देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा, 2023 के अंतर्गत विभिन्न विभागों हेतु चयनित कनिष्ठ अभियन्ताओं को एक समारोह के अन्तर्गत कुल 1094 नियुक्ति पत्र वितरण किये गये। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बतौर मुख्य अतिथि वर्चुअल उपस्थिति में शुक्रवार को नींबू वाला, गढ़ीकैंट स्थित संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान समारोह के विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के द्वारा लोक निर्माण विभाग के 252, ग्रामीण निर्माण विभाग के 201, सिंचाई विभाग के 137, लघु सिंचाई विभाग के 46, पंचायती राज विभाग के 41, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं जल संस्थान के 79, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पेयजल निगम के 52, आवास विभाग के 134, शहरी विकास विभाग के 32, पावर ट्रांसमिशन, कार्पारेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि0 के 5, उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिटेड के 49, कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग के 37, उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के 10 और ऊर्जा विभाग के 09 नवनियुक्त कनिष्ठ अभियन्ताओं सहित कुल 1094 को नियुक्ति पत्र वितरण किये गये।
समारोह के दौरान नवनियुक्त कनिष्ठ अभियन्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सभी विभाग राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। लोक निर्माण विभाग जहां सड़कों एवं सेतुओं के निर्माण से बेहतर कनेक्टिविटी देने का काम कर रहा है वहीं अन्य सभी विभाग भी विकास के लक्ष्यों को साधने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त कनिष्ठ अभियन्ताओं की नियुक्ति से न केवल युवाओं के करियर को एक नई दिशा मिलेगी बल्कि इससे विभिन्न विभागों को भी उत्कृष्ट मानव संसाधनों का लाभ मिल सकेगा।
कैबिनेट मंत्री श्री महाराज ने कहा कि नव नियुक्त अभियन्ताओं की ऊर्जा, उत्साह एवं कौशल से हम और अधिक सकारात्मक परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इनका योगदान विभागों की क्षमता को और अधिक मजबूत बनायेगा। उन्होंने नव नियुक्त अभियन्ताओं से कहा कि सभी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए उत्तराखण्ड को विकसित राज्य बनाने के सपने को साकार करने में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, विधायक श्रीमती सविता कपूर, अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, सचिव रंजीत सिन्हा, सचिव सिंचाई राजेश कुमार, नितिन भदोरिया, सचिव एस.एन.पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
उत्कृष्ट कार्यों से विकसित राज्य के सपने को करें साकार: महाराज
नाबालिग के साथ दुष्कर्म व जान मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
चमोली, नाबालिक के साथ दुष्कर्म व उसको जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार बीती 18 सितंबर को एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली चमोली पर आकर सूचना दी गई थीं कि उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष के साथ विनय पुत्र सन्तू लाल निवासी ग्राम मजोठी चमोली उम्र 20 वर्ष ने जून माह में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया है व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है । तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। भले ही आरोपी छिपने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस की तत्परता और संयम ने उसे पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी व बीती शाम आरोपी विनय को कोठियालसैंण से गिरफ्तार किया गया। पीड़िता के बयानों के आधार पर मुकदमे में धाराओं की बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
कांग्रेस ने अपमानजनक बयानबाजी करने वाले भाजपा नेताओं के विरुद्ध एफआईआर की दर्ज
देहरादून, भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी के विरुद्ध अपमानजनक और हिंसक बयानबाजी के विरोध में महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने कोतवाली में बयानबाजी करने वाले नेताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की।
गोगी ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा स्वतः कार्रवाई करनी चाहिए थी। यह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा को सीधा-सीधा खतरा है। भाजपा के नेताओं की अपने शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर राहुल गांधी के खिलाफ ऐसी अनर्गल और अपमानजनक बातें करना सामान्य बात हो गई है। केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू और उत्तर प्रदेश के एक मंत्री रघुराज सिंह द्वारा हाल में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी को आतंकवादी और देश का दुश्मन बताया गया। अब भाजपा के सहयोगी महाराष्ट्र के शिवसेना के बागी विधायक संजय गायकवाड़ ने राहुल गांधी की जीभ काटने पर 11 लाख के इनाम की बात की है। यह भाजपा की कुत्सित और हिंसक मानसिकता को उजागर करता है। ये लोग भारत के नेता प्रतिपक्ष जैसे गरिमापूर्ण पद पर आसीन नेता के लिए अपमानजनक और हिंसक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। भाजपा नेताओं की इन सब बयानबाजियों पर भाजपा सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे जाहिर होता है कि ये भाजपा नेता अपने शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। गोगी ने कहा कि भाजपा नेताओं के इस तरह के बयान भाजपा कैडर को हिंसा के लिए सीधे सीधे उकसावा है।
अब देश की जनता के सामने ये साफ है कि मोदी और अमित शाह का घृणा की राजनीति और और हिंसा में विश्वास करते हैं। लोकतंत्र में भाजपा के वर्तमान नेतृत्व का कोई भरोसा नहीं है। जनता समझ गई है कि ये लोग तभी तक केवल दिखावे के लिए लोकतंत्र और संविधान की बात करते हैं और मौका मिलने पर इसे खत्म भी करना चाहते हैं।
इस अवसर पर सावित्री थापा,मोहन कला , सुलेमान अली, आलोक मेहता,सूरज छेत्री,सज्जद आंसारी,गौरव शर्मा, लता सिंह,फ़रमान अली,मंजु देवी, अमनदीप सिंह , सत्येन्द्र पवार आदि उपस्थित थे।
पितृपक्ष में दिवंगत कलाकारों की याद में आयोजित होगा श्रद्धा-सम्मान कार्यक्रम
देहरादून (दीपिका गौड़), पितृ पक्ष में उत्तराखंड़ के दिवंगत लोक कलाकारों को याद किया जायेगा, यह बीड़ा उठाया है ‘आवाज सुनो पहाड़ों की’ संस्था ने, स्थानीय प्रेस क्लब में संंस्था के संयोजक नरेन्द्र रौथाण ने पत्रकारों से रूबरू होते हुये कहा कि विश्व पटल पर हमारे कलाकारों ने सदैव ही उत्तराखण्ड का नाम गर्व से ऊंचा किया है, रौथाण ने कहा कि जीवन भर संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया है और कर भी रहे हैं। किन्तु उनमें से बहुत सारे कलाकार अब हमारे बीच नहीं रहे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन संस्कृति के लिए समर्पित कर दिया, इसीलिए हम विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पितृपक्ष में आवाज सुनो पहाड़ों की कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें शांतिपाठ के माध्यम से श्रद्धाजंलि दी जायेगी l
आईआरडीटी ऑडिटोरियम सर्वे चौक रविवार 22 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम में दिवंगत कलाकारों की याद में एक श्रद्धा-सम्मान का आयोजन किया जा रह है, संस्था के संयोजक नरेन्द्र रौथाण ने इन महान कलाकारों को श्रद्धांजलि देने हेतु आम जनमानस के साथ-साथ सभी विधाओं के समस्त कलाकार पहुंच कर अपनी गरिमामय उपस्थिति से दर्ज कराने की अपील की है।
पत्रकारों से मुखातिब होते हुये नंदलाल भारती ने कहा कि उत्तराखंड़ की संस्कृति को जिंदा रखने के लिए लोक कलाकार लंबे वक्त से काम कर रहे हैं, संस्कृति को जिंदा रखने वाले लोक कलाकार आज भी जिंदा माने जाते हैं, चन्द्र सिंह राही, गोपाल बाबू गोस्वामी, मिनी उनियाल, प्रह्लाद मेहरा जैसे बड़े दिग्गजों को भी अपने बुजुर्गों की तरह पृितपक्ष में याद किया जाएगा, दिवंगत कलाकारों को याद करने के लिए श्रद्धा सम्मान के साथ उनकी आत्मा की शांति के लिए पूजा अर्चना की जाएगी l
वहीं इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड फिल्म नीति, शिक्षा, साहित्य, कला, कलाकार, संगीत, फिल्म, उद्योग, महत्वपूर्ण लघुउद्योग, स्वरोजगार, कृषि, बागवानी, खान-पान, रीति-रिवाज आदि सभी मूलभूत विषयों पर भी चर्चा परिचर्चा भी की जायेगी, जिसमें उत्तराखण्ड़ फिल्म नीति में कलाकारों भूमिका और संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन के लिये आम जनमानस के लिए किस कल्याणकारी होगी उस पर भी सार्थक मंथन भी होगा। कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, सतपाल महाराज सहित विधायकगण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं समस्त कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के आयोजन में शारदा स्वर संगम संस्था भी सकारात्मक सहयोग प्रदान कर रही है l
इस मौके पर श्री बलबीर सिंह पंवार, अनुसूया प्रसाद उनियाल, नन्दलाल भारती, संजय कुमोला, आनन्द सिंह रावत, शूरवीर सिंह मठूडा, आरती बडोला, पूजा चौहान, अमित आदि मौजूद थे।
उत्तराखण्ड़ प्रीमियर लीग के फाइनल में अब लोक कलाकारों का होगा कार्यक्रम
“मूल निवास संघर्ष समिति की चेतावनी के बाद दबाव में आया क्रिकेट एसोसिएशन”
देहरादून (हर्षित रावत), उत्तराखण्ड़ प्रीमियर लीग में लोक कलाकारों के न बुलाने से आक्रोशित मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति की चेतावनी के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड हरकत में आ गया है । अब 22 सितम्बर को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में फाइनल मैच से पहले गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और पाण्डवाज़ ग्रुप का कार्य्रकम आयोजित होगा ।
मूल निवास भू कानून समन्वय सँघर्ष समिति के सह संयोजक लूशुन टोडरिया ने कहा है कि मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति का संघर्ष रंग लाया है। दो दिन पहले संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी के नेतृत्व में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के कार्यालय में गए थे। हमने स्पष्ट कहा था कि लोक कलाकारों को समापन कार्यक्रम में निमंत्रण नहीं दिया गया तो फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम में प्रदर्शन करेंगे।
लुशुन ने बताया कि हमें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड़ द्वारा सूचित किया गया है कि उत्तराखंड प्रीमियर लीग के समापन समारोह में उत्तराखंड के लोक कलाकारों पाण्डवाज़ ग्रुप और उत्तराखंड की संस्कृति के ध्वजवाहक श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी को सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु आमंत्रित कर दिया गया है ।
टोडरिया ने कहा कि संघर्ष समिति क्रिकेट स्टेडियम में प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम को स्थगित करती है। संघर्ष समिति उत्तराखंड़ के लोक, संस्कृति, जल, जंगल,जमीन को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है । आगे भी ऐसे आयोजनों का संघर्ष समिति विश्लेषण करेगी और अगर लोक कलाकारों की उपेक्षा होगी तो उसको किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जाएगा ।
टोडरिया ने पहाड़ी स्वाभिमान सेना संगठन और देवभूमि युवा संगठन का भी इस मुद्दे पर समर्थन के लिए आभार जताया ।
सहायक अभियन्ता दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार
हल्द्वानी, विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है सहायक अभियन्ता दुर्गेश पन्त, लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी, जनपद नैनीतील, को दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।
शिकायतकर्ता ठेकेदार द्वारा सतर्कता अधिष्ठान पर शिकायत अंकित करायी गयी कि, उसके द्वारा विद्युत यांत्रिकी खंड, सार्वजनिक निर्माण विभाग, भीमताल में कोटेशन कार्यदेश के आधार पर ₹300000 का कार्य माननीय उच्च न्यायालय आवासीय परिसर में किया गया था। जिसकी भुगतान के एवज में सहायक अभियंता दुर्गेश पंत, को आज दिनाक 20/9/24 को ₹10000 (दस हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुए हल्द्वानी तिकोनिया, स्थित अधीक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग हल्द्वानी, के कार्यालय परिसर से, सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताँछ जारी है।
निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेसन, द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।
आरक्षण पर देश को गुमराह कर रहे हैं राहुल गांधी-डा.कल्पना सैनी
हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा ) भाजपा की राज्यसभा सांसद डा.कल्पना सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने अनेकों बार संविधान को तोड़ने मरोड़ने का काम किया है। अब लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी अपनी मर्यादाओं का उल्लंघन कर रहे हैं। वे विदेेशों में जाकर देश की छवि बिगाड़ने के साथ आरक्षण समाप्त करने की बात कर रहे हैं। जबकि लोकसभा चुनाव के समय वे संविधान और आरक्षण के मुद्दे को लेकर उतरे थे।
शुक्रवार को प्रेसक्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए राज्यसभा सांसद डा.कल्पना सैनी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी मंडल कमीशन बनाकर कुछ नहीं किया। जब 1990 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी विपक्ष के नेता थे तो उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा मंडल कमीशन और आरक्षण को लागू करने का पुरजोर विरोध किया। अब राहुल गांधी देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। अमेरिका में दिए गए बयान से ओबीसी समाज के लिए उनकी मानसिकता सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता की भूमिका विशेष होती है। उन्हें देश की सुरक्षा, वित्त, विदेशी मामलों के साथ समूचे देश के विकास के लिए अपना योगदान देना होता है। लेकिन राहुल गांधी बिल्कुल गंभीर नहीं है। ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरि और जिलाध्यक्ष डा.प्रदीप चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने केवल एक विशेष वर्ग के हित में काम किया है। जबकि अब वे सत्ता से दूर है तो है आरक्षण जैसी व्यवस्था को केवल चुनाव में हथियार के रूप में इस्तेमाल करने के बाद अब विरोध कर रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं की असलियत जनता के सामने लाने का काम किया जाएगा।
राहुल गांधी का पुतला फूंककर जताया विरोध
प्रेसवार्ता के बाद चंद्राचार्य चौक पर ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों ने राज्यसभा सांसद डा.कल्पना सैनी के साथ कांग्रेस एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पुतला फूंककर विरोध जताया। इस दौरान ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरि, जिलाध्यक्ष डा.प्रदीप चौधरी, उपाध्यक्ष रवि कश्यप, प्रमोद पाल, डा.प्रेम प्रकाश सतलेवाल, मुकेश पुरी, सर्वेश प्रजापति, लक्ष्मण कटारिया, ऋषभ सैनी, सचिन सैनी, दीपांकर सैनी, अजय राजपूत, सुधीर ठाकुर, आशीष चौधरी, महक सिंह, भूपेंद्र ठाकुर, संजय वर्मा, मोहित वर्मा, लव कपूर, वाशु चौधरी, ऋषभ चौधरी, बबीता, राजबीर कश्यप, रविंद्र चौधरी, सुंदर कश्यप, नाथीराम कश्यप, सुधीर चौधरी, अजय मलिक, अंकित, राहुल, विरेंद्र आदि शामिल रहे।
बीएचईएल में योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ
हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा ), योग मंडल, बीएचईएल हरिद्वार के तत्वावधान में, आज 44वें योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, उपनगरी स्थित इंटरनेशनल क्लब में किया गया । शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, महाप्रबंधक एवं प्रमुख (सीएफएफपी) श्री रंजन कुमार, ‘द डिवाइन लाइफ सोसाइटी’ शिवानन्द आश्रम, ऋषिकेश के स्वामी धर्मनिष्ठानन्द जी तथा योग मंडल के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक (वाणिज्य, ईसीएंडपी, एसएएस, सीडीएक्स) श्री सुनील कुमार सोमानी ने, दीप प्रज्वलन द्वारा किया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री रंजन कुमार ने यौगिक क्रियाओं से होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान, मानवीय विकारों को दूर करने में बेहद सहायक हैं । अपने स्वागत सम्बोधन में श्री सुनील कुमार सोमानी ने स्वामी धर्मनिष्ठानन्द जी एवं ‘द डिवाइन लाइफ सोसाइटी’ का आभार व्यक्त किया । योग मंडल के सचिव एवं वरिष्ठ प्रबंधक (डब्ल्यूईएवंएस) श्री शिव प्रकाश ने, प्रशिक्षण शिविर के आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी ।
उल्लेखनीय है कि 20 से 28 सितम्बर तक, स्वामी धर्मनिष्ठानन्द जी के कुशल निर्देशन में चलने वाले इस शिविर में, प्रतिदिन दो कक्षाएं आयोजित की जाएंगी । प्रात: कालीन कक्षा सामुदायिक केन्द्र, फेस-3, शिवालिक नगर में तथा सायं कालीन कक्षा केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित की जायेगी । जबकि अंतिम दिन, 29 सितम्बर को दिल्ली पब्लिक स्कूल में शंख प्रक्षालन, कुंजल एवं नेति आदि यौगिक क्रियाओं का अभ्यास कराया जाएगा ।
इस अवसर पर बीएचईएल के अन्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजन तथा योग मंडल के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।
अध्यात्म से ही मानव का ह्रदय परिवर्तित हो सकता है – सतपाल महाराज
हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा )। रानीपुर स्थित दशहरा मैदान बी.एच.ई.एल., सेक्टर 4 में आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के जन्मोत्सव पर श्री प्रेमनगर आश्रम द्वारा आयोजित सद्भावना सम्मेलन में अपार जनसमुदाय को संबोधित करते हुए महाराज जी ने कहा कि हमारा देश तो राम, कृष्ण का देश रहा है। हमारे देश में हमेशा अहिंसा की बात की गई है, शांति की बात की गई है। इसी राम कृष्ण के देश से बुद्ध, महावीर व अनेक संतों ने शांति की आवाज उठाई। वह अध्यात्मवाद की आवाज फिर से गुंजनी चाहिए, जिससे सारा भूमंडल सुख व शांति से आगे बढ़े। आज इस कलिकाल के अंदर, इस विषम परिस्थिति के अंदर एक भयानक विनाश का रोग लग गया है, इसका निदान केवल मात्र अध्यात्म ही है। अध्यात्म के द्वारा ही मानव के हृदय का परिवर्तन संभव है। जब मानव का हृदय बदलेगा तो समाज में भाईचारा, सहिष्णुता, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता, सद्भावना आदि पल्लवित होगी।
श्री सतपाल जी महाराज ने आगे कहा कि आज का मानव केवल तबाही मचाने में लगा हुआ है। आज हम कितना विनाश कर सकते हैं, वह विनाश करने की क्षमता हमारी शक्ति बन गई है। जबकि शक्ति तो उसे कहा जाता है जो कुछ अच्छा कर दे, जिससे मानव समाज का भला हो, जिससे मानव का हृदय परिवर्तन हो और सद्भावना समस्त वसुधा पर फैले।
श्री महाराज जी ने कहा कि हम सभी देवभूमि की गोद में बैठकर सत्संग रूपी गंगा में गोटा लगा रहे है| गंगा हिमालय से बहती है, यह धरती की धारा नहीं थी, यह स्वर्ग की धारा थी पर भागीरथ ने तपस्या की तो स्वर्ग की धारा को धरती पर ले आया। हम भी तपस्या करेंगे, हम भी कर्म करेंगे तो हम भी स्वर्ग को धरती पर ला सकते हैं, यही गंगा का संदेश है। इसलिए गंगा की भावना को समझो, माँ गंगा से हमे प्रेरणा लेनी है और देश के विकास में अपना योगदान दे।
कार्यक्रम से पूर्व महाराज , पूज्य माता श्रीअमृता जी व अन्य विभूतियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया तथा संत-महात्माओं ने अपने सार गर्भित विचार रखे। इस मौके पर देश-विदेश से सैकड़ों की संख्या में भक्तगणों ने कार्यक्रम में पहुँच कर महाराज जी के प्रवचन और दर्शनों से लाभ उठाया। भजन गायकों ने महाराज को जन्मदिन की बधाई दी। मंच संचालन महात्मा हरिसंतोषानंद जी ने किया।
भाजपा सदस्यता अभियान की बैठक में केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की चर्चा
रुद्रप्रयाग: भारतीय जनता पार्टी सतेराखाल चोपता मंडल सदस्यता अभियान 2024 के तहत आयोजित बैठक में केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव का मुद्धा छाया रहा। चोपता दुर्गाधार में आयोजित बैठक में मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने शिरकत की।
प्रदेश महामंत्री संगठध अजेय कुमार ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओ को भाजपा सदस्यता टोल फ्री नंबर 88 000 02024 पर अपने-अपने बूथों पर मिस कॉल करवाकर हर समुदाय व हर वर्ग के लोगों को सदस्यता अभियान से जोड़ते हुए अधिक से अधिक सदस्य बनाने है। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम बूथ स्तर पर घर-घर जाकर पूर्ण किया जाना है इसलिये बूथों पर पन्ना प्रमुखों को भी सक्रिय रहना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य देश के जन-जन को भाजपा की राष्ट्र निर्माण की भावना एँव पार्टी की विचारधारा से जोड़ना है। जिससे 2047 तक भारत को एक पूर्ण रूप से विकसित राष्ट्र बनाने की परिकल्पना साकार हो सके।
उन्होंने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की विचारधारा व सरकार की जनकल्याणकारी कार्यो का व्यापक प्रचार प्रसार कर समाज के सभी वर्गों जातियों व समुदायों को भाजपा से जोडना सबका दायित्व है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आगामी उपचुनाव की रणनीती तथा भारतीय जनता पार्टी के देशव्यापी सदस्यता अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करने का आव्हान किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के देशभर में 18 करोड़ से अधिक सदस्य है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि यह दशक उत्तराखंड का दशक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है,और प्रधानमंत्री मोदी बाबा केदारनाथ के अनन्य भक्त भी है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में वर्ष 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ धाम में तेजी से विकास कार्य हुए है।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि बीते जुलाई माह में रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशेष सहायता राशि 9.08 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की है। जिससे हजारों लोग लाभान्वित होंगे।कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भरोसा जताते हुए कहा कि निश्चित ही आगामी केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा भरी मतों से विजयी होगी। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को समूह द्वारा तैयार किए गए बैग भेंट किया।
इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी का गर्मजोशी के साथ फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। साथ ही पार्टी सदस्यता अभियान के साथ ही केदारनाथ उप चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम की शुरुआात दीप प्रज्वलन के साथ शुरू की गई। तदोपरांत प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कार्यक्रम का वृत्त लेते हुऐ आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा रख कर उचित दिशा निर्देश दिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन भट्ट ने की एवं संचालन मंडल महामंत्रीअर्जुन नेगी, विक्रम पेलड़ा ने किया। कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ,जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, जनपद प्रभारी ऋषि कंडवाल आदि ने संबोधित किया।
इस दौरान इस दौरान राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, विक्रम कंडारी, भारत भूषण भट्ट, कुलदीप रावत, सुरेंद्र जोशी, जयवर्धन कांडपाल, सचेंद्र रावत, पंकज भट्ट,गंभीर सिंह बिष्ट, सतेन्द्र बर्त्वाल, बुद्धि वल्लभ थपलियाल,अर्जुन नेगी,विक्रम पेलडा सहित मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने किया यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण
रुद्रप्रयाग- बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने केदारनाथ धाम पहुँचकर यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ व विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी होते हुए मुख्य कार्याधिकारी गुरुवार 19 सितंबर को श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। केदारनाथ धाम में मुख्य कार्याधिकारी ने देर शाम मंदिर समिति कर्मचारियों अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मंदिर समिति के नवनिर्मित हो रहे रावल-पुजारी आवास, कार्यालय, भोगमंडी,कर्मचारी आवास का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य को देखा।
मंदिर दर्शन व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा यात्रियों हेतु सर्दी के मद्देनजर अलाव जलाने के निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी सहित तीर्थ पुरोहितों ने मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल का स्वागत किया। इस दौरान मंसा देवी मंदिर हरिद्वार के पदाधिकारीगण भी श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे थे।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली, पुजारी शिवशंकर लिंग समन्वयक/ पूर्व कार्याधिकारी आरसी तिवारी, वरिष्ठ मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, लोकेंद्र रिवाड़ी,अरविंद शुक्ला, पारेश्वर त्रिवेदी, कुलदीप धर्म्वाण, विक्रम रावत ललित त्रिवेदी, आदि मौजूद रहे।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति: बदलाव की बयार, विरोध दरकिनार
उत्तराखंड। साल 2020 में कोरोना नामक वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया की गति अनायास रोक दी थी। उत्तराखंड भी इससे बुरी तरह प्रभावित हुआ। पहले लॉकडाउन और उसके बाद महामारी से जूझने के लिए अमल में लाई गई उपायों की लंबी श्रृंखला ने चारधाम यात्रा को लगभग ठप्प कर दिया था। इससे श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की वित्तीय स्थिति भी डगमगा गयी थी।
महामारी के भय से उबरी दुनिया ने जब दोबारा गति पकड़ी तो प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से यात्रा मार्गों पर भी हलचल नज़र आने लगी। वर्ष 2022 प्रदेश सरकार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अजेंद्र अजय को बीकेटीसी के अध्यक्ष का दायित्व सौंपा। अजेंद्र के नेतृत्व में बीकेटीसी ने नई ऊर्जा के साथ काम शुरू किया और शासन के सहयोग से यात्रा के लिए आवश्यक अवस्थापना विकास से लेकर परिवेश निर्माण तक के कार्यों को गतिमान किया।
पूर्व में कार्मिकों के वेतन, दैनिक क्रियाकलापों के संचालन और विभिन्न अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए बीकेटीसी को आर्थिक कठिनाइयों से जूझना पड़ता था। अजेंद्र के कार्यकाल में आय के नए स्रोतों के समुचित नियोजन से बीकेटीसी का वित्तीय तलपट आशातीत लाभ दर्शाने लगा है। विगत ढाई वर्षों में बीकेटीसी की परिधि में आने वाले अनेक पौराणिक मंदिरों के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण की सराहनीय पहल की गई। इसके साथ ही यात्रा मार्गों पर स्थित विभिन्न विश्राम गृहों के उच्चीकरण के भी अभूतपूर्व कार्य किये गए।
बाबा केदार की शीतकालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में कोठा भवन के जीर्णोद्वार और मंदिर परिसर के विस्तारीकरण व सौंदर्यीकरण की मांग स्थानीय जनता द्वारा तीन दशकों से मांग उठायी जाती रही है। राजनीतिक लाभ के लिए पूर्व में करीब आधा दर्जन से अधिक बार यहां पर भूमि पूजन भी किये गए। मगर अजेंद्र ने इस परियोजना को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया और वर्तमान में न्यू इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के सहयोग से पांच करोड़ रूपये की लागत से प्रथम चरण के कार्य तेजी से गतिमान हैं।
वर्ष 2013 की आपदा में केदारनाथ धाम में पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके श्री ईशानेश्वर मंदिर का निर्माण गत वर्ष एक दानीदाता के सहयोग से एक वर्ष के रिकॉर्ड समय में कराया गया। गुप्तकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर परिसर में ध्वस्त हो चुके भैरव मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग क्षेत्रीय जनता करीब एक दशक से उठाती रही है। मगर अजेंद्र के प्रयासों से कुछ माह पूर्व शुरू हुआ मंदिर निर्माण का कार्य शीघ्र ही पूरा होने को है। इसके अलावा तुंगनाथ व विश्वनाथ मंदिर की जर्जर हो चुकी छतरियों का पुनर्निर्माण कार्य भी सम्पन्न कराये गए हैं।
अजेंद्र के कार्यकाल का सबसे चर्चित कार्य केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित कराना रहा है। सोमनाथ, काशी विश्वनाथ, सिद्धि विनायक, राम मंदिर अयोध्या जैसे तमाम प्रमुख मंदिरों में स्वर्ण मंडित विभिन्न कार्य कराने वाले मुंबई के लाखी परिवार ने केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह को पूरी तरह से स्वर्ण मंडित किया। हालांकि, राजनीतिक कारणों से कुछ लोगों ने इस पर विवाद खड़ा करने की कोशिश की। मगर कुछ लोगों के दुष्प्रचार को नजरअंदाज कर दिया जाए तो वास्तव में बाबा केदार के गर्भगृह की स्वर्णमयी आभा देश-विदेश के श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुयी है।
बीकेटीसी में वित्तीय नियोजन एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। आश्चर्यजनक रूप से पूर्व में यहां इसके नियंत्रण की कोई सटीक व्यवस्था नहीं थी। अजेंद्र ने पदभार ग्रहण करते ही सबसे पहले वित्तीय पारदर्शिता के लिए वित्त अधिकारी का पद सृजित करने की पहल की और इस पर शासन से प्रदेश वित्त सेवा के अधिकारी की तैनाती करवाई। इससे आर्थिक गतिविधियों का नियामन त्रुटिहीन हो गया है। कुशल वित्तीय प्रबंधन का परिणाम है कि बीकेटीसी आधारभूत ढांचे के विकास के लिए विभिन्न निर्माण कार्यों को सम्पादित करने के बावजूद आर्थिक दृष्टि से मजबूत स्थिति में आ गयी है। बीकेटीसी ने वर्तमान यात्राकाल में केदारनाथ व बदरीनाथ धाम में यात्रा सुविधाओं के विकास के लिए प्रदेश सरकार को दस करोड़ रूपये की धनराशि प्रदान की। प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर होगा कि जब किसी निगम अथवा बोर्ड ने प्रदेश सरकार को सहयोग के रूप में धनराशि दी होगी।
वर्ष 1939 में अंग्रेजों के समय में गठित बीकेटीसी में कर्मचारियों की नियुक्ति, पदोन्नति आदि के लिए कोई पारदर्शी व्यवस्था नहीं थी और ना ही कार्मिकों के लिए कोई सेवा नियमावली थी। बीकेटीसी के इतिहास में पहली बार अजेंद्र ने इसके लिए पहल की और तमाम गतिरोधों के बावजूद सेवा नियमावली बनायीं। धार्मिक संस्थाओं के लिए इस तरह की नियमावली का निर्माण करना दरअसल एक संवेदनशील विषय रहा है। प्रचलित परंपराओं के साथ आवश्यक वैधानिक शर्तों का संयोजन एक चुनौतीपूर्ण टास्क होता है। लिहाजा, इससे पूर्व किसी ने भी इस संवेदनशील विषय को छूने का साहस नहीं किया।
प्रशासनिक व्यवस्था के निर्बाध प्रचालन और कार्य संस्कृति में बदलाव लाने के लिए भी कई प्रयास किये गए। इसमें सबसे प्रमुख निर्णय कार्मिकों का स्थानांतरण था। मंदिर समिति के इतिहास में पहली बार कार्मिकों के स्थानांतरण किये गए। स्थानांतरण प्रक्रिया ने मंदिर समिति में भूचाल ला दिया था। मगर अध्यक्ष ने कुशल प्रशासनिक क्षमता का परिचय देते हुए स्थानांतरण आदेशों को लागू करा कर छोड़ा। कर्मचारियों की लंबित पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त कर उनके मनोबल को बढ़ाने के साथ कार्मिकों को गोल्डन कार्ड सुविधा प्रदान करने जैसे अनेक निर्णय लिए गए।
सुधारों के क्रम में धामों में दर्शन व्यवस्था को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए बीकेटीसी ने अपना सुरक्षा संवर्ग बनाने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा है। इसको सरकार ने स्वीकृति दे दी है। उम्मीद है कि शीघ्र ही बदरीनाथ व केदारनाथ मंदिरों में दर्शन व सुरक्षा की कमान बीकेटीसी के सुरक्षाकर्मियों के पास होगी।
हालांकि, सुधारों की राह कभी भी आसान नहीं होती है। बीकेटीसी में भी सुधार की बयार कुछ लोगों को पसंद नहीं आयी और वे अध्यक्ष अजेंद्र के विरुद्ध लगातार बात-बेबात के मुद्दों को लेकर विवाद खड़ा करने का प्रयास करते रहते हैं। मगर अजेंद्र ने सारे विरोधों को दरकिनार करते हुए अपना अभियान जारी रखा है।