Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 173

राज्य के सभी गांवों में कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू करना हमारा लक्ष्य : मुख्यमंत्री

0

-क्रॉस कंट्री मैराथन दौड़ को फ्लैग ऑफ कर किया रवाना
-कार्यक्रम स्थल पर विश्वकर्मा पूजन कर सबको दी शुभकामनाएं

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून के परेड मैदान में `स्वच्छता ही सेवा—2024’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया एवं क्रॉस कंट्री मैराथन दौड़ को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं ट्टएक पेड़ मां’ के नाम अभियान के अंतर्गत परेड मैदान परिसर में पौधरोपण भी किया। मुख्यमंत्री ने बालिकाओं को किशोरी किट का वितरण भी किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विश्वकर्मा पूजन किया और सभी को विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिवस पर शुभकामनाएं देते हुए प्रभु से उनके दीर्घायु की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता के प्रति सजगता, निष्ठा और नेतृत्व हम सबको प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि आज उनके जन्मदिवस के सुअवसर पर हम स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत कर रहे हैं। यह स्वच्छता पखवाड़ा 2 अक्टूबर को संपन्न होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक और दूरदर्शी विजन ने भारत को स्वच्छता के नए आयामों पर पहुँचाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड भी स्वच्छता के मामले में सराहनीय प्रगति के साथ आगे बढ़ रहा है। उत्तराखंड को वर्ष 2017 में देश का चौथा ओडीएफ राज्य होने का गौरव प्राप्त हुआ। अब तक राज्य में कुल 5 लाख 37 हजार से अधिक शौचालय विहीन परिवारों के लिए शौचालयों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा 2600 से भी अधिक स्वच्छता कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है। 9000 से अधिक गांव में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन का कार्य पूरा किया गया है। 77 विकासखंडों में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन की इकाइयां स्थापित कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि मार्च 2025 तक राज्य के शत प्रतिशत गांव में कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में नगर निगम देहरादून द्वारा जो प्रयास किये जा रहे हैं वो सराहनीय हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत देश के पांच सबसे अच्छे शहरों में हमारे राज्य की राजधानी देहरादून को भी सम्मिलित किया गया है। यह हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की थीम ट्टस्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता’ रखी गई है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर हम शासन—प्रशासन के स्तर पर प्रयास कर रहे हैं लेकिन यह प्रयास तभी सफल होंगे जब इसमें जनभागीदारी होगी। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, विधायक खजान दास, श्रीमती सविता कपूर, उमेश शर्मा काऊ, भरत चौधरी, निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, सचिव शैलेश बगोली, देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल, नगर आयुक्त गौरव कुमार आदि उपस्थित रहे।

अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 6 शातिर गिरफ्तार, चोरी की 12 मोटर साइकिले बरामद

0

नैनीताल, अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने चुरायी गयी 12 मोटरसाइकिलें भी बरामद की गयी है। आरोपी नशे की लत पूरा करने के चलते वाहन चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया करते थे।
जानकारी के अनुसार बीती 11 सितम्बर को मेराजुद्दीन निवासी आजादनगर ला.न. 2 थाना वनभूलपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल द्वारा थाना वनभूलपुरा में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी बाइक को 9 सितम्बर को अज्ञात चोर द्वारा घर के बाहर से चुरा लिया गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन चोर की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा बीती शाम एक सूचना के आधार पर आवला गेट रेलेवे फाटक गौला बाईपास के पास चैंिकग की गयी तो दो बाइक सवार 6 संदिग्ध गिरफ्तार किये गये। आरोपियों से मिली दोनो बाइक चोरी की थी। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम कुबेर सिह उर्फ अमन (19) पुत्र सत्यपाल सिह नि. हाईडिल कालोनी कालागढ जिला पौडी गढवाल जो पूर्व में अफजलगढ़ से तीन बाईक चोरी में बाल सुधार गृह मुरादाबाद में रहा है, सलीम अली (22)पुत्र स्व. सादिक अली नि. ग्राम टिब्बा लालपुर थाना किच्छा जिला उ. सि. नगर जो पूर्व में किच्छा थाने से चाकू एंव कॉपर की चोरी करने में जेल गया है, ओम शर्मा उर्फ अंशु (20) पुत्र राजकुमार शर्मा नि. डी 561 नंदग्राम गाजियाबाद उ. प्र. जो मई 2024 को किच्छा थाने से टुकटुक की बैट्री चोरी में जेल गया था, ध्रुव शर्मा उर्फ गुन्नू (20)पुत्र हरीश कुमार शर्मा नि. आगमन प्री स्कूल के सामने वाली गली लालपुर जिला उ. सि नगर, रवि सिह (19) पुत्र राजू सिह नि. ग्राम इटऊवा थाना सुभाषनगर जिला बरेली उ.प्र. जो मई वर्ष 2024 में रूद्रपुर कोतवाली से 2 बाईक चोरी में जेल गया है व संदीप मौर्या (21) पुत्र स्व. ओमपाल मौर्या नि. मेहराया रोड बाल विकास स्कूल के पास लालपुर थाना किच्छा जिला उ. सि. नगर जो जनवरी 2024 में बिलासपुर थाने से बाईक लूट में एंव मई में किच्छा थाने से नकबजनी में जेल गया था बताया गया। पूछताछ में पता चला कि यह एक शातिर अन्तर्राज्यीय चोरों का गिरोह है जो कि जनपद नैनीताल में हल्द्वानी शहर, बनभूलपुरा, मुखानी एंव रामनगर क्षेत्र तथा रूद्रपुर, किच्छा एंव पंतनगर क्षेत्र से भी वाहनों को चोरी करते थे और नशे की पूर्ति के लिए चोरी के वाहनों को बेचने एँव अन्य अपराधों में प्रयुक्त करते थे। पूछताछ में उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दस और बाइकें बरामद की है।

देश को आर्थिक रूप में मजबूत करने में निर्णायक भूमिका निभा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-डा.विशाल गर्ग

0

हरिद्वार, (कुलभूषण)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में भारत विकास परिषद पंचपुरी शाखा एवं समाजसेवी वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ विशाल गर्ग के संयोजन में विकास कालोनी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जीवन रक्षक ब्लड बैंक टीम के सहयोग से आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान में हिस्सा लिया। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि देश का आर्थिक रूप से मजबूत करने में निर्णायक भूमिका रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीर्घायु हों और देश की तरक्की में योगदान देते रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। ऐतिहासिक फैसले लेने में सक्षम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के प्राणों की रक्षा करता है। सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त का संचार होता है। रक्तदान से रक्त कोष की कमी को दूर किया जा सकता है। भारत विकास परिषद पंचपुरी शाखा के अध्यक्ष निखिल वर्मा ने कहा कि रक्तदान के प्रति भ्रांतियां दूर होने से बड़ी संख्या में लोग रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं। जो कि बेहद सकारात्मक हैं। सामाजिक संगठन भी लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करने में अहम योगदान कर रहे हैं। रक्तदान शिविर में 48 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस अवसर पर विकास गिरी, कुशल श्रीवास्तव, राम खत्री, विश्वास सक्सेना, संजय नैथानी, लकी वर्मा, प्रमेंद्र, अरविंद, विक्रम सिंह, मोनू सक्सेना, शिवम बंधु गुप्ता, अंकित राठौर, डा.अनु शर्मा, नरेश रानी गर्ग, मिनी पुरी, शाहनवाज सलमानी, गुलाम साबिर आदि ने रक्तदान कर शिविर में सहयोग प्रदान किया।

कुंभ नगरी हरिद्वार में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों का महाकुंभ देख अभिभूत हुआ- पबित्रा मार्गेरिटा

0

हरिद्वार (कुलभूषण) राजकीय अतिथि के रूप में पधारे 18 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की उपस्थिति में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार राष्ट्रीय सम्मेलन एक नए इतिहास का सृजन करते हुए सम्पन्न हुआ। भारत सरकार के विदेश एवं कपड़ा राज्य मंत्री श्री पबित्रा मार्गेरिटा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के दूसरे सत्र की शुरुआत की तथा अपने उद्बोधन में कहा की आज मैं इस कुंभ नगरी हरिद्वार में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों का महाकुंभ देखकर अभिभूत हूं। आज जिन 18 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का मैंने आशीर्वाद लिया, वह मेरे लिए सौभाग्यशाली क्षण है, इन्हीं पराक्रमी महापुरुषों के कारण आज हम आजाद भारत में खुली सांस ले रहे हैं। इनका जितना अधिक नमन बंधन किया जाए, स्वागत, सत्कार किया जाए, उतना ही कम है। आज इस मंच से जो विषय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी द्वारा यहां रखे गए हैं, उन्हें मैं अपने स्तर पर केंद्र सरकार तक अवश्य पहुंचाऊंगा और प्रयास करूंगा कि शीघ्रातिशीघ्र इन पर अमल किया जाए। स्थानीय विधायक आदेश चौहान ने स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति द्वारा देशभर में सेनानी परिवारों को संगठित करने के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि हम हर क्षण आप लोगों के साथ हैं। इसी सत्र में राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने केन्द्रीय मंत्री के समक्ष दिल्ली में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक बनाने, एमिनेंट कमेटी ने सेनानी परिवारों के संगठनों को मनोनीत करने, राज्यसभा, केन्द्र सरकार की विभिन्न समितियों, विधान परिषदों तथा नगर निकायों में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के उत्तराधिकारियों को मनोनीत करने, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार कल्याण परिषद का गठन करने, दिल्ली में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी सेवा सदन का निर्माण कराने, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जीवन परिचय जिलेवार प्रकाशित करके प्राथमिक विद्यालयों में पाठ्यक्रम में शामिल करने तथा स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को विशेष पहचान देकर केन्द्र सरकार द्वारा परिचय पत्र देने का प्रस्ताव रखा।
इसके पूर्व प्रदर्शनी का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी श्री पीएल शाह जी ने किया, दिल्ली के श्री प्रेम शुक्ला जी द्वारा अपने रक्त से निर्मित प्रदर्शनी को देखकर माननीय अपर जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रदर्शनी आज की नई पीढ़ी को दिखाने की आवश्यकता है, ताकि इन क्रांतिकारियों के जीवन परिचय से अनुप्राणित होकर अपने अन्दर देशभक्ति का जज्बा पैदा कर सकें। प्रथम सत्र में कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी जी ने दीप प्रज्वलित करके किया, जहां शिवडेल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित लघु नाटिका के मंचन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी सत्र में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सम्मेलन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आपकी आवाज केन्द्र सरकार तक पहुंचाकर सेनानी परिवारों के हितों की रक्षा में हम सहयोगी की भूमिका निभाएंगे। शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी जी ने सेनानी परिवारों के इस आयोजन को आयोजित करने में अपनी भूमिका को सौभाग्यशाली बताया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन परिचय को प्राथमिकता के आधार पर पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए कहा।
जगदीश वत्स पार्क जटवाड़ा पुल से आरंभ हुई स्वतंत्रता सेनानी सम्मान शोभायात्रा की शुरुआत स्थानीय विधायक आदेश चौहान ने ध्वजारोहण के साथ किया, सर्राफा बाजार, कटहरा बाजार, रेल पुलिस चौकी, रेलवे स्टेशन ज्वालापुर, सेक्टर 2 बैरियर से कार्यक्रम स्थल तक निकाली गई, जहां स्थान स्थान पर पुष्प वर्षा की गई तथा आचार्य करुणेश मिश्रा जी तथा जगदीश लाल पाहवा द्वारा स्वल्पाहार एवं जल की व्यवस्था की गई। मंच पर सभी अतिथियों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्वागत असम स्वतंत्रता सेनानी संगठन के महासचिव द्विजेन्द्र मोहन शर्मा के सहयोगियों तथा हरिद्वार के प्रसिद्ध समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, मुरादाबाद के धवल दीक्षित, शिवडेल स्कूल द्वारा किया गया।
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार राष्ट्रीय सम्मेलन की आशातीत सफलताओं में हरिद्वार प्रशासन, शिवडेल स्कूल के प्राचार्य पुनीत कुमार श्रीवास्तव, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य, आर्य समाज मंदिर के व्यवस्थापक, गजमुक्तेश्वर धाम के प्रबंधक, त्रिपुरा योग आश्रम के प्रबंधक तथा सेनानी परिवारों के प्रतिनिधि अरुण प्रताप सिंह, कृष्णेन्द्र प्रताप सिंह, राजेश कुमार सिंह, महन्थ प्रजापति, अरविंद कौशिक, ललित कुमार चौहान, आदित्य गहलोत, अनुराग सिंह, वीरेंद्र गहलोत, विनीत मिश्रा, कमल चंद्र लहकर, शिवेंद्र गहलोत, मंजूलता, अंजना तथा स्थानीय सहयोगियों का अकथनीय योगदान मिला। कार्यक्रम की समाप्ति पर संगठन के अध्यक्ष देशबन्धु ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों तथा सेनानी परिवारों के सम्मिलित होने पर सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन दैशिक शास्त्र के विद्वान सुरेश चंद्र सुयाल द्वारा किया गया।

आतिशी को मिली कमान : बनी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री

0

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी की सरकार में शिक्षामंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहीं आतिशी दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी। आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनेंगी। आतिशी अरविंद केजरीवाल कैबिनेट में सबसे ताकतवर मंत्री रही हैं। आतिशी को अरविंद केजरीवाल का करीबी सहयोगी और भरोसेमंद माना जाता है। आतिशी अन्ना आंदोलन के समय से ही संगठन में सक्रिय रही हैं। मौजूदा समय आतिशी के पास सबसे अधिक मंत्रालय हैं।मंगलवार को केजरीवाल के आवास पर विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में आतिशी के नाम का प्रस्ताव केजरीवाल ने सभी विधायकों के सामने रखा। जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया। रेस में उनका नाम सबसे आगे भी चल रहा था। आतिशी पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती है। उनकी प्रारंभिक पढ़ाई दिल्ली में हुई है। और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं।

कौन हैं आतिशी :
आम आदमी पार्टी में आतिशी ने तेजी से अपनी पहचान बनाई है। आम आदमी पार्टी अपने आठ साल के कार्यकाल में जिन उपलब्धियों को सबसे ज्यादा बार गिनाती रही है उनमें शिक्षा का क्षेत्र सबसे ऊपर है और इसका बहुत बड़ा श्रेय आतिशी को जाता है। 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी का मेनिफेस्टो तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी। 2014 लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें प्रवक्ता बनाया गया था।
फिर साल 2019 में उन्होंने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा। लेकिन भाजपा के गौतम गंभीर के सामने 4.77 लाख वोटों से हार गई थीं, वो तीसरे नंबर पर रहीं थीं। इसके बाद साल 2020 में उन्होंने कालकाजी विधानसभा से चुनाव जीता। साल 2023 में पहली बार दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री का पदभार संभाला। अब साल 2024 में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने जा रही हैं।
आपको बता दें कि आतिशी शुरू से ही दिल्ली की शिक्षा क्रांति का महत्वपूर्ण चेहरा रही हैं। यह सभी जानते हैं कि शिक्षा मंत्री के तौर पर मनीष सिसोदिया ने जो काम किए उसमें आतिशी ने उन्हें काफी सहयोग किया। आतिशी ही मनीष सिसोदिया की सलाहकार रही हैं और हर रणनीति उन्होंने ही बनाई है। लेकिन अप्रैल 2018 में उन्हें इस पद से हटा दिया गया था।

आम आदमी पार्टी में की महिला नेता आतिशी एक होनहार स्टूडेंट, बेहतरीन टीचर होने के साथ ही शैक्षणिक योग्यता में भी अव्वल हैं। वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए जानी जाती हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सुधार का सबसे बड़ा श्रेय आतिशी को दिया जाता है। वह आप की राजनीति मामलों की समिति की सदस्य भी हैं।
साल 2020 में आतिशी पहली बार कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक चुनी गईं। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार धर्मवीर सिंह को 11 हजार 393 वोटों से मात दी थी। आतिशी का जन्म दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विजय कुमार सिंह और त्रिप्ता वाही के घर 8 जून 1981 को हुआ। आतिशी ने नई दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। आतिशी ने सेंट स्टीफंस कॉलेज में इतिहास की पढ़ाई की। इसके बाद ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में शेवनिंग छात्रवृत्ति पर मास्टर की डिग्री हासिल की। कुछ साल बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड से शैक्षिक अनुसंधान में रोड्स स्कॉलर के रूप में अपनी दूसरी मास्टर डिग्री हासिल की।
आतिशी ने मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में सात साल बिताए थे, यहां वो जैविक खेती और प्रगतिशील शिक्षा प्रणालियों से जुड़ीं रहीं। उन्होंने वहां कई गैर-लाभकारी संगठनों के साथ भी काम किया था, यहां उनकी पहली बार आम आदमी पार्टी के कुछ सदस्यों से मुलाकात हुई थी, आतिशी आम आदमी पार्टी की स्थापना के समय से हैं।

मारा गया हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम डकैती में शामिल 1 लाख का इनामी था डकैत

0

देहरादून । हरिद्वार में ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की डकैती में शामिल बदमाशों और पुलिस के बीच रविवार देर रात मुठभेड़ हुई। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हो गया। हालांकि उसका साथी फरार हो गया। दोनों बदमाश बीते दिनों रानीपुर मोड़ स्थित ज्वेलरी शोरूम में हुई डकैती के मामले में वांछित डकैतों में शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस को घटनास्थल से लाखों रुपये के आभूषण भी मिले। पुलिस ने बताया कि मरने वाले बदमाश पर एक लाख का इनाम घोषित था।
पूरे घटनाक्रम की जानकारी पत्रकारों को देते हुए पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया कि  बीती 01 सितंबर, 2024 को हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में श्री बालाजी ज्वैलर्स में बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े डकैती की बेहद गंभीर एवं जघन्य घटना को अंजाम दिया गया। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा उक्त घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए गए थे। श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय ज्वालापुर डकैती की घटना पर बहुत गंभीर और सख्त रवैया अपनाया गया था। इस बीच उन्‍होंने  स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में बारीकी से जानकारी लेते हुए  पीड़ित को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ घटना के खुलासे का आश्वासन दिया। साथ ही अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु जनपदीय टीमों के साथ-साथ एस0टी0एफ0 की टीम को भी नियुक्त करते हुए घटना का  शीघ्र अनावरण किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार को निर्देशित किया गया।  पूरे मामले की पुलिस महानिदेशक द्वारा स्वयं मॉनिटरिंग की जा रही थी। उन्‍होंने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड  पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा दिए गए विश्वास, समर्थन एवं मार्गदर्शन तथा पुलिस महानिदेशक महोदय के दिशा-निर्देशन में उक्त घटना का सफल अनावरण किया गया।
उन्‍होंने बताया कि  15 सितंबर, 2024 की रात्रि समय करीब 22.30 बजे थानाध्यक्ष बहादराबाद पुलिस टीम के साथ भेल तिराहा बहादराबाद पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रहे थे। लोहा पुल की तरह से एक मोटरसाइकिल बिना नबर जिस पर दो लोग सवार थे, दोनों व्यक्तियों द्वारा सफेद कपड़े से अपने चहरे ढके हुए थे को रोकने का प्रयास किया तो पीछे बैठे व्यक्ति ने  पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया और वे बहादराबाद बाजार की तरफ भाग गए, जिस पर थानाध्यक्ष बहादराबाद द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ उक्त बदमाशों का पीछा किया गया तो उक्त बदमाश  भगवानपुर रोड की तरह भाग रहे थे की पथरी रोह पुल से लगभग 100 मीटर पहले रास्ते पर ब्रेकर पर मोटर साइकिल फिसल गई। *मोटरसाइकिल को यह लोग रास्ते पर ही छोड़ कर जंगल की तरफ पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगे और पुलिस टीम को पीछे आता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण के लिए कहां गया तो फिर भी बदमाश लगातार पुलिस टीम पर फायर करते रहे।
पुलिस टीम द्वारा अपनी आत्मरक्षा हेतु जवाबी कार्यवाही की गई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और एक अंधेरे का फायदा उठा मौके से कर भागने में कामयाब रहा। घायल को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलवाया गया और मौके पर बरामद बैग को चेक करने पर  बैग के अंदर से श्रीबालाजी ज्वेलर्स के यहां से दिनांक 01 सितंबर, 2024 को लूटी गई ज्वेलरी बरामद हुई। जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान बदमाश को चिकत्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। बदमाश के पास से बरामद मोबाइल फोन के आधार पर बदमाश की शिनाख्त सतेंद्र पाल उर्फ़ लक्की पुत्र राजपाल सिंह निवासी मुक्तसर पंजाब उम्र करीब 32 वर्ष के रूप में हुई है। अभियुक्त पर 01 लाख रुपए का ईनाम भी घोषित था। बदमाश के विरुद्ध पंजाब में भी आपराधिक मामले दर्ज होना प्रकाश में आया है।
उक्त घटना के संबद्ध में थाना बहादराबाद पर अंतर्गत धारा 109 बीएनएस एवं 25 आर्म्स एक्ट (पुलिस मुठभेड़) में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। इसी बीच डकैती प्रकरण के खुलासे में जुटी जनपद हरिद्वार ज्वालापुर पुलिस द्वारा उक्त डकैती में शामिल 02 अन्य अभियुक्तों गुरदीप सिंह उर्फ मोनी पुत्र बूटा सिंह निवासी श्री मूसा साहब बूढ़ा गुर्जर रोड मेंमां सिंह बस्ती थाना सिटी मुक्तसर पंजाब और जयदीप सिंह उर्फ माना पुत्र धर्मेंद्र सिंह उर्फ राजू निवासी मूसा साहिब गुर्जर रोड मेंमासिंह बस्ती थाना सिटी मुक्तसर जिला मुक्तसर पंजाब को डकैती में लूटे गए आभूषण, आठ सोने की चेन, के साथ ख्याति ढाबा के नजदीक से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने डकैतों के पास से सोने के कड़े ..08 नग, सोने की चेन ..06 नग, सोने का ब्राशलेट..02 नग, सोने की रिंग..01 नग, सोने का हार..01 नग,  सोने का कान के छुमके ..14 नग, सोने की चेन.. 08 नग (गिरफ्तारशुदा दो अन्य अभियुक्तों से बरामद) जिसकी कुल कीमत बगभग 50 लाख रुपए, घटना में प्रयुक्त एक अदद पिस्टल .32 बोर मय खोखा कारतूस 01 जिंदा कारतूस 04 और 01 मोटर साईकिल बिना नबर भी बरामद की गयी। मारा गया सतेन्‍द्र पाल पंजाब का कुख्‍यात है और उस पर हिमाचल पंजाब में कई मुकदमे दर्ज हैं। डीजीपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एक लाख रूपये इनाम देने की घोषण की है।

दीपा चौधरी उत्तराखंड से आईटीएफ खिताब जीतने वाली बनीं पहली खिलाड़ी

0

“द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस सहस्त्रधारा रोड में अध्ययनरत छात्रा है दीया”

देहरादून(केएस बिष्ट), द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस सहस्त्रधारा रोड की पन्द्रह वर्षीय छात्रा दीया चौधरी ने अकरा, घाना में आयोजित जे 30 इंटरनेशनल टेनिस फैडरेशन टूर्नामेंट जीतकर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपने कैरियर की लंबी छलांग लगाकर अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा कर दीया चौधरी उत्तराखंड से आईटीएफ खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
यहां द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस सहस्त्रधारा रोड के निदेशक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान दीया चौधरी ने जबरदस्त प्रतिभा और धैर्य का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने सभी मैचों में एक भी सेट गंवाए बिना खिताब जीता।
उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन की अलीशा एनडुकुवु के खिलाफ फाइनल मैच 6-0 और 7-5 के स्कोर के साथ टूर्नामेंट जीतकर एक और उपलब्धि अपने नाम हासिल कर ली है। उन्होंने बताया कि और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में ग्रेट ब्रिटेन, रूस, नाइजीरिया, अमेरिका, पाकिस्तान, बेनिन, घाना, मेडागास्कर और ट्यूनीशिया की खिलाड़ियों ने भाग लिया और सभी को पीछे छोड़ते हुए दीया चौधरी ने टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।
उन्हांने बताया कि दीया चौधरी द हैरिटेज टेनिस अकादमी देहरादून के कोच प्रीतम सिंह के अधीन बेहतर प्रशिक्षण हासिल करती आ रही है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड से आईटीएफ खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई है।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक सिद्धार्थ चौधरी, उमा चौधरी, विक्रांत चौधरी, चारू चौधरी, चंद्रिका चौधरी प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, उप प्रधानाचार्य स्वाति पपनै, कोच प्रीतम सिंह एवं स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने दीया चौधरी को बधाई एवं शुभकामनायें दी है।

 

 

प्रहरी मंच ने मनाया अपना तृतीय वार्षिक उत्सव

नई दिल्ली, सिविल सेवा अधिकारी संस्थान नई दिल्ली के सभागार में देश के प्रति समर्पित सभी सैन्य प्रहरियों के लिए बड़ी धूमधाम से प्रहरी मंच ने अपना तृतीय वार्षिक उत्सव मनाया। जिसमें संस्था के संस्थापक नरेश नाज, ट्रस्टी अध्यक्ष नियति गुप्ता, मुख्य अतिथि मेजर जनरल पीयूष गुप्ता, वैश्विक अध्यक्ष शालू गुप्ता, राष्ट्रीय सलाहकार मुकेश गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्राची गर्ग की उपस्थिति रही । इसमें प्रांतीय इकाइयों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व अपने सभी प्रहरियों के प्रति भाव व्यक्त किये। थल, वायु, जल व हमारे पुलिस एव सभी सीक्रेट प्रहरियों के प्रति उमड़ते भावों को शब्दों में बाँधना, उनकी विषमताओं को पास से जिसने देखा हो वही व्यक्त कर सकता है ।
दिल्ली इकाई की अध्यक्ष ममता झा रुद्रांशी ,हरियाणा इकाई की अध्यक्ष लोकेश चौधरी ,राजस्थान इकाई की अध्यक्ष सुशीला शील, उत्तरप्रदेश इकाई की अध्यक्ष डॉ. मीता सिंह ने अपने अपने प्रदेश की बागडोर कुशलता से संभाली, कर्नाटक के रचनाकार व उत्तराखंड से निशा अतुल्य ने नव प्रस्तारित छंद में ओज पूर्ण भाव अपने प्रहरियों को समर्पित किये ।
एक शानदार आयोजन सम्मान चिन्ह व पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपनी भागीदारी का संदेश एक-एक पौधा सभी उपस्थित गणमान्य को देकर , सबसे अद्भुत मिलन के साथ स्वादिष्ट भोजन के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ ।

 

पुलिस वाले ने शादी का झांसा दे कर नाबालिग के साथ बनाए जबरदस्ती शारीरिक संबंधपुलिस कर्मी ने शादी का झांसा देकर नाबालिंग से किया यौन शोषण। – Uttarakhand  Kesari

-लड़की हुई गर्भवती दिया सात महीने के बच्चे को जन्म बच्चे की हुईं मौत, दो के विरुद्ध कैंपटी थाने में मुकद्दमा दर्ज

-प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना पहुंचे अस्पताल आईओ वा सीओ कैंपटी की लगाई क्लास

-महिला पीड़िता की सुरक्षा का प्रबंध ना किए जाने पर बिफरे धस्माना

-डालनवाला में तैनात दरोगा पर लगाया पीड़िता को धमकाने का लगाया आरोप

देहरादून, टिहरी जनपद के कैंपटी थाने के अंतर्गत आने वाले स्थानीय नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा दे कर पीएसी हरिद्वार में तैनात एक सिपाही द्वारा जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने व बाद में लड़की के ऊपर दुष्चरित्र होने का आरोप लगा कर उसे डराने धमकाने व शादी से इंकार करने का मामला दर्ज हुआ है। लड़की जो साढ़े सत्रह साल की है सात महीने की गर्भवती थी जिसको 13 सितंबर को देहरादून के कोरोनेशं अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसका बच्चा हुआ जो आज मर गया। कैंपटी थाने में उक्त प्रकरण की एफ आई आर 376 व पोस्को एक्ट में दर्ज हुई है। आज लड़की के परिजन दोपहर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना को मिले और पूरा प्रकरण बताया और शिकायत करी कि डालनवाला थाने में तैनात एक दरोगा जो आरोपी नितेश का नजदीकी रिश्तेदार है मामले को दबाने के लिए दबाव डाल रहा है और एफ आई आर में भी उसने गलत तथ्य लिखवाए । श्री धस्माना तत्काल कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे और वहां अस्पताल में महिला डाक्टर दीपिका से मिल कर पूरे मामले की जानकारी ली और पीड़िता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के पश्चात उसकी ठीक प्रकार से देख भाल करने के लिए कहा। डॉक्टर दीपिका ने कहा कि अस्पताल में पीड़िता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है किंतु उसकी सुरक्षा का कोई इंतजाम पुलिस द्वारा नहीं किया गया जिस पर श्री धस्माना ने सीओ कैंपटी को फोन कर इस बात पर गहरी नाराजगी जाहिर करी की अभी तक ना तो मामले में आरोपी दोनों युवकों की गिरफ्तारी हुई और ना ही अस्पताल में इलाज करवा रही पीड़िता की सुरक्षा में कोई पुलिस कर्मी तैनात है। श्री धस्माना ने कहा कि जो डालनवाला थाने में दरोगा अस्पताल जा कर पीड़िता को धमकाने गया उसके विरुद्ध कार्यवाही करें वा तत्काल अस्पताल में इलाज करवा रही पीड़िता की सुरक्षा का प्रबंध करें । श्री धस्माना ने सीओ से कहा कि वे लड़की का १६४ का बयान दर्ज करवाएं व मृतक बच्चे का डीएनए करवाने की कार्यवाही करें। सीओ ने श्री धस्माना को आश्वस्त किया कि अस्पताल में पीड़ित लड़की की सुरक्षा का तत्काल इंतजाम करवाने व मृतक बच्चे का डीएनए करवाने का काम किया जा रहा है और जिस भी दरोगा ने पीड़िता को दबाव डालने का प्रयास किया है उसके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। श्री धस्माना ने अस्पताल में मौजूद आईओ सब इंस्पेक्टर नीलम से कहा कि वे रात को स्वयं आ कर देखेंगे कि पीड़िता की सुरक्षा की व्यवस्था हुई की नहीं। उन्होंने कहा कि वे कल इस संबंध में राज्य के पुलिस प्रमुख से मुलाकात करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर मुख्यमंत्री से भी मिल कर महिलाओं के विरुद्ध घट रही आपराधिक वारदातों पर सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। श्री धस्माना के साथ महिला कांग्रेस की नेत्री सुशीला शर्मा, आदर्श सूद, निहाल सिंह, यामीन खान , वीरेश शर्मा मौजूद रहे।

 

अंकिता को न्याय दिलाने के लिए उतरे हजारों लोग : गांधी पार्क से निकाला कैंडल मार्च

देहरादून (दीपिका गौड़), अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने के लिए, फिर एकबार राजधानी दून की सड़कों में उतरकर हजारों लोगों ने गांधी पार्क से कैंडल मार्च निकाला । अंकिता भंडारी ये नाम सुन आज भी रूह कांप जाती है। अपने परिवार की आर्थिकी सुधारने, बेहतर जीवन के लिए अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती थी पहाड़ की बेटी अंकिता। लेकिन उस बेटी के साथ क्या हुआ था। ये किसी से भी छुपा नहीं, 2 वर्ष भी होने को है मगर न्याय के लिए परिजन आज भी दर दर भटक रहे है।
अंकिता भण्डारी हत्याकांड के 2 वर्ष पूरे होने से कुछ दिन पहले फिर से न्याय की आवाज़ें जोर पकड़ने लग गई है ।
पहाड़ी स्वाभिमान सेना संगठन के आह्वान में बड़ी संख्या में लोग गांधी पार्क में रविवार सायं को जुटे । गांधी पार्क से कैंडल मार्च के रूप में लोगों ने चलना शुरू किया और अंकिता भण्डारी को न्याय दो, वीआईपी का खुलासा करो, अंकिता हम शर्मिंदा है तेरे कातिल है ज़िंदा है के नारों के साथ जलूस चला जो कि घण्टाघर में इन्द्रमणि बडोनी मूर्ति परिसर में समाप्त हुआ, कथित वीआईपी के खुलासे से लेकर न्याय प्रक्रिया में हो रहे विलम्ब से लोग आक्रोशित दिखे ।

पहाड़ी स्वाभिमान सेना के कार्यक्रम संयोजक पंकज उनियाल ने कहा की अंकिता भण्डारी हत्याकांड को दो वर्ष होने को आये है परंतु अभी तक न्याय दूर दूर तक नजर नही आ रहा है । न तो वीआईपी के नाम का खुलासा हो रहा है न ही इस केस को फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में ट्रांसफर किया जा रहा है ।
इस मौके पर मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी, पहाड़ी स्वाभिमान सेना के कपिल रावत, महिला मंच से कमला पंत ने कहा कि उत्तराखण्ड महिलाओं के लिए एक असुरक्षित प्रदेश बनता जा रहा है । जहां एक ओर अंकिता भण्डारी हत्याकांड के बाद सरकार को महिला सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए थे वहीं दूसरी ओर महिलाओं के साथ राज्य में बलात्कार और दुराचार की घटना में बढ़ोतरी हुई है ।
मूल निवास भू कानून समन्वय समिति के सह संयोजक लूशुन टोडरिया, पहाड़ी स्वाभिमान सेना के राकेश नेगी, महिला मंच से निर्मला बिष्ट ने कहा कि आरजी मेडिकल कॉलेज कोलकाता के प्रिंसिपल संजय घोष को साक्ष्य मिटाने के दोष में गिरफ्तार किया जा सकता है ,लेकिन अंकिता भंडारी केस में बुलडोजर चला कर के साक्ष्य मिटाने वाली विधायक और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में क्यों नहीं लाई गई? एक ही देश में एक संविधान और दो विधान कैसे चल सकते है । सुरेंद्र नेगी, राजेश पायल ने कहा कि अंकिता भण्डारी हत्याकांड सिर्फ राज्य के लिए पूरे देश के लिए एक चौकानें वाला घटनाक्रम था जिससे हर व्यक्ति सकते में आ गया था । पूरे देश से अंकिता भण्डारी और उसके परिवार के लिए न्याय की बात उठने लगी थी परंतु सरकार का इस मुद्दे पर सीबीआई जांच न कराने के कारण बहुत से बड़े लोग जो इस मामले में लिप्त हो सकते है उनके नाम जनता के सामने नही आ रहे जिससे इस कांड के मुख्य साजिशकर्ता अभी भी कानून की गिरफ्त से बहुत दूर है ।
पहाड़ी स्वाभिमान सेना के इस आह्वान में मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति, उत्तराखंड़ महिला मंच
संयुक्त आंदोलनकारी संगठन, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच सहित विभिन्न संगठन शामिल रहे ।

प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री ने अपने बर्थडे पर बड़ी सौगात, 100 यूनिट विद्युत खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी

0

।*उच्च हिमालयी क्षेत्रों के लिए यह मानक 200 यूनिट तक रहेगा।*

*राज्य में पिटकुल की 05 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास।*

*राज्य में 16 लाख स्मार्ट मीटरों के स्थापना के कार्य का भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया शुभारंभ।*

*977 करोड़ की लागत से देहरादून शहर के प्रमुख मार्गों की विद्युत लाईनें होंगी भूमिगत।*

*प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत 101 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने सौंपी चाबी।*

*प्रदेशवासियों को अपने जन्म दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने दी अनेक सौगात।*

राज्य में प्रतिमाह 100 यूनिट तक विद्युत खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी देगी धामी सरकार। उच्च हिमालयी क्षेत्रों के लिए यह मानक 200 यूनिट तक रहेगा। यह सुविधा 01 किलोवाट तक विद्युत भार वाले उपभोक्ताओं को मिलेगी। इस योजना का लाभ लगभग 11 लाख 50 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अपने जन्म दिवस के अवसर पर मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशवासियों को अनेक सौगात दी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पिटकुल की ए.डी.बी. वित्त पोषत 05 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन 05 परियोजनाओं में 220 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन सेलाकुई एवं संबंधित लाईन के निर्माण कार्य, 132 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन आराघर एवं संबंधित लाईन के निर्माण कार्य, 132 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन लोहाघाट एवं संबंधित लाईन के निर्माण कार्य, 132 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन धौलाखेड़ा एवं संबंधित लाईन के निर्माण कार्य तथा 132 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन खटीमा द्वितीय और संबंधित लाईन के निर्माण कार्य शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यूपीसीएल की परियोजनाओं गढ़वाल और कुमांऊ क्षेत्र में केन्द्र पोषित आर.डी.एस.एस योजना के अन्तर्गत 16 लाख स्मार्ट मीटरों के स्थापना के कार्य एवं एडीबी द्वारा बाह्य सहायतित उत्तराखण्ड क्लाइमेट रेजिलिएन्ट पावर स्टिम डवलपमेंट प्रोजक्ट के अन्तर्गत देहरादून शहर के प्रमुख मार्गों की विद्युत लाईनों को भूमिगत किये जाने वाले कार्यों का शुभारंभ किया। इसमें लगभग 977 करोड़ की धनराशि खर्च होगी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत निर्मित लक्ष्मी आवास योजना शिकारपुर, रूड़की, हरिद्वार के भवनों के 101 लाभार्थियों को कब्जा पत्र और चाबी सौंपी।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड के सतत विकास के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज विद्युत की जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, इनसे राज्य में विद्युत की आपूर्ति और वितरण व्यवस्था में और सुधार होगा। इससे राज्य में उद्योगों को बढ़ावा मिलने के साथ ही रोजगार में भी वृद्धि होगी। इससे राज्य की आर्थिकी को और मजबूत आधार मिलेगा। स्मार्ट मीटरों से ऊर्जा आपूर्ति प्रणाली सुदृढ़ होगी और आम जनता की बिलिंग सबंधी समस्याएं भी दूर होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रही है।

कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को कई सौगात दी है। उन्होंने कहा कि कार्यभार संभालने के बाद से मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नई कार्य संस्कृति बनाई है। मुख्यमंत्री के कार्यकाल में अनेक बड़े कार्य हो रहे हैं। 977 करोड़ के लागत से देहरादून में विद्युत लाईन को भूमिगत करना एक महत्वपूर्ण कार्य है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, श्रीमती रेखा आर्य, राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट, राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सेनी, मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव ऊर्जा डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम, एमडी यूपीसीएल श्री अनिल कुमार, एमडी पिटकुल श्री पी.सी ध्यानी और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

आशा कार्यकर्ती एवं सभी फील्ड कर्मचारी अपने क्षेत्र के हीरो हैं, कार्मिकों का फील्ड में रहकर दायत्विों का जिम्मेदारी एवं सक्रियाता से निर्वहन करने से जनमानस में जाता है सकारात्मक संदेशः जिलाधिकारी

0

देहरादून , मुख्यमंत्री की प्राथमिकता एवं जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर प्रथमबार जनपद देहरादून में आयोजित किया गया आशा एवं फील्ड कार्मिकों के साथ सीधा संवाद।

आज जनपद देहरादून अवस्थित आईआरडीटी आडोटोरियम सर्वे चौक में स्वास्थ्य विभाग से आशा कार्यकर्तियों एवं नगर निगम के फील्ड कार्मिकों के साथ जिलाधिकारी ने संवाद किया तथा उनकी समस्याओं को जाना। डेंगू/मलेरिया की सघन मॉनिटिरिंग एवं ग्रांउड जीरो पर कार्य कर रहे कार्मिकों के समक्ष आने वाली चुनौतियों को जानने तथा उनके निस्तारण के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी ने कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फील्ड एक महत्वपूर्ण अंग होते हैं जो ग्रांउड जीरो पर चल रही स्थ्तिि से उच्च स्तर को अवगत कराते हैं, इसलिए उनकी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण हो जाती हैं, जिलाधिकारी फील्ड कार्मिकों को अपने दायित्वों को जिम्मेदारी एवं विश्वास के साथ निर्वहन करते गर्व से कार्य करने के निर्देश दिए साथ ही उच्च स्तरीय अधिकारियों एवं आफिस कार्मिकों को ग्राउंड जीरो पर कार्य करने वाले कार्मिकों की समस्या के निस्तारण के निर्देश भी दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि आशा कार्मिकों के भुगतान में किसी प्रकार की देरी न हो यह सुनिश्चित कर लिया जाए इसके लिए सुविधा एवं कार्मिक बढाने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकितसाधिकारी को *चिकित्सालयों में खाली पड़े कक्षों में आशाघर एवं डोरमेट्री बनाने की कार्ययोजना पर कार्य करने के निर्देश दिए।* इस पहल पर *आशाओं ने ताली बजाकर जिलाधिकारी का अविवादन किया।*
*ज्ञातब्य है कि श्री बसंल द्वारा नैनीताल जनपद के जिलाधिकारी रहते चिकित्सालयों में आशाघर/डोरमेट्री बनाने की पहल की गई थी, जिसे राज्य में काफी सराया गया। चिकित्सालयों में आशाघर/डोरमेट्री बनने से जहां दूरदराज से गर्भधात्री महिलाओं, जच्चा, बच्चा के साथ आने वाली आशाओं को रहने, पेयजल आदि की सुगम सुविधा रहेगी, वहीं आशाओं को अनावश्यक परेशानी से जूझना नही पड़ेगा।*

जिलाधिकारी ने कहा कि फील्ड कर्मचारी हमेशा हीरो की भूमिका में होते हैं, विशेषकर जहां स्वास्थ्य की बात आती हैं वंहा उनकी जिम्मेदारी और भी अधिक बढ जाती है। कहा कि स्वास्थ्य किसी भी व्यक्ति के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय होता है, इसके लिए इन कार्यों में शासन प्रशासन के साथ ही फील्ड कार्मिकों की जिम्मेदारी अधिक बढ जाती है, कि वे क्षेत्र की वस्तुस्थ्तिि से उच्चस्तर पर पर अवगत कराते रहें। आशा कार्यकर्तियो एवं नगर निगम के पर्यावरण मित्र फील्ड कार्मिकों को क्षेत्र में अलग पहचान बनाए रखने के लिए डेªस में रहने पर बल दिया।
इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, उप जिलाधिकारी हरिगिरी, उप नगर आयुक्त नगर निगम गोपालराम बिनवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सी.एस रावत, डॉ0 निधि, डॉ जोशी सहित आशा कार्यकर्ती, नगर निगम के सुपरवाईजर, फील्ड कार्मिका उपस्थित रहे।

स्मार्ट सिटी निर्माण में हुआ है हजारों करोड़ का घोटाला : हीरा सिंह बिष्ट

0

 

“पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने सरकार पर लगाए आरोप”

“इंटक के बैनर तले 18 सितम्बर को अनेक समस्याओं को लेकर सचिवालय कूच किए जाने का किया ऐलान”

देहरादून, पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट ने आज भाजपा सरकार की घेराबंदी करते हुए चौतरफा हमले किए हैं, उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी निर्माण के मामले में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है यही नहीं राज्य के अंदर अनेक समस्याएं उजागर हुई पड़ी है, जिनके समाधान एवं निराकरण नहीं हो रहे हैं I
उन्होंने ऐलान किया है कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) से सम्बन्धित सभी यूनियनें 18 सितम्बर को कांग्रेस भवन से विभिन्न समस्याओं को लेकर सचिवालय कूच करेंगे, जिसका नेतृत्व वह स्वयं ही करेंगे I
सोमवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि मांगों को लेकर सचिवालय कूच कर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को मुख्य सचिव के माध्यम से ज्ञापन दिया जायेगा। उन्होंने मांगे पत्रकारों के सम्मुख रखते हुए कहा कि गोल्डन फॉरेस्ट की प्रॉपर्टी की नीलामी से संबंधित मामले का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जिसके अनुसार उच्चतम न्यायालय द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लेते हुये प्रदेश में स्थित गोल्डन फॉरेस्ट की भूमि की नीलामी करते हुए प्राप्त राजस्व को प्रदेश को राजकोष में जमा कराये जाने के आदेश किये गये हैं, इस आदेश पर शीघ्र कार्यवाही अमल में लाई जानी चाहिए । उत्तराखण्ड में जमीनों की भू-माफियाओं व प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा मनमानें ढंग से की जा रही लूट पर अंकुश लगाये जाने हेतु हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर कठोर भू-कानून बनाते हुए प्रदेश में लागू किया जाय I
राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 10 वर्षों से अधिक कार्यरत दैनिक वेतनभोगी, संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण सुनिश्चित किया जाये अथवा उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के समान कार्य पर समान वेतन के आदेश का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाय। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कर्मकार बोर्ड के लगभग 250 करोड़ के गोलमाल की जांच सीबीआई से कराई जाने एवं जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर देशों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के अलावा केदारनाथ मंदिर में चढ़ावे का हजारों करोड़ का सोना गायब होने की भी सीबीआई से जांच कराई जाने की मांग की है I इसके अलावा बढ़ती महंगाई व बेरोजगार पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कदम उठाने की मांग भी उन्होंने की I