Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 1706

एसएसपी श्री पंकज भट्ट ने सम्भाली जनपद अल्मोड़ा की कमान, नशे के तस्करों पर लगेगी लगाम

0

‘साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु चलायेगें जागरूकता अभियान’

अल्मोड़ा(अशोक पाण्डेय), जनपद में वर्ष 2014 बैच के आईपीएस पंकज भट्ट ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में गार्द सलामी भी ली गई। इससे पूर्व एसपी विजिलेंस, तथा उत्तरकाशी में एसपी के पद पर पंकज भट्ट अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एसएसपी अल्मोड़ा की कमान सम्भालने के उपरान्त पुलिस के सभी कार्यालयों में भ्रमण किये जाने के उपरान्त पत्रकारों से वार्ता करते हुए पंकज भट्ट ने कहा कि जनपद में प्राथमिकता के आधार पर मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम एवम् बढ़ते साइबर अपराधों से आमजन को जागरूक एवं ठोस कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, लम्बित अभियोगों का अनावरण करने एवं सभी थाना प्रभारियों को जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनते हुए निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया जाएगा |

कोरोना : उत्तराखण्ड़ में आज मिले 116 नये संक्रमित, दो की मौत, दून में मिले 55 कोरोना संक्रमित

0

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों मामलों में धीरे धीरे कमी आ रही हैं। बीते 24 घंटे के भीतर दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 116 नए संक्रमित मिले हैं। साथ ही मंगलवार को संक्रमितों की तुलना में दोगुने मरीज ठीक हुए हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 95 हजार पार पहुंच गया है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी दो हजार से कम रह गई है।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को 10397 सैंपल निगेटिव पाए गए। देहरादून जिले में 55, नैनीताल में 28, अल्मोड़ा में 11, उत्तरकाशी में आठ, हरिद्वार में सात, पिथौरागढ़ में चार, ऊधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग व बागेश्वर जिले में एक-एक संक्रमित मिला है, पिछले 24 घंटे में दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई है जिसमें से सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एक, महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। प्रदेश में 1619 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

जबकि मंगलवार को 251 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 90133 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 95039 हो गई है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। जिससे रिकवरी दर 94.84 प्रतिशत हो गई है, राज्य में तीसरे दिन भी टीकाकरण अभियान जारी रहा | उत्तराखंड में तीसरे दिन यानी मंगलवार को भी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जारी रहा । इस दौरान सैकड़ों कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवाई। वहीं, सोमवार को 34 बूथों पर 3037 हेल्थ वर्करों में से 1961 को वैक्सीन लगाई गई। 64.57 प्रतिशत हेल्थ वर्करों को वैक्सीन की खुराक दी गई।

मेट्रो स्टेशन पर युवक हिरासत में लिया गया, बैग से मिले चार गोलियां

0

नई दिल्ली, दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ ने आज एक 20 वर्षीय युवक को उस समय हिरासत में ले लिया, जब जांच के दौरान उसके बैग से चार गोलियां (बुलेट) बरामद की गईं। सीआएसएफ ने युवक को फौरन हिरासत में ले लिया और बाद में पुलिस को सौंप दिया, जिसने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के निवासी रोहन यादव के रूप में हुई है। आरोपी दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने के लिए एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पहुंचा था, जहां सीआईएसएफ के जवान ने जांच के दौरान उसके बैग में गोलियां मिलने पर उसे रोक लिया।

गुरुग्राम के पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, “एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा जांच के दौरान रोहन के बैग से चार गोलियां बरामद की गईं। सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। इस मामले में आईपीसी की संबंधित धाराओं, जिसमें शस्त्र अधिनियम भी शामिल है, के तहत मेट्रो पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

राहुल पर नड्डा ने साधा निशाना, चीन और किसान से जुड़े मुद्दों पर भ्रम फैलाने का लगाया आरोप

0

नयी दिल्ली, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए चीन, कृषि कानूनों और कोविड-19 के मुद्दों पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में एक गांव बनाने संबंधी खबरों का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार पर सवाल उठाए थे। नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘राहुल गांधी, उनका परिवार और कांग्रेस कब चीन पर झूठ बोलना बंद करेगी? क्या वह इस बात से इंकार कर सकते हैं कि अरुणाचल प्रदेश की जिस जमीन का वह जिक्र कर रहे हैं, वहां सहित हजारों किलोमीटर जमीन चीन को किसी और ने नहीं बल्कि पंडित नेहरू ने भेंट कर दी थी? कांग्रेस चीन के समक्ष अक्सर क्यों घुटने टेक देती है?’’

भाजपा अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर किसानों को ‘‘उकसाने और गुमराह’’ करने का आरोप लगाते हुए पूछा कि कांग्रेस-नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को सालों तक क्यों अटका रखा था और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) भी नहीं बढ़ाया। उन्होंने पूछा, ‘‘कांग्रेस की सरकारों के दौरान किसान दशकों तक गरीब क्यों रहा? जब वह विपक्ष में होते हैं तभी क्या उन्हें किसानों के प्रति सहानुभूति महसूस होती है।’’ नड्डा ने कहा कि अब चूंकि राहुल गांधी अपनी ‘‘मासिक छुट्टी’’ से लौट आए हैं, वह उनसे कुछ सवाल पूछना चाहते हैं। उन्होंने पूछा, ‘‘क्या राहुल गांधी का चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और चीन से समझौता पत्र रद्द करने का कोई इरादा है? ’’क्या वह अपने परिवार नियंत्रित न्यासों को चीन से मिले उदार दानों को वापस करने का इरादा रखते हैं? या उनकी नीतियां और परिपाटियां चीनी पैसों और समझौता पत्र से शासित होती रहेंगी?

भाजपा अध्यक्ष ने पूछा, ‘‘राहुल गांधी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में देश को हतोत्साहित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। आज जब भारत में सबसे कम मामले हैं और हमारे वैज्ञानिकों ने टीके इजाद कर लिए हैं तो उन्होंने वैज्ञानिकों को अब तक बधाई क्यों नहीं दी और 130 करोड़ भारतीयों की एक बार भी प्रशंसा क्यों नहीं की।’’ नड्डा ने आरोप लगाया कि कृषि मंडियों को लेकर राहुल गांधी लगातार झूठ फैला रहे हैं कि उन्हें खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में इस बारे में वादा नहीं किया था। उन्होंने पूछा क्या इससे कृषि मंडिया खत्म नहीं हो जाती? उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने तमिलनाडु में जल्लीकट्टू का आनंद उठाया।

4 लाख 54 हजार लोगों को लगा कोरोना का टीका, डेथ रेट भी हुआ कम

0

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ बड़े पैमाने पर टीकाकरण (Vaccination) का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने बताया कि पिछले 4 दिनों में 4,54,049 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। इसमें से रविवार को टीकाकरण अभियान नहीं हुआ था। प्रतिदिन मृत्यु दर 140 से भी कम है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि महाराष्ट्र (Maharashtra) और केरल (Kerala) ऐसे राज्य हैं जहां एक्टिव मामलों की संख्या 50 हजार से ऊपर है। उन्होंने कहा कि गोवा, हिमाचल और उत्तर प्रदेश सिर्फ हफ्ते में 2 दिन टीका लगा रहे हैं। दिनों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है।

ट्विटर पे भी ये खबर ट्रेंड कर रही है !

 

कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर इस वक्त लोगों में भ्रम है और उसके संभावित साइड इफेक्ट को लेकर चिंता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 0.18 फीसदी साइड इफ़ेक्ट आया है जो दुनिया मे सबसे कम है। 0.002 फीसदी लोग ही टीका देने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए। लक्षदीप में सबसे ज्यादा 89 फीसदी टीका लगा।

 

बजट सत्र : 29 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा, लोस अध्यक्ष ने दी जानकारी

0

नई दिल्ली, इस बार लोकसभा का बजट सत्र 29 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा, लोकसभा अध्यक्ष ने दी जानकारी |
लोकसभा का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा और 15 फरवरी तक चलेगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस बात की पुष्टि की। पहले चरण के अंदर 12 बैठक होगी। संसद का बजट सत्र 2021 29 जनवरी से शुरू होगा और 15 फरवरी तक चलेगा। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इसके बारे में जानकारी दी। पहले चरण के अंदर 12 बैठक होगी। दूसरा चरण 8 मार्च से 8 अप्रैल तक होगा। जिसमें 21 बैठकें होंगी। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन सबके सहयोग से चले यही हमारी कोशिश है।

जीएसडीपी का अतिरिक्त 02 प्रतिशत ऋण सुविधा लिये जाने हेतु अपेक्षित सुधारों में लाएं तेजी : मुख्यमंत्री

0

देहरादून , मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में ईज आॅफ डुईंग बिजनेस के अंतर्गत सकल राज्य घरेलु उत्पाद का अतिरिक्त 2 प्रतिशत ऋण (लगभग रू0 4800 करोड़) का लाभ लिये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
मुख्यमंत्री ने ईज आॅफ डुईंग बिजनेस के अंतर्गत सकल राज्य घरेलु उत्पाद का अतिरिक्त 2 प्रतिशत ऋण सुविधा का लाभ लिए जाने हेतु अपेक्षित सुधारों को शाॅर्ट टर्म और लोंग टर्म के अनुसार बांटते हुए शाॅर्ट टर्म सुधारों को इस वित्तीय वर्ष से पूर्व पूाणर्् किए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने उद्योग, राजस्व विभाग, शहरी विकास, पंजीकरण विभाग, वित्त विभाग, श्रम विभाग, वन विभाग, खनन विभाग, खाद्य आपूर्ति आदि विभागों को तेजी से ईज ऑफ डुईंग बिजनेस में किये जाने वाले अपेक्षित सुधारों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य को जीएसडीपी का अतिरिक्त 02 प्रतिशत ऋण सुविधा का लाभ मिल सकेगा। इस सम्बन्ध में विभिन्न विभागों के स्तर पर जो सुधार किये जाने हैं, उन्हें अविलम्ब पूरा करें। उन्होंने वन नेशन वन राशन कार्ड में फेयर प्राईस शाॅप के डिजिटाईजेशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने शहरी विकास विभाग को सभी शहरी निकायों का मास्टर प्लान तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रोपर्टी टैक्स हेतु ऑनलाइन पेमेन्ट सिस्टम को शीघ्र शुरू किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीडा, आवास और जिला विकास अथॉरिटी को सिंगल विंडो में इंटीग्रेटेड पेमेन्ट शुरू किए जाने के कार्य मेे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी विकास को ऑटोमैटिक म्यूटेशन साॅफ्टवेयर एवं रजिस्ट्रेशन विभाग को पिछले 20 साल का रिकाॅर्ड ऑनलाइन किए जाने पर तेजी से कार्य किए जाने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने टेण्डरिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इंटीग्रेटेड डैशबोर्ड तैयार किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने वित्त विभाग को स्वतंत्र शिकायत निवारण तंत्र प्रणाली (इंडीपेंडेंट ग्रीवांस रिड्रेसल मैकेनिज्म) विकसित किए जाने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर सम्बन्धित विभागों को निर्धारित टाइमलाइन देते हुए अपेक्षित सुधारों को पूरा करने के निर्देश दिए। ऑनलाइन पोर्टल पर तीव्र भुगतान, शहरी निकायों में सुधारीकरण, नवीनीकरण की आवश्यकता की समाप्ति अथवा अपेक्षित सुधार तथा जनपद स्तर पर ईज ऑफ डुईंग बिजनेस से सम्बन्धित सुधारों के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित विभागों को तेजी से सुधार पूरा करते हुए निर्धारित समयसीमा के अन्दर कार्य पूर्ण किए जाने की बात कही।

मुख्य सचिव ने कहा कि रजिस्ट्रेशन विभाग को पिछले 20 साल का रिकाॅर्ड आॅनलाईन किए जाने के लिए नेशनल लेवल एजेन्सी हायर की जाए ताकि निर्धारित समय सीमा के अन्दर कार्य पूर्ण किया जा सके। उन्होंने पाॅलिसी अमेन्डमेंड से पहले आमजन की राय लेने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि किसी भी पाॅलिसी में सुधार से पहले आमजन की राय लेने हेतु इसे पब्लिक डोमेन में डाला जाना एक अच्छा कदम होगा।

मुख्य सचिव ने कहा कि सकल राज्य घरेलु उत्पाद का अतिरिक्त 2 प्रतिशत ऋण सुविधा के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा शाॅर्ट टर्म वाले सभी सुधार निर्धारित समय सीमा के अन्दर कर लिए जाएंगे। इससे उत्तराखण्ड को ईज ऑफ डुईंग बिजनेस के अंतर्गत सकल राज्य घरेलु उत्पाद का 2 प्रतिशत लगभग 4800 करोड़ में से 4200 करोड़ का ऋण लाभ प्राप्त हो सकेगा।

बैठक में बताया गया कि ऊर्जा सैक्टर में एग्रीगेट टैक्नीकल एण्ड कमर्शियल लाॅस (AT&C Losses) एवं एसीआर एंड एआरआर गैप (ACR & ARR Gap ) को निर्धारित टारगेट से अधिक सुधार किया है। बताया गया कि उत्तराखण्ड राज्य आईपीए रैंकिंग के 08 पिलर्स में 07 में टाॅप परफोर्मर रहा है। वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत आधार सीडिंग का कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। फेयर प्राईस शाॅप के डिजिटाईजेशन का कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य सचिव  ओमप्रकाश, सचिव अमित नेगी,  सचिन कुर्वे,  हरबंस सिंह चुघ,  दिलीप जावलकर, डाॅ पंकज कुमार पाण्डेय,  सुशील कुमार, प्रभारी सचिव विनोद सुमन आदि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

‘तांडव’ पर बवाल, निर्देशक अली अब्बास जफर ने मांगी माफी

0

देहरादून, वेब सीरीज तांडव के जरिए हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत करने के आरोपों के बीच वेब सीरीज ‘तांडव’ के निर्देशक अली अब्बास जफर ने बयान जारी कर माफी मांगी है। मूलत: देहरादून निवासी निर्देशक अली अब्बास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बयान जारी करते हुए कहा कि उनकी वेब सीरीज की कहानी पूरी तरह काल्पनिक और किसी भी घटना से इसकी तुलना पूरी तरह संयोग मात्र है।

 

उनका इरादा किसी भी धर्म या समुदाय के लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाने का नहीं था। उधर, हरिद्वार के संतों ने ‘तांडव’ को हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताकर इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की | देहरादून में भी आक्रोशित हिंदू वाहिनी के लोगों ने तांडव पर रोक लगाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। अली ने लिखा कि सोमवार को उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ बैठक कर जनता की ओर से मिल रही प्रतिक्रिया पर विस्तार से बात की। यह फिल्म एक काल्पनिक कहानी है और किसी व्यक्ति या घटना से इसकी समानता महज एक संयोग है। उन्होंने कहा
कलाकारों या वेब सीरीज से जुड़े अन्य लोगों का मकसद किसी की भी भावनाओं को चोट पहुंचाना या किसी का अपमान करना नहीं था। वेब सीरीज से जुड़े सभी कलाकार अन्य लोग जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए बिना शर्त माफी मांगते हैं।बढ़ते बवाल के बीच 'तांडव' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने मांगी माफी, कही ये  बात - amid-growing-ruckustandav-director-ali-abbas-zafar-apologized-djsgnt
वेब सीरीज ताडंव को लेकर  श्रीमहंत नरेंद्र गिरि, अध्यक्ष अखाड़ा परिषद ने कहा कि कुछ खास लोगों का फिल्मी इंडस्ट्री में दबदबा है। ऐसे लोग हिंदू देवी-देवताओं और संतों का मजाक बनाते आ रहे हैं। वेब सीरीज तांडव निंदनीय है। वेब सीरीज के प्रसारण तक तत्काल रोक लगाई जाए। रोक नहीं लगने पर अखाड़ा परिषद के आह्वान पर संत समाज सड़कों पर उतरेगा।

गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी खूबसूरत और आकर्षक हो उस दृष्टि से उसको विकसित किया जायेगा : मुख्यमंत्री

0

देहरादून, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि गैरसैंण ग्रीष्माकालीन राजधानी खूबसूरत और आकर्षक हो उस दृष्टि से उसको विकसित किया जा रहा है। गैरसैंण में जब विधानसभा होती है तो दूरस्थ क्षेत्रों की समस्याएं सामने आती हैं। दूरस्थ क्षेत्रों के लोग देरादून कम आ पाते हैं, गैरसैंण में उन्हें अपनी बात रखने का मौका मिल जाता है। इससे धरातलीय सच्चाई भी सामने आती हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुड गवर्नेंस के तहत अधिकारियों को सुधार का मौका दिया। इसके बावजूद भी कोई नहीं सुधरता है तो, उन पर कारवाई की गई है। आगे भी कुछ खामियां पाई जाती हैं और जनहित के कार्यों में लापरवाही दिखाने वाले अधिकारियों पर सख्त कारवाई की जायेगी।

पार्टी अध्यक्ष की उपस्थिति में शिव सेना के कई कार्यकर्ताओं हुये कांग्रेस में शामिल

0

देहरादून, प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह की उपस्थिति में देहरादून महानगर के शिव सेना के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की रीति-नीतियों एवं पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष  सोनिया गांधी,  राहुल गांधी  व प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम ंिसह जी के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने किया।

कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों में सर्वश्री शुभम थापा, सचिन राजपूत, सूरज कुमार, अर्नब थापा, राजीव कुमार, रोहन खडका, अभिजीत थपलियाल, अथर्व मैठाणी, गौरव देउपा, सूरज भट्ट, सागर राजौरिया, अजय कुमार, कपिल जोशी, हैरी, रोहन आदि शामिल थे।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है जो सभी धर्मों, वर्गों, सम्प्रदायों एवं जातियों का सम्मान करती है। कांग्रेस पार्टी ने आजादी से लेकर आज तक राजनीति के साथ-साथ समाज सुधारक के रूप में भी काम किया है तथा समाज को एक नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव से लेकर आज तक झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं किया।

भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारों ने अपने अभी तक के कार्यकाल में मंहगाई, भ्रष्टाचार तथा लोकतंत्र को तार-तार करने के सिवा कुछ नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार को जोड़ने के साथ ही जो कठिन समय में पार्टी के साथ रहेें हैं उन कांग्रेसजनों के हितों की भी रक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि नौजवान कार्यकर्ताओं के कांग्रेस पार्टी में जुडने से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, नवीन जोशी, राजेन्द्र शाह, संदीप चमोली, कमरखान ताबी, गिरीश पुनेड़ा, नवीन पयाल, भूपेन्द्र नेगी, अजय रावत, आशीष सक्सेना राहुल रौबिन पंवार, दिग्विजय चैहान, अनिल बसनेत आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।