Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 171

राष्ट्र के उन्नयन में सहायक सिद्ध होगा ‘लोकमन्थन’ का विशाल आयोजन : प्रो. दामोदर

0

प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य ने कार्यक्रम के संबंध में मीडिया को दी जानकारी”

देहरादून (एल मोहन लखेड़ा), प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य प्रोफेसर सदानंद दामोदर ने कहा कि लोकमंथन के नाम से हैदराबाद के भाग्य नगर में आगामी 21 से 24 नवंबर तक एक विशाल पैमाने पर विचार मंथन राष्ट्र की संस्कृति को लेकर आयोजित किया जा रहा है, जो कि गहरी वैचारिक की वजह से हमारे राष्ट्र के उन्नयन में निश्चित रूप से सहायक साबित होगा I
आज यहां उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए प्रोफेसर सदानंद दामोदर ने बताया कि प्रज्ञा प्रवाह एक अखिल भारतीय मंच है जो भारत की सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत की गहरी समझ और प्रशंसा को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। यह मंच भारतीय संस्कृति के विभिन्न पहलुओं, जिसमें दर्शन, कला, साहित्य, अध्यात्म और सामाजिक विज्ञान शामिल हैं, से जुड़ा हुआ है I उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य विद्वानों, बुद्धिजीवियों और उत्साही लोगों के लिए इन विषयों का पता लगाने और चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में काम करना है। इसकी स्थापना वर्ष 1987 की शुरुआत में हुई थी। प्रज्ञा प्रवाह विभिन्न राज्य स्तरीय संगठनों के माध्यम से काम करता है। जिसके प्रत्येक राज्य में अलग-अलग नाम हैं। उत्तराखंड में यह “देवभूमि विचार मंच” के नाम से संगठित है। वैचारिक शास्त्रार्थ तथा सहमति असहमति की सर्वकालिक स्वीकार्यता तथा सह अस्तित्व पर विश्व की प्राचीनतम संस्कृति, प्राचीनतम सभ्यता, प्राचीनतम राष्ट्र और प्राचीनतम भाषा होना हमारे आत्म गौरव तथा आत्म स्वाभिमान का स्वाभाविक प्रस्थान बिंदु है। भारत की ज्ञान परंपरा विषय, अनुशासन, अध्ययन पद्धतियों आदि विभेदों को सर्वथा सम्मान प्रदान करते हुए मानव मात्र के कल्याण को ही परमधाम मानती है।
उन्होंने पत्रकारों को यह भी जानकारी दी कि लोक मंथन, प्रज्ञा प्रवाह द्वारा दो वर्ष में किया जाने वाला एक ऐसा ही अखिल भारतीय आयोजन है, जिसमे विश्व भर से आये बुद्धिजीवियों, चिन्तकों, मनीषियों, अध्येताओं द्वारा परस्पर विचार-विमर्श से भारत के साथ विश्व को भी नया दृष्टिकोण मिलेगा। समता, संवेदनात्मकता, प्रगति, सामाजिक न्याय, सौहार्द और सद्भाव की आकांक्षा राष्ट्रीयता के मूलमंत्र है। इसी भावना के साथ सामाजिक बदलाव और समाज का विकास इस राष्ट्रीय विमर्श का जो मूल उद्देश्य है, वह साकार रूप में आकर पूर्णतः सिद्ध होगा। प्रोफेसर दामोदर ने बताया कि वस्तुतः चेतना का विस्तार ही भारत का लक्ष्य है और इसके लिए भारत बार-बार विमर्श का आह्वाहन करता रहा है। इस बार यह विमर्श एक विशद् रूप में लोकमंथन के नाम से 21 से 24 नवंबर तक भाग्यनगर, हैदराबाद में आयोजित किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय विमर्श गहरी वैचारिकता की वजह से हमारे राष्ट्र के उन्नयन में सहायक सिद्ध होगा। लोकमंथन 24 का आयोजन “लोक अवलोकन” थीम पर आधारित है जिसके अंतर्गत लोकविचार, लोक व्यवहार तथा लोक व्यवस्था से सम्बंधित विषयों पर चिंतन मंथन किया जायेगा। इसके अलावा सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी आचरण तथा नागरिक कर्तव्य आदि विषय लोकमंथन 24 के केंद्र में रहेंगे। भाग्यनगर में आयोजित किया जाने वाला लोकमंथन 2024 प्रज्ञा प्रवाह का चौथा संस्करण है, प्रथम संस्करण वर्ष 2016, भोपाल में दूसरा वर्ष 2018, रांची में 2022, गुवाहाटी, असम में आयोजित किया गया था। तथा तीसरा इस आयोजन में विचार मंथन के अलावा लोक परम्परा, कला, साहित्य, लोक संस्कृति, लोक नृत्य व स्थानीय लोक व्यंजन की भी प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। लोक मंथन 2024 का उद्घाटन भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी के करकमलों द्वारा किया जायेगा।
इन लोक मंथन में उत्तराखंड के उत्तराकाशी जिले के सिल्कीयारा सुरंग प्रकारण पर एक डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की जाएगी जहाँ जब विश्व की सारी तकनीक असफल हो गयी तब पारम्परिक पद्धति से रैट माइनर्स कहे जाने वाले लोक द्वारा उक्त ऑपरेशन को सफल बनाया गया और सुरंग में फसे मजदूर बाहर निकाले जा सके।
पत्रकार वार्ता में डा. अंजली वर्मा, प्रो. सदानंद दामोदर, पृथ्वीधर काला तथा कुलदीप राणा मौजूद रहे |

सीएम धामी की पर्यटन प्रदेश की मुहिम लाई  रंग, उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

0

– जखोल गांव को साहसिक पर्यटन, सूपी को कृषि पर्यटन और हर्षिल व गुंजी गांव को वाइब्रेंट विलेज के लिए किया जाएगा सम्मानित
– केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर करेगा सम्मानित
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश बनाने की मुहिम रंग ला रही है। ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने पर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से राज्य के चार गांवों को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। आगामी 27 सितंबर को नई दिल्ली में यह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।   पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। संस्कृति और प्राकृतिक संपदा के संरक्षण, समुदाय आधारित मूल्यों व जीवन शैली को बढ़ावा देने एवं आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता को इसमें परखा जाता है। इन्हीं विषयों पर प्रविष्टियां आमंत्रित की जाती हैं। इस वर्ष प्रविष्टियों के आधार उत्तराखंड के चार गांवों का इस पुरस्कार के लिए चयन हुआ है।  उत्तरकाशी जिले के जखोल गांव को साहसिक पर्यटन, हर्षिल गांव को वाइब्रेंट विलेज, पिथौरागढ़ जिले के सीमान्त गुंजी गांव को वाइब्रेंट विलेज और नैनीताल जिले के सूपी गांव को कृषि पर्यटन के लिए सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार के लिए चुना गया है।   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी ग्राम वासियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पर्यटन विकास में आम जनता की अहम भूमिका है। उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश के रूप में स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, इसके लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं, लेकिन राज्य की देवतुल्य जनता के सहयोग से ही यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

 

गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे विशाल निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को जनता को किया जाएगा समर्पित :  गणेश जोशी  

गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे विशाल निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को  जनता को किया जाएगा समर्पित – गणेश जोशी। - kksnews
देहरादून।  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को गढ़ीकैंट में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत प्रदेश में अबतक के सबसे विशाल निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने निर्माणाधीन अत्याधुनिक सामुदायिक भवन के निर्माण से संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को 15 जनवरी तक निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कैबिनेट मंत्री ने तेजी से चल सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य के लिए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को शाबाशी भी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में जनसुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस विशाल सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर गढ़ीकैंट क्षेत्र के लोगों शादी विवाह सामाजिक कार्यों के लिए वरदान साबित होगा। मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार जिन योजनाओं का शिलान्यास करती है, उनका लोकार्पण भी करती है। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी 2023 को इस विशाल सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया था और 15 जनवरी 2024 इस भव्य सामुदायिक भवन को क्षेत्र की जनता को समर्पित किया जायेगा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गढ़ीकैंट क्षेत्र में विगत दिनों बरसात के कारण गढ़ी डाकरा को जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग का भी मौका मुआयना कर मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल मार्ग को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान ईई एमडीडीए सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जितेंद्र त्रिपाठी, विष्णु गुप्ता, मनोज क्षेत्री, ज्योति कोटिया, प्रभा शाह, सारिका खत्री, एई शशांक सक्सेना, मुकेश आदि उपस्थित रहे।

होटल एसोसिशन गंगोत्री धाम की कार्यकारणी गठित, अनिल अध्यक्ष और निखिलेश सचिव बने

0

उत्तरकाशी, गंगोत्री धाम में होटल एसोसिएशन का गठन किया गया है। होटल एसोसिएशन श्री गंगोत्री धाम के अनिल नौटियाल अध्यक्ष और निखिलेश सेमवाल को सचिव निर्वाचित किया गया है। श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव और चार धाम ततीर्थ पुरोहित महापंचायत के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल और श्री गंगोत्री के पुरोहित महासभा के अध्यक्ष संजीव सेमवाल की अध्यक्षता में गंगोत्री धाम में गंगोत्री होटल एसोसिएशन का गठन किया गया। सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।
अध्यक्ष और सचिव के अलावा कोषाध्यक्ष, जय किशन सेमवाल,उपाध्यक्ष: अवधेश सेमवाल, सुमन सेमवाल, मीडिया प्रभारी सतेंद्र सेमवाल, संयोजक रजनीकांत सेमवाल, विनीत सेमवाल, सह सचिव: शुभम सेमवाल , ईशान सेमवाल, सलाहकार: विकास सेमवाल, संजय सेमवाल, अखिलेश सेमवाल चुने गए ।
होटल एसोसिएशन गंगोत्री धाम के प्रवक्ता सतेंद्र सेमवाल ने बताया कि होटल एसोसिएशन के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को गंगोत्री मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहित महासभा एवं समस्त पुरोहित समाज द्वारा बधाई दी गई।

 

बेरोजगारों के धरने में एकता विहार पहुंचे कांग्रेसी नेता धस्माना

देहरादून, राजधानी के एकता विहार सहस्त्रधारा रोड में चल रहे बेरोजगार संघ के अनशन, धरना, प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस का समर्थन देने आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना धरना स्थल पर पहुंचे, बेरोजगारों के साथ एक घंटा धरने पर बैठ कर उनकी मांगों को कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।
धरने और अनशन पर बैठे बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे बेरोजगारों की सारी मांगों से पूर्ण रूप से सहमत हैं और प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि राज्य में तत्काल पुलिस और फॉरेस्ट गार्ड की भर्तियां शुरू की जाएं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आज पुलिस थाने व चौकियां खाली पड़ी हैं, प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले आठ सालों से पुलिस के सिपाहियों की भर्ती नहीं हुई है और प्रदेश भर में सिपाहियों, हैड कांस्टेबल व दरोगाओं के चालीस प्रतिशत स्वीकृत पद खाली पड़े हैं I जिसके कारण राज्य भर में अधिकांश पुलिस थानों, चौकियों में स्वीकृत तैनाती के सापेक्ष चालीस से पचास प्रतिशत कम फोर्स तैनात है I अगर किसी शहर में कोई बड़ा राजनैतिक सामाजिक या धार्मिक आयोजन होता है तो जिले के सारे थाने खाली हो जाते हैं और नतीजा यह होता है कि राष्ट्रपति व उप राष्ट्रपति के आगमन पर देहरादून और हरिद्वार में दिन दहाड़े डकैतियां पड़ जाती हैं क्योंकि अधिकांश पुलिस फोर्स वीआईपी ड्यूटी में तैनात होती है और अराधियों को अपराध करने का पूरा मौका मिल जाता है।
धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार को प्रदेश में तत्काल पुलिस भर्ती खोलनी चाहिए, क्योंकि आठ सालों से पुलिस भर्ती नहीं खुली, जिससे आठ साल पूर्व जो अभ्यर्थी पुलिस में जाने योग्य आयु का था वो अब ओवर ऐज हो गया है तो उसे एक अवसर मिले I इसके लिए कम से कम चार साल की आयु में छूट मिलनी चाहिए। धस्माना ने कहा कि फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती भी लंबे समय से लटकी पड़ी है उसको भी सरकार को खोलना चाहिए I कांग्रेस नेता ने कहा कि ऊर्जा निगम में जेई के ढाई सौ पद व टीजी 2 के बारह सौ पद खाली पड़े हैं, किंतु उनको सरकार ने फ्रीज कर रखा है और आउट सोर्सिंग के माध्यम से उनमें काम लिया जा रहा है जो राज्य के बेरोजगारों के साथ घोर अन्याय है। कहा कि वे इस संबंध में शीघ्र ही मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर मांग करेंगे और अगर सरकार नहीं मानी तो कांग्रेस इन मुद्दों पर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी I
धस्माना ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों को भाजपा सरकार की युवा विरोधी और बेरोजगार विरोधी मानसिकता को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हों या भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वे हर रोज डैमोग्राफी और यूसीसी की माला जपते मिलेंगे, किंतु राज्य में चरम पर बेरोजगारी, महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा, महंगाई पर कभी कुछ बोलते नहीं मिलेंगे, क्योंकि उनको इन मुद्दों से कोई लेना देना नही है और इनसे ध्यान भटकाने के लिए बेमतलब के यूसीसी और डैमोग्राफी बदल गई की रट लगाते मिलेंगे।
धस्माना ने कहा कि प्रदेश के नागरिक अब इनकी चाल को समझने लगे हैं और आने वाले समय में इनको सबक अवश्य सिखाएंगे। धरने में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल, प्रदेश संयोजक जे पी ध्यानी, सह संयोजक सुशील कैलुरा, सदस्य कार्यकारणी बिट्टू वर्मा, सचिन पुरोहित, विनोद तोमर,नितिन तोमर, अनिल चौहान, दीपक मेहरा, नवीन चौहान, सुमित, आदर्श सूद, निहाल सिंह आदि बेरोजगार युवा उपस्थित रहे।

 

राष्ट्र के उन्नयन में सहायक सिद्ध होगा ‘लोकमन्थन’ का विशाल आयोजन : प्रो. दामोदर

“प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य ने कार्यक्रम के संबंध में मीडिया को दी जानकारी”

देहरादून (एल मोहन लखेड़ा), प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य प्रोफेसर सदानंद दामोदर ने कहा कि लोकमंथन के नाम से हैदराबाद के भाग्य नगर में आगामी 21 से 24 नवंबर तक एक विशाल पैमाने पर विचार मंथन राष्ट्र की संस्कृति को लेकर आयोजित किया जा रहा है, जो कि गहरी वैचारिक की वजह से हमारे राष्ट्र के उन्नयन में निश्चित रूप से सहायक साबित होगा I
आज यहां उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए प्रोफेसर सदानंद दामोदर ने बताया कि प्रज्ञा प्रवाह एक अखिल भारतीय मंच है जो भारत की सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत की गहरी समझ और प्रशंसा को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। यह मंच भारतीय संस्कृति के विभिन्न पहलुओं, जिसमें दर्शन, कला, साहित्य, अध्यात्म और सामाजिक विज्ञान शामिल हैं, से जुड़ा हुआ है I उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य विद्वानों, बुद्धिजीवियों और उत्साही लोगों के लिए इन विषयों का पता लगाने और चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में काम करना है। इसकी स्थापना वर्ष 1987 की शुरुआत में हुई थी। प्रज्ञा प्रवाह विभिन्न राज्य स्तरीय संगठनों के माध्यम से काम करता है। जिसके प्रत्येक राज्य में अलग-अलग नाम हैं। उत्तराखंड में यह “देवभूमि विचार मंच” के नाम से संगठित है। वैचारिक शास्त्रार्थ तथा सहमति असहमति की सर्वकालिक स्वीकार्यता तथा सह अस्तित्व पर विश्व की प्राचीनतम संस्कृति, प्राचीनतम सभ्यता, प्राचीनतम राष्ट्र और प्राचीनतम भाषा होना हमारे आत्म गौरव तथा आत्म स्वाभिमान का स्वाभाविक प्रस्थान बिंदु है। भारत की ज्ञान परंपरा विषय, अनुशासन, अध्ययन पद्धतियों आदि विभेदों को सर्वथा सम्मान प्रदान करते हुए मानव मात्र के कल्याण को ही परमधाम मानती है।
उन्होंने पत्रकारों को यह भी जानकारी दी कि लोक मंथन, प्रज्ञा प्रवाह द्वारा दो वर्ष में किया जाने वाला एक ऐसा ही अखिल भारतीय आयोजन है, जिसमे विश्व भर से आये बुद्धिजीवियों, चिन्तकों, मनीषियों, अध्येताओं द्वारा परस्पर विचार-विमर्श से भारत के साथ विश्व को भी नया दृष्टिकोण मिलेगा। समता, संवेदनात्मकता, प्रगति, सामाजिक न्याय, सौहार्द और सद्भाव की आकांक्षा राष्ट्रीयता के मूलमंत्र है। इसी भावना के साथ सामाजिक बदलाव और समाज का विकास इस राष्ट्रीय विमर्श का जो मूल उद्देश्य है, वह साकार रूप में आकर पूर्णतः सिद्ध होगा। प्रोफेसर दामोदर ने बताया कि वस्तुतः चेतना का विस्तार ही भारत का लक्ष्य है और इसके लिए भारत बार-बार विमर्श का आह्वाहन करता रहा है। इस बार यह विमर्श एक विशद् रूप में लोकमंथन के नाम से 21 से 24 नवंबर तक भाग्यनगर, हैदराबाद में आयोजित किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय विमर्श गहरी वैचारिकता की वजह से हमारे राष्ट्र के उन्नयन में सहायक सिद्ध होगा। लोकमंथन 24 का आयोजन “लोक अवलोकन” थीम पर आधारित है जिसके अंतर्गत लोकविचार, लोक व्यवहार तथा लोक व्यवस्था से सम्बंधित विषयों पर चिंतन मंथन किया जायेगा। इसके अलावा सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी आचरण तथा नागरिक कर्तव्य आदि विषय लोकमंथन 24 के केंद्र में रहेंगे। भाग्यनगर में आयोजित किया जाने वाला लोकमंथन 2024 प्रज्ञा प्रवाह का चौथा संस्करण है, प्रथम संस्करण वर्ष 2016, भोपाल में दूसरा वर्ष 2018, रांची में 2022, गुवाहाटी, असम में आयोजित किया गया था। तथा तीसरा इस आयोजन में विचार मंथन के अलावा लोक परम्परा, कला, साहित्य, लोक संस्कृति, लोक नृत्य व स्थानीय लोक व्यंजन की भी प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। लोक मंथन 2024 का उद्घाटन भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी के करकमलों द्वारा किया जायेगा।
इन लोक मंथन में उत्तराखंड के उत्तराकाशी जिले के सिल्कीयारा सुरंग प्रकारण पर एक डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की जाएगी जहाँ जब विश्व की सारी तकनीक असफल हो गयी तब पारम्परिक पद्धति से रैट माइनर्स कहे जाने वाले लोक द्वारा उक्त ऑपरेशन को सफल बनाया गया और सुरंग में फसे मजदूर बाहर निकाले जा सके।
पत्रकार वार्ता में डा. अंजली वर्मा, प्रो. सदानंद दामोदर, पृथ्वीधर काला तथा कुलदीप राणा मौजूद रहे |

 

उत्तराखंड़ जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ 39 वें दिन धरना और क्रमिक अनशन के 32 वें दिन भी जारी

देहरादून, उत्तराखंड़ जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ संगठन अपनी एक सूत्रीय मांग ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर सेवायोजन पोर्टल/अन्य आउटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से समायोजित करने को लेकर श्रमिक संगठन का धरना प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा l जल भवन में धरने के 39 वें दिन एवं क्रमिक अनशन के 32 वें दिन संगठन की महाप्रबंधक से वार्ता हुई जिसका कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पाया, जिस पर श्रमिक संगठन ने जल संस्थान प्रबंधन एवं सरकार पर उनकी एक सूत्रीय मांग पर सकारात्मक कार्रवाई न होने पर चेतावनी दी है कि अगर इसी प्रकार विभाग और सरकार का रवैया श्रमिकों के प्रति रहा तो श्रमिक संगठन आन्दोलन को और उग्र करने के लिए विवश होगा l संगठन का कहना है कि विवश होकर श्रमिक मुख्यमंत्री आवास घेराव, कार्यालय तालाबन्दी कार्य बहिष्कार आमरण अनशन जैसे कठोर निर्णय लेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभागीय शासन प्रशासन की होगी l
आज धरना प्रदर्शन में प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार,,प्रान्तीय महामंत्री मंगलेश लखेड़ा,प्रान्तीय उपाध्यक्ष बलवीर पयाल, गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष चन्द्र मोहन खत्री, गढ़वाल मण्डल उपाध्यक्ष रुपेश नेगी, मण्डल कोषाध्यक्ष आशीष द्धिवेदी, शाखा अध्यक्ष पौड़ी सूरजीत डोबरियाल, शाखा अध्यक्ष कोटद्वार देवकिशोर कण्डवाल,मोहन पुरोहित, मुकेश रावत, नन्द किशोर, विजय कुमार प्रान्तीय संरक्षक के साथ सदस्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

264 करोड़ रुपए से तैयार होगी चंपावत महिला स्पोर्ट्स कॉलेज : रेखा आर्या

0

देहरादून, खेल निदेशालय देहरादून में गुरुवार को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना,मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री खेल विकास निधि, जनपद- नैनीताल (हल्द्वानी) में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना, जनपद चम्पावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना के सम्बन्ध में अधिकारीयों से चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना एवं प्रोत्साहन योजना के लाभर्थियों को अवशेष छात्रवत्ति का भुगतान डी०बी०टी० के माध्यम से 01 अक्टूबर तक दी जाए । साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री उदयीमान योजना के चयन ट्रायल्स प्रत्येक वर्ष शैक्षणिक सत्र के अनुसार माह अप्रैल एवं जून के मध्य सुनिश्चित किए जाएंI
मंत्री रेखा आर्या ने कहा खेल विकास निधि की एस०ओ०पी० को संशोधित किये जाने का प्रस्ताव अतिशीघ्र विभाग शासन को भेजे ताकि हमारे युवा खिलाड़ी योजना का लाभ अवश्य और समय पर ले सकेंI
मंत्री ने कहा खेल विभाग पंजीकृत खेल संघों की सूची अपनी वेबसाइट में प्रदर्शित करे, जिससे की खेल संघों की जानकारी प्राप्त की जा सके।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने खेल विश्वविद्यालय की भूमि हस्तांतरण और चंपावत में बन रही महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की कार्य योजना की मौजूदा स्थिति पर अधिकारियों से जानकारी ली और जिसके भूमि पूजन माह अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में किये जाने के निर्देश भी खेल मंत्री रेखा आर्या द्वारा संबंधित अधिकारियों दिये गए। मंत्री रेखा आर्य ने कहा चंपावत महिला स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए विभाग ने 264 करोड़ रुपए का एस्टीमेट बनाया है और जल्द आगे की कार्यवाही व प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी ।
बैठक में अमित सिन्हा विशेष प्रमुख सचिव, जितेन्द्र कुमार सोनकर निदेशक खेल, अजय कुमार अग्रवाल प्र० अपर निदेशक, शक्ति सिंह, नीरज गुप्ता, संजीव कुमार पौरी, राजेश मंमगाई, कमल कान्त शर्मा समीक्षा अधिकारी समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

‘‘सूचना विभाग शासन ,जनता और मीडिया के बीच सेतु का कार्य करता है-संयुक्त निदेशक, सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय

0

टिहरी, एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम पर पहुंचे सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखण्ड के संयुक्त निदेशक/जनपद नोडल ऑफिसर डॉ. नितिन उपाध्याय द्वारा गुरूवार को जिला सूचना कार्यालय टिहरी गढ़वाल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कार्यालय पटल सहायकों से कार्याें की जानकारी लेते हुए पत्रावलियों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान डॉ उपाध्याय द्वारा जिला सूचना केन्द्र नई टिहरी में मीडिया से वार्तालाप किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पत्रकार कल्याण की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। अभी हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पत्रकार कल्याण कोष को ५ करोड़ से बढ़ाकर १० करोड़ कर दिया गया है। किसी पत्रकार के आकस्मिक निधन की स्थिति में उनके आश्रितों को दी जाने वाली सहायता की प्रक्रिया को और सुगम और तेज बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये हैं। नई पत्रकार मान्यता नियमावली पर कार्य चल रहा है जिसमें तहसील स्तर तक मान्यता देने का निर्देश भी मुख्यमंत्री जी द्वारा दिया गया है। सूचना विभाग और जनपद स्तरीय पत्रकारों के मध्य संवाद बढ़ाने और पत्रकारों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से सूचना विभाग के जनपद नोडल ऑफिसरों द्वारा क्षेत्रों का भ्रमण किया जा रहा है।

इस दौरान डॉ उपाध्याय द्वारा पत्रकारों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं और पत्रकार हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा अपनी समस्याओं यथा पत्रकारों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति बीजकों का भुगतान जनपद स्तर से करने, मान्यता प्राप्त पत्रकारों को परिवहन निगम की बसों की तर्ज पर टीजीएमओ की बसों में भी सुविधा देने, वीआईपी कार्यक्रमों में प्रेस गैलरी बनाने, प्रेस मान्यता और पत्रकार पंेशन नियमावली में शिथिलीकरण, नियमित जनपद स्तरीय प्रेस कांफ्रेस का आयोजन, विज्ञापन बीजकों का समय से भुगतान करने, मान्यता समिति और पत्रकार कल्याण कोष समितियों में क्षेत्रीय पत्रकारों को सम्मिलित करने आदि समस्याएं/मांगे रखी गई। पत्रकारों की समस्याओं को सुनते हुए कुछ शंकाओं का निदान कर शेष के संबंध में उच्च स्तर पर अवगत कराने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि सूचना विभाग और मीडिया एक दूसरे के पूरक होते हैं और जनपद टिहरी में आपसी समन्वय के साथ किया जा रहा कार्य एक बेहतर कार्य शैली को दर्शाता है।

तत्पश्चात् संयुक्त निदेशक द्वारा न्यू टिहरी प्रेस क्लब का भ्रमण किया गया। इस दौरान प्रेस क्लब के पदाधिकारी द्वारा डॉ. उपाध्याय को माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट एवं महासचिव गोविंद पुंडीर द्वारा सभी प्रेस प्रतिनिधियों की तरफ से पत्रकार हित में मांग पत्र दिया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र दुमोगा, गोविंद बिष्ट, अनुराग उनियाल, विक्रम बिष्ट, जयप्रकाश पाण्डेय, मुकेश रतूड़ी, सुभाष राणा, जयप्रकाश कुकरेती, राजेन्द्र नेगी, विजय गुसाई, बलबीर नेगी, मधुसूदन बहुगुणा,  प्रदीप डबराल, मुनेन्द्र नेगी, धनपाल गुनसोला, सूर्य रमोला, सौरभ सिंह, जगत तोपाल, भारती सकलानी, जगत तोपवाल, रोशन थपलियाल, धीरेन्द्र भण्डारी, मनमोहन रावत, अब्बल चन्द रमोला, बलवन्त रावत, विजय दास आदि उपस्थित रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया समरसता दिवस पत्रिका का विमोचन

0

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा )भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के पावन अवसर पर महाकाल की नगरी उज्जैन से प्रकाशित हो रही राष्ट्रीय समरसता दिवसीय विशेषांक का विमोचन करते हुए मुझे बहुत हर्ष हो रहा है यह विशेषांक समाज में समरसता सद्भाव और एकता को बढ़ावा देने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति को एक नई पहचान मिली है उनके नेतृत्व में भारतीय संस्कृति परंपराओं और विरासत को संरक्षित करने हेतु विलक्षण कार्य किया जा रहे हैं मोदी जी के नेतृत्व में भारत में सांस्कृतिक पुनर्जागरण भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने व विरासत के साथ विकास के लिए नित नूतन कार्य किया जा रहे हैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है और सामाजिक समरसता की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं हम आशा करते हैं कि विशेषांक सभी को एकजुट होकर भारत की उन्नति में योगदान देने तथा शांति प्रेम समरसता सद्भाव और भाईचारे के साथ रहने हेतु प्रेरित करेगा इस विशेषांक का विमोचन करते हुए मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है पत्रिका के प्रधान संपादक श्री रमेश आहूजा जी को और श्री जगदीश लाल पाहवा जी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं ग्लोबल पंजाबी जागृति संस्था और अच्छे-अच्छे कार्य करें जिसे समाज सम रस बने उच्च नीच का भेदभाव समाप्त हो यही अपेक्षा है इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद शर्मा जी ने भी पत्रिका के विषय में जानकारी दी पत्रिका विमोचन के उपरांत भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशुतोष चौधरी जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ,वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा एडवोकेट राजकुमार, खानपुर ब्लॉक प्रमुख मनीष चौधरी शहीद सैकड़ो लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद शर्मा जी ने किया

 

स्वस्थ युवा ही बनाएगा सशक्त भारत: प्रो बत्राMay be an image of 6 people, people studying and text

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा ) एस. एम. जे. एन. पी.जी महाविद्यालय में कृमि निवारण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 19 वर्ष तक की आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को कृमि निवारक दवा एल्बेंडाजोल की उचित मात्रा जिला प्रशासन चिकित्सा विभाग के माध्यम से वितरित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय में कार्यरत चिकित्सक डॉ प्रदीप त्यागी और जीडी हॉस्पिटल हरिद्वार की ओर से आए श्री आकाश कुमार मौजूद थे। इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर प्रदीप त्यागी ने परजीवी कृमियों के द्वारा स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह परजीवी हमारे हाथ और पैरों की गंदगी के माध्यम से फूड चेन में प्रवेश करते हैं फिर हमारे शरीर में अपना वास बना कर हमें विभिन्न स्वास्थ्य की विसंगतियों से सामना करवाते हैं। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि सभी छात्र-छात्राएं समय-समय पर डॉक्टर की सलाह से कृमि निवारक दवाइयां को लेते रहें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की यह पहल सराहनीय है । उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, महाविद्यालय के प्राचार्य, अधिष्ठाता छात्र कल्याण और विभिन्न प्राध्यापकों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि कृमि निवारण के लिए अल्बेंडाजोल की स्वीकार्यता संपूर्ण विश्व में हैं और इस टैबलेट का कोई दुष्प्रभाव नहीं है। उन्होंने कहा कि कृमि निवारण के साथ साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता हैं क्योंकि स्वच्छता तथा सतर्कता ही अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करने में सहायक साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ युवा ही सशक्त भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय माहेश्वरी ने स्वास्थय विभाग तथा महाविद्यालय के इस संयुक्त प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर प्रो विनय थपलियाल, डॉ शिवकुमार चौहान, वैभव बत्रा, रिंकल गोयल, रिचा मिनोचा, अंकित बंसल, आस्था आनंद आदि प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

 

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में साथ चलकर ही प्राप्त होंगे बड़े लक्ष्य – श्रीमहंत रविंद्रपुरी।

May be an image of 5 people, hamper, dais, office and text
हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा )आज एस एम जे एन पी जी कॉलेज हरिद्वार एवं राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के मध्य उच्च शिक्षा तथा सामाजिक सरोकार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर एक लिखित समझौता (एम ओ यू – मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) हुआ। इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी जी महाराज, अध्यक्ष, कॉलेज प्रबंध समिति, एस. एम. जे. एन. तथा आखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने दोनो संस्थाओं को बधाई देते हुए कहा कि इस एम ओ यू से शोध, परामर्श एवं ज्ञान के क्षेत्र में, पर्यावरण संरक्षण, खेलकूद, तथा सामाजिक कार्यों में बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु इस तरह के एम ओ यू निश्चित रूप से सहायक होंगे। एस. एम. जे. एन. कॉलेज के प्राचार्य, प्रो सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि यह समझौता विशेषतः विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखकर किया गया हैं। अब इसके माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल प्रयोगशालाओं का लाभ मिल सकेगा अपितु ज्ञान और परामर्श के भी अधिक अवसर तथा स्रोत मिल पाएंगे। प्रो. बत्रा ने बताया कि इस एम ओ यू से पर्यावरण संरक्षण तथा सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को भी गति प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के प्राचार्य डॉ संजीव मेहरोत्रा ने बताया कि दोनो संस्थाओं के बीच में हुए इस लिखित समझौते से विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए और अधिक संसाधन प्राप्त होंगे तथा शिक्षकों को भी संस्थाओं के माध्यम से अनेकों अवसर मिल पाएंगे। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के डॉ युवराज सिंह ने एम ओ यू पर हस्ताक्षर होने पर दोनो प्राचार्यो का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ सकुंज राजपूत तथा आदित्य गौड़ भी उपस्थित रहे।

सोशल में शुरू हुआ ‘एक काफ़ी नहीं है’ ऑफर एक ड्रिंक की ख़रीद पर दूसरी ड्रिंक मात्र ₹1 से शुरू

0

*देहरादून, सोशल एक अनूठा नया ऑफ़र लेकर आया है, जिसके बारे में सुनकर हर कोई कहेगा, “एक काफ़ी नहीं है”। देहरादून सोशल में चल रहा यह सीमित समय का ऑफ़र ग्राहकों को बुधवार के दिन एक ड्रिंक खरीदने पर दूसरा ड्रिंक सिर्फ़ ₹1, ₹11 या ₹111 में पाने की सुविधा देता है, जो पसंदीदा ड्रिंक पर निर्भर करता है। #drnks नाइट्स को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया यह ऑफर सोशल में पूरे सितंबर भर लागू रहेगा।

इस नई पेशकश के साथ, सोशल का लक्ष्य अपने ग्राहकों को अच्छा समय बिताने, यादगार यादें बनाने और अपने पसंदीदा कैफ़े में अंतहीन समारोहों का आनंद लेने के अवसर प्रदान करना है। प्रत्येक सोशल आउटलेट में इस ऑफ़र के लिए एक अनूठा मेन्यू होगा, जो ग्राहकों के #drnks अनुभव में एक स्थानीय ट्विस्ट जोड़ देगा

चाहे दोस्तों से मिलना हो, पार्टनर से मिलना हो या सहकर्मियों के साथ समय बिताना हो, यह नई पेशकश हर मुलाक़ात को और भी रोमांचक और यादगार बनाने के लिए लायी गई है।

कब: बुधवार | पूरा दिन*
कहाँ: देहरादून सोशल
नियम और शर्तें लागू

अंकिता हत्याकाण्ड की दूसरी बरसी पर उक्रांद की दहाड़ “अंकिता को न्याय दो”…!

0

देहरादून (दीपिका गौड़), अंकिता भंडारी हत्याकांड को दो वर्ष पूर्ण होने पर भी बेटी को न्याय न मिलने व प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर”उत्तराखण्ड क्रान्ति दल”द्वारा बुधवार शाम देहरादून गाँधी पार्क से लेकर लैन्सडाउन चौक होते हुये घण्टाघर के निकट स्व.इंद्रमणि बडूनी जी के स्मारक तक मशाल जुलूस/कैंडिल मार्च के रूप में जनाक्रोश रैली निकाली गई।रैली में उक्रान्द विचारधारा समर्थक मूल निवासियों के सामाजिक संगठन “पहाड़ी स्वाभिमान सेना”के सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया।उक्रान्द की केंद्रीय महामंत्री मीनाक्षी घिल्डियाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में लगातार मूल निवासियो पर हमले बढ़ रहे हैं। अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद से वर्तमान तक राज्य में लगातार महिलाओं के साथ अपराधों में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसका मुख्य कारण महिलाओं के साथ अपराध करने वाले अपराधियों को तत्काल कड़ी सजा न मिलना है।दल की उपाध्यक्ष और वरिष्ठ राज्यआंदोलनकारी प्रमिला रावत जो अंकिता हत्याकाण्ड के प्रथम दिन से से बेटी को न्याय दिलाने हेतु आंदोलित हैं,ने कहा कि राज्य में महिला अपराधों को लेकर आँकड़े बहुत चौंकाने वाले हैं।
वहीं महानगर अध्यक्षा अनीता लखेड़ा ने कहा पहाड़ के शांत इलाकों में,अल्मोड़ा के सल्ट में सत्ता पक्ष के नेता द्वारा नाबालिक से दुष्कर्म जैसी घटना हो या मैदानी इलाकों में देहरादून के ISBT में नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना बहुत ही निंदनीय है।दल के उपाध्यक्ष, राज्यआंदोलनकारी वरिष्ठ शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने को लेकर भी सरकार का ढुल-मुल रवैया सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है। अंकिता भंडारी को यथाशीघ्र न्याय की माँग को लेकर व प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर ज़रूरी कदम उठाये जाने की आवश्यकता है,उक्रान्द के केन्द्रीय संगठन मंत्री और मीडिया प्रभारी आशुतोष नेगी, जो कि पहाड़ी स्वाभिमान सेना के संस्थापक संरक्षक भी हैं ने हत्याकाण्ड से जुड़े VIP के नाम के खुलासे की माँग की है।दल के महामंत्री समीर मुंडेपी ने यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट पर वनंतरा रिसोर्ट में स्थित अंकिता के कमरे को तुड़वाकर,अपराध के साक्ष्य मिटाने के मामले में जाँच की माँग रखते हुये,विधायक रेणु बिष्ट की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की माँग की।दल के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज व्यास ने अंकिता हत्याकाण्ड को बेहद दुर्भाग्य पूर्ण बताया।इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष उषा रमोला,देवदत्त उत्तराखंडी, गीता बिष्ट, उत्तरा पंत बहुगुणा, मधु सेमवाल, रीता क्षेत्री, संगठन मंत्री महिपाल पुंडीर, देवी चंद उत्तराखंडी, कैप्टन बीरेन्द्र बिष्ट, किशोर बहुगुणा, संतोष चौहान, और पहाड़ी स्वाभिमान सेना की ओर से कंवर बिष्ट,सुरेंद्र सिंह खाती आदि मौजूद रहे ।

महिंद्रा थार रॉक्स एसयूवी देहरादून में लॉन्च, बुकिंग और डिलीवरी 3 अक्टूबर शुरू …

0

बुकिंग और डिलीवरी डिटेल्स

थार रॉक्स की बुकिंग 3 अक्टूबर, 2024 से ऑनलाइन तथा महिंद्रा डीलरशिप पर शुरू होगी और टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर, 2024 से शुरू होगी। डिलीवरी इस दशहरे से शुरू होगी, ताकि ग्राहक जल्द से जल्द अपनी नई महिंद्रा एसयूवी का आनंद ले सकें।

महिंद्रा के नए एम् ग्लाइड प्लेटफॉर्म पर निर्मित, धार रॉक्स बेहतरीन हैंडलिंग और बेहतरीन डायनेमिक्सक के साथ बेहतरीन सवारी को अनुमवर निर्मित, धार रॉक्स बेहतरीन हैंडलिंटडोर डीएनए को आधुनिकम परिष्कार के साथ सहजता से मिश्रित करता करती है प्रभारी अनुभव प्रदान करता है जो उन लोगों की ज़रूरतों को पूरा करता है जिन्हें अपने जीवन में हर कुछ बेहतरीन चाहिए।

थार रॉक्स का विभिन्न किस्म के और ऊंचाइयों कठिनतम परिस्थितियों वाले इलाकों में कठोर परीक्षण किया गया है, जिसमें +50° सेंटीग्रेड ऊंचाइयों कठिनतम परिस्थितियके टीले, उमलिंग ला की ऊंचाई, कुर्ग के मुश्किल कीचड़ भरे और काजा को 20 सेंटीग्रेड की ठंढे इलाके शामिल है। यह व्यापक परीक्षण गारंटी देता है कि थार रॉक्स, दिल से भारतीय है लेकिन वैश्विक सोच रखने वालों के लिए शानदार और विश्वसनीय विकल्प है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीज़न के अध्यक्ष,  वीजय नाकरा ने कहा, “धार ब्रांड हमेशा सांस्कृतिक रूप से उल्लेखनीय पेशकश रहा है, जो स्वतंत्रता और मज़बूत सामुदायिक भावना का प्रतीक है। थार रॉक्स इस विरासत को आगे बढ़ाती है और यह बेहतरीन एसयूवी है, जिसमें आकर्षक डिज़ाइन, बेहतरीन ड्राइव, दमदार परफॉरमेंस, बेहतरीन ऑफ रोडिंग क्षमता, बेहतरीन सुरक्षा, शानदार जगह और उन्नत टेक्नोलॉजी का बेहतरीन संयोजन है। थार रॉक्स के साथ, हम सिर्फ एसयूवी के अनुभव को ही बेहतर नहीं बना रहे हैं, बल्कि हम अगले 3 से 5 साल में थार ब्रांड को वॉल्यूम के हिसाब से नंबर 1 एसयूवी (> के सेगमेंट 12.5 लाख में) बनाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट डेवलपमेंट के अध्यक्ष, आर वेलुसामी ने कहा, “थार रॉक्स हमारे नए एम ग्लाइड प्लेटफॉर्म पर निर्मित परिष्कृत बॉडी-ऑन-फ्रेम एसयूवी के एक नए युग का प्रतिनिधित्व करती है। यह अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म हमें दोनों लिहाज़ से सर्वश्रेष्ठ पेशकश करने में मदद करता है- एक्सयूवी 700 जैसी मोनोकॉक एसयूवी में आमतौर पर पाए जाने वाले परिष्कृत अर्बन सोफिस्टिकेशन का मेल बेजोड़, टेक-एनेबल्ड ऑफ-रोड क्षमताओं के साथ करता है। पैनोरैमिक स्काईरूफटीएम, एडवांस लेवल 2 एडीएएस और हरमन कार्डन ब्रांडेड ऑडियो जैसे फीचर के साथ, थार रॉक्स स्वामित्व के अनुभव को पुनर्परिभाषित करता है, जो लग्ज़री और सुरक्षा में नए मानक स्थापित करता है।

मुंबई में महिंद्रा इंडिया डिज़ाइन स्टूडियो (एमआईडीएस) में डिज़ाइन किया गया, चेन्नई के पास महिंद्रा रिसर्च वैली (एमआरवी) में इंजीनियर किया गया और महिंद्रा एसयूवी प्रोविंग ट्रैक (एमएसपीटी) में विकसित और परीक्षण से गुज़रे, थार रॉक्स को नासिक में महिंद्रा के उन्नत संयंत्र में तैयार किया गया है।

 

* दिखने में आकर्षक

* विशिष्ट सिल्हूएट, असाधारण एप्रोच और डिपार्चर एंगल के लिए छोटे-छोटे ओवरहेंग के साथ शक्तिशाली लॉन्ग हुड इसके शानदार डिज़ाइन को प्रस्तुत करता है।

* बेहतरीन ऑन-रोड उपस्थिति और अविस्मरणीभ स्टाइ‌लिंग इसे बेहतरीन एसयूवी बनाती है।

* सिर्फ राइड, ग्लाइड करने का अहसास

* महिंद्रा के नए एम ग्लाइड प्लेटफॉर्म की पेशकशः सहज सवारी और सटीक हैंडलिंग के लिए तैयार यह एसयूवी, पक्की और कच्ची सड़क पर बेहतरीन डायनामिक्स सुनिश्चित करती है।

* रिफाइंड ड्राइवः नियंत्रित, प्रतिक्रियाशील अनुभव के लिए डब्ल्यूएटीटी के लिंक सस्पेंशन, एडवांस्ड शॉक अब्जॉर्बर और इस खंड में पहले हाइड्रोलिक रिबाउंड स्टॉपर (एचआरएस) की विशेषता।

* विश्व स्तरीय एनवीएचः वाहन के भीतर प्रीमियम और शांति के अहसास के लिए विश्व स्तरीय एनवीएच स्तर प्रदान करने वाली एसयूवी।

* पावर ऑन

* डायनेमिक इंजन विकल्पः जी20 टीजीडीआई एमस्टैलियन और डी 22 एमहॉक क्रमशः 380 एनएम और 370 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करते हैं।

* रिफाइंड ट्रांसमिशनः बेहतरीन ड्राइविंग के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एआईएसआईएन टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध • उन्नत सुरक्षाः 35+ मानक सुरक्षा फीचर, लेवळ २ एडीएएस, व्यापक ईएसपी पैकेज, उच्चतम बी-एनसीएपी सुरक्षा रेटिंग को पूरा करने के लिए निर्मित

* पक्की सड़क के अलावा भी लें इसका आनंद

* भारत का पहला क्रॉल स्मार्ट असिस्ट और इंटेलीटर्न: बेहतर ऑफ-रोड मोबिलिटी के लिए दुरूह इलाकों और तंग मोड़ों को आसानी से पार करता है।

* टेक्नोलॉजी के लिहाज़ से एडवांस्डः जनरेशन -।। एडवेंचर स्टेटिस्टिक्स डिस्प्ले, कम्पास, रोल एंड पिच अल्टीमीटर के साथ ड्राइव मोड (ज़िप और जूम), 4एक्सप्लोर टेरेन मोड (स्रो, सैंड और मड)

* लक्स लाइफ का आनंद लें

* शानदार स्पेसः अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ केबिन रूमीनेस, 2850 मिमी का व्हीलबेस, विशाल और 644 लीटर का बहुमुखी बूट स्पेस प्रदान करती है।

* एक्सपेंसिव पैनोरमिक स्काईरूफटीएम हर ड्राइव में स्पेस का अहसास बढ़ाते हुए, एक विस्तृत खुली हवा का दृश्य प्रदान करता है।

* निर्बाध उत्साहः कांटमलॉजिक के साथ हरमन कार्डन 9-स्पीकर सिस्टम, द्विन एचडी स्क्रीन: 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट और 26.03 सेमी फुल डिजिटल क्लस्टर और एड्रेनॉक्स, वेंटिलेटेड और पावर्ड सीट्स के साथ क्लास- लीडिंग 80+ फीचर, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग के साथ 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम कोच्चि, 15 अगस्त, 2024: भारत की अग्रणी एसयूवी निर्माता, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने थार रॉक्स – बेहतरीन एसयूवी पेश की की है, जो सिरे से परिभाषित करने के जा के लिए तैयार है। थार रॉक्सर देश में पारंपरिक मानदंडों की तरह अहिंदासयूवी परिदृश्य को ना की बोल्डनेस और गैर-परंपरागत जज़्बे का 12.99 लाख ड्राइव और शक्तिशाली लेकिन सुरक्षित पका प्रतीक है। लोगों का ध्यान आकर्षित कई तरह के शानदार फीचर के साथ हर तरह की सड़क पर रोमांच का अहसास प्रदान करती है। की शुरुआती कीमत के साथ, महिंद्रा करने और परिष्कृत

राष्ट्रीय पोषण माह के मौके पर मंत्री रेखा आर्या ने महिलाओं को महालक्ष्मी किट, पोषण किट,स्वच्छ्ता किट और वैष्णवी किट किए वितरित।

0

स्वस्थ रहने के लिए जंक फूड को त्याग कर अपनाएं मिलेट्स – रेखा आर्या

पोषण मैदे में नहीं मोटे अनाज में है- रेखा आर्या

पोषण मतलब स्वस्थ रहने की गारन्टी….

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा ) महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या हरिद्वार के सलेमपुर में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आयोजित ” किशोरी जागरूकता कार्यक्रम” में मुख्यअतिथि के रूप में सम्मिलित हुई।
मंत्री रेखा आर्या ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा बच्चे देश का भविष्य होते हैं और कुपोषण मुक्त भारत बनाने के लिए गर्भाशय से ही बच्चे के पोषण पर ध्यान देने की जरूरत है ,जब बच्चा पोषण युक्त होगा तभी वह भविष्य में देश प्रदेश की जिम्मेदारी लेने के लिए सक्षम बनेगा और वह तब सक्षम बनेगा जब उसकी गर्भवती माता को सही पोषण मिलेगा । आजकल के खानपान पर बोलते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा पोषण फास्ट फूड में नहीं मिलेट्स में इसलिए स्वाद के लिए नहीं स्वास्थ्य के लिए सोचने की आवश्यकता है और हम अगर मोटे अनाज को अपने खान-पान का हिस्सा बना दें तब कुपोषण की लड़ाई कारगर साबित होगी।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा प्रदेश सरकार भी सुपोषित भारत का संकल्प पूरा करने के लिए गर्भवती ,स्तनपान कराने वाली माताओं और बहनों के लिए तमाम जरुरी जागरूकता कार्यक्रम और योजनाएं चला रही है। जिसके तहत लैंगिक समानता की दिशा में नंदा गौरा योजना के तहत बालिका के जन्म पर ₹11000 की धनराशि दी जा रही है और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत बालक बालिक होने पर 5000 से 6000 तक की धनराशि दी जा रही है।

मंत्री रेखा आर्य ने बताया है पहले किट सिर्फ बच्चियों के जन्म पर दी जाती थी लेकिन अब प्रदेश में बच्चे के जन्म पर भी महालक्ष्मी किट वितरित की जा रहे हैं जो कहीं ना कहीं जच्चे और बच्चे को स्वस्थ बनाने की दिशा में एक सफलतम प्रयास है।

महिलाओं को संबोधित करते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा मातृ दूध अपने आप में औषधि है और उसका कोई विकल्प नहीं है। मातृ दूध शिशु को कई बीमारियों से लड़ने के लिए सक्षम बना देता है। पहले महिलाएं 2 साल तक बच्चों को दूध पिलाया करती थी अब 6 महीने तक दूध पिलाना भी मुश्किल हो जाता है। यह चिंतित करने वाला विषय है ।

इस मौके पर मंत्री रेखा आर्या ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग का भी पोषण माह में तमाम जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाने के लिए आभार जताया ।

इस दौरान मंत्री रेखा नें महिला कल्याण योजनाओं की लाभार्थी बहन , बेटियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, पोषण किट, स्वच्छ्ता किट और वैष्णवी किट वितरित किये।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि चमन चौहान महिला मोर्चा अध्यक्ष रंजना चतुर्वेदी, ब्लॉक प्रमुख बहादराबाद आशा नेगी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विक्रम सिंह , DPO सुलेखा सहगल , डॉ छवि , डॉ बेबी यादव , डॉ पारुल समेत महिला कल्याण एवं बाल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

भगवान गणपति की शोभा यात्रा प्रथम महिला मेयर अनीता शर्मा ने नारियल फोड़कर यात्रा का शुभारंभ

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा ) ऋषिकुल विद्यापीठ मैदान में चल रहे गणपति महोत्सव में अंतिम दिन पूजा हवन आदि का कार्य किया गया पूजा अर्चना मुख्य आचार्य डॉक्टर राजेंद्र गोनियाल यजमान प्रकाश केसवानी अशोक पाराशर ,पंकज अरोड़ा विदेश गुप्ता ,बलेश भार्गव ,ओम प्रकाश गोड़,कीमतीलाल ,दीपक ओबेरॉय ,विजय भंडारी ,नीरज सिंघल ,संदीप अग्रवाल ,बृजेश शर्मा ,राजीव पराशर ,राजेश शर्मा निशांत वालिया ,नरेश अरोड़ा, अमित ,सुरेश ,पियूष आदि ने की भगवान गणपति की शोभा यात्रा प्रथम महिला मेयर अनीता शर्मा ने नारियल फोड़कर यात्रा का शुभारंभ किया

विजय भंडारी ने कहा गणपति सेवा संघ बड़ी मूर्ति दार्शनिक रूप में ,धातु मूर्ति की हरकी पैड़ी पर पुजा अर्चना,मूर्ति स्नान के तत्पश्चात गणपति सेवा सघं चेयरमैन अशोक पाराशर जी ने नित्य प्रति अर्चना की जिम्मेदारी सभांली इसके बादशोभा यात्रा का समापन हुआ

 

समाज को एकता के सूत्र में बांधने वाली पत्रिका समरसता दिवस का विमोचन

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा )  देवभूमि ऋषिकेश उत्तराखंड स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम में ग्लोबल पंजाबी जागृति संस्था का कार्यक्रम हुआ जिसमें देश-विदेश के प्रतिनिधियों ने भाग लिया सलूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा, महासचिव सच्चिदानंद पोखरियाल, संगठन सचिव, कोषाध्यक्ष वरिष्ठ, समाजसेवी ग्लोबल पंजाबी जागृति संस्था के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा, गुरविंदर सिंह जी, पूज्य संत स्वामी ललितानंद गिरी जी महाराज, पूज्य संत कमल जी महाराज सहित सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही देशभक्ति से उत्प्रोत कार्यक्रम में देश के ऊर्जावान यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस मनाया गया, इस अवसर पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष प्रातः स्मरणीय ,आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक पूजनीय स्वामी चिदानंद मुनि जी महाराज के कर कमलों द्वारा समाज को एकता के सूत्र में बांधने वाली पत्रिका समरसता दिवस का विमोचन हुआ, केशव सर पर पूज्य स्वामी चिदानंद मुनि जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री अत्यंत संपन्न विचारक राष्ट्र अभ्युदय एवं समष्टि कल्याण को समर्पित सत्पुरुष है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति को एक नई पहचान मिली है उनके नेतृत्व में भारतीय संस्कृति परंपराओं और विरासत को संरक्षित करने हेतु विलक्षण कार्य किया जा रहे हैं मोदी जी के नेतृत्व में भारत में सांस्कृतिक पुनर्जागरण, भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने व विरासत के साथ विकास के लिए नित्य नूतन कार्य किया जा रहे हैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है और सामाजिक समरसता की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं हम आशा करते हैं कि यह विशेषांक सभी को एकजुट होकर भारत की उन्नति में योगदान देने हेतु शांति प्रेम समरसता सदभाव और भाईचारे के साथ रहने हेतु प्रेरित करेगा इस विशेषांक के द्वारा समाज का मार्गदर्शन होगा और यह विशेषांक समाज के लिए बहुत उपयोगी होगा मैं श्री रमेश आहूजा जी श्री जगदीश लाल जी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं जिन्होंने यह महत्वपूर्ण पत्रिका प्रकाशित कर पूरे समाज का गौरव बढ़ाया पत्रिका विमोचन के बाद सभी उपस्थित जन समूह के साथ पूज्य स्वामी जी ने गंगा आरती करके सभी के लिए मंगल कामना की |