Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 1731

गौलापार में कई लोगों ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खोले खाते, योजना में घर बैठे खाेले जा रहे खाते

0

(चंदन बिष्ट)

हल्द्वानी, गौलापार हल्द्वानी में डाक विभाग डाकघरों में खाता खोलने की प्रकिया को पेपरलेस करने जा रहा है। अब डाक विभाग में सिर्फ आधार नंबर से खाता खोला जाएगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक योजना के अंतर्गत गौलापार में डाक विभाग ने लोगों के घर बैठे खाते खोले ।

डाक विभाग द्वारा शुरु की गई इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक योजना के अंतर्गत डाक विभाग उपभोक्ताओं के खाते खोल रहा है। इस योजना में डाकघर कर्मचारी ने बताया कि खाता खुलवाने वाले उपभोक्ताओं के घर जाकर उनका खाता खोल रहे है। इस योजना में जो भी खाता खोला जाएगा वह पेपरलैस होगा। जिसमें खाता खुलवाने के लिए न तो फोटो चाहिए, न किसी प्रकार के दस्तावेज की जरूरत होगी। यह खाता सिर्फ आधार नंबर से ही खोला जाएगा।

इस खाते में उपभोक्ता की सामाजिक सुरक्षा की सभी पेंशन, गैस सब्सिडी, मनरेगा मजदूरी, छात्र व छात्राओं की स्कॉलरशिप जमा हो सकेगी। शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी इस प्रकार के खाते खोले जा रहे है। यहां बता दें कि इस खाते में न्यूनतम बैलेंस की कोई अनिवार्यता नहीं है। खाते में 100 रुपए जमा करवाकर सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधाएं भी प्राप्त कर सकता है। इस सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता को अपने नजदीक के डाकघर या डाक वितरण के लिए आने वाले पोस्टमेन से संपर्क करना होगा।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ताओं की बचेगी मशक्कत
डाक विभाग द्वारा पेपरलैस प्रक्रिया अपनाने से उपभोक्ताओं की खाता खुलवाने की मशक्कत बचेगी। अब से पहले डाकघर में खाता खुलवाने के लिए ग्राहक को कई प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत करने पड़ते थे लेकिन अब सिर्फ आधार कार्ड पेश करने पर ही ग्राहक को खाता खाेल दिया जाएगा। इस प्रक्रिया से उन लोगों को सहूलियत हाेगी जो कम पढ़े-लिखे हैं। क्योंकि ऐसे ग्राहक आधार कार्ड को आसानी से पेश करके अपने खाते खुलवा सकेंगे। इस संदर्भ में निर्मला देवी , सोनी राणा , अंजली राणा ,दिव्या बंगाली ,गोपाल सिंह कुलौरा ,लक्ष्मण सिंह बिष्ट ,महेंद्र राणा ,राहुल अधिकारी ,बाबुभैय्या , कमल कुलौरा ,मनीष कुलौरा ,अंकित कुलौरा ,विशाल राणा आदि लोग मौजूद थे ।

चारा लेने जंगल गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, सिर और गले पर गहरे घाव

0

अल्मोड़ा, स्याल्दे ब्लाक के सीमावर्ती पौड़ी जिले के डुमडीकोट गांव में पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिसमें महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। महिला के सिर व गले में कई गहरे घाव हुए हैं।

जानकारी मुता​बिक डुमड़ीकोट निवासी तुलसी देवी 26 पत्नी जय सिंह आज सुबह मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गई थी। सुबह करीब 10 बजे जंगल में घास काटने के दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने तुलसी पर जानलेवा हमला कर दिया।

महिला की चीख पुकार सुन अन्य महिलाएं वहां पहुंची। जिसके बाद गुलदार जंगल की ओर से भाग पड़ा।
महिलाओं ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन घायल महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया ले गए। फिलहाल महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि गुलदार ने महिला के सिर व गर्दन में कई गहरे घाव कर दिए। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई।

बताते चले इससे पहले भी विकासखंड स्याल्दे के बरंगल व कोठा गांव में 2 महिलाओं पर गुलदार ने जानलेवा हमला किया था। जिसमें दोनों महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गई थी। गुलदार के अटैक की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है |

ट्रंप के समर्थकों की भीड़ हिंसक तरीके से कैपिटल परिसर में घुसी, चार लोगों की मौत

0

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा हिंसक तरीके से कैपिटल परिसर पर कब्जा करने के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। वाशिंगटन डीसी पुलिस प्रमुख रॉबर्ट कोंटे ने बताया कि अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा कैपिटल परिसर में हंगामे किए जाने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक महिला भी शामिल है जिसे पुलिस ने गोली मारी थी। महिला के अलावा तीन लोगों की मौत ‘चिकित्सकीय आपात स्थिति’ में हुई। पुलिस ने बताया कि कानून प्रवर्तन अधिकारी और ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल परिसर में घंटों तक हंगामे के बीच ऐसे रसायनिक पदार्थों का इस्तेमाल किया, जिससे जलन होती है।

कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बुधवार शाम तक कैपिटल इमारत को प्रदर्शनकारियों से मुक्त करा लिया। कैपिटल इमारत में भीड़ ने एक अवरोधक दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की थी। यहां पुलिस अवरोधक के दूसरी तरफ बंदूकों के साथ खड़ी थी। महिला को बुधवार को गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई। डीसी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो पाइप बम भी बरामद हुए।

इसमें से एक बम डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के बाहर और एक बम रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के बाहर मिला है। वहीं पुलिस को एक ऐसा वाहन भी मिला जिसमें लंबी बंदूक रखी थी। वहीं कैपिटल मैदान में मोलोतोव कॉकटेल मिला, जिसे पेट्रोल बम भी कहा जाता है।
(यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।)

अमेरिकी मीडिया पर छाई रहीं अमेरिकी संसद पर हमले की खबरें

0

न्यूयॉर्क, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा अमेरिकी संसद पर हमले की खबरें अमेरिकी मीडिया पर छाई रहीं और टेलीविजन पर स्तब्ध करने वाली तस्वीरें दिखाई गईं जिनमें बंदूकों से लैस लोग प्रतिनिधि सभा में घुस रहे हैं और पुलिस के साथ हाथा-पाई कर रहे हैं। सीएनएल के वुल्फ ब्लिट्जर ने कहा, ‘‘विश्वास करना मुश्किल था कि यह सब हो रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह अभूतपूर्व है, यह खतरनाक है और यह अमेरिका को बहुत असहज करने वाला है।’’ पत्रकार कांग्रेस में राष्ट्रपति निर्वाचन मंडल के फैसले को सत्यापित करने और औपचारिक रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी प्रत्याशी जो बाइडन की जीत की घोषणा कवर करने के लिए जुटे थे। यह सामान्य घटना थी लेकिन इसे ट्रंप के राजनीतिक समर्थकों ने मतदान को चुनौती देकर तनावपूर्ण बना दिया।संसद में चर्चा चल रही थी।

इसी बीच मीडिया कर्मियों का ध्यान कांग्रेस के बाहर जमा भीड़ पर गया जो ट्रंप के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। ट्रंप समर्थक संसद भवन की सीढ़ियों पर चढ़ गए और उनमें से एक व्यक्ति ने तख्ती ली थी जिसपर लिखा था‘ ट्रंप के लिए लड़ें’। मीडिया में तस्वीर आई की संसद भवन की इमारत में दाखिल होन के बाद सदन में सशस्त्र गतिरोध हुआ,नेताओं को बेंच के पीछे छिपना पड़ा और प्रदर्शनकारी इमारत की खिड़कियां तोड़ कर इमारत में दाखिल हो गए। न्यूजमैक्स ने स्तब्ध करने वाली तस्वीर दिखाई जिसमें इमारत में पुलिस और दंगाई आमने सामने थे, फॉक्स न्यूज चैनल के संवाददाता चाड पेरग्राम ने कहा, ‘‘भीड़ ने इलेक्ट्रल कालेज के फैसले के सत्यापित करने की प्रक्रिया बाधित कर दी है और कैपिटल की सुरक्षा असफल रही है।

’’ एनबीसी के चक टोड ने कहा, ‘‘ यह स्तब्ध करने वाला है कि यह कितनी आसानी से हुआ।’’ एबीसी के प्रस्तोता जॉर्ज स्टेफेनोपॉलस ने कैपिटल के दरवाजों को तोड़ते हुए लोगों की तस्वीरें दिखाते हुए कहा, ‘‘ यह यूक्रेन नहीं है, यह बेलारूस नहीं है।’’ अमेरिका मीडिया के न्यूजरूम में इस बात पर बहस होती रही कि इस भीड़ को क्या कहा जाए, प्रदर्शनकारी, विरोध करने वाले या दंगाई। सीएनएन के जेक टैपर ने कहा, ‘‘हम उन्हें आतंकवादी कहेंगे।’’ एनबीसी के लेस्टर हॉल्ट ने कहा, ‘‘इसमें कुछ तख्तापलट करने वाले तत्व शामिल हैं।

साल 2021 में GDP बढ़ोतरी की आस, बाजारों में तेजी की उम्मीद में निवेशक

0

नई दिल्ली, साल 2020 में 4.2% की भारी गिरावट के बाद, साल 2021 में दुनिया की GDP आशा की एक किरण की तरह है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वित्त-वर्ष के दौरान इसमें 4.6% की बढ़ोतरी होगी। इसलिए, नए साल के आरंभ के साथ ही हम सभी के मन में एक नई शुरुआत की उम्मीद जगी है, और निवेशक भी बाज़ारों में तेज़ी की आस लगाए बैठे हैं। साल 2020 ने हमें सिखाया कि आपातकालीन जरूरतों के लिए पैसे जमा करना सबसे ज्यादा जरूरी है।
फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे वित्तीय साधनों में अच्छी तरह निवेश करने से आपका भविष्य सुरक्षित होगा, साथ ही आप कम अवधि वाले और लंबी अवधि वाले अपने लक्ष्यों को आसानी से पूरा कर पाएंगे।

हालांकि, आज के बाज़ार में निवेश के लिए कई तरह के विकल्प उपलब्ध हैं, लेकिन अच्छी तरह विचार करने पर आप देखेंगे कि बजाज फाइनैंस ऑनलाइन FD में निवेश का विकल्प चुनने में समझदारी है। नीचे बताया गया है कि, 2021 में बजाज फाइनैंस FD में निवेश का विकल्प चुनकर आप किस तरह अपनी जमा-पूँजी को बढ़ा सकते हैं।
डिपॉजिट पर आकर्षक रिटर्न
साल 2020 में रेपो दर में कटौती की वजह से सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों में डिपॉजिट पर दिए जाने वाले ब्याज़ दरों में कमी आई है, इसके बावजूद दूसरे बैंकों और फाइनेंसर्स की तुलना में बजाज फाइनैंस की FD ब्याज़ दरें काफी आकर्षक हैं।
अगर आपकी उम्र 60 साल से कम है और अगर आप ऑफ़लाइन माध्यम से बजाज फाइनैंस FD में निवेश करते हैं, तो आप 6.60% तक की शानदार ब्याज़ दरों का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, बजाज फाइनैंस ऑनलाइन FD में ऑनलाइन तरीके से निवेश करने वाले गैर-वरिष्ठ नागरिकों को 0.10% की अतिरिक्त दर का फायदा मिलता है। इस तरह, ऑनलाइन निवेश करके आप 6.70% तक के सुनिश्चित रिटर्न के साथ अपनी जमा-पूँजी को बढ़ा सकते हैं।

एक उदाहरण के रूप में, मान लीजिए कि आपकी उम्र 60 साल से कम है और आप बजाज फाइनैंस ऑनलाइन FD में पांच साल की अवधि के लिए निवेश करते हैं। नीचे यह बताया गया है कि, दूसरे बैंकों की तुलना में हमारे संस्थान के ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने से आप की जमा-पूँजी किस तरह बढ़ेगी।
फिक्स्ड डिपॉजिट का प्रकार निवेश की राशि (रुपये में) ब्याज़ दर (%) ब्याज़ की राशि (रुपये में) मैच्योरिटी पर प्राप्त राशि (रुपये में)
बजाज फाइनैंस ऑनलाइन FD 20,00,000 6.70 7,65,999 27,65,999
अन्य NBFCs 20,00,000 6 6,93,710 26,93,710
पारंपरिक बैंक 20,00,000 4.9 5,51,442 25,51,442
ध्यान दें: उपरोक्त कैलकुलेटर में दिए गए ROI और वास्तविक ब्याज़ दर में 4 bps तक का अंतर हो सकता है
इतना ही नहीं – बजाज फाइनैंस सुरक्षित तरीके से अपनी जमा-पूँजी को बढ़ाने की इच्छा रखने वाले वरिष्ठ नागरिकों को 0.25% की दर से अतिरिक्त लाभ प्रदान करता है।

नियमित अंतराल पर भुगतान पाने का विकल्प
बजाज फाइनैंस लिमिटेड अपने ग्राहकों को नियमित अंतराल पर भुगतान पाने का विकल्प भी देता है। किसी भी आपात स्थिति के लिए यह विकल्प बेहद मददगार है, साथ ही रिटायरमेंट के बाद नियमित आमदनी के विकल्प के तौर पर भी आप इसका सहारा ले सकते हैं। आप किसी भी निश्चित समयावधि के लिए एकमुश्त राशि का निवेश कर सकते हैं, और अपनी सुविधा के अनुसार नियमित अंतराल पर ब्याज़ के पैसे प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं।
नियमित अंतराल की अवधि मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर तय की जा सकती है। FD मैच्योर होने के बाद, मैच्योरिटी से प्राप्त आय सीधे आपके बैंक खाते में जमा की जाएगी, और बिना किसी डिफ़ॉल्ट के आपको भुगतान पाने का शानदार अनुभव प्राप्त होगा। और अगर आप भुगतान के तौर पर मिलने वाले पैसे के बारे में पहले ही जानना चाहते हैं, तो आप नियमित अंतराल की अपनी पसंदीदा अवधि के आधार पर बजाज फाइनैंस FD कैलकुलेटर की मदद से ऐसा कर सकते हैं। सचमुच यह निवेशकों के लिए बेहतरीन टूल है, जिसके जरिए आप निवेश से पहले ही मिलने वाले रिटर्न के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

जमा-पूँजी की अधिकतम सुरक्षा का भरोसा
साल 2020 में सभी के मन में अपने निवेश की सुरक्षा की चिंता थी, और उम्मीद है कि निवेशकों की यह चिंता नए साल में भी जारी रहेगी। लेकिन, साल 2021 में सही जगह निवेश करके आप अपनी यह चिंता दूर कर सकते हैं और मन में सुकून का अनुभव कर सकते हैं। बजाज फाइनैंस लिमिटेड की फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं को ICRA द्वारा MAAA तथा CRISIL द्वारा FAAA की उच्चतम स्टेबिलिटी रेटिंग दी गई है, और इस तरह कंपनी अपने निवेशकों को अधिकतम सुरक्षा का भरोसा देती है। इन शानदार स्टेबिलिटी रेटिंग्स के अलावा, बजाज फाइनैंस लिमिटेड के पास बिना दावे के डिपॉजिट की संख्या शून्य है, जो उन्हें निवेशकों के बीच निवेश के सबसे सुरक्षित साधनों में से एक का दर्जा देता है।

अपनी सुविधा के अनुसार बचत करें
आमतौर पर डिपॉजिट की बड़ी राशि और लॉक-इन पीरियड से जुड़े नियमों के सख़्त होने की वजह से फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना थोड़ा कठिन माना जाता है। बजाज फाइनैंस FD को आप अपनी जरूरतों के अनुसार कस्टमाइज़ कर सकते हैं। सिस्टेमैटिक डिपॉजिट प्लान (SDP) के जरिए आप हर महीने 5000 रुपये की न्यूनतम राशि के निवेश का विकल्प चुन सकते हैं, या फिर न्यूनतम 25,000 रुपये के एकमुश्त निवेश का विकल्प चुन सकते हैं। इसके अलावा, SDP के माध्यम से निवेश करते समय मंथली मैच्योरिटी स्कीम का विकल्प चुनकर आप अपनी जमा राशि पर मासिक रिटर्न पाने (आपके द्वारा चुनी गई समयावधि के आधार पर) का विकल्प भी चुन सकते हैं। सिंगल मैच्योरिटी स्कीम के जरिए आपको एक बार में ही भुगतान प्राप्त करने की सुविधा दी जाती है। इसलिए, बजाज फाइनैंस FD में निवेशकों को सुरक्षा और सहूलियत के साथ-साथ गारंटीड रिटर्न भी प्राप्त होता है।

तो देर किस बात की, आप कुछ ही मिनटों में चंद बटन क्लिक करके बजाज फाइनैंस ऑनलाइन FD में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें आपको जटिल कागजी कार्रवाई के झंझट के साथ-साथ लंबी कतारों में खड़े रहने और इंतजार करने की परेशानी से छुटकारा मिलता है। इसलिए जिम्मेदारी के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए, बजाज फाइनैंस लिमिटेड के साथ निवेश करें और आपातकालीन जरूरतों के लिए अपनी जमा-पूँजी को बढ़ाएँ।

कोरोना अपडेट : राज्य में आज मिले 249 नए संक्रमित, छह की मौत

0

देहरादून, उत्तराखंड़ पिछले तीन चार दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों में कमी आई है, राज्य में आज कोरोना के 249 नए मरीज मिले और छह संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 92842 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1555 पहुंच गया है।

गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में दो, चमोली में सात, चम्पावत में दो, देहरादून में 90, हरिद्वार में 28, नैनीताल में 53, पौड़ी में 15, पिथौरागढ़ में 13, रुद्रप्रयाग में दो, यूएस नगर में 19 जबकि उत्तरकाशी जिले में पांच लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। गुरुवार को एम्स ऋषिकेश में दो, हिमालयन हॉस्पिटल में एक, महंत इंद्रेश में एक, पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में एक जबकि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भी एक संक्रमित की मौत हो गई।

राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 439 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिससे ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 86737 हो गई है। जबकि 3309 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। गुरुवार को 11 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 10 हजार की रिपोर्ट आई जबकि 12 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 4.97 प्रतिशत जबकि रिकवरी की दर 93.42 प्रतिशत हो गई है।

प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के लिये 100 करोड़ मंजूर, मुख्यमंत्री ने दी बालिकाओं साइकिल की सौगात

0

देहरादून, उत्तराखंड़ में विकास कार्यों से जुड़ी विभिन्न येाजनाओं के लिए प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरूवार को 100 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी। इनमें अधिकांश विकास कार्य गृह, पेयजल व स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, माध्यमिक शिक्षा, कृषि एवं कृषि कल्याण, पर्यटन, आयुष, शहरी विकास से जुड़े हैं। सरकारी स्कूलों की नवीं कक्षा में पढ़ रही बालिकाओं के लिए चल रही साइकिल योजना के तहत भी सीएम ने 14.07 करोड़ रुपये का बजट मंजूर कर दिया।

पर्वतीय क्षेत्र में रहने वाली बालिकाओं को साइकिल की कीमत के बराबर धनराशि दी जाएगी। जिसे चार साल की एफडी के रूप में दिया जाएगा। जबकि मैदानी जिलों की बालिकाओ को साइकिल दी जाएगी। करीब 50 हजार छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। सीएम ने कहा कि इस धनराशि को डीबीटी के जरिए छात्रों को दिया जाएगा।

प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन विभाग की 13 डिस्ट्रिक्ट- 13 न्यू डेस्टिनेशन योजना के तहत नैनीताल के लिए 3.52 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इससे नैनीताल में चिह्नित मुक्तेश्वर सर्किट को हिमालय दर्शन थीम के आधार पर विकसित किया जाना है। इस योजना के लिए 3.52 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। चालू वित्तीय वर्ष में इसके लिए 40 फीसदी यानि 1.41 करोड़ की राशि जारी की जा रही है।

36 हजार करोड़ रुपए के एमओयू जल्द उतरेंगे धरातल पर : अडानी

0

लखनऊ, अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा कि इस साल फरवरी में हुए इंवेस्टर्स समिट में उन्होंने 36 हजार करोड़ रुपये के एमओयू पर साइन किए थे। वह सभी एमओयू को जल्द धरातल पर उतारेंगे। इसमें से ढाई हजार करोड़ में कानपुर के घाटमपुर से ग्रेटर नोएडा तक ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का काम शुरू करने जा रहे हैं। यह काम 2021 तक पूरा हो जाएगा।

रविवार को यहां कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इस परियोजना से तीन हजार लोगों को नौकरी मिलेगी। श्री अडानी ने यह भी कहा कि वे यूपी में थर्मल पॉवर, सोलर एनर्जी, सड़क, हाईवे, एक्सप्रेस वे और मेट्रो की परियोजनाओं में भी सहयोग करेंगे। इसके अलावा कार्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) के तहत प्रदेश के सामाजिक कार्यों में सरकार का हाथ बंटाने के इच्छुक हैं।

अडानी ग्रुप के अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार की इस बात के लिए प्रशंसा की कि फरवरी में हुए इंवेस्टर्स समिट के बाद उसने सवा चार लाख करोड़ के एमओयू कराए। केवल पांच महीनों में ही 60 हजार करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं को धरातल पर उतार दिया। ऐसा उल्लेखनीय काम करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है। श्री अडानी ने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन को देते हुए कहा कि उनकी सोच हमेशा वास्तविकता के नजदीक रहती है। वे जो सोचते हैं, उसे पूरा करके छोड़ते हैं। उनका ये मजबूत संकल्प ही देश को नई विकास की ऊंचाइयों तक ले जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए कृत संकल्प हैं।

चालू वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी में 7.7 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान

0

नई दिल्ली(एजेंसी), सरकारी आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी में 7.7 फीसद की गिरावट का अनुमान है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में आर्थिक वृद्धि दर 4.2 प्रतिशत रही थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा बृहस्पतिवार को जारी राष्ट्रीय आय के पहले अग्रिम अनुमान में कहा गया है कि कृषि को छोड़कर अर्थव्यस्था के लगभग सभी क्षेत्रों में गिरावट आएगी।

विनिर्माण क्षेत्र में 9.4 प्रतिशत की गिरावट देखी जा सकती है

एनएसओ के अनुसार, ”2020-21 में स्थिर मूल्य (2011-12) पर वास्तविक जीडीपी या जीडीपी 134.40 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। वहीं, 2019-20 में जीडीपी का शुरुआती अनुमान 145.66 लाख करोड़ रुपये रहा है। 2020-21 में वास्तविक जीडीपी में अनुमानत: 7.7 प्रतिशत की गिरावट आएगी। इससे पहले साल 2019-20 में जीडीपी की वृद्धि दर 4.2 प्रतिशत रही थी।

बता दें कुछ दिन पहले ही इंडिया रेटिंग्स ने दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में अर्थव्यवस्था में उम्मीद से बेहतर सुधार के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष 2020-21 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में गिरावट के अपने अनुमान को घटाकर 7.8 फीसद कर दिया था। इससे पहले रेटिंग एजेंसी ने चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था में 11.8 फीसद गिरावट का अनुमान लगाया था। हालांकि, इसके साथ ही इंडिया रेटिंग्स ने सितंबर तिमाही में अर्थव्यवस्था में आए सुधार के टिकाऊ होने पर सवाल भी उठाया है।

अप्रैल-जून में अर्थव्यवस्था में 23.9 फीसद की जबर्दस्त गिरावट आई थी

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून में कोविड-19 महामारी की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था में 23.9 फीसद की जबर्दस्त गिरावट आई थी। हालांकि, दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा और जीडीपी में गिरावट घटकर 7.5 फीसद रह गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी और लॉकडाउन के दौरान कृषि क्षेत्र का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। ऐसे में चालू वित्त वर्ष में कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 3.5 फीसद रहने का अनुमान है। वहीं उद्योग और सेवा क्षेत्र में क्रमश: 10.3 और 9.8 फीसद की गिरावट का अनुमान है।

दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था में सुधार की प्रमुख वजह

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था में सुधार की प्रमुख वजह त्योहारी और दबी मांग थी। इंडिया रेटिंग्स ने कहा कि महामारी से जुड़ी चुनौतियों की वजह से जो अड़चनें आ रही हैं वे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम से पहले दूर नहीं होंगी। हालांकि, आर्थिक गतिविधियों ने अब इसके साथ रहना सीख लिया है और वे तेजी से नयी वास्तविकता के साथ सामंजस्य बैठा रही हैं।

इंडिया रेटिंग्स का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अर्थव्यवस्था में 0.8 फीसद की गिरावट रहने का अनुमान है, जबकि जनवरी-मार्च की चौथी तिमाही में अर्थव्यवस्था 0.3 फीसद की वृद्धि दर्ज करेगी। इससे पहले अर्थव्यवस्था में 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में ही सकारात्मक वृद्धि दर्ज करने का अनुमान लगाया गया था। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इसी के अनुरूप उसका अनुमान है कि चालू वित्त में जीडीपी में 7.8 फीसद की गिरावट आएगी। पहले उसने जीडीपी में 11.8 फीसद की गिरावट का अनुमान लगाया था। इंडिया रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री देवेंद्र पंत ने एक रिपोर्ट में कहा कि चालू वित्त वर्ष के कमजोर तुलनात्मक आधार प्रभाव की वजह से 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था 9.6 फीसद की वृद्धि दर्ज करेगी |

ससुर ने मचाया शोर, बहू के कमरे में घुसे युवकों को पकड़ गांव वालों कर दी पिटाई, फिर किया पुलिस के सुपुर्द

0

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गुलरिहा इलाके के एक गांव में मंगलवार की रात एक घर में घुसे तीन युवकों को गांव वालों ने बहू के कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।

ससुर के शोर मचाने पर आए ग्रामीणों ने बहू के कमरे से पकड़े युवकों की पिटाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। युवकों के पास से चाकू भी बरामद हुआ है। ससुर ने बहू के चरित्र पर सवाल उठाया है और कहा कि युवकों से उसके अनैतिक संबंध है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, ससुर ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि उनकी बहू से श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव के युवकों का अनैतिक संबंध है। आए दिन युवक रात में घर में घुस जाता है और दबंगई दिखाता है। मंगलवार की रात में भी तीन युवक घर में घुसे हुए थे।

इसी दौरान बुजुर्ग ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने चारों तरफ से उन्हें घेर कर पकड़ लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने युवकों की पिटाई कर दी। मौका देख कर एक युवक चाकू से हमला कर भागने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।

इस संबंध में चौकी प्रभारी भटहट वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि एक घर में तीन युवक पकड़े गए हैं, पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी।