Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 164

गुरुकुल कांगड़ी चरित्र निर्माण की दिशा में शिक्षा देने वाला पहला विश्वविद्यालय: त्रिवेन्द्र

0

हरिद्वार (कुलभूषण)गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय सभागार में युवा महोत्सव प्रेरणा कार्यक्रम स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर युवाओं को प्रेरित करने के लिए योगाभ्यास और स्वच्छता अभियान को शहर में संचालित करने के लिए नुक्कड नाटक भी आयोजित किए गए। युवा महोत्सव के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार के वर्तमान सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस अवसर पर कहा कि गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय चरित्र निर्माण की शिक्षा देने वाला पहला विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय में भारतीय संस्कृति को पल्लवित करने की शिक्षा प्रदान की जाती है। 100 वर्षों से यह काम यह विश्वविद्यालय कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को जमीनी बनाने के लिए हमें संकल्प लेना होगा कि कचरे का प्रयोग बड़ी सावधानी के साथ करें। पर्यावरण को प्रदूषित करने में प्लास्टिक का योगदान किसी से छिपा नहीं है। जिस तरह से प्लास्टिक का बार-बार रीसाइक्लिंग करने पर नया रूप हो जाता है। इसलिए प्लास्टिक आत्मा की तरह अजर व अमर है। ओजोन की परत को कमजोर करने में प्लास्टिक काफी हानिकारक सिद्ध हो रही है। उपभोक्तावादी संस्कृति से छात्र एवं छात्राओं को बचना चाहिए। संस्कृति और सभ्यता का संरक्षण शिक्षण संस्थाओं की आभा होती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य पदाधिकारियों ने परिसर में पौधारोपण किया|

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा0 सत्यपाल सिंह ने कहा कि हरिद्वार की धरती को दो रूप में पहचाना जाता है। हरिद्वार का मतलब हरि का द्वार। विष्णु भगवान नारायण का द्वार उसी प्रकार से हरद्वार, भगवान शंकर का द्वार। हमारे ग्रंथों में लिखा हुआ है कि भगवान विष्णु पालनहार है और शंकर विनाशकारक है। इसलिए त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी इसी धारा के संवाहक है। उन्होंने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय इस इंच जमीन को मेरे रहते हुए कोई नहीं बेच पाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक मैं कुलाधिपति के पद पर आसीन हुं तब तक स्वामी श्रद्धानन्द की इस पुण्य भूमि पर न तो कोई कब्जा कर सकता है और न ही बेच सकता है। उन्होंने कहा कि गुरुकुल गुरुकुलीय परम्परा से चलता रहेगा। गुरुकुल में राजनीति करने वाले छात्र-छात्रा अपने मंसूबे पूरे नहीं कर सकते। यहां पर सह शिक्षा की व्यवस्था लागू नहीं की जा सकती। जो छात्र-छात्राएं इस परम्परा में विश्वास रखते वह दूसरे विश्वविद्यालय में सहर्ष प्रवेश ले सकते हैं। भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए युवा प्रेरणा कार्यक्रम मिल का पत्थर साबित होगा।

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 हेमलता के॰ ने कहा कि इस पूण्य भूमि पर महात्मा गांधी से लेकर नामचीन स्वतंत्रता सेनानी पदार्पण कर चुके हैं। मदन मोहन मालवीय ने यहीं से प्रेरणा लेकर बनारस विश्वविद्यालय की नींव रखी थी। ब्रिटिश सरकार ने कई बार अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द से विश्वविद्यालय संचालित करने के लिए ब्रिटिश सहायता देने का भी प्रलोभन दिया था। स्वामी श्रद्धानन्द देश की आजादी के लिए विश्वविद्यालय में ऐसे छात्रों को पल्लवित किया जो देश की आजादी के लिए सहायक बने।

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने विश्वविद्यालय की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि वेद, दर्शन, संस्कृत, योग और विज्ञान जैसे विषय वैदिक शिक्षा के साथ संचालित किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय में शोध परियोजनाएं और पेटेंट की कार्यवाही सतत जारी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम को प्रेरणादायक बनाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा अथक प्रयास किए जायेंगे।

गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग के मुख्याधिष्ठता डा0 दीनानाथ शर्मा ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की 100 साल से अधिक परम्परा को किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होने दिया जाएगा। शिक्षा प्रणाली को गुरुकुल वैदिक परम्परा के साथ जीवन्त रखा जाएगा।

इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय युवा महोत्सव प्रेरणा कार्यक्रम में एक नया इतिहास रचा गया जिसमें हरिद्वार जनपद के स्वतंत्रता सेनानी व विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रोफेसर भारत भूषण के साथ प्रो0 आर0के0एस0 डागर, प्रो0 सुचित्रा मलिक, महेन्द्र सिंह नेगी, वीरेन्द्र सिंह असवाल, द्विजेन्द्र पन्त, गिरीश सुन्दरियाल, प्रमोद कुमार, हेमन्त आत्रेय, महावीर सिंह यादव को हरिद्वार के सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत व कुलाधिपति डा0 सत्यपाल सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम प्रो0 प्रभात कुमार के निर्देशन में आयोजित किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन डा0 अजय मलिक व डा0 हिमांशु पंडित ने किया। इस अवसर पर प्रो0 डी0एस0 मलिक, प्रो0 एल0पी0 पुरोहित, प्रो0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रो0 कर्मजीत भाटिया, प्रो0 ब्रह्मदेव, प्रो0 वी0के0 सिंह, प्रो0 सुरेन्द्र त्यागी, प्रो0 मुकेश कुमार, प्रो0 सत्यदेव निगमालंकार, प्रो0 नमिता जोशी, प्रो0 सुरेखा राणा, प्रो0 सीमा शर्मा, प्रो0 मुदिता अग्निहोत्री, प्रो0 अंजली गोयल, डा0 शिव कुमार, डा0 उधम सिंह, डा0 गगन माटा, डा0 बबलू वेदालंकार, डा0 धर्मेन्द्र वालियाल, रजनीश भारद्वाज, नरेन्द्र मलिक, नागेन्द्र राणा, विक्रम भूल्लर, डा0 पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा, हेमन्त सिंह नेगी, डा0 दीपक, डा0 विपुल भट्ट, डा0 अजीत सिंह तोमर, डा0 सुनील कुमार, डा0 अरूण, डा0 पवन, डा0 महेन्द्र असवाल, डा0 श्वेतांक आर्य, राजीव चौधरी, विकास कुमार, नीरज कुमार, नीरज भट्ट, वीरेन्द्र पटवाल, धीरज कौशिक, अरविन्द शर्मा, अंकित कृष्णात्री, धर्मेन्द्र बिष्ट, आशीष थपलियाल आदि ने भाग लिया।

गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग के प्रधानाचार्य डा0 विजेन्द्र शास्त्री के निर्देशन में विद्यालय के ब्रह्मचारियों ने कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पूर्व कुलगीत व कुलवन्दना किया गया। डा0 शास्त्री द्वारा राष्ट्रीयगान व शान्तिपाठ कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

 मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत आपदा  प्रभावित व्यवसायियों की क्षतिपूर्ति हेतु 9 करोड 64 लाख की राहत धनराशि को डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण की

0

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास देहरादून में मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत केदारनाथ क्षेत्र में अतिवृष्टि से लिनचौली से सोनप्रयाग तक पैदल तथा मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से विभिन्न प्रभावित व्यवसायियों की क्षतिपूर्ति हेतु 9 करोड 64 लाख की राहत धनराशि को डीबीटी के माध्यम से प्रभावितों को हस्तांतरण की।
मुख्यमत्री ने पूर्व में मुख्यमंत्री राहत कोष से लिनचौली से सोनप्रयाग तक के अतिवृष्टि के प्रभावितों की क्षतिपूर्ति हेतु जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग से प्राप्त प्रस्तावानुसार 09 करोड 08  लाख की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत की थी। इसके उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा आपदा प्रभावितों के लिए 56 लाख की अतिरिक्त धनराशि स्वीकृत की। इस प्रकार मुख्यमंत्री द्वारा कुल 9 करोड 64 लाख की राहत धनराशि को डीबीटी के माध्यम से प्रभावितों को भेजी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ क्षेत्र में आई आपदा एक दुखद घटना थी। स्थानीय लोगों की सहायता एवं प्रशासन की मदद से रेस्क्यू अभियान तेज़ी से पूर्ण किया गया। उन्होंने कहा आपदा के दौरान प्रभावित हुए लोगों एवं व्यापारियों की मदद के लिए राज्य सरकार हमेशा तत्पर रहेगी। केदारनाथ यात्रा मार्ग को और सुगम बनाए जाने पर निरंतर कार्य किया जा रहा है। चार धाम यात्रा ने पुनः रफ्तार पकड़ ली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भव्य एवं दिव्य केदारनाथ बनाने का कार्य गतिमान है। केदारनाथ क्षेत्र में करोड़ों की योजनाओं पर निरंतर कार्य चल रहा है इन योजनाओं से स्थानीय लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता प्रदान हो रही है। उन्होंने कहा केदारनाथ क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है एवं स्थानीय लोगों की हर संभव मदद हेतु सरकार संकल्पित है। गौरतलब है कि इस वर्ष 31 जुलाई को केदारनाथ क्षेत्र में अतिवृष्टि से लिनचौली से सोनप्रयाग तक पैदल तथा मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे विभिन्न व्यवसायियों स्थानीय लोगों को काफी नुकसान हुआ था। इस अवसर पर रुद्रप्रयाग के विधायक श्री भरत चौधरी गढ़वाल कमिश्नर श्री विनय शंकर पांडे, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग डॉ. सौरव गहरवार एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

नगर निगम, वन विभाग और नेचरबडी टीम ने इकट्ठा किया बड़कोट रेंज के जंगल में फेंका कूड़ा

0

देहरादून, ऋषिकेश मार्ग पर सात मोड़ के पास के बड़कोट रेंज के जंगल में पर्यटकों द्वारा गाड़ियों के शीशों से फेंके गए कूड़ा करगट को दून के युवाओं की टीम नेचरबडी ने लिया इकट्ठा करने का बीड़ा उठाया । इस प्रयास में प्लास्टिक रैपर, प्लास्टिक की बोतलें, कांच की बोतलें, चिकित्सा अपशिष्ट और फेंके गए कपड़े जैसे कचरे को एकत्र किया गया। इसमें नगर निगम डोईवाला तथा वन विभाग के कार्मिक भी शामिल रहे। इस सफाई अभियान के साथ इधर खुशखबरी आई की मुख्यमंत्री ने पर्यटकों के लिए इको फ्रेंडली बैग बाटने की योजना का उद्घाटन किया है।
संयुक्त नागरिक संगठन के सुशील त्यागी का कहना है कि बैगों का निर्माण और वितरण कैसे होगा ? उत्तराखंड की सभी चेक पोस्टों पर ही इनको बांटने और वापसी पर यही कूड़े से भरे बैगों को लेने की अनिवार्य व्यवस्था बनाने के साथ बैगों को कूड़ा निस्तारण केंद्रों तक पहुंचाने के लिए निगरानी तंत्र जरुरी होगा। पर्यटन विभाग को इसकी ज़िम्मेदारी दी जानी चाहिए अन्यथा यह थैला वितरण तमाशा बन जाएगा।
सफाई अभियान में अभिषेक रावत, सममेर नेगी, आर्यन, दीपक, हार्दिक, नेहा, ऋषिता, राहुल, गौरव, आशीष, प्रकृति,उत्तराखंड वन विभाग,बढ़कोट वन रेंजर धीरज सिंह रावत,नगर निगम डोईवाला से सचिन सिंह रावत आदि शमिल थे।

 

सरकार बिजली की सब्सिडी देने के नाम पर जनता से कर रही हैं धोखा : कलेर

बिजली फ्री देने का फार्मूला सिर्फ केजरीवाल के पास : एस एस कलेर

सरकार बिजली की सब्सिडी देने के नाम पर जनता से कर रही है धोखा : एस. एस. कलेर  | Devbhoomi Khabar ( Dehradun)

देहरादून, प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनता को बिजली बिल में रियायत देने की जो घोषणा की हैं वह वास्तव में जनता को दिया जा रहा एक और जुमला नजर आ रहा हैं।
पहाड़ के सुदूरवर्ती क्षेत्रो में 200 यूनिट और तराई क्षेत्रो में केवल 100 यूनिट बिजली उपभोग पर रियायत देने की बात प्रदेश सरकार ने कही हैं जबकि प्रति माह फिक्स चार्ज,एल.पी.एफ . अधिभार, हरित ऊर्जा उपकर आदि की दरें उपभोगताओं को देना ही होगा तो फिर ऐसी रियायत का क्या फायदा ??
यदि सरकार को आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और पंजाब सरकार की बिजली मुफ्त देने की योजना की नकल ही करनी हैं तो पूर्णतः बिजली बिल माफ करें इस प्रकार का दिखावा करना जनता के साथ छलावे से अधिक कुछ भी नही हैं।
भाजपा अन्य प्रदेशों में भी बिजली बिल माफ करने के वादे अथवा संकल्प पत्र के साथ जनता के बीच गयी थी जिनमे राजस्थान,मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित भाजपा शासित किसी भी राज्य में क्या बिजली मुफ्त हुई हैं ?

आज पूरे देश के अन्दर केवल दिल्ली और पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकारों में ही वह हिम्मत हैं कि जो वादे जनता से करते हैं उन्हें गारण्टी के साथ पूर्ण करते हैं ।

 

जब मिला आश्वासन : तब 20 घंटे बाद पानी की टंकी से उतरे बेरोजगार युवा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री से की मुलाकात

देहरादून (हर्षित रावत), बीते गुरुवार से पानी की टंकी पर चढ़े उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह एवं कुमाऊं मंडल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा को 20 घंटे बाद प्रशासन के काफी मान मन्नोबल के बाद मनाने में सफल रहा, इस दौरान मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युष कुमार सिंह द्वारा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आर०के० सुधांशु से मुलाकात कर उचित कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद दोनों बेरोजगार आंदोलनकारी पानी की टंकी से उतर गए। मालूम हो बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल सहित अन्य युवा कई दिनों से धरना स्थल एकता विहार में भूख हड़ताल पर बैठे हैं । शासन- प्रशासन द्वारा भूख हड़ताल पर बैठे बेरोजगारों की सुध न लिए जाने से हताश,निराश एवं परेशान होकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह तथा कुमाऊं मंडल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा कल दोपहर 3 बजे परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। 20 घंटे बाद टंकी से उतरे
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह तथा कुमाऊं मंडल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा सहित अन्य युवाओं का प्रतिनिधिमंडल सचिवालय में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, श्री आर०के० सुधांशु से मिला। भूपेंद्र कोरंगा ने कहा कि सरकार मजबूरन युवाओं को आत्मघाती कदम उठाने को विवश कर रही है इसीलिए युवा भूख हड़ताल एवं टंकी पर चढ़ने को मजबूर हो रहे हैं और जब तक बेरोजगारों की मांगे नहीं मानी जाती तब तक उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल सहित अन्य युवा भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे। प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार लंबे समय से पुलिस में आयु सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं तथा ऊर्जा विभाग में टीजी 2 एवं जेई के रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी करने तथा उच्च शिक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया में एपीआई प्रणाली को समाप्त कर परीक्षा एवं साक्षात्कार प्रणाली (90:10) लागू करने की मांग कर रहे हैं जिस पर त्वरित एवं उचित कार्यवाही की जाए जिस पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री आर०के० सुधांशु ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सह- संयोजक सुशील कैंतुरा, बिट्टू वर्मा, विनोद तोमर,अक्षय कुमार मौजूद रहे।

 

उक्रांद के पूर्व अध्यक्ष, राज्य आंदोलनकारी अधिवक्ता बीडी रतूड़ी का निधन

देहरादून, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व उक्रांद के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री अधिवक्ता बीडी रतूड़ी का शुक्रवार सायं 04-बजे निधन हो गया, 77 वर्षीय स्व. रतूड़ी के निधन पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा शोक व्यक्त कर ईश्वर से उनकी आत्म शान्ति हेतु प्रार्थना की।
शोक सभा में प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने दुखः व्यक्त करते हुये कहा कि उनका संघर्ष हमेशा याद रहेगा औऱ उनके अधूरे सपनों को पूर्ण करने हेतु आंदोलनकारी मंच लामबंद रहेगा। उन्होंने कहा किपृथक राज्य आंदोलन मेँ स्व. बडोनी के नेतृत्व में पृथक उत्तराखण्ड की लड़ाई में बहुत संघर्ष किया। वह प्रारम्भ से ही क्षेत्रीय पार्टी उक्रांद में अलग राज्य के लिये हमेशा सक्रिय रहें फिर चाहे वह गिरफ्तारी हो या धरना प्रदर्शन रहे हो या भूख हड़तालें रही हो या रेल रोको के साथ सभी जिलों में जनजागरण के साथ लगातार सक्रियता गोष्ठियों में प्रतिभाग किया करते थे।
महामन्त्री रामलाल खंडूड़ी व सलाहकार केशव उनियाल ने बताया कि बीडी रतूड़ी एक अधिवक्ता होने के साथ साथ वह 80 के दशक में स्व. गुणानंद पथिक द्वारा रचित गढ़वाली रामलीला गढ़ रामायण में कमेटी के प्रधान थे और पूरे 14-वर्षो तक गढ़वाली रामलीला कमेटी से जुड़े रहे, उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा राज्य में संघर्ष करने वाले खासकर ‘पथिक’ जो उस समय बीमार थे उनके आवास पर जाकर राज्य स्थापना दिवस से पूर्व संध्या पर शाल ओढ़ाकर उत्तराखण्ड गौरव सेनानी नाम से सम्मानित किया था, वह उक्रांद को लेकर हमेशा चिन्तित रहते थे। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गये। वह उक्रांद के टिकट पर टिहरी लोकसभा से सांसद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। उनके दो पुत्र व एक पुत्री हैं सभी विवाहित हैं। उनके एक पुत्र लोक निर्माण विभाग में इंजीनियर पद पर हैं और पुरानी पेंशन संगठन के महासचिव हैं जबकि दूसरे पुत्र डॉक्टर हैं। परिजनों के अनुसार उनकी अन्तिम संस्कार यात्रा शनिवार 28-सितम्बर को प्रातः 9-30 बजे धर्मपुर सुमन नगर स्थित आवास से हरिद्वार के लिये प्रस्थान करेगी l
शोक सभा में केशव उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी, रवीन्द्र जुगरान, प्रदीप कुकरेती, सुलोचना भट्ट, रामलाल खंडूड़ी, गणेश डंगवाल, गौरव खंडूड़ी, राधा तिवारी, संतन सिंह रावत, विनोद असवाल , पुष्पलता सिलमाणा, तारा पाण्डे, मोहन थापा, सुबोधिनी भट्ट, सतेन्द्र नौगांई, अरुणा थपलियाल, सतेन्द्र भण्डारी, बीर सिंह रावत , सुमित थापा, देवेश्वरी नेगी, राजेश्वरी रावत, सुलोचना गुसाईं, राजेश पान्थरी, सरिता जुयाल, राकेश नौटियाल, चन्द्रकिरण राणा, गौरव खंडूड़ी, प्रेम सिंह नेगी, विनोद असवाल, मोहन सिंह रावत, सतेन्द्र नौगांई , वीर सिंह रावत, वीरेन्द्र पटवाल, लक्ष्मी बिष्ट, रामेश्वरी बिष्ट, शकुन्तला खंतवाल, सुनील जुयाल , सुमित थापा , शकुन्तला रावत,म राकेश नौटियाल , सहेन्द्र बिष्ट, आमोद पैन्युली, चन्द्र किरण राणा,म संजय पुण्डीर , भानु रावत , संजय पुण्डीर , प्रभात डण्डरियाल, सुदेश सिंह , मोहन थापा आदि मौजूद रहे

विकास वर्मा की गिरफ्तारी के विरोध में हिन्दूवादी संगठनों में उबाल : बाजार बंद करवा कर लगाया जाम

0

-दरअसल प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर देर रात में दो पक्ष रेलवे स्टेशन पर आए थे आमने सामने
-उसी मामले को लेकर पुलिस ने बजरंग दल के विकास वर्मा को किया था गिरफ्तार
-जिसके बाद नाराज हिन्दू सगठनों ने शुरू किया था विरोध प्रदर्शन

देहरादून, हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के विरोध में हिन्दूवादी संगठनों में उबाल आ गया और उन्होंने बाजार बंद कराकर घंटाघर में जाम लगा दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लाइने लग गयी। जिससे वाहन चालकों व प्रदर्शनकारियों के बीच कई बार झड़प भी हुई। देर सांय तक जाम लगा रहा।
गौरतलब हो कि गत दिवस दून रेलवे स्टेशन पर बदायूं की एक दूसरे समुदाय की युवती व हिन्दू युवक आये। जिनको लेकर दोनों समुदायों में जमकर पथराव व बवाल हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुुंच कर मामला शांत कराया। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शुक्रवार प्रातः पुलिस ने एक हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता विकास वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इसकी सूचना मिलते ही बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद सहित विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों के लोग एकत्रित हो गये और उन्होंने पलटन बाजार बंद कराकर घंटाघर चौक पर पहुंचकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही एसपी सिटी प्रमोद कुमार, सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह, शहर कोतवाल चन्द्रभान सिंह अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी विकास वर्मा की रिहाई की मांग पर अडे रहे। जाम से दोनों तरफ वाहनों की लम्बी—लम्बी कतारें लग गयी। इस दौरान वाहन स्वामियाें व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई l
एक घंटे के जाम के बाद निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा घंटाघर पर पहुंचे और उन्होंने जाम लगाने वालों को समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अडे रहे। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने भी उनको काफी समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन प्रदर्शनकारी एक ही नारा लगाते रहे कि विकास वर्मा का रिहा करो। जाम के दौरान हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सडक के बीच में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। जाम के दौरान एक समुदाय विशेष के व्यक्ति के वहां पर आने पर स्थित तनावपूर्ण हो गयी और प्रदर्शनकारी उसको मारने के लिए भागे लेकिन वह उनके हाथ नहीं आया और उसने भागकर अपने आपको बचा लिया। उसके भाग जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। जाम के दौरान पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर लोगों को समझाने का प्रयास किया इस दौरान एक प्रदर्शनकारियों द्वारा शहर कोतवाल की लाठी छीनने का भी प्रयास किया उस समय भी स्थित तनावपूर्ण हो गयी थी लेकिन अन्य प्रदर्शनकारियों ने मामले को शांत करा कर लाठी कोतवाल के हवाले कर दी। इसी प्रकार की छिट पुट घटनाओं के बीच सांय तक घंटाघर चौक पूरी तरह से जाम रहा। जाम के दौरान भाजपा के कई पदाधिकारी प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे और उनको समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी मांग पर अडे रहे। जाम के दौरान प्रदर्शनकारियों से एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाकर उसको रवाना कराया। इस दौरान पुलिस ने बीच में पहुंचकर कई वाहनों को रवाना किया लेकिन यह देखकर एक बार फिर प्रदर्शनकारी भडक गये और पुलिस को बीच से हटाकर रास्ता जाम कर दिया। देरतक चल रहे प्रदर्शन के बाद पुलिस ने विकास वर्मा के रिहा कर दिया, विकास वर्मा की रिहाई के बाद हिन्दूवादी संगठनों ने बाजार में जलूस निकाल कर हिन्दू एकता का परिचय. दिया, इस दौरान भाजपा और हिन्दूवादी संगठनों के कई नेता मौजूद रहे l

स्कूलों को स्मार्ट और मूलभूत सुविधाओं को तत्काल उपलब्ध कराने की दिशा में जिलाधिकारी ने की पहल

0

देहरादून, जिलाधिकारी सविंन बसंल ने अपनी कार्यशैली के अनुरूप निर्णय के पांचवे ही दिन स्कूलो में आधुनिकीकरण के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी के विवेकाधीन कोष के एक करोड़ का फंड दे दिया है, जिससे स्कूलों में फर्नीचर, व्हाईट बोर्ड, डिजिटल स्क्रीन और खेल अवस्थापना सुविधाओं, पेयजल टंकियों के लिए मूलभूत सुविधाएं स्थापित करने के साथ ही स्कूलों के आधुनिकीकरण होगा।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने विगत दिवस शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए स्कूलों के आधुनिकीकरण एवं स्मार्ट स्कूल बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं उच्च तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिए गए थे।
जिलाधिकारी ने स्कूलों में मूलभूत सुविधा फर्नीचर, व्हाईट बोर्ड, डिजिटल स्क्रीन, कक्षों में एलईडी बल्ब/ट्यूबलाईट पंखे, एवं खेल अवस्थापना सुविधाओं को बढावा देने तथा पेयजल टंकियों की मरम्मत एवं मंकी नेट लगाने के निर्देश दिए गए थे, जिस हेतु जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को धनराशि का प्रावधान कर दिया है।

10 मीटर एयर पिस्टल के पुरुष वर्ग में गगनदीप और महिला वर्ग में हेमलता ने जीता स्वर्ण

0

“राज्य खेल निशानेबाजी प्रतियोगिता का समापन हुआ समापन”

देहरादून, प्रदेश में चल रहे पांचवें उत्तराखंड राज्य खेल 2024 का समापन समारोह निशानेबाजी प्रतियोगिता का जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान में सम्पन्न हुआ। राज्य खेल निशानेबाजी के प्रतियोगिता में 244 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। राज्य खेल प्रतियोगिता के निशानेबाजी कि 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष वर्ग में गगनदीप सिंह रेखी देहरादून ने स्वर्ण, अभिनव देशवाल हरिद्वार ने रजत, आदित्य जोशी देहरादून ने कांस्य, 10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग में हेमलता सेमवाल देहरादून ने स्वर्ण, प्रेरणा गुप्ता देहरादून ने रजत, उन्नति रघुवंशी देहरादून ने काँस्य, 10 मीटर एयर राइफल पुरुष वर्ग में आदित्य सिंह हरिद्वार ने स्वर्ण, वंश चौधरी ने रजत, हर्षदीप सिंह हरिद्वार ने काँस्य, 10 मीटर एयर राइफल महिला वर्ग में अनन्या शर्मा हरिद्वार ने स्वर्ण, कलावती रावल देहरादून ने रजत, कृतिका राणा देहरादून ने काँस्य, 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष वर्ग में अनुरोध पंवार देहरादून ने स्वर्ण, सार्थक देहरादून ने रजत, अमित घनसेला पौड़ी गढ़वाल ने काँस्य, 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष वर्ग में विनेश सिंह रावत टिहरी गढ़वाल स्वर्ण, रोशन सिंह टिहरी गढ़वाल ने रजत, 50 मीटर थ्री पोजीशन राइफल महिला वर्ग में पूर्णिमा रानी उधम सिंह नगर ने स्वर्ण, प्रिया कैंतुरा देहरादून ने रजत, शीला सजवान देहरादून ने काँस्य, 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल महिला वर्ग में श्रेया नेगी देहरादून ने स्वर्ण, युविका तोमर देहरादून ने रजत, प्रगति डांगी उधम सिंह नगर ने काँस्य, ट्रेप की निशानेबाजी पुरुष वर्ग में सुमित शर्मा देहरादून ने स्वर्ण, मोहम्मद अनस देहरादून ने रजत, अफजाल अहमद देहरादून ने काँस्य, ट्रेप निशानेबाजी महिला वर्ग में नैना राणा देहरादून ने स्वर्ण, रितु सिंह देहरादून ने रजत, राजेश्वरी रावत देहरादून ने काँस्य पदक जीतकर अपने नाम किया।
राज्य खेल 2024 के निशानेबाजी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि अरुण सूद जी प्रदेश अध्यक्ष क्रीड़ा भारती, नारायण सिंह राणा जी अध्यक्ष उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन, सुभाष राणा सेक्रेटरी जनरल उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन, श्रीमती सुलोचना परमार पूर्व प्रधानाचार्य,अमित सिंह परमार जी ने राज्य खेल में विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। राज्य खेल 2024 में निशानेबाजी प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए रेंज अफसर की मुख्य भूमिका में 10 मीटर रेंज में अशोक शाही जी, 25 मीटर रेंज में आनंद रावत, रोहित प्रजापति, 50 मीटर रेंज में संजय कुमार, ट्रेप रेंज में अनुज पोखरियाल, सुरेंद्र सिंह राणा, क्लासिफिकेशन में रोशन रावत, तनु राणा, अनिल कवि, रजत शर्मा आदि ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई।

पहाड़ का भोजन सभी पोषक तत्वों युक्त, 7वें राष्ट्रीय पोषण माह पर महिला आयोग ने किया जागरूक

0

पीएम मोदी ने मोटे अनाज को दिलाई नई पहचान, आज उच्च वर्ग में भी है मांग : डॉ. अग्रवाल

महिलाओं को विभिन्न प्रकार के पोषण व मजबूती देता है मोटा अनाज : कुसुम कण्डवाल

देहरादून, जनपद के ऋषिकेश में खैरीकला, श्यामपुर में राणा फार्म हाउस में उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से 7वें पोषण माह “स्वस्थ भारत का पोषण” विषय पर कार्यक्रम करते हुए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचन्द अग्रवाल, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल, महिला आयोग के सदस्य व सदस्य सचिव उर्वशी चौहान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचन्द अग्रवाल ने इस कार्यक्रम के अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि जबसे हमारी बहन कुसुम कण्डवाल ने अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है तबसे राज्य महिला आयोग महिलाओं से सम्बंधित सभी विषयों को लेकर काम कर रहा है यह गर्व की बात है कि आज महिलाओं की आवाज बनकर महिला आयोग समाज मे नए रूप में सामने आया है। वहीं उन्होंने कहा कि यह अच्छा विषय है कि आज राष्ट्रीय महिला आयोग विभिन्न राज्यों के साथ मिलकर 7वां पोषण माह को उत्साह पूर्वक रहा है। उन्होंने कहा की माँ बच्चे को अपना दूध पिलाती है क्योंकि माँ के दूध का कोई भी विकल्प नही है। इसी तरह मोटे अनाज का भी कोई विकल्प नही है।
उन्होंने कहा कि जबसे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मोटे अनाज को प्रमोट किया है तबसे मोटे अनाज की मांग समाज के उच्च से उच्च सहित हर वर्ग मे लगातार बढ़ रही है।
वहीं महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि 2018 से माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस अभियान की शुरुआत की थी और सरकार हर वर्ष इसे पूरे सितम्बर माह में उत्साह पूर्वक मनाती है, उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से आज हम राज्य की मातृशक्ति को पोषण माह के अवसर पर पोषक तत्वों युक्त भोजन सहित विभिन्न विषयों पर भी जागरूक कर रहे है। उन्होंने मोटे अनाज की गुणवत्ता बताते हुए कहा की इससे युक्त भोजन महिलाओं को विभिन्न प्रकार के पोषण व मजबूती देता है।
कार्यशाला में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं को जागरूक किया गया। जिसमें आहार विशेषज्ञ के रूप में एम्स ऋषिकेश की चिकित्सक डॉ अर्चना द्विवेदी ने सही, पूर्ण व नियमित आहार सहित एनीमिया आदि विषय की जानकारी दी।
मनोचिकित्सक के रूप में एम्स ऋषिकेश के डॉ अनन्य दास ने मानसिक समस्याओं के शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव व उनके निवारण के विषय मे जानकारी दी।
योग के विषय पर प्रसिद्ध योगाचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायण जोशी ने महिलाओं को योग की जानकारी दी तथा स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव डालने वाले विभिन्न योगों संबंधी विषय की जानकारी दी।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वंदना राजपूत ने प्रतिभागियों को मासिक धर्म सहित महिलाओं सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं की जानकारी उपलब्ध कराई व उनके निवारण भी बताए।
वहीं पुलिस के उप निरीक्षक चिंतामणि मैठाणी ने महिलाओं को साइबर अपराध व उनके अधिकारों के लिए कानूनी जागरूकता विषय पर जानकारी दी। तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी नेहा सिंह ने महिलाओं को पोषण व महिला सशक्तिकरण विभाग सम्बधी विभिन्न विषयों की जानकारी उपलब्ध कराई।
कार्यक्रम के अंत मे राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव उर्वशी चौहान में महिला आयोग की कार्यशैली व आयोग के कार्यों से महिलाओं को अवगत कराते हुए समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
यकार्यक्रम का संचालन विधि अधिकारी दयाराम सिंह द्वारा किया गया। साथ ही कार्यक्रम में वीरभद्र जनकल्याण समिति की बहनों द्वारा विभिन्न माँगल गीत प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में विभाग की और से महिलाओं को महालक्ष्मी किट भी वितरित की गई। तथा कार्यक्रम के उपरान्त कैबिनेट मंत्री व महिला आयोग की अध्यक्ष सहित सभी प्रतिभागियों को मोटे अनाज का गुणवत्ता युक्त भोजन का आनंद भी उठाया।
जागरूकता कार्यशाला में आयोग के सदस्यों में रेनु पाण्डे, विमला नैथानी, वैशाली नरूला, कमला जोशी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर दिनेश पयाल, सुमित पंवार, माधवी गुप्ता, उषा जोशी, सोनी रावत, निर्मला उनियाल, सुधा बिष्ट, सीमा रानी, रुचि जैन, अनिता तिवारी, रूपेश गुप्ता, मंजीत राठौर, बाल विकास विभाग के कर्मचारी व आयोग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

एमवे इंडिया ने सेहतमंद भारत के लिए राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत ‘सभी के लिए पौष्टिक आहार’ कार्यक्रम का किया आयोजन

0

उत्तरी क्षेत्र में यूट्यूब लाइव सीरीज के माध्यम से ‘शुरुआत से ही स्मार्ट भोजन’ के लिए प्रेरित किया गया

देहरादून। एक सेहतमंद राष्ट्र के लिए नागरिकों के जीवन को बदलने में मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए, स्वास्थ्य और कल्याण आवश्यकताओं का समर्थन करने वाली एक अग्रणी कंपनी एमवे इंडिया ने देहरादून सहित पूरे देश में लक्षित उपायों के साथ राष्ट्रीय पोषण माह मनाया। इस वर्ष के विषय “सभी के लिए पौष्टिक आहार” के साथ संरेखित, इस पहल ने दैनिक पोषण आवश्यकताओं को पूरा करने वाले आहार के महत्व के बारे में समझ बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया। इन उपायों ने स्वस्थ जीवन को प्राथमिकता देकर एक सेहतमंद भारत के निर्माण के कंपनी के दृष्टिकोण को मजबूत किया। संतुलित आहार, दिन की सही शुरुआत के लिए सुबह का पौष्टिक आहार, गुणवत्तापूर्ण उत्पादों द्वारा समर्थित आवश्यकता-आधारित पोषण संबंधी सिफारिशें और खाना पकाने की स्वस्थ युक्तियों को बढ़ावा देकर, महीने भर चलने वाली इस पहल का उद्देश्य वितरकों को ज्ञान और जरूरी उपकरणों से लैस करना था ताकि वे खुद और अपने ग्राहकों को सूचित आहार विकल्प बनाने और स्थायी, स्वास्थ्यवर्धक आदतें बनाने में मदद कर सकें। एमवे इंडिया ने राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान पोषण-आधारित लक्षित उपायों के माध्यम से देश भर में 30,000 वितरकों और उनके ग्राहकों को इस कार्यक्रम से जोड़ा।

एमवे इंडिया के प्रबंध निदेशक, रजनीश चोपड़ा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा, “चूंकि पोषण संबंधी चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं, इसलिए संतुलित पोषण को सभी के लिए सुलभ और व्यावहारिक बनाना अत्यावश्यक हो गया है। इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में बीमारी के बोझ में 56.4% योगदान अस्वास्थ्यकर आहार का है। हम एमवे इंडिया में ‘स्वास्थ्य सबसे पहले’ के ध्येय पर गर्व करते हैं, जो हमारे द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यों का मार्गदर्शन करता है। राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान हमारे द्वारा किए गए उपाय समुदायों को स्वस्थ विकल्प चुनने के ज्ञान के साथ सशक्त बनाने के लिए तैयार किए गए थे, जो इस विश्वास को मूर्त रूप देते हैं कि स्वास्थ्य एक मौलिक सिद्धांत है।

राष्ट्रीय पोषण माह की पहल के माध्यम से, एमवे इंडिया ने अपने वितरकों के लिए पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों में दैनिक शैक्षिक कार्यशालाओं का आयोजन किया – प्रत्येक कार्यशाला पौष्टिक, संतुलित आहार और सुबह के पोषण के महत्व पर केंद्रित थी।

संविधान बदलने की सोच रखने वाली भाजपा आरक्षण प्रेम की कर रही है नौटंकी-काला ‌

0

देहरादून, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहन कुमार काला ने कहा कि देश में संविधान बदलने की सोच रखने वाली भाजपा आज चार राज्यों के चुनाव को देख आरक्षण प्रेम की नौटंकी कर रही है
वहीं काला ने कहा की पुरा देश ओर दलित समुदाय जनता है की भाजपा ने लगातार संविधान को तार तार करने ओर बाबा साहेब का अपमान करने का कृत्य किया है
भाजपा नेताओं ने अपने बयान में समय समय पर संविधान बदलने की बात की है
वहीं काला ने कहा की आज जो लोग राहुल गांधी जी के बयान को गलत तरीके से बयां कर उनके पुतले जला जनता को गुमराह कर रहे हैं वो लोग तब कहा थे जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दलितों को मंदबुद्धि बता रहे थे , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देवरांय,भाजपा सांसद अनंत हेगड़े ,भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविंद,अरूण गोविल,ज्योति मिर्धा जैसे नेता लगातार संविधान बदलने की बात कर रहे थे,
काला ने कहा की आरक्षण पर प्रहार अगर किसी ने करने का काम किया है तो वो भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा किया गया है जिसका उदाहरण 2 अप्रैल 2018 का आंदोलन है जिसमें दलित समुदाय के 15 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी
राहुल गांधी जी लगातार संविधान के प्रहरी बन कार्य करने का काम कर रहे हैं ओर भाजपा सरकार के संविधान बदलने जैसे मनसूबे को न्याय योद्धा राहुल गांधी कभी पुरा नही होने देंगे ,

एक अक्टूबर से दून आईएसबीटी में नहीं होंगी अनुबंधित बसों की पार्किंग

0

देहरादून, आईएसबीटी देहरादून में एक अक्तूबर से अनुबंधित बसों की पार्किंग नहीं होगी। परिवहन निगम ने एमडीडीए को पार्किंग वापस कर दी है। इसके लिए निगम हर महीने 58,410 रुपये का भुगतान कर रहा था। परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन सीपी कपूर की ओर से मंडलीय प्रबंधक संचालन देहरादून, सहायक महाप्रबंधकों को आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि परिवहन निगम आईएसबीटी में बसों की पार्किंग कराने के लिए एमडीडीए को हर महीने जीएसटी सहित 58,410 रुपये प्रतिमाह भुगतान कर रहा था। इस पार्किंग को एमडीडीए को वापस करने पर प्रबंध निदेशक ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

आदेश में कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से किराए पर लिए गए पार्किंग स्थल को एमडीडीए के लिए खाली कराना है। एक अक्तूबर से आईएसबीटी में किसी भी अनुबंधित बस की पार्किंग नहीं हो सकेगी। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि अनुबंधित बस मालिकों को अपनी बसों की पार्किंग स्वयं के स्तर से कराने को कहा जाए। निगम अब एमडीडीए को पार्किंग के किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करेगा