Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 1730

महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा: जिला अस्पताल में लगी आग, 10 बच्चों की मौत

0

शनिवार की सुबह महाराष्ट्र के भंडारा में दर्दनाक हो गया है। यहां के एक सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई है। बच्चा वार्ड में 17 नवजात शिशु को रखा गया था। ये जानकारी टीवी न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद खंडाते ने बताया है। डॉ. खंडाते ने बताया है कि शुक्रवार की देर रात एक नर्स को उस वार्ड से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद हादसे का पता चला।

 

शुरूआती तफ्तीश के मुताबिक जिला अस्पताल में ये हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है। आग सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में लग गई। इस वार्ड में कुल 17 बच्चे भर्ती थे। आग इतना भयानक था कि आज तक के मुताबिक अब तक 10 नवजात बच्चों की मौत हो चुकी है। इस वार्ड में उन्हीं बच्चों को रखा जाता है, जिनकी हालत नाजुक होती है, जिनका वजन भी बेहद कम होता है।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने अस्पताल में लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें 7 बच्चों को अब तक बचाया गया है। घटना के बाद अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है। परिजन बेसुध हैं। लोग आग लगने की घटना की जांच की मांग कर रहे हैं।

WhatsApp, Facebook, Telegram और Signal, जानिए कहां आपका कितना डेटा सेव होता है?

0

आजकल ज्यादातर लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में आपका बहुत सारा डेटा इन साइट्स पर मौजूद रहता है. अब व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए नई पॉलिसी है जिसमें अगर आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो व्हाट्सऐप पर आपका डेटा कंपनी स्टोर करेगी और उसे अपनी पेरेंट कंपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करेगी. अगर आप व्हाट्सऐप की इस शर्त से एग्री नहीं करेंगे तो आपका व्हाट्सऐप अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. हाल में एप्पल कंपनी ने आईफोन के ऐप स्टोर में मौजूद सभी एप्स को डेटा स्टोर से जुड़ी जानकारी देने के लिए कहा था. जिसके बाद फेसबुक, व्हाट्सऐप, सिग्नल और टेलीग्राम के डेटा आंकड़े सामने आए हैं. ये प्लेटफॉर्म यूजर्स का कौन कौन सा डेटा स्टोर करते हैं आईये जानते हैं.

 

ऐपल की प्राइवेसी लेबल्स अपडेट से पता चला है कि फेसबुक और व्हाट्सऐप आपका सबसे ज्यादा डेटा स्टोर करते हैं. इसके अलावा पेरेंट कंपनी इंस्टाग्राम भी आपका काफी डेटा स्टोर करता है. फेसबुक मैसेंजर इस मामले सबसे लीड पर है.

 

WhatsApp डेटा स्टोर- व्हाट्सऐप आपकी डिवाइस ID, यूजर ID, एडवरटाइजिंग डेटा, परचेज हिस्ट्री, लोकेशन, फोन नंबर, ई-मेल एड्रेस, कॉन्टैक्ट्स, प्रोडक्ट इंटरैक्शन, क्रैश डेटा, परफॉर्मेंस डेटा, अदर डॉयग्नॉस्टिक डेटा, पेमेंट इंफॉर्मेंशऩ, कस्टमर सपोर्ट, अदर यूजर कंटेंट जैसा डेटा स्टोर करता है.

 

फेसबुक मैसेंजर डेटा स्टोर- परचेज हिस्ट्री, अदर फाइनेंशियल इंफो, प्रिसाइज लोकेशन, फिजिकल एड्रेस, ई-मेल एड्रेस, नेम, फोन नंबर, अदर यूजर कॉन्टैक्ट इंफो, कॉन्टैक्ट्स, फोटोज-वीडियोज, गेमप्ले कंटेंट, अदर यूजर कंटेंट, सर्च हिस्ट्री, ब्राउजिंग हिस्ट्री, यूजर ID, डिवाइस ID, प्रोडक्ट इंटरैक्शन, एडवरटाइजिंग डेटा, अदर यूसेज डेटा, क्रैश डेटा, परफॉर्मेंस डेटा, अदर डॉयग्नॉस्टिक डेटा, अदर डेटा टाइप्स, ब्राउजिंग हिस्ट्री, हेल्थ, फिटनेस, पेमेंट इंफो, ऑडियो डेटा, कस्टम सपोर्ट, सेंसिटिव इंफो, आईमैसेज, ई-मेल एड्रेस, फोन नंबर सर्च हिस्ट्री, डिवाइस ID

 

Signal डेटा स्टोर- ये ऐप आपका किसी तरह का पर्सनल डेटा स्टोर नहीं करता. पर्सनल डेटा के तौर पर Signal सिर्फ आपका फोन नंबर स्टोर करता है ये ऐप आपके नंबर से आपकी पहचान जोड़ने की भी कोशिश नहीं करता है.

 

Telegram डेटा स्टोर- टेलीग्राम आपका कॉन्टैक्ट इंफो, कॉन्टैक्ट्स, यूजर ID जैसा डेटा स्टोर करता है.

हरिद्वार : ट्रेन से कटकर हुई चार युवकों की मौत का मामला, फूटा लोगों का गुस्सा किया रेलवे ट्रैक जाम

0

हरिद्वार, प्रदेश के जनपद हरिद्वार में गुरुवार शाम को हरिद्वार-लक्सर ट्रैक पर जमालपुर फाटक के पास ट्रायल के दौरान चार युवकों की मौत के बाद शुक्रवार सुबह लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। रेलवे के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सैकड़ों लोग जमालपुर फाटक पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया। लोगों का कहना था कि इस पूरे हादसे के लिए रेलवे के अधिकारी जिम्मेदार हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

रेलवे के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने सहित कई मांगों को मानने का आश्वासन के बाद ही लोगों ने ट्रैक से धरना खत्म किया | गौरतलब हो कि हरिद्वार-लक्सर रेलवे ट्रैक को डबल लेन बनाया गया है। गुरुवार को रेलवे के अधिकारियों ने दिन में निरीक्षण करने के बाद ट्रायल के लिए इस ट्रैक पर ट्रेन चलाई। स्पेशल ट्रेन को पहले लक्सर से हरिद्वार तक चलाया गया। शाम को स्पेशल ट्रेन हरिद्वार से वापस दिल्ली जा रही थी। शाम को इस नए ट्रैक पर ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर गांव के चार युवक बैठे थे। 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ट्रायल ट्रेन की चपेट में आकर चारों की मौत हो गई थी।

गुरुवार को भी लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया था, लेकिन रात होने के कारण ज्यादा लोग नहीं जुट पाए। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे बड़ी संख्या में सीतापुर के लोग जमालपुर फाटक पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए ट्रैक पर धरने पर बैठ गए। लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा था कि आखिर रेलवे की तरफ से ट्रायल की सूचना पहले क्यों नहीं दी गई। ट्रेन की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा क्यों रखी गई।
रेलवे ट्रैक पर लोगोें के धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही लक्सर विधायक संजय गुप्ता, हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद और रानीपुर विधायक आदेश कुमार चौहान व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान लोगों के समर्थन में धरनास्थल पर पहुंच गए। धरने पर बैठे लोग रेलवे के साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय, एसपी रेलवे मंजूनाथ टीसी, आरपीएफ के अधिकारी और एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। इस बीच रेलवे के कुछ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। रेलवे अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और कुछ मांगाें को मानने के बाद दोपहर एक बजे लोगों ने ट्रैक को खाली किया, सीतापुर के कुंवरपाल सिंह चौहान ने ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया कि जमालपुर रेलवे ट्रैक पर चार युवकों की मौत हो जाना रेलवे के अधिकारियों की लापरवाही है। रेलवे अधिकारियों को ट्रायल के बारे में पहले सूचना देनी चाहिए थी। ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि कुंवरपाल की तहरीर पर रेलवे के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ धारा 304-ए के तहत लापरवाही बरतने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

हादसे के बाद अब सीतापुर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ तारबाड़ की जाएगी। करीब दो किलोमीटर के क्षेत्र में तारबाड़ के बाद कोई सीधे ट्रैक को पार नहीं कर पाएगा और दुर्घटना की आशंका नहीं रहेगी। रेलवे के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शुक्रवार रात से ही यह काम शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही जमालपुर फाटक के दोनों तरफ बस्ती में ट्रेन के आने की सूचना देने के लिए उद्घोषणा सूचक यंत्र लगवाएं जाएंगे। ट्रेन आने से पांच मिनट पहले ट्रैक पर ट्रेन के आने की सूचना देने के साथ ही ट्रैक पर घूमने वालों के हटने के लिए कहा जाएगा।

धरने पर बैठे लोगों ने जमालपुर फाटक पर अंडरपास बनाने की मांग की। जिस पर मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि दो दिन में अंडरपास का सर्वे करने के लिए टीम दिल्ली से पहुंच जाएगी। धरनारत लोगों कि मांग थी कि पुराने ट्रैक पर जिस स्पीड से पहले ट्रेन दौड़ रही थी उसी स्पीड पर दौड़े। उस पर स्पीड न बढ़ाई जाए। आबादी क्षेत्र में पहले वाली स्पीड से ही ट्रेन दौड़ाई जाए। इसके साथ ही जिस ट्रैक पर बृहस्पतिवार को ट्रायल हुआ है उसपर जब तक सुरक्षा के इंतजाम नहीं होते तब तक ट्रेन न चलाई जाए।

धरना स्थल पर पहुंचे विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि हादसे के बाद भी ट्रेन को रुकवाया नहीं गया। इससे पता चलता है कि उसमें सवार सभी अधिकारी संवेदनहीन थे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने मानवता का परिचय नहीं दिया, इसलिए सबके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये का मुआवजा दिलाया जाएगा। रेलवे जांच के बाद मुआवजा देगा। विधायक आदेश चौहान ने बताया कि रेलवे के एडीआरएम की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है। रेलवे की जांच टीम जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट अधिकारियों को देगी।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का बड़ा बयान, कहा-दागी नहीं तो बागियों की घर वापसी हो सकती है संभव

0

हल्द्वानी, कांग्रेस अब सक्रिय रुप से राज्य में अपनी मजबूत पकड़ बनाने में लग गई, प्रदेश प्रभारी इस ओर सक्रियता से लग गये, वे जिलों में कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक मजबूती बनाने प्रयास में लगे हैं, इसी के परोक्ष रुप में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी से बाहर गया कोई भी नेता वापस पार्टी में आना चाहता है तो पार्टी उस पर विचार करेगी। बागी भी यदि दागी नहीं होगा तो उस पर भी विचार संभव है। यह बात प्रदेश प्रभारी ने आजयशुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कही। नैनीताल रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रभारी यादव ने आगामी चुनाव में मुख्य चेहरे को लेकर कहा कि पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह तीनों कद्दावर नेता हैं।

संगठन के लिए तीनों चेहरे में मुख्य हैं। हरीश रावत राष्ट्रीय नेतृत्व में हैं लेकिन उनके बिना उत्तराखंड का चुनाव अधूरा है। मिशन 2022 नजदीक है, इसलिए पार्टी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। कोई भी नेता वह भले ही किसी वजह से पार्टी छोड़कर जा चुका है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार के कोई आरोप न हों तो उसे पार्टी में लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी। वह भले ही बागी ही क्यों न हो। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार में गरीब व असहाय को नहीं बल्कि चंद चहेतों को मदद मिल रही है।

इस सरकार ने विफलताओं का पहाड़ तैयार किया है। जिसे ध्वस्त कर कांग्रेस सरकार बनाएगी। प्रभारी ने बूथ रणनीति पर फोकस करते हुए कहा कि इसके दम पर कांग्रेस चुनाव जीतेगी। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को लेकर भी उन्होंने कहा कि यह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। वह अभी कोविद के कारण होम आईसोलेट हैं। अन्यथा वह भी कार्यक्रम में शामिल रहते।

भ्रष्टाचार की पोल खुद उनके ही मंत्री खोल रहे हैं: प्रीतम
हल्द्वानी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य की इस सरकार ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया। जीरो टोलेरेन्स वाली सरकार के सीएम और उसके सलाहकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। कुंभ के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की पोल विपक्ष नहीं बल्कि खुद उनके ही केंद्रीय मंत्री ही खोल रहे हैं। हमारे पास कई ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें लेकर हम जनता किे पास जाएंगे। जनता 2022 में परिवर्तन का इंतजार कर रही है।

महाकुंभ 2021 : समीक्षा मार्गदर्शन एवं जन संवाद कार्यक्रम, डीजीपी को लोगों ने दिये महत्वपूर्ण सुझाव

0

देहरादून (ऋषिकेश), उत्तराखंड़ में इस साल आयोजित होने वाले महाकुंभ में अब कुछ दिन ही शेष रह गये, सरकार और पुलिस प्र्रशासन अपनी तैयारी में जुटा है, इसी के तहत महाकुंभ 2021 की समीक्षा मार्गदर्शन एवं जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार को ऋषिकेश, मुनिकीरेती और लक्ष्मण झूला के नागरिकों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। क्षेत्र के अधिसंख्य नागरिकों का यही सुझाव था कि कुंभ के दौरान यातायात व्यवस्था इतनी बेहतर हो कि स्थानीय जनता को इससे कोई परेशानी ना हो।

रायवाला से श्यामपुर के बीच सक्रिय गुलदार की समस्या उठाते हुए जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने स्थानीय नागरिकों और कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए इस दिशा में कारगर कदम उठाए जाएं। लक्ष्मण झूला से नारायण सिंह रावत ने जानकी पुल के दोनों और पुलिस चेक पोस्ट और लक्ष्मण झूला को पुल में दुपहिया वाहनों के लिए खोले जाने की मांग की।

वरिष्ठ नागरिक मदन मोहन शर्मा और अंशुल अरोड़ा ने गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था और मुकम्मल किए जाने की बात रखी। व्यवसायी दीपक जाटव ने क्विड कार में पुलिस की भूमिका की सराहना करते हुए कुंभ के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर प्रभावी योजना बननी चाहिए। ज्योति सजवाण ने कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप को फिर से और अधिक सक्रिय किए जाने का सुझाव रखा। साथ ही उन्होंने किरायेदारों, फेरीवालों का सत्यापन तेज करने की मांग उठाई। कार्यक्रम में आईजी कुंभ संजय गुंज्याल, डीआईजी परिक्षेत्र नीरू गर्ग, एसएसपी मेला जन्मेजय खंडूरी, एसएसपी देहरादून डॉ वाईएस रावत, एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट, एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी मौजूद है।

घरेलू विवाद में पति ने गर्भवती पत्नी पर किया एसिड अटैक

0

नालंदा: जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के कड़ाह गांव में घरेलू विवाद में एक पति ने अपने ही पत्नी पर एसिड अटैक कर जलाने का प्रयास किया. घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर दिया गया.

पीड़िता परवेज आलम की 30 वर्षीय पत्नी रेशमा खातून है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि परवेज आलम को पूर्व से ही 5 बच्चे हैं और बच्चे की चाहत को लेकर अक्सर दोनो में विवाद हुआ करता था. इसी विवाद को लेकर पति ने गुस्से में आकर पत्नी पर एसिड फेंक दिया.

एसिड अटैक से जली महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है,जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर ‘आप’ हुई आक्रामक, ‘सेल्फी विद स्कूल’ अभियान’ से दिखाएंगे सरकार को आयना

0

देहरादून, प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार को धेरने की तैयारी कर रही है। सरकार के राज्य में शिक्षा में सुधार के दावों के खिलाफ आप ने आज सेल्फी विद स्कूल अभियान शुरू किया है। इसमें आप ने जनता ने बदहाल स्कूलों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने की अपील की। कहा कि कांग्रेस और भाजपा सरकारों की वजह से 20 साल में राज्य की शिक्षा व्यवस्था गर्त में चली गई है। सरकार झूठे दावे कर अपनी कमियों को छिपाने की कोशिश कर रही है।

आप प्रदेश कार्यालय में प्रवक्ता संजय भट्ट और उमा सिसोदिया ने पत्रकारों से बातचीत में आप के नए अभियान की जानकारी दी। कहा कि अब उत्तराखंड के स्कूलों की बदहाली और बेहतर शिक्षा के दावों पर निर्णायक फैसला जनता का होगा। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राज्य की शिक्षा की स्थिति पर चिंता जताई तो राज्य सरकार ने उत्तराखंड के स्कूलों को दिल्ली के स्कूल से बेहतर बता दिया। इसलिए आप ने फैसला जनता पर छोड़ दिया है।

आज से 10 जनवरी तक चलने वाले सेल्फी विद स्कूल अभियान के तहत जनता स्कूलों के फोटों खींचकर सीएम, शिक्षा मंत्री को सोशल प्लेटफार्म के जरिए दिखाए। या इन फोटो-वीडियो को व्हाट्सऐप नंबर-8800026100 पर भी भेजा जा सकता है। संजय ने कहा कि पिछले 20 सालों में राज्य की शिक्षा व्यवस्था लचर हो गई। स्कूलों में शिक्षकों का घोर अभाव है। छात्र संख्या लगातार घट रही है। इस वजह सैकड़ृों स्कूल बंद किए जा चुके हैं।

अगर हालात ऐसे ही रहे तो कैसे उत्तराखंड में बच्चों के भविष्य को बनाया जा सकता है। उमा ने कहा कि केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में राज्य अपेक्षित मुकाम हासिल नहीं कर पाया। इसकी सीधी सीधी जिम्मेदार कांग्रेस और भाजपा ही हैं। इनके नेता केवल अपने विकास की सोच रखते हैं राज्य की नहीं।

कोरोना खबर : उत्तराखण्ड़ में बीते 24 घंटे में 269 संक्रमित मिले, सात की हुई मौत, दून में मिले 90 कोरोना मरीज

0

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के बीते 24 घंटे 269 मामले सामने आये हैं जबकि आज सात कोरोना मरीजों की मौत हुई, राज्य अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 93 हजार पार हो गया है। वहीं, 3179 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 13790 सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए। संक्रमितों की तुलना में 390 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। देहरादून जिले में 90 कोरोना मरीज मिले हैं। नैनीताल में 58, हरिद्वार में 31, ऊधमसिंह नगर में 19, अल्मोड़ा में 14, पिथौरागढ़ में 13, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चंपावत जिले में सात-सात, टिहरी में छह और बागेश्वर जिले में तीन संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में 24 घंटे के भीतर सात कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में तीन, दून मेडिकल काॅलेज में एक, महंत इन्दिरेश हाॅस्पिटल में दो, सुशीला तिवारी मेडिकल काॅलेज हल्द्वानी में एक कोरोना मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। जबकि अब तक प्रदेश में 1562 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले एक सप्ताह में मरीजों की मृत्यु दर 1.66 प्रतिशत से बढ़ कर 1.68 प्रतिशत हो गई है। वहीं, 390 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर 87127 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 93111 हो गई है।

कोविड-19 : देश के 736 जिलों में किया गया एक साथ टीकाकरण का पूर्वाभ्यास

0

देहरादून,  कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण हेतु देश के 736 जिलों में आज एक साथ टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया। इस पूर्वाभ्यास/ ड्राई रन के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के सभी 13 जनपद सम्मिलित किये गये थे तथा प्रत्येक जनपद के 10-10 चिकित्सालयों में वैक्सीनेशन का मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। ड्राई रन में सरकारी एवं प्रमुख निजी चिकित्सालयों को चिन्हित किया गया था।

कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के पूर्वाभ्यास/ड्राई रन के पूर्ण होने के बारे में जानकारी देते हुए राज्य नोडल अधिकारी एवं मिशन निदेशक एन०एच०एम० श्रीमति सोनिका ने बताया कि पूर्वाभ्यास / ड्राई रन का आयोजन भारत सरकार की आपरेशनल गाइडलाइन के अनुसार संतोषजनक स्तर पर पूर्ण किया गया है। मिशन निदेशक ने बताया कि 11 जनपदों में 10-10 स्थानों पर तथा देहरादून एवं पौड़ी गढ़वाल में 11-11 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए, इस प्रकार राज्य के 13 जनपदों में 132 टीकाकरण सत्रों का आयोजन प्लान किया गया था।

आज किए गए पूर्वाभ्यास की प्रगति के बारे में राज्य नोडल अधिकारी ने बताया कि ड्राई रन लगभग सभी स्थानो पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आरम्भ हुआ तथा इन्टरनेट कनेक्टिविटी न होने की दशा में टीकाकरण सत्र किस प्रकार किया जायेगा, इसका भी मॉक ड्रिल 03 स्थानों पर किया गया इन स्थानों पर टीकाकरण के समस्त आपरेशन ऑफ लाइन संचालित किये गये

मिशन निदेशक श्रीमति सोनिका के अनुसार आज के पूर्वाभ्यास के दौरान 99 प्रतिशत टीकाकरण सत्र सफलतापूर्वक पूर्ण किए गए जिनके अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 86 प्रतिशत लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन का टीका दिये जाने की मॉकड्रिल की गई। मिशन निदेशक ने बताया कि मॉकड्रिल के दौरान 3160 लाथार्थियों को वैक्सीन दी जानी थी जिसके सापेक्ष टीकाकरण पूर्ण होने तक 2720 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया। इस अवधि में वैक्सीनेशन के बाद होने वाले प्रतिकूल प्रभाव के 116 मामले रिकार्ड किये गये।

पूर्वाभ्यास की आज की गतिविधि पर राज्य स्तरीय कोविड कन्ट्रोल रूम द्वारा प्रत्येक क्षण की निगरानी की गई जिस हेतु कन्ट्रोल रूम के चीफ आपरेशन आफिसर डा0 अभिषेक त्रिपाठी के निर्देशन में कन्ट्रोल रूम में तैनात सभी कार्मिको ने प्रातः 8ः30 बजे से टीकाकरण सत्रों की प्रगति एवं संचालन पर पल-पल की जानकारी हासिल कर उन्हें रिकार्ड किया गया।

विदित है कि टीकाकरण के दौरान लाभार्थी को टीका दिये जाने के उपरान्त स्वास्थ्य सम्बन्धित प्रतिकूल प्रभाव दिखाई देता है लेकिन यह अधिकांश मामलों में वैक्सीनेशन की प्रवृति के कारण के तौर पर होता है इस प्रतिकूल प्रभाव के निराकरण के लिए टीकाकरण सत्र के दौरान स्वास्थ्य कर्मीयों द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से ही की जाती है ताकि लाभार्थी को टीके का दुष्प्रभाव न आ सके।

कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम की तैयारी एवं आज सम्पन्न हुए पूर्वाभ्यास के बारे में बताते हुए निदेशक एनएचएम डा0 सरोज नैथानी ने बताया कि सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन को जनता तक उपलब्ध कराने के उददेश्य से यह सभी तैयारियां की जा रही हैं जिसके अन्तर्गत अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ करते हुए समस्त तैयारियां की जा चुकी है। डा0 नैथानी के अनुसार प्रथम चरण में वैक्सीनेशन के लिए 87588 हैल्थ केयर वर्कस का डाटा तैयार कर लिया गया है जिसमें 2804 सरकारी स्वास्थ्य सस्थाएं एवं 2149 निजी स्वास्थ्य इकाईया सम्मिलित हैं। इस गतिविधि को सफल बनाने के लिए 2118 वैक्सीनेटर एवं 402 पर्यवेक्षको को तैनात किया जायेगा और इस टीकाकरण को 9708 स्थानों पर कराये जाने की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने हरकी पैडी पहुँच की गंगा आरती

0

हरिद्वार 8 जनवरी ( कुल भूषण), प्रथम बार हरिद्वार पहुँचने पर महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के नेतृत्व में देवेन्द्र यादव  प्रदेश प्रभारी का एवं प्रीतम सिंह  प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत हर की पैडी पर गंगा आरती पर पहुचने पर किया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ,संजय पालीवाल प्रदेश महासचिव,अम्बरीष कुमार पुर्व विधायक ,राम यश सिंह,प्रदीप चौधरी प्रदेश सचिव,मुरली ,शुभम अग्रवाल ब्लॉक अध्यक्ष कनखल,यशवंत सैनी,सतीश कुमार,शैलेंद्र सिंह,रवि कश्यप,जितेंद्र सिंह,नितिन तेश्वर,राजेश रस्तोगी अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल,रचीत अग्रवाल,अनुज सिंह,प्रदीप अहुजा,विकास कुमार,पूनम भगत,अनमोल पंडित ,दिग्विजय सिंह,प्रदीप अग्रवाल,रौशनलाल,अरविन्द चंचल,नीलम सिंह,चौ बल्जीत सिंह,मधुकांत गिरी,राजन मेहता,गार्गी राय ,रवीश भतीजा,जगत सिंह रावत,आशीष शर्मा,नमन अग्रवाल,सुमित तिवारी,समीर सिंह,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।