Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 172

अंकिता भंडारी को मौत के दो साल बाद भी न्याय का इंतजार : गोदियाल

0

देहरादून, उत्तराखंड़ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में चर्चा के दौरान अंकिता भंडारी की दूसरी पुण्यतिथि पर उसको श्रद्धा सुमन और भावपूर्ण स्मरण करने के साथ ही साथ न्याय न मिल पाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
गोदियाल ने कहा कि एक तरफ उत्तराखंड की गूंगी बहरी सरकार है और दूसरी तरफ अंकिता भंडारी के माता-पिता और समूचा उत्तराखंड है जिसे आज 2 साल बाद भी न्याय का इंतजार है। गोदियाल ने कहा की इन 2 सालों में लगातार भाजपा की सरकार द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड में लीपा पोती का प्रयास किया गया, दो बार रिसोर्ट में आगजनी हो गई, साक्ष्य और सबूत मिटाने के लिए वनंतरा रिजॉर्ट में बुलडोजर चला दिया गया, उत्तराखंड की जनता सीबीआई जांच की मांग करती रही लेकिन मामला आज तक फास्ट्रेक कोर्ट में तक नहीं है।
गोदियाल ने कहा कि शायद यही वजह है कि आज प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध में बाढ़ सी आ गई है क्योंकि अपराधियों को यह संदेश जा चुका है कि धामी सरकार में अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की सिर्फ बात की जाती है पर असल में तो उनको संरक्षण दिया जाता है। गोदियाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में अपराधों की बाढ़ सी आ गई है। चोरी डकैती लूटमार इत्यादि तो आम बात थी परंतु अब दिनदहाड़े हत्याएं और महिला अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है। महिला अपराध में भी दुखद पहलू यह है की नाबालिगों के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है जिसमें सत्ता रूढ़ दल के लोग संलिप्त पाए जा रहे हैं।

रुद्रपुर में एक महिला नर्स के साथ गैंगरेप और हत्या, देहरादून के आईएसबीटी में 16 वर्षीय किशोरी के पांच लोगों के द्वारा बारी-बारी से दुष्कर्म, सल्ट से भाजपा मंडल अध्यक्ष भगत बोरा ,लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष भाजपा नेता मुकेश बोरा द्वारा नाबालिगों से दुष्कर्म इसके अलावा हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किशोरी के साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश, पिथौरागढ़ में एक छात्रा के साथ चौकीदार द्वारा छेड़छाड़ के मामले शर्मसार करने वाले हैं।
गोदियाल ने कहा कि आज 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी अंकिता भंडारी को न्याय न मिलना बताता है की हमारे प्रदेश की कानून व्यवस्था बिना रीड के चल रही है।

 

राहुल गांधी पर अपमानजनक बयानबाजी से कांग्रेस में उबाल, फूंका भाजपा सरकार का पुतला

देहरादून, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू, यूपी के मंत्री रघुराज सिंह, तरविंदर सिंह मारवाह और भाजपा के सहयोगी दल के नेता संजय गायकवाड़ द्वारा राहुल गांधी के विरुद्ध अपमानजनक और हिंसक बयानबाजी के विरोध में महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एश्ले हॉल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला फूंका और नारेबाजी की।
गोगी ने कहा कि भाजपा के नेताओं की अपने शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर राहुल गांधी के खिलाफ ऐसी अनर्गल और अपमानजनक बातें करना सामान्य बात हो गई है। केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू और उत्तर प्रदेश के एक मंत्री रघुराज सिंह द्वारा हाल में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी को आतंकवादी और देश का दुश्मन बताया गया। अब भाजपा और उसके सहयोगी एक कदम आगे बढ़कर राहुल जी के विरुद्ध हिंसक बयान भी देने लगे हैं। महाराष्ट्र के शिवसेना के बागी विधायक और भाजपा के सहयोगी संजय गायकवाड़ ने राहुल गांधी की जीभ काटने पर 11 लाख के इनाम की बात की है। यह भाजपा की कुत्सित और हिंसक मानसिकता को उजागर करता है। ये लोग भारत के नेता प्रतिपक्ष जैसे गरिमापूर्ण पद पर आसीन नेता के लिए अपमानजनक और हिंसक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। भाजपा नेताओं की इन सब बयानबाजियों पर भाजपा सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे जाहिर होता है कि ये भाजपा नेता अपने शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।
गोगी ने कहा कि भाजपा नेताओं के इस तरह के बयान भाजपा कैडर को हिंसा के लिए सीधे सीधे उकसावा है। अब देश की जनता के सामने ये साफ है कि मोदी और अमित शाह का राजनीतिक मॉडल घृणा और हिंसा पर आधारित है। लोकतंत्र में भाजपा के वर्तमान नेतृत्व का कोई भरोसा नहीं है। जनता समझ गई है कि ये लोग तभी तक केवल दिखावे के लिए संविधान की बात करते रहेंगे जब तक ये संविधान और लोकतांत्रिक परिपाटी को बदल नहीं देते। उसके बाद हिंसा के बल पर पूर्ण तानाशाही स्थापित करना चाहते हैं। कांग्रेस ने इस देश के संविधान और लोकतंत्र को अपने खून पसीने से सींचा है, हम भाजपा के वर्तमान नेतृत्व के मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देंगे। गोगी ने कहा कि हम तो भाजपा के उन सदस्यों का भी आह्वान करते हैं कि जो लोकतांत्रिक मूल्यों में पूरी आस्था रखते हैं कि अपने नेतृत्व की लोकतंत्र विरोधी और विपक्ष का हिंसक दमन करने की नीति का विरोध करे।
इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत , प्रदेश महासचिव मनीष नागपाल ,महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष उर्मिला थापा ,डॉ प्रतिमा ,आलोक मेहता, पूनम कडारी, गौरव शर्मा, मोहम्मद फ़ारुख़, वीरेंद्र पवार, अभिषेक तिवारी, शकील मंसूरी, उदय सिंह, मरगब आलम, संदीप जैन, इस्तवर, अनिफ, परवेज अंसारी, अरविंद गुरुंग, सुरेंद्र मेहरा, राजू, प्रतिमा सिंह, भूपेन्द्र यादव, सहजाद अंसारी, मुस्तकीम, रविहसन इस्लाम अंसारी, अशोक कुमार, ताफिक खान, अनिकेत सिंह, आयुष सेमवाल, महेंद्र सिंह नेगी, सुनील थपलियाल, मरगूब आलम आदि सम्मिलित थे।

 

यूपीएल के फाइनल में स्थानीय कलाकारों न बुलाया तो स्टेडियम में करेंगे प्रदर्शन

“मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति ने की सीएयू के अधिकारियों से मुलाकात”

देहरादून, मूल-निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति ने क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड के कार्यालय में एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात कर क्रिकेट लीग के उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड़ के स्थानीय कलाकारों और गायकों की उपेक्षा किये जाने पर क्रिकेट एसोसिएशन से जवाब मांगा। इस मौके पर समिति ने क्रिकेट प्रतियोगिताओं में स्थानीय खिलाड़ियों को वरीयता देने की मांग भी जोर-शोर से उठाई। समिति की ओर से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड़ के अध्यक्ष गिरीश गोयल और सचिव महिम वर्मा को पत्र भी दिया गया।
मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों को क्रिकेट लीग (UCL) के उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड के लोक कलाकारों और गायकों को ना बुलाने पर उत्तराखंड की जनता से लिखित में माफ़ी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट लीग के समापन अवसर पर स्थानीय लोक कलाकारों को ससम्मान आमंत्रित किया जाय। जिससे उत्तराखंड की संस्कृति से देश-दुनिया परिचित हो सके। ऐसा न होने उत्तराखंड के लोग स्टेडियम में प्रदर्शन के लिये मजबूर हो जायेंगे।
संघर्ष समिति के सह संयोजक लुशुन टोडरिया, सचिव प्रांजल नौडियाल ने कहा कि उत्तराखंड क्रिकेट लीग मैचों में शामिल टीमों में दूसरे प्रदेश के खिलाडियों की संख्या सीमित हो, जैसे इंडियन प्रीमियर लीग मैचों में शामिल टीमों में विदेशी खिलाड़ियों की सीमित संख्या होती है। इसी तरह बाहर के खिलाड़ियों की संख्या भी सीमित होनी चाहिए।
संघर्ष समिति के गढ़वाल सह संयोजक विपिन नेगी, पहाड़ी स्वाभिमान सेना अध्यक्ष मंडल के सदस्य पंकज उनियाल, राकेश नेगी, कपिल रावत, अंकित नौनी ने कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को खत्म करने का षड्यंत्र चल रहा है। बाहर के कलाकारों को मंच देकर उन्हें लाखों रुपए दिए जा रहे हैं। अपने ही राज्य में स्थानीय कलाकारों का अपमान किया जा रहा है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
देवभूमि युवा संगठन के अध्यक्ष आशीष नौटियाल, श्रेय नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड प्रीमियर लीग में पर्वतीय जनपदों की टीमों को शामिल नहीं किया गया है। पहाड़ी जनपदों की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य कई लोगों के बलिदान से बना है और यहां के हर संसाधनों पर मूल निवासियों का पहला अधिकार है ।

 

जिला सम्मेलन को लेकर आम आदमी पार्टी की बैठक

देहरादून, आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर की अध्यक्षता में प्रदेश व जिला पदाधिकारियों के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक राज्य अतिथि गृह बीजापुर में सम्पन्न हुई जिसमें पार्टी के संगठन विस्तार व आगामी जिला सम्मेलन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसएस कलेर ने संगठन विस्तार व आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने के लिए उमड़ रहे जन मानस को व्यवस्थित तरीके से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी की मुख्यधारा से जोड़ने की बात को प्रमुखता से उठाया तथा प्रादेशिक संगठन को और ऊर्जावान होकर कार्य करने तथा जनता की मूलभूत जरूरतों के मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर सचिवालय तक आवाज उठाने का आह्वान किया।
बैठक में संगठन मंत्री डीके पाल, प्रदेश सचिव डा0 शोएब अंसारी, संयुक्त सचिव श्यामलाल नाथ, जसबीर सिंह, महानगर अध्यक्ष शरद जैन, परवादून अध्यक्ष अशोक सेमवाल, सचिन थपलियाल, जितेन पंत, रविन्द्र चौधरी, पास्चर थाॅमस, सूरज गुँसाई आदि उपस्थित रहे।

एनसीसी विस्तार कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

0

23 सितम्बर को रक्षा राज्य मंत्री की अध्यक्षता में होगी बैठक

विभागीय अधिकारियों को दिये नए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

देहरादून, देशभर में राष्ट्रीय कैडेट कोर के विस्तार योजना को लेकर दिल्ली में होने वाली बैठक में प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत प्रतिभाग करेंगे। आगामी 23 सितम्बर को केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री शामिल होंगे। शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने प्रदेश से जुड़े एनसीसी से संबंधित प्रकरणों एवं भविष्य की योजनाओं के ठोस क्रियान्वयन को लेकर विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये हैं ताकि उक्त कार्यशाला में प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार-विमर्श कर इसका लाभ प्रदेश के युवाओं को पहुंचाया जा सके।

सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि एनसीसी के विस्तार को लेकर आगामी 23 सितम्बर को नई दिल्ली में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय संयुक्त राज्य प्रतिनिधियों की बैठक होने जा रही है। जिसमें सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्री प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा बैठक में रक्षा मंत्रालय, एनसीसी एवं राज्यों के शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक का मुख्य विषय एनसीसी विस्तार योजना के क्रियान्वयन एवं इस संबंध में केन्द्र एवं राज्यों की ओर से आगे की रणनीति पर चर्चा के लिये योजना बनना है। डॉ. रावत ने बताया कि प्रदेश में एनसीसी से संबंधित विशिष्ट समस्याओं, एनसीसी का विस्तार व सफल क्रियान्वयन, वित्तीय सहयोग की आवश्यकता सहित तमाम बिन्दुओं को बैठक में सशक्त रूप से रखा जायेगा। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को नये प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एनसीसी का विस्तार, प्रशिक्षण, अवसंरचना और लॉजिस्टिक्स को बढ़ाने के लिये राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। प्रदेश स्तर पर एनसीसी विस्तार के लिये जो मांगे आई है उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में एनसीसी की जूनियर एवं सीनियर डिविजन की स्थापना होनी बेहद जरूरी है ताकि यहां के अधिक से अधिक युवाओं को एनसीसी में शामिल होने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि इस विषय को उच्च स्तरीय बैठक में प्रमुखता से रखा जायेगा। डॉ. रावत ने कहा कि उत्तराखंड सैन्य बहुल्य प्रदेश है, यहां के अधिकांश युवा सेना में भर्ती होकर देशसेवा में जुट जाते हैं। ऐसे में प्रदेश के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में एनसीसी का दायरा बढ़ाना आवश्यक है।

 

 

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर अपर सचिव से हुई पीएमएचएस की वार्ता, एसडीएसीपी

देहरादून(आरएनएस)।   प्रदेश के सरकारी डॉक्टरों ने मरीजों को बड़ी राहत देते हुए 23 सितंबर से प्रस्तावित हड़ताल 10 दिन के लिए टाल दी है। अपर सचिव स्वास्थ्य अनुराधा पाल के साथ सचिवालय में हुई वार्ता के बाद प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संघ ने बुधवार को यह निर्णय लिया। डॉक्टरों की प्रस्तावित हड़ताल को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बुधवार को पीएमएचएस के प्रतिनिधियों से फोन पर वार्ता की। उन्होंने स्वीकार किया कि शासनादेश हो जाने के बावजूद डॉक्टरों को डीएसीपी का लाभ न मिलना गलत है और इस संदर्भ में जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर अपर सचिव अनुराधा पाल ने पीएमएचएस के प्रतिनिधि मंडल को सचिवालय में वार्ता के लिए बुलाया।  प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज वर्मा, उपाध्यक्ष मुख्यालय डॉ तुहिन कुमार, प्रांतीय उपाध्यक्ष दंत डॉ. प्रियंका सिंह और देहरादून के जिला अध्यक्ष डॉ बिमलेश जोशी के साथ हुई वार्ता में यह तय किया गया कि एक सप्ताह के भीतर डॉक्टरों की एसडीएसीपी संबंधी मांग पर कार्रवाई कर ली जाएगी। इसके साथ ही डीपीसी के प्रकरणों पर भी जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया गया है। बैठक में महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ तारा आर्य, संयुक्त निदेशक डॉ अजीत मोहन जौहरी सहित विभाग के अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
सचिव स्वास्थ्य ने भी लगाई अफसरों को फटकार
डॉक्टरों की मांगों पर हो रही अनावश्यक देरी पर सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार ने भी महानिदेशाल के अफसरों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि एसडीएसीपी के साथ ही डॉक्टरों की अन्य मांगों पर भी जल्द कार्रवाई की जाए। विदित है कि सरकारी डॉक्टर मसूरी, अल्मोड़ा, नैनीताल, टिहरी जिला अस्पताल को पूर्व की भांति दुर्गम घोषित किए जाने, मासिक वाहन भत्ता देने, अधिसंख्य दंत चिकित्सकों का समायोजन किए जाने, पीजी करने जाने वाले डॉक्टरों को पूरा वेतन देने के साथ ही सुरक्षा संबंधी मांगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सचिव स्वास्थ्य ने बुधवार को डॉक्टरों की इन सभी मांगों पर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
डाक्टरों ने काली फीती बांधकर किया काम
इधर राज्य के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत सभी डॉक्टरों ने बुधवार को काली फीती बांधकर काम किया। पीएमएचएस के प्रदेश महासचिव डॉ रमेश कुंवर ने बताया कि पूरे प्रदेश में डॉक्टरों ने ओपीडी में काली पट्टी बांधकर कार्य किया। उन्होंने कहा कि बुधवार को सचिवालय में हुई वार्ता के बाद आंदोलन को दस दिन के लिए टाला गया है। चार अक्तूबर को फिर संघ की बैठक होगी जिसमें आगे की कार्य योजना पर निर्णय लिया जाएगा।

अतिवृष्टि के प्रभावितों हेतु  मुख्यमंत्री राहत कोष से  ₹56.30 लाख की धनराशि और स्वीकृत की

0

देहरादून(आरएनएस)।   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस वर्ष 31 जुलाई को केदारनाथ क्षेत्र में अतिवृष्टि से लिनचोली से सोनप्रयाग तक पैदल तथा मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से विभिन्न प्रभावित व्यवसायियों को ₹56.30 लाख की राहत राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से किये जाने की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री द्वारा इससे पूर्व भी प्रभावित व्यवसायियों के लिए ₹09 करोड़ 08 लाख की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है।
सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली द्वारा जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को जारी पत्र में स्पष्ट किया है कि उनके अनुरोध पर ₹56.30 लाख की धनराशि और स्वीकृत की गई है। यह धनराशि पूर्व में स्वीकृत ₹09 करोड़ 08 लाख के अतिरिक्त है।
सचिव मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रस्ताव के संदर्भ में शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त मुख्यमंत्री के निर्देश पर निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से लिनचोली से सोनप्रयाग तक के अतिवृष्टि के प्रभावितों की क्षतिपूर्ति हेतु जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से प्राप्त प्रस्तावानुसार उपरोक्त धनराशि स्वीकृत की गई है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि स्वीकृत धनराशि का भुगतान प्रभावितों को करने से पूर्व प्रकरणों का संगत शासनादेशों में किये गए प्रावधानों के तहत परीक्षण तथा प्रभावितों का नियमानुसार सत्यापन करने के उपरान्त पूर्णतः संतुष्ट होने पर भुगतान यथासंभव ई-बैंकिंग के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा। जहां ई-बैंकिंग की सुविधा न हो, वहां धनराशि डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से वितरित की जाएगी।
प्रभावितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत धनराशि के वितरण के पश्चात् लाभार्थियों का विवरण यथा-नाम, पता, दूरभाष संख्या इत्यादि जनपद स्तर पर सुरक्षित रखे जाने के भी निर्देश वर्णित शासनादेश में दिए गए हैं।

सड़क हादसा : पैंडुला-मैखंडी मोटरमार्ग पर खाई में गिरा मैक्स वाहन, तीन की मौत

0

पौड़ी, जनपद के श्रीनगर में दर्दनाक हादसा हो गया। कीर्तिनगर विकासखंड के अंतर्गत पैंडुला-मैखंडी मोटरमार्ग पर एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार चार लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए बेस अस्पताल भेजा गया है। पैंडुला-मैखंडी मोटर मार्ग पर शाम चार बजे सेमला व काटल के बीच में मैक्स वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। बताया जा रहा है वाहन इस मार्ग से न्यूली की ओर जा रहा था |
घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे स्थानीय लोगों, पुलिस एवं राजस्व टीम ने राहत कार्य कर शवों को खाई से निकाला। कोतवाली निरीक्षक कीर्तिनगर देवराज शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी। मृतकों की पहचान पंकज फोदणी (36) निवासी न्यूली, रमेश लाल (40) निवासी अमरोली, चालक गणेश मिंया (31) निवासी अमरोली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मनोज (29) निवासी अमरोली घायल हुआ है। रेस्क्यू टीम ने घायल को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उत्तराखंड को डेस्टिनेशन ‘वेडिंग’ में रोजगार की अपार संभावनाएं : प्रज्ञा उनियाल

0

देहरादून। उत्तराखंड वेडिंग कंपनी (UWC) के सीईओ और फाउंडर प्रज्ञा उनियाल द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है। उत्तराखंड को डेस्टिनेशन ‘वेडिंग’ के क्षेत्र में प्रचुर अवसर प्रदान करता है। यहां का वेडिंग उद्योग बहुत जीवंत है। प्रज्ञा उनियाल ने अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य केवल शादियों का आयोजन करना नहीं है, बल्कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति और पारंपरिक व्यंजनों को दुनिया के सामने लाना है।” उनकी कंपनी सस्टेनेबल वेडिंग्स (हरित शादियों) को भी बढ़ावा देती है, ताकि पर्यावरण पर न्यूनतम प्रभाव पड़े।  जिससे रोजगार में भी तेजी से वृद्धि आई है। प्रज्ञा उनियाल ने यह भी बताया कि उत्तराखंड को डेस्टिनेशन वेडिंग हब के रूप में विकसित करने का विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा से और भी सशक्त हुआ है। सरकार की नीतियों और पहलों ने इस दृष्टिकोण को मूर्त रूप देने में मदद की है, जिससे राज्य को एक प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित किया जा सके। उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों और आध्यात्मिक माहौल को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की दिशा में  उन्होंने अपने कार्यों और लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका उद्देश्य राज्य की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को शादी के आयोजनों में समाहित करना है, जिससे जोड़े और मेहमानों को एक अनोखा अनुभव मिले।

स्थानीय संस्कृति और सस्टेनेबल वेडिंग्स का समावेश

प्रज्ञा ने कहा कि उनकी कंपनी उत्तराखंड की पारंपरिक शादियों में मंडुवे की रोटी, गहत की दाल, और अन्य लोकल व्यंजनों को प्राथमिकता देती है। उन्होंने बताया, “पहले पंजाबी शादियों का क्रेज था, लेकिन अब लोग पहाड़ी संस्कृति और यहां के खान-पान से जुड़ने में रुचि दिखा रहे हैं।”

सस्टेनेबल वेडिंग्स के कॉन्सेप्ट को अपनाने के पीछे उनका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी को बढ़ावा देना है। इस दिशा में कंपनी स्थानीय और सस्टेनेबल सामग्रियों का उपयोग करती है, जो पर्यावरण के लिए अनुकूल होते हैं।

राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रज्ञा का मानना है कि डेस्टिनेशन वेडिंग इंडस्ट्री उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोल सकती है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, इवेंट मैनेजमेंट और अन्य क्रिएटिव कार्यों में असीम संभावनाएं हैं।

प्रज्ञा ने कहा, “हमारा लक्ष्य न केवल राज्य की संस्कृति को बढ़ावा देना है, बल्कि यहां के युवाओं को भी नए अवसर प्रदान करना है।” उनका मानना है कि राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन और अवसर दिए जाएं, तो वे वेडिंग इंडस्ट्री में बड़े योगदानकर्ता बन सकते हैं।

प्रज्ञा उनियाल की पहल उत्तराखंड को डेस्टिनेशन वेडिंग हब के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल से न केवल राज्य की समृद्ध संस्कृति और परंपराएं संरक्षित होंगी, बल्कि राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। सस्टेनेबल वेडिंग्स और स्थानीय संस्कृति के समावेश के माध्यम से, उत्तराखंड एक अनोखा और आकर्षक वेडिंग डेस्टिनेशन बनकर उभरेगा।

 

10 साल में पहली बार हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में नगर निगम देहरादून के होर्डिंग में बिना टेंडर एक्सटेंशन का खेल रुका : थापर

0

हाई कोर्ट ने नगर निगम देहरादून में होर्डिंग और यूनीपोल में हुई टेंडर प्रक्रिया की धांधली व संभावित कार्टेल द्वारा 300 करोड़ के ” खेल ” के संबंध में राज्य सरकार को एक्शन लेकर रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए”

 

नैनीताल/देहरादून, कांग्रेस नेता और दून निवासी अभिनव थापर व याचिकाकर्ता ने पूर्व में संभावित कार्टेल सिस्टम को भाजपा के 10 वर्षों के शासनकाल में 300 करोड़ का फायदा व 2013 से 2023 तक होर्डिंग व यूनिपोल के टेंडरों में हुई अनियमिताओं से नगर निगम देहरादून को करोड़ों रुपयों की राजस्व हानि के मामले में पूर्व में प्रमुख सचिव शहरी विकास व मेयर देहरादून को 2023 में प्रत्यावेदन दिये किन्तु कोई कार्यवाही न होने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसपर हाईकोर्ट ने सरकार को नगर निगम की रिपोर्ट पर समयबद्ध 4 हफ्तों में कार्यवाही करने के निर्देश दे दिये है।

साल 2019 में नगर निगम द्वारा एक सर्वे कमिटी बनाई गई इसने 325 अवैध होर्डिंग की रिपोर्ट दी किंतु आज तक यह नहीं बताया गया की अवैध होर्डिंग जनता में बेच कौन रहा था? क्या यही तीन कंपनिया थी या इनकी सहयोगी कंपनिया थी? और जो भी कंपनिया अवैध होर्डिंग बेच रही थी उस ” अवैध राजस्व वसूली ” पर नगर निगम ने क्या कार्यवाही करी ?
कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने नगर निगम देहरादून की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए और कहा कि भाजपा के देहरादून नगर निगम शासनकाल में 10 वर्षों (2013 से 2023) में हुए होर्डिंग-यूनिपोल टेंडरों में 300 करोड़ के खेल में मेरी तथ्यों सहित शिकायत पर 11.08.2023 से आज तक जाँच से कौन रोक रहा है ? 325 अवैध होर्डिंग के राजस्व की वसूली किसने करी ? अतः इन सभी वित्तीय अनियमितताओं व भ्रष्टाचार के विषयों पर जांच हेतु हमने माननीय हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करी है।
अधिवक्ता अभिजय नेगी ने बताया की माननीय हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी व न्यायाधीश राकेश थपलियाल की संयुक्त बैंच ने नगर निगम देहरादून के होर्डिंग व यूनीपोल टेंडर घोटाले की जनहित याचिका पर गंभीर कार्यवाही करते हुए सरकार व नगर निगम देहरादून को निर्देश दिए की हाईकोर्ट के आदेशों के क्रम में नगर निगम देहरादून ने 02.07.2024 जांच समिति बनायी और शासन को होर्डिंग्स टेंडर की अनियमिताओं पर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। माननीय हाईकोर्ट ने सरकार को सख्त निर्देश दिए कि रिपोर्ट पर 4 हफ्ते में कार्यवाही कर हाईकोर्ट को सूचित किया जाय। हाईकोर्ट को सरकार को अपनी कार्यवाही पर 03.12.2024 तक रिपोर्ट दाखिल करनी है । ”
याचिकाकर्ता अभिनव थापर ने कहा कि नगर निगम देहरादून में होर्डिंग्स टेंडर में संभावित cartel के खेल पर हमारी बड़ी जीत है और अब सरकार को नगर निगम देहरादून की रिपोर्ट पर कार्यवाही करनी पड़ेगी और 10 साल में पहली बार ” बिना किसी टेंडर के extension वाले खेल रुका” व माननीय हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में टेंडर 05.07.2024 को पुनः जारी किया गया।

लापता शिक्षक का स्कूटी सहित 300 मीटर खाई में मिला शव

0

अल्मोड़ा(आरएनएस)। विगत दिनों से लापता चल रहे शिक्षक का शव आरतोला के पास सड़क से करीब 300 मीटर खाई में मिला है। शिक्षक के शव के साथ ही स्कूटी भी मिली है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि बारिश के मौसम में बरसाती गधेरे की चपेट में आने से हादसा हुआ होगा। नगर के धारानौला निवासी व वर्तमान में मकड़ाऊं में तैनात शिक्षक संजय कुमार टम्टा (35) पुत्र खीम राम टम्टा विगत शुक्रवार से लापता चल रहे थे। दन्या पुलिस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर शिक्षक की तलाश कर रही थी। जानकारी के मुताबिक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मकड़ाऊं में तैनात शिक्षक संजय कुमार अपनी स्कूटी से शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे ध्याड़ी से अल्मोड़ा को निकले थे। काफी देर तक उनके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने ढूंढखोज शुरू कर दी। लेकिन कहीं से भी शिक्षक का सुराग नहीं लग पाया। इसके बाद परिजनों ने दन्या पुलिस को उनके लापता होने की सूचना दी। थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह के नेतृत्व में थाना दन्या पुलिस टीम द्वारा दो दिन लगभग 20 घंटों तक मकड़ाऊं से पनुवानौला तक लगभग 30 किलोमीटर क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी की भी जांच की। सर्च अभियान के दौरान मंगलवार को गुमशुदा संजय कुमार टम्टा का शव आरतोला के पास सड़क से करीब 300 मीटर नीचे ग्राम खसपड गधेर में स्कूटी सहित मिला। पुलिस टीम द्वारा लोगों की सहायता से रेस्क्यू कर रस्सियों, स्ट्रेचर से शव को सड़क तक लाया गया। शव का पंचायतनामा भरकर शव पीएम हेतु भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया बरसाती नाले की चपेट में आने से दुर्घटना होना प्रतीत होता है। शिक्षक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

वन तस्करों पर नकेल कसने के लिए गठित होगी स्पेशल टास्क फोर्स

0

देहरादून, उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों के जंगलों में अवैध कटान की घटनाएं सामने आने के बाद सरकार ने वन तस्करों पर नकेल कसने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठित करने की तैयारी में है। इसके अलावा सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने और ड्रोन समेत आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर निगरानी तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ा जा रहा है।
टौंस वन प्रभाग, चकराता वन प्रभाग, तराई केंद्रीय वन प्रभाग समेत अन्य प्रभागों के जंगलों में हाल के दिनों में पेड़ों के अवैध कटान की घटनाएं सामने आई हैं। वन तस्कर जंगलों में घुसकर बेशकीमती हरे पेड़ों का पातन कर दे रहे हैं और वन विभाग बाद में लकीर पीटता रह जाता है। कुछ दिन पूर्व ही तराई केंद्रीय वन प्रभाग के अंतर्गत पीपलपड़ाव रेंज में वनकर्मियों की तस्करों से सीधी मुठभेड़ हो गई थी जिसमें रेंजर सहित कई वन कर्मियों को गोली लग गई थी।
इससे विभागीय कार्यशैली और निगरानी तंत्र पर भी प्रश्न उठना लाजिमी है। यद्यपि, इन मामलों में लापरवाही बरतने पर संबंधित क्षेत्रों में तैनात कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई भी हुई है, लेकिन वनों को बचाना एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरा है।

अब जबकि सरकार वनों का जीईपी (ग्रास एन्वायरनमेंट प्रोडक्ट) सूचकांक भी जारी कर रही है तो ऐसे में यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि वनों के अवैध कटान की घटनाएं न हों।
इस सबको देखते हुए सरकार ने अब वन तस्करों पर नकेल कसने के लिए प्रभावी कार्ययोजना के क्रियान्वयन की ठानी है।

वन मंत्री सुबोध उनियाल पहले ही निर्देश दे चुके हैं कि जिस भी क्षेत्र में ऐसी घटनाएं सामने आएंगी, वहां जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। इसी क्रम में वनों की सुरक्षा की दृष्टि से सभी क्षेत्रों में खुफिया तंत्र को मजबूत बनाने पर जोर दिया जा रहा है तो जंगलों की निगरानी के लिए बेहतर सर्विलांस सिस्टम के साथ ही इसमें आधुनिक तकनीकी के उपयोग का निर्णय लिया गया है।

यही नहीं, वन क्षेत्रों में अवैध कटान की रोकथाम के दृष्टिगत स्पेशल टास्क फोर्स के गठन पर भी मंथन शुरू कर दिया गया है। यह टास्क फोर्स प्रभाग अथवा वृत्त किस स्तर पर हो, इसे लेकर खाका खींचा जा रहा है। वन मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह जल्द से जल्द इसका प्रस्ताव तैयार करें।
वन मंत्री उत्तराखंड, सुबोध उनियाल ने बताया- जंगलों में अवैध कटान की घटनाएं न हों और वन तस्करों पर सख्ती से नकेल कसी जाए, इसी के दृष्टिगत वन विभाग के अंतर्गत स्पेशल टास्क फोर्स के गठन पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

गणेश महोत्सव में आशीष बजरंगी ने किया हवाई फायर, पुलिस ने बिलाल और करण अदलक्खा को किया गिरफ्तार

0

– लोगों को डराने की नीयत से किया हवाई फायर
– गणेश महोत्सव में खाना मांगने को लेकर हुआ विवाद
– एयर पिस्टल से किया गया था हवाई फायर

देहरादून, सोमवार को वादी मुकेश प्रजापति पुत्र जगदीश प्रजापति निवासी 60 डांडीपुर मोहल्ला, कोतवाली नगर, देहरादून द्वारा कोतवाली नगर में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि हकीकत राय पार्क मन्नू गंज में गणपति युवा सेवा समिति द्वारा मनाये जा रहे गणेश महोत्सव के दौरान आशीष बजरंगी, बिलाल, करन अदलक्खा के द्वारा बाहर से आकर जबरन खाना मांगने पर उन्हें उनके कार्यकर्ताओं द्वारा समझाया गया, ज़िस पर उनके द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ गाली-गलौज की गई।
पुलिस के अनुसार आशीष बजरंगी द्वारा अपने पास रखी पिस्तौल निकाल कर उन्हें धमकाते हुए हवाई फायर कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
उक्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर में मु०अ०सं०- 401/ 24 धारा 28 आयुध अधिनियम तथा 351(3)/ 352 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिस पर तत्काल कोतवाली नगर पर पुलिस टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा अभियुक्तो के संबंध में मुखबिर के माध्यम से जानकारी एकत्रित करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्त बिलाल तथा करन अदलक्खा को मन्नुगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 14/09/2024 को मन्नुगंज में गणेश महोत्सव के दौरान खाना मांगने को लेकर उनका कुछ लोगों से विवाद हो गया था।
मौके पर लोगों के इकट्ठा होने पर उनके साथी आशिष बजरंगी द्वारा डर के कारण अपने पास रखी एयर पिस्टल से हवाई फायर किया गया और मौके से फरार हो गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- बिलाल पुत्र इस्लाम अंसारी निवासी 29 धामावाला मोहल्ला देहरादून उम्र 25 वर्ष
2- करन अदलक्खा पुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार अदलक्खा निवासी 24 डांडीपुर मोहल्ला उम्र 20 वर्ष

एसी कक्ष में बैठक कर नही, क्षेत्रों में पंहुचकर पता चलेगी समस्या : जिलाधिकारी

0

-मुख्य विकास अधिकारी को ग्राम भ्रमण कार्यक्रम (बहुउद्देशीय शिविर) आयेाजित करने के निर्देश
-शासकीय योजनाओ के लाभ से कोई भी वंचित न रहे
-जिलाधिकारी ने जनपद में वृहदस्तर पर बहुउद्देशीय शिविर लगाने के दिए निर्देश

देहरादून, जनपद देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र एवं सुदूरवर्ती गांवों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से वृहद्स्तर पर आयोजित किए जाएंगे बहुउद्देशीय शिविर। यह बात जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित बैठक में कही।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बहुउद्देशीय शिविर में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करते हुए, जनमानस को मौके पर ही सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन फार्म एवं योजनाओं के पूर्ण विवरण के साथ पहुंचे विभाग, इस कार्य में किसी भी प्रकार के लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अधिकारी अपने कार्यालय कक्ष से बाहर निकले एवं क्षेत्र भ्रमण कर समस्या देखें, धरातल पर जनमानस की समस्या का समाधान करने हेतु प्रभावी कार्य करें।

शासन की प्राथमिकता के अनुरूप सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने एवं जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण किए जाने के उद्देश्य से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

 

 

देश-विदेश के सैकड़ों साहित्यकार हरिद्वार में जुटेंगे, दिसम्बर में होगा आयोजन

“अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति न्यास साहित्योदय के बैनर तले होगा कार्यक्रम”

हरिद्वार में जुटेंगे देश-विदेश के सैकड़ों साहित्यकार - Shabd Kranti Live

देहरादून, अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति न्यास साहित्योदय के बैनर तले 4-5 दिसम्बर को हरिद्वार में शिवायन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश-विदेश के सैकड़ों साहित्यकार और कलाकार भाग लेंगे। हरिद्वार के निष्काम ट्रस्ट आश्रम में प्रस्तावित दो दिवसीय शिवायन महोत्सव में भगवान शिव पर आधारित शिवायन ग्रँथ के साथ ही करीब एक दर्जन पुस्तकों का विमोचन, विराट कवि सम्मेलन, सम्मान समारोह और तीर्थाटन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वयं बाबा भोलेनाथ होंगे। इसके अलावा उत्तराखंड के कईं प्रतिष्ठित साधु संत, साहित्यकार, कलाकार और गणमान्य लोग उपस्थित होंगे। आयोजन को लेकर दून क्लब में एक बैठक सह गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में आयोजन की रुपरेखा तैयार कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। डॉ बुद्धिनाथ मिश्र ने बताया कि राष्ट्रवाद, भारतीय साहित्य, सभ्यता और संस्कृति के उत्थान में साहित्योदय का यह एक नया अध्याय है। शिव की नगरी में शिवायन महोत्सव का आयोजन अभूतपूर्व होगा। पंकज प्रियम ने बताया कि साहित्योदय अपनी स्थापना का सप्तम वर्ष मना रहा और पिछले 7 वर्षों में हजारों रचनाकारों को वैश्विक मंच प्रदान किया है। साहित्य की सेवा हमारा मूल उद्देश्य है और भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण रखने हेतु कृतसंकल्प हैं। हमारे वेद, पुराण और प्राचीन ग्रन्थों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु सहज-सरल हिंदी काव्य में सृजन करने का कार्य किया जा रहा है जिसके निमित्त जन रामायण, कृष्णायन और अब शिवायन की रचना की गई है। शिवायन में दुनियाभर के डेढ़ सौ से अधिक रचनाकार शामिल हैं। जन रामायण और कृष्णायन की भाँति यह भी विश्व का सबसे अनूठा ग्रंथ बन रहा है। शिवायन के अलावा गङ्गा, सत्य साधना, लफ्ज़ मुसाफ़िर, महक माटी के अलावा कई अन्य पुस्तकों का विमोचन होगा।
बैठक मे मुख्य संरक्षक सह आयोजन अध्यक्ष डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र, संस्थापक अध्यक्ष पंकज प्रियम, अनिल अग्रवाल डॉ इंदु अग्रवाल, शोभा पाराशर, सुनील पराशर, अर्चना झा, सुशील झा, अनिता सोनी, निशा अतुल्य, दर्द गढ़वाली इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 

आध्यात्मिक धरती बद्रीनाथ धाम में बरसे साहित्य के विविध रंग

-नीरज नैथानी और डॉ. दीपक द्विवेदी की पुस्तकों का हुआ लोकार्पण
-धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल और सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल भी बने कार्यक्रम का हिस्सा

चमोली (बद्रीनाथ), हिमालयन साहित्य एवं कला परिषद, श्रीनगर गढ़वाल के बैनर तले भगवान बद्री विशाल की पवित्र धरती बद्रीनाथ धाम में आयोजित तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव में जहां काव्य के विविध रंग बरसे, वहीं श्रोताओं ने दो दिनों तक आध्यात्मिक गंगा में डुबकी लगाई। बद्रीनाथ धाम में पहली बार किसी साहित्यिक समारोह का आयोजन किया गया। महोत्सव की शुरुआत सरस्वती वंदना, बद्री विशाल की स्तुति और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
साहित्य महोत्सव के पहले दिन 15 सितंबर को जहां कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, वहीं दूसरे दिन वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीय नीरज नैथानी की पुस्तक ‘हिमालयी रोमांच’ के अलावा डा. दीपक द्विवेदी की दो पुस्तकों ‘मैं प्रेम हूं’ और ‘प्रेम सारावली’ का लोकार्पण किया गया। तीनों पुस्तकों का लोकार्पण धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल और सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने किया। धर्माधिकारी ने सभी साहित्यकारों को बधाई दी। सीईओ विजय थपलियाल ने कहा कि साहित्य को समाज का दर्पण कहा जाता है।
साहित्यकारों का काम समाज में व्याप्त समस्याओं को उजागर कर सरकार को आइना दिखाना है, ताकि समस्या दूर हो सके।
इस मौके पर देहरादून से आए वरिष्ठ शिक्षाविद् और साहित्यकार डॉ. इंद्रजीत सिंह ने कहा कि नीरज नैथानी पहाड़ की पीड़ा को नजदीक से जानते, समझते और महसूस करते हैं, इसीलिए वह पाठकों से जुड़ जाते हैं। उनकी पुस्तक हिमालयी रोमांच में जहां ट्रैकिंग का रोमांच है, वहीं हिमालयी क्षेत्र की भी पीड़ा को दर्शाया है।
उन्होंने पंजाबी कवि सुरजीत पातर के बहाने सच्चे कवि के कवित्व पर भी चर्चा की। चरण सिंह केदारखंडी ने नीरज नैथानी की पुस्तक हिमालयी रोमांच के तमाम पहलुओं की समीक्षा की। कहा कि नीरज ने हिमालयी रोमांच में अपने ट्रैकिंग के अनुभवों को साझा किया है। यह पुस्तक पाठकों, खासकर शोधर्थियों के लिए मददगार होगी, क्योंकि इसमें हिमालय की परिस्थितियों को भी बखूबी बयां किया गया है। इस मौके पर दोनों वक्ताओं ने डॉ. दीपक द्विवेदी के कविता संग्रह को स्तरीय बताते हुए उन्हें संवेदनशील कवि बताया। नीरज नैथानी और डॉ. द्विवेदी ने पुस्तकों को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
इससे पहले, गाजियाबाद से आए अरविंद पथिक, विमल बहुगुणा, जयकृष्ण पैन्यूली, देवेन्द्र उनियाल, माधुरी नैथानी, वीरेंद्र डंगवाल पार्थ, डॉ. एमएन नौटियाल, अजय चौधरी, माधुरी नैथानी, देवेश्वरी सेमवाल, दर्द गढ़वाली ने भी काव्य पाठ किया।

 

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर महानगर युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया

देहरादून, मंगलवार को भाजपा महानगर कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़ा के रूप में महानगर युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया।
कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सभी प्रतिनिधियो का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि हम सब लोगों के लिए यह बहुत हर्ष का विषय है कि देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व भारत देश को मिला है। आपके नेतृत्व में आज देश लगातार विश्व में अपनी अहम भूमिका के रूप में उभरा है साथ ही देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में चौमुखी विकास और नई-नई योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के जीवन स्तर को उठाने का काम किया है।
आज भारत देश औद्योगिक क्षेत्र में भी निरंतर आगे बढ़ रहा है आज के इस महत्व पूर्ण दिन पर युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिवर में सभी के द्वारा रक्तदान दिया जा रहा है और मैं भी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रक्तदान कर कर कोटि-कोटि नमन करता हूं।
कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार में बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म दिवस के उपलक्ष में रक्तदान कर शुभकामनाएं ज्ञापित की और कहा कि हम सभी को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए अपने घरों में साफ सफाई बनाए रखें ताकि आने वाले समय में डेंगू जैसी बीमारी से ग्रस्त ना हो सके।
कार्यक्रम में विधायक उमेश शर्मा काउ, विधायक श्रीमती सविता कपूर, निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, दर्जाधारी मंत्री विनोद उनियाल, पुनीत मित्तल ने भी कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के उपलक्ष पर शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों, सुनील शर्मा, रतन सिंह चौहान, मंत्री संदीप मुखर्जी, संकेत नौटियाल, विमल उनियाल, उमा नरेश तिवारी, विनोद शर्मा, प्रदीप कुमार, राजेश बडोनी, सूरज, मनीष पाल, आशीष शर्मा, युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, पारस गोयल, तरुण जैन, सोहन, सतीश चंद, साक्षी, शंकर आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।