Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 169

महिला सशक्तीकरण एँव बाल विकास मंत्री रेखा आर्य 25 सितम्बर से दो दिवसीय जनपद भ्रमण

0

प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री 25 सितंबर से दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगी। इस दौरान वे चोपता, रुमसी व बसुकेदार में आयोजित बहुउद्देशीय शिविरों में प्रतिभाग करेगीं।

रुद्रप्रयाग- प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्या आगामी बुधवार (25 सितंबर) से दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगी। इस दौरान उनके द्वारा विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत चोपता एवं रुमसी गांव में आयोजित जनता दरवार एवं बहुउद्देशीय शिविर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने अवगत कराया है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्या बुधवार को प्रातः 10 बजे जीएमवीएन तिलवाड़ा से प्रस्थान कर 11 बजे विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत चोपता में आयोजित जनता दरवार एवं बहुउद्देशीय शिविर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। इसके पश्चात् अपराह्न 1 बजे चोपता से प्रस्थान कर 2 बजे जीएमवीएन गेस्ट हाउस तिलवाड़ा में पहुंचेंगी। दोपहर 2ः30 बजे जीएमवीएन तिलवाड़ा से प्रस्थान 3 बजे रुमसी में जनता दरवार एवं बहुउद्देशीय शिविर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। इसके बाद सायं 5ः30 बजे भाजपा नगर मंडल अगस्त्यमुनि में भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए रात्रि विश्राम हेतु जीएमवीएम तिलवाड़ा पहुंचेंगी।
दिनांक 26 सितंबर (गुरुवार) को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्या द्वारा प्रातः 10 बजे जीएमवीएन तिलवाड़ा से प्रस्थान कर 11 बजे बसुकेदार में आयोजित जनता दरवार एवं बहुउद्देशीय शिविर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाएगा। दोपहर 2 बजे सौड़ी में स्थित होटल क्रौंच हिल्स में तथा इसके बाद अगस्त्यमुनि में नगर मंडल भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में हिस्सा लेंगी। इसके बाद यमुना काॅलोनी देहरादून के लिए प्रस्थान किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने अवगत कराया है कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री के उपरोक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु नोडल नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री के आगमन से विदाई तक जनता दरवार एवं बहुउद्देशीय शिविर हेतु मुख्य विकास अधिकारी को ओवर आॅल नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसी तरह कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु संबंधित उप जिलाधिकारियों को नोडल तथा आयोजित कार्यक्रम स्थलों में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को नोडल नामित किया गया है।
उन्होंने सभी अधिकारियों से उनसे संबंधित सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने की अपील की है।

जामू हैलीपैड मोटर मार्ग पर टैम्पो ट्रैवलर सड़क से निचे उतरा, बाल बाल बचे यात्री

0

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- रुद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग से जामू हैली पैड सडक पर बडी दुर्घटना होने से बची। यात्रियों को लेकर जामू हैलीपैड को जा रहा टैम्पो ट्रैवलर सड़क से बाहर उतर गया। गनीमत रही कि वाहन में बैठे यात्रि व चालक सुरक्षित बाहर निकल आये।
घटना लगभग दोपहर बारह बजे की है जब यात्रियों से सवार एक टैम्पों ट्रैवलर के पिछले टायर सडक से बाहर उतर गये ओर टैम्पों ट्रैवलर अचानक सडक के नीचे क्षूलने लगा। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाहन को लगभग 200 मी ऊपर जामू हैली पैड जाना था। राहत की बात यह रही कि वाहन खाई में गिरने से बाल बाल बच गया ओर उसमें सवार सभी यात्री चालक सहित सकुशल निकलने में कमयाब हुये। घटना की सूचना पर फाटा चौकी पुलिस मौके पर पहुँची ओर वाहन को निकालने के प्रयास किये जा रहे है।

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया कोर विश्वविद्यालय, रुड़की के प्रथम दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग

0

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा )। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कोर विश्वविद्यालय, रुड़की के प्रथम दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को मेडल और उपाधि प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कोर विश्वविद्यायल में आयोजित ज्ञान समागम की स्मारिका का अनावरण किया।

दीक्षांत समोराह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा आप सभी अपने जीवन के एक नए चरण में प्रवेश करने जा रहे हैं, आपके समक्ष नई-नई चुनौतियां और अवसर होंगे। आप सभी अपनी मेहनत और कार्यकुशलता के चुनौतियों को अवसरों में बदलें। आज तेज गति से बदल रही दुनिया को देखते हुए हमें भी लीक से हटकर सोचना होगा। उन्होंने कहा कि आप रोजगार हेतु कतार में लगने की बजाय स्वयं रोजगार देने वाले बनें। उन्होंने विश्वास जताया कि इस संस्थान में प्राप्त ज्ञान और कौशल के बल पर विद्यार्थी उन चुनौतियों का सामना करने और उभरते अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम होंगे।

राज्यपाल ने कहा कि आज सचमुच आप सभी को देखकर लग रहा कि हमारी युवा शक्ति, हमारे स्वप्न हमको विकसित भारत की ओर लेकर जा रहे है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि मेडल एवं उपाधि प्राप्त करने वालों में हमारी बेटियों की संख्या अधिक है। राज्यपाल ने उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों से कहा कि आप उपाधि प्राप्त कर राष्ट्र, समाज और जनहित में कार्य करेंगे। उन्होंने उपाधि प्राप्त छात्रों से कहा कि यहां से निकलने के उपरांत आपको सोच, विचार और धारणा से कार्य करना होगा, आपकी जिम्मेदारियां और भी बढ़ने वाली है।

राज्यपाल ने कहा कि जिस प्रकार टेक्नोलॉजी दस्तक दे रही है। जिस प्रकार आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस, मेटावर्स, क्वांटम कंप्यूटिंग, स्पेस, साइबर, नेरोटिक्स टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आपको बेहत्तर अवसर मिलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आज के युग में संवाद(कम्युनिकेशन) बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक भारत का है जिसमें हमारे युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। राज्यपाल ने कहा कि नया भारत आज तेज गति से विकास यात्रा पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यस्था बन चुका है और अब हम दुनिया की 3वीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनने पर अग्रसर हैं जिसमें युवाओं की बडी भागीदारी होगी।

इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय की प्रथम सेठ रोशन लाल जैन ट्रॉफी, सत्र 2021-24 सुश्री मुस्कान पाण्डेय, दूसरी सेठ रोशन लाल जैन ट्रॉफी, सत्र 2021-23 सुश्री इशिका शर्मा एवं तीसरी सेठ रोशन लाल जैन ट्रॉफी, सत्र 2022-24 श्री अभिषेक जैन को प्रदान की गई।

दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मनीष कुमार द्वारा की गई। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अंकुश मित्तल ने विश्वविद्यालय की विगत वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण दिया और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया। इस अवसर पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, विश्वविख्यात प्रकाशन हाऊस बी.पी.बी. पब्लिकेशन के प्रबंध निदेशक मनीष जैन, अध्यक्ष जे. सी. जैन, उपाध्यक्ष श्रेयांस जैन, विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

ठांगर गांव में सात साल के बच्चे पर गुलदार ने किया आत्मघाती हमला, बच्चे की हालत गंभीर

0

पौड़ी, विकासखंड द्वारीखाल के ग्राम ठांगर पो बाडियूं के निवासी मोहन सिंह के बेटे कार्तिक कुमार पर गुलदार ने सुबह सात बजे आत्मघाती हमला कर दिया। ताऊ कुलदीप ने गुलदार के जबड़े से कार्तिक को छुड़ाया। कार्तिक को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय, सतपुली में फर्स्ट एड के बाद एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया जा रहा है।
शनिवार सुबह कार्तिक और उसकी छोटी बहन चार वर्षीय माही शौचालय गये थे, तभी गुलदार ने अचानक कार्तिक पर हमला कर दिया। पिता मोहन सिंह अपनी दैनिक दिनचर्या से मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। वह घर पर नहीं थे। मोहन सिंह का शौचालय नहीं है वह शौच के लिए घर से बाहर जाते हैं। कार्तिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की है। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि वन विभाग गुलदार को पकड़ कर एक जगह से दूसरी जगह छोड़ देते हैं, जिससे गुलदार जगह-जगह आत्मघाती हमला कर देते हैं।

 

पुलिस ने 10 हजार की ईनामी गैंग लीडर को धर दबोचा, पूर्व में भी हो चुकी थी दो गिरफ्तारी10 हजार की ईनामी गैंग लीडर को पुलिस ने धर दबोचा – India Times Group

कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल में दिन- दहाड़े तीन अज्ञात महिलाओं ने कोटद्वार निवासी वादिनी कांति देवी के गले से 2 सोने की चेन पर झपटा मार दिया, और मौके पर फरार हो गई। पुलिस ने इस अपराध में लिफ्त दो महिलाओं की पहले ही गिरफ्तारी कर ली थी। पूरे मामले में शामिल मुख्य महिला सोनी जो फरार चल रही थी,आखिरकार पुलिस को उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी मिल गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजन के साथ हुयी इस लूट की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसमें पूर्व में 02 अभियुक्ताओं पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर किया जा चुका था व फरार चल रही मुख्य अभियुक्ता की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था लेकिन अभियुक्ता शातिर किस्म की होने के कारण लगातार अपने ठिकाने बदल कर गिरफ्तारी से बच रही थी, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा अभियुक्ता की गिरफ्तारी पर 10 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।
पौड़ी पुलिस द्वारा पुनःकुशल रणनीति बनाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सर्विलांस, मुखबीर आदि की मदद से पतारसी-सुरागरसी कर विभिन्न प्रदेशों में दबिश देने के फलस्वरुप उपरोक्त अभियोग में संलिप्त और ईनामी अभियुक्ता सोनी पत्नी आनंद को अलवर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम/पता अभियुक्ता
सोनी देवी (उम्र -35 वर्ष) पत्नी आनंद, निवासी- ग्राम खेलडी, सर्वेश्वर नगर, दौसा, राजस्थान।

 

स्मार्ट सिटी के नाम पर पूरे शहर का किया बंटाधार, सारी मुख्य सड़कें गड्ढों में तब्दील : धस्माना

“स्मार्ट सिटी के नाम पर किया कई सौ करोड़ का घोटाला”

देहरादून, उत्तराखंड़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज राजधानी देहरादून में गड्ढों में सड़क और सड़कों में गड्ढे अभियान की शुरुआत रायपुर विधानसभा के सहस्त्रधारा रोड से शुरू किया।

श्री धस्माना ने अपने अभियान की शुरुआत स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की घोषणा उसके अध्यक्ष के रुप में नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा व सी ई ओ जिलाधिकारी देहरादून के द्वारा पिछले पांच वर्षों में देहरादून महानगर में सड़कों की खुदाई, सीवर लाइन, पानी लाइन, फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट, सौंदर्यकरण के तहत विभिन्न मार्गों पे लैंप पोस्ट, कई जगहों पर पौधारोपण, मुख्य बाजारों पर दुकानों के साइन बोर्ड एक रूप करने का उल्लेख करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट में हजारों करोड़ रुपया खर्च कर आज जब दो माह पूर्व जिलाधिकारी देहरदून द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को पूरा होने की घोषणा के साथ यह ऐलान किया कि देहरादून अब स्मार्ट बन चुका है तब स्मार्ट हुए देहरादून की सड़कों का क्या हाल है आज भी उसकी तस्वीर देहरादून की जागरूक जनता के सामने रखना जरूरी हो गया है।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम में कई सौ करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है जो आज शहर की दुर्दशा देख कर साफ पता चल रहा है। उन्होंने कहा कि वे देहरादून के सभी प्रमुख मार्गों का हाल जनता के सामने रखेंगे जिसकी शुरुआत आज की जा रही है। श्री धस्माना ने सहस्त्रधारा रोड के रायपुर रोड चौक से नालापनी चौक होते हुए ऋषिनगर आनंद विहार चौक तक की सड़क और आगे आईटी पार्क तक की सड़क की दुर्दशा दिखाते हुए स्थानीय व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों से बात की। ऋषिनगर आनंद विहार चौक पर दुकानदार अरविंद ने श्री धस्माना को शिकायत करते हुए कहा कि पिछले साढ़े तीन साल से पूरी सड़क खोद रखी है, कभी पी डब्लू डी सड़क खोदती है तो कभी जल संस्थान वाले तो कभी टेलीफोन वाले तो कभी नगर निगम किंतु आज साढ़े तीन साल बाद भी सड़क की दुर्दशा आपके सामने है।

उन्होंने कहा कि आए दिन इस चौराहे पर कोई ना कोई दुर्घटना होती है, उन्होंने कहा कि बारिश में यह नहीं पता चलता कि सड़क है या नदी। इस बीच अनेक स्थानीय नागरिक व व्यापारी एकत्रित हो गए जिन्होंने कहा कि पिछले वर्ष चौड़ीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर जो पेड़ शिफ्ट किए थे वे सभी सूख गए हैं और जो पेड़ डिवाइडर पर लगाए थे वे भी तीसरी बार लगाने के बाद सूख गए हैं। श्री धस्माना को लोगों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने अनेक बार क्षेत्रीय पार्षदों , रायपुर विधायक व मेयर से सड़क की हालत की शिकायत की किंतु आज साढ़े तीन साल बाद भी सड़क की दशा नहीं सुधर पाई।

श्री धस्माना से लोगों ने उस स्थान पर भी स्थिति देखने का आग्रह किया जहां सहस्त्रधारा रोड के पेड़ों को शिफ्ट किया गया था । श्री धस्माना ने स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे पर पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेंगे और मुख्यमंत्री तक यहां की सड़कों की दुर्दशा को सुधारने की मांग करेंगे। श्री धस्माना के साथ श्री आदर्श सूद, श्री यामीन खान, श्री निहाल सिंह, श्री अनुज दत्त शर्मा, श्री सुदेश गुप्ता आदि स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने किया पंचम राज्य ओलंपिक खेलों का शुभारंभ

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में 27 सितम्बर तक आयोजित होने वाले पंचम राज्य ओलंपिक खेलों का विधिवत शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री के हेलीपैड से रोड शो के दौरान स्टेडियम पहुंचने पर खिलाड़ियों ने पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एवं ओलंपिक ध्वज फहराकर विभिन्न जनपदों से आये खेल दलों के मार्चपास्ट की सलामी ली तथा शुभांकर व मैडल का अनावरण कर खेलों का विधिवत शुभारम्भ किया।
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों, जिला प्रशासन, राज्य ओलंपिक संघ को बधाई देते हुए कहा कि खेलों का यह आयोजन उत्तराखंड के खिलाड़ियों को ना सिर्फ अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगा बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करने के लिए प्रेरित भी करेगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य खेलों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाना एवं उत्तराखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों सहित सभी मेहनती और समर्पित खिलाड़ियों को एक स्तरीय मंच प्रदान करना हैै। जिसके द्वारा वे अपने खेल को एक नई दिशा प्रदान कर सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में खेल के क्षेत्र में उत्तराखंड को एक अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। राज्य में खेलों और खिलाड़ियों को हर प्रकार से प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “नई खेल नीति“ लागू की है। इस नीति के तहत राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को “आउट ऑफ टर्न’ सरकारी नौकरी देने की शुरुआत की गई है। इस साल मेडल लाने वाले प्रदेश के 31 खिलाड़ियों को सरकारी विभागों में नियुक्ति दी है एवं मुख्यमंत्री खेल विकास निधि के माध्यम से पूर्व में दी जाने वाली नकद पुरस्कार धनराशि में लगभग शतप्रतिशत की वृद्धि की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के आवासीय स्पोर्ट्स कॉलेजों के खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण, शिक्षा, आवास, भोजन एवं किट आदि प्रदान किए जा रहे हैं। “मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना“ और “मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ के जरिए प्रदेश के उभरते हुए खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल उपकरण खरीदने हेतु प्रति वर्ष 10 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जा रही है एवं राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली खेल किट की धनराशि को भी 3000 रूपए से बढ़ाकर 5000 किया गया है। इसी प्रकार प्रशिक्षकों को दी जाने वाली धनराशि में भी वृद्धि की गई है। इसी क्रम में दिव्यांग खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षकों को भी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा “उत्तराखण्ड खेल रत्न और द्रोणाचार्य पुरस्कारों सहित हिमालय खेल रत्न पुरस्कार“ भी प्रदान किये जाने की व्यवस्था की गई है, राज्य की सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत खेल कोटे को पुनः लागू कर दिया गया है। प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही राज्य में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत बनाया जा रहा है। नए खेल मैदानों का निर्माण एवं मौजूदा खेल मैदानों को राष्ट्रीय स्तर के मैदान के रूप में विकसित करना का कार्य भी जारी है। जिससे हमारे प्रदेश में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि 264 करोड़ रूपये की लागत से जल्द ही चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही, हम बहुत जल्द राज्य में “खेल विश्वविद्यालय“ भी अस्तित्व में आयेगा, जिससे हमारे खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण, सुविधाएँ और अधिक अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को आगामी “राष्ट्रीय खेलों“ की मेजबानी करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। इस आयोजन को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जा रहा है साथ ही खिलाड़ियों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि राज्य खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को निश्चित ही राष्ट्रीय खेलों में भी प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से मेहनत के साथ राज्य खेलों में पदक हासिल करने के साथ ही आगामी राष्ट्रीय खेलों में भी अधिक से अधिक पदक प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन करने की अपेक्षा की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य खेलों का यह आयोजन आपके खेल करियर को नई दिशा और गति देने का माध्यम बनेगा। मुख्यमंत्री ने रुद्रपुर में ओलंपिक संघ के कार्यालय हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी को दिए।
इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने सभी खिलाड़ियों को 5वां राज्य ओलंपिक खेल 2024 की बधाई देते हुए कहा कि खेल हमे अनुशासन सिखातें है, खेल स्वास्थ्य एवं मानसिक और शारीरिक विकास के लिए भी अति आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों और युवाओं को खेलों के लिए प्रेरित करें ताकि भविष्य में मैडल जीत कर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें।
इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री, अनिल कपूर डब्बू, उत्तम दत्ता, अध्यक्ष राज्य ओलंपिक संघ महेश नेगी, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिन्दल, गुँजन सुखीजा, महासचिव अमित नारंग, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, जिलाधिकारी उदय राज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा सहित अनेक अधिकारी, कोच इंस्टेक्टर रेफरी आदि मौजूद थे।

 

 

अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट ‘सचिवालय कप 2024’ का आयोजन

देहरादून, उत्तराखण्ड़ अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट सचिवालय कप 2024 का रविवार 22 सितम्बर को विधिवत् उद्घाटन किया जायेगा, महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित यह टूर्नामेंट प्रातः 10:00 बजे से शुरू होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल, अति विशिष्ट अतिथि विधायक उमेश कुमार शर्मा, सचिव शैलेश बगौली एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह शिरकत करेंगे।
स्थानीय प्रेस क्लब में टूर्नामेंट के संबंध में जानकारी देते हुये सचिवालय क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 32 विभागों की पुरुष टीम एवं नो विभागों की महिला टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। वहीं मनोरंजन के लिए इस बार उद्घाटन समारोह में आइटीबीपी पाइप बैंड एवं संस्कृति विभाग की टीम द्वारा भी अपनी प्रस्तुतियां दी जाएगी।
सचिवालय क्रिकेट क्लब ने इस टूर्नामेंट खेल प्रमियों के साथ स्थानीय लोगों को भी आमंत्रित किया है ताकि उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाने और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हो सके |

 

हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगा : उपाध्याय

हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगा : किशोर :  dunvalleymail
हरिद्वार, भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा है कि हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगा। हम सभी के प्रयास से मिलजुल कर ही गंगा और हिमालय का अस्तित्व बच सकता है। राज्य और केंद्र सरकार लगातार इसके लिए प्रयासरत है एवं भिन्न—भिन्न योजनाओं के साथ लगातार कार्य कर रही है।
भूपतवाला स्थित श्री चेतन ज्योति आश्रम में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान समय में ग्लेशियर और हिमखंडो के पिघलने से लगातार भारत ही नहीं अपितु विश्व भर में मानवता पर खतरा मंडरा रहा है। गंगा जी का वेग निरंतर घट रहा है। अब जरूरत है कि आम जनमानस, सरकार और संत समाज को मिलजुलकर जन जागरण अभियान चलाते हुए हिमालय और गंगा की रक्षा के लिए आगे आना होगा। नवरात्रि के पहले दिन हरिद्वार में बड़े स्तर पर हिमालय और गंगा के अस्तित्व को बचाने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।
श्री चेतन ज्योति आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद एवं बाबा हठयोगी महाराज ने कहा कि जल्द ही संत समाज राज्य सरकार से मांग करता है कि प्रत्येक स्कूल और विघालयों में सरकार की ओर से जागरूकता अभियान चलाकर स्कूली बच्चों और छात्र—छात्राओं को हिमालय और पर्यावरण की रक्षा के प्रति बड़े स्तर पर जागरूक किया जाए। उन्होंने उत्तराखंड आने वाले सभी तीर्थ यात्री श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि गंगा में किसी भी प्रकार का कोई अवशिष्ट पदार्थ अथवा प्लास्टिक का विसर्जन ना करें गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष महंत शिवम् एवं महामंत्री और स्वामी रविदेव शास्त्री ने सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाएं मोक्षदायनी मां गंगा जगत की पालनहार है। मात्र सरकार के प्रयास से पर्यावरण अथवा गंगा की रक्षा नहीं हो सकती। हम सभी को उसके प्रति श्रद्धा भाव और आस्था दिखानी होगी। इस अवसर पर मंहत सुतिक्षण मुनि, महंत रामविशाल दास, भाजपा नेता पुरुषोत्तम शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, श्रवण कुमार अनिल जोशी मौजूद रहे।

नेशनल प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लेती उपायुक्त डॉ सुकृति रैवानी एवं सहायक आयुक्त स्वाति अग्रवाल

0

देहरादून. 53 वी केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून और रुड़की सहित विभिन्न खेल परिसरों में 23 से 27 सितम्बर तक होगा !
प्रतियोगिता के सम्बंध में जानकारी देते हुए देहरादून संभाग की उपायुक्त डॉ सुकृति रैवानी ने बताया कि इस वर्ष देहरादून संभाग को तीन खेलों के आयोजन की जिम्मेदारी मिली है, जिनमें
फुटबाल चौदह वर्षीय बालिका का आयोजन केंद्रीय विद्यालय आईएमए में और सत्रह वर्षीय बालिका का आयोजन ओएनजीसी केंद्रीय विद्यालय में होगा ! बास्केटबॉल बालिका के 14 एवं 17 वर्षीय मुकाबले केंद्रीय विद्यालय आईआईपी एवं आईटीबीपी में खेले जाएंगे जबकि टेबल टेनिस बालिका तीनों आयु वर्ग के मुकाबले रुड़की स्थित केंद्रीय विद्यालयों द्वारा सेना परिसर में स्थित बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित किये जायेंगे !
फुटबॉल में दोनों आयु वर्ग में कुल 30 टीमें भाग ले रही है जबकि बास्केटबॉल में 38 टीमें प्रतिभाग कर रही है , टेबल टेनिस में 25 संभागों के 234 खिलाड़ी भाग ले रहे है !
प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु विभिन्न समितियों का निर्माण किया गया जो सहायक आयुक्त एवं खेल प्रभारी सुरजीत सिंह, सहायक आयुक्त स्वाति अग्रवाल एवं सहायक आयुक्त एल एम बिष्ट, प्राचार्य मिकी खुल्बे,संजय कुमार,सुशील कुमार धीमान, मामचंद, सी एस बिष्ट,
नेत्र सिंह एवं खेल शिक्षक डी एम लखेड़ा, पारितोष वैध, वैभव नॉटियाल, उदय चौधरी, प्रमोद कुमार,जयकुंवर,के के तिवारी,अनुराधा बढ़ानी, मोनिका नेगी, हरिनन्द सहित विभिन्न खेल संघों के ऑफिसियल की देखरेख में समपन्न होगी !
पांच दिन तक चलने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लगभग 1500 खिलाड़ी एवं ऑफिसियल भाग लेंगे प्रतियोगिता के ड्रा रविवार 22 सितम्बर को सांय 5 बजे से डाले जाएंगे एवं मुख्य मुकाबले 23 सितम्बर सुबह से प्रारंभ होंगे !

पहली बार डिजिटल तकनीक से 50 लाख से अधिक दर्शकों तक पहुंचेगी गढ़वाल की ऐतिहासिक भव्य रामलीला : अभिनव थापर

0

दून में “भव्य रामलीला” का शारदीय नवरात्रों में 3 से 13 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा मंचन”*

देहरादून (दीपिका गौड़), श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून (पंजी) द्वारा गढ़वाल की ऐतिहासिक राजधानी – पुरानी टिहरी की 1952 से होने वाली प्राचीन रामलीला को टिहरी के जलमग्न होने के बाद देहरादून में पुर्नजीवित करने का संकल्प लिया है और इस हेतु देहरादून के टिहरी-नगर के आजाद मैदान, टिहरी नगर, निकट बंगाली कोठी, दून यूनिवर्सिटी रोड़ में 11 दिन की ‘ भव्य रामलीला ‘ का मंचन शारदीय नवरात्रों में 3 से 13 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा।
श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून के अध्यक्ष अभिनव थापर ने कहा की गढ़वाल की ऐतेहासिक राजधानी रामलीला 1952 से पुरानी टिहरी की रामलीला 1952 के ‘आजाद मैदान’ में 2002 तक टिहरी के डूबने तक होती रही और टिहरी के जलमग्र होने के बाद देहरादून में इसको 21 वर्षो बाद भव्य रूप से 2023 में पुनर्जीवित किया गया और साल 2023 आयोजित भव्य रामलीला में विशेष आकर्षण के रूप में उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार लेजर शो व डिजिटल लाइव टेलीकाॕस्ट का प्रसारण किया गया था जिससे विभिन्न माध्यमों के द्वारा हमारे रामलीला मंचन को 2023 में रिकॉर्ड 10 लाख लोगों तक पहुंचने में सफलता पाई।
इससे गढ़वाल के इतिहास को भव्य रूप से पुनर्जीवित करने का मौका मिलेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए मनोरंजन से अपने इतिहास और सनातन धर्म की परंपराओं के साथ जुड़ने का अवसर भी मिलेगा।

*डिजिटल लाइव टेलीकास्ट सिस्टम से होगा प्रसारण :*

इस बार रामलीला में विशेष आकर्षण के रूप में उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार डिजिटल लाइव टेलीकास्ट सिस्टम से रामलीला मंचन का प्रसारण को 50 लाख से अधिक दर्शकों द्वारा देखा जाएगा। तकनीक में डिजिटल स्क्रीन व अन्य डिजिटल. टेक्नोलॉजी के माध्यम से मंचन की व्यवस्था की जाएंगी। कलाकारों में मूलरूप से उत्तरकाशी निवासी अनिल नौटियाल भटवाड़ी, उत्तरकाशी, ऋषिकेश आदि कई प्रसिद्ध रामलीलाओं के अनुभव के साथ राम का पात्र निभाएंगे और साथ ही गढ़वाली फिल्मों की प्रसिद्ध गायिका “प्यारी निर्मला” फेम शिवानी नेगी और “कान्हा रे कान्हा” फेम पूनम सकलानी जैसे प्रसिद्ध कलाकार भी इस रामलीला में अभिनय करेंगे।

उल्लेखनीय है की देहरादून स्थित ” टिहरी नगर ” में रामलीला आने वाले शारदीय नवरात्रों में 03 अक्टूबर 2024 से भव्य रूप से आयोजित की जाएगी, जिसमे गढ़वाल के टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, कुमाऊं, मैदानी व उत्तराखंड से बाहर के कई क्षेत्रों के लोग डिजिटल प्रसारण हेतु संपर्क कर रहे है। संस्कृति और तकनीक के अद्भुत संगम की ऐसी भव्य रामलीला का उत्तराखंड के प्रमुख क्षेत्र गढ़वाल, कुमाऊं व उत्तराखंड से बाहर के क्षेत्र में विभिन्न डिजिटल माध्यम से 50 लाख से अधिक दर्शकों तक पहुंचने वाली या उत्तराखंड की पहली रामलीला होगी।
इस रामलीला में चौपाई, कथा, संवाद,मंचन आदि सब गढ़वाल की 1952 से चली आ रही प्रसिद्ध व प्राचीन रामलीला के जैसा ही होगा, जिससे गढ़वाल के लोगों का अपनत्व देहरादून में भी जुड़ा रहे। प्रेस वार्ता में अध्यक्ष अभिनव थापर, सचिव अमित पंत, शिव प्रसाद नौटियाल, गिरीश चंद्र पांडेय, नरेश कुमार, मनोज कुमार जोशी, शिवानी नेगी, पूनम सकलानी, उर्मिला पंत, गुड्डी थपलियाल, अजय पैन्यूली, बसंती जिल्दियाल आदि ने भाग लिया।

दून में प्रदेश महिला कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, कांग्रेस के कई बड़े नेता रहे मौजूद

0

“रोके जाने पर प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच हुईभतीखी नोंकझोंक एवं धक्का मुक्की”

“कई प्रदर्शनकारीे बैरीकैडिंग पर चढ़़ गये और बाद में सभी वहीं धरने पर बैठ गये”

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म, अत्याचार एवं उत्पीड़न के विरोध में उत्तराखण्ड़ महिला कांग्रेस ने राजधानी दून में जोरदार नारेबाजी के बीच रैली निकालकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया। लेकिन पुलिस ने हाथीबड़कला के पास बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया।इस दौरान रोके जाने पर प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक एवं धक्का मुक्की हुई और कई प्रदर्शनकारीे बैरीकैडिंग पर चढ़़ गये और बाद में सभी वहीं धरने पर बैठ गये।

*केन्द्र और राज्य सरकार अंकिता हत्याकाण्ड में संलिप्त लोगों को दे रही संरक्षण : ज्योति रौतेला*

उत्तराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा ज्योति रौतेला के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, उपनेता भुवन कापड़ी पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, हीरा सिंह बिष्ट सहित पूरे प्रदेश से महिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कांग्रेस के सैकड़ों वरिष्ठ नेताओ की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से मुख्यमंत्री आवास तक जोरदार प्रदर्शन कर भाजपा सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराया।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस की अध्यक्षा ज्योति रौतेला ने अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से कराये जाने तथा दोषियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग को लेकर आज वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ प्रदर्शन करते हुए हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से कराये जाने तथा रिसॉर्ट में आने वाले वी.आई.पी. के नाम का खुलासा करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकाण्ड मानवता के लिए शर्मसार करने वाला तथा देवभूमि उत्तराखण्ड की अस्मिता को कलंकित करने वाली घटना थी। जिसके लिए दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए ताकि इस प्रकार के अपराध करने वालों के लिए एक नजीर साबित होती, परन्तु अंकिता के बलात्कार एवं हत्या में स्वयं भाजपा के नेताओं के नाम आने के कारण आजतक उत्तराखण्ड की बेटी और उसके परिवार को न्याय नही मिल पाया है।
ज्योति ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार लगातार इस हत्याकाण्ड में संलिप्त लोगों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा आंखिर भाजपा की केन्द्र सरकार सीबीआई जॉच करने से क्यों कतरा रही है? उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के काले करतूत किसी से छुपे नही है। उन्होंने भाजपा के बलात्कारी नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, पूर्व सासंद ब्रजभूषण, पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह सैनी, भाजपा विधायक रमेश जारकीहोली, सासंद मास रेपिस्ट प्रज्वल रेवन्ना, पूर्व मंत्री चिन्मयानन्द, पूर्व विधायक रामदुलार गौर, भाजपा नेता कन्हैया लाल मिश्रा, पद्यराजन, सक्षम पटेल, विनोद आर्य, पुलकित आर्य जैसे भाजपा के नेताओं ने देश को शर्मसार करने का काम किया है। उन्होंने कहा इसी प्रकार उत्तराखण्ड में भी जितने भी महिलाओं के साथ छेडछाड, बलात्कार हुए हैं उनमें अधिकतर भाजपा के लोग संलिप्त हैं।

*पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी
राज्य में कानून व्यवस्था : माहरा*

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें लगातार बढती जा रही हैं। भाजपा नेता के रिजार्ट में राज्य की बेटी अंकिता भण्डारी के साथ हुई जघन्य अपराध की घटना के उपरान्त जिस प्रकार रातोंरात सबूत नष्ट करने का काम किया गया उससे स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार में अपराधियों को खुला संरक्षण दिया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा रिसॉर्ट पर बुल्डोजर फिराने के आदेशों से इनकार किया गया है तथा भाजपा सरकार सबूत नष्ट करने के बाद अपनी पीठ थपथपा रही है।
उन्होंने कहा कि इस जघन्य आपराधिक घटना में शामिल सभी लोगों के नामों का खुलासा होना चाहिए जिसके लिए कांग्रेस पार्टी इस जघन्य हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से कराने की मांग करती है। उन्होंने राज्य से आये हुए महिलों का आह्वान करते हुए कहा कि अब आपकी महत्पूर्ण जिम्मेदारी है कि जहॉ-जहॉ भी बेटियों व महिलाओं के साथ अत्याचार और अन्याय होगा आपको स्वयं उनकी ढाल बनकर रक्षा करनी है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार कानून बनाने का हवाला देकर अपने नेताओं को बचाने का काम कर रही है। आप सबको भाजपा नेताओं से सर्तक रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा मंहगाई आसमान छू रही है और अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए नये-नये हथकण्डे अपना रहे है देश की जनता को ध्यान भटकाने का काम कर रहे है।

*अंकिता को न्याय दिलाने के लिये सदन से लेकर सड़क तक लड़ती रहेगी कांग्रेस : आर्य*
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि राज्य सरकार ने अकिता हत्याकाण्ड के सबूतों को नष्ट करने का काम किया हैै। अंकिता हत्याकाण्ड जैसे जघन्य अपराध राज्य में महिला सुरक्षा के लिए गम्भीर चिन्ता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए लगातार सदन से लेकर सड़क तक लड़ती रहेगी जब तक कि उसको न्याय नही मिल जाता। उन्होंने कहा कि लचर कानून व्यवस्था के कारण आज भी महिलाओं के साथ बलात्कार और अत्याचार की वारदातें लगातार बढ रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता की निर्मम हत्या होने बावजूद भी अपराधी को इतना वक्त दिया गया कि वह साक्ष्य मिटा सके, एक महत्वपूर्ण साक्ष्य बुलडोजर से तोड़कर नष्ट कर दिया गया। जहां सीसी टीवी कैमरा सहित कई साक्ष्य कोर्ट में महत्वपूर्ण हो सकते थे।
अपराधियों के मोबाइल और उनके संरक्षकों के मोबाइल गायब बताए गये। अपराधियों को पुलिस रिमांड में लेने में जान बूझकर विलंब किया गया। पोस्ट मार्टम में महिला डॉक्टर को सम्मिलित न करना भी केश को कमजोर करने की साजिश थी। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी का भी आभार प्रकट किया कि उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता को न्याय दिलाने की मांग की थी।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा नेता के पुत्र का रिसॉर्ट होने के कारण राज्य सरकार द्वारा शुरूआत से ही इस जघन्य अपराध की घटना पर पर्दा डालने का काम किया गया। सरकार के दबाव में पहले राजस्व पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने में हीला हवाली की गई तथा इसके उपरान्त रेगुलर पुलिस द्वारा 19 सितम्बर, 2022 को लापता हुई युवती की चार दिन तक भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
उन्होंने कहा कि जब कभी भी ऐसी घटना होती है तो उस स्थान को सील कर दिया जाता है परन्तु रात के अंधेरे में सबूतों को नष्ट करने का काम किया गया। जिस वीआईपी के नाम पर अंकिता हत्याकाण्ड को अंजाम दिया गया उसके नाम का भी खुलासा करने में सरकार के दबाव में पुलिस प्रशासन कतरा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार कहती आ रही है कि भाजपा शासन में प्रदेश में भय का वातावरण बना हुआ है। आज राज्य की महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

उपनेता भुवन कापड़ी ने कहा कि इन 8 वर्षों के कार्यकाल में भाजपा की राज्य सरकार पूरी तरह फेल हुई है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ना तो महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों को ही कम कर पा रही है और ना ही बेरोजगारों को रोजगार दे पा रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य में जितने भी पेपर लीक हुए हैं उनमें अधिकतर भाजपा के नेताओं को नाम आया है। परन्तु कार्यवाही के नाम राज्य सरकार द्वारा लीपापोती की गई है। भाजपा ने पेपर लीक कर अपने चहेतों की नियुक्ति करने के लिए बेरोजगारों युवाओें के हक में डांका डालने का काम किया है।
पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि भाजपा विरोधी दल के नेताओं के डराने धमकाने का काम करती है। परन्तु हम डरने वाले नही हैं चाहे भाजपा कुछ भी कर ले। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे आकर स्वयं अपने हक की लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा भाजपा ने देश की जनता साथ जो वादे किये थे आजतक पूरे नही किये हैं। इनका काम झूठ बोलकर अपना स्वार्थ को सिद्व करना है। पर अब देश की जनता इन्हें भलीभॉति समझ चुकी है।

प्रदर्शन में यह रहे मौजूद :
प्रदर्शन के दौरान महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व विधायक रणजीत रावत, डॉ. हरक सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, आशा मनोरमा डोबरियाल, नन्दा बिष्ट, मोहन काला, बिरेन्द्र रावत, गुल मोहमद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागणों एवं कार्यकर्ताओं ने सामूहिक गिरफतारी दी और सभी कांग्रेसजनों को पुलिस लाईन रेसकोर्स ले जाया गया।
इस असवर पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, सूर्यकानत धस्माना, महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नजमा खान, आशा मनोरमा डोबरियाल, महानगर अध्यक्ष उर्मिला थापा ढौडियाल, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी, कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, मीना रावत, निधि नेगी, चन्द्रकला नेगी, पुष्पा पंवार, सुनीता प्रकाश, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष नन्दा बिष्ट, महेन्द्र सिंह नेगी गुरूजी, नीलम रावत, खष्टी बिष्ट, शीशपाल सिंह बिष्ट, रेखा सोनकर, पूर्व विधायक ललित फर्सवाण, लालचन्द शर्मा, शोभा बिष्ट, रेखा सोनकर, खजान गुड्डू, दर्शन लाल, बिरेन्द्र रावत, संग्राम सिंह पुण्डीर, राधा बिष्ट, गीता पंवार, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, मनीश नागपाल, आशा रावत, मुन्नी तिवाडी, अंशुल त्यागी, नीलम रावत, जया कर्नाटक, प्रदीप पाल, अनुराधा तिवाडी, बिरेन्द्र पंवार, राकेश सिंह मियां, रोबिन त्याबी, बन्टू भट्ट, जितेन्द्र चौधरी आदि सैकडों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजपा कार्यकर्ताओ ने मनाया सतपाल महाराज का जन्मदिन, केदारनाथ में की पूजा अर्चना

0

रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ काबीना मंत्री विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरू श्री सतपाल महाराज जी के जन्म दिवस पर भाजपा जिला संगठन रुद्रप्रयाग ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बाबा श्री केदारनाथ जी से उन के दीर्घायु एवं यशस्वी जीवन की कामना की । केदारनाथ में उनके दीर्घायु के लिये पूजा अर्चना की गयी।
आध्यात्मिक गुरु व कैविनेट मंत्री सतपाल महराज जी के जन्मदिन पर केदारनाथ में मुख्य पुजारी श्री शिवशंकर लिंग, धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, बद्री केदार मंदिर समिति के सदस्य श्रीनिवास पोस्ती,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पवान, एवं मन्दिर समिति के अधिकारी कर्मचारी प्रदीप सेमवाल नितिन पोस्ती एवम अरविंद शुक्ला जी के द्वारा सतपाल महाराज जी की दीर्घायु के लिए पूजा अर्चना की गई।
भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार,विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल, सह प्रभारी रघुबीर सिंह बिष्ट ने एक संयुक्त बयान ने कहा कि श्री सतपाल महाराज समग्र विकास के संवाहक है। वे एक राजनेता के साथ साथ विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरु भी है। जहां राजनेता के रूप में रुप मे वे जनसेवा कर रहे है । वही विश्व भर में आध्यात्म का ज्ञान देकर भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए संकल्पित है। हमें सदा ऐसे विश्वव्यापी महान व्यक्तित्व का मार्गदर्शन मिलता रहे।
शुभकानाएं देने वालो में श्री बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ,महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल,अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय कपरवान, विक्रम कंडारी,पूर्व ज़िला जिला अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल,शकुंतला जमवान , दिनेश उनियाल,पूर्व मंत्री अशोक खत्री, बीना बिष्ट ,डॉ आशुतोष किमोठी , दिनेश बगवाड़ी ,जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट , विनोद देवशाली, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत विक्रम पटवाल , चंडी प्रसाद भट्ट , भाजपा के वरिष्ठ , आचार्य शिव प्रसाद मंगाई , वीरेंद्र बिष्ट ,अशोक खत्री , बीना बिष्ट , एवं ममता नोटियाल , अरुण चमोली,कुलदीप नेगी आजाद , दरम्यान जख्वाल , अध्यक्ष नगर पंचायत केदारनाथ सलाहकार समिति देवप्रकाश सेमवाल , निर्वतमान अध्यक्ष नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल , निर्वतमान अध्यक्ष नगर पंचायत विजय राणा, ब्लॉक प्रमुख उखीमठ श्वेता पांडेय ,विकास डिमरी , जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल , बुद्धिबल्लभ थपलियाल आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

सीएम ने पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी की पुस्तक ‘‘खाकी में स्थितप्रज्ञ’’ का किया विमोचन

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सर्वे चौक, देहरादून स्थित आई.आर.डी.टी सभागार में उत्तराखण्ड के पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘खाकी में स्थितप्रज्ञ’’ का विमोचन किया। अनिल रतूड़ी ने यह पुस्तक एक आईपीएस अधिकारी के रूप में अपने संस्मरण एवं अनुभव के आधार पर लिखी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अनिल रतूड़ी द्वारा इस पुस्तक के माध्यम से एक पुलिस अधिकारी के रूप में अपने सेवाकाल के संस्मरणो, अनुभवों और चुनौतियों को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि सफलता और असफलता दोनों में एक समान रहना स्थितप्रज्ञ है। यह पुस्तक सेवा में आ रहे लोगों को निर्णय लेने में मदद करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा जब हमें एहसास होता है कि धरा पर कोई हमारा साथ देने वाला नहीं, तब हम धरातल से ऊपर उठकर सीधे प्रभु से संबंध वाली स्थिति में आते हैं, यह भी स्थितप्रज्ञ है। ऐसा प्रभु की कृपा से ही संभव है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनिल रतूड़ी ने एक सफल और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में कार्य किया। रतूड़ी दंपति ने अपने कार्यों और व्यवहार से उत्तराखण्ड में ही नहीं बल्कि देश में अपना एक विशेष स्थान बनाया। दोनों ने साधारण रहते हुए जनहित में असाधारण कार्य कर अपनी अलग साख बनाई।
अपने सेवाकाल के दौरान अनिल रतूड़ी ने अनेक बार कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य में कर्म करते हुए अपने मन को शांत रखते हुए लक्ष्य प्राप्त करने का गुण होना जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने कहा पुलिस के पास शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की बड़ी चुनौती होती है। हर चुनौती का सामना करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ संयम का होना भी जरूरी होता है।
यह एक ऐसी यात्रा है जिसमें अनेक उतार-चढ़ाव और चुनौतियां आती हैं, इसमें विपरीत परिस्थितयों में नैतिकता और धैर्य बनाये रखना जरूरी है। आज पुलिस के पास आधुनिक तकनीक है। पहले सीमित संसाधन होते हुए भी पुलिस को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता था।
‘‘खाकी में स्थितप्रज्ञ’’ पुस्तक के लेखक अनिल रतूड़ी ने कहा इस पुस्तक के माध्यम से उन्होंने पुलिस अधिकारी के रूप में साढ़े तीन दशक के अनुभव के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण संस्मरणों, अनुभवों और चुनौतियों का वर्णन करने का प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि शांति और कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को जो शक्तियां दी गई हैं, मानव कल्याण के लिए उनका सदुपयोग करना आवश्यक है। इस पुस्तक के माध्यम से यह प्रयास किया गया है कि हमारे नये अधिकारी कैसे चुनौतियों का सामना कर धैर्य से अपने कार्यपथ पर आगे बढ़े और अपनी जिम्मेदारियों का पूरी कर्तव्यनिष्ठा और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर कर सकें। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य कि सफलता में केवल एक व्यक्ति की भूमिका नहीं होती है, उसमें अनेक लोगों का योगदान होता है।
कुलपति दून विश्वविद्यालय प्रो. सुरेखा डंगवाल ने कहा कि ऐसी धारणा होती है कि अगर वर्दी है तो स्थितप्रज्ञ नहीं हो सकता है और अगर स्थितप्रज्ञ जो है वो वर्दी नहीं पहन सकता है। अनिल रतूड़ी ने इस मिथक को अपने जीवन के प्रेरणादायी यात्रा से तोड़ा है कि वर्दी में स्थितप्रज्ञ रहा जा सकता है।
उन्होंने कहा अनिल रतूड़ी के लेखन शैली में में टी.एस. इलियट का प्रभाव दिखता है। सुख, दुःख, जोश में और अपने उतार-चढ़ाव वाले जीवन में एक तरह व्यवहार करने वाला व्यक्ति स्थितप्रज्ञ है।
उन्होंने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से उन्होंने बताया है कि एक पुलिस अधिकारी की जिंदगी तलवार की धार की तरह है। चक्रव्यूह के अन्दर आ गये और उसे तोड़ दिया तो भी विजित कहलायेंगे वो जरूरी नहीं है, नहीं तोड़ा तो असफल तो आप कहलायेंगे ही। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मांगल गीत गाया।
इस अवसर पर डीजीपी अभिनव कुमार, पूर्व मुख्य सचिव एन. रविशंकर, साहित्यकार एवं पूर्व कुलपति डॉ. सुधा रानी पाण्डे, शासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं साहित्य के क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित रहे।