देहरादून, विधानसभा धर्मपुर क्षेत्रान्तर्गत मोहब्बेवाला में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री दिनेश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष श्री लाल चंद शर्मा ने शिरकत की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं। भाजपा नीत सरकार ने विधानसभा धर्मपुर के विकास कार्यों को अवरुद्ध करने का काम किया है
चाहे रोजगार का मुद्दा हो, चाहे मंहगाई का, किसानों का हो या मजदूरों का हर वर्ग भाजपा शासन से पीडित है। देश का किसान अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर है। गरीब आदमी और गरीब होता जा रहा है, कांग्रेस शासन में स्थापित सरकारी परियोजनाओं और सरकारी सम्पत्तियों को निजी हाथों में बेच कर गरीब आदमी को बंधुवा मजदूर बनाने क काम किया जा रहा है।
बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने के लिए रोजगार देने का वादा किया था परन्तु सत्ता में आने के उपरान्त जो लोग रोजगार मे हैं उन्हें भी हटाने का काम किया जा रहा है।
उन्होनें सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कसनी होगी। उन्होंने सभी ब्लॉक अध्यक्षों से से मासिक बैठक करने का आह्रवान किया।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, पार्षद श्री रमेश कुमार मंगू, राजेश परमार, हरि भट्ट, मोहन गुरुंग, भगवान सिंह बिष्ट, सेवादल से पीयूष गौड़, सुभाष धस्माना, सिद्धार्थ वर्मा, गौतम वर्मा, लक्ष्मी मल्ल, पम्पा आले, अनिता जी, सीमा छेत्री, शशि रावत, सगीर अहमद, संजय कुमार, श्याम थापा, कलम सिंह, राम कुमार, अशोक लिम्बु, रंजीत रावत आदि समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।