Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 1738

नोएडा में युवती से दुष्कर्म के आरोप में युवक पर मामला दर्ज, फरार आरोपी की तलाश जारी

0

नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती से उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बहला-फुसलाकर साथ ले गया आरोपी
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि एक महिला ने थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में महिला ने कहा है उसकी 19 वर्षीय बेटी को पड़ोस में रहने वाला युवक रविवार की रात घर से बहला-फुसलाकर लेकर गया तथा उससे बलात्कार किया.

फरार आरोपी की तलाश जारी
उन्होंने बताया कि, ”घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.”(साभार -ABP न्यूज़)

कोरोना न्यूज : राज्य में आज मिले 301कोरोना संक्रमित, 8 की मौत, दून में 125 संक्रमित मिले

0

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अभी भी अपनी पकड़ बनाये हुये है, राज्य में सोमवार को कोरोना के 301 नए मामले मिले हैं। इसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढक़र 92112 तक पहुंच गया है। हालांकि कुल संक्रमितों में से अब तक 92.71 फीसद (85400) लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 3966 है। वहीं 1211 पॉजीटिव मरीज दूसरे प्रदेशों को माइग्रेट कर चुके हैं।

कोरोना संक्रमित 1535 मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है। आज भी आठ और संक्रमित मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय व जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में दो—दो और एम्स ऋषिकेश, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व हल्द्वानी मेडिकल कालेज में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज विभिन्न जिलों से 695 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अलग—अलग लैबों से 13155 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 12854 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव और 301 की पॉजीटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 125 और लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। नैनीताल में भी 74 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 23, ऊधमसिंहनगर में 20, चंपावत में 17, उत्तरकाशी में नौ, पौड़ी, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में सात—सात, रुद्रप्रयाग में छह, चमोली में चार और टिहरी में दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए।

मकर संक्रांति स्नान पर को लेकर एसएसपी मेला ने पुलिस अधिकारियो को दिये निर्देश

0

हरिद्वार, 4 जनवरी  (कुल भूषण)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   कुम्भ मेला  जन्मजेय खंडूरी    द्वारा मेला नियंत्रण भवन के सभागार में मेला पुलिस के सभी सेक्टर पुलिस ऑफिसर्स एवं अन्य राजपत्रित अधिकारीगण  के साथ  14 जनवरी के मकर संक्रांति के स्नान पर्व की ड्यूटियों के सम्बंध में गोष्ठी  आयोजित की  गई।

गोष्ठी के दौरान एसएसपी कुम्भ द्वारा सेक्टरवार आंकलित किये गए ड्यूटी पॉइंट्स और लगने वाले पुलिस बल की समीक्षा प्रारंभ की गई और सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसएसपी कुम्भ द्वारा उपस्थित सेक्टर प्रभारियों से कुम्भ मेला यातायात प्लान पर भी विचार.विमर्श किया गया तथा सभी को निर्देशित किया कि यातायात प्लान इस प्रकार का हो कि पैदल एवं वाहन यातायात के आने व जाने के मार्ग अलग.अलग रहे और अधिकांश जगहों पर यथासंभव एकल मार्ग व्यवस्था बन जाये।

गोष्ठी के दौरान राजन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला प्रकाश देवली पुलिस उपाधीक्षक यातायात कुम्भ मेला बीरेंद्र प्रशाद डबराल पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर पुलिस उपाधीक्षक अनिल मनराल पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार पुलिस उपाधीक्षक वंदना वर्मा पुलिस उपाधीक्षक तपेश कुमार पुलिस उपाधीक्षक आशीष भारद्वाज पुलिस उपाधीक्षक राजीव टम्टा पुलिस उपाधीक्षक आदि उपस्थित रहे।

 

डा0 भूटियानी को एन सी सी कर्नल त्रिवेदी ने किया सम्मानित

0

हरिद्वार, 4 जनवरी  (कुल भूषण)  यू के 31 बी एन एन सी सी हरिद्वार के कमान अधिकारी कर्नल यू एस त्रिवेदी द्वारा गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के ए०एन०ओ० डॉ राकेश भूटियानीए ऋषिकेश कॉलेज के ए०एन०ओ० डॉ सतेन्द्र कुमारए ट्रेनिंग जी एस ओ राम बहादुर  गुरुंग व शशिकांत के साथ 9 एन सी सी कैडेटस को सम्मानित किया गया । सम्मानित किए जाने वाले कैडेटस गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वारए ऋषिकेश महाविद्यालयए लैंसडौन महाविद्यालयए कोटद्वार महाविद्यालय व भल्ला इंटर कॉलज के कैडेटस शामिल थे। कैप्टन राकेश भूटियानीए डॉ सतेंद्र कुमारए ट्रेनिंग जे०सी०ओ० राम बहादुर गुरुंगए शशिकांत के साथ 09 एन सी सी कैडेटस को विशेष योगदान के लिए किया गया सम्मानित।

यू के 31 बी एन एन सी सी हरिद्वार के कमान अधिकारी कर्नल यू एस त्रिवेदी ने डा0 भूटियानी के कार्य की सराहना कीए तथा उन्होने कहा एनसीसी एक त्रिकोणीय सेवा संगठन है जिसमें सेनाए नौसेना और वायु विंग शामिल हैंद्य संगठन का आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन हैए जिसके पालन से यह युवाओं को अनुशासित और देशभक्त नागरिकों के रूप में तैयार करता है  सशस्त्र बलों के अधिकारियों की सेवा करके कैडेटों को एनसीसी में बुनियादी सैन्य और हथियार प्रशिक्षण दिया जाता है

गुरुकुल काँगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने कहा  एन०सी०सी० राष्ट्र के प्रति अनुशासन दृढ़ संकल्प और भक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए एक बहुत मजबूत मंच है जो भारत के विकास की धारणा से सीधे जुड़ा हुआ है डॉ राकेश भूटियानी ने कहा कि कठिन प्रशिक्षण और परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एनसीसी कैडेट को उच्चतम प्रमाणपत्र दिया जाता है

कार्यक्रम मे सी .ओ . द्वारा सभी सम्मानित ए०एन०ओ० व कैडेटस को कोविड 19 जैसी महामारी मे भी विशेष योगदान देने पर सराहना की गई । इस अवसर पर कार्यक्रम में  एडम ऑफिसर कर्नल प्रवीण भट्ट एस० एम० डी बी थापा आदि उपस्थित थे तथा गुरुकुल परिवार के प्रो0 एम0आर0 वर्मा प्रो0 एल0पी0 पुरोहित प्रो0 प्रभात कुमार प्रो0 डी0एस0 मलिक प्रो0 सी0पी0 खोखर प्रो0 एस0के0 श्रीवास्तव प्रो0 राकेश शर्मा प्रो0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता प्रो0 वी0के0 सिंह प्रो0 पंकज मदान डा0 श्वेतांक आर्य डा0 दीनदयाल डा0 पंकज कौशिक हेमंत नेगी कुलदीप इत्यादि ने शुभकामनाए दी

तीर्थनगरी को किया जा रहा है विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त: मुकेश कौशिक

0

हरिद्वार, 4 जनवरी  (कुल भूषण)

शहरी मंत्री मदन कौशिक द्वारा अमृत योजना के तहत नयी बस्ती रामगढ़ में प्रस्तावित नयी पेयजल लाइन के कार्य का शुभारम्भ मंत्री प्रतिनिधि मुकेश कौशिक, द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुकेश कौशिक ने कहा कि हरिद्वार को विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है। भाजपा सरकार प्राथमिकता के आधार पर तीर्थनगरी में आधारभूत सुविधाओं का विकास कर रही है। उसी श्रृंखला में आज नयी बस्ती रामगढ़ में अमृत योजना के माध्यम से नयी पेयजल लाईन डालने का कार्य शुरू किया गया है।

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में हरिद्वार को संवारने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

पार्षद अनिल वशिष्ठ व युवा भाजपा नेता दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कि मंत्री मदन कौशिक के प्रति हम सभी आभार प्रकट करते हैं कि उनके इस कार्य से रामगढ़ की जनता को पानी की सप्लाई अब पूर्ण रूप से मिल सकेगी। अमृत योजना के माध्यम से उत्तरी हरिद्वार में गली-गली में नयी पेयजल लाईन डलने से पानी की समस्या शीघ्र दूर हो जायेगी।

इस अवसर पर उमाकांत ध्यानी, जनसम्पर्क अधिकारी आलोक शर्मा, आशु बर्थवाल, विनोद गिरी, विनीत शर्मा, आयुष सती, शुभम सैनी, राम राजपूत, निखिल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

कृषि कानूनों को लेकर फिर बेनतीजा रही सरकार और किसानों की बातचीत, अगली बैठक 8 जनवरी को होगी

0

नई दिल्ली, केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ एक महीने से ज्यादा समय से चल रहे गतिरोध को दूर करने के लिए किसान संगठनों और तीन केंद्रीय मंत्रियों के बीच सातवें दौर की वार्ता खत्म हो गई है। किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं। वह एमएसपी को भी लेकर सरकार से लिखित आश्वासन चाहते हैं। आज की बैठक विज्ञान भवन में हुई थी। अगले दौर की बातचीत 8 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगी। आज की बैठक में भी किसान संगठन अपने तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग पर कायम रहे।

सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक घंटे की बातचीत के बाद भोजनावकाश लिया। सरकार इन कानूनों को निरस्त नहीं करने के रूख पर कायम है और समझा जाता है कि उसने इस विषय को विचार के लिये समिति को सौंपने का सुझाव दिया है। दोनों पक्षों के बीच एक घंटे की बातचीत में अनाज की खरीद से जुड़ी न्यूनतम समर्थन मूल्य की प्रणाली को कानून मान्यता देने के किसानों की महत्वपूर्ण मांग पर अभी चर्चा नहीं हुई है।

किसान संगठन के प्रतिनिधि अपने लिये खुद भोजन लेकर आये थे जो ‘लंगर’ के रूप में था। हालांकि 30 दिसंबर की तरह आज केंद्रीय नेता लंगर के भोजन में शामिल नहीं हुए। और भोजनावकाश के दौरान अलग से चर्चा करते रहे। बैठक में हिस्सा ले रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि पहले घंटे की बातचीत में मुख्य रूप से तीन कानूनों के संबंध में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हमारी मांग इन कानूनों को निरस्त करने की है। हम समिति गठित करने जैसे किसी अन्य विकल्प पर सहमत नहीं होंगे। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में किसान कृषि संबंधी तीन कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर पिछले एक महीने से अधिक समय से दिल्ली की सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आसपास प्रदर्शन स्थल पर भारी बारिश और जलजमाव एवं जबर्दस्त ठंड के बावजूद किसान डटे हुए हैं।

आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मनीष सिसोदिया को ललकारा, कहा- दिल्ली मॉडल पर मैं बहस के लिए तैयार

0

देहरादून, आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व आप पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया पर जमकर निशाना साधा | आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार आज देहरादून पहुंचकर पत्रकारों से बात की | उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली से उत्तराखंड आकर मनीष सिसोदिया झूठ बोल रहे हैं। उन में हिम्मत है तो दिल्ली मॉडल पर मुझसे बात करें या बहस करें।

खुली बहस के लिए मनीष सिसोदिया ने लिखा पत्र, कहा – ‘जीरो वर्क सीएम के रूप में उत्तराखंड मुख्यमंत्री की पहचान’ पर प्रभात कुमार ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के सफेद झूठ के खिलाफ उत्तराखंड में घर-घर जाकर विरोध जताएंगे। कहा कि वह आप की पोल खोलकर रख देंगे। प्रभात ने कहा कि अगर मनीष सिसोदिया ने आम आदमी सेना की बात नहीं सुनी तो इंक अटैक के लिए तैयार रहें।

आफ नेता के साथ खुली बहस के लिए नहीं आए मदन कौशिक

दिल्ली की केजरीवाल सरकार बनाम उत्तराखंड सरकार मॉडल पर खुली बहस के लिए सोमवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया देहरादून स्थित ऑडिटोरियम पहुंचे थे, मनीष सिसोदिया ने आईआरडीटी ऑडिटोरियम में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का करीब 40 मिनट तक इंतजार किया। जिसके बाद मनीष सिसोदिया चले गए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मदन कौशिक के न आने से यह साफ हो गया है कि अगर जीर वर्क मुख्मयंत्री त्रिवेंद्र सरकार ने कुछ काम किया होता तो वह सामने आकर बताते। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति चुनौती का सामना करने वाली है, जबकि भाजपा की संस्कृति चुनौती देकर भाग जाने की है। जिसके बाद मनीष सिसोदिया डोईवाला के पास जीवनवाला, लालतप्पड़ में एक सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक : भाजपा नीत सरकार ने विधानसभा धर्मपुर के विकास कार्यों को अवरुद्ध करने का काम किया : पूर्व विधायक दिनेश अग्रवाल

0

देहरादून, विधानसभा धर्मपुर क्षेत्रान्तर्गत मोहब्बेवाला में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री दिनेश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष श्री लाल चंद शर्मा ने शिरकत की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं। भाजपा नीत सरकार ने विधानसभा धर्मपुर के विकास कार्यों को अवरुद्ध करने का काम किया है

चाहे रोजगार का मुद्दा हो, चाहे मंहगाई का, किसानों का हो या मजदूरों का हर वर्ग भाजपा शासन से पीडित है। देश का किसान अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर है। गरीब आदमी और गरीब होता जा रहा है, कांग्रेस शासन में स्थापित सरकारी परियोजनाओं और सरकारी सम्पत्तियों को निजी हाथों में बेच कर गरीब आदमी को बंधुवा मजदूर बनाने क काम किया जा रहा है।

बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने के लिए रोजगार देने का वादा किया था परन्तु सत्ता में आने के उपरान्त जो लोग रोजगार मे हैं उन्हें भी हटाने का काम किया जा रहा है।
उन्होनें सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कसनी होगी। उन्होंने सभी ब्लॉक अध्यक्षों से से मासिक बैठक करने का आह्रवान किया।

बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, पार्षद श्री रमेश कुमार मंगू, राजेश परमार, हरि भट्ट, मोहन गुरुंग, भगवान सिंह बिष्ट, सेवादल से पीयूष गौड़, सुभाष धस्माना, सिद्धार्थ वर्मा, गौतम वर्मा, लक्ष्मी मल्ल, पम्पा आले, अनिता जी, सीमा छेत्री, शशि रावत, सगीर अहमद, संजय कुमार, श्याम थापा, कलम सिंह, राम कुमार, अशोक लिम्बु, रंजीत रावत आदि समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शहीद की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने दी शहीद को श्रद्धांजलि

0

किच्छा, पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलक राज बेहड़ ने आज किच्छा विधानसभा के ग्राम गौरिकला खुर्पिया में शहीद स्व देव बहादुर जी की याद में रखे गए क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया। इस दौरान पिच पर पहुँच कर सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी।

श्री बेहड़ ने कहा कि शहीद स्व देव बहादुर जी देश की सेवा करते हुए सीमा पर वीर गति को प्राप्त हो गए। शहीद देव बहादुर का बलिदान भुलाया नही जा सकता। हमारे देश के जवान सीमा पर अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं तभी हम सब अपने अपने घरों में सुरक्षित बैठे हैं।
पूर्व मंत्री बेहड़ ने कहा कि खेल का बच्चों के जीवन में एक अलग ही महत्व है। खेल से बच्चों को अच्छा स्वास्थ्य व ऊर्जा प्राप्त होती है। इसलिए हम सब को बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास अच्छे से हो सके।

श्री बेहड़ ने टूर्नामेंट के सभी आयोजकों व खिलाड़ियों ,ग्रामवासियों को बधाई दी।
इस दौरान शहीद के पिता श्री शेर बहादुर भी साथ में मौजूद रहे। इस अवसर पर अशोक कुमार,अनुज वर्मा, दुर्गेश वर्मा,जयदीप,चंद्रशेखर,मनोज, अभय,मोनू, संजय, विकास आदि लोग मौजूद थे।

जनवरी 2021 के लिए क्यू० आर० टी० कैम्प आयोजन का रोस्टर जारी

0

नई टिहरी-जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा क्यू०आर०टी० कैम्पों के आयोजन हेतु माह जनवरी 2021 के लिए विकासखंडवार तिथि एवं स्थान संबंधी रोस्टर जारी किया गया है। जिसके तहत माह जनवरी के प्रत्येक बुधवार यथा 06 जनवरी को विकासखंड भिलंगना के राजकीय इंटर कालेज डांगी, 13 जनवरी को विकासखंड प्रतापनगर के ओखलागांव बारातघर, 20 जनवरी को विकासखंड थौलधार के राजकीय इंटर कालेज कांडीसौड़ व 27 जनवरी को विकासखंड नरेंद्रनगर के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज पावकीदेवी में क्यू०आर० टी० कैम्पों का आयोजन निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को क्यू०आर० टी०केम्पों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए है ताकि शिकायतो एवं समस्याओं का मौके पर ही त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण किया जा सके।