Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 1729

बागेश्वर : रतीर केठी गांव में अब शादी समारोहों में शराब हुई बंद, महिलाओं के सार्थक प्रयास से पारित हुआ प्रस्ताव

0

बागेश्वर, शादी व अन्य समारोह में शराब परोसने का चलन बढ़ता जा रहा है, उत्तराखण्ड़ भी इससे अछूता नहीं रहा, कई बार तो शराब के कारण शादी समारोह झगड़े हो जाते हैं इसके साथ ही घरेलु हिंसा के मामले भी सामने आते हैं, इन्हीं सब घटनाओं से परेशान उत्तराखण्ड़ के जनपद बागेश्वर के रतीर केठी गांव के लोगों ने शराब का बहिष्कार कर दिया, जनपद बागेश्वर के इस गांव में एक शिक्षक ने अपने परिवार की शादी समारोह को सम्पन्न कराने के दौरान मजदूर न मिलने के कारण गांव के लोग मदद को आगे आये,

गांव के लोगों के इस उपकार के बदले शिक्षक ने परम्परा के अनुसार हर एक समारोह में शराब देने का वादा किया और जिसके कारण शराब बांटने के वादे ने गांव में मुश्किलें खड़ी कर दी, गांव के लोग शराब के नशे में चूर हो रहे है और घरेलू हिंसा की शिकायतें भी हर रोज बढ़ रही है। बढ़ते घरेलू हिंसा की शिकायतों के मद्देनजर रतिर केठी गांव ने शादी समारोहों, धार्मिक और साथ ही सामाजिक समारोहों जैसे मेलों में शराब की बिक्री, वितरण और सेवा पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया है। प्रधान सुरेंद्र सिंह मेहता ने कहा, रति केरी की महिलाओं के कारण यह बदलाव आ पाया है। उन्होनें बताया कि 80 घरों के हर एक सदस्य की मदद से यह प्रस्ताव पारित हुआ है। बता दें कि इस प्रस्ताव को पारित करने पर न ही किसी ने विरोध किया। इस प्रस्ताव की एक कॉपी पुलिस स्टेशन और अधिकारियों को सौंप दी गई है।

 

इस प्रस्ताव के मुताबिक, समारोहों या समारोहों में शराब पर प्रतिबंध लगाने के अलावा, प्रस्ताव में कहा गया है कि अगर नशे की हालत में कोई व्यक्ति परिवार के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करता है या घरेलू हिंसा करता है, तो पंचायत इस मामले को पुलिस तक ले जाएगी। यदि कोई भी व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान पर या किसी शराबी के नशे में हंगामा मचाता है या झड़प करता है, तो ग्रामीण पुलिस के पास जा सकते हैं।

जिला बागेश्वर के एसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि “ग्रामीणों ने यह अनुरोध किया है कि शादी और अन्य कार्यक्रमों के दौरान शराब की बिक्री और खपत न हो। मिश्रा ने कहा कि शराब पहाड़ियों में सबसे ज्यादा बहस, हाथापाई और अपराधों का कारण है। उन्होंने कहा कि जिले में हाल के सीज़न में शादी समारोहों में मेहमानों के बीच झड़प के कम से कम चार मामले सामने आए है। एसपी ने आगे कहा, पुलिस यह सुनिश्चित कर सकती है कि गांव के आसपास थोक और किराने की दुकानों से शराब की अवैध बिक्री न हो।

प्रदीप चौधरी लक्सर व पूनम भगत को मिली भगवानपुर विधान सभा की जिम्मेदारी

0

हरिद्वार 9 जनवरी (कुल भूषण), प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने चुनावी मोड पर अकर संगठन् स्तर पर तैयारिया शुरू कर दी है जिसके चलते प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम  ने विभिन्न विधान सभाओ की जिम्मेदारी वरिश्ठ नेताओ को सौंप संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौपी इस क्रम में हरिद्वार नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी को लक्सर विधान सभा का  प्रभारी तथा वरिश्ठ महिला कांग्रेस नेत्री प्रदेश सचिव पूनम भगत को भगवानपुर विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है

वरिश्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश अध्यक्ष ने विधान सभावार पार्टी कार्यकत्र्ताओ को जिम्मेदारी देकर क्षेत्र में जाकर वहा की स्थितियो के बारे में जानकारी हासिल कर क्षेत्र की समस्याओ को प्रमुखता से उठाने तथा पार्टी के कार्यकत्र्ताओ को ओर अधिक सजगता से जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियो के बारे में जानकारी से अवगत कराना है उन्होने कहा की पार्टी ने उन्हे जो जिम्मेदारी सौपी है उसे वह पूर्ण निश्ठा के साथ पूरा कर कांग्रेस पार्टी की नीतियो को जनता तक पहुचाने का काम करेगें

बाजार में चोक हो रही सीवर लाइन के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

0

हरिद्वार 9 जनवरी (कुल भूषण) शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर अध्यक्ष विपिन गुप्ता व महामंत्री विक्की तनेजा  के नेतृत्व में कटहरा बाजार मे बीचो बीच सिविर लाइन चोक होने के कारण फैली गंदगी व अव्यवस्था के विरोध मे जल संस्थान के सिविर विभाग के विरुद्ध नारेबाजी  कर प्रर्दशन किया ।

शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि सुबह जब बाजार खुला और व्यापारी अपनी अपनी दुकानों पर आये तब एक सिविर का चैम्बर बाजार के बीचो बीच चोक हो रहा था और उस चैम्बर से गंदगी पूरे बाज़ारों व दुकानों मे फैल रही थी । इसकी सूचना तुरंत विभाग के अवर अभियंता अधिशासी अभियंता को फोटो के साथ दी गयी परन्तु   काफी समय बितने  के बाद  विभाग की तरफ से कार्यवाही नहीं हुई ।

महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि एक ओर कुम्भ मेले के कार्य प्रगति पर है कोरोनाए बर्ड फ्लू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए सरकारे संघर्ष कर रही है दूसरी तरफ ज्वालापुर शहर चारों ओर से उपेक्षा का शिकार है ज्वालापुर सरकार को सर्वाधिक राजस्व जमा करवाने वाला व्यवसायिक नगर है ।

प्रदर्शन करने वालों मे आशीष मेहता गौरव गोयल अनिरुद्र मिश्रा वासु मेहता गौरव जैसिंह लोकेश कुमार शाहिद राजीव चौहान अमित गुप्ता दानिश नंदकिशोर संदीप पंकज वर्मा आदि उपस्थित रहे ।

एन. एस. जी. टीम कमांडर ने आई जी मेला से की मुलाकात

0

हरिद्वार 9 जनवरी( कुल भूषण) कुम्भ मेला में नियुक्त होने वाली  एन . एस  .जी  . (राष्ट्रीय सुरक्षा गॉर्ड)  के टीम कमांडर मुकुल चौधरी ने  संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021 से उनके कार्यालय में भेंट की । भेंट के दौरान पुलिस महानिरीक्षक एवं टीम कमांडर के मध्य आगामी कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार में की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में चर्चा हुई।

चर्चा के दौरान कुम्भ मेले को आतंकवादी हमलों से सुरक्षित बनाने एन्टी टेरेरिस्ट कार्यवाही करने एवम अन्य सुरक्षा उपायों पर विचार विमर्श हुआ।

एन . एस . जी  . की दो टीमें कुम्भ मेले के दौरान तैनात रहेंगी पहली टीम माह फरवरी और दूसरी टीम माह मार्च तक कुम्भ मेले में अपना आगमन करा लेगी।

चर्चा में टीम कमांडर मुकुल चौधरी टीम कमांडर  राजिथ पी  भीम सिंह  मुकेश ठाकुर अपर पुलिस अधीक्षक संचार कुम्भ मेला 2021 सम्मिलित हुए।

कोविड-19 टीकाकरण हेतु किए जाएं पुख्ता इंतजाम : मुख्यमंत्री

0

देहरादून, मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोविड-19 के टीकाकरण हेतु पुख्ता इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग ने कोविड टीकाकरण की दृष्टि से अच्छी तैयारी की है। जो कार्य लगन, धैर्य एवं विश्वास से किया जाता है, उसमें सफलता जरूर मिलती है। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों हेतु जिलाधिकारियों से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में जल्द टीकाकरण की शुरूआत होने की संभावना है। जिस तरह से इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम और अधिकारियों द्वारा पूर्वाभ्यास कराये गये हैं, इसके परिणाम अच्छे होंगे।

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि बेहतर तालमेल के साथ कार्य करने के अच्छे परिणाम मिलते हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए किसी के मन में भ्रांतियां न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारी मण्डलों एवं समाज के बुद्धिजीवी वर्गों के साथ बैठकें आयोजित की जाएं। जिलों में मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा कोविड टीकाकरण के बारे में जानकारी दी जाए एवं इसके लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने निर्देश दिए कि 12 जनवरी को प्रदेश कि सभी टीकाकरण स्थलों में ड्राई रन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जनपद अपने सभी सेशन साइट्स में ड्राई रन आयोजित कराए जाने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लें। सेशन साइट्स में ड्यूटी चार्ट्स अवश्य लगाएं जाएं, ताकि टीकाकरण अभियान में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने कार्यों और टाईमिंग की जानकारी रहे।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के रिएक्शन की स्थिति से निपटने के लिए सभी सेशन साइट्स पर ब्लॉक कंट्रोल रूम, डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम, पी.एच.सी. एवं सी.एच.सी. इंचार्ज-डॉक्टर का नाम और कॉन्टैक्ट नंबर जरूर प्रदर्शित किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वैक्सीनेसन का डाटा आॅनलाईन या आॅफलाईन उसी दिन पोर्टल पर अपलोड किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि सेशन साइट्स में मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए 140 और एम्बुलेंस की व्यवस्था कर ली गई हैं, जो शीघ्र ही जनपदों को भेजी जाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी सेशन साइट के आसपास 108 और अन्य एम्बुलेंस की व्यवस्था रखी जानी चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर एम्बुलेंस उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग, जो टीकाकरण स्थल पर अकेले नहीं आ सकते, उनके साथ आने वाले परिवार के सदस्य की उम्र 18 वर्ष से कम ना हो इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने टीकाकरण की भ्रांतियों को दूर करने हेतु अखबार, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार एवं समाज की बुद्धिजीवियों एवं गणमान्य लोगों के साथ बैठकें आयोजित करा कर इस टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाए जाने पर बल दिया।

इस अवसर पर सचिव  अमित नेगी, डाॅ. पंकज कुमार पाण्डेय, महानिदेशक स्वास्थ्य अमिता उप्रेती सहित जनपदों से समस्त जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

कश्मीर: सेना के कैंप में आई मजीद की कॉल, फिर मदद के लिये निकल पड़ी जवानों की टोली

0

सोपोर, भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षाबल कश्मीर घाटी में न सिर्फ लोगों की आतंकियों से हिफाजत करने के लिए हर समय मुस्तैद हैं बल्कि जरूरत के हर मौके पर भी कश्मीरवासियों की सेवा के लिए तत्पर खड़े हैं। ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है कश्मीर के सोपोर से, जहां राफियाबाद स्थित आर्मी के दुनिवार कैंप में एक स्थानीय निवासी मजीद अहमद ने फोन कॉल कर मदद की गुहार लगाई।

मजीद अहमद ने सेना से अपनी पत्नी और नवजात बच्चे को पाजलपोरा से दुनिवार शिफ्ट करने के लिए मदद मांगी। पाजलपोरा से दुनिवार की दूरी महज 3.5 किलोमीटर है लेकिन भारी बर्फबारी की वजह से ये छोटी सी दूरी तय करना बेहद मुश्किल हो गयाहै।

मजीद अहमद की कॉल पर भारतीय सेना तुरंत हरकत में आई है और तुरंत ही मजीद की पत्नी फारिदा बेगम और उनके नवजात बच्चे की मदद के लिए निकल पड़ी। फारिदा बेगम ने बारामुला के सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है लेकिन रास्ते में जमी बर्फ की वजह से एंबुलेंस मंजिल तक नहीं पहुंच सकी। हालांकि ऐसे हालातों में भारतीय सेना के जवान किसी ‘फरिश्ते’ की तरह एक गुहार पर मदद के लिए पहुंच गए। सेना के जवानों ने मजीद अहमद की बेगम फारिदा और उनके बच्चे को अपने कंधों पर पाजलपोरा से दुनिवार रोड पहुंचाया। इस दौरान स्थानीय लोग सेना के इस रूप को देखकर काफी खुश नजर आए।

कुपवाड़ा में गर्भवती को समय से पहुंचाया अस्पताल
ये पहला मौका नहीं है कि कश्मीर में सेना ने इस तरह स्थानीय लोगों की मदद की हो। लगातार ही सेना द्वारा लोगों की विभिन्न परिस्थियों में मदद के मामले सामने आते रहते हैं। मंगलवार को ही कुपवाड़ा में सेना की मदद से बर्फ में फंसी एक गर्भवती महिला को बचा लिया और अस्पताल तक पहुंचाया। सेना के जवान दो किलोमीटर तक घुटने तक जमी बर्फ में पैदल चल कर गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया। कुपवाड़ा के करालपुरा में सेना के पास मंजूर अहमद शेख नामक शख्स का फोन आया। उसने सेना से सहा कि उनकी पत्नी शबनम बेगम को प्रसव पीड़ा हो रही है और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की जरूरत है।

भारी बर्फबारी और खराब मौसम के कारण, ना तो सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा वाहन और ना ही नागरिक परिवहन उपलब्ध था। सड़क पर जमी बर्फ साफ करना भी संभव नहीं था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, सेना के जवान एक नर्सिंग स्टाफ और चिकित्सा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। सेना के जवानों ने महिला और परिवार को घुटने पर जमी बर्फ में दो किलोमीटर तक पहुंचाया, जहां से महिला को करालपुरा अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर महिला को तुरंत चिकित्सा कर्मचारियों ने देखभाल शुरू कर दी। बच्चे के जन्म के बाद पिता सैनिकों को मिठाई बांटने ऑपरेटिंग बेस पर पहुंचे। अब तक सेना के जवानों ने कश्मीर में दो दर्जन से अधिक गर्भवती महिलाओं को बफीर्ले इलाकों से बाहर निकाला है(साभार इंडिया टीवी)

चोरों का सिर मुंडवाने के बाद बिना कपड़े निकाली गई बारात, पुलिस ने 8 से 9 लोगों पर किया केस दर्ज

0

‘अब पुलिस कर रही है ये काम
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने चोरों के कपड़े उतारकर बैंड बाजे के साथ उन्हें घूमाने के आरोप में 8 से 9 लोगों पर केस दर्ज किया है’

मुंबई, फिल्म नगरी मुंबई में बुधवार से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग दो चोरों के सारे कपड़े उतरवाकर मोहल्ले में परेड निकाल रहे हैं। इस दौरान दोनों चोर सिर्फ अंडरवियर में थे और लोगों ने बारात की तरफ पर जमकर ढोल नगाड़े बजाए और पूरे मोहल्ले में उन्हें घुमाया जा रहा है। ये वीडियो वेस्ट मालाड है और जिन दो चोरों को गंजा कर बारात निकाली जा रही है, उनपर मोबाइल चुराने का आरोप है

वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने चोरों के कपड़े उतारकर बैंड बाजे के साथ उन्हें घूमाने के आरोप में 8 से 9 लोगों पर केस दर्ज किया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कांदीवली पुलिस ने आईपीसी की धारा 365, 307, 324, 509 के तहत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को इन आरोपियों को बोरीवली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को 11 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

कोरोना वैक्सीन देश में 16 जनवरी से लगेगी, पहले 3 करोड़ हेल्थ वर्कर को लगेगा टीका

0

नई दिल्ली, भारत में 16 जनवरी से कोरोना की वैक्सीन लगेगी। पीएम मोदी ने आज ने देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

कोरोना वायरस को मात देने के लिए 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण अभियान शुरू होगा। स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी। पहले 3 करोड़ लोगों को टीका लगाए जाने का अनुमान है। इसके बाद 50 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा।

इसकी अनुमानित संख्या 27 करोड़ के आसपास है, पीएम मोदी ने आज देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें कोविड टीकाकरण के लिए राज्य / केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों का जायजा भी लिया। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा: जिला अस्पताल में लगी आग, 10 बच्चों की मौत

0

शनिवार की सुबह महाराष्ट्र के भंडारा में दर्दनाक हो गया है। यहां के एक सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई है। बच्चा वार्ड में 17 नवजात शिशु को रखा गया था। ये जानकारी टीवी न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद खंडाते ने बताया है। डॉ. खंडाते ने बताया है कि शुक्रवार की देर रात एक नर्स को उस वार्ड से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद हादसे का पता चला।

 

शुरूआती तफ्तीश के मुताबिक जिला अस्पताल में ये हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है। आग सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में लग गई। इस वार्ड में कुल 17 बच्चे भर्ती थे। आग इतना भयानक था कि आज तक के मुताबिक अब तक 10 नवजात बच्चों की मौत हो चुकी है। इस वार्ड में उन्हीं बच्चों को रखा जाता है, जिनकी हालत नाजुक होती है, जिनका वजन भी बेहद कम होता है।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने अस्पताल में लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें 7 बच्चों को अब तक बचाया गया है। घटना के बाद अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है। परिजन बेसुध हैं। लोग आग लगने की घटना की जांच की मांग कर रहे हैं।

WhatsApp, Facebook, Telegram और Signal, जानिए कहां आपका कितना डेटा सेव होता है?

0

आजकल ज्यादातर लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में आपका बहुत सारा डेटा इन साइट्स पर मौजूद रहता है. अब व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए नई पॉलिसी है जिसमें अगर आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो व्हाट्सऐप पर आपका डेटा कंपनी स्टोर करेगी और उसे अपनी पेरेंट कंपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करेगी. अगर आप व्हाट्सऐप की इस शर्त से एग्री नहीं करेंगे तो आपका व्हाट्सऐप अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. हाल में एप्पल कंपनी ने आईफोन के ऐप स्टोर में मौजूद सभी एप्स को डेटा स्टोर से जुड़ी जानकारी देने के लिए कहा था. जिसके बाद फेसबुक, व्हाट्सऐप, सिग्नल और टेलीग्राम के डेटा आंकड़े सामने आए हैं. ये प्लेटफॉर्म यूजर्स का कौन कौन सा डेटा स्टोर करते हैं आईये जानते हैं.

 

ऐपल की प्राइवेसी लेबल्स अपडेट से पता चला है कि फेसबुक और व्हाट्सऐप आपका सबसे ज्यादा डेटा स्टोर करते हैं. इसके अलावा पेरेंट कंपनी इंस्टाग्राम भी आपका काफी डेटा स्टोर करता है. फेसबुक मैसेंजर इस मामले सबसे लीड पर है.

 

WhatsApp डेटा स्टोर- व्हाट्सऐप आपकी डिवाइस ID, यूजर ID, एडवरटाइजिंग डेटा, परचेज हिस्ट्री, लोकेशन, फोन नंबर, ई-मेल एड्रेस, कॉन्टैक्ट्स, प्रोडक्ट इंटरैक्शन, क्रैश डेटा, परफॉर्मेंस डेटा, अदर डॉयग्नॉस्टिक डेटा, पेमेंट इंफॉर्मेंशऩ, कस्टमर सपोर्ट, अदर यूजर कंटेंट जैसा डेटा स्टोर करता है.

 

फेसबुक मैसेंजर डेटा स्टोर- परचेज हिस्ट्री, अदर फाइनेंशियल इंफो, प्रिसाइज लोकेशन, फिजिकल एड्रेस, ई-मेल एड्रेस, नेम, फोन नंबर, अदर यूजर कॉन्टैक्ट इंफो, कॉन्टैक्ट्स, फोटोज-वीडियोज, गेमप्ले कंटेंट, अदर यूजर कंटेंट, सर्च हिस्ट्री, ब्राउजिंग हिस्ट्री, यूजर ID, डिवाइस ID, प्रोडक्ट इंटरैक्शन, एडवरटाइजिंग डेटा, अदर यूसेज डेटा, क्रैश डेटा, परफॉर्मेंस डेटा, अदर डॉयग्नॉस्टिक डेटा, अदर डेटा टाइप्स, ब्राउजिंग हिस्ट्री, हेल्थ, फिटनेस, पेमेंट इंफो, ऑडियो डेटा, कस्टम सपोर्ट, सेंसिटिव इंफो, आईमैसेज, ई-मेल एड्रेस, फोन नंबर सर्च हिस्ट्री, डिवाइस ID

 

Signal डेटा स्टोर- ये ऐप आपका किसी तरह का पर्सनल डेटा स्टोर नहीं करता. पर्सनल डेटा के तौर पर Signal सिर्फ आपका फोन नंबर स्टोर करता है ये ऐप आपके नंबर से आपकी पहचान जोड़ने की भी कोशिश नहीं करता है.

 

Telegram डेटा स्टोर- टेलीग्राम आपका कॉन्टैक्ट इंफो, कॉन्टैक्ट्स, यूजर ID जैसा डेटा स्टोर करता है.