Tuesday, May 20, 2025
Home Blog Page 1750

केंद्र सरकार के इस फैसले से 3 लाख व्यापारियों को मिली राहत, जाने पूरा मामला

0

नई दिल्ली. नए वर्ष पर केंद्र की मोदी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के व्यापारियों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने नेशनल कैपिटल टेरिटरी कानून को तीन साल तक के लिए बढा़ने का ऐलान किया है. इस कदम से दिल्ली के व्यापारियों को सीलिंग और तोड़-फोड़ से बचाया जा सकेगा. व्यापारी संगठन कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि व्यापारी इसकी मांग लगातार कर रहे थे और केंद्र सरकार ने इसके मद्देनजर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन आने के बाद यह कानून अब 31 दिसंबर 2023 तक लागू रहेगा. आपको बता दे कि साल 2011 से प्रभावी नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली लॉ (स्पेशल प्रोविजन) एक्ट 31 दिसंबर 2020 को समाप्त हो रहा था, जिसे तीन साल के लिए बढ़ा दिया गया है.

व्यापारियों ने जताया आभार – कैट की मांग को पूरा करने पर व्यापारियों ने शहरी विकास व आवासन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का आभार जताया है. इस कानून के जारी रहने से दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे करीब 3 लाख से अधिक व्यापारियों को सीलिंग और तोड़-फोड़ से बड़ी राहत मिलेगी. यहीं नहीं इन व्यापारियों से जुड़े करीब 10 लाख से अधिक कर्मचारी भी बेरोजगार होने से बच पायेंगे. कैट ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से गत अक्टूबर में कानून को जारी रखने का अनुरोध किया था. और तब केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली के व्यापारियों को उचित समय पर कदम उठाने का आश्वासन दिया था.

व्यापारियों ने केंद्र सरकार के सामने यह मांग भी रखी- सीलिंग और तोड़-फोड़ से मिली राहत के बाद दिल्ली के व्यापारियों ने एक एमनेस्टी स्कीम की घोषणा किए जाने की मांग की है. ताकि व्यापारियों को इन समस्याओं से स्थायी समाधान मिल सके. गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली कानून (विशेष प्रावधान) अधिनियम को पहली बार साल 2011 में लागू किया गया था.

आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2014 में दिल्ली की गद्दी संभालते ही इस कानून को 2017 तक के लिए बढ़ा दिया था. जिसके बाद 31 दिसंबर 2020 तक इसकी मियाद खत्म हो रही थी. यह अधिनियम अतिक्रमण के चलते सिलिंग के कहर से झुग्गी-झोपड़ियों, अनाधिकृत कॉलोनियों, गांव आबादी क्षेत्र (शहरी गांव सहित), फार्म हाउस और उनके द्वारा किया गया निर्माण कार्य, स्कूल, औषधालय (डिस्पेंसरी), धार्मिक संस्थाएं, सांस्कृतिक संस्थाएं, कृषि भूमि पर बने भंड़ारण का सीलिंग से सीधे राहत देता है.

शिक्षकों को मिला शीतकालीन अवकाश, शिक्षा सचिव ने जारी किये आदेश

0

देहरादून, प्रदेश सरकार ने शिक्षकों की शीतकालीन छुट्टी को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए अपने पुराने आदेश को पलट दिया है। जिसके बाद प्रदेश भर के स्कूलों में शीत लहर को देखते हुए, शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी करते हुए बताया, कि राज्य में व्यापक शीत लहर व शिक्षक संघ की मांग को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है

राजकीय शिक्षक संघ ने गुरु वार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश से मुलाकात की थी जिसमें शीतकालीन अवकाश को फिर से बहाल करने का अनुरोध किया गया। राजकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह मंजिला ने बताया कि मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया था कि उन्हें शीतकालीन अवकाश दिया जाएगा। शिक्षक संगठनों को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी साथ मिला।

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में मुख्य सचिव को फोन कर शिक्षकों की बात पर अमल करने का निर्देश दिया था, गौरतलब हो कि शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस वर्ष शीतकालीन अवकाश को निरस्त कर दिया था। प्रशासन का मानना था की कोविड के चलते काफी महिनों से कक्षाएं नही हो पा रहीं थी जिस वजह से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में काफी नुकसान हुआ। जिस वजह से शीतकालीन अवकाश निरस्त किया जा रहा है।

राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री डॉ सोहन सिंह माजिला शीतकालीन अवकाश को लेकर शिक्षकों की बात लगातार सामने रख रहे थे।
वहीं शिक्षक संगठनों का कहना था पहाड़ी क्षेत्र में सर्दियों के समय काफी हिमपात रहता है, जिस वजह से ना ही छात्र-छात्राएं स्कूल आ पाते हैं और ना ही शिक्षकगण। शिक्षक संगठनों का कहना था की कोविड के चलते अभी भी कई माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल नही भेज रहे हैं। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री डॉ सोहन सिंह माजिला पिछले 1 सप्ताह से इस मुद्दे को लेकर मुखर रुप से सामने आए थे। शिक्षकों की मांग को लेकर उन्होंने दो-बार शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव से वार्ता कर शीतकाल अवकाश को बहाल करने की पुरजोर मांग की थी |

उत्तराखंड़ के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एम्स हॉस्पिटल से हुये डिस्चार्ज

0

देहरादून, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली एम्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव होने के बाद देहरादून में ही होम आइसोलेशन में थे। लेकिन 27 दिसंबर 2020 को हल्का सा बुखार आने की वजह से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दून मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया था वही डॉक्टरों की सलाह के बाद 28 दिसंबर 2020 को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में मेडिकल जांच के लिए भर्ती करवाया गया था वहां पर मुख्यमंत्री की लगातार सेहत में तेजी से सुधार हुआ इसके बाद मुख्यमंत्री को आज शनिवार को दिल्ली एम्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, मुख्यमंत्री फिलहाल कुछ दिनों तक दिल्ली में मौजूद सरकारी आवास में ही कुछ दिन रुकेंगे |

पाॅलिटेक्निक संस्थानों में शिक्षकों को दी जायेगी नियुक्ति: धन सिंह

0

थलीसैण व बुंगीधार आईटीआई में शीघ्र शुरू होंगी कक्षाएं: उच्च शिक्षा मंत्री

देहरादून, सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभा कक्ष में तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें श्रीनगर एवं थलीसैण में स्वीकृत आईटीआई भवन का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिये साथ ही पाबौं एवं बुंगीधार आईटीआई भवनों का लोकार्पण कर प्रशिक्षण शुरू करने को कहा।

बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शासन द्वारा श्रीनगर एवं थलीसैण में स्वीकृत आईटीआई भवनों की डीपीआर तैयार कर ली है जिसकी स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के अंतर्गत विकासखंड मुख्यालय थलीसैण एवं बुंगीधार में तैयार आईटीआई भवनों का शीघ्र लोकार्पण कर माह मार्च 2021 से पहले प्रशिक्षण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा पालिटेक्निक संस्थानों से पूर्व में हटाये गये संविदा/आउट सोर्सिंग के माध्यम से तैनात शिक्षकों को योग्यतानुसार पुनः सेवा में रखे जाने के निर्देश दिये। डाॅ. रावत ने कहा कि वर्ममान में राज्य के कई पाॅलिटेक्निक संस्थानों में शिक्षकों की कमी चल रही है। जिनमें योग्यतानुसार नए सिरे पूर्व में हटाये गये बेरोजगारों कोे तैनाती दी जायेगी।

बैठक में अपर सचिव तकनीकी शिक्षा झरना कमठान, निदेशक प्रशिक्षण कौशल विकास आर राजेश कुमार, निदेशक तकनीकी शिक्षा हरि सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर यूपीआरएनएन लिमिटेड एस.के.मलिक, प्रोजेक्ट मैनेजर पेयजल निगम श्रीनगर पी.के.अग्रवाल, सहायक अभियंता वी.पी. प्रजापति सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

श्रीदेव सुमन विवि के परीक्षा नियंत्रक की पुस्तक का उच्च शिक्षा मंत्री ने किया विमोचन

0

देहरादून, देहरादून: उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभा कक्ष में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. रमेश सिंह चैहान द्वारा लिखित पुस्तक ‘नो योर लर्निंग स्टाइल’ का विमोचन किया। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि डाॅ. चैहान ने पुस्तक में माध्यमिक शिक्षा के विद्यार्थियों की अधिगम शैली का विस्तृत वर्णन किया है।

उन्होंने कहा कि यह पुस्तक बच्चों की आवश्यकता एवं रूचियों के अनुरूप उनमें अध्ययन के लिए प्रेरित व मार्गदर्शित करेगी। वहीं डाॅ. चैहान ने बताया कि यह पुस्तक विद्यार्थियों के साथ-साथ अध्यापकों, अभिभावकों एवं देश के शिक्षाविदों तथा शिक्षा संबंधी नीति निर्धारकों के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगी।
इस अवसर पर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के सहायक परीक्षा नियंत्रक डाॅ. हेमन्त बिष्ट, मान्यता प्रभारी सुनील नौटियाल सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

डा0 महेन्द्र आहूजा बने आर्य समाज के प्रधान

0

हरिद्वार, 2 जनवरी (कुल भूशण) आर्य समाज बी.एच.ई.एल सेक्टर वन की ईकाई के चुनाव सर्व सहमति से सम्पन्न हुए जिनमें प्रधान पद पद पर समाज सेवी डा0 महेन्द्र आहुजा मंत्री मदन ंिसह संरक्षक ओ.पी. बत्रा उप प्रधान सीतत्रमा राठी सूर्य प्रकाष उपमंत्री सतीष ज्योति आर्य कोशाध्यक्ष अषोक मााणिकटाला पुस्तकालयाध्यक्ष आर्य नरेन्द्र प्रचार मंत्री जितेन्द्र उप प्रचार मंत्री बलदेव तथा अतरंग सदस्य के रूप में डा0 राय डा0 योगेष “ाास्त्री मनीश राठी जसवंती देवी लक्ष्मी देवी मार्गदर्षक मण्डल में डा0 महावीर अग्रवाल व गिरधारी लाल चंदवानी चुने गये।

सड़क दुर्घटना में एचसीपी ने तोडा दम

0

हरिद्वार, 2 जनवरी (कुल भूशण) कुम्भ मेला डयूटी में नियुक्तएचसीपी सुनील कुमार 55 वर्ष जिनकी मूल नियुक्ति जनपद पौड़ी गढ़वाल है और वर्तमान में वे कुम्भ मेला पुलिस हरिद्वार में सम्बद्ध हैं। आज सुबह योगा क्लास और गणना के उपरांत वे कुम्भ मेला पुलिस व्यवस्था के अंतर्गत अस्थायी चौकी स्थानों के चिन्हीकरण कार्य हेतु मोटरसाइकिल जा रहे थे। बहादराबाद थाना क्षेत्र में स्थित इब्राहिम मोड़ के समीप से गुजरते हुए उन्हें एक अनियंत्रित ट्रक द्वारा पीछे से जोरदार टक्कर मार दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि सुनील कुमार के द्वारा गम्भीर रूप से घायल होकर मौके पर ही दम तोड़ दिया गया।
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही कुम्भ मेला पुलिस के अधिकारीगण तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए और घटना के सम्बंध में जानकारी की। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

रेलवे गेट की निकासी को लेकर डीआरएम को भेजा व्यापारियों ने ज्ञापन

0

हरिद्वार, 2 जनवरी (कुल भूशण) शिवमूर्ति व्यापार मण्डल के व्यापारियों ने स्टेशन अधीक्षक रेलवे से भेंट कर मुरादाबाद मण्डल प्रबंधक उत्तर रेलवे को ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से प्रेषित किया गया व्यापारियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन हरिद्वार की जब से स्थापना हुई तभी से स्थापित गेट नंबर 1 व गेट नंबर 2 प्रवेश और निकास के रूप में संचालित किए किए जा रहे हैं उसको बंद करने का प्रयास ना किया जाए अन्यथा रेल प्रशासन के विरुद्ध व्यापारी जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे

विदित हो कि विगत दिवस शहर मण्डल के अध्यक्ष कमल बृजवासी, सुभाष चंद अध्यक्ष शिवमूर्ति व्यापार मंडल,युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमित श्रीकुंज एवं विक्की आडवाणी सहित शिव व्यापार मंडल के व्यापारियों ने स्टेशन अधीक्षक रेलवे हरिद्वार से इस विषय पर वार्ता की थी इस संदर्भ में शिव मूर्ति व्यापार मंडल के महामंत्री राजू मनोचा ने कहा कि लगभग 50 वर्षों से अधिक स्थापित गेटों को अगर रेल प्रशासन अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए यह गेट बंद करता है तो इसका पुरजोर विरोध करेंगे और जन आंदोलन करके रेल प्रशासन को जगाने की कोशिश करेंगे जिसमें रेल प्रशासन को बाध्य किया जाएगा कि प्रवेश और निकासी गेटों को पूर्ण रूप से संचालित किया जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ व्यापारी नेता राजेंद्र प्रसाद भट्ट, विनय दुआ, शिव व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष जॉनी अरोड़ा, वरिष्ठ व्यापारी रमेश लूथरा, नीरज मनचंदा, योगराज अरोरा, सुनील तनेजा, बिन्नी डूडेजा, रमेश अरोड़ा, पंकज अहूजा, हिमांशु गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, अजय कुमार, निखिल कुमार, बबली जी, विकास कंडवाल, अनिल कुमार अरोड़ा, नीरज जैन, सुरेंद्र तनेजा, राजू अरोड़ा, दीपक दुआ, मुकेश मनोचा एवं मायापुर व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित महामंत्री सुनील कुमार आदि व्यापारी बन्धु शामिल रहे।

बुजुर्ग व दिव्यांग यात्रियो हेतु कुम्भ मेला प्रशासन को उपलब्ध करायी व्हील चेयर

0

हरिद्वार, 2 जनवरी (कुल भूशण)  कुंभ मेले में आने वाले बुजुर्गों व दिव्यांग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्हील चेयर
उत्तर प्रदेश के शौहरतगढ़ए जिला सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश के स्वयंसेवी संस्था के संयोजक नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने आज सीसीआर में दान के रूप में कुंभ मेलाधिष्ठान को उपलब्ध करायी ।

कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने संस्था के संयोजक व अन्य लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर स्नानए दर्शन आदि के लिए आने वाले बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों को आने वाली समस्या दूर होगी । इस मौके पर अपर मेलाधिकारी डा ललित नारायण मिश्रा उप मेला अधिकारी किशन सिंह नेगी पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल आदि भी उपस्थित रहे।

शीत कालीन पर्यटन में बड़ी संख्या में पर्यटकों की आमद से व्यवसायियों के चेहरे खिले

0

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों शीत कालीन सीजन पूरे चरम पर है। पहली बार शीतकाल में बड़ी संख्या में पर्यटकों की आमद से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिलें है। वहीं मालरोड पर पर्यटकों की चहल कदमी के साथ ही पर्यटक स्थलों पर खासी भीड़ हो रही है।

पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली बार शीत कालीन सीजन पूरे शबाब पर चल रहा है। लंबे समय बाद ग्रीष्म कालीन सीजन की तरह शीतकालीन सीजन में बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी आ रहे हैं। गत क्रिसमस से लेकर जनवरी के पहले सप्ताह तक भारी संख्या में पर्यटकों की आमद होने से पर्यटन व्यवसायियों से चेहरे खिले हैं। अधिकतर होटलों में साठ से सत्तर फीसदी बुकिंग चल रही है। तथा मालरोड पर सीजन की तरह भारी भीड़ उमड़ी पड़ी है।

तथा दुकानों में जहां गर्म कपड़ों की दुकानों में पर्यटक जमकर खरीदारी कर रहे हैं वहीं चाय पकोड़ी व आमलेट की दुकानों पर भी खासी भीड़ है वही ंरेस्टोरेंटों में भी अच्छा काम चल रहा है। वहीं दूसरी ओर भारी भीड होने से मालरोड सहित अन्य स्थानों पर जाम लग रहा है जिससे पर्यटकों को परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी सीजन में व्यवस्था बनाने में कड़ी मशक्कत कर रहा है।