देहरादून, श्रीनगर गढ़वाल विधान सभा की सड़कों के मरम्मत कार्य और डामरीकरण में बरती जा रही कोताही पर राज्यमंत्री डॉ. धनसिंह रावत की नाराजगी के बाद सचिव लोनिवि आरके सुधांशु ने विभाग से रिपोर्ट तलब कर ली है। सचिव लोनिवि के मुताबिक, विभागीय स्तर पर यदि कोताही मिली तो जवाबदेह अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी।
धनसिंह रावत ने अपनी विधानसभा श्रीनगर गढ़वाल की सड़कों की धीमी प्रगति को लेकर बैठक में अफसरों को वापस लौटा दिया। उन्होंने सचिव लोनिवि को पत्र लिखकर लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
डॉ. रावत ने अपनी विस की सड़कों को लेकर सोमवार को अधिकारियों की बैठक में कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। बैठक के बाद उन्होंने सचिव लोनिवि आरके सुधांशु को भी दूरभाष पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
सचिव लोनिवि के मुताबिक, पूर्व में हुई बैठकों में दिए गए निर्देशों के क्रम में कार्य की प्रगति का ब्योरा मांग लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि निर्देशों के अनुरूप कार्य नहीं होगा, जवाबदेह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी