Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 174

पर्यावरणविद् जगदीश बाबला को समर्पित “हरदिल अजीज” पुस्तक का हुआ लोकार्पण

0

समाज के लिए जीने वाले लोगों को समाज कभी नहीं भूलता : ब्रम्हाकुमारी सौम्या दीदी

दूसरों के लिए जीने वालों की पूजा ईश्वर खुद करता है, वह प्रभु के सबसे करीब होता हैं : पद्म कांत शर्मा

देहरादून (एल मोहन लखेड़ा), हिमालय पर्यावरण सोसायटी द्वारा अपने 46 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में दून पुस्तकालय सभागार में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पर्यावरण विद् जगदीश बाबला के समाज सेवा के 50 वर्ष पूर्ण होने पर ‘हरदिल अजीज’ नामक पुस्तक का लोकार्पण किया गया जो पर्यावरण विद् समाजसेवी जगदीश बाबला पर केन्दित है ।
इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार पद्म कांत शर्मा ‘प्रभात’ ने समारोह की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि ब्रम्हाकुमारी बहन नीलम दीदी शिरकत की, अपने उद्बोधन में ब्रम्हाकुमारी बहन सौम्या दीदी ने कहा कि समाज के लिए जीने वाले लोगों को समाज कभी भूलता नही है जगदीश बाबला ऐसे ही एक व्यक्तित्व हैं ।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्तम्भकार साहित्यकार पद्म कांत शर्मा ‘प्रभात’ ने कहा कि अपने लिए जो जीते हैं वो तो परमात्मा की पूजा करते हैं पर दूसरों के लिए जीने वालो की पूजा ईश्वर खुद करता है । वह प्रभु के सबसे करीब होता हैं प्रिय भी होता है।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने जहां संस्था द्वारा विगत 45 वर्षों से किये गये वृहद्ध वृक्षारोपण, सामाजिक गोष्ठिया, विभिन्न प्रतियोगिताओं का जिकर करते हुए प्रशंसा की, साथ ही संस्था के संस्थापक अध्यक्ष के नेतृत्व में किये गये सामाजिक, सांस्कृति, साहित्यिक एवं पर्यावरण संरक्षण के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें समाज का सच्चा हितेशी एवं श्रेष्ठ पर्यावरणकर्मी बताया ।
कार्यक्रम का संचालन संंस्था की सचिव एडवोकेट वर्तिका त्रिपाठी व स्वागत महसचिव रोहित कोचगवे और आभार एडवोकेट दीप्ति शर्मा ने किया ।
इस अवसर पर चन्द्र शेखर तिवाड़ी, चंदन सिंह नेगी, ज्ञानेन्द्र कुमार, उत्पल सामंत, डा. अमरदीप, नदीम बर्नी, आर के गोयल, राजेश डोभाल ‘राज’, रूपचंद, बीपी घिल्डियाल, पत्रकार जयसिंह रावत, गिरीश पंत, भैरवी मारकंडे, स्वर्णिमा मारकंडे, आर के सब्बरवाल के साथ बड़ी संख्या समाजसेवी, साहित्य प्रेमी, कवि आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

धैर्य, आत्मविश्वास और दृढ़ इच्छा हो तो निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी : सुभाष राणा

0

देहरादून (शिवांशु कुंवर ), टोक्यो पैरालंपिक के निशानेबाजी गेम में 5 पदकों के साथ देश का गौरव बढ़ाने वाले कोच सुभाष राणा का देहरादून प्रेस क्लब पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया, इस मौके पर पत्रकारों बातचीत करते हुये सुभाष राणा ने कहा कि साल 2020 टोक्यो पैरालंपिक के बाद साल 2024 में भी भारत का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 5 मेडल अपने नाम किये थे। 2024 के पेरिस में हुए पैरालंपिक में भी 1 स्वर्ण,1 रजत, 2 कांस्य पदक के साथ 4 मेडल भारत के नाम रहे। सुभाष भारतीय पैरालंपिक निशानेबाजी टीम के मुख्य कोच सुभाष राणा जी की पैरालंपिक की यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है।

निशानेबाजी कोच सुभाष राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ हुआ संवाद खिलाड़ियों के साथ उनके जीवन का सबसे अनोखा अनुभव का एक सार्थक पल था, उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवा नशे से दूर रहें, जो उनके भविष्य में प्रत्येक क्षण काम आएगा l सुभाष राणा ने युवाओं धैर्य रखने का भी संदेश दिया l उन्होंने कहा कि अमुमन देखा जाता है कि आजकल युवा अपने भविष्य का लक्ष्य निर्धारित नहीं कर रहे हैं, वह लक्ष्य अगर निर्धारित हो तो उसको प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास करें और धैर्य रखें ,ना की इधर-उधर भटके l
उन्होंने कहा कि धैर्य, आत्मविश्वास और दृढ़ इच्छा हो तो निश्चित है कि आपको सफलता मिलेगी और लक्ष्य प्राप्त कर पाएंगे l उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, ऐसे में किसी व्यक्ति को हार नहीं माननी चाहिए और धैर्य का परिचय देते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ते रहना चाहिए l
उन्होंने कहा कि वह खुद पहाड़ से आए हैं और पहाड़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, प्रतिभाओं को निखारने के लिये उनको सही प्लेटफार्म देने के साथ सही गाइडलाइन की जरूरत है, अगर पहाड़ के खिलाड़ियों को सरकार की ओर से मदद मिल जाए तो वह भी देश में नाम रोशन कर सकते हैं l
इस मौके पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुये पूर्व मंंत्री नारायण सिंह राणा ने कहा कि हमको पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य के नेतृत्व में तैयार हो रही प्रदेश की खेल नीति काफी प्रभावी होगी और खिलाड़ियों को उससे काफी मदद मिलेगी, उन्होंने कहा कि राजनीति में जाने का उनका कोई इरादा नहीं है परंतु अगर पार्टी उनको चुनाव मैदान में उतारेगी तो वह उसके लिए तैयार है l
पत्रकार वार्ता में कृपाल सिंह राणा, क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरूण सूद, आरती गौड़ आदि मौजूद रहे l

शिक्षण का लाभ ‘ वसुधैव कुटुम्बकम ‘ के आधार पर मिलना चाहिए

0

हरिद्वार( कुलभूषण शर्मा )
आज एस एम जे एन (पी जी ) कॉलेज में एन आई टी भोपाल से सेवानिवृत्त निदेशक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी प्रोफ़ेसर डॉ० सदानंद दामोदर सप्रे ने शिक्षकों से संवाद स्थापित किया ।उन्होनें कहा कि शिक्षण में ही हर समस्या का समाधान है । शिक्षा ,चिकित्सा और अच्छे उदेश्य को लेकर जो कला प्रस्तुत हो रही है उसे समाज में आदर सम्मान प्राप्त हो रहा है ।मैं और मेरा परिवार से आगे बढ़कर अच्छे शिक्षण का लाभ ‘ वसुधैव कुटुम्बकम ‘ के आधार पर मिलना चाहिए ।शिक्षकों को युवा वर्ग को ध्यान में रखकर शोध कार्य करना चाहिए ।इतिहास की सही जानकारी युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य शिक्षक ही कर सकते है ।हर मुद्दा सरकारी स्तर पर क्रियान्वित नहीं हो सकता उसमें समाज की भागीदारी आवश्यक है ।भारतीय छात्र छात्राएँ इतिहास की सही जानकारी से अनभिज्ञ है।पिछले 1000 वर्षों को हम गुलामी का काल मानते है जबकि ये संघर्ष और वीरता का काल था ।चोल वंश चालुक्य वंश अहोम वंश आदि कई स्वतन्त्र राजवंश इस समय रहे जिन्होनें पूर्व के अनेक देशों में राज्य स्थापित किया वहाँ इनकी छवि उदार शासकों के रूप में है ।विदेशों में हिन्दुओं के प्रति आदर का भाव है जिसका अनुभव मैंने अपनी विदेश यात्राओं में किया ।प्रो सप्रे ने बातचीत के दौरान बताया कि पाठ्य पुस्तकों में भारतीय विद्वान और वैज्ञानिकों के योगदान को उनकी अपेक्षा के अनुरूप स्थान नहीं मिला है न्यूटन लॉ का नाम भास्कराचार्य होना चाहिए ।भारतीय ज्ञान की विशेषता से तो अमेरिका जैसा देश भी प्रभावित है तभी तो विमान विद्या के लिये वो ‘ भारद्वाज संहिता ‘ की सहायता लेता है । अमेरिका ने अपनी कई सेटलाइट भारत में लांच की है |जिसका कारण यहाँ की तकनीकी गुणवत्ता है ।शिक्षकों को भारतीय ज्ञान परम्परा से सम्बधित पुस्तकों का अध्ययन एवं अध्यापन का कार्य करना चाहिए।इसमें सबसे आवश्यक बात है कि कोई भी जानकारी प्रमाण के आधार पर ही प्रेषित की जानी चाहिए ।प्राचीनकाल से लेकर आधुनिक काल तक की जानकारी का प्रसार होना चाहिए ।शिक्षक की जिम्मेदारी है कि वह भारतीय ज्ञान परम्परा का विस्तार पूरे विश्व में फैलाये ।
उन्होंने नई शिक्षा नीति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कौशल विकास के साथ साथ युवा वर्ग में भारतीयता एवं भारतीय संस्कृति का भी समवर्धन करेगी इस अवसर पर प्रोफ़ेसर डॉक्टर सदानंद दामोदर सप्रे को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर सुनील बत्रा ने स्वागत सम्मान किया
डॉo सप्रे के साथ वार्तालाप में डॉ० लता शर्मा ,डॉ० आशा शर्मा ,डॉ मोना शर्मा ,डॉ० पूर्णिमा सुंदरियाल ,डॉं पद्मावती तनेजा ,डॉ० पुनीता शर्मा ,डॉ मीनाक्षी शर्मा ,रिंकल गोयल ,रिचा मिनोचा ,डॉ० यादवेन्द्र ,अकित बंसल ,विनित सक्सेना ,डॉ० रजनी सिंघल आदि ने भाग लिया ।

डीएम एवं  एसएसपी ने किया  मोटरसाईकिल पर सवार होकर संयुक्त रूप से शहर का निरीक्षण

0

देहरादून(आरएनएस)। जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने आज मोटरसाईकिल पर सवार होकर संयुक्त रूप से शहर का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी आवास से एक ही मोटरसाईकिल पर सवार होकर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घंटाघर पंहुचे, यंहा उन्होंने जाम से निजात दिलाने तथा पार्किंग व्यवस्था हेतु संभावनाएं देखी। उन्हांने घंटाघर से पैदल पल्टन बाजार का निरीक्षण किया, जहां जिलाधिकारी ने पल्टन बाजार को अतिक्रमण मुक्त रखने के निर्देश दिए, वहीं पार्किंग हेतु छोटे-2 स्थान चिन्हित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने शहर में जाम के लिए जिम्मेदार घटकों एवं संरचनाओं को चिन्हिकरण कर हटाने तथा फूटओवर ब्रिज की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी एजेंसियों को हिदायत दी कि शहर में चल रहे सीवर और पेयजल लाइन के कार्यों हेतु खोदी गई सड़कों को पहले ठीक करें, आगे के कार्यों की तभी मिलेगी अनुमति। सड़कों में जलभराव गढ्ढो की शिकायतों पर सम्बन्धितों को चेताया सड़क दुरूस्त करें, नही तो होगी कार्यवाही।
जिलाधिकारी ने घंटाघर से बिंदाल चौक, बल्लुपुर चौक, बल्लीवाला चौक का निरीक्षण करते हुए यातायात समस्या, पार्किंग एवं जलभराव की स्थिति जानी तथा इसमें सुधार हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए। शहर की यातायात समस्या, जलभराव, सड़कों के गढ्ढे आदि समस्याओं के निस्तारण हेतु 04 जोन में बांटा गया, जिन पर जिलाधिकारी कभी भी निरीक्षण किया जाएगा इसके लिए अधिकारियों को समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। चौराहों के सौन्दर्यीकरण कार्य करने को भी निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पल्टन बाजार एवं सीएमआई चौक में पिंक बूथ बनाने के निर्देश दिए साथ ही पल्टन बाजार में महिलाओं हेतु अलग से टायलेट बनाने को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार  सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

सीएम धामी ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) की ट्रॉफी का अनावरण कर प्रतिभागी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में क्रिकेट एशोसिएसन ऑफ उत्तराखण्ड के तत्वावधान में आयोजित उत्तराखण्ड प्रिमियर लीग का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने प्रिमियर लीग की ट्रॉफी का अनावरण कर प्रतिभागी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग जैसे प्रतियोगिताओं से हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने के नए अवसर प्राप्त होंगे जिससे वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  रेखा आर्य,  गणेश जोशी, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सांसद  मनोज तिवारी, विधायक  उमेश शर्मा काऊ, विशेष प्रमुख सचिव  अमित सिन्हा, फिल्म अभिनेता सोनू सूद, क्रिकेट एशोसिएसन ऑफ उत्तराखण्ड के सचिव  महिम वर्मा सहित क्रिकेट खिलाडी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यमुनोत्री धाम की सुरक्षा दीवार का पुर्नर्निर्माण कार्य जल्द शुरू हो : अनुरुद्ध उनियाल

0

उत्तरकाशी (जानकीचट्टी), उत्तराखंड़ चार तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रवक्ता एवं यमुनोत्री मंदिर समिति के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य अनुरुद्ध उनियाल ने कहा कि यमुनोत्री धाम में भारी बारिश से हुई आपदा के बाद अभी तक निर्माण कार्य नहीं हो पाए हैं।इसके अलावा यमुनोत्री धाम की सुरक्षा दीवार का पुनर्निर्माण का कार्य भी अभी तक शुरू नहीं हो पाया है।

उन्होंने कहा कि इसके चलते यमुनोत्री मंदिर को खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने उत्तराखंड़ राज्य सरकार से शीघ्र यमुनोत्री धाम में पुर्ननिर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किये जाने की मांग की है।
अनुरुद्ध उनियाल ने बताया कि पिछले माह यमुनोत्री में अतिवृष्टि के कारण यमुना जी का जलस्तर बहुत बढ़ गया था। जिस कारण यमुनोत्री के मंदिर की सुरक्षा दीवार बाढ़ में समा गई। यमुनोत्री में घाट भी बह गया । मिराज ग्रुप द्वारा बनाई गई धर्मशाला भी क्षतिग्रस्त हो गई ।
उनियाल नेकहा कि शासन प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन यमुनोत्री धाम की व्यवस्थाओं को शासन प्रशासन के द्वारा अनदेखा किया जा रहा है । यदि समय रहते हुए सरकार में ध्यान नहीं दिया तो तीर्थ पुरोहितों को आंदोलन के लिए होना पड़ेगा।

स्वयं सहायता समूहों ने मिलकर खोला टेक होम राशन स्कीम घोटाले के खिलाफ मोर्चा

0

 

“संबंधित विभाग पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, कहां स्वयं सहायता समूहों से छीना जा रहा उनका अधिकार”

देहरादून, नारी शक्ति स्वरूप महिला जिला संगठन के बैनर तले रविवार को स्वयं सहायता समूह ने पत्रकार वार्ता कर टेक होम राशन स्कीम के अंतर्गत हो रहे घोटाले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार स्वयं सहायता समूहों के अधिकारों का हनन करते हुए अपने कुछ करीबियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से टेंडर प्रक्रिया कर उनका हक मार रही है।
स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकारों से संगठन की ओर से अपनी बात रखते हुए रीता नेगी ने कहा कि पहले टेंडर 26 10 2020 को अपलोड किया तथा यह टेंडर 17 12 2020 को निरस्त किया गया। टेंडर की शर्तों को देखकर लगता है, किसी विशेष कंपनी को लाभ पहुंचाना चाहते थे क्योंकि टर्नओवर 100 करोड़ की तथा ईएमडी 4.7 करोड़ की मांगी है तो पूरे प्रदेश का एक साथ ऑर्डर मांगा है तो इसमें छोटे उधमियों का कोई रोल नहीं है। महिला समूह का तो बिल्कुल भी रोल नहीं था होना यह चाहिए था कि ब्लॉक लेवल पर टेंडर मांगना चाहिए था या डिस्ट्रिक्ट लेवल पर टेंडर मांगना चाहिए था तथा महिला समूह को सिलेक्शन कर या टेंडर करके काम बांटना चाहिए था। पत्रांक 1020 दिनांक 28.6.2024 जो पत्र निदेशक ने सचिव को लिखा था कि भारत सरकार द्वारा सभी वर्गों को क्रमशः 8 रुपए, 12 रुपए, 12 रुपए तथा 9.50 रुपए देय किया जा सकता है परंतु उत्तराखंड सरकार ने सभी वर्गों को प्रति लाभार्थी प्रतिदिन लगभग 1.5 से 22 का ही देय है जिससे प्रतिमाह काफी बचत हो रही है देखें तालिका तीन इस कारण लोकल समूह से बचत की गई राशि से इस संबंध में आपूर्ति का पत्र भेजा इस पर सचिव महोदय ने कोई कार्रवाई नहीं की तथा फंड्स को लेप्स होने दिया तथा लाभार्थियों की भी कोई चिंता नहीं कि यह उत्तराखंड के निवासियों तथा लाभार्थियों का मौलिक हनन है जिससे हजारों महिला समूह का रोजगार का हनन हुआ है यहां यह भी बताना है कि छतीसगढ़ में भाजपा सरकार ने महिला समूहों को ही कार्य करने की इच्छा जताई है।
इसके बाद निदेशक में पत्रांक 1349 दिनांक 27.7.2024 को शासन की मौखिक आदेश के बाद एक पत्र सचिव को भेजा कि केंद्रीय एजेंसियों जैसे नेफेड, केंद्रीय भंडारण, एनसीसीएफ में से किसी एक को या इन तीनों को काम दे दिया जाए, टीएचआर का काम दे दिया जाए या देने की संस्तुति की है। यह पता लगा है कि शासन ने इन तीनों में से एक एजेंसी को चुन भी लिया है तथा चुनने के बाद कागज बनाने की प्रक्रिया चल रही है यह हम महिला समूह के साथ विश्वासधात हैं तथा हजारों महिला समूह तथा महिला समूह से जुड़े लाखों ग्रामवासियों से विश्वास घात है तथा रोजगार से वंचित करने का षड्यंत्र है। यह सभी केंद्रीय एजेंसिया खुद काम नहीं करती है बाहर से टेंडर करके सप्लाई करती है।
पत्रकार वार्ता में फरजाना, फरीदा, कविता, कोमल आदि महिलाएं जो अलग-अलग स्वयं सहायता समूह चल रही है मौजूद रही।

*सीएम से लगाई गुहार:**

नारी शक्ति स्वरूप महिला जिला संगठन गुहार लगाई कि मुख्यमंत्री इसे अपने संज्ञान में ले तथा दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करें तथा हजारों महिला समूह को रोजगार दें तथा लाखों लाभार्थियों को गुणवतापूर्ण पोषाआहार उपलब्ध कराया जा सके।

हिन्दी महज एक भाषा नहीं, एक भावना, एक संस्कृति और एक धरोहर है : अनिल रतूड़ी

0

हिन्दी साहित्य समिति ने हिन्दी भवन में आयोजित किया हिन्दी दिवस कार्यक्रम

-डा. राकेश बलूनी की पुस्तक ‘कुछ राहें कुछ मंज़िलें’ का भी हुआ विमोचन

देहरादून, हिन्दी महज एक भाषा नहीं, एक भावना, एक संस्कृति और एक धरोहर है यह विचार हिन्दी दिवस पर पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड़ अनिल रतूड़ी ने व्यक्त किये, हिन्दी साहित्य समिति द्वारा हिन्दी दिवस पर हिन्दी भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये अनिल रतूड़ी ने कहा कि यह दिन हमें हिन्दी भाषा के महत्व और इसकी समृद्ध विरासत की याद दिलाता है, उन्होंने कहा कि हिन्दी न केवल साहित्यिक क्षेत्र में, बल्कि पत्रकारिता, सिनेमा, अनुवाद, प्रशासन और तकनीकी क्षेत्रों म भी रोजगार के अनेकों मौके देती है, ये वो भाषा है जिसने भारत के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज की आधुनिक तकनीकी दुनिया तक, हर दौर में हमारी अभिव्यक्ति को सशक्त किया है l
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर तथा आरती झा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना के साथ किया गया। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें सम्मान स्वरूप शाल भेंट की गई।
कार्यक्रम में आये अन्य वक्ताओं द्वारा हिन्दी की वर्तमान स्थिति पर असन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दी भाषा की हो रही दुर्दशा को रोकने के लिए प्रयास करने होंगे और हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग पर बल देना होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दी साहित्य समिति के अध्यक्ष डा. रामविनय सिंह ने की । इस मौके पर सारस्वत अतिथि डा. सुधारानी पाण्डे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रख्यात साहित्यकार असीम शुक्ल व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जयन्ती प्रसाद नौटियाल उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में डा. राकेश बलूनी की पुस्तक ‘कुछ राहें कुछ मंज़िलें’ का विमोचन भी मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया । डा. बलूनी द्वारा लिखित यह यात्रा वृतांत में लेह लद्दाख, पधारो गुजरात, कैंचीधाम और कौसानी और नालन्दा और बोध गया का सचित्र वर्णन समाहित किया गया है ।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि शिवमोहन सिंह ने किया । कार्यक्रम में डा. राकेश बलोनी, उपाध्यक्ष हेमवती नन्दन कुकरेती महामंत्री, वरिष्ठ पत्रकार सोमवारी लाल उनियाल, सोम प्रकाश शर्मा कोषाध्यक्ष हिन्दी साहित्य समिति के साथ ही रजनीश त्रिवेदी, शादाब अली, निशा रस्तोगी, सुभाष भटनागर, अनिल रस्तोगी, नीता कुकरेती, शिवम इत्यादि उपस्थित रहे ।

राहुल फोबिया से ग्रस्त है भाजपा-हरीश रावत

0

हरिद्वार (कुलभूषण) । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा राहुल फोबिया से ग्रस्त है। राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान उनकी कुछ संगठनों से मुलाकात और मीडिया से बातचीत को लेकर तमाम झूठ गढ़े जा रहे हैं। चीन, आरक्षण, दलितों और अल्पसंख्यकों को लेकर उनके वक्तव्यों को गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरीश रावत ने कहा कि एनडीए गठबंधन में विरोधाभास के चलते केंद्र सरकार एक कदम आगे एक कदम पीछे वाली स्थिति में है। वक्फ एक्ट को लेकर जेपीसी का गठन इसका प्रमाण है। देश में पहली बार राजनीतिक कारणों से बजट आवंटित किया गया है। पड़ोसी देशों से संबंध चिंताजनक है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के मामले में प्रधानमंत्री मौन हैं। हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। पिछले तीन महीने में बच्चियों और महिलाओं के साथ अनाचार और हत्या जैसी कई घटनाएं सामने आयी हैं। जिनमें से कई घटनाओं के आरोप भाजपा नेताओं पर भी लगे हैं। हरिद्वार में ज्वैलर्स शौरूम में दिनदहाड़े हुई करोड़ों की डकैती की वारदात का 15 दिन बाद भी खुलासा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह में डकैती का खुलासा नहीं हुआ तो इस मामले को देहरादून में बड़े स्तर पर उठाने पर विचार किया जाएगा। हरीश रावत ने यह भी कहा कि यदि सरकार ने नगर निकाय चुनाव को और टालने का प्रयास किया तो कांग्रेस कड़ा विरोध करेगी। प्रैसवार्ता के दौरान विधायक रवि बहादुर, पूर्व विधायक रामयश सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, किरणपाल बाल्मिीकि, संतोष चौहान, अशोक शर्मा, महेश प्रताप राणा, अनिल भास्कर, मनीष कर्णवाल, सीपी सिंह, हिमांशु बहुगुणा, हाजी नईम कुरैशी, मकबूल कुरैशी, विकास सिंह, यशवंत सैनी, सुनील कुमार सिंह, कैलाश प्रधान, फुरकान अली एकडवोकेट, तीर्थपाल रवि, आरिफ, छम्मन पीरजी, विमला पांडे, सुहेल अख्तर सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा का सदस्यता अभियान जोरों पर, सतेराखाल चोपता मंडल में कई लोगों ने ली सदस्यता

0

रुद्रप्रयाग- भाजपा का सदस्यता अभियान जोरों पर चल रहा है। आज सतेराखाल चोपता मंडल के अंतर्गत शक्ति केंद्र दुर्गाधार, चोपता, फ्लासी,घिमतोली, गडीधार, मायकोटी, शक्ति केंद्र काण्डेई, पर प्रवासी प्रभारीयों के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। मंडल प्रवासी प्रभारी विक्रम कंडारी एवम मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में कई लोगों को पार्टी की सदस्यता ली।

शक्ति केंद्रों प्रवासी प्रभारीयों ने सभी शक्ति केंद्रों के बूथो का वृत्त लेते हुए बूथ अध्यक्ष व बूथ प्रभारीयों व कार्यकर्ताओं को भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया यह सदस्यता अभियान एक नए युग का संकेत है, जहां हर भारतीय भाजपा के राष्ट्र निर्माण के संकल्प में जुड़ेगा, इस अभियान में सभी कार्यकर्ता लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, जिन कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया है उन्होंने गांव में घर-घर जाकर हर व्यक्ति से 8800002024, नंबर पर मिस्ड काल दिलवानी है, मिस्ड कॉल नंबर से आए हुए मैसेज के द्वारा लिंक पर क्लिक कर नए सदस्य का पता दर्ज करना है , रेफरल कोड में, अपना मोबाइल नंबर प्रविष्ट करें जो भी नया मतदाता अठ्ठारा साल से ऊपर हो गया हो उसको मतदाता सूची में जोड़ने का काम भी करना है, ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे,

मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन प्रसाद भट्ट ने सभी शक्ति के बूथ सदस्यों को जानकारी देते हुए अवगत कराया यह सदस्यता अभियान दो सितंबर से शुरू हो चुका है बीस सितंबर से पहले पहले ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य प्राप्त करना है, और ध्यान रहे जब सभी लोग अपनी अपनी ग्राम सभाओं में नये सदस्य बनाने जाएं, तो सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं और विकास कार्यों की जानकारी भी जरूर दें,

दुर्गाधार शक्ति केंद्र के प्रवासी प्रभारी दरमियांन सिंह जख्वाल, शक्ति केंद्र चोपता के दीप राज बंगारी, शक्ति केंद्र फलासि के मेहरबान सिंह रावत, शक्ति केंद्र घिमतोली के जगदीश सिंह नेगी, शक्ति केंद्र काण्डेई के शैलेंद्र सिंह भंडारी,शक्ति केंद्र मायकोटि के घनश्याम पुरोहित, शक्ति केंद्र गडीधार बृजभूषण वशिष्ठ, ने सभी बूथो पर जाकर इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है,

सदस्यता अभियान के शुभ अवसर सभी शक्ति केंद्रो पर, वरिष्ठ कार्यकर्ता रामेश्वर सेमवाल, सर्वेश्वर चमोला, प्रहलाद सिंह गुसाई, भाजयुमो जिला मंत्री अमित प्रदाली, मंडल उपाध्यक्ष हरीश सिंह गुसाई,मंडल मीडिया प्रभारी मानेंद्र कुमार, मंडल कोषाध्यक्ष राकेश सिंह रावत, मंडल महिला मोर्चा उपाध्यक्ष राखी गुसाई, मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष विमल बिष्ट ,गंभीर सिंह नेगी, भागचंद् नेगी, आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे,