Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 167

शिक्षा विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लायें अधिकारी : डॉ. धन सिंह रावत

0

-सीआरपी-बीआरपी, अतिथि शिक्षक व चतुर्थ श्रेणी के पदों को भरने के निर्देश

-27 सितम्बर को होगी बेसिक शिक्षकों की तीसरे चरण की काउंसलिंग

देहरादून, सूबे में गुणवत्तापरक शिक्षा के लिये सरकार द्वारा तमाम प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके तहत विभाग के अंतर्गत रिक्त चल रहे सीआरपी-बीआरपी, चतुर्थ श्रेणी, अतिथि शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षकों के पदों को शीघ्र भरा जायेगा। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिये गये है। प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिये 27 सितम्बर की तिथि निर्धारित कर दी गई है।

सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज शासकीय आवास पर विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था के सुदृढी़करण को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। डा. रावत ने बताया कि प्रदेश में शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार के लिये विभाग में लम्बे समय से रिक्त चल रहे पदों को शीघ्र भरा जायेगा।
उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत सीआरपी-बीआरपी के 955 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जिसको एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिये गये हैं। इसी प्रकार चुतर्थ श्रेणी के लगभग 2500 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति के पदों को भरे जाने के लिये पूर्व की बैठकों में लिये गये निर्णयों के अनुसार शिक्षकों की प्रोन्नति की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये। प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदो ंके भर्ती प्रक्रिया के तहत करीब 1400 पदों के लिये तीसरे चरण की काउंसलिंग 27 सितम्बर को आयोजित की जायेगी जिसके लिये सभी जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने को कहा गया है ताकि सभी जनपदों में रिक्त पदो ंके सापेक्ष एक ही दिन काउंसलिंग का आयोजन किया जा सके।
विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को डायट एवं एससीईआरटी की नियमावली शीघ्र तैयार करने के साथ ही प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होंने धारा-27 तथा अंतरमंडलीय स्थानांतरण की प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने केन्द्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा एनसीसी विस्तार योजना को लेकर बुलाई गई बैठक का हवाला देते हुये राज्य में एनसीसी विस्तार की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने को कहा ताकि केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत एनसीसी के 7500 सीटों को विधिवत भरा जा सके।
बैठक में विद्यालयी शिक्षा सचिव रविनाथ रमन, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान, निदेशक प्राथमिक शिक्षा आर के उनियाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा लीलाधर ब्यास, अपर निदेशक प्राथमिक शिक्षा रघुनाथ लाल, अपर परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा डॉ. मुकुल सती, पदमेन्द्र सकलानी, अनु सचिव विकास श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

श्री बद्री केदार दर्शन को पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला

0

चमोली, बालीवुड अभिनेत्री व मिस इंडिया यूनिवर्स उर्वशी रौतेला ने पारिवारिक सदस्यों के साथ श्री बदरीनाथ धाम तथा श्री केदारनाथ धाम के दर्शन किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम के दर्शन से वह अभिभूत है। उन्होंने श्रद्धालुओं से चारधाम यात्रा पर आने की हेतु भी कहा। मंगलवार प्रात: बालीवुड अभिनेत्री पहले श्री केदारनाथ धाम पहुंची मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की ,भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक किया। उनके साथ पिता मनवर रौतेला, माता मीरा रौतेला व भाई यशराज रौतेला भी थे।
पूजा-अर्चना पश्चात बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बालीवुड अभिनेत्री तथा परिजनों को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग, सहायक अभियंता गिरीश देवली, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, अरविंद शुक्ला कुलदीप धर्म्वाण सहित तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया श्री केदारनाथ धाम में दर्शन के पश्चात बालीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला दोपहर को श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंची।
मंदिर में दर्शन पश्चात प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ने बालीवुड अभिनेत्री को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर बालीवुड अभिनेत्री ने श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार पर अपने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाए। कोटद्वार पौड़ी जनपद की मूल निवासी बालीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने “सिंह साब द ग्रेट” “सनम रे”सहित कई फिल्मों तथा धारावाहिकों में अभिनय किया है इससे पहले उन्होंने कई ब्यूटी कांटेस्ट के खिताब भी जीते है।
इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल,धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान वेदपाठी रविंद्र भट्ट,तीर्थ पुरोहित मौनू पंचभैया, जेई गिरीश रावत,डा. हरीश गौड़ अजीत भंडारी योगंबर नेगी, हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।

देवभूमि में मिलावटखोरी नहीं की जाएगी बर्दाश्त, मिलावटखोरी पर होगी कड़ी कार्रवाई : सीएम धामी

0

उत्तराखण्ड में मिलावटी देशी घी और मक्खन बेचने वालों के खिलाफ प्रदेशव्यापी छापेमारी अभियान शुरू

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देशों पर खाद्य संरक्षा एवं औषधि नियंत्रक विभाग ने प्रदेशभर में देशी घी और मक्खन में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक अभियान शुरू कर दिया गय है। राज्य के सभी जनपदों में अभियान शुरू हो गया है। देशी घी और मक्खन के साथ ही मिठाई की दुकानों से सैंपल भी लिये गये। स्वास्थ्य सचिव और खाद्य आयुक्त डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि राज्य में मिलावटी घी और मक्खन बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर लड्डू का सैंपल लेकर जांच के निर्देश दिए हैं साथ ही बाजार में बिकने वाले घी की जांच के लिए भी कहा गया है।

कई नामी कंपनियों के घी व मक्खन के सैंपल लिए गये
खाद्य विभाग के अपर आयुक्त ताजबर जग्गी ने कहा कि मिलावटी घी और मक्खन पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेशव्यापी अभियान शुरू कर दिया गया है। सभी जनपदों में मिठाइयों की दुकानों और देशी घी व मक्खन बेचने वालों की दुकानों पर छापेमारी के निर्देश अधिकारियों को दिये गये थे। जिसको लेकर कार्रवाई शुरू हो गई है। जांच टीम द्वारा कई कंपनियों के घी व मक्खन के सैंपल भी लिये गये है। सैंपल का टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान मण्डल के उपायुक्त और जनपदीय अभिहित अधिकारी के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है। जिसमें वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राज्य में स्थित विनिर्माण इकाइयों, भण्डारणकर्ता विक्रेताओं का सघन निरीक्षण करते स्थानीय एवं विभिन्न ब्रांडों के घी एवं मक्खन के विधिक एवं सर्विलांस नमूनों का संग्रहण करेंगे।

देहरादून में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक छापेमारी
गढ़वाल मंडल में डिप्टी कमिश्नर आरएस रावत के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। देहरादून जनपद के विभिन्न स्थानों पर देशी घी व मक्खन की जांच की गई। विभिन्न सैंपलों के नमूने इक्कठे कर जांच के लिए लैब भेजे गये। देहरादून जनपद के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों हरबर्टपुर, सहसपुर, सुद्वोवाला में भी सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी टीम में सीनियर एफएसओ रमेश सिंह, संतोष सिंह, संजय तिवारी, डीओ मनीष सिंह मौजूद रहे।

कुमाँऊ मण्डल में भी युद्वस्तर पर अभियान शुरू
वहीं कुमाँऊ मण्डल में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उपायुक्त अनोज कुमार थपलियाल के नेतृत्व में टीम ने हल्द्वानी क्षेत्र में मिलावटी घी के विक्रय एवं भण्डारण के रोकथाम हेतु नगर के मुख्य घी विक्रेता/थोक विक्रेता/वितरण प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण अभियान चलाकर नमूने जांच के लिए लैब भेजे गये। अभियान के दौरान टीम द्वारा मंगल पड़ाव, कालाढूंगी रोड एवं रामपुर रोड, हल्द्वानी स्थित घी के थोक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। उपायुक्त अनोज कुमार थपलियाल ने बताया कि घी के विभिन्न ब्राण्डों-पारस, पहलवान, मदर डेयरी एवं हेल्थ मेड देसी घी आदि के कुल चार नमूने संग्रहित किये गये तथा नोवा ब्राण्ड स्किम्ड मिल्क पाउडर का एक नमूना लेकर जांच के लिए लैब भेजे गये। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर तद्नुसार कार्यवाही की जायेगी। वहीं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, रामनगर असलम खॉ द्वारा भी घी का एक नमूना संग्रहित किया गया। यह अभियान सम्पूर्ण जनपद में आगे भी जारी रहेगा। अभियान दल में अभिहित अधिकारी, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन, नैनीताल संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, हल्द्वानी, अभय कुमार सिंह तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, हल्द्वानी, कैलाश चन्द्र टम्टा आदि मौजूद रहे।

टेडी खीर साबित होगा भाजपा के लिये केदारनाथ उप चुनाव में प्रत्याशी चयन करना

0

“सरकार के ढाई वर्ष का कामकाज, स्थानीय मुद्धे व प्रत्याशी चयन केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव हार जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगें”।

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव तारीखों की घोषणा होना अभी बाकी है लेकिन विधान सभा छैत्र में दावेदारों के साथ साथ सरकार व भाजपा संगठन की सक्रियता ने माहौल को अभी से चुनावी बना दिया है। संभावित दावेदारों का गाँव गाँव भ्रमण व छैत्रो में शक्ति प्रदर्शन का दौर भी शुरु हो चुका है। वर्तमान की बात करें तो यहाँ मुख्य मुकाबला भाजपा व काँग्रेस के बीच नजर आ रहा है। लेकिन भाजपा किसे दावेदार बनाती है असली तस्बीर उसके बाद सामने आयेगी। यह उप चुनाव सरकार व संगठन की प्रतिष्ठा से जुडा होने के कारण भाजपा को यहाँ प्रत्यासी चयन करना टेडी खीर साबित होगा।
राष्ट्रीय दलों की बात करें तो काँग्रेस से पूर्व विधायक मनोज रावत के साथ जनसंपर्क अभियान की कमान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल संभाले नजर आ रहे है ऐसे में अगर कुछ अप्रत्यासित नहीं होता है तो मनोज रावत का काँग्रेस से लड़ना तय माना जा रहा है । जबकि भाजपा में दावेदारों की संख्या अधिक होने के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति दिखाई दे रही है।
बता दें कि भाजपा की विधायक शैला रानी रावत के असामयिक निधन होने के कारण खाली हुई केदारनाथ सीट पर उप चुनाव होना है। भाजपा की बात करें तो मुख्य दावेदारों में दिवंगत विधायक शैला रानी रावत की पुत्री ऐश्वर्या रावत का दावा सहानुभूति लहर के कारण मजबूत माना जा रहा है। वहीं जाने माने समाज सेवी कुलदीप रावत लोक सभा चुनावों के समय भाजपा में शामिल हो गये थे, पिछले विधान सभा चुनावों पर नजर दौडाये तो उन्हे मिला जनसमर्थन व हार के बाबजूद छैत्र मे उनकी सक्रियता उनकी दावेदारी को मजबूत करता है। वहीं भाजपा की पूर्व विधायक व महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल की दस वर्ष के अंतराल बाद भी जनता में लोकप्रियता आज भी बरकरार है। ये सभी उम्मीदवार छैत्र में लगातार सक्रियता से जनसंपर्क में जुटे हुये हैं। सभी दावेदारों की सक्रियता के चलते भाजपा पशोपेश की स्थिति में जरूर होगी।
भाजपा के लिये सबसे बडी चुनौती समाज सेवी कुलदीप रावत ने खडी की है, छैत्र में उनकी सक्रियता ओर उनके स्वागत में नारायणकोटी व चोपता में आयोजित जनसमर्थन कार्यक्रम में जुटी भारी भीड़ के चलते पार्टी को उन्हें नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा।
लोक सभा चुनाव के नतीजों के बाद अभी हाल ही में सम्पन्न हुये बद्रीनाथ व मंगलोर विधान सभा उप चुनाव में शिकस्त मिलने के बाद प्रचंड बहुमत की धामी सरकार को बडा झटका लगा है। ऐडी चोटी का जोर लगाने के बाबजूद भी भाजपा लोक सभा चुनाव नतीजों की खुशी को बरकरार नहीं रख पायी। अब केदारनाथ बिधान सभा सीट फतह करना भाजपा संगठन व सरकार के सामने किसी चुनौती से कम नहीं है।
देश विदेश में धार्मिक महत्व व प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ ड्रीम प्रोजक्ट से जुडी होने के कारण विपक्षी पार्टियों सहित पूरे देश की निगाह केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव पर है।
भले ही चुनाव के नतीजों से प्रदेश सरकार की स्थिरता पर कोई फर्क नहीं पडेगा लेकिन बद्रीनाथ व मंगलोर में हुई हार की तरह इसे भी सरकार के कामकाज व जनता में विश्वास से जोड़कर जरुर देखा जायेगा। यही कारण है कि भाजपा संगठन व सरकार केदारनाथ विधानसभा सीट बरकरार रखने के लिये ऐडी चोटी का जोर लगाने में जुटी है।
उप चुनाव में सरकार के कामकाज, स्थानीय मुद्धे व प्रत्याशी चयन भी सीट के हार जीत में अहम भूमिका निभायेगें। फिलहाल संभावित दावेदारों के साथ साथ सरकार व संगठन की सक्रियता के कारण केदार नाथ विधानसभा छैत्र में अभी से चुनाव जैसा माहौल बना हुआ है। इस बीच प्रदेश में सत्तारुड़ भाजपा को प्रत्याशी चयन करना आसान नही होगा। अब देखना यह है कि भाजपा किस प्रत्यासी पर दाँव खेलती है।

दून अस्पताल के टॉयलेट में मिला नवजात का शव, पुलिस जांच में जुटी

0

‘अस्पताल प्रशासन बोला- अस्पताल में पूरी है महिलाओं और बच्चों की संख्या’

देहरादून(दीपिका गौड़), दून अस्पताल में नवजात के शव मिलने से हड़कंप मच गया, मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को अस्पताल के इमरजेंसी के भवन के पीछे टॉयलेट की सीट में एक नवजात शिशु के शव फंसा मिला, मौके पर पहुंची पुलिस और अस्पताल के कर्मचारियों ने टॉयलेट सीट को तोड़कर शव को बाहर निकाला l डॉक्टर ने नवजात का परीक्षण किया तो बच्चा मृत पाया गया, इसके बाद दून अस्पताल प्रशासन ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं दून अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही यह यह जानकारी मिल पाएगी के बच्चे की मौत कैसे, कब हुई और उसकी उम्र क्या थी l
बताते चलें कि इमरजेंसी भवन के पीछे स्थित टॉयलेट में जब एक सफाई कर्मी साफ – सफाई करने के लिए गया तो उसने टॉयलेट सीट पर नवजात शिशु के शव को देखा जिसका सिर सीट में फंसा हुआ था. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, मौके पर पुलिस पहुंची और टॉयलेट सीट को तोड़कर बच्चे के शव को निकाल लिया l

इस संबंध में अस्पताल प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा कि शौचालय में नवजात शिशु का शव मिलने के बाद अस्पताल में पिछले 2 से 3 दिन में पैदा हुए बच्चों, गर्भवती महिलाओं की काउंटिंग की गई और इसके अलावा निक्कू वार्ड में भर्ती बच्चों की भी गणना की गई है जिनमें बच्चों की संख्या पूर्ण पाई गई है, वहीं इस मामले में पुलिस प्रशासन भी जांच में जुटा हुआ है l अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग अग्रवाल का कहना है कि जिस शौचालय में बच्चा मृत पाया गया था उसकी छानबीन कर ली गई है, इसके बाद कल से टॉयलेट रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा l

 

लोक निर्माण विभाग(प्रांतीय खंड़) ने स्वच्छता ही सेवा को लेकर चलाया स्वच्छता अभियान

देहरादून, स्वच्छता ही सेवा के साथ स्वच्छ दून सुन्दर दून की अवधारण को साकार करने के उद्देश्य को लेकर प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग ने डालनवाला क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। जिसमें बड़ी संख्या में विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया । सोमवार को विभाग के इन कार्मिकों द्वारा बलबीर रोड़ चौराहे से तेग बहादूर रोड़ फव्वारा चौक तक सफाई का कार्य करते हुये जनमानस को कूड़ा सड़क पर एवं इधर-उधर न डालने तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर स्टाफ ऑफिसर एवं सहायक अभियन्ता इं. जीएस कौण्डल ने अभियान को सफल बनाने के लिये उपस्थित सभी कार्मिकों धन्यवाद ज्ञापित किया गया, सफाई अभियान में अपर सहायक अभियन्ता इं. मुस्ताक आलम, राजेश प्रसाद, कार्यअभिकर्ता बलवीर, मेट राजेश कुमार, अंकित थापा, अमन सिंह, गणेश चन्द, अंकित कुमार, श्रवण कुमार, प्रकाश सिंह धामी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

द वॉइस ऑफ वॉरियर्स फाउंडेशन ने ट्रांसजेंडर समुदाय के आयोजित किया एडवोकेसी कार्यक्रम

देहरादून, “द वॉइस ऑफ वॉरियर्स फाउंडेशन” द्वारा हमसफ़र ट्रस्ट मुंबई के सहयोग से ट्रांसजेंडर समुदाय के हक और अधिकारों के लिए जिला समाज कल्याण देहरादून के साथ मॉडर्न दून लाइब्रेरी में सोमवार को एक एडवोकेसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिला समाज कार्यालय से मुख्य चिकित्साधिकारी, उत्तराखंड़ महिला मंच से निर्मला और कमला पंत, मुख्य शिक्षाधिकारी देहरादून से प्रिया, जिला सेवायोजन अधिकारी देहरादून, जिला समाज कल्याण अधिकारी पूनम चमोली, लीड बैंक से कुलभूषण, विकास, मुकेश स्किल डेवलपमेंट को उक्त कार्यक्रम में मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में चंडीगढ़ से ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड की सदस्य और सक्षम प्रकृति वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष समाज सेविका धनंजय चौहान भी कार्यक्रम आमंत्रित थी। इस कार्यक्रम में क्वियर-ट्रांसजेंडर लोगों से भेदभाव और मानवाधिकारों के प्रति धनंजय मैडम ने क्वियर/ट्रांस समुदाय की आवाज को अधिकारी गणों के सामने रखा।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को एलजीबीटीक्यू समुदाय के सदस्यों के सामने आने वाली चुनौतियों के साथ-साथ लिंग और कामुकता के मुद्दों पर संवेदनशील बनाना और ट्रांसजेंडर पहचान पत्र प्रमाण पत्र, ट्रांस व्यक्तियों के लिए सरकारी योजनाएं और ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) 2019 और नियम 2020 अधिनियम पर चर्चा करना था।

कार्यक्रम में “वॉइस ऑफ वॉरियर्स”संस्था की सचिव ओशिन सरकार, उपाध्यक्ष अनुभव सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज, अध्यक्ष बनी राणा, सदस्य नैना, नकुल एवं देहरादून के ट्रांसजेंडर/ किन्नर समुदाय से निशा चौहान,अनामिका, शिखा, बिन्नी, अनुष्का, अदिति, करिश्मा, फेबी, सोनिया समेत काफी लोग क्वियर/ट्रांस समुदाय से मौजूद रहे।

 

राजधानी को कूड़ा मुक्त बनाने हेतु सरकारी तंत्र और दूनवासियों को एक साथ करनी होगी नई पहल

स्मार्ट सिटी को दागदार कर रहा पर्यटकों द्वारा फेंका गया कचरा -  winnertimes.in
देहरादून, स्वच्छ दून सुन्दर दून के नारे को बंददाग करने वालों को एक पहल के माध्यम से मैड संस्था और संयुक्त नागरिक संगठन ने सकारात्मक जवाब दिया, और चेताया कि राजधानी दून की सड़कों के किनारों पर पर्यटकों द्वारा चलती गाड़ियों के शीशों से फेके गए पॉलिथीन बैग, कांच प्लास्टिक की बोतलें, चिप्स के खाली पैकेट आदि जो स्मार्ट सिटी को दागदार बनाने में जुटे हैं। इसके खिलाफ एक सार्थक पहल के माध्यम से आवाज उठायी जायेगी, स्वच्छता की मुहिम लेकर चल रही मैड संस्था का मानना है अंत्येष्टि के बाद फेके गए कपड़े, रजाई गद्दे, देवी देवताओं की टूटी मूर्तियां, हाथों के दस्ताने, प्लास्टर के टुकड़े नागरिकों में जागरूकता की कमी के प्रमाण हैं। राजधानी दून को कूड़ा मुक्त बनाने हेतु सरकारी तंत्र और दूनवासियों को एक साथ नई पहल करनी होगी।
यह उद्गार राष्ट्रीय बालिका दिवस पर युवाओं की संस्था मैड के वालंटियर छात्र-छात्राओं द्वारा रायपुर रोड पर आयोजित सफाई अभियान के समापन पर संयुक्त नागरिक संगठन के प्रतिनिधियों ने व्यक्त किये। इस प्रयास में सड़कों के किनारे से कूड़ा करकट इकठ्ठा कर बड़े बैगों में भरकर निगम की गाड़ियों में भरकर रवाना किया गया।
अभियान के समापन में समाजसेवियों द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक मैड से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं और भावी अभियानों में प्रोत्साहन देने हेतु सहयोगी बनकर मनोबल बढ़ाने का लगातार प्रयास करते रहेंगे।
अभियान में मैड के संचित खंडवाल, दीपांशु वर्मा, अम्बिका, निषाद,अर्पित गर्ग, अक्षिता सजवाण, रचना, अर्णव नेगी, प्रिंस कपूर, यश सिंघल, मानवी नेगी तथा समाज सेवियों में डॉ. शैलेंद्र कौशिक, नवीन सडाना, अवधेश शर्मा, विनोद नौटियाल, एडवोकेट रविसिंह नेगी, गिरीशचंद्र भट्ट, लेफ्टिनेंट कर्नल बीएम थापा, सीएस नेगी, सुशील त्यागी, प्रदीप कुकरेती आदि शामिल थे।

 

दून पुस्तकालय में रितुपर्णाे घोष की फिल्म चोखेर बाली का हुआ प्रर्दशन

देहरादून, सोमवार की सायं दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के सभागार में रितुपर्णाे घोष की चर्चित फिल्म चोखेर बाली का प्रर्दशन किया गया। पुस्तक लोकार्पण, वाचन और चर्चा, संगीत, लोक परंपराएं और लोक कलाएं, इतिहास और पत्रकारिता पर आधारित कार्यक्रमों में आज, फीचर व वृत्तचित्र के कार्यक्रम के तहत यह फ़िल्म सभागार में प्रस्तुत की गई। उल्लेखनीय बात यह भी है कि विगत सप्ताह इस फिल्म की सह नायिका राइमा सेन देव वर्मा के साथ एक बातचीत का एक कार्यक्रम दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र ने आयोजित किया था।
वस्तुतः चोखेर बाली 2003 की बंगाली भाषा की एक नाट्य फिल्म है, जो रवीन्द्रनाथ टैगोर के 1903 के उपन्यास चोखेर बाली पर आधारित है।
बीसवीं सदी की शुरुआत में बनी इस फ़िल्म में बिनोदिनी एक युवा बंगाली लड़की है, जो शादी के तुरंत बाद अपने बीमार पति की मृत्यु के बाद विधवा हो जाती है। रितुपर्णाे घोष द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में ऐश्वर्या राय को बिनोदिनी और राइमा सेन को आशालता के किरदार में दिखाया गया है, आशालता और बिनोदिनी एक-दूसरे को चोखेर बाली, या आंख में किरकिरी के रूप में संदर्भित करते हैं। इस फिल्म में महेंद्र के रूप में प्रोसेनजीत चटर्जी, महेंद्र की मां राजलक्ष्मी के रूप में लिली चक्रवर्ती, बिहारी के रूप में टोटा रॉय चौधरी, महेंद्र के सबसे अच्छे दोस्त, और एक कैमियो भूमिका में स्वस्तिका मुखर्जी कलाकारों के रूप में शामिल हैं।
इस अवसर पर सभागार में, हिमांशु आहूजा, अरुण कुमार असफल, ओशीन सरकार, कुलभूषण नैथानी, अपर्णा वर्धन, चन्द्रशेखर तिवारी, दयानन्द अरोड़ा, शेलेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, डॉ. वी.के. डोभाल व सुंदर बिष्ट, सहित अनेक फिल्म से जुड़े लोग, फिल्म प्रेमी, लेखक, साहित्यकार, साहित्य प्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्विजीवी, पुस्तकालय के सदस्य तथा बड़ी संख्या में युवा पाठक उपस्थित रहे l

गणेश जोशी पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच तो होनी ही चाहिए : दसौनी

0

देहरादून, उत्तराखंड़ के काबीना मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच का आदेश देने वाले जज मनीष मिश्रा के तबादले के बाद उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा की जज के तबादले से कुछ नहीं बदला है, यह तबादला संयोग भी हो सकता है और प्रयोग भी, परंतु उससे कोई व्यापक असर नहीं पड़ता, गणेश जोशी पर लगे आरोप अब भी अपनी जगह पर यथावत हैं, और सवाल भी कायम है।
गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि बस अब प्रदेश की जनता को इंतजार है तो धामी कैबिनेट की अनुमति का जिसकी अवधि मात्र 8 अक्टूबर तक है। गरिमा ने कहा कि 8 अक्टूबर से पहले धामी कैबिनेट को गणेश जोशी प्रकरण पर फैसला लेना है और विजिलेंस विभाग को गणेश जोशी से पूछताछ और आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच की अनुमति दी जानी है।
दसोनी ने कहा कि विपक्ष को और प्रदेश की जनता को पूरा भरोसा है कि विपक्षी दल के नेताओं पर छोटी-छोटी बातों पर ईडी और सीबीआई की जांच बैठाने वाली भाजपा सरकार अपने मंत्री पर उठे सवालों में पक्षपात नहीं करेगी और विजिलेंस विभाग को जांच की पूरी अनुमति देगी। गरिमा ने यह भी कहा की यह धामी सरकार के पास एक सुनहरा मौका है जनता का खोया हुआ विश्वास वापस जीतने का।
उसके लिए यह जरूरी है कि वह गणेश जोशी पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच कराएं और 8 अक्टूबर से पहले पहले विजिलेंस विभाग को गणेश जोशी से पूछताछ और पूरे प्रकरण की जांच करने का मौका दें। दसौनी ने कहा की पूरे प्रदेश में यह संदेश जा रहा की धामी सरकार दोहरे मापदंड अपनाती है और अपने दल के आरोपियों को बचाने का भरसक प्रयास कर रही है।

मानव श्रृंखला बना कर दिया स्वच्छता का संदेश, धाम को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त रखने का किया आह्वान

0

रुद्रप्रयाग, राज्य में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, इसी कड़ी में जनपद रुद्रप्रयाग के विभिन्न स्थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं। सोमवार को श्री केदारनाथ धाम में नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ इंटरनेशनल के पर्यावरण मित्रों की ओर से मानव श्रृंखला बनाकर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं एवं स्थानीय व्यापारियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।
नगर पंचायत केदारनाथ के अधिशासी अधिकारी चंद्र शेखर चौधरी ने बताया कि नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ इंटरनेशनल द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में जन जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत “स्वच्छ केदार, सुन्दर केदार” संदेश के तहत श्री केदारनाथ मंदिर परिसर में मानव श्रृंखला बनायी गयी। कार्यक्रम में मानव श्रृंखला बनाते हुए दर्शन करने पहुंचे यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को धाम को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त रखने की अपील की गई। इसके साथ ही मंदिर परिसर सहित केदार पुरी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक एवं प्लास्टिक बोतल एकत्रित किए गए। स्वच्ता अभियान में पर्यावरण पर्यवेक्षक हिमांशु नेगी, सफाई नायक मुकेश कुमार, पर्यावरण मित्र, सुलभ इंटरनेशनल के सुपरवाइजर रंजीत सिंह, आदित्य कुमार सहित अन्य पर्यावरण मित्र उपस्थित मौजूद रहे।

वैब एप्लीकेशन के माध्यम से अधिकारियों के साथ हुई ऑनलाइन समीक्षा बैठक

0

देहरादून, बीस सूत्री कार्यक्रम की नवनिर्मित वैब एप्लीकेशन के माध्यम से सोमवार को ज्योति प्रसाद गैरोला, उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति द्वारा समस्त जनपदों के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की गयी, गैरोला द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रत्येक माह योजनाओं की प्रगति का डाटा जनपद स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से माह की 10वीं तिथि तक फीड कराया जाय तथा राज्य स्तर से 20वीं तिथि तक रिपोर्ट का प्रकाशन किया जाय। नव निर्मित वेबसाइट में सूची प्रकाशन, जनपदीय व मण्डलीय टास्कफोर्स अधिकारियों के निरीक्षणों के अवलोकन पर चिन्ता व्यक्त करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए गए कि आगामी 15 दिनों के अन्तर्गत नियमित रूप से कार्यों को पूर्ण कराया जाय तद्पश्चात पुनः समीक्षा की जा सकेगी। उनके द्वारा जनपदों का भ्रमण कर कार्यक्रमों की समीक्षा तथा स्थलीय निरीक्षण किए जाने से भी जनपदीय अधिकारियों को अवगत कराया गया। माह अप्रैल-जून 2024 तक उधमसिंह नगर प्रथम, टिहरी द्वितीय तथा देहरादून तृतीय स्थान पर रहे है तथा इन जनपदों की अच्छी प्रगति पर सराहना करते हुए आशा व्यक्त की गयी कि निचले पायदान पर स्थित समस्त जनपद भी मानकों के अनुरूप कार्य कर अग्रणी स्थान प्राप्त करें।
कतिपय जनपदों द्वारा स्वास्थ्य विभाग से संबन्धित लक्ष्यों की अधिकता के संबंध में प्रकाश डाला गया तथा जनपद व राज्य मुख्यालय स्तर से प्राप्त होने वाली सूचनाओं की विसंगतियों के संबंध में भी अवगत कराया गया। इस बिन्दु पर मा० उपाध्यक्ष जी द्वारा निर्देश दिए गए कि स्वास्थ्य विभाग के साथ एक सूक्ष्म बैठक अगले सप्ताह में आयोजित की जाय ताकि प्रकरणों पर विचार किया जा सके।
उपाध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि नवनिर्मित वैबएप्लीकेशन में लगातार डाटा इकोसिस्टम सफलतापूर्वक होने से जहाँ एक ओर प्रगति सूचनाओं सहित सूचियों का अद्यतन कार्य होगा वहीं दूसरी ओर समस्त सूचनाओं तथा प्रतिवेदनों के लिए प्रयुक्त होने वाला कागज व स्टेशनरी का उपयोग पूर्ण रूप से बन्द हो सकेगा। इस प्रकार पर्यावरण की दृष्टि से भी पेपर विहीन कार्य सम्पादित होने के साथ साथ जनता तक सूचनाओं की पहुँच बनेगी।
बैठक में श्री सुशील कुमार, निदेशक एवं विभागाध्यक्ष, बीस सूत्री कार्यक्रम, श्री रतन सिंह संयुक्त निदेशक (एनआईसी), श्री जे०सी० चन्दोला, शोध अधिकारी, मण्डलीय संयुक्त निदेशक, समस्त जिला अर्थ एवं संख्याधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उत्तराखंड प्रीमियर लीग के यूएसएन इंडियंस बने विजेता, युवराज चौधरी बने प्लेयर ऑफ द फाइनल

0

देहरादून, उत्तराखंड प्रीमियर लीग के फाइनल यूएसएन इंडियंस ने जीत लिया, रविवार को खेले गये फाइनल मैंच में युवराज चौधरी और अखिल रावत ने अपने शानदार प्रदर्शन से यूएसएन इंडियंस को पंतजलि उत्तराखंड प्रीमियर लीग के फाइनल में नैनीताल एसजी पाइपर्स के खिलाफ 40 रनों की शानदार जीत दिलाई। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम खेले गये फाइनल में युवराज चौधरी को उनके शानदार 103 रन की पारी और गेंदबाजी में 2 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया।
नैनीताल एसजी पाइपर्स के लिए यह दो दिनों में दूसरी बड़ी निराशा थी। शनिवार को उनकी महिला टीम उपविजेता रही, और रविवार को उनकी पुरुष टीम भी खिताब नहीं जीत पाई। 204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नैनीताल एसजी पाइपर्स की शुरुआत धमाकेदार रही। सलामी बल्लेबाज अवनीश सुधा और प्रियंशु खंडूरी ने पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाते हुए सिर्फ 4 ओवर में 51/0 का स्कोर खड़ा कर दिया।हालांकि, यूएसएन इंडियंस के अग्रिम तिवारी ने प्रियंशु खंडूरी (12 गेंदों में 26 रन) का महत्वपूर्ण विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद अवनीश सुधा भी सातवें ओवर में 33 रन (22 गेंदों में) बनाकर स्टंप आउट हो गए।
दोनों सेट बल्लेबाजों के आउट होने के बाद नैनीताल की मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी आई, लेकिन वे दबाव में टिक नहीं पाए और लगातार विकेट गंवाते रहे। हर्ष राणा ने 16 गेंदों में 35 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन नैनीताल की टीम 17.1 ओवर में 163 रन पर सिमट गई। यूएसएन इंडियंस की ओर से प्रशांत चौहान ने 3/35 का शानदार प्रदर्शन किया, जबकि युवराज चौधरी और अग्रिम तिवारी ने दो-दो विकेट लिए।
नैनीताल एसजी पाइपर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यूएसएन इंडियंस की शुरुआत खराब रही। तीसरी ही गेंद पर उनके सलामी बल्लेबाज आरव महाजन बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद कप्तान कुनाल चंदेला भी सिर्फ 5 रन बनाकर अगले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। शुरुआती झटकों के बाद, यूएसएन इंडियंस के स्टार बल्लेबाज युवराज चौधरी ने अपनी लय पकड़ते हुए पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने मयंक मिश्रा के ओवर में दो चौके और दो छक्के लगाकर खेल की दिशा बदली। हालांकि, युवराज को स्थिर साझेदार नहीं मिल पाया, क्योंकि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। शशांक पंत ने 13वें ओवर तक टिककर 20 रन (22 गेंदों में) बनाए, लेकिन वे भी आउट हो गए, जिससे यूएसएन इंडियंस का स्कोर 101/5 हो गया। खेल में उस समय नया मोड़ तब आया जब अखिल रावत क्रीज पर आए और युवराज चौधरी के साथ धमाकेदार बल्लेबाजी की। दोनों ने आखिरी पांच ओवरों में बड़े शॉट्स लगाए, जिसमें युवराज ने चार गेंदों में तीन छक्के लगाकर 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। हालांकि, शतक पूरा करने के बाद वे अगली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 49 गेंदों में 103 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 11 छक्के शामिल थे।
अखिल रावत ने भी युवराज से प्रेरणा लेते हुए अंत तक धमाकेदार बल्लेबाजी की और अंतिम ओवर में लगातार चार छक्के लगाकर यूएसएन इंडियंस को 203/7 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने 25 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल थे। यूएसएन इंडियंस को उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विजेता ट्रॉफी और आईएनआर 25 लाख की पुरस्कार राशि दी गई।
यूएसएन इंडियंस के खिलाड़ियों ने सभी सीजन पुरस्कार भी जीते। युवराज चौधरी को प्लेयर ऑफ द फाइनल के साथ-साथ ऑरेंज कैप से भी नवाजा गया, क्योंकि उन्होंने पांच मैचों में 322 रन बनाए। इसके साथ उन्हें आईएनआर 20,000 की पुरस्कार राशि भी मिली। उन्होंने प्रतिष्ठित जय हिंद ऑटो टेक इंडस्ट्रीज प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता, जिसमें उन्हें आईएनआर 1,00,000 का नकद पुरस्कार मिला।
प्रशांत चौहान को पर्पल कैप और आईएनआर 20,000 के साथ बॉलर ऑफ द लीग का खिताब मिला, जबकि युवा ओपनर आरव महाजन को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द लीग का पुरस्कार दिया गया, जिसमें उन्हें INR 20,000 की नकद राशि भी मिली।

सर्वप्रथम प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय डा0 सी0पी0 त्रिपाठी ने विगत वर्ष 2023-24 के अनुमोदित बजट की समीक्षा की

0

जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय की चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक का आयोजन

हरिद्वार ( कुलभूषण) जिला अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय की चिकित्सा प्रबन्धन समिति की वित्तीय वर्ष 2024-25 की बैठक जिला क्लैक्ट्रेट भवन सभागार में आयोजित की गई। सर्वप्रथम प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय डा0 सी0पी0 त्रिपाठी ने विगत वर्ष 2023-24 के अनुमोदित बजट की समीक्षा की गई तथा चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 का आय व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसमें सर्वसहमति से जिला अधिकारी/अध्यक्ष एवं समिति समस्त पदाधिकारी/ सदस्यों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रस्ताव अनुमोदित कर पारित किया गया। जिला अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बैठक में विशेष निर्देश दिये कि वित्तीय शासनादेशों का अनुपालन के क्रम में आय-व्यय की पूर्णतया पारदर्शिता रखते हुए देयकों का भुगतान करना ही सुनिश्चित करें एवं साथ ही यह भी निर्देश दिये कि अनुदान प्राप्त होने पर लम्बित भुगतान में प्राथमिकता तय की जायें जैसे कि आउटसोर्स सविदा से तैनात कार्मिकों का वेतन आहरित प्राथमिकता स्तर पर किया जायें व सर्वसहमति से यह भी निर्देश दिये कि चिकित्सालय का ध्वस्तीकरण होने के उपरान्त चिकित्सालय का नवनिर्माण में प्रथम दो भूतलों में पार्किंग की समुचित व्यवस्था के साथ साथ चिकित्सालय प्रांगण में हरियाली एवं सोलर उर्जा की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी/कर्मचारियों के लिए आवास की व्यवस्था भी आवश्यकीय हो मुख्य कोषाधिकारी अजय कुमार ने सुझाव दिया कि कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक आहुत की जायें। प्रबन्धन समिति के सदस्य डा0 नरेश चौधरी ने सुझाव दिया कि चिकित्सालय के नवनिर्माण होने से पूर्व तकनीकि सलाह द्वारा ही निर्माण कार्य किया जाये ताकि चिकित्सालय के निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहें। बैठक में मुख्य रूप से प्रबन्धन समिति के सचिव डा0 सी0पी0 त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 अशोक तोमर, मुख्य कोषाािधकारी अजय कुमार, सयुक्त निदेशक डा0 सन्दीप निगम, संयुक्त निदेशक डा0 आर0वी0सिंह, महानिदेशक/निदेशक प्रतिनिधि डा0 राजीव कुमार, प्रबन्धन समिति सदस्य डा0 नरेश चौधरी, ब्रिजेश कुमार गुप्ता, डा0 राकेश कुमार, राजेश जोशी, पूर्व पार्षद विनित जौली दिनेश चन्द्र दनौसी, अभिषेक नौटियाल, माधुरी रावत, श्रीमती उषा, कु0 आशा शुक्ला, नेहा, राहुल यादव, मुकांशी, अजीत ने प्रतिभाग किया।

 

स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से कैदियों को मिला लाभ-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार ( कुलभूषण)। रोटरी क्लब कनखल द्वारा जिला कारागार रोशनाबाद में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डा.तरूण अरोड़ा, डा.अश्विनी टोंक, डा.योगेश शर्मा, डा.नोशाबा परवीन आदि ने कैदियों के स्वास्थ्य की जांच की। रोटरी क्लब कनखल के अध्यक्ष अक्षय अग्रवाल, सचिव प्रदीप अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन विवेक गर्ग एवं शिविर के संयोजक डा.विशाल गर्ग ने जेल अधीक्षक मनोज आर्य को सम्मानित भी किया। डा.विशाल गर्ग ने बताया कि चिकित्सा शिविर में 180 पुरूष एवं महिला कैदियों की बीपी, शुगर, दंत रोग, स्त्री रोग आदि की जांच की गयी और दवाएं दी गयी। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से जेल में बंद कैदियों को लाभ मिला है। चिकित्सों ने कैदियों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ स्वास्थ्य बेहतर बनाए रखने के संबंध में उचित परामर्श भी दिया। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि कैदियों की मनोदशा को समझने की आवश्यकता है। अपराध छोड़कर कैदी सामाजिक परिवेश में लौटें। रोटरी क्लब कनखल के अध्यक्ष अक्षय अग्रवाल, सचिव प्रदीप अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन विवेक गर्ग ने अपने सामाजिक दायित्वों के तहत रोटरी क्लब द्वारा लगातार स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर, सफाई अभियान आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। प्रदीप अग्रवाल, हरपाल सिंह, मनोज सुबुद्धि, नरेश रानी गर्ग, सरिता अग्रवाल, गौरी गर्ग, सीमा मेहता, अशोक सप्रा, केशवदेव जोशी, राधिका अग्रवाल आदि ने शिविर के आयोजन में सहयोग किया।