Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1756

सड़कों की धीमी प्रगति से राज्यमंत्री डॉ. धनसिंह रावत नाराज, लापरवाह अफसरों पर कार्यवाही के निर्देश

0

देहरादून, श्रीनगर गढ़वाल विधान सभा की सड़कों के मरम्मत कार्य और डामरीकरण में बरती जा रही कोताही पर राज्यमंत्री डॉ. धनसिंह रावत की नाराजगी के बाद सचिव लोनिवि आरके सुधांशु ने विभाग से रिपोर्ट तलब कर ली है। सचिव लोनिवि के मुताबिक, विभागीय स्तर पर यदि कोताही मिली तो जवाबदेह अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी।

धनसिंह रावत ने अपनी विधानसभा श्रीनगर गढ़वाल की सड़कों की धीमी प्रगति को लेकर बैठक में अफसरों को वापस लौटा दिया। उन्होंने सचिव लोनिवि को पत्र लिखकर लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
डॉ. रावत ने अपनी विस की सड़कों को लेकर सोमवार को अधिकारियों की बैठक में कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। बैठक के बाद उन्होंने सचिव लोनिवि आरके सुधांशु को भी दूरभाष पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

सचिव लोनिवि के मुताबिक, पूर्व में हुई बैठकों में दिए गए निर्देशों के क्रम में कार्य की प्रगति का ब्योरा मांग लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि निर्देशों के अनुरूप कार्य नहीं होगा, जवाबदेह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

भीषण हादसा : हरिद्वार लौटते वक्त पेड़ से टकराई कार, दो की मौत

0

ऋषिकेश, हरिद्वार लौटते वक्त एक कार ॠषिकेश के श्यामपुर बाईपास पर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हुई और तीन अन्य घायल हैं।
जानकारी के मुताबिक हादसे की सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और राहत बचाव कार्य किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार पहले खंभे से टकराई और फिर पेड़ से टकरा गई, दुर्घटना का कारण कार आई20 यूके08 एपी 2954 का काफी तेज रफ्तार होना बताया जा रहा और कार सवार यात्री शराब का सेवन किए हुए प्रतीत हो रहे थे, घायलों को 108 की मदद से तुरंत ऋषिकेश सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हादसे में कार द्वारा एक एक्टिवा और सड़क किनारे मौजूद एक झोपड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया है |
मृतकों के नाम:
अमित निवासी रुड़की
अवधेश पटेल निवासी रुड़की

घायलों में रमेश सिंह, प्रशांत कुमार और सोनू यह सभी भी रुड़की के निवासी हैं |

आयकर : वित्तीय वर्ष 2020-21 में 21 दिसंबर तक 3.75 करोड़ करदाता भर चुके आयकर रिटर्न

0

नई दिल्ली, आयकर विभाग ने मंगलवार को कहा कि 21 दिसंबर तक 3.75 करोड़ करदाता पहले ही आकलन वर्ष 2020-21 (वित्त वर्ष 2019-20) के लिए आयकर रिटर्न भर चुके हैं। आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, ”आकलन वर्ष 2020-21 के लिए 21 दिसंबर तक 3.75 करोड़ करदाता पहले ही रिटर्न दाखिल कर चुके हैं। क्या आपने भरा है? अगर नहीं भरा है, अभी भरें।”

कुल 2.17 करोड़ करदाताओं ने आईटीआर-1, 79.82 लाख ने आईटीआर-4, 43.18 लाख ने आईटीआर-3 और 26.56 लाख ने आईटीआर-2 दाखिल किए। व्यक्तिगत करदाताओं के लिए वित्त वर्ष 2019-20 (आकलन वर्ष 2020-21) में आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त होगी जबकि जिन खातों के ऑडिट की जरूरत है, उसे 31 जनवरी, 2020 तक भरने की आवश्यकता है। कोविड-19 महामारी के कारण आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा 31 जुलाई और बाद में 31 अक्टूबर, 2020 से आगे बढ़ाई गई।

वित्त वर्ष 2018-19 (आकलन वर्ष 2019-20) के लिए बिना विलम्ब शुल्क के कर रिटर्न भरने की समयसीमा समाप्त होने पर 5.65 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए गए। पिछले साल भी समयसीमा 31 अगस्त तक के लिए बढ़ाई गई थी। विभाग के अनुसार तुलनात्मक आधार पर देखा जाए तो 21 अगस्त, 2019 तक 3.63 करोड़ आईटीआर भरे गए थे जबकि इस साल 21 दिसंबर, 2020 तक 3.75 करोड़ आईटीआर भरे गए।

देहरादून : क्रिसमस और नए साल पर नहीं होंगे सामूहिक कार्यक्रम, डीएम ने जारी किये आदेश

0

देहरादून,कोरोना काल के बीच नया साल आने वाला है, जनपद में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश के अनुसार, 25 दिसंबर, 31 दिसंबर और एक जनवरी को जिले के होटल, रेस्टोरेंट, बार व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक कार्यक्रम और पार्टी आयोजित नहीं की जाएगी। अगर कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उस पर आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 और उत्तराखंड महामारी रोग कोविड-19 एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी |

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि क्रिसमस पर्व पर उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों का स्वागत है। उन्होंने पर्यटकों से आह्वान किया कि वे सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों का पालन कर छुट्टियों का आनंद लें।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि क्रिसमस पर्व मनाने के लिए पर्यटक उत्तराखंड जरूर आएं, लेकिन उन्हें कोविड की गाइडलाइन का पालन करना होगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तराखंड के होटल और पर्यटन स्थल पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हैं।

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखंड के अनेक जगहों पर बर्फ गिरती है जो क्रिसमस को खास बना देती है। क्रिसमस मनाने के लिए दूसरे राज्यों से पर्यटक उत्तराखंड आने की योजना बना रहे हैं। उम्मीद है कि कोविड के दिशानिर्देशों का पालन कर इस बार भी छुट्टियों का आनंद लेंगे।

विधानसभा सत्र : सदन के पटल पर कल रखें जायेंगे कई महत्वपूर्ण बिल : विस अध्यक्ष अग्रवाल

0

देहरादून, उत्तराखंड़ के तीन दिवसीय विधान सभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज मंगलवार को प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई जिसमें 23 दिसंबर(कल) को सदन में होने वाली कार्रवाई पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के उपरांत बताया कि 23 दिसंबर को सदन के पटल से उत्तराखंड लोक सेवा (आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण(संशोधन )विधेयक 2020, उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश भू राजस्व अधिनियम 1901 संशोधन) विधेयक 2020, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग संशोधन) विधेयक 2020, उत्तराखंड शहीद आश्रित अनुग्रह अनुदान विधेयक 2020 पारित होंगे।

हेमंवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2020 को सदन के पटल पर पुनर्विचार हेतु रखा जाएगा, साथ ही विस अध्यक्ष अग्रवाल ने अवगत किया कि 23 दिसंबर को आधा दिन असरकारी दिवस होगा साथ ही प्रश्नकाल चलेगा। कल दोबारा कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होनी है। उक्त बैठक में प्रदेश के विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदेयश, विधायक प्रीतम सिंह, विधायक खजान दास, विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, विधायी के सचिव प्रेम सिंह खीमपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

आगरा-दिल्ली यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार में लगी आग, जिंदा जले पांच लोग

0

आगरा, उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से कुछ किलोमीटर दूर कस्बा खंदौली के पास कंटेनर और कार की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लगते ही देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई बताया जा रहा है स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 32 केवी-6788 में 5 लोग सवार थे जिनकी कार के भीतर ही जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक कार सवार लखनऊ के बताए जा रहे हैं। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक कार सवार लोगों की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग मदद के लिए चिल्लाते रहे लेकिन कार से उठती लपटों के चलते कोई भी कार के नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। पुलिस और दमकल की गाड़ियों के पहुंचने तक देर हो चुकी थी। तब तक कार के भीतर सवार लोग खाक हो चुके थे ,बताया जा रहा है कार सवार दिल्ली को जा रहे थे।

साथ ही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की छानबीन में जुटी हुई है दूसरी ओर इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है ।

मेयर ने वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी रेलवे के साथ स्टेशन का किया निरीक्षण

0

हरिद्वार, 22 दिसम्बर (कुल भूषण) नगर निगम मेयर अनिता शर्मा ने रेलवे स्टेशन हरिद्वार का निरीक्षण करने पहुची मुरादाबाद रेलवे मण्डल की वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी रेखा शर्मा के साथ रेलवे स्टेशन क्षेत्र का भ्रमण किया तथा कुम्भ मेले को लेकर सम्पन्न कराये जा रहे निर्माण कार्यो से सम्बन्धित अपने सुझाव दिये जिससे की मेले के दौरान आने वाले लोगो को अधिक सुविधा व संसाधन रेलवे द्वारा उपलब्ध कराये जा सके

इस मौके पर मेयर अनिता शर्मा ने वर्तमान में रेलवे के गेट न02 को खोले जाने के सम्बन्ध में डी0आर0एम0 के नाम सम्बोधित पत्र सौपा जिसमें उन्होने कहा की इस गेट को कुछ समय पूर्व बन्छ कर दिया गया है जिससे आने वाले समय में लोगो को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पडेगा वही मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनेगी अतः इस गेट को खुलवाया जाना जनहीत में आवश्यक है

इसके साथ ही मेयर ने डी0आर0एम0 मुरादाबाद को एक पत्र ओर भेजकर रेलवे विभाग द्वारा ब्रहमपुरी में तोडे गये रेलवे के पुल के स्थान पर नया पुल बनाये जाने की मांग की उन्होने कहा की पूर्व में भी कुम्भ मेलो तथा अन्य मेलो के मौके पर इस पुल से यात्रियो को ‘ाहर में भेजे जाने के लिए उपयोग किया जाता रहा है अतः पुल के तोडे जाने से जहा स्थानीय जनता को भारी दिक्कत का सामना करना पड रहा है वही आने वाले कुम्भ मेले के दौरान यात्रियो के आवागमन के लिए इस पुल का उपयोग यातायात को नियंत्रित करने मंे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहा करता हैै। इस मौके पर मेयर के साथ पूर्व पार्षद अमन गर्ग पार्षद राजीव भार्गव मेयर प्रतिनिधि पूर्व सभासद अशोकशर्मा  मेयर पीआरओ देवेश शर्मा उपस्थित थे

;फोटो न03द्ध

श्रीनिवास रामानुजन् का गणित के क्षेत्र में योगदान विषय पर सेमिनार का आयोजन

0

हरिद्वार, 22 दिसम्बर (कुल भूषण) गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय), हरिद्वार के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में ‘‘श्रीनिवास रामानुजन् का गणित के क्षेत्र में योगदान’’ विषय पर एक दिवसीय आॅनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार का आयोजन माननीय कुलपति प्रो0 रूप किशोर शास्त्री की अध्यक्षता से आरम्भ हुआ । प्रो0 शास्त्री ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में वैदिक गणित की उपयोगिता के महत्व के बारे मे विस्तृत जानकारी दी ।

उन्होंने वेदों मे निहित ज्ञान के भण्डार को खोजकर शोध के नये आयाम स्थापित करने का आहवान किया । विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष एवं गणित एवं सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 लक्ष्मी प्रसाद पुरोहित ने सभी वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं सेमिनार के विषय में विस्तृत जानकारी दी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदमश्री विभूषित प्रो0 एच0सी0 वर्मा, आई0आई0 टी0 कानपुर(सेवानिवृत्त) ने पिंगला के छंद शास्त्र में प्रस्तार बनाने की विधि प्रर प्रकाश डाला ।

प्रो0 विनोद मिश्रा, लांेगोवाल, पंजाब ने श्रीनिवास रामानुजन् के जन्म से लेकर प्रो0 हार्डी से मिलने तक के सफर की जानकारी दी तथा उनके द्वारा किये गये कार्यों का भी वर्णन किया । मेजर(डॉ0) मदन लाल घई,राजपुरा, पंजाब ने श्रीनिवास रामानुजन् के जीवन से हम क्या शिक्षा ले सकते हैं इसकी जानकारी दी । प्रो0 ओमकार लाल श्रीवास्तव, राजनन्द गांव, छत्तीसगढ़ ने श्रीनिवास रामानुजन् के जीवनवृत्त से सम्बन्धित कई रोचक तथ्यों पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि वर्तमान में निकाला गया पाई का मान रामानुजन् द्वारा निकाले गये पाई के मान को सत्यापित करता है । डॉ0 सुद्युमन, सतना, मध्य प्रदेश ने वर्ग संख्या व घन संख्याओं के सम्बन्ध पर प्रकाश डाला व उच्च संयुक्त संख्या के रूप में भाजक संख्याओं के बारे में विस्तार से समझाया ।

डॉ0 निर्मला गुप्ता, उज्जैन, मध्य प्रदेश ने बताया कि श्रीनिवासन् ने अपने गणित विज्ञान का पूर्ण श्रेय ईश्वर को दिया । वे ईश्वर द्वारा प्रदत्त ऊर्जा के द्वारा अपना कार्य किया करते थे । इसके अलावा ‘एकाधिकेन पूर्वेन’ विधि द्वारा लम्बी गुणा करके प्रतिभागियों की जिज्ञासा का भी समाधान किया ।
डॉ0 विकास पंवार ने बताया कि यह समय मिथ्याओं से दूर रहने का है । हम उन सूत्रो को सामने लेकर आ पायें जिनका विवरण वेद में मिलता है तथा आज आधुनिक गणित विज्ञान का आधार है । अन्त में कार्यक्रम के द्वितीय सत्र के अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 दिनेश भट्ट ने विभागाध्यक्ष प्रो0 लक्ष्मी प्रसाद पुरोहित एवं उनकी टीम को राष्ट्रीय गणित दिवस के सफल आयोजन के लिए बधाई दी ।

कार्यक्रम का संचालन प्रो0 सीमा शर्मा ने किया । इस कार्यक्रम में गणित विभाग के डॉ0 मनोज कुमार, डॉ0 निधि हॉडा, डॉ0 रीतू अरोड़ा, डॉ0 अजेन्द्र कुमार, डॉ0 हरेन्द्र कुमार, डॉ0 सग राम वर्मा एवं डॉ0 सुनील राणा आदि ने प्रतिभाग किया ।

 

गणितज्ञ रामानुजन ने गणितीय विश्लेषण हेतु दिया अमूल्य योगदान: डाॅ. बत्रा

0

हरिद्वार, 22 दिसम्बर (कुल भूषण)  राष्ट्रीय गणित दिवस पर महाविद्यालय आज गणित शिक्षिका डाॅ. पदमावती तनेजा के संचालन में छात्र-छात्राओं हेतु क्वीज कम्पीटिशन का आयोजन किया गया जिसमें बी.एससी. प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर के वैष्णणी, शिवि गरेवाल, आकृति ध्यानी, नैंसी उप्रेती, खुशबू खत्री, धीरज चैहान, चित्रा भारती, निशा शर्मा, ईशिका त्यागी, रीतू बहुखण्डी, प्रशान्त गुप्ता, दिव्यांशी गिरि, रीतू कश्यप, निखिल धीमान, शैलजा लोहानी आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। क्वीज कम्पीटिशन में बी.एससी पंचम सेमेस्टर के धीरज सिंह ने प्रथम, पंचम सेमेस्टर की कु. दीक्षा शर्मा ने द्वितीय व बी.एससी प्रथम सेमेस्टर की गुनिका शर्मा व बी.एससी. तृतीय सेमेस्टर की भावना ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष में पूरे देश में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। उन्होंने गणित को अचेतन तरीके से पढ़ा और प्रारम्भ में ही अपना शोध विकसित करना प्रारम्भ कर दिया। डाॅ. बत्रा ने बताया कि रामानुजन ने गणितीय विश्लेषण, संख्या सिद्धान्त, अनंत सीरीज और निरन्तर भिन्न अंशों के लिए बहुत योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन की जयन्ती पर राष्ट्रीय गणित दिवस की खुशी मनाने में हम इस महान विद्वान को सदैव याद रखेंगे और भारत की गणितीय संस्कृति को बनाये रखने में भी सक्षम होंगे।

मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने राष्ट्रीय गणित दिवस की बधाई देते हुए हुए कहा कि भारत ने विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न विद्वानों को जन्म दिया, ऐसे महान विद्वानों में से एक श्रीनिवास रामानुजन हैं, जिन्होंने गणितीय विश्लेषण के लिए अपना आश्चर्यजनक योगदान दिया। इस अवसर पर डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, मोहन चन्द्र पाण्डेय, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, विनीत सक्सेना, नेहा गुप्ता, वैभव बत्रा, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, श्रीमती स्वाति चोपड़ा, नेहा सिद्दकी आदि उपस्थित शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों उपस्थित थे।

 

उत्तराखंड़ : कोरोना 611 आज नए संक्रमित मिले, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 87376

0

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामलों ने फिर से अपनी रफ्तार पकड़ ली आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं, बीते 24 घंटों में 611 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं,13 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। कुल संक्रमितों की संख्या 87 हजार के पार हो गई है। वर्तमान में 5517 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को 16350 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे अधिक 237 संक्रमित मरीज मिले हैं। अल्मोड़ा 49 बागेश्वर 06, चमोली में 34, चंपावत में 18, हरिद्वार में 35, नैनीताल में 101, पौड़ी गढ़वाल में 15, पिथौरागढ़ में 19, रुद्रप्रयाग में 02, टिहरी गढ़वाल में 22, ऊधमसिंहनगर 30 और उत्तरकाशी में 43 नए मरीज मिले हैं।
राज्य में अब तक 1439 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 655 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर अब तक 79341 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।