Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 168

सरकार के सभी प्रयास होगें असफल केदारनाथ में भाजपा की हार निश्चित – सूरज नेगी

0

” काँग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार ने केदारनाथ चुनावों में अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिये पूरी कैविनेट लगा दी है यही नहीं सरकार जनपद रुद्रप्रयाग के सोशियल मीडिया कर्मियों को अपने पक्ष में मैनेज करने में जुटी है। काँग्रेस प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि सोशियल मीडिया कर्मियों को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सीएम आवास बुलाने से नहीं टलेगी हार”।

रुद्रप्रयाग- केदारनाथ विधान सभा में उप चुनाव की तैयारियां तेज होने लगी हैं। जहां भाजपा सरकार ने अपने पांच मंत्री केदारनाथ विधानसभा में उतार दिए हैं। वहीं कांग्रेस भी केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा सहित अनेक कार्ड खेल रही है। साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी किस्मत आजमाने को तैयार बैठे हैं। लेकिन चुनावी बिगुल में कौन अपना परचम लहराएगा यह तो मतदान के दिन जनता की उंगलियां तय करेंगी।

विगत दिवस उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने देहरादून कार्यालय में जनपद रुद्रप्रयाग से कुछ शोशियल मीडिया कर्मियों को बुलाए जाने पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने चुटकी लेते हुए कहा कि, धामी सरकार उपचुनाव हारने जा रही है। जिसके डर से उन्होंने कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रुद्रप्रयाग जिले के कुछ शोशियल मीडिया कर्मियों के साथ मुख्यमंत्री आवास देहरादून में हार को टालने के लिए बैठक/चर्चा की। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि भाजपा एड़ी चोटी का जोर लगा दे, किंतु उप चुनाव में भाजपा को लोहे के चने चबाने पड़ेंगे, और सर के बल गिरने को मजबूर होना पड़ेगा।

जिले में केदारनाथ विधान सभा में विधायक शैलारानी रावत के दिवंगत होने के बाद उपचुनाव होना स्वाभाविक है। जिसके चलते विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भाजपा को चुनावी बिगुल में अपनी इज्जत बचाना भी आवश्यक हो गया है। जबकि केदारनाथ के निकट की बदरीनाथ विस में बीते दिनों हार का भय अभी तक भाजपाइयों के मन में बैठा हुआ है। जिस कारण पार्टी ने केदारनाथ विस में सरकार के पांच मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिनका कार्य जनता की समस्याओं को सुन उनका निराकरण करना है। जबकि इन दिनों पूरा प्रशासनिक अमला भी केदारघाटी की सेवा में जुटा हुआ है। आए दिन यहां विभागो के बड़े – बड़े अधिकारी मौका मुआयना करने को पहुंच रहे हैं। इसके चलते केदारनाथ विस की जनता भी अचंभित है! आखिर यात्रा को ठप कराने और केदारघाटी व तुंगनाथ घाटी के व्यवसाईयों को रोजी रोटी को मोहताज करने वाली सरकार क्यों केदार घाटी के लोगों को इतना दुलार दे रही। सवाल बहुत हैं, लेकिन आने वाले दिनों में और गहराई में जाकर प्रत्याशियों की जमीनी हकीकत पर भी प्रकाश डाला जाएगा। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार के फिलहाल पांच कैबिनेट मंत्री केदारनाथ विस में विभिन्न क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रहे हैं। कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार पूरे सरकारी मशीनरी को भी केदारघाटी में लगा दे, बावजूद इसके भाजपा को उप चुनाव में सकारात्मक परिणाम नहीं मिलने वाले हैं। कहा कि प्रदेश सरकार ने केदारघाटी में बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा करने का कार्य किया है, जिसके चलते अब युवा भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे हैं। कहा सीएम द्वारा कुछ शोशियाल मीडिया कर्मियों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाना सिर्फ झुनझुना पकड़ाना जैसा है। यदि भाजपा कुछ प्रतिनिधियों व शोशियल मीडिया कर्मियों को लोक लुभावन सपने दिखाकर अपने खेमे में लाने का प्रयास कर रही है तो, इससे उप चुनाव में भाजपा की हार टलने वाली नहीं है।

एनसीसी कैडेट के साढ़े सात हजार नये पदों पर होगी भर्ती

0

सूबे में एनसीसी विस्तार को केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नई दिल्ली में आयोजित बैठक में रखा प्रस्ताव

देहरादून/दिल्ली, सूबे में एनसीसी की चाह रखने वाले युवाओं के लिये खुशखबरी है। नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के संयुक्त राज्य प्रतिनिधियों की द्विवार्षिक कार्यक्रम में रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने उत्तराखंड में एनसीसी के विस्तार को अपनी मंजूरी दे दी है। इसी के साथ अब एनसीसी में साढ़े सात हजार नये कैडेट्स की भर्ती की जायेगी। बैठक में प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रतिभाग कर राज्य में एनसीसी के विस्तार, बजट, एवं अवसंरचना से मुद्दों को प्रमुखता से रखा।

सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि एनसीसी विस्तार योजना को लेकर आज नई दिल्ली में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय संयुक्त राज्य प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिसमें में देशभर के शिक्षा मंत्रियों, रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, सभी राज्यों के एनसीसी प्रमुखों तथा डीजीएनसीसी मुख्यालय के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। डॉ. रावत ने बताया कि बैठक में एनसीसी के विस्तार योजना, नीतियों को परिष्कृत करने, वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने और प्रशिक्षण एवं शिविर से जुड़े नये बुनियादी ढ़ांचे की स्थापना को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रदेश से जुड़े एनसीसी के मुद्दों को प्रमुखता से रखा गया। प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में एनसीसी के लिए बढ़ती मांग के दृष्टिगत 10 हजार कैडेट्स की भर्ती की मांग बैठक में रखी गई। जिस पर भारत सरकार ने एनसीसी विस्तार योजना के तहत प्रदेश में साढ़े सात हजार कैडेट्स की भर्ती को मंजूरी दी है। जिसमें 50 फीसदी गर्ल्स कैडेट्स भर्ती की जाएंगी। इसके अलावा बैठक में एनसीसी की गतिविधियों का संचालन, प्रशिक्षण कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित के लिये वित्तीय सहायोग की मांग भी रखी गई, जिस पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया। विभगाय मंत्री ने बताया कि प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में वर्तमान में 55214 एनसीसी कैडेट्स हैं, जिसमें से माध्यमिक शिक्षा के तहत 23534 तथा उच्च शिक्षा के अंतर्गत 31680 कैडेट्स शामिल हैं। एनसीसी की गतिविधियों के संचालन के लिये प्रदेश में 9 वाहनियां वर्तमान में कार्यरत हैं, जिन्हें बढ़ाने की मांग भी केन्द्र सरकार से की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर के 561 शिक्षण संस्थानों में एनसीसी संचालित की जा रही है। जिसमें माध्यमिक शिक्षा के तहत 338 विद्यालयों, उच्च शिक्षा के तहत 22 महाविद्यालयों तथा 201 निजी विद्यालयों/महाविद्यालयों में एनसीसी है। जबकि प्रदेश के 606 शिक्षण संस्थानों में एनसीसी संचालन प्रस्तावित है। जिसमें माध्यमिक शिक्षा में 223 विद्यालय, उच्च शिक्षा में 24 महाविद्यालयों तथा 359 निजी विद्यालयों/महाविद्यालय शामिल है।

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के संयुक्त राज्य प्रतिनिधियों की द्विवार्षिक कार्यक्रम में एनसीसी से जुड़े मुद्दों को प्रखरता से रखा गया। जिसके फलस्वरूप केन्द्र सरकार द्वारा एनसीसी विस्तार योजना के तहत प्रदेश में साढ़े सात हजार कैडेट्स की भर्ती को मंजूरी दी गई। राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिय प्रतिबद्ध है। प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में एनसीसी की बढ़ती मांग को केन्द्र सरकार की मदद से हर संभव पूरा किया जायेगा।- डॉ. धन सिंह रावत, शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड सरकार।

गुप्तकाशी में शीघ्र खुलेगा आधार केन्द्र, कैम्प लगाकर किये आधार से जुडे कार्य

0

रुद्रप्रयाग- गुप्तकाशी में लंबे समय से आधार कार्ड केंद्र न होने के चलते स्थानीय लोगों को होने वाली समस्याओं से अब राहत मिलना शुरू हो गई है। रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज गुप्तकाशी में ई डिस्ट्रिक्ट दफ्तर की ओर से विशेष शिवर का आयोजन किया गया। जिसमें 42 आवेदकों ने आधार बनवाने से लेकर इसमें विभिन्न अपडेट करवाए।

गौरतलब है कि सीएससी केंद्रों के पास से आधार कार्ड से जुड़े कार्य हटने के बाद से बेहद सीमित स्थानों, बैंक और पोस्ट ऑफिस में ही आधार कार्ड बनवाने से लेकर उसमें अपडेट से जुड़े कार्य हो रहे हैं। गुप्तकाशी के लोगों को आधार कार्ड से जुड़े कार्य करवाने के लिए अगस्त्यमुनी, तिलवाड़ा, रुद्रप्रयाग के चक्कर लगाने पड़ रहे थे। लंबे समय से गुप्तकाशी के जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग गुप्तकाशी में आधार केंद्र खोलने की मांग कर रहे थे। ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित रावत ने बताया कि जिला प्रशासन के प्रयासों से रविवार को यहां पर कैंप लगाकर आधार से जुड़े कार्य शुरू किए गए हैं। कैंप में शिवर लगने से स्थानीय जनता को बड़ी राहत मिली है। आने वाले समय में भी कैंप के माध्यम से यहां आधार से जुडे़ कार्य करवाए जाएंगे। वहीं गुप्तकाशी में आधार केंद्र खोलने की प्रक्रिया भी गतिमान है।

10 टीचरों को ले जा रही वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की हालत गंभीर

0

उत्तरकाशी (डॉक्टर उनियाल )l चिन्यालीसौड़ के पास खालसी सड़क मार्ग नेल के पास टीचरों को ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, इस वाहन में चालक सहित 10 टीचर सवार थे जिन में एक की गंभीर हालत है, शेष कुछ लोगों की हल्की-फुल्की छोटे आई हैं l वाहन सड़क से करीब 15 20 मीटर नीचे खेतों में पलटा, सूचना मिलते ही राजस्व टीम सैयद चिन्यालीसौड़ से पुलिस टीम 108 एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है, बताया जा रहा है कि वहान में सभी सवार लोग सुरक्षितहै इन में कुछ लोगों को हल्की-फुल्की छोटे आई हैं l

सद्भावना सम्मेलन आयोजित स्थल पर श्री विभुजी महाराज के नेतृत्व में चलाया वृहद स्वच्छ्ता अभियान

0

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा )। स्थानीय रानीपुर के दशहरा मैदान,बी.एच. ई.एल. सेक्टर-4 में 20 से 21 सितंबर तक आयोजित दिवसीय सद्भावना सम्मेलन के पश्चात आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल जी महाराज के जयेष्ठ पुत्र व समाजसेवी श्री विभुजी महाराज जी के नेतृत्व में वृहद स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया। स्वच्छ्ता अभियान में मानव सेवा दल के युवा कार्यकर्ता व दूर-दूर से आए भक्त समाज ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
सुंदरता और स्वच्छता का ज्वलंत उदाहरण श्री प्रेमनगर आश्रम है। आश्रम के पदाधिकारीगण सहित अनेक समाजसेवी लोग उपस्थित रहे। क्षेत्रीय लोगों ने इस अभियान की काफ़ी तारीफ की। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि ऐसा कार्यक्रम हमने पहली बार देखा है कि सम्मेलन के उपरांत भक्त लोग स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कर रहे है। श्री विभु जी महाराज के इस प्रेरणादायक अभियान से प्रेरित होकर सभी भक्तो ने काफ़ी जोश के साथ कार्यक्रम स्थल और श्री प्रेमनगर आश्रम की सफाई किया।
वर्ष 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर शुरू किया था जो निरंतर चल रहा है। श्री सतपाल जी महाराज के दिशा निर्देशन में देश में मानव उत्थान सेवा समिति की सभी शाखाओं में स्वच्छ्ता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।

 

बाल दिवस पर रक्तदान शिविर लगाएंगे कांग्रेस प्रकोष्ठ के स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा )। उत्तराखंड कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ की एक बैठक हरिद्वार स्थित यूनिय भवन में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर ने की ,बैठक में संगठन के पदाधिकारियो एवं सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने पर विचार विमर्श कर निर्णय हुआ कि 2 अक्टूबर की पूर्व संध्या पर कोतवाली के सामने शहीद पार्क पर रोशनी की जाएगी तथा 2 अक्टूबर के दिन महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी । इसके साथ ही पार्क में स्थित अमर शहीद जगदीश वत्स एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को भी पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस दौरान राष्ट्रगान तथा रामधुन का गायन भी सदस्यों द्वारा किया जाएगा। इस बैठक में 14 नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ द्वारा एक भव्य आयोजन किए जाने पर भी सहमति बनी है । बैठक में निर्णय लिया गया कि उस दिन एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा देश के प्रथम प्रधानमंत्री और महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालने के लिए बाहर से कुछ अच्छे वक्ताओं को बुलाकर उनका उद्बोधन कराया जाएगा। बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया की 14 नवंबर के दिन ही स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन हरिद्वार में किया जाएगा, ताकि संगठन का जुड़ाव रचनात्मक कार्यों में बढ़ाया जा सके। इस बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी, रुड़की के जिला अध्यक्ष नवीन शरण निश्चल, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री गोपाल नारसन , जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग,
मुकेश त्यागी,नोनू बेरी,राजन कौशिक,, वरूण बालियान, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, प्रतिभा रोहेला,रीता गुलाटी, विकास कांबोज राजन कौशिक, आदि मौजूद रहे।

 

 चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर (19) बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा )। दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर (19) बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह, मुख्यअतिथि ‘आईपीएस, आईजी (कार्मिक) अनंत शंकर टकवले’ ने आसमान में गुब्बारे छोड़ किया समारोह प्रारम्भ, देहरादून एवं नोयडा जोन के खिलाड़ियों को किया सम्बोधित। समारोह में 300 स्कूलों के लगभग 2000 विद्यार्थियों ने ली खेल भावना की शपथ

दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर प्रांगण में सीबीएसई क्लस्टर(19) बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून से ‘आईपीएस, आईजी (कार्मिक) अनंत शंकर ताकवाले ’ जी की उपस्थिति सभी के लिए गौरवान्वित करने वाले पल रहा। उनके साथ सनम कुमार, तकनीकी प्रतिनिधि सुशील कुमार, सीबीएसई ऑब्जर्वर अजय चौहान, सुदीप सलूजा, प्रधानाचार्य डॉ श्री अनुपम जग्गा, उप प्रधानाचार्य पविन्दर सिंह बल, उप प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव सभी खंड प्रभारी, खेल विभाग के सभी कर्मठ अध्यापक, विभिन्न विद्यालयों से आए कोच और बालक खिलाड़ी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डॉ श्री अनुपम जग्गा, पविन्दर सिंह बल तथा श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर किया। स्कूल बैंड के स्वागत धून एवं संगीत ने सभी अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया, अतिथियों का स्वागत बैण्ड की मधुर ध्वनि (सारे जहॉं से अच्छा हिंदोस्तां हमारा) के साथ किया गया, स्वागत गान के साथ अतिथिगणों का सत्कार किया गया, विद्यार्थी वैष्णवी शर्मा और आदित्य रोहेला ने सभी टीमों को शपथ ग्रहण करवायी।

मुख्यअतिथि अनंत शंकर ताकवाले जी ने  प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा के साथ गुब्बारों को नीले आसमान में उडा़कर इस समारोह की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आप सभी के लिए यह पल यादगार बनने वाला है, क्योंकि डीपीएस रानीपुर ने इस आयोजन में कठिन परिश्रम किया है अनंत शंकर ताकवाले ने कहा कि ”स्कूल के आर्मी बैण्ड, संगीत टीम, स्काउट समूह, और यहॉं का आयोजन देखकर मैं बड़ा प्रसन्न हूं। और सभी की प्रशंसा करता हूॅं। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल हमारे व्यक्तित्व को आकार देने में मदद करता है, हमारी मानसिक और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देता है।खेल हमें चरित्रवान बनाते हैं इसलिए हमें केवल किताबों से ही नहीं जुड़े रहना चाहिए बल्कि मैदान की हर गतिविधि में भाग लेना चाहिए और खेल खेलने से ही हमारी निर्णय क्षमता बढ़ती है और हमारे प्रतिभा, गुणों तथा रुचियों का विकास होता है। इसलिए हर बच्चे को खेल भावना को विकसित करते हुए अपने जीवन में खेल अवश्य खेलना चाहिए।“

प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा जी ने कहा कि इतने सारे बच्चों का डीपीएस प्रागंण में आना व उनको खुशी से झूमते व खेलते देखना अत्यंद सुखद अनुभूति है। डॉ0 जग्गा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा ”हम आपको भविष्य के नए उभरते हुए श्रेष्ठ खिलाड़ियों के रूप देखते हैं और आपको उज्जवल भविष्य के लिए आपको बधाई देते हैं।“ उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की।  कार्यक्रम का संचालन डॉ0 नीलम भट्ट ने किया।

अभी तक खेले गए मैचों की परिणाम:
21 सितंबर देर शाम तक लगभग 279 नॉकआउट मैच पहले राउंड में खेले गए, जिसमें 150 मैच डीपीएस रानीपुर में तथा 129 मैच रोशनाबाद स्टेडियम कोर्ट में उत्तराखण्ड बैडमिंटन ऐसोशिएशन के निर्णायक मण्डल की देख-रेख मंे खेले गए जिसमें देहरादून रीजन की लगभग 46 टीमें और नोएडा रीजन की 78 टीमें (कुल 124 टीमें) बैडमिंटन के दूसरे राउंड में पहुॅंची, जिसमें से कुछ विजेता टीमों के नाम इस प्रकार है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल पंचवटी रामपुर रोड बरेली, इंटरनेशनल स्कूल बंटी खेड़ा शामली, डीएचटी सरस्वती डीएम नेहरू नगर गाजियाबाद, केडीबी पब्लिक स्कूल ओल्ड कवि नगर गाजियाबाद, प्रेसीडियम राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद, यूनिवर्सल कन्वेंट स्कूल केजी रोड हल्द्वानी, ग्रीनवे मॉर्डन स्कूल रुड़की, डीएमएल एमजी मीडो स्कूल बहादराबाद, विजडम ग्लोबल स्कूल ज्वालापुर हरिद्वार, दयावती मोदी पब्लिक स्कूल मोदीनगर, आचार्यकुलम नियर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार।
फिक्सचर सेट के अनुसार 22 सितंबर को भी दूसरे राउंड के मैच डीपीएस रानीपुर में तथा कुछ मैच रोशनाबाद स्टेडियम कोर्ट में खेले जाएंगे।

स्कूलों के सुधारीकरण कार्यों में धन की कोई कमी नही होने दी जाएगी : जिलाधिकारी

0

“खण्ड शिक्षा अधिकारियों से स्कूलों को स्मार्ट बनाने सम्बन्धी मांगे प्रस्ताव”

देहरादून, नव नियुक्त जिलाधिकारी ने अब जिले के स्कूलों की दशा भी सुधारने का बीड़ा उठाया है । जिलाधिकारी ने इस बाबत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने को कहा है। बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए पठन-पाठन के साथ खेल गतिविधि भी हैं आवश्यक’’ स्कूलों में विकसित की जाएगी खेल अवस्थापनाएं’’ यह बात जिलाधिकारी सविन बंसल ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए कही। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों स्मार्ट बनाने की दिशा में योजना पर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देेशित किया स्कूलों में प्रत्येक स्कूल में फर्नीचर उपलब्ध कराया जाए कोई भी बच्चा जमीन पर न बैठें यह सुनिश्चित कर लिया जाए। सभी स्कूलों में लगाएं जाएंगे टीवी, सभी कक्षाओं में लगाएं जाएंगे वाइट बोर्ड, छोटे बच्चों के लिए लगेंगे झूले, स्लाइड, कक्षा होंगी स्मार्ट, स्कूलों का किया जाएगा सौन्दर्यीकरण, कक्षाओं में होगी आकर्षक पेंटिंग। ऐसे सभी प्रस्ताव प्रस्तुत करने केमुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों के सुधारीकरण कार्यों में धन की कोई कमी नही होने दी जाएगी। उन्होंने प्रत्येक स्कूल में न्यूज़पेपर, मैगज़ीन, शब्दकोश और महापुरुषों की जीवनियाँ अनिवार्य रखे जाने के निर्देश दिए ताकि बच्चे व्यवसायिक शिक्षा के साथ-2 महापुरूषों की जीवनी से परिचित हो सके। जिलाधिकारी ने स्कूलों की कक्षाओं में मूलभूत सुविधा, लाईट, पानी, पेयजल, शौचालय उपलब्ध हों पानी की टंकियों की मरम्मत सफाई एवं सुरक्षा हेतु इंतजाम के साथ ही गुणवत्तायुक्त पोष्टिक भोजन सुनिश्चित करने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं सम्बन्धित खण्ड एवं उप शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने स्कूल की अवस्थापना सुविधाओं के रखरखाव, पानी की टंकी की मरम्मत एवं सुरक्षा के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों केा दिए।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, उप शिक्षा अधिकारी नगर, खण्ड शिखा अधिकारी विकासनगर, विनिता कठैत, कालसी निशा, सहसपुर कुन्दन सिंह, उप शिक्षा अधिकारी डोईवाला धनवीर सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

 

पिछले 21 सालों से फरार 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार

यूएसनगर, बीते 21 सालों से लगातार फरार चले रहे 25 हजार के ईनामी एक शातिर को पुलिस ने बिहार बार्डर से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 12 मार्च 2003 को विजेंद्र पुत्र रामसुंदर मूल निवासी गांव सेलोर थाना गोधनी जिला सिवान बिहार हाल निवासी चूकटी देवरिया द्वारा थाना किच्छा में तहरीर देकर बताया गया था कि मेरी पुत्री नाबालिक जो 13 वर्ष की है, प्राथमिक विघालय ग्राम चुकटी देवरिया में कक्षा 3 में पढ़ती है और रोज की तरह स्कूल गई थी और शाम को घर वापस नहीं लौटी है । खोजबीन करने पर पता चला कि उसकी पुत्री को सुरेंद्र महतो पुत्र सरल महत्व मूल निवासी थाना महुआ थाना बरमटियागंज जिला बिहार बहला फुसलाकर ले गया है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी सुरेंद्र महतो और उसके छोटे भाई छोटेलाल द्वारा नाबालिग का अपहरण किया तथा इस पर वर्ष 2004 मे आरोपी छोटेलाल को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था तथा तभी से आरोपी सुरेंद्र महतो लगातार फरार चल रहा था व पुलिस गिरफ्तारी से बच रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। वर्ष 2004 से लेकर वर्तमान तक जनपद उधम सिंह नगर से कई बार पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी हेतु बिहार व उत्तर प्रदेश भेजी गई थी किंतु बार—बार आरोपी पुलिस गिरफ्तारी से बचकर भागने में सफल हो जा रहा था। हालांकि पुलिस लगातार प्रयास करते हुए बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड, छत्तीसगढ़ जहां भी आरोपी के छुपने की संभावना थी वहां जाकर उसको तलाश करने का प्रयास किया और सभी राज्यों की पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि सुरेंद्र महतो देवरिया जिले में छिपकर रह रहा है ।सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा आरोपी को ग्राम चंदौली थाना सुरौली जनपद देवरिया उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि साहब जब मैंने यह अपराध किया था तो उस समय मेरी उम्र 40 साल के लगभग थी। मेरे छोटे भाई के कहने पर मेरे से यह गलती हुई थी। मैं किच्छा में चुटकी देवरिया में ठेकेदारी का काम करता था। तब हम दोनों एक नाबालिक लड़की लेकर बिहार भाग गए थे। उसके बाद में बिहार से झारखंड में जाकर छिप गया था। वहां मैं धान रोपने का काम करता था फिर काफी समय मैं गोरखपुर भी छुप कर रहा और अब मैं देवरिया में दिहाड़ी मजदूरी का काम कर रहा था। इतने साल बीत गए तो मुझे लगा कि पुलिस अब मुझे कभी गिरफ्तार नहीं कर पाएगी।

 

गंगा नदी में बहे दिल्ली निवासी दो युवक, एसडीआरएफ चला रही सर्च ऑपरेशन

देहरादून, शिवपुरी के पास दो युवक गंगा में नहाते समय नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए। दोनों युवक अपने साथी सचिन( पुत्र राम तीरथ, निवासी मज़दूर कल्याण कैम्प दिल्ली) व राजीव चौधरी (पुत्र सुभाष चंद, निवासी साकेत दिल्ली) तथा महेश (पुत्र डालचंद निवासी शक्ति विहार मीठापुर, दिल्ली ) के साथ रात्रि में क़रीब 2 बजे शिवपुरी आये थे।
आकाश व संदीप सबमिट होटल से आगे नीचे गंगा किनारे नहाने लगे जिसमें दोनों पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए।
एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की डीप डाइविंग टीम द्वारा जल पुलिस व स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दोनों की सर्चिंग हेतु ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

डूबने वाले युवक :
-आकाश पुत्र इन्दरपाल (23 वर्ष)
-संदीप पुत्र गणेश (23 वर्ष)

 

समाज सेवा के पवित्र उद्देश्य के लिए समाज का संगठित होना नितांत आवश्यक : प्रो. नवानी

 

“पंडित दीनदयाल नवानी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित पुस्तक का हुआ लोकार्पण”

देहरादून, समाज सेवा के पवित्र उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए समाज का संगठित होना नितांत आवश्यक है, तभी एक सुसंस्कृत और आदर्श समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। समाज सेवा का कार्य अपरिमित है और इसके लिए सक्षम लोगों को आगे आकर काम करना होगा।
यह बात आईआईटी कानपुर के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र प्रसाद नवानी ने देवभूमि उपासक, समाजसेवी पंडित दीनदयाल नवानी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित पुस्तक के लोकार्पण के मौके पर कही। यह पुस्तक स्व. दीनदयाल नवानी के पुत्र पूर्व प्रधानाचार्य प्रवेश चंद्र नवानी ने लिखी है और हिमालयी सरोकारों के लिए समर्पित विनसर प्रकाशन ने प्रकाशित किया है। ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच कोटद्वार तथा विनसर पब्लिशिंग कं. ने समारोह का आयोजन रविवार को आईएसबीटी के निकट स्थित शिक्षांकुर द ग्लोबल स्कूल के सभागार में संयुक्त रूप से किया था।
डॉ. राजेंद्र प्रसाद नवानी ने स्व. दीनदयाल नवानी का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने प्रवासियों को संगठित कर समाज सेवा का अद्भुत कार्य किया, वह हमारे लिए प्रेरणास्रोत है और नवानी भ्रातृत्व सम्मेलन द्वारा समाज सेवा और उत्तराखंड के विकास के लिए यथासंभव कार्य किए जायेंगे और सही मायने में यह स्व. दीनदयाल नवानी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व प्रधानाचार्य शिव प्रसाद कुकरेती ने स्व. दीनदयाल नवानी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा क्वेटा तथा स्वतंत्रता के बाद सहारनपुर तथा देश के अन्य भागों में प्रवासी पहाड़ियों को संगठित कर समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया था।
सेवानिवृत्ति के बाद बारह साल तक निर्विरोध ग्राम प्रधान रह कर क्षेत्र के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया, उससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। ग्रामीण विकास नागरिक मंच के अध्यक्ष और कार्यक्रम के आयोजक प्रवेश चंद्र नवानी ने उनके संगठन द्वारा किए जा रहे लोककल्याण के कार्यों का ब्योरा रखा गया। प्रसार भारती के पूर्व निदेशक चक्रधर कंडवाल ने पुस्तक की समीक्षा करते हुए विनसर प्रकाशन के संचालक कीर्ति नवानी द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि विनसर प्रकाशन ने उत्तराखंड की संस्कृति, इतिहास, भूगोल, कला साहित्य पर जितना काम किया गया है, वह बेमिसाल है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जयंत नवानी ने नवानी वंश की जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे पूर्वज महाकाल की नगरी के मांडू नामक स्थान से गढ़वाल के पहले प्रतापी राजा कनक पाल के साथ आए थे। पहले चांदपुर गढ़ के पास रहने के बाद गढ़वाल के विभिन्न गांवों में बसे। गंवाडी गांव इनमें सबसे प्रमुख है।
विशिष्ट अतिथि डॉ. कमल नवानी ने समाज को संगठित करने के प्रयास की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि और शिक्षांकुर स्कूल के संचालक आचार्य सच्चिदानंद जोशी ने इस विशेष आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन गणेश खुगसाल “गणी” और डॉ. इंदु भारती नवानी ने संयुक्त रूप से किया। विनसर प्रकाशन के कीर्ति नवानी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के दूसरे चरण में नवानी भ्रातृत्व सम्मेलन भी संपन्न हुआ।
सम्मेलन में नवानी भ्रातृत्व सम्मेलन के संरक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद नवानी, डॉ. जयंत नवानी, प्रवेश चंद्र नवानी और उषाधर नवानी बनाए गए जबकि सतीश चंद्र नवानी को अध्यक्ष, डॉ. जे.पी. को उपाध्यक्ष, पंकज नवानी सचिव, अनूप नवानी कोषाध्यक्ष और सोहन नवानी सचिव बनाए गए। समारोह में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।

महासम्मेलन : मलिन बस्तियों, वन अधिकार कानून व महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हुई व्यापक चर्चा

0

देहरादून (दीपिका गौड़), प्रमुख विपक्षी दलों एवं विभिन्न जन संगठनों ने मलिन बस्तियों, वन अधिकार कानून व महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आज व्यापक चर्चा की। इस सम्बन्ध में कई प्रस्ताव भी पारित किये गये।
स्थानीय प्रेस क्लब मे आयोजित इस महा सम्मेलन में विभिन्न दलों के वक्ताओं ने सरकार की नाकामियों को उजागर करते हुए जनता से अपील की कि वे जनहित के मुद्दों पर भाजपा सरकार व पार्टी से जबाब मांगे।
वक्ताओं ने कहा कि सरकार अपना फ़र्ज़ न निभा कर कोर्ट के आदेशों के बहाने मलिन बस्तियों के लोगों को बार- बार बेदखल और बेघर करने की कोशिश कर रही है। कानून के मुताबिक शहरों, वन इलाकों और ग्रामीण इलाकों में लोगों को हक़ देना सरकार का फ़र्ज़ है लेकिन बीजेपी सरकार ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया है।
वक्ताओं ने कहा कि मलिन बस्ती के 2018 के कानून का विस्तारीकरण कर उसे आगे बढ़ाया जाये। जब तक उन्हें मालिकाना हक़ या उनका पुनर्वास न हो उन्हे बेघर न किया जाये।
वक्ताओं ने ग्रामीण इलाकों में वन अधिकार कानून पर अमल और उन्हे हक़ दिलाने, देहरादून के “एलिवेटेड रोड” जैसे विनाशकारी परियोजनाओं को रद्द करने व पेड़ों की कटाई और पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाने वाली परियोजनों पर रोक लगाने की मांग सरकार से की है।
वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण एवं पेड़ों पर हनन कर सरकार चंद कंपनियों को फायदा पहुंचवाने के लिए प्रस्तावित “एलिवेटेड रोड” जैसे परियोजनाओं को बढ़ावा दे रही है। इन पर हज़ारों करोड़ खर्च करने के बजाय जैम के असली हल पर सरकार कदम उठाये और लोगों को स्वस्थ, शिक्षा और घर देने पर काम करे। वक्ताओं ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है। महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं। निष्पक्ष कार्यवाही करने के बजाय सत्ताधारी पार्टी एक तरफ अपने नेताओं को बचा रही है ।
दूसरी तरफ चमोली, कीर्तिनगर, देहरादून और अन्य जगहों में महिलाओं की सुरक्षा के बहाने नफरती हिंसा और दुष्प्रचार को फैला रही है। महिला विरोधी एवं नफरती अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है।
वक्ताओं ने कहा कि नफरती चिन्टूओं व महिलाओं पर अत्याचार करने वाले अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की जाये।
वक्ताओं ने उत्तराखंड की जनता से अपील की कि जो भी राजनेता, दल, या उमीदवार उनके पास आये , उनसे इन मुद्दों के बारे में ज़रूर जवाब मांगे।
सम्मेलन को उत्तराखंड क्रांति दल के लताफत हुसैन, कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, समाजवादी पार्टी की हेमा बोरा, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के जिला सचिव सीपी शर्मा; सीपीआई के राष्ट्रीय कौंसिल सदस्य समर भंडारी, समाजवादी लोक मंच के मुनीश कुमार; सीआईटीयू के लेखराज; पूर्व बार कौंसिल अध्यक्ष रज़िया बैग; उत्तराखंड महिला मंच की कमला पंत; चेतना आंदोलन के शंकर गोपाल एवं सुनीता देवी; वन गुजर ट्राइबल युवा संगठन के मीर हमजा; और बस्ती बचाओ समिति की प्रेमा ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य महामंत्री गंगाधर नौटियाल और सीपीआई के समर भंडारी ने की। सचालन उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के महासचिव नरेश नौडियाल ने किया। कार्यक्रम में पप्पू कुमार, रमन पंडित, संजय साहनी, नरेंद्र, रहमत, विनोद बडोनी, राजेंद्र शाह, जगमोहन मेहंदीरत्ता, आदि कई नेता शामिल रहे।

 

एक असाधारण कम्युनिस्ट नेता का चले जाना एक अपूर्णीय क्षति : कामरेड विक्रमसिंह

देहरादून (एल मोहन लखेड़ा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी को याद करने के लिऐ आज देहरादून के प्रेस सभागार में सीपीएम उत्तराखण्ड राज्य कमेटी की ओर से श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया जिसमें विभिन्न राजनैतिक दल एवं सामाजिक संगठनों ने हिस्सेदारी की । हिस्सेदारी करने वालों सीपीएम ,सीपीआई ,सीपीआई एमएल, कांग्रेस, सपा, बसपा, आयूपी, यूकेडी, जेडीएस, महिला मंच, जनवादी महिला समिति, सीटू ,एटक ,अम्बेडकर समिति, एसएफआई, गढ़वाल सभा, सर्वोदय मण्डल, बीजीवीएस, एआईएलयू, इफ्टा, उत्तराखण्ड़ आन्दोलनकारी परिषद ,सर्वोदय मण्डल ,चेतना आन्दोलन, उपपा, बैंक, बीमा, जनसंवाद, बार कौंसिल उत्तराखण्ड़ आदि अनेक संगठनों ने हिस्सेदारी की ।
इस अवसर मुख्य वक्ता के रुप मे बोलते हुऐ सीपीएम के केन्द्रीय कमेटी के सदस्य कामरेड विक्रम सिंह ने कहा है कि कामरेड येचुरी का निधन न केवल हमारी पार्टी को बल्कि वामपंथ एवं भारतीय राजनीति को एक अपूर्णीय क्षति है । उनके निधन से अपने एक मृदुभाषी एवं एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय नेता खो दिया है ।उन्होंने कहा है कि वे सौम्य व्यवहार हरेक को आकर्षित करता रहा है । वे साम्प्रदायिक के खिलाफ सतत् संघर्ष कर सदैव धर्मनिरपेक्ष एवं जनतान्त्रिक ताकतों को मजबूत बनाने के लिऐ प्रयासरत रहे ।उन्होंने कहा है कि कामरेड येचुरी सदैव अपने योगदान को याद करते रहेंगे ।
श्रृद्धांजलि सभा को सीपीआई राष्ट्रीय कौंसिल के सदस्य कामरेड समर भण्डारी, सीपीएम राज्य सचिव राजेन्द्र नेगी ,माले के राज्य सचिव इन्द्रेश मैखुरी, कांग्रेस के नेता शिशुपाल सिंह बिष्ट ,सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, बसपा के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ,सपा की महामंत्री आभा बर्थ्वाल, यूकेडी के नेता लताफत हुसैन, डीएवी महाविद्यालय के प्रवक्ता सुमेर चन्द रवि, सर्वोदय मण्डल के हरबीरसिंह कुशवाहा, महिला मंच की कमला पन्त ,जनवादी महिला समिति इन्दु नौडियाल, किसान सभा के गंगाधर नौटियाल ,सीआईटीयू के महेन्द्र जखमोला आदि ने सम्बोधित किया ।
कामरेड सीताराम येचुरी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सर्वोच्च ,वामपंथी आन्दोलन के असाधारण नेता और जानेमाने मार्क्सवादी सिद्धांत कार थे ।
वह एक प्रतिभाशाली छात्र थे जिन्होने अण्डर ग्रेज्युट और पोस्ट ग्रेज्युट की डिग्री अर्थशास्त्र में प्रथम श्रेणी में हासिल की थी । वे 1974 में जवाहरलाल नेहरु विश्व विधालय छात्र आन्दोलन में शामिल हुऐ थे और स्टूडेंट्स फैडरेशन आफ इण्डिया के नेता बने ।वे तीन बार जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष रहे ।1984 से 1986 में दो बार एस एफ आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और संगठन को अखिल भारतीय स्तर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।कामरेड येचुरी 1975 में पार्टी से जुड़े ।
आपातकाल में उन्हें राजनैतिक गतिविधियों के कारण गिरफ्तार होना पड़ा ।पार्टी की 12वीं कांग्रेस में वे केन्द्रीय कमेटी के लिऐ चुने गये और अन्तिम समय तक वे इस कमेटी के सदस्य रहे ।1989 में केन्द्रीय कमेटी सैकेटीरियट के लिए चुने गये ,1991 में पोलिट व्यूरो सदस्य पिछले 9 सालों से 12 सितम्बर 2024 देहावसान तक वे सीपीएम के अखिल भारतीय महामंत्री रहे ।
इससे पूर्व कामरेड विक्रम सिंह सहित पार्टी एवं अनेक सामाजिक संगठनों के नेताओं ने दिवगंत कामरेड येचुरी के चित्र पर श्रृद्धासुमन अर्पित किये तथा उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की सभा की अध्यक्षता कामरेड सुरेन्द्र सिंह सजवाण ने किया तथा संचालन कामरेड राजेन्द्र पुरोहित ने किया, कामरेड सतीश धौलाखण्डी आदि साथियों ने जनगीत प्रस्तुत किया ।
इस अवसर डा. राजेश पाल , अनन्त आकाश, लेखराज, नवनीत गुंसाई अशोक शर्मा, शिवप्रसाद देवली, कमरूद्दीन, नरेंद्र राणा, हरजिंदर सिंह, शम्भूप्रसाद ममगाई ,सुरेश कुमार, मनमोहन सिह, समदर्शी बर्थवाल, नितिन मलेठा, हिमान्शु चौहान, राकेश अग्रवाल, विजय भट्ट, इन्देश नौटियाल, एस एस रजवार, शैलेन्द्र परमार ,सुरेन्द रावत, जितेन्द्र भारती, वेदिकावेद, मालती हलधर, चित्रा, नुरैशा, दीप्ति रावत, वी के डोभाल, धर्मानन्द लखेडा आदि बड़ी संख्या लोग उपस्थित थे

 

शहीद स्मारक से ऋषिकेश त्रिवेणी घाट तक पहुँची स्वाभिमान पदयात्रा

“मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर पदयात्रा में जुटे जुटे लोग”

देहरादून, मूल निवास – भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने मूल निवास 1950 और सशक्त भू-कानून की मांग को लेकर देहरादून के शहीद स्मारक से ऋषिकेश त्रिवेणी घाट तक स्वाभिमान पदयात्रा निकाली। करीब 45 किमी तक युवा पैदल चले। मियावाला, भानियावाला, जौलीग्रांट, रानीपोखरी और ऋषिकेश में पदयात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
मूल निवास भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी के नेतृत्व में निकली इस पदयात्रा में 29 सितंबर को ऋषिकेश में होने जा रही स्वाभिमान महरैली को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
ऋषिकेश के त्रिवेणीघाट में पदयात्रियों ने गंगाजल हाथ में लेकर संकल्प लिया कि वह अंतिम सांस तक मूल निवास और भू-कानून के लिए लड़ते रहेंगे।
संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि अपने ही राज्य में मूल निवासियों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया है। यहां की संस्कृति, संसाधन, रोजगार, जमीनों पर बाहरी ताकतें कब्जा जमा रही है। अपराधियों द्वारा सरेआम मूल निवासियों को मारा जा रहा है। ड्रग्स का कारोबार तेजी से फैल रहा है और इसकी गिरफ्त में हमारी युवा पीढ़ी आ रही है। यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं होगा, जिस दिन हमारा अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा।
मोहित डिमरी ने यह भी कहा कि आज मूल निवासियों को एक होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है। बाहरी ताकतें हमें कमजोर समझ रही है। हमारी जमीनों पर बाहर के लोग कारोबार कर रहे हैं और हमारे लोग वहां नौकर या चौकीदार बन रहे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मूल निवासियों को सरकारी और प्राइवेट नौकरी के साथ ही सरकारी योजनाओं में 90 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए। राज्य में कितने मूल निवासी हैं, इसका सर्वेक्षण भी होना चाहिए।
इस मौके पर लूशुन टोडरिया, प्रांजल नौडियाल, आशीष नौटियाल, विपिन नेगी, पंकज उनियाल, प्रज्ज्वल जोशी, मनीष रतूड़ी, गणेश धामी, दीपिका फर्स्वाण, उत्तम पँवार, राहुल कोहली, आर्यन रावत, आशुतोष कोठारी,बअतुल थपलियाल
यशवर्धन कत्वान, कार्तिकेय उनियाल, जगत मर्तोलिया, धर्मेंद्र रावत, यश उनियाल, शुभेंदु बहुगुणा, सौम्य रावत, अनिल डोभाल, विनीत सकलानी, रश्मि सती नैनवाल, वंदना रावत, सुनील राणा, अंकित नेगी, नवीन नकोटी, कार्तिकेय कपरवांण, जगमोहन नेगी, मोहन रावत, एल पी रतूड़ी, विश्ववेधर बौटियाल, नवनीत गुसाईं, दिमेश्वर रानाकोटी,मोनू नौडियाल
अमित पंत, नमन चन्दोला, प्रशांत कांडपाल सहित कई लोग मौजूद थे।

आईटीएफ खिताब जीतकर दीया चौधरी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

0

देहरादून (केएस बिष्ट), द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस सहस्त्रधारा रोड में अध्ययनरत पन्द्रह वर्षीय छात्रा और उत्तराखंड की बेटी दीया चौधरी ने अपना ही रिकार्ड तोडते हुए दूसरा आईटी.एफ. जीतकर टेनिस कोर्ट में अपने खेल से सभी को आकर्षित कर दिया और दीया चौधरी के खेल से सभी दंग रह गये और सभी खेल प्रेमियों एवं दर्शकों का दिल जीत लिया और खिताब पर कब्जा किया।
यहां द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस सहस्त्रधारा रोड के निदेशक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान दीया चौधरी ने जबरदस्त प्रतिभा और धैर्य का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने सभी मैचों में एक भी सेट गंवाए बिना खिताब जीता और अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर ली है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान घाना, अफ्रीका में दो सप्ताह में शीर्षक के अंतर्गत दीया चौधरी ने दुनिया भर के कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को पछाड़कर भारत और उत्तराखंड राज्य को विश्व टेनिस के मानचित्र पर स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि दीया चौधरी ने भारत के साथ ही साथ उत्तराखंड एवं अपने स्कूल का भी नाम गौरवान्वित किया है और दीया चौधरी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि दीया चौधरी ने अपना दूसरा आईटीएफ जीत लिया और वहीं दीया चौधरी ने दर्शकों का भी दिल जीता और उन्हें काफी प्रशंसायें भी मिली। इस दौरान दीया चौधरी ने फाइनल मैच में रूस की लीला अख्मेतोवा को 5-7, 6-2, 6-1 से हराकर खिताब जीतकर अपने नाम किया ।
इस अवसर पर दीया चौधरी ने अपनी जीत का श्रेय द हैरिटेज टेनिस अकादमी के अपने कोच प्रीतम सिंह और इससे भी महत्वपूर्ण अपनी माता चंद्रिका चौधरी को दिया है जो उनकी पूरी यात्रा में उनकी ताकत का स्तंभ रही हैं। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, चंद्रिका चौधरी, विक्रांत चौधरी, चारू चौधरी, प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, उप प्रधानाचार्य स्वाति पपनै, कोच प्रीतम सिंह एवं स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने दीया चौधरी को बधाई एवं शुभकामनायें दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

 

लोजपा (रामविलास) राज्य में करेगी संगठन का विस्तार, गांधी जयंती पर होगा सदस्यता अभियान का शुभारंभ

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में संगठन के विस्तार को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ऊक अहम् बैठक में कार्यशील एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को संगठन में अहम् जिम्मेदारी देने पर विचार किया गया l पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ पंड़ित ने कहा कि हमारी पार्टी समाज के निर्धन, असहाय और आर्थिक रुप कमजोर लोगों के लिये हमेशा से संघर्षशील रही है l
उन्होंने कहा कि संगठन के विस्तार में अब सक्रिय और क्रियाशील कार्यकर्ताओं को दायित्वों से नवाजा जायेगा और निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा l पंड़ित ने कहा कि राज्य में होनेवाले निकाय चुनाव में पार्टी भाग लेगी और समय आने पर किन स्थानों से अपने उम्मीदवार उतारेगी उसकी घोषणा भी जल्द की जायेगी, बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी प्रदेश में सदस्यता अभियान चलायेगी जिसकी शुरूआत दो अक्टूबर गांधी जयंती पर की जायेगी l उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं अपील की है कि वे जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिये कार्य करें और सदस्यता अभियान में बड़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभायें l
बैठक की अध्यक्षता करते हुये लोजपा के प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार ने कहा कि हमारा हर कार्यकर्ता स्वर्गीय रामविलास पासवान की नीति और उनके दिखाये रास्ते पर चलकर सेवाभाव से कार्य करता है l बैठक में राज्य में बढ़ रही नशाखोरी पर चिंता व्यक्त की गयी और निर्णय लिया गया कि जल्द ही पार्टी ने नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलायेगी |
बैठक में नागेन्द्र प्रसाद गुप्ता, पिंटू कुमार, दलीप कुमार, शिवनाथ पंड़ित, अरूण कुमार, रोशन अली, बेरिस्टर पंडित, जय गोविन्द, सारिका, जया खान, भागेश्वरी भट्ट, पंकज कुमार के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों से आये पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे l

‘आवाज सुनो पहाड़ों की’ संस्था द्वारा देहरादून में श्रद्धा-सम्मान 2024 एवं फिल्म नीति पर चर्चा-परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन

0

देहरादून। पितृपक्ष में संस्कृति-सभ्यता के प्रतीक दिवंगत कलाकारों की याद में ‘आवाज सुनो पहाड़ों की’ संस्था द्वारा देहरादून में श्रद्धा-सम्मान 2024 एवं फिल्म नीति पर चर्चा-परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिवंगत कलाकरों को श्रद्धांजलि देते हुए शांतिपाठ किया गया। इसके साथ ही दिवंगत कलाकारों के गीतों पर आधारित कार्यक्रम के साथ ही फिल्म नीति पर चर्चा परिचर्चा की गई। फिल्म नीति पर उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय ने विस्तार से अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा फिल्म नीति 2024 लागू की गई है, जिसकी देशभर के फिल्म निर्माता एवं निर्देशक सराहना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनेक फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों की शूटिंग उत्तराखण्ड में कर रहे है, जबकि उत्तराखण्ड की भाषा बोली के फिल्म निर्माण में बहुत तेजी आयी है। उत्तराखंड की गढ़वाली, कुमाऊनी और जौनसारी भाषा की फिल्मों को 50 प्रतिशत अनुदान, जो अधिकतम 2 करोड़ रुपए की धनराशि दी जा रही है। इससे बड़ी संख्या में स्थानीय फ़िल्म निर्माता फिल्में बना रहे है।

फ़िल्म पर चर्चा करते हुए फ़िल्म निर्देशक अनुज जोशी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेहतरीन फ़िल्म नीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि नई फिल्म नीति के आने के बाद से स्थानीय फिल्मो के निर्माण में बहुत तेजी आई है।

फ़िल्म समीक्षक श्री दीपक नौटियाल ने कहा कि नई फिल्म नीति में अनुदान की राशि 2 करोड़ तक कि गई है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि स्थानीय फ़िल्म निर्माताओ को फिल्मो के प्रचार प्रसार में काफी कठिनाई आती है, इसका भी फ़िल्म नीति में ध्यान रखा जाय।

फ़िल्म निर्माता वैभव गोयल ने कहा कि आने वाला दौर तकनीक का दौर है, जिसे देखते स्थानीय फिल्मो के निर्माण में और अधिक तकनीक को शामिल करने की जरूरत है।

‘आवाज सुनो पहाड़ों की’ कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र रौथाण उत्तराखण्ड ने बताया कि यहां के कलाकारों ने देश-विदेशों तक बड़े गर्व से राज्य का एवं हम सबका नाम ऊंचा किया है। हमारे कलाकारों ने संस्कृति के लिए पूर्ण निष्ठा से सदैव कार्य किया है, किन्तु उनमें से कई कलाकार अब हमारे बीच नहीं रहे। इस वर्ष भी उनकी याद में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। आज के कार्यक्रम में दिवंगत हुए कलाकारो के परिजनों के सम्मानित भी किया है। उनकी स्मृति में गीत संगीत संध्या भी आयोजित की गईं। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री घन्ना भाई, नन्द लाल भारती, बलबीर पंवार, अशोक धस्माना, मंजू नौटियाल एव दिवंगत कलाकारों के परिजन उपस्थित थे।

गंधारी ग्राम चौपाल में सुनी गई ग्रामीणों की शिकायतें

0

ग्राम पंचायत गंधारी में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल कार्यक्रम प्र. जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

ग्राम चैपाल में ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की 11 समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें पेयजल, सड़क, आवास, विद्युत आदि समस्याएं दर्ज की गई।

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  ग्राम पंचायत गंधारी में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम को लेकर ग्राम चौपाल कार्यक्रम में आयोजित किया गया। जिसमें प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह की अध्यक्षता में जन शिकायतें सुनी गई। ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की 11 समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें पेयजल, सड़क, आवास, विद्युत आदि समस्याएं दर्ज की गई। जिलाधिकारी के निर्देशों पर रविवार को अगस्त्यमुनि ब्लॉक के गंधारी में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्राम प्रधान विनोद लाल ने ग्राम सभा गंधारी में ओपन विद्युत तारों से करंट का खतरा उत्पन्न होने की समस्या से अवगत कराते हुए विद्युत तारों को हटाने की मांग की। ग्रामीण वीरू लाल ने प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने की मांग की। कमला देवी ने शिकायत दर्ज करते हुए अवगत कराया कि उनके आवासीय भवन के पीछे पांच परिवारों का गंदा पानी आम रास्ते तथा मंदिर को जाने वाले रास्ते में जा रहा है। ग्रामीणों ने पूर्व में कार्यरत रोजगार सेवक की पुनः तैनाती करने की मांग की। इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा वर्ष 2022 में निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र में मजदूरी की अवशेष धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की गई। इसके साथ ही ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत गंधारी में जलापूर्ति न होने, गंधारी मोटर मार्ग से चोंडली, बरजखा, अनु. जाति बस्ती तक सड़क निर्माण करने तथा जल जीवन मिशन के तहत फेज टू में कार्य न होने आदि समस्याओं से अवगत कराया गया। प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह ने कहा कि सभी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों के माध्यम से हल किया जाएगा। उन्होंने सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी जनता को दी।
इस मौके पर ग्राम प्रधान विनोद लाल, ग्राम विकास अधिकारी प्रीति मेहरा, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनिल रावत, रोजगार सेवक पुष्कर लाल, दिनेश आर्य, दलवीर सिंह, छाटिया सिंह, फूलचंद आर्य, वीरू लाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।