Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 1732

सिडकुल एसोसिएशन का शपथ ग्रहण सम्पन्न

0

हरिद्वार 7 जनवरी( कुल भूषण) सिडकुल मैन्यूफैक्सर्च एसोसिएशन आफ उत्तराखण्ड  के पद्वाधिकारियो का षपथ ग्रहण समारोह सीडकुल स्थित होटल में आयोजित किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपिस्थत कुम्भ मेला पुलिस आई जी संजय गुुज्याल ने संगठन के पद्वाधिकारियो को षपथ दिलायी शपथ लेने अध्यक्ष हरेन्द्र गर्ग जनरल सैकेट्ररी राज अरोडा  सेकेट्ररी व वेयरमैन सी एस आर सुयष वालिया वालो में मुख्य संरक्षक मनमोहन जैन संरक्षक जगदीश लाल पाहवा रंजित जलान इंद्र मोहन अग्रवाल शlमिल थे जिन्हे मुख्य अतिथि ने शपथ दिलायी

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने नव पद्वाधिकारियो को शभकामनाए देते हुुए कहा की संगठन लगातार समाजिक कार्यो में भी अपनी सहभागिदारिता कर समाज को गति देने की दिषा में भी कार्य करता रहता है जिसके लिए संगठन के पद्वाधिकारी बधाई के पात्र है संगठन के अध्यक्ष व जनरल सैकेट्रेरी ने कहा की उनका प्रयास होगा की सीडकुल क्षेत्र की समस्याओ के लिए प्रदेष सरकार को अवगत कर क्षेत्र की समस्याओ का हल जल्द कराया जा सके जिससे आने वाली समस्याओ का निस्तारण होने से क्षेत्र में स्थित औद्यौगिक ईकाइया सहजता से अपने काम को ओर अधिक तेज गति के साथ आगे बढाने की दिषा में अग्रसर हो

संरक्षक जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि संगठन लगातार जिला प्रशसन व प्रदेष सरकार के साथ मिलकर जनहीत के कार्यो में सहभागिदारिता कर अपने समाजिक दायित्वों का निर्वाहा करता रहता है साथ ही समय समय पर विभिन्न सेमिनार व अन्य प्रकार के आयोजनों को आयोजित करा क्षेत्र की औद्योगिक ईकाईयो को देष व दुनिया की नई तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने की दिषा में कार्य करता है। इस प्रकार के आयोजन को ओर अधिक आयोजित करने की दिषा में कार्य किया जायेगा जिससे की देष दुनिया की नई तकनीकि ज्ञान का लाभ क्षेत्र को लोग भी अधिक से अधिक उठा सके

 

स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ मेलाधिकारी ने बैठक कर मांगे सुझाव

0

हरिद्वार 7 जनवरी( कुल भूषण) मेला अधिकारी दीपक रावत की अध्यक्षता में मेला नियंत्रण भवन में स्वयं सेवी संस्थाओं की एक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में मेलाधिकारी ने बताया कि हमने कुम्भ मेले की दृष्टि से कई शौचालयों का निर्माण कराया है हमें ऐसे स्वयं सेवी संस्थाओं की भी आवश्यकता है जो लोगों को बतायं कि कहां कहां पर शौचालय की व्यवस्था की गयी है ताकि अन्य जगहों पर गन्दगी न फैले जिन्हें मानिटर करने के लिये हम एप भी बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि धूम्रपान निषेध धायल पशुओं की देखरेख आदि अनेक कार्यों के संचालन के लिये भी हमें स्वयंसेवियों की आवश्यकता है।

बैठक में रोटरी क्लब महामना सेवा संस्थान  फस्र्ट एड फैसेलिटी संस्था फिजिकल फाउण्डेशन तथा गंगा सेवा समिति धर्म सेवा संगठन स्वामी विवेकानन्द संस्थाए रंगमंच संस्था सेवाश्रम हरियाणा सामाजिक संगठन ब्राह्मण जागृति संस्था आकांक्षा संस्था के पदाधिकारियों ने विभिन्न मुददो पर विस्तार से अपने सुझाव दिये इस मौके पर भारत स्काउट्स गाइड ने बताया कि हमारे पास लगभग एक हजार स्वयं सेवी हैंए जो साफ.सफाई अभियानए रेलवे तथा बस अड्डे पर यात्रियों को मार्गदर्शन देने आदि का कार्य करेंगे।

बीइंग भगीरथ के शिखर पालिवाल ने बताया कि हमारे स्वयं सेवी  गंगा  में  विसर्जित किये गये कपड़े व फूलों के निसतारण का कार्य कर रहे है  एन एस एस  के पदाधिकारियों ने बताया कि हरिद्वार में हमारे 500 एनएसएस के सदस्य हैए जो यातायात नियंत्रण में मदद करेंग दीपक रावत ने बैठक में भाग लेने वाले सभी स्वयं सेवी संस्थाओं काए बहुमूल्य सुझाव व सहयोग प्रदान करने के लिए   धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्र हरवीर सिंह एवं रामजी शरण उप मेला अधिकारी कृष्ण सिंह नेगी तथा दयानन्द सरस्वती सहित अन्य सम्बन्धित स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

बंशीधर भगत के बयान से भाजपा का असली चेहरा आया जनता के सामने : काग्रेस

0

हरिद्वार 7 जनवरी (कुल भूषण) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कमेटी, हरिद्वार ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत  के विरूद्व नारेबाजी कर विरोध प्रर्दषन भगत सिंह चौक पर किया।

विदित हो कि भाजपा अध्यक्ष ने  कांग्रेस की नेता विधानसभा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश के लिए कुमायूं में एक जनसभा के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था जिसको लेकर यह धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार जब से केंद्र व प्रदेश में बनी है सत्ता के मद में चूर होकर लगातार महिलाओं का शोषण कर रहे हैं तथा उनकी बेइज्जती कर रहे हैं इनका चाल चरित्र उजागर हो गया है

महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व पूर्व विधायक अमरीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस भाजपा का चाल चरित्र जनता के सामने लेकर आई है भाजपा इन लोगों को कितना भी बचा ले परंतु आने वाले चुनाव में जनता इनको वोट की ताकत से धरातल पर लाऐगी ।महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे व वरिष्ठ नेता नईम कुरैशी ने कहा की  महिलाओ की  इज्जत करनी चाहिए      हमारे      यहां महिलाओं की तुलना देवीयों से की जाती है गंगा से की जाती है।इन्होंने जो मातृशक्ति के साथ व्यवहार किया है मां गंगा इनको इनके किये सजा जरूर देगी।

मेयर अनिता शर्मा ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह, श्रमिक नेता राजवीर सिंह,पूर्व सचिव महेश राणा ने अपने संबोधन में कहा कि जब जब यह भाजपा के लोग मातृशक्ति को अपशब्द कहेंगे या इनकी इज्जत के बारे में बोलेंगे कांग्रेस हमेशा मातृशक्ति के साथ खड़ी रही है तथा खड़ी रहेगी तथा जब तक बंशीधर भगत को प्रदेश अध्यक्ष से नहीं हटाया जाता कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है।

कार्यक्रम    में   प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी  अंजू द्विवेदी  अशोक शर्मा  रवि कश्यप  राजीव भार्गव अमन गर्ग  तहसीन अंसारी जफर अब्बासी अनुज सिंह धर्मपाल ठेकेदार  सुंदर सिंह मनवाल अरविंद चंचल मोहन राणा लक्ष्मी प्रसाद सत्येंद्र वशिष्ठ दिग्विजय सिंह अनिल शर्मा ने भी अपने विचार प्रकट किए।

उत्तराखण्ड़ के चीफ जस्टिस बने आरएस चौहान, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिलाई शपथ

0

देहरादून,नैनीताल हाईकोर्ट के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आरएस चौहान ने आज शपथ ली। राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने राजभवन में आयोजित सादे समारोह में उन्हें शपथ दिलाई। समारोह में चुनिंदा गणमान्य लोग ही शामिल हुए। जस्टिस चौहान इससे पहले जून 2019 से तेलंगाना हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे। मूल रूप से राजस्थान जयपुर निवासी जस्टिस चौहान ने वर्ष 1983 से वकालत के क्षेत्र में अपना करियर प्रारंभ किया। जून 2005 में राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बैंच में जज नियुक्त होने के बाद वो कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना हाईकोर्ट में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मंत्री मदन कौशिक, अरविन्द पाण्डेय, सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक हरवंश कपूर, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

शिक्षा मंत्री निशंक का ऐलान, 3 जुलाई को होगी जेईई एडवांस्ड परीक्षा, 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता खत्म

0

नई दिल्ली, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को घोषणा की कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2021 का आयोजन 3 जुलाई 2021 को होगा। साथ ही IIT में प्रवेश के लिए 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता संबंधी शर्त को भी हटा लिया गया है। इस वर्ष इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी खड़गपुर द्वारा किया जाएगा।

वेबिनार के जरिए शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘जेईई मेन 2021 की तारीखों के ऐलान के बाद से ही विद्यार्थी लगातार जेईई एडवांस्ड के बारे में प्रश्न पूछ रहे थे। छात्र जेईई एडवांस्ड की तारीख, प्रावधान, पात्रता संबंधी नियमों को लेकर लगातार सवाल कर रहे थे। पिछली बार कोविड-19 की विषम परिस्थितियां थीं। अभी भी इससे उबर नहीं पाए हैं। इसको ध्यान में रखकर इस बार भी आईआईटी में एडमिशन के लिए 75 फीसदी अंकों की पात्रता मानदंड को हटा दिया गया है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा इस बार 3 जुलाई को परीक्षा होगी। छात्रों के पास तैयारी के लिए काफी वक्त है। विद्यार्थी अच्छे से तैयारी कर सकते हैं। आईआईटी खड़गपुर इस बार परीक्षा का आयोजन करेगा।

सभी विद्यार्थियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं।’
सरकार ने जेईई मेन 2020 पास करने वाले उन विद्यार्थियों को सीधे जेईई एडवांस्ड 2021 में बैठने की अऩुमति दी है जो कोरोना महामारी के चलते जेईई एडवांस्ड 2020 में नहीं बैठ सके थे। इन छात्रों को जेईई मेन 2021 देने की जरूरत नहीं है। इन्हें सीधा जेईई एडवांस्ड 2021 में बैठने का मौका मिलेगा। ऐसे में इस बार जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों की संख्या काफी अधिक होगी।

जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए ही देश के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों में एंट्री मिलती है। JEE Main में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ही जेईई एडवांस्ड देने का मौका मिलता है।

पिछले महीने ही शिक्षा मंत्री ने यह भी घोषणा की थी कि 2021 से जेईई मेन्स परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जाएगी। यह चारों सत्र फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित किए जाएंगे। जेईई मेन्स परीक्षा का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा।

आपको बता दें कि इसके पहले शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की तारीखों का ऐलान किया था। बोर्ड एग्जाम 4 मई से 10 जून तक आयोजित किए जाएंगे, जबकि रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किया जाएगा |

लोक सभा अध्यक्ष, ओम बिरला देहरादून में पंचायती राज संस्थाओं के लिए आयोजित परिचय कार्यक्रम में भाग लेंगे

0

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष  ओम बिरला की पहल पर और पंचायत सदस्यों को संसद के कार्यकरण और लोकतांत्रिक सिद्धांतों एवं भावनाओं से परिचित कराने  के उद्देश्य से देश की पंचायती राज संस्थाओं के लिए 8 जनवरी, 2021 को देहारादून, उत्तराखंड में एक परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।

लोक सभा अध्यक्ष  ओम बिरला, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत, उत्तराखंड विधान सभा के अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल और अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।

इस कार्यक्रम का विषय “पंचायती राज व्यवस्था : ” विकेंद्रीकृत लोकतंत्र का सशक्तीकरण ” है। उत्तराखंड के 26 जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, 109 क्षेत्र पंचायत प्रमुख तथा 270 मनोनीत ग्राम प्रधानों सहित लगभग 405 पंचायत प्रतिनिधिगण कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होंगे । इसके अतिरिक्त, 376 जिला पंचायत सदस्य, 3201 क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं 7791 ग्राम प्रधान भी वेबलिंक के माध्यम से कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ेंगे ।

 

इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य व्यापक जागरुकता/व्यापक भागीदारी का सृजन करना;  जमीनी स्तर के नेतृत्व में आत्मविश्वास/आत्मसम्मान की भावना विकसित करना, सृजित की गई परिसम्पत्तियों के स्वामित्व की भावना पैदा करना, जमीनी स्तर के राजनैतिक नेतृत्व को लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में जानकारी देना, विभिन्न योजनाओं  और डोरस्टेप डिलीवरी के बारे में जागरुकता पैदा करना – विकास संबंधी कार्य हेतु अवसरों और एक नेटवर्क विकसित करने के अवसर और जमीनी स्तर के नेतृत्व की आकांक्षाओं को बढ़ाना है ।

संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड), लोक सभा सचिवालय द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड सरकार के सहयोग से उत्तराखंड राज्य की पंचायती राज संस्थाओं के लिए किया जा रहा है ।

श्रद्धालु  आसानी से जा सकेंगे बदरीनाथ धाम 

0

लामबगड़ स्लाइड जोन’ का हुआ स्थायी ट्रीटमेंट

डोबराचांटी पुल के बाद त्रिवेन्द्र सरकार ने एक और ऐसे प्रोजेक्ट का काम पूरा कर लिया है जो बीते ढाई दशकों (26 वर्ष)  से अटका हुआ था। बदरीनाथधाम की यात्रा में नासूर बने ‘लामबगड़ स्लाइड जोन’ का स्थायी ट्रीटमेंट कर लिया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की इच्छाशक्ति और सख्ती की बदौलत यह प्रोजेक्ट महज दो वर्ष में ही पूरा हो गया। तकरीबन 500 मीटर लम्बे स्लाइड जोन का ट्रीटमेंट 107 करोड़ की लागत से किया गया। अब बदरीनाथधाम की यात्रा निर्बाध हो सकेगी, जिससे तीर्थयात्रियों को परेशानियों से निजात मिलेगी।

सीमांत जनपद चमोली में 26 साल पहले ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर पाण्डुकेश्वर के पास लामबगड़ में पहाड़ के दरकने से स्लाड जोन बन गया। हल्की सी बारिश में ही पहाड़ से भारी मलवा सड़क पर आ जाने से हर साल बदरीनाथधाम की यात्रा अक्सर बाधित होने लगी। लगभग 500 मीटर लम्बा यह जोन यात्रा के लिए नासूर बन गया। पिछले ढाई दशकों में इस स्थान पर खासकर बरसात के दिनों मे कई वाहनों के मलवे में दबने के साथ ही कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। करोड़ों खर्च होने पर भी इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था। पूर्व मे जब लामबगड़ में बैराज का निर्माण किया जा रहा था, तब जेपी कंपनी ने इस स्थान सुरंग निर्माण का प्रस्ताव रखा, लेकिन उस वक्त यह सड़क बीआरओ के अधीन थी और बीआरओ ने भी सुरंग बनाने के लिए हामी भर दी थी। दोनों के एस्टीमेट कास्ट मे बड़ा अंतर होने के कारण मामला अधर मे लटक गया था। इसके बाद वर्ष 2013 की भीषण आपदा में लामबगड स्लाइड जोन में हाईवे का नामोनिशां मिट गया।

तब सडक परिवहन मंत्रालय ने लामबगड स्लाइड जोन के स्थाई ट्रीटमेंट की जिम्मेदारी एनएच पीडब्लूडी को दी। एनएच से विदेशी कम्पनी मैकाफेरी नामक कंपनी ने यह कार्य लिया। फॉरेस्ट क्लीयरेंस समेत तमाम अड़चनों की वजह से ट्रीटमेंट का यह काम धीमा पड़ता गया। वर्ष 2017 में त्रिवेन्द्र सरकार के सत्ता में आते ही ये तमाम अड़चनें मिशन मोड में दूर की गईं और दिसम्बर 2018 में प्रोजेक्ट का काम युद्धस्तर पर शुरू हुआ। महज दो वर्ष में अब यह ट्रीटमेंट पूरा हो चुका है। अगले 10 दिन के भीतर इसे जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा। इसे त्रिवेन्द्र सरकार की बड़ी उपलब्धियों में से एक माना जा रहा है

मुख्यमंत्री ने विभिन्न कार्यों के लिए दी 100 करोड़ की मंजूरी

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत नेे गृह, पेयजल व स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, माध्यमिक शिक्षा, कृषि एवं कृषि कल्याण, पर्यटन, आयुष, शहरी विकास के तहत महाकुंभ व अन्य कार्यों के लिए, सहकारिता, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, औद्योगिक विकास और उर्जा विभाग के तहत विभिन्न जनहित के कार्यों के लिए करीब 100 करोड़ की स्वीकृति दी है।

होमगार्ड को मिलेंगे नए वाहन, कुम्भ में सोलिड वेस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए धनराशि स्वीकृत

कुंभ मेला हरिद्वार-2021 के लिए होमगार्डस को दो बोलेरो, 7 स्टार सिटी मोटर साइकिल की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के प्रस्ताव पर वाहन खरीदने के लिए 20 लाख की वित्तीय स्वीकृति दी है। शहरी विकास विभाग के तहत महाकुंभ मेला के तहत मुनी की रेती नगरपालिका को सोलिड वेस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर (कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन) के लिए 114.92 लाख की स्वीकृति दी है। इसमें से पहली किश्त के रूप में 46 लाख की राशि जारी की गई है। हरिद्वार जिले के झबरेडा विधानसभा क्षेत्र के कृष्णानगर सलेमपुर नालों के निर्माण के तहत 96.59 लाख की स्वीकृति के साथ 38.64 लाख की राशि इस साल जारी करने को भी मंजूरी दी गई है।

चंपावत में पूल्ड हाउस कालोनी में पार्क निर्माण

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप नगरपालिका चंपावत में पूल्डहाउस कालोनी में पार्क निर्माण के लिए शहरी विकास विभाग की ओर से मिले प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने घोषणा मद से 27.49 लाख की मंजूरी दी है।

पेयजल और स्वच्छता के लिए चालू वित्त वर्ष में पंपिंग और नगरीय पेयजल योजनाओं के रखरखाव कार्यों के लिए क्रमशः 5.50 करोड़ और 6.00 करोड़ की राशि जारी करने पर सहमति दी है। देहरादून के कृष्णानगर पेयजल योजना के लिए 3.66 लाख की प्रशासकीय व वित्तीय मंजूरी के साथ ही 1.47 करोड़ की राशि जारी कर दी है।

महिला सशक्तिकरण और बाल विकास के तहत राजकीय महिला कल्याण व पुनर्वास (मानसिक) केदारपुरम देहरादून में 40 संवासिनियों के बढ़ने पर भोजन व्यय में 4.00 लाख और दवाओं पर 1.20 लाख की राशि बढ़ाने की मंजूरी दी है।

माध्यमिक शिक्षा के तहत विधानसभा क्षेत्र नैनीताल के तहत राजकीय इंटर कालेज भूमियाधारा, विकासखंड भीमताल नैनीताल में दो कक्षा-कक्षों का निर्माण करने के लिए करीब 7.00 लाख की राशि चालू वित्तीय वर्ष के लिए जारी करने को मंजूरी दी है। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतूधार पौड़ीगढ़वाल में चाहरदीवारी-तारबाड़ के लिए 110.38 लाख के सापेक्ष पहली किश्त के रूप में 44.15 लाख की राशि अवमुक्त करने पर सहमति दी है। इस मद मे विभाग के लिए 4.00 करोड़ का बजट प्राविधान है। मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में राजकीय इंटर कालेज रैंस चोपता में दो कक्षा कक्ष के निर्माण के लिए 49.55 लाख की धनराशि स्वीकृत करने की मंजूरी दी गई है। पर्वतीय जिलों में नवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्राओं को चार साल की सावधि के लिए एफडी तथा मैदानी क्षेत्रों में मुफ्त साइकिल उपलब्ध कराने के लिए 14.07 करोड़ की राशि अवमुक्त करने की मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी है। इस राशि का हस्तांतरण डीबीटी माध्यम से किया जाएगा।

आयुष विभाग के तहत औषधियों की खरीद के लिए एक बार 3 करोड़ की सीमा का अधिकार डीजी चिकित्सा स्वास्थ्य व निदेशक चिकित्सा शिक्षा को दिए गए हैं। पर निदेशक होम्योपैथी व आयुर्वेद को औषधि क्रय करने के लिए कोई अधिकार नहीं है। इस पर केंद्र सरकार से मिली धनराशि 1 करोड़ 31 लाख 48 हजार से औषधियों के क्रय किए जाने के लिए टेंडर करने और धनराशि खर्च करने की स्वीकृति दी गई है। आयुर्वेद विश्वविद्यालय के लिए अनुदान के अंतर्गत कार्मिकों के वेतन आदि के भुगतान के लिए 17.50 करोड़ की राशि जारी करने की मंजूरी दी गई है।

सहकारिता विभाग के तहत बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति के कंप्यूटरीकरण के लिए 10 करोड़ के सापेक्ष राज्य सरकार के अंश के रूप में 9.38 करोड़ की मंजूरी दी गई है।

कृषि व कृषि कल्याण के अंतर्गत जड़ी बूटी शोध व विकास संस्थान गोपेश्वर को अनुदान योजना के मानक मद में वेतन-भत्ते आदि के लिए 3.00 करोड़ के सापेक्ष 1.50 करोड़ की राशि जारी करने पर मुख्यमंत्री ने सहमति दी है। संगध पौधों के कलस्टर विकास योजना और केंद्र को अनुदान मद में 17.00 करोड़ के प्राविधान के सापेक्ष तीसरी किश्त के रूप में 10.75 करोड़ की राशि जारी करने की मंजूरी दी है।

पर्यटन विभाग में 13 डिस्ट्रिक्ट 13 न्यू डेस्टिनेशन के तहत जिला नैनीताल में चिह्नित मुक्तेश्वर सर्किट को हिमालय दर्शन थीम के आधार पर विकसित करने के लिए 3.52 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। चालू वित्त वर्ष में इसके लिए 40 फीसदी यानि 1.41 करोड़ की राशि जारी करने की सहमति दी है।

औद्योगिक विकास के तहत मेगा इंडस्ट्रियल-टैक्साटाइल नीति के तहत अनुदान योजना में 50 करोड़ बजट प्राविधान के सापेक्ष 6 करोड़ की राशि जारी करने पर मुख्यमंत्री ने सहमति दी है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि पूर्व में अवमुक्त 6.50 करोड़ की राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र लेने के बाद ही यह राशि जारी की जाए।

ऊर्जा विभाग के तहत व्यासी जल विद्युत परियोजना की लागत 936.23 करोड़ के सापेक्ष अंशपूंजी 280.87 करोड़ है। अंशपूजी के सापेक्ष सरकार ने 245.21 करोड़ की राशि पहले ही जारी कर दी है। शेष 35.66 करोड़ में से 17.50 करोड़ की अंशपूंजी जारी करने के लिए मुख्यमंत्री ने अनुमोदन दिया है।

नीलकमल ने भारत का पहला संपूर्ण स्लीप सोल्यूशंस ब्रैंड ‘डॉक्टर ड्रीम्स’ लॉन्च किया

0

देहरादून- भारत का मनपसंद फर्नीचर ब्रांड, नीलकमल ने हाल ही में देश का पहला संपूर्ण स्लीप सोल्यूशन ब्रैंड- डॉक्टर ड्रीम्स लॉन्च किया है। कंपनी ने यह सोल्यूशन खासतौर से नई जेनरेशन के डिजिटल सेवी लोगों के लिए लॉन्च किया है। ये ब्रांड कस्टमर्स को अलग-अलग प्रॉडक्ट्स, सोल्यूशंस और डिजिटल अनुभव प्रदान करता है। इनमें अभिनव मैट्रेस, मैट्रेस प्रोटेक्टर, तकिए, बिस्तर और अन्य चीजें शामिल हैं। कस्टमर इन तक अपनी सुविधा के अनुसार एक बटन क्लिक कर पहुंच सकते हैं। नए-नए डिजाइन के साथ यह सभी चीजें एक बॉक्स में पैक होकर आती है। डॉक्टर ड्रीम्स के गद्दे लोगों को अच्छी नींद दिलाने के ब्रैंड का लक्ष्य “हैप्पी स्लीप डेलिवर्ड” को अभिव्यक्ति देते हैं।

किसी व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रखने में नींद की अहमियत को पहचानते हुए डॉक्टर ड्रीम्स ने नींद से जुड़ी कई परेशानियों को समझने के लिए समाज के कई लोगों से हुई बातचीत का लाभ उठाया। इस समझ के आधार पर और जुनून से प्रेरित होकर डॉक्टर ड्रीम्स इस देश के लोगों को बेस्ट स्लीप सोल्यूशन ऑफर करती है। डॉक्टर ड्रीम्स ने अपने अलग-अलग प्रॉडक्ट्स, एक्सेसरीज और हल्के-फुल्के सोल्यूशंस से नींद का एक संपूर्ण पारितंत्र बनाया है। डॉक्टर ड्रीम के गद्दे लोगों के सोने के तरीके, शरीर के आकार प्रकार और भारत में मौसम की स्थिति को देखकर डिजाइन किए गए हैं। इसके अलावा डॉक्टर ड्रीम्स ने अच्छी नींद लाने मे मदद के लिए कई डिजिटल अनुभवों को नया रूप दिया है। इनमें स्लीप जर्नल, स्लीप म्यूजिक और स्लीप स्टोरीज शामिल हैं।

विनोद खंडेलवाल, सीनियर जनरल मैनेजर (ई-कॉमर्स हेड और बाइंग), नीलकमल लिमिटेड ने बताया, “गहरी नींद में सोना हर किसी को पसंद होता है। यह शरीर की आंतरिक जरूरत है। एक टीम के तौर पर हम लोगों को अच्छी नींद दिलाने के मिशन पर हैं। हम एक संपूर्ण स्लीप इकोसिस्टम बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, जहां हम प्रॉडक्ट्स के लेवल से आगे बढ़कर काम कर रहे हैं और लोगों को अच्छी नींद दिलाने में मदद के लिए टेक्नोलॉजी और सर्विसेज का लाभ उठा रहे हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हमारे उपभोक्ताओं को आरामदायक और गहरी नींद आए।

डॉक्टर ड्रीम्स के गद्दे यह सुनिश्चित करने के लिए 100 रातों के फ्री ट्रायल के साथ आते हैं, कि हरेक उपभोक्ता हमारे ऑफर से संतुष्ट रहे। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए हमारी मंशा अपने ऑफर्स को और बढ़ाने की है। हम सभी पांच इंद्रियों को प्रभावित कर नींद के हर पहलू को अपने ऑफर में समेटने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य बेहतर रिश्ता बनाना है। हम ऐसा संबंध नहीं चाहते, जो प्रॉडक्ट की खरीद के साथ ही खत्म हो जाए। हम एक प्रॉडक्ट ब्रैंड के रूप में पहचाने जाने की जगह एक सर्विस ब्रैंड के रूप में पहचान बनाना पसंद करेंगे।”

डॉक्टर ड्रीम्स मैट्रेसेस दो प्रकारों में आती हैं-

– डॉक्टर ड्रीम्स मैक्स, ये आर्थोपेडिक मैट्रेस होता है। इसकी परत में ग्रीन जेल फोम होता है, जो इसे ठंडा रखती है। इसके साथ ही इसमें एक मेमोरी फोम भी होता है, जो आसानी से किसी शरीर के आकार-प्रकार के हिसाब से ढल जाता है। यह मैट्रेस एंटी-माइक्रोबियल टेन्सेलज्ड फैब्रिक में पैक होता है जोकि इसे माइट्स, फंगस और बैक्टीरिया से बचाकर रखता है।

– डॉक्टर ड्रीम्स प्लस – दो परतों वाला यह मैट्रेस आरामदायक होने के साथ ही आधुनिक युग की सुविधाओं से भरपूर हैं।

डॉक्टर ड्रीम्स बेड पिलो क्रांतिकारी 3 परतों वाला तकिया है जिसे असाधारण स्लीपिंग कम्फर्ट प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। तकिया लग्जुरियस रिस्पॉन्सिव टेक्सटाइल फैब्रिक से बनाया गया है, जिसमें टेंसेल और नायलॉन का मिश्रण है जोकि कॉटन की तुलना में अधिक अवशोषक है और सिल्क की तुलना में अधिक मुलायम है। यह विशिष्ट टेक्नोलॉजी फैब्रिक को ठंडा रखने के लिए इस्तेमाल की जाती है, यह पारंपरिक पॉलिएस्टर की तुलना में 5 गुना तक ठंडा रहता है। इसकी अनोखी सॉफ्ट सेल की बनावट में 12 अलग-अलग पॉकेट्स होती है, जोकि वैकल्पिक फाइबर्स से भरी होती हैं जोकि एक आरामदायक एवं बेहद कोमल स्लीपिंग सर्फेस सुनिश्चित करती हैं।

कोई भी अलग-अलग खूबी के लिए पिलो को फ्लिप कर सकता है दृ इसका जेल लेयर्ड वेंटिलेटेड मेमोरी कोर फोम दबाव से राहत देने वाले मेमोरी फोम सपोर्ट के साथ आता है और टॉप पर तापमान तटस्थ जेल की परत होती है। बीच में माइक्रोफाइबर कोर उंचाई को निजी पसंद के अनुसार अपने हिसाब से एडजस्ट करने में मदद करता है।

टेंसिल फ्रैबिक मैट्रेस प्रोटेक्टर माइक्रो फाइबर और टेंसिल फैब्रिक का इस्तेमाल कर बनाए जाते हैं। इससे न केवल गद्दों की सुरक्षा होती है, बल्कि इससे नमी का बेहतर ढंग से प्रबंधन होता है। यह पानी और जंग प्रतिरोधक है। इसे आसानी से धोया जा सकता है।

डॉक्टर ड्रीम्स गद्दों की खरीद पर 100 रातों का फ्री ट्रायल और 10 वर्षों की वॉरंटी ऑफर की जाती है (नियम और शर्तें लागू)

डॉक्टर ड्रीम्स को नीलकमल लिमिटेड की टेक्नोलॉजी, क्वॉलिटी और लॉजिस्टिक्स की ताकत का समर्थन मिलता है। इस खासियत से ब्रैंड को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए किफायती दाम पर इंटरनेशनल क्वॉलिटी के प्रॉडक्ट्स लॉन्च करने में मदद मिली है। उपभोक्ताओं के घरों तक प्रॉडक्ट्स पहुंचाने में नीलकमल का इंफ्रास्ट्रक्चर काफी मदद करती है, जिससे उपभोक्ताओं को काफी बेहतरीन अनुभव मिलना सुनिश्चित होता है।
https://doctordreams.com/.

वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा आज ऋषिकेश के मीरा नगर में कंबल वितरण किया गया

0

ऋषिकेश-  वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा आज ऋषिकेश के मीरा नगर में वार्ड नंबर 30 के अंतर्गत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अनीता प्रधान पारषद ऋषिकेश द्वारा की गई एव उनके आवास मीरा नगर में वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा वितरण कार्यक्रम किया गया। समाज के वंचित एवं पिछड़े वर्गों को समिति के सदस्यों द्वारा चिन्हित कर लगभग लोगों को कंबल वितरित किया गया।

इस अवसर पर वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री श्रवन सिंह प्रधान ने कहा ’यह कंबल वितरण का मेगा कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत ऋषिकेश देहरादून विकासनगर जैसे क्षेत्रों में हम कंबल वितरण कार्यक्रम करने जा रहे हैं। हम उत्तराखंड के मौसम से भलीभांति परिचित हैं और इस कार्यक्रम के माध्यम से हम समाज के वंचित एवं पिछडे लोगों तक सर्दी से बचने के जरूरी सामान पहुचाना चाहते है, खासकर बूढ़े और बच्चों को ध्यान में रखते हुए हम कंबल वितरण का मेगा कार्यक्रम जारी रखेंगे।

 

इस कार्यक्रम में, वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री सरवन सिंह प्रधान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल थापा, उपाध्यक्ष सूर्य बिक्रम साही उर्मिला तामांग,, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेकू थापा, सचिव डमर थापा स- सचिव देविन साही सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य मनोज तमांग, श्री बलदेव क्षेत्री,, श्रीमती यामू राना श्रीमती आशु थापा,लोकेश बन, श्रीमती कर्मिता थापा, झगु राना सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।