देहरादून, मसूरी के वुडस्टॉक स्कूल में 27 से 28 सितंबर को भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय वेल-बीइंग सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। ये सम्मेलन पाथवेज टू फ्लोरिश थीम पर आयोजित होगा। सम्मेलन शिक्षा में कल्याणकारी तत्वों के समावेश के लिए समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाएगा। वुडस्टॉक स्कूल के प्रतिनिधिमंडल का कहना हैं कि कि दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेल-बीइंग कांफ्रेंस में 17 भारतीय राज्यों के 77 स्कूलों के 145 प्रतिनिधियों और नेपाल के एक स्कूल के 85 प्रतिनिधियों समेत कुल 232 प्रतिनिधि शामिल होंगे। उनका कहना हैं कि इस अद्वितीय मंच की परिकल्पना इस तरह की गई है कि स्कूलों में छात्रों के हित, मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक लचीलेपन को बढ़ाने वाली अभिनव नीतियों और रूपरेखाओं का पता लगाने का प्रयास हो सके।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि सम्मलेन में होने वाली चर्चाओं और संभाषणों से शिक्षकों, परामर्शदाताओं, मानसिक स्वास्थ्य और शोधकर्ताओं सहित समस्त प्रतिभागी लाभान्वित होंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य अगली पीड़ी के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बेहतर बनाने के लिए स्कूली समुदायों को जरूरी जानकारियों और उपकरणों की मदद से सशक्त बनाना है। सम्मेलन के प्रतिभागियों को उत्तराखंड के दूरदराज गांवों की महिलाओं द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित बैग दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वुडस्टॉक पर्यावरण की स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए अधिकांश मुद्रित सामग्री रिसाइकिल किये गए कागज से बनाई गई है और सूखे नारियल के पत्तों से कलम तैयार की गई है, जो सम्मेलन में प्रयोग में लाए जाएंगे।
मसूरी में 27 सितंबर से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय वेल-बीइंग सम्मेलन
उपेक्षा से क्षुब्ध : हताश बेरोजगार सुरेश व कोरंगा चढ़े पानी की टंकी पर, मचा हड़कंप
देहरादून (एल मोहन लखेड़ा), राज्य बने दो दशक से भी ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन अभी पहाड़ी युवा रोजगार के लिये भटक रहा है, इस दो दशक के अन्तराल में भाजपा और कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय दलों की सरकार ने भी पहाड़ के बेरोजगार युवाओं की तरफ टेडी नजर कर रखी है, बेरोजगार युवा आज भी सड़कों पर आंदोलित है और कई महीनों से एकता विहार धरना स्थल पर धरने पर बैठे हैं, लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा सरकार इस ओर देखने को तैयार नहीं l वहीं बेरोजगार युवाओं की विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल सहित अन्य सदस्य पिछले नौ दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। सरकार की उपेक्षा से क्षुब्ध होकर और अपनी मांगों पर कोई ध्यान न दिए जाने के कारण हताश बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह व कुमाऊं मंडल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए।
आपको बता दें कि पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का विज्ञापन जारी करने व अन्य मांगों को लेकर बेरोजगार संघ का 18 सितंबर से अनशन जारी है। वहीं पानी की टंकी पर चढ़े भूपेंद्र कोरंगा और सुरेश का कहना है कि बीते 9 दिनों से हमारे साथी एकता विहार स्थित धरना स्थल में भूख हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है, भूपेंद्र कोरंगा का कहना है कि लगातार बेरोजगारों की मांगों को लेकर हमारे कुछ साथी भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं l लेकिन सरकार उनकी मांगों का समाधान नहीं कर पा रही है. इसके विरोध में हमने यह कदम उठाया है, बावजूद इसके प्रदेश सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कदम न उठाए जाने से हताश और निराश युवाओं का अब सब्र टूट गया। गुरुवार को संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह व कुमाऊं मंडल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। बेरोजगार संघ का कहना है कि दोनों पदाधिकारियों के साथ कुछ भी अनहोनी हुई तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर हमारे इरादे बुलंद हैं, उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि सरकार जल्द उनकी मांगों पर मुहर लगाए. नहीं तो बेरोजगार संघ के आंदोलन को और तेज किया जाएगा, उन्होंने पुलिस कॉन्स्टेबल और वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में उम्र सीमा बढ़ाने और प्रतीक्षा सूची जारी करने के साथ ही समय पर सभी परीक्षाएं संपन्न कराए जाने की मांग की है l
बावजूद इसके प्रदेश सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कदम न उठाए जाने से हताश और निराश युवाओं का अब सब्र टूट गया। गुरुवार को संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह व कुमाऊं मंडल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। बेरोजगार संघ का कहना है कि दोनों पदाधिकारियों के साथ कुछ भी अनहोनी हुई तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
बेरोजगार संघ का कहना है सरकार को जायज मांगों पर जल्द से जल्द सरकार को गौर करना चाहिए। युवाओं का टंकी पर चढ़ा देख प्रशासन में हड़कंप मच गया। आस पास लोगों ने इसकी सूचना भी पुलिस को दी। जिस पर बड़ी संख्या में पुलिस बल फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ घटना स्थल पर पहुँची, पानी की टंकी पर चढ़े दोनों युवा बेरोजगारों का कहना है कि जबतक सरकार हमारी मांगों पर उचित आश्वासन नहीं देती तब तक वे यहीं रहेंगे, पुलिस प्रशासन बेरोजगार युवाओं से बातचीत में लगा है l दोनों बेरोजगार युवा देर सायं तक पानी की टंकी पर ही चढ़े रहे l
चोपता व रुमसी में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या व कंडारा में गणेश जोशी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर
रुद्रप्रयाग– जनपद भ्रमण पर पहुंची प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्या की अध्यक्षता में आज विकास खंड अगस्त्यमुनि के राजकीय इंटर कॉलेज चोपता एवं रुमसी गांव में जनता दरवार एवं बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। वहीं केदारनाथ विधान सभा छैत्र के कंडारा में कैविनेट मंत्री गणेश जोशी ने जनता दरवार लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं से कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया।
चोपता में आयोजित शिविर में लगभग 150 जबकि रूमसी में 80 से अधिक समस्याएं दर्ज की गई। जिनको गंभीरता से लेते हुए उनका यथाशीघ्र निराकरण हेतु श्रीमती रेखा आर्या ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में कोखंडी के प्रधान कमल लाल आगरी ने ग्राम सभा कोखंडी (तलगढ़) की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। राजकीय इंटर काॅलेज चोपता की कमेटी द्वारा विद्यालय की सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का अनुरोध किया गया। सदस्य जिला पंचायत सुनीता बर्त्वाल ने चोपता में स्थापित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण करने की मांग की। भाजपा के जिलामंत्री गंभीर सिंह बिष्ट ने सतेराखाल क्षेत्र के आसपास ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या से अवगत कराया। महड़ मल्ला निवासी अषाड़ी देवी व जग्गी कांडई के पुष्कर लाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। इनके अलावा लोदला गांव के गजेंद्र लाल ने विकलांग पुत्र को आर्थिक सहायता व पेंशन दिलाए जाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। नारी के ग्रामीणों ने क्षेत्र में मिनी स्टेडियम बनाने की बात कही। स्यूपुरी के क्षेत्र पंचायत सदस्य गौरव सुपरियाल ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति जिला कार्यालय एवं विकास भवन परिसर में लगाए जाने तथा स्वांरी ग्वांस गांव निवासी संगीता देवी ने प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने की मांग की।
बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
इससे पहले उन्होंने दोनों बहुउद्देशीय शिविरों में आयोजित विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया। साथ ही मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें पुरस्कृत किया। वहीं दोनों कार्यक्रमों में पहुंची गर्भवती महिलाओं को महालक्ष्मी किट भेंट की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, अधिशासी अभियंता जल संस्थान अनीश पिल्लई, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा वाचस्पति सेमवाल, मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कोऑर्डिनेटर दलबीर सिंह दानू, सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी विक्रम सिंह कंडारी, जिला पंचायत सदस्य-चोपता सुनीता बर्तवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष गंभीर सिंह बिष्ट, अमित प्रदाली, मानवेंद्र कुमार, जगदीश नेगी, सचिन रावत, सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।
दूसरी ओर कंडारा मे प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में जनता दरबार एवं बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा 50 समस्याओं को दर्ज कराया गया जिसमें 20 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किया गया।
ग्राम पंचायत भवन कंडारा में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में ग्राम प्रधान क्यूंजा विनीता नेगी ने क्यूंजा में राजकीय पाॅलीटेक्निक स्वीकृत कराने की मांग की। इसी तरह शिक्षक-अभिभावक संघ द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज कंडारा में हिन्दी के रिक्त प्रवक्ता पद पर शिक्षक की तैनाती करने तथा उच्छाढुंगी के ग्रामीणों ने सहकारी मिनी बैंक में कार्य प्रणाली ऑनलाइन ढंग से करने की मांग की। कंडारा के ग्रामीणों ने खेल मैदान के विस्तारीकरण व सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की। जबकि कंडारा गांव की ही विछना देवी ने अवगत कराया कि अत्यधिक बारिश के कारण उनका आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने इसके लिए मुआवजा दिलाने तथा शांति देवी ने शौचालय निर्माण हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रार्थना की। क्यूंजा के ग्रामीण दर्शन सिंह ने स्वतंत्रता सैनानी के नाम पर मोटर मार्ग स्वीकृत करने की मांग की। कंडारा निवासी कुलदीप सिंह भंडारी ने सड़क मार्ग की दुर्दशा के साथ ही सुधारीकरण को लेकर अवगत कराया।
बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री ने बताया कि इस क्षेत्र से अब तक लखपति दीदी योजना के तहत 70 बहिनें लखपति दीदी बन चुकी हैं। इसके लिए उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को शुभकामनाएं व बधाई दी हैं।
उन्होने बताया कि जहां केंद्र सरकार द्वारा 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है वहीं राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक डेढ़ लाख बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे। अब तक राज्य में 92 हजार बहिनें लखपति दीदी बन गई हैं। इससे साबित होता है कि हम निरंतर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो रहे हैं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया है कि आज प्राप्त शिकायतों का निश्चित रूप से समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन स्तर की समस्याओं को लेकर शासन को अवगत कराया जाएगा। जबकि जिला स्तर की समस्याओं का निस्तारण करने हेतु उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी ने प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग मंत्री श्री गणेश जोशी का कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र सैनिक बाहूल्य क्षेत्र है। उन्होंने बताया कि सरकार हर वर्ग की समस्याओं के लिए बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन कर रही है ताकि स्थानीय स्तर पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल भी लगाते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी से लोगों को अवगत कराया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 55 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 23 लोगों को संचालित योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विजय कप्रवान, शकुंतला जगवाण, सदस्य जिला पंचायत सुमंत नेगी, मंडल अध्यक्ष अनिल कोठियाल, प्रधान कंडारा ज्योति देवी, अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला, प्र. जिला विकास अधिकारी विमल कुमार, खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।
मदर्स रेसिपी ने भारत के स्वादों का जश्न मनाने के लिए लुभावनी चटनी रैप एंथेम वीडियो लॉन्च किया
देहरादून- भारत का घरेलू एथनिक फूड ब्रांड, जो अपने स्वादिष्ट और पारंपरिक फ्लेवर के लिए जाना जाता है- मदर्स रेसिपी ने एक जीवंत और ऊर्जावान चटनी रैप एंथेम वीडियो लॉन्च किया है, जो देशभर में स्नैक प्रेमियों के लिए पसंदीदा धुन बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह जीवंत रैप एंथेम इस बात को उजागर करता है कि मदर्स रेसिपी के चटपटी चटनी कैसे भारतीय नाश्ते के स्वाद को बढ़ाती हैं, जिससे वे अविश्वसनीय बन जाते हैं!
यह वीडियो रंगों, ताल और लाजवाब दृश्यों का एक मिश्रण है, जो भारत के पसंदीदा स्ट्रीट फूड को एक आकर्षक धुन के साथ प्रस्तुत करता है। इसमें समोसा, पनीर टिक्का, भेल पुरी, गोलगप्पे और अन्य स्नैक्स की एक विस्तृत श्रृंखला दिखाई गई है, प्रत्येक को मदर्स रेसिपी की चटपटी चटनियों के ज़ायकेदार स्पर्श के साथ सजाया गया है। चटनी रैप एंथेम भारतीय स्ट्रीट फूड संस्कृति पर एक नया और आधुनिक दृष्टिकोण है, जो एक मजेदार संदेश देता है कि स्नैक्स तब और भी स्वादिष्ट हो जाते हैं जब आप मदर्स रेसिपी की एक चम्मच मिलाते हैं!
लुभावने बोल जो याद रह जाएं: आज की गतिशील और युवा दर्शकों से जुड़ने के लिए मदर्स रेसिपी ने एक साहसिक कदम उठाते हुए एक रैप एंथेम बनाया है जो भारतीय स्ट्रीट फूड के प्रति समकालीन प्रेम के साथ गूंजता है। यह रैप एंथेम अपने आकर्षक बोलों के साथ-साथ अलग दिखता है, जो मदर्स रेसिपी की चटपटी चटनियों की बहुविधता को उजागर करता है। एंथेम इस बात को रचनात्मक तरीके से संप्रेषित करता है कि ये चटपटी चटनियाँ किसी भी व्यंजन के स्वाद को कैसे बढ़ा सकती हैं, चाहे वह पारंपरिक समोसा हो या आधुनिक पनीर टिक्का। उत्साही संगीत और तालबद्ध प्रवाह युवा दर्शकों से जुड़ने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जिससे यह एंथेम यादगार और आनंददायक बन जाता है।
स्नैक्स खाने का कोई भी हो ढंगमदर्स रेसिपी हो हमेशा संग –
रैप का कोरस – ” स्नैक्स खाने का कोई भी हो ढंग
मदर्स रेसिपी हो हमेशा संग ” – अभियान का सार पकड़ता है: स्नैक चाहे जो भी होमदर्स रेसिपी की चटनी ही सबसे बढ़िया साथी हैजो हर व्यंजन में अनूठा स्वाद जोड़ती है।
स्नैक प्रेमियों के लिए एक दृश्य और श्रवण दावत: चटनी रैप एंथेम वीडियो में भारतीय चेहरों का विविध मिश्रण और
लोकप्रिय स्नैक्स की एक श्रृंखला शामिल है, जो मदर्स रेसिपी की चटपटी चटनियों के साथ स्नैक टाइम के मजे को खूबसूरती से उजागर करता है। वीडियो की तेज-तर्रार, ऊर्जा से भरी शैली और युवा वाइब इसे युवा पीढ़ी के लिए बेहद भरोसेमंद बनाते हैं, जो हमेशा त्वरित, स्वादिष्ट और प्रामाणिक खाद्य अनुभवों की तलाश में रहते हैं।
नई चटनी रैप एंथेम वीडियो के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, मदर्स रेसिपी की कार्यकारी निदेशक, सुश्री संजना देसाई ने कहा, “मदर्स रेसिपी में, नवाचार परंपरा से मिलता है। हमारा चटनी रैप एंथेम इस बात पर एक ताज़ा दृष्टिकोण है कि हम स्वादों को कैसे जीवंत करते हैं। हम भारतीय स्ट्रीट फूड संस्कृति को एक आधुनिक मोड़ के साथ मिलाकर युवा दर्शकों से जुड़ना चाहते थे, और दिखाना चाहते थे कि हमारी चटपटी चटनियों के बिना कोई भी स्नैक पूरा नहीं होता।”
चटनी रेवलूशन में शामिल हों जाईए! चटनी रैप एंथेम के साथ गाने, नाचने और नाश्ता करने के लिए तैयार हो जाएं! अपना पसंदीदा स्नैक लें, मदर्स रेसिपी की चटनी का एक चम्मच डालें और स्वादों की रोमांचक अनुभूति का आनंद लें। भोजन प्रेमियों के हमारे बढ़ते परिवार का हिस्सा बनने के लिए अपने स्नैक के क्षणों को हमारे साथ हैशटैग #ChutneyRapAnthem और #MothersRecipe का उपयोग करके सोशल मीडिया पर साझा करना न भूलें!
चटनी रैप एंथम अभी देखें:
महाराष्ट्र में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए टीएचडीसीआईएल और एमआरईएल के मध्य रणनीतिक साझेदारी
ऋषिकेश, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और महाजेनको रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एमआरईएल), महाराष्ट्र ने अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य नेट जीरो रणनीति के कार्यान्वयन में प्रभावी रूप से तेजी लाने के लिए विविध स्रोतों से स्वच्छ और किफायती ऊर्जा की आपूर्ति को सुविधाजनक बनाना है। समझौता ज्ञापन पर देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र के माननीय उप मुख्यमंत्री, गृह, कानून और न्याय, जल संसाधन और लाभ क्षेत्र विकास, ऊर्जा, प्रोटोकॉल मंत्री, महाराष्ट्र सरकार की उपस्थिति में मुंबई, महाराष्ट्र में हस्ताक्षर किए गए।
फडणवीस ने इस ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर सफलतापूर्वक हस्ताक्षर करने के लिए टीएचडीसीआईएल और एमआरईएल के प्रबंधन को हार्दिक बधाई दी तथा परियोजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन और शीघ्र पूरा होने को सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण समर्थन और सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
आर. के. विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने इस ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि टीएचडीसीआईएल नवीन ऊर्जा समाधानों के माध्यम से राष्ट्र के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है और ऐतिहासिक विद्युत परियोजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठा रहा है। इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करना महाराष्ट्र की ऊर्जा अवसंरचना में पर्याप्त प्रगति का प्रतीक है और यह देश की अक्षय ऊर्जा क्षमताओं को आगे बढ़ाने के लिए टीएचडीसीआईएल और एमआरईएल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, जो नेट जीरो लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस समझौता ज्ञापन के तहत नियोजित परियोजनाओं में ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया (50 केटीपीए), बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) (500 MwH), हाइब्रिड सौर (250 मेगावाट), सौर (500 मेगावाट), फ्लोटिंग सौर (250 मेगावाट), पवन और अपतटीय पवन (500 मेगावाट) और स्व-चिह्नित पीएसपी (2200 मेगावाट) शामिल हैं |
इस समझौता ज्ञापन पर टीएचडीसीआईएल के निदेशक (तकनीकी), भूपेंद्र गुप्ता और एमआरईएल के अध्यक्ष डॉ. पी. अनबालागन ने हस्ताक्षर किए। निदेशक (तकनीकी), भूपेंद्र गुप्ता ने भारत के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों के प्रति टीएचडीसीआईएल की दृढ़ प्रतिबद्धता पर विशेष महत्व देते हुए कहा कि यह समझौता ज्ञापन न केवल देश के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को आगे बढ़ाने के लिए टीएचडीसीआईएल और एमआरईएल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि सतत और नवीकरणीय ऊर्जा विकास के साझा दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, भारत सरकार ( FSSAI) द्वारा उत्तराखण्ड सचिवालय एवं जिला कारागार परिसर, सुद्धोवाला को ईट राईट कैम्पस घोषित किया गया
*मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिव, सचिवालय प्रशासन एवं महानिरीक्षक जेल को भारत सरकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र सौंपते हुए इस पहल को अत्यंत महत्वपूर्ण, सराहनीय एवं कारगर बताया*
*उत्तराखण्ड सचिवालय,ईट राईट कैम्पस के रूप में प्रमाणीकृत देश के चुनिन्दा सचिवालय परिसरों में शामिल हो गया है*
देहरादून, सुरक्षित स्वास्थ्य एवं पर्यावरणीय दृष्टि से बेहतर भोजन उपलब्ध कराने एवं स्वच्छता के मानकों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ( Food Safety Standard Authority of India ) द्वारा राज्य सचिवालय परिसर एवं जिला कारागार परिसर को ईट राईट कैम्पस का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है |
आज राज्य सचिवालय स्थित सभागार में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में इस सम्बन्ध में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर मुख्य सचिव द्वारा भारत सरकार की ओर से निर्गत ईट राईट कैम्पस प्रमाण पत्र को सचिवालय प्रशासन के सचिव श्री दीपेन्द्र चौधरी एवं उपमहानिरीक्षक जेल को विधिवत प्रदान किया गया। इस महत्वपूर्ण एवं कारगर पहल के लिए मुख्य सचिव ने सचिवालय प्रशासन की सराहना की और कार्यक्रम में मौजूद महानिरीक्षक जेल की ओर से ईट राईट कैम्पस प्रमाणीकरण हेतु किये गये प्रयासों की प्रशंसा की।
श्रीमती रतूड़ी ने इस उपलब्धि के लिए सचिवालय परिसर में कार्यशील विभिन्न खान-पान सेवाओं यथा इंदिरा अम्मा भोजनालय, जी.एम.वी.एन कैन्टीन के फूड सुपरवाइजर को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी | उन्होंने कहा कि उन्हें सुरक्षित एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थ के मानक अनुसार अपनी सेवाऐं बनाये रखने की कसौटी पर प्रतिदिन खरा उतरना चाहिए।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखण्ड के तत्वाधान में सचिवालय प्रशासन द्वारा की गई इस पहल को अनिवार्य बताते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सचिवालय एक अनुकरणीय स्थल है और यहां पर राज्य के विभिन्न स्थानों से जनमानस का आवगमन बना रहता है जिसे देखते हुए इस परिसर को ईट राईट कैम्पस के रूप में घोषित किया जाना राज्य सरकार के अन्य संस्थानों के लिए भी एक उदाहरण प्रस्तुत होगा।
इसी प्रकार राज्य में स्थित जेलों के भोजनालय तथा कैन्टीन द्वारा खाद्य सुरक्षा के मानकों अनुसार कैदियों को खाद्य पदार्थो की उपलब्धता सुनिश्चित कराना भी सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। इस दिशा में जिला कारागार, सुद्धोवाला को निर्गत ईट राईट कैम्पस का प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण कदम है।
ज्ञातव्य है कि भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा ऐसे सभी कार्य स्थल, जहां पर कार्य करने वाले अधिकांश लोग, कम से कम एक बार का जलपान अथवा भोजन नियमित रूप से ग्रहण करते हैं, को सुरक्षित एवं स्वस्थ खाद्य पदार्थो की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए ईट राईट कैम्पस पहल आरम्भ की गई है।
इस क्रम में खाद्य एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखण्ड के तत्वाधान में विगत दिनों राज्य सचिवालय तथा जिला कारागार परिसर, सुद्धोवाला, देहरादून में संचालित समस्त कैन्टीन, भोजनालय एवं अन्य खान-पान सेवाओं का फूड सेफ्टी ऑडिट किया गया तथा यहां पर काम करने वाले फूड हैंडलर्स को फूड सेफ्टी आधारित फास्टैक (FoSTac) प्रदान किया गया।
भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षण हेतु एकेडमी ऑफ मैनेजमैन्ट स्टडीज, ऑडिट कार्यों के लिए यू.आर.एस सर्टिफिकेशन तथा इस पहल के संचालन के लि एद रेड कार्पेट वेंचर जैसी अनुभवी संस्थाओं को अधिकृत किया गया था। इस संपूर्ण प्रक्रिया में राज्य सचिवालय तथा जेल प्रशासन को किसी प्रकार का वित्तीय भार वहन नही करना पड़ा तथा समस्त व्यय सी.एस.आर के तहत अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था हर्बलाइफ इंडिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सचिव, सचिवालय प्रशासन, श्री दीपेन्द्र चौधरी, आई जी श्रीमती विमला गुंजयाल, अपर सचिव श्रीमती अनुराधा पाल, उप-महानिरीक्षक जेल, श्री दधिराम मौर्य, अपर आयुक्त, एफ.डी.ए, श्री ताजबर सिंह, श्री गणेश कण्डवाल,उपायुक्त/नोडल ऑफिसर ईट राईट इण्डिया, सचिवालय परिसर में स्थित इंदिरा अम्मा भोजनालय, जी.एम.वी.एन कैन्टीन, मिलेट बेकरी तथा आंचल डेरी के फूड सुपरवाइजर एवं भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा अधिकृत ट्रेनिंग पार्टनर, फूड ऑडिटर आदि मौजूद रहे।
पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, अस्पताल में किया भर्ती
यूएसनगर, जनपद में लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम का देर रात बदमाशो से आमना—सामना हो गया। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे उपचार हेतू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि ऊधमसिंहनगर के जसपुर क्षेत्र में देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी है। यह गोलियों बदमाशों और पुलिस के बीच चली है, बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घटना की सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा मौके पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के अनुसार जसपुर क्षेत्र में पिछले दिनों एक लूट की घटना हुई थी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आदेश पर आरोपियों की तलाश में कई टीमें लगी थी। देर रात पुलिस ने एक बदमाश को घेर लिया। पुलिस के मुताबिक बदमाश ने अपने आप को सरेंडर करने की जगह फायरिंग शुरू कर दी। जिसका पुलिस ने भी जबाब दिया, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी काशीपुर अभय सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। जहां घायल बदमाश से पूछताछ जारी है।
मुख्य सचिव ने दिये लीज नवीनीकरण के निर्देश, सेंट जोसेफ स्कूल परिसर में होंगे छात्रों व अभिभावकों के वाहन पार्क
देहरादून, राजधानी दून के जाने माने स्कूल सेंट जोसेफ स्कूल से सरकार अब 99 साल पहले लीज पर दी गयी भूमि को वापस नहीं लेगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद इस आशय के आदेश जारी कर दिये गये है। आवास विभाग को स्कूल की लीज के नवीनीकरण के आदेश देने के साथ स्कूल प्रशासन को भी निर्देश दिये गये है कि वह छात्रों एंव अभिभावकों के वाहनों की पार्किग की व्यवस्था भी स्कूल परिसर में ही करेगा। जिससे सुभाष रोड और राजपुर रोड पर जाम की स्थिति पैदा न हो।
उल्लेखनीय है कि बीते कल प्रशासन की टीम सेंट जोसिफ स्कूल पहुंची थी तथा जमीन की नाप जोख की गयी थी। सचिवालय और पुलिस मुख्यालय के नजदीक स्थित इस पुराने और जाने माने स्कूल को 1974 में 99 साल के लिए नजूल की भूमि लीज पर दी गयी थी। स्कूल में चार हजार के आस पास छात्र छात्राएं पढ़ते है। तथा स्कूल का शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतरीन रिकार्ड रहा है। स्कूल से पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राए सिविल सेवा और सैन्य सेवा क्षेत्र में बड़े बड़े पदो तक पहुंचने में सफल रहे है।
स्कूल की जमीन की लीज अवधि अप्रैल में समाप्त होने वाली थी तथा स्कूल प्रशासन द्वारा आवास विकास से मार्च माह में ही लीज के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया गया था लेकिन इसकी लीज अवधि नहीं बढ़ाई गयी। सरकार द्वारा अब इस जमीन को वापस लेने और उसका इस्तेमाल रोड चौड़करण तथा पार्किग बनाने के लिए किये जाने की योजना बनाई गयी थी। कल प्रशासन की टीम द्वारा जब नापतोल की गयी तो स्कूल का खेल मैदान जाने का मामला सामने आने से स्कूल का अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया था। एक अच्छा स्कूल बनाने में सैकड़ों साल लग जाते है। इसके पीछे सरकार की क्या मंशा थी यह तो सरकार ही जाने लेकिन रातो रात सरकार को अब अपने फैसले पर यू टर्न भी लेना पड़ा है जिसे लेकर भी तमाम तरह की चर्चाए आम है।
ख्ौर आखिरकार आज सीएम धामी के निर्देश पर आवास सचिव, जिलाधिकारी, एसएसपी तथा एमडीडीए के अधिकारियो से बातचीत के बाद इस फैसलेंं को वापस ले लिया गया है। सरकार स्कूल से यह जमीन वापस नहीं लेगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस आशय के निर्देश जारी कर दिये है। वहीं स्कूल को भी कहा गया है वह छात्र व अभिभावकों के वाहन पार्किंग की व्यवस्था स्कूल में करे जिससे रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा न हो।
विश्व के हर कोने में जनता के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में फार्मेसिस्ट की भूमिका को बढ़ावा
हरिद्वार ( कुलभूषण) विश्व फार्मेसिस्ट दिवस मेला चिकित्सालय हरिद्वार के सभागार में डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसियेशन द्वारा बड़े धूम धाम से मनाया गया जिसकी अध्यक्षता डा राजेश कुमार गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजकीय उप मेला चिकित्सालय हरिद्वार ने की संचालन कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मुख्य फार्मेसी अधिकारी एस पी चमोली ने किया।
भारत में विश्व फार्मेसिस्ट दिवस के जनक प्रो0एम एल श्रॉफ को माना जाता है उनको फादर ऑफ फार्मेसी इंडिया और फादर ऑफ इंडियन फार्मेसी एजुकेशन के नाम से भी जाना जाता है उनके जन्मदिन पर फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने नेशनल फार्मेसी डे घोषित किया है ।
मुख्य संयोजक एस पी चमोली ने कहा कि विश्व फार्मेसिस्ट दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्व के हर कोने में जनता के स्वास्थय को बेहतर बनाने में फार्मेसिस्ट की भूमिका को बढ़ावा देने उनकी वकालत करने वाली गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए रोगियों को दवाओ का उचित उपयोग खुराक देने के लिए उसके दुष्प्रभावों को रोकने के लिए किया गया।
विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर मेला चिकित्सालय हरिद्वार के सभागार में सर्वप्रथम एम एल श्रॉफ के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित सभी अधिकारियों एवम कर्मचारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा राजेश कुमार गुप्ता को गमला और माला और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
श्री प्रकाश उनियाल मुख्य फार्मेसी अधिकारी को best farmisist of the year घोषित किया गया और उनको शाल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
विश्व फार्मेसिस्ट दिवस के अवसर पर सभी संवर्गो से अधिकारी कर्मचारियों में डा विवेक तिवारी, मेट्रन राकेश अग्रवाल, श्रीमती मंजू रावत, श्री दिनेश लखेड़ा,श्री केदार बिष्ट, सुपरवाइजर बिजेंद्र को माल्यार्पण, मोमेंटो, शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया प्रशिक्षु फार्मेसिस्ट कन्हैया शर्मा को बेस्ट प्रशिक्षु के लिए सम्मानित किया गया
विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर सभी अधिकारियों डा विवेक तिवारी, डा मनोज दिवेदी, डा राजीव रंजन तिवारी, डा मनीष कुमार, डा प्रदीप बिष्ट, डा निशा भारद्वाज, फार्मेसी अधिकारी श्री अमर सिंह नेगी, श्री बिरेंद्र शर्मा, श्री विजयानंद मेट्रन श्रीमती राकेश अग्रवाल, वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर हेमन्ती, सुनीता आर्य, पूनम पयाल, बबीता, अंजू पुंडीर, श्रीमती मंजू रावत, ज्ञान सिंह रावत, संजीव जोशी, संदीप रावत, महेश कुमार, अजय रानी, राकेश कुमार, केदार सिंह, खुशीपाल, संगीता, संध्या, संदीप शर्मा एवम इनके साथ साथ प्रशिक्षु फार्मेसिस्ट इत्यादि शामिल रहे
मुख्य संयोजक एस पी चमोली सह संयोजक बिरेंद्र शर्मा ने सभी अधिकारियों एवम कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा राजेश कुमार गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा हमारे फार्मेसी अधिकारी चिकित्सालय की रीड है इनके बिना चिकित्सालय की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाना संभव नहीं हो पाता है इनको विश्व फार्मेसिस्ट दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने विश्व फार्मेसिस्ट दिवस की बधाई देते हुए कहा कि फार्मेसिस्ट संवर्ग के साथ में वार्ड बाय कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य में अपना पूर्ण सहयोग देते हैं जब तक चिकित्सालय है तब तक ये चलता रहेगा । सभी फार्मेसी अधिकारियों को पुनः बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
चार दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर(19) बैडमिंटन चैंपियनशिप बालक वर्ग सम्पन्न
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में चल रहे चार दिवसीय सी.बी.एस.ई, क्लस्टर (19) बैडमिंटन चैंपियनशिप बालक वर्ग टूर्नामेंट 2024 के विजेता बने स्कूल बाल भारती नोएडा एवं कृष्णा इंटरनेशनल अलीगढ़
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर हरिद्वार में चल रही चार दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर(19) बैडमिंटन चैंपियनशिप बालक वर्ग सम्पन्न हो गयी इस टूर्नामेंट में नोएडा एवं देहरादून जोन के 300 स्कूलों से 2000 से अधिक अंडर-14 अंडर-17 और अंडर-19 बालक वर्ग के बेडमिंटन खिलाडियों ने भाग लिया तथा 500 से अधिक मुकाबले खेले गए जिसमें ऐसोशिएशन के निर्णायक मण्डल की देख-रेख मंे देहरादून रीजन की लगभग 12 टीमें और नोएडा रीजन की 20 टीमें (कुल 32 टीमें) बैडमिंटन के पाँचवे राउंड में पहुॅंची। कल देर रात तक फाइनल मैच के लिए भिडंत जारी रही तथा कड़े संघर्ष से निम्नलिखित स्कूलों ने विभिन्न वगों में जीत हासिक कर चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की
विजेता टीमें
अंडर 14 में विजेता- बाल भारती नोएडा स्कूल (आर्यन भट्ट एवं शौर्य सिंह राणा)
रनर अप- सेंट जॉन एस स्कूल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट (चैतन्य सिंह एवं एकातन सिंह)
फर्स्ट रनर अप-(अ) आर ए एन पब्लिक स्कूल यूएस नगर (तेजस जोशी एवं आदित्य)
फर्स्ट रनर अप-(ब) श्री राम सैंटनेनियल दयालबाग आगरा (शुभम एवं रॉबिन)
अंडर-17 में विजेता- बाल भारती नोएडा (इशमीत सिंह, रणवीर सिंह एवं अरनव यादव)
रनर अप- कृष्णा पब्लिक स्कूल मेरठ (आदित्य, युवराज एवं श्रेय)
फर्स्ट रनर अप- (अ) एस ए जे सेक्टर 14 सी नोयडा (युग, सक्षम, एवं यश)
फर्स्ट रनर अप-(ब) द एशियन स्कूल फिरोजाबाद (धनंजय चौहान, गुरुवेश यादव)
अंडर 19 में विजेता-कृष्णा इंटरनेशनल अलीगढ़ (पुरुषार्थ तिवारी एवं वेदांश)
रनर अप- एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 44 नोएडा (वंडित मदान एवं नोरेज़ हुसैन)
फर्स्ट रनर अप- सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून (ईशान नेगी, अरनव नेगी, आरुष रावत)
प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए इस सीबीएसई क्लस्टर 19 बैडमिंटन चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए सीबीएसई, प्रतिभागी विद्यालयों, कोचों एवं खेल तकनिकी विशेषज्ञों तथा सभी संलग्न स्टाफ को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया।
इस बैडमिंटन चैंपियनशिप में ऑब्जर्वर अजय चौहान और सीबीएसई के तकनीकी प्रतिनिधि सुशील कुमार, मैच कंट्रोलर के रूप में उज्जवल बहुगुणा चीफ रेफरी विकास सिंह तथा डिप्टी रेफरी धनश्याम उपस्थित रहे।
इस टूर्नामेंट के आयोजन में पविंदर सिंह, अनुपमा श्रीवास्तव, आरती बाटला, संजय वर्मा, कमल चमोली, राजेश मल्लाह, रेनू रानी, संगीता पाल, पावनी, तान्या, शैलांगी भटट, जनारदन, प्रदीप बडोला तथा दीपक सैनी का विशेष सहयोग रहा।