज्य की सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक बन गई है, जो युवा महिलाओं को अपनी प्रतिभा, सुंदरता और बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करती है।

इस वर्ष के ऑडिशन में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से 100 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है। ऑडिशन में प्रतिभागियों का मूल्यांकन उनके रैंप वॉक, भाषण देने, शैक्षणिक पृष्ठभूमि और समग्र व्यक्तित्व के आधार पर किया जाएगा।

इस आयोजन के बारे में आगे बात करते हुए गौरवेश्वर सिंह ने कहा, “मिस उत्तराखंड हमेशा से एक सौंदर्य प्रतियोगिता से कहीं बढ़कर रहा है। यह सशक्तिकरण, आत्मविश्वास और समुदाय का उत्सव है। हर साल, हम प्रतिभाओं का एक अविश्वसनीय समूह देखते हैं, और 2025 का संस्करण और भी रोमांचक होने वाला है। हम यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि इस बार हमारे प्रतिभागी क्या कुछ नया लेकर आते हैं।”

प्रतियोगिता के लिए पात्रता मानदंड निष्पक्षता और प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित किए गए हैं। प्रतिभागियों की आयु 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, उनकी न्यूनतम ऊंचाई 5’2″ और अधिक होनी चाहिए और वे अविवाहित होने चाहिए। माया देवी यूनिवर्सिटी के प्रो वाईस चांसलर मनीष पांडेय ने कहा कि इन मानदंडों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रतियोगिता में शारीरिक सुंदरता और व्यक्तित्व दोनों को दर्शाया जाए। ऑडिशन का निर्णय फ्रंटरो कुट्ट्यूर की सीमा कश्यप व लावण्या आहूजा, मॉडल व कोरियोग्राफर सात्विका गोयल, और मॉडल व मिस्टर उत्तराखंड 2019 के फाइनलिस्ट रजत बिष्ट करेंगे।

मिस उत्तराखंड 2025 का फिनाले फरवरी 2025 में आयोजित होगा। कार्यक्रम को माया देवी यूनिवर्सिटी, फ्रंटरो कुट्ट्यूर और धर्मा क्रिएशन्स द्वारा समर्थित किया गया है।

मसूरी रोड पर बड़ा सड़क हादसा : पर्यटकों का वाहन खाई में गिरा, 02 की मौत, 04 घायल

0

मसूरी,(दीपक सक्सेना) आज सुबह करीब 5:00 a.m पर एक टाटा टियागो कार UP-46M/6977 ऋषि आश्रम के पास शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड पर गहरी खाई में गिर गई । जिसकी सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची फायर सर्विस, एसडीआरएफ को भी सूचना दे दी गई थी । और कार में फंसे सभी 06 सवारियों को खाई से बाहर निकाला गया । कार सवार नोएडा से मसूरी घूमने जा रहे थे । इनमें से 02 की मृत्यु हो चुकी है जबकि 04 घायल है सभी को दून अस्पताल द्वारा एम्बुलेंस भेज दिया गया है । विधिक कार्रवाई जारी है ।
इस रेस्क्यू अभियान में पुलिस ,फायर सर्विस व एसडीआरएफ की टीम लगी रही । मृतको व घायलों के नाम निम्नलिखित है —
1- अनिल कुमार पुत्र बालेराम निवासी सेक्टर 134 , नोएडा, जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश उम्र करीब- 32 वर्ष (driver मृतक)
2 – गुल्लू पुत्र बालेराम निवासी उपरोक्त उम्र 29 वर्ष
3 – अजय पुत्र छत्रपाल निवासी चोला चौकी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र -31 वर्ष (मृतक)
4 – राजू पुत्र रविंद्र निवासी नगली बजितपुर , सेक्टर 135 नोएडा उत्तर प्रदेश , उम्र करीब -30 वर्ष ।(घायल)
5 – मोनू पुत्र चरण सिंह निवासी ढकोली थाना बीवी नगर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र- 28 वर्ष (घायल)
6 – सुभाष पुत्र संजय निवासी सेक्टर 134 नगली थाना एक्सप्रेस नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर उम्र 27 वर्ष (घायल)

दशज्यूला महोत्सव में दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों की रही धूम

0

रुद्रप्रयाग- भारी वारिस के बीच तीन दिवसीय दशज्यूला महोत्सव के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों व विभिन्न गांवों के महिला मंगल दलों की महिलाओं की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी। बारिश के बावजूद लोगों ने महोत्सव का जमकर आनंद लिया।
जागतोली मे आयोजित दशज्यूला महोत्सव में दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि बदरी-केदार मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता गणेश गोदियाल उपस्थित रहे। जनता को सम्बोधित करते हुये उन्होने कहा कि दशज्यूला क्षेत्र में तीर्थाटन व पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यह धार्मिक ही नहीं रमणीक स्थान भी है। इसलिए यहां का चहुंमुखी विकास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक मेलों के आयोजनों से उभरते कलाकारों को उचित मौका मिलता है। कहा कि पहाड़ के ऐसे धार्मिक मेलों के दौरान सभी को राजनीति से हटकर एक मंच पर आने की जरूरत है। ताकि ये आयोजन भव्य हो सके। विशिष्ट अतिथि केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने कहा कि मेले मिलन के अवसर देते हैं। धार्मिक मेलों के आयोजन से क्षेत्र व समाज में नई ऊर्जा का संचार होता है। महोत्सव महासचिव कालिका काण्डपाल ने दशज्यूला क्षेत्र के पौराणिक, आध्यात्मिक, धार्मिक , सांस्कृतिक गतिविधियों, परम्पराओं की व्यापक जानकारी दी। साथ ही कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल व मनोज रावत के जीवन को लेकर भी जानकारी दी। महोत्सव अध्यक्ष जयवर्धन काण्डपाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया साथ ही जागतोली दशज्यूला महोत्सव के सफल आयोजन में सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद किया। महोत्सव में भरत मैखुरी, अनूप नेगी, मोन्टी मनवाल, संजय नेगी ने संगीत में साथ दिया। बीरेन्द्र बर्त्वाल, राजेन्द्र काण्डपाल, सुमन पंवार ने महोत्सव का संचालन सयुंक्त रूप से किया। गरिमा, आरूषी, बजरंग बली स्वयं सहायता समूह जरम्वाड द्वारा अतिथियों को स्थानीय व्यंजनों से रूबरू किया गया है। इससे पहले शुक्रवार को जागतोली महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जागतोली पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जागतोली दशज्यूला महोत्सव के समापन पर सुप्रसिद्ध लोक गायक गजेन्द्र राणा, पूनम सती व सौरभ मैठाणी द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस मौके पर पूर्व जिपं सदस्य एवं मेला संरक्षक लखपत सिंह भण्डारी, संयोजक निधे किशोर काण्डपाल, दर्शन सिंह जग्गी, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन गहरवार, प्रधान दलेब राणा, कान्ती देवी, हेमलता काण्डपाल, गोकुल लाल टमटा, पूर्व जिलाध्यक्ष ईश्वर बिष्ट, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कर्मवीर कुवर, दीप राणा, हयात सिंह राणा, संग्राम सिंह बर्त्वाल, अर्जुन गहरवार, पुष्पेन्द्र पंवार, छात्र संघ सुधांशु थपलियाल, मानवेन्द्र बर्त्वाल, अर्जुन पुरोहित, ओमप्रकाश सेमवाल, मुरली दीवान, राजेश चमोली, राखी भण्डारी, देवेश्वरी वशिष्ठ सहित महोत्सव के सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।

नाबालिक ने की खुदकुशी, जून में लाया गया था बाल संरक्षण गृह

0

पौड़ी, जनपद के बाल संरक्षण गृह से एक किशोर द्वारा आत्महत्या करने से हड़कंप मच गया, मिली जानकारी के मुताबिक संरक्षण गृह में रह रहे 17 वर्ष किशोर ने टी शर्ट का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। पौड़ी शहर के गाडोली के समीप बाल संरक्षण गृह में एक नाबालिग की आत्महत्या की सूचना के बाद पुलिस और प्रसाशन की टीम मौके पर पहुंची । एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बाल संरक्षण गृह पौड़ी में एक 17 साल के बालक ने आत्महत्या कर दी है उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता अभी नही लग पाया है उन्होंने बताया कि परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है साथ ही शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया गया है, उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद व जांच के बाद आत्महत्या के प्रमुख कारण का पता चल पाएगा।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 17 साल का नाबालिक कोटद्वार का रहने वाला था पोक्सो अधिनियम के तहत उस पर मामला विचारधीन है, उसे बीते 29 जून को बाल संरक्षण गृह में लाया गया था, पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम
रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही जाएगी।

 

विनोबा भावे को उनकी 129वीं जयंती पर किया गया याद

देहरादून (दीपिका गौड़), आचार्य विनोबा भावे की 129 वीं जयंती पर उनका भाव पूर्ण स्मरण किया गया, जिला सर्वाेदय मंडल, देहरादून द्वारा दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के सहयोग से गुरुवार को पुस्तकालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. इन्दु शुक्ल, उपाध्यक्ष, देहरादून सर्वाेदय मंडल ने की। इस अवसर पर विनोबा के कुछ प्रिय भजन गीतों गायन भी किया गया। लोगों द्वारा बिनोवा जी के चित्र पर पुष्पांजलि भी दी गयी।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर प्रसिद्ध पर्यावरणविद डॉ. रवि चोपड़ा ने सर्वाेदय और विनोबा पर अपने सम्यक विचार रखें। उन्होंने उनके विचार व जीवन से जुड़े अनेक उदाहरण लोगों के सामने रखा। उल्लेखनीय है कि डॉ.चोपड़ा ने विनोबा,सर्वाेदय और भूदान को बहुत निकट से देखा और समझा है। कार्यक्रम में सह वक्ता के रूप में अशोक कुमार निदेशक, दूरदर्शन और आकाशवाणी थे। इन्होंने भी सर्वाेदय और भूदान के साथ विनोबा के जीवन और दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किये। अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने गांधी व बिनोवा दर्शन से प्रभावित होकर अपनी दिनचर्या भी उनकी दर्शन शैली में समाहित की हुई है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि विनोबा जी एक महान स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ-साथ महात्मा गांधी द्वारा घोषित प्रथम सत्याग्रही थे। धुलिया जेल मे उनके द्वारा लिखित गीता दर्शन और विभिन्न धर्माे के ग्रंथों पर आधारित यथा-कुरान सार ,धम्मपद सार,बाइबिल, गुरुग्रंथ साहब, वैदिक धर्म सार इत्यादि के अतिरिक्त ईसावास्यवृत्ति,स्थितप्रज्ञ दर्शन उनकी प्रमुख कालजयी रचनाएं हैं।उनका भूदान आंदोलन जिसमें संपूर्ण देश में लगभग 48 लाख एकड जमीन दान में मिली उसीके कारण भारत देश एक बहुत बड़े सामाजिक सशस्त्र संघर्ष से बच गया।
सर्वोदयी विचारक विजय शंकर शुक्ल ने कहा कि विनोबा के प्रभाव से उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़कर करीब 3000 एकड जमीन भूदान में प्राप्त हुई और उत्तरकाशी जिले का जिलादान संपन्न हुआ। विनोबा जी ने निष्पक्ष और निर्बैर रहते हुए निर्भय और फिर अभय होने का सूत्र देते हुए जय जगत का उद्घोष किया। वह कहते थे कि मैं किसी देश विशेष का अभिमानी नहीं,किसी धर्म विशेष का आग्रही नहीं,किसी संप्रदाय, मत मतांतर के उलझन में न पड़कर प्रकृति के स्वतंत्र उद्यान में शून्य भेदभाव से विचरण करने वाला व्यक्ति हूं।
कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध अधिवक्ता हरवीर सिंह कुशवाहा ने किया। प्रारम्भ में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के चंद्रशेखर तिवारी ने सभागार में उपस्थित जनों का स्वागत किया।
इस अवसर पर कुसुम रावत, हिमांशु आहूजा, डॉ.राजेश पाल, चन्दन नेगी, सुरेन्द सजवाण, शैलेंद्र भंडारी, समदर्शी बड़थ्वाल, सुंदर सिंह बिष्ट व मनमोहन चढ्ढा, अतुल शर्मा सहित कई सर्वोदयी विचारक लेखक, साहित्यकार, व अनेक पाठक और प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

 

कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा का दूसरा चरण शुरू, भैरव मंदिर में होगा समापनCongress Kedarnath Pratishtha Raksha Yatra Second Phase Begins Today  Uttarakhand News In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Uttarakhand:  कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा का दूसरा चरण आज से शुरू ...

देहरादून, प्रदेश कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो गया, केदारनाथ धाम में आपदा के चलते पार्टी को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी, लेकिन अब पार्टी ने अपनी यात्रा दोबारा शुरू कर दी है। केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा का दूसरा चरण आज गुरुवार से शुरू हो गया है। यात्रा केदारनाथ धाम तक जाएगी। वहां पूजा अर्चना के साथ भैरव मंदिर में यात्रा का समापन किया जाएगा। बुधवार को रुद्रप्रयाग की ओर जाते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कीर्तिनगर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक के दौरान माहरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से दूसरे चरण की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की। कहा कि हमारे मठ-मंदिरों को भाजपा साजिश के तहत अन्यंत्र शिफ्ट करना चाहती है, जिसे कांग्रेस पार्टी द्वारा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज गुरुवार को सीतापुर में सुबह साढ़े सात बजे सेवादल कार्यकर्ताओं के ध्वजारोहण के बाद सीतापुर से केदारनाथ के लिए यात्रा प्रारंभ हुई ।
इसके बाद देर सांय को केदारनाथ धाम में यात्रा पहुंचेगी। केदारनाथ में रात्रि विश्राम के बाद 13 सितंबर को सुबह केदारनाथ में जलाभिषेक के साथ यात्रा का समापन किया जाएगा। यात्रा का जगह जगह पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

व्यास बने निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड़, आदेश हुये जारी

0

देहरादून, उत्तराखंड़ शासन ने शिक्षा विभाग में एक महत्वपूर्ण फेरबदल किया है। लीलाधर व्यास, जो वर्तमान में अपर शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, कुमायूँ मण्डल, नैनीताल के पद पर कार्यरत थे, को उनके मौजूदा पद से तत्काल प्रभाव से अवमुक्त करते हुए निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखण्ड के पद का प्रभार सौंपा गया है। यह नियुक्ति अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगी।
लीलाधर व्यास को नए पद के लिए कोई अतिरिक्त वेतन या भत्ते प्रदान नहीं किए जाएंगे। वे केवल अपने वर्तमान वेतन और भत्तों के आधार पर ही कार्य करेंगे। यह स्पष्ट किया गया है कि प्रभार संभालने के लिए उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक सुविधा नहीं दी जाएगी।
लीलाधर व्यास को निर्देशित किया गया है कि वे तुरंत अपने नए पद का कार्यभार संभालें और निदेशक, माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड के रूप में कार्यभार ग्रहण करने का प्रमाणक शासन को जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं।

दून सहित इन जिलों में फिर भारी बारिश का अलर्ट, सभी डीएम के लिए ये निर्देश

0

देहरादून, उत्तराखंड़ में मौसम का रूख बदला हुआ है, मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमांचल समेत 19 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड़ के लिए मौसम विभाग की ओर से फिर बहुत भारी वर्षा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की संभावना को देखते हुए सभी जिलों के डीएम को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार 12 और शुक्रवार13 सितम्बर देहरादून, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं- कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षों के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त की गयी है। इसको देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से एडवाइजरी जारी की गयी है।
उत्तराखंड़ के पर्वतीय जिलों, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, और अन्य राज्यों में 15 सितंबर तक जमकर बारिश की संभावना है। विशेष रूप से उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन सभी हालातों को देखते हुए, संबंधित राज्यों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और मौसम विभाग की ओर से लगातार अपडेट प्रदान किए जा रहे हैं।

धामी सरकार के प्रयासों से हल्द्वानी में कैंसर अस्पताल विस्तारीकरण की राह हुई आसान, आधुनिक मशीनों से होगा कैंसर मरीजों का इलाज

0

-स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के लिए 250 पद होंगे सृजित, 141 बैड का रैन बसेरा भी बनाया जायेगा
– केंद्र सरकार ने वन भूमि हस्तान्तरण प्रस्ताव को सैद्धांतिक स्वीकृति दी
– 1.75 हेक्टेयर वन भूमि पर विकसित होगा 196 बेड का अस्पताल

देहरादून। केंद्र सरकार ने हल्द्वानी में स्वामी राम कैसर अस्पताल के विस्तारीकरण को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने यहां 44 पेड़ों के कटान को अनुमति दे दी है। इसके बाद अस्पताल के विस्तारीकरण की राह आसान हो गयी है। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा है कि इस अस्पताल के निर्माण के बाद कैंसर के रोगियों को एक ही स्थान पर कैंसर की सम्पूर्ण जांचे एवं उत्कृष्ट उपचार उपलब्ध होगा। मरीजों को कैंसर उपचार के लिए अन्य शहरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा।

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि राज्य कैंसर संस्थान हल्द्वानी की स्थापना के लिए 103.6565 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत की गयी। जिसके सापेक्ष वर्ष-2021 में 69.00 करोड रुपये़ राज्य सरकार को अवमुक्त किये गये। राज्य सरकार द्वारा कुल 152 पदों को स्वीकृत किया जा चुका है। इसके अलावा अतिआवश्यक 255 अन्य पदों की स्वीकृति का प्रस्ताव शासन के पास अनुमोदन भेजा जा चुका है।

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के अथक प्रयासों के तहत राज्य कैसर संस्थान हल्द्वानी के प्रथम चरण का निर्माण प्रारम्भ करने के लिए भूमि और अन्य औपचारिकताएं पूर्ण की जा चुकी हैं। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि अस्पताल का निर्माण कार्य दो चरणों में होगा। पहले चरण में वार्ड ब्लॉक और सर्विस ब्लॉक का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। अस्पताल के उच्चस्तरीय अत्याधुनिक मशीनें खरीदने की प्रक्रिया भी चल रही है।

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि दूसरे चरण में डायग्नोस्टिक ब्लॉक, न्यूक्लियर मेडिसिन ब्लॉक प्रिवेन्टिव ऑनकोलॉजी, व अन्य स्पेशियलिटी एवं सुपर स्पेशियलिटी विभाग स्थापित किये जायेंगे। इससे रक्त आदि की जांच एक ही जगह पर हो सकेंगी। यहां न्यू क्लियर मेडिसिन समेत 31 विभाग होंगे। कैंसर मरीजों की थैरेपी के लिए सीटी सिमूलेटर आदि मशीनें आएंगी। रेडियोलॉजी विभाग में सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड आदि जांचें भी की जाएंगी। डायग्नोस्टिक ब्लॉक में ब्लड बैंक, पैथोलॉजी लैब, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमस्ट्री लैब भी होगी। प्रथम व द्वितीय चरण में कुल 196 बैड का निर्माण किया जायेगा। साथ ही रोगियों व उनके तिमारदारों के लम्बे उपचार के लिए ठहरने के लिए 141 शैय्यायुक्त रैन बसेरा भी बनाया जायेगा।

गौरतलब है कि हल्द्वानी के 1.75 हेक्टेयर वन भूमि में निर्मित परिसर का नियमितिकरण राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी को करने के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी 22. सितम्बर 2022 को प्रदान की गयी। प्रथम चरण के निर्माण कार्यों के अन्तर्गत नये वार्ड एवं नये सर्विस ब्लॉक के निर्माण के लिए ले आऊट में विद्यमान 44 वृक्षों के पातन की अनुमति के लिए केंद्र सरकार से अपील की गयी थी। केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने इसकी स्वीकृति दे दी है।

हिन्दी दिवस के अवसर पर किया गया स्लोगन प्रतियोेगिता का आयोजन

0

​हरिद्वार ( कुलभूषण) । एस.एम.जे.एन. काॅलेज में हिन्दी दिवस के अवसर पर आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, हिन्दी विभाग, हरिद्वार नागरिक मंच तथा इनरव्हील क्लब हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें काॅलेज कीे दीक्षा यादव, ओमिशा, फाइजा, आएशा, सेजल, कविता, श्वेता बिष्ट, हिमानी, स्नेहा सहगल, ईशा कश्यप, दिव्यांशु नेगी, अपराजिता, मोनिका, हिमानी, संजय, नेहा, सीमा कोराी, स्मिता, काजल, रंजना बोरी, शालिनी, इशिका, प्रियांशी चैधरी, सौम्या, ईशा कश्यप, आंकाक्षा पाल, अवनी गौर, अंजली सैनी, संजय, अंजली आदि सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
​इस अवसर पर हिन्दी दिवस की शुभकामनायें प्रेषित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने इस अवसर पर हिन्दी भाषा के अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर प्रचार-प्रसार, कार्यालयी एवं प्रशासनिक उपयोगिता के सन्दर्भ में बढ़ रहीं हिन्दी के प्रति अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा है जिसका विश्व में भी एक अपना विशिष्ट स्थान है।
​इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी डाॅ. विशाल गर्ग ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें प्रेषित की तथा वर्तमान में हिन्दी भाषा की दशा और दिशा पर प्रकाश डालते हुए हिन्दी की समृद्धि से छात्रा-छात्राओं को अवगत कराया।
​स्लोगन प्रतियोगिता में दिव्यांशु नेगी ने प्रथम, मोनिका ने द्वितीय, ईशा कश्यप व स्नेहा सहगल ने तृतीय तथा अंजली सैनी व प्रियांशी चैधरी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजक डाॅ. लता शर्मा, आशा शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, डाॅ. अनुरिषा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। निर्णायक मण्डल की भूमिका का निर्वहन डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल व डाॅ. सरोज शर्मा द्वारा किया गया।
​महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा, हिन्दी विभाग व श्रीमती रूचिता सक्सेना, अध्यक्ष, इनरव्हील क्लब, चार्टर हरिद्वार द्वारा समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
​इस अवसर पर मुख्य रूप से डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपलियाल, डाॅ. विनीता चैहान, डाॅ. शिव कुमार चैहान, श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती आस्था आनन्द, अंकित बंसल, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. पल्लवी राणा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, विनीत सक्सेना, डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. यादवेन्द्र सिंह, मोहन चन्द्र पाण्डेय सहित अनेक शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे संस्कृत संगोष्ठी का उद्घाटन

हरिद्वार (  कुलभूषण ) संस्कृत भारती संस्कृत कार्य और संगठन को बढ़ावा देने के लिए हर साल एक अखिल भारतीय संगोष्ठी का आयोजन करती है। इस वर्ष, सेमिनार 15-16 सितंबर को पवित्र शहर हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा। संगठन ने आह्वान किया है कि कृपया सेमिनार के उद्घाटन सत्र में भाग लें और हमें प्रोत्साहित करें।

15 सितंबर को उद्घाटन समारोह रविवार प्रातः 09:00 बजे, श्री व्यास मंदिर, हरिपुरा कलां हरिद्वार में किया जायेगा । जहां परमार्थ निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष आदरणीय श्री स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ऋषिकेश की पवित्र उपस्थिति में
श्री पुष्कर सिंह धामी माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
अखिल भारतीय संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय संस्कृत भारती के अध्यक्ष प्रोफेसर गोपबंधु मिश्र करेंगे तथा सारस्वती अतिथि के रुप में श्री के. श्रीनिवास प्रभु, अध्यक्ष, श्री काशी मठ संस्थान न्यास वाराणसी रहेंगे व निवेदिका श्रीमती जानकी त्रिपाठी, प्रांतीय अध्यक्ष, संस्कृत भारती, उत्तरांचल स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी।

वादकारी हित सर्वोच्च होना चाहिएः त्रिवेन्द्र

0

हरिद्वार (कुलभूषण)अधिवक्ता के लिए वादकारी का हित सर्वोच्च होना चाहिए। अधिवक्ता समाज का पथ प्रदर्शक होने के कारण महत्वपूर्ण अंग है। यह विचार जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पद ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि तिथि सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रकट किए ।
बुधवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सभागार में देर शाम आयोजित बार एसोसिएशन के पद ग्रहण समारोह में प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि अधिवक्ता स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर वर्तमान में भी सदैव समाज के लिए अग्रणीय भूमिका में रहा है।उन्होंने कहा कि नए कानून के उपयोग से एक अधिवक्ता ही जनमानस को जागरूक करने में सहयोग कर सकता है।उन्होंने बार एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता परिसर में रिक्त 7000 वर्ग फुट जमीन पर अधिवक्ता कक्ष बनवाने के लिए अपनी निधि से धनराशि देने के संबंध में विचार करेंगे।समारोह की अध्यक्षता करते हुए जनपद न्यायाधीश प्रशांत जोशी ने कहा कि अधिवक्ता व न्यायपालिका दोनों को वादकारियों के हितों को सर्वोपरि रखकर अपने न्यायिक कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता है , तो न्यायाधीश है। सभी वक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्य कार्यकारिणी को बधाई देते हुए हरसंभव सहयोग करने का वादा किया। मुख्यातिथि सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत व जनपद न्यायाधीश प्रशांत जोशी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। सम्मानित अधिवक्ताओं ने मंचासीन अतिथियों व मौजूद अतिथियों का माल्यापर्ण किया गया।मंचासीन अतिथि गण पीठासीन अधिकारी परिवार न्यायालय शिवाकांत द्विवेदी, द्वितीय अपर जिला जज संजीव कुमार, सीजेएम अविनाश श्रीवास्तव आदि न्यायिक अधिकारी , लक्सर विधायक शहजाद अली, बार काउंसिल के सदस्य राजकुमार चौहान व राव मुनफैत अली आदि निवर्तमान अध्यक्ष विश्व बंधु शर्मा व निर्वतमान सचिव अनुराग चौधरी,पूर्व मेयर मनोज गर्ग, जिला पंचायत सदस्य मीनाक्षी चौहान आदि अतिथिगण उपस्थित रहे।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कराया पद ग्रहण
अध्यक्ष पद पर नमित शर्मा,सचिव पद पर सतीश चौहान,उपाध्यक्ष पद पर तनवीर भारती,सह सचिव सोपिन चौधरी,कोषाध्यक्ष कविता वैभव,आय व्यय निरीक्षक आशुतोष शर्मा व पुस्तकालय अध्यक्ष अभिमन्यु दत्त को पद ग्रहण कर प्रमाण पत्र दिए गए।समारोह में
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता,सह मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश राठौर,सुरेंद्र शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी सुनील चौहान, योगेश शर्मा,रविन्द्र सहगल, मनीष हटवाल, रियाजुल हसन व अश्विनी सैनी और वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार सिंह, कुशलपाल सिंह चौहान, राकेश कुमार चौहान,तरसेम सिंह चौहान सुभाष त्यागी विजय शर्मा, उत्तम सिंह चौहान,संजय चौहान, प्रदीप पालीवाल नीरज शर्मा व पुष्पेंद्र कुमार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील कुमार भसीन ने किया।

 

जनसेवा के क्षेत्र में कार्य के लिए डा नरेश चौधरी सम्मानित

हरिद्वार (कुलभूषण) “प्रोफेसर (डॉ०) नरेश चौधरी विभागाध्यक्ष रचना शरीर ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय/ इंडियन रेडक्रॉस सचिव को उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री/लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं जनपद न्यायाधीश प्रशांत जोशी ने किया सम्मानित”।
ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के पंडित मदन मोहन मालवीय सभागार में बार एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री/ लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं जनपद न्यायाधीश प्रशांत जोशी ने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर (डॉ०)नरेश चौधरी विभागाध्यक्ष रचना शरीर/ इंडियन रेडक्रॉस सचिव को अपने मूल दायित्वों के साथ समाज के लिए किए गए समर्पित उत्कृष्ट कार्यो के लिए विशेष रूप से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री/सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, जनपद न्यायाधीश प्रशांत जोशी, न्यायाधीश परिवार न्यायालय शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिला जज संजीव कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार श्रीवास्तव, सिविल जज सिमिरन जीत कौर, बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नमीत शर्मा, सचिव सतिश चौहान, वरिष्ठ एडवोकेट सुशील भसीन, प्रदीप जगता,उत्तम सिंह चौहान, प्रदीप सैनी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशुतोष शर्मा, पूर्व मेयर मनोज गर्ग एवं लक्सर विधायक शहजाद ने विशेष रूप से बधाई दी। डॉ० नरेश चौधरी ने सम्मानित होने पर कहा कि समय-समय पर किए जाने वाले सम्मान से मुझे और अधिक कर्मठता से समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होती है, साथ ही साथ जो आत्मसंतुष्टि मिलती है वह अतुलनीय है। डॉ० नरेश चौधरी ने सभी शुभचिंतकों को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अपने मूल दायित्वों के साथ-साथ अतिरिक्त समाज सेवा के लिए चुनौती पूर्ण कार्य करने का जब भी अवसर मिलता है उसे सहर्ष स्वीकार करते हुए समर्पित होकर उत्कृष्टता से पूर्ण करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। और उसके उपरांत जो समाज सम्मान करता है, वह मेरी सबसे बड़ी पूंजी है‌। जिसे अधिक से अधिक अर्जित करने के लिए मेरे शुभचिंतकों की शुभकामनाएं हमेशा मेरे लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करती है। वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील भसीन ने कहा कि कोरोना काल में जो चुनौती पूर्ण कार्य डॉक्टर नरेश चौधरी द्वारा किए गए वे विशेष उल्लेखनीय है। वैक्सीनेशन में डॉ० नरेश चौधरी द्वारा लगभग 20 लाख पात्र लाभार्थियों को वैक्सीन लगवाकर संपूर्ण भारत ही नहीं विश्व में रिकॉर्ड बनाये। जिसके लिए डॉक्टर नरेश चौधरी को नीति आयोग एवं प्रधानमंत्री द्वारा भी सम्मानित किया गया। न्याय अधिकारियों/अधिवक्ताओं एवं उनके परिवार के सदस्यों को भी अधिकांश कॉविड-19 वैक्सीन डॉ० नरेश चौधरी द्वारा ही लगाई गई।

 

बरसते मौसम में भी गणेश भक्तों से भरा रहा पंडाल

हरिद्वार (कुलभूषण) ऋषिकुल मैदान में चल रहे कार्यक्रम में भगवान गणेश जी की महा आरती गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम नितिन माना ,पुनीत त्रिपाठी, संजय शर्मा, विकासप्रधान ,विवेक कौशिक ,नवरत्न, अंकित, पप्पू ,वीणा राजपूत ,अशोक पाराशर ,पंकज अरोड़ा, आदि ने की नितिन गौतम ने कहा- भगवान गणेश विघ्नहर्ता होने के साथ एक शिक्षक भी हैं जो हमें जीवन को बेहतर तरीके से जीने की सीख देते हैं
उत्तराखंड कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पूजा अर्चना कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर अपने शब्दों में कहा हमारी बाधाओ को दूर करने वाले गणेश हमें जीवन में खुश रहने की प्रेरणा देते हैं
पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान सांसद -त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने भगवान गणपति के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों का स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साह वर्धन किया वर्तमान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा -भगवान गणेश ने धरती पर आकर प्रेम से बुराई का नाश किया
जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा- गणपति सेवा संघ बाल प्रतिभाओं के भविष्य को उभरने का कार्य करता है
मंच संचालन सोमेश्वर कुमार, संजना भाटिया, विजय भंडारी ने किया
संस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वालों में एकल में- शिवाय ,यशस्वी ,कृष्णा, सूरज ,वंशिका समीर कशिश दृष्टि आरोही अश्विन, कनक ,माया ,अनन्या ,गौरव ,अंशिका आरजू ,शान, प्रीति ,लकी, कृतिका आदि साथ ही प्रतिभा खोज एकेडमी, शिव शंकर डांस ,जोशी डांस एकेडमी, संजना डांस ग्रुप ,बंटी डांस ग्रुप आदि ने अपनी प्रस्तुति दी
उपस्थित जनों में ओमप्रकाश गॉड़, दीपक ओबेरॉय ,रामदास जैन, साक्षी राजपूत ,विपिन खन्ना, सुरेश ,अमित, संदीप ,मनीष ,देवी दयाल ,राजीव पराशर, पुनीता अरोड़ा , काका ,नीरज सिंघल, रवि ,आयुष पाराशर, सागर अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

Big Breaking :- भारी बारिश के अलर्ट के चलते कल 13 सितंबर को देहरादून में भी स्कूल रहेंगे बंद

0

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून एवं एन०डी०एम०ए० के सचेत National Disaster Alert Portal द्वारा दिनांक 12 सितम्बर, 2024 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 13 सितम्बर, 2024 को जनपद देहरादून में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत सवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 13.09.2024 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।

अतः जनपद के समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 13.09.2024 को बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।