Monday, May 19, 2025
Home Blog Page 1608

पिथौरागढ़ : शिक्षक की अनोखी पहल, सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को वितरित किये जूते और टी शर्ट

0

पिथौरागढ, सामाजिक सरोकार को लेकर जनपद में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युुवाओं के उत्साहवर्धन के लिये शिक्षक विक्रम दिगारी ने एक अनोखी पहल की है, इस शिक्षक ने भर्ती के लिये तैयारी कर रहे युवाओं को 35 जोड़ी जूते व टी शर्ट प्रदान की। सामाजिक कार्यक्रमों जुगल किशोर पाण्डे ने इस पहल का स्वागत करते हुए दिगारी के प्रयासों की सराहना की है।

देवसिंह मैदान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेंजर दिनेश चन्द्र जोशी ने उक्त सामाग्री प्रशिक्षाण ले रहे युवाओं को प्रदान की। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि मेहनत व लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करे। प्रशिक्षक राजेन्द्र देवलाल ने सभी का आभार जताया।

कार्यक्रम में ज्योति शर्मा, महिमा भरवौलिया, ज्योति कार्की, शुभम देवलाल, मोहित जोशी, नीरज नगरकोटी, पूजा जोशी, अजय सौन, राजू धामी, हिंमाशु सामंत, नेहा खड़ायत, गीता धामी, गुंजन बिष्ट, निकिता, भूपेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद थे।

उत्तराखंड : कोरोना का बढ़ता संक्रमण, सरकारी कार्यालयों के लिए जारी हुई गाइडलाइन

0

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रदेश में सरकारी ऑफिस में सावधानी बरतने के संबंध में बचाव के लिए कार्रवाई और सावधानी का अनिवार्य रूप से अनुपालन करने के आदेश जारी हुए हैं ।

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने यह आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि उत्तराखंड में तेजी से कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में सरकारी कार्यालय में सावधानी बरतने की बेहद आवश्यकता है । इसके लिए शासन ने कार्यालय को साफ सुथरा रखने हेतु कीटाणु नाशक रसायन का प्रयोग प्रवेश द्वार दरवाजों फर्श खुला क्षेत्र सीढ़ियां रेलिंग गलियारों कुर्सियों समेत सभी जगहों पर हफ्ते में कम से कम दो बार अनिवार्य रूप से स्प्रे करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रत्येक दिन कम से कम 2 बार कीटाणुनाशक फिनायल द्वारा कार्यालय के फर्स गलियारे शौचालय सींक क्वार्टर पॉइंट आदि को सैनिटाइज किया जाए।

1 :- इसके साथ ही पानी की टंकी को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं कीटाणु रहित रखा जाए । पानी के टैंकों में रुके हुए पानी को निकालकर स्वच्छ व ताजा पानी भरा जाए।
2 :- सरकारी कार्यालयों में वाटर फिल्टर की सर्विस अधिकृत सर्विस प्रोवाइडर द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा पीने के पानी की शुद्धता की जांच भी करवाई जाए

3 :- सरकारी कार्यालयों के प्रवेश पर हैंड सैनिटाइजर हैंड वॉच उपलब्ध अनिवार्य रूप से की जाए । प्रत्येक व्यक्ति द्वारा कार्यालय में प्रवेश से पूर्व हाथों को अनिवार्य रूप से सैनिटाइज किया जाना जरूरी है शौचालय में लिक्विड सोप टिशु पेपर और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

4 :- सरकारी ऑफिस में ताजी हवा एवं खुला वातावरण रखा जाए तथा एयर कंडीशनर व पंखों की साफ-सफाई तथा लिफ्ट में लगे पंखों की साफ सफाई और रखरखाव किया जाए किसी भी प्रकार के एयर कंडीशनर का इस्तेमाल हतोत्साहित किया जाए।

5 :- विभागाध्यक्ष और कार्यालय अध्यक्ष कार्यालयों के खुलने बंद होने तथा मध्यान्ह भोजन का समय stagger करने पर विचार करें ताकि परिसर के अंदर व बाहर भीड़ ना हो।

6 :- प्रत्येक परिसर कार्यालय वेटिंग रूम विजिटर लॉबी आदि में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाए भीड़भाड़ बिल्कुल ना की जाए बैठने की जगह दो कुर्सी के बीच दूरी कम से कम 6 फीट होनी चाहिए।

7 :- सरकारी ऑफिस के मुख्य द्वार पर थर्मल स्कैनिंग की पूर्ण व्यवस्था की जाए साथ ही अनावश्यक लोगों का प्रवेश पूर्णता वर्जित रखा जाए।

8 :- सरकारी ऑफिस में काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारी अपने पहचान पत्र अपने साथ अनिवार्य रूप से रखें और कार्यालय में प्रवेश के समय सुरक्षाकर्मी को चेकिंग के समय पहचान पत्र दिखाएं।

9 :- प्रत्येक कर्मचारी को अपने स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में स्वयं संतुष्ट होना चाहिए तथा उसे यह भी देखना होगा कि उसके परिवार के किसी सदस्य अथवा आस-पड़ोस एवं रिश्तेदारों में कोई कोविड-19 से ग्रसित तो नहीं है एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा उसको क्वॉरेंटाइन में रखने हेतु तो नहीं कहा गया है।

10 :- सरकारी परिसरों में गुटखा पान तंबाकू बीड़ी सिगरेट का सेवन वक्त रुकना पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

11 :- सरकारी कार्यालय में मास्क फेस कवर का अनिवार्यता प्रयोग किया जाएगा।

12 :- अधिकारी व कर्मचारी पानी की बोतल चाय मग अपने घर से ही लाए जाएं

13 :- कैंटीन द्वारा चाय कॉफी पानी आदि के लिए डिस्पोजल कप का इस्तेमाल किया जाएगा।

14 :- सरकारी कार्यालयों सभागार में बैठक गया समारोह इत्यादि का आयोजन ना किया जाए संभव हो तो बैठकों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का ही उपयोग किया जाएगा।

15 :- खांसी जुकाम सांस लेने में तकलीफ के लक्षण वाले अधिकारी कर्मचारियों को कार्यालय में ना बुलाया जाए और उसे अनुमन्य अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।

16 :- खाते वक्त सीखते समय अपने मुंह व नाक में रुमाल से ढके कार्यालय में खुले वह सुरक्षित बाहर से मंगाए खाद्य पदार्थ का सेवन बिल्कुल ना किया जाए ।

17 :- सभी कर्मचारियों को आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा।

कोरोना ब्रैकिंग : राज्य में कोरोना का कहर, आज 24 घंटे में आए 1953 नए संक्रमित, 13 की हुई मौत

0

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, राज्य में हालात धीरे धीरे बेकाबू होते जा रहे हैं। साथ ही मरीजों की मौत के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार 14 अप्रैल को बीते 24 घंटे में 1953 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, आज 13 मरीजों की मौत हुई।

जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार पार हो गई है। जबकि आज 483 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इन्हें मिला कर अब तक 99380 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 114024 हो गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 43303 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 796 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 525, नैनीताल में 205, ऊधमसिंह नगर में 118, पौड़ी में 79, टिहरी में 78, रुद्रप्रयाग में छह, पिथौरागढ़ में चार, उत्तरकाशी में आठ, अल्मोड़ा में 92, चमोली में आठ, बागेश्वर में छह और चंपावत में 28 संक्रमित मिले। वहीं, कंटेंमेंट जोन की संख्या 58 पहुंच गई है।

प्रदेश में अब तक 1793 मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 10770 सक्रिय मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

CBSE Board Exam 2021 Cancelled: Coronavirus के चलते 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की टली

0

नई दिल्ली, । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई ने आखिरकार चार मई से प्रस्तावित दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद कर दिया है। अब यह परीक्षाएं नहीं होगी। इन सभी छात्रों को आंतरिक आंकलन के आधार पर ही अगली कक्षाओं में प्रमोट कर दिया जाएगा। वहीं बारहवीं की परीक्षाओं को टाल दिया है। फिलहाल यह परीक्षाएं अब 31 मई तक नहीं होगी। एक जून को कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए नई तारीखें तय की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी के बोर्ड परीक्षाओं को कैंसिल करने या स्थगित किए जाने की मांग पर दखल दिए जाने के बाद ये फैसला लिया गया। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को कैंसिल करने या स्थगित किए जाने की मांग के बीच पीएम मोदी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की। इस बैठक में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इसी अहम बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को टालने का फैसला लिया गया।

इस बैठक में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव, कैबिनेट सचिव, स्कूली शिक्षा सचिव अनीता करवाल सहित सीबीएसई के जुड़े आला अधिकारी मौजूद थे। माना जा रहा है कि पीएम ने यह बैठक बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की उठ रही मांगों के बाद की है। दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शिक्षा मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर परीक्षाओं को टालने की मांग की थी। साथ ही कहा था कि प्राथमिकता में बच्चों की सुरक्षा है, परीक्षाएं तो होती रहेगी।

इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि सीबीएसई की दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं अब नहीं होगी। छात्रों को आंतरिक आंकलन के आधार पर ही प्रमोट किया जाएगा। इसके साथ ही यदि कोई छात्र आंतरिक आंकलन के आधार पर मिले अंकों से संतुष्ट नहीं होती है, तो उन्हें स्थितियों के सामान्य होने पर परीक्षा का भी मौका दिया जाएगा। वहीं बारहवीं की परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इनकी अगली तारीखों का ऐलान एक जून को कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा। जो पंद्रह दिन के भीतर कभी भी कराई जा सकती है।

दिल्ली, पंजाब सरकार ने भी उठाई थी मांग

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते एक लाख से ज्यादा छात्र पहले ही अभियान चला कर बोर्ड परिक्षाओं को कैंसिल करने की मांग कर चुके थे। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से CBSE की board परीक्षाओं को कैंसिल करनेकी मांग की थी। वहीं पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी केंद्र सरकार को पत्र लिखकर 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित किए जाने की अपील की थी।(साभार-जागरण )

सरकारी भूमि में स्थित मलिन बस्तियों के विनियमितिकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा : मुख्यमंत्री

0

देहरादून,

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत बुधवार को लोअर तुनवाला, देहरादून में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 130वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पी, महान नेता और समाज सुधारक डॉ० भीमराव आंबेडकर जी ने सामाजिक असमानता को दूर करने तथा वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने भारत के संविधान में तत्कालीन सामाजिक भेद भाव मिटाने तथा सभी को अवसर की समानता सुनिश्चित करने के लिए संविधान में कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भी गरीब एवं वंचितों के विकास के लिए कृत्संकल्प है। सरकारी भूमि में स्थित मलिन बस्तियों के विनियमितिकरण एवं सौंदर्यीकरण की घोषणा को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा समाज के ग़रीब तथा वंचित वर्ग के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने लोअर तुनवाला में स्थित रविदास भवन एवं डॉ. आंबेडकर बारात घर के चारदीवारी निर्माण एवं मरम्मत कार्य की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि डॉ.आंबेडकर आजीवन मानवता की सेवा में समर्पित रहे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का यह सपना था कि भारत में जातिवाद खत्म हो, सामाजिक समानता के अवसर हों, अधिकारों की रक्षा हो। हमारे संविधान में देश के प्रत्येक नागरिक को, चाहे वह किसी भी जाति, संप्रदाय या पंथ से हो, समानता का अधिकार प्राप्त है। आज एक लोकतंत्र और समतावादी समाज के रूप में हम जो भी हैं और जहाँ तक आगे बढ़े हैं, इस मुकाम तक पहुँचने में हमारे संविधान और उसके मुख्य निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की बहुत बड़ी भूमिका है।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस से लड़ाई में हर संभव प्रयास कर रही है। टेस्टिंग के साथ ही वैक्सीनेशन को भी बढ़ाया गया है। कोरोना वैक्सीनेशन उत्सव के रूप में तेजी से टीकाकरण का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण के लिए ही सम्भव व्यवस्थाएं की गई हैं। टीकाकरण को जनपद से लेकर ब्लाक व न्याय पंचायत स्तर पर कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

इस अवसर पर विधायक एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक एवं विधायक उमेशशर्मा काऊ भी उपस्थित थे।

 

खास खबर : दून में अब रात 10.30 से सुबह पांच बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू, मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश

0

देहरादून, नवरात्र, शादी समारोह और रमजान पाक को ध्यान में रखते हुये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को देहरादून में नाइट कर्फ्यू 10.30 बजे से सुबह पांच तक करने के निर्देश दिए। इससे पहले प्रदेश मंत्रिमंडल के फैसले के बाद देहरादून शहर में रात 10 बजे से पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया था। लेकिन शासन-प्रशासन से मांग उठ रही थी कि नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से होना चाहिए,

क्योंकि यह त्योहारों और शादियों का महीना है। मुख्यमंत्री ने नवरात्र, विवाह समारोहों और रमजान पाक को देखते हुए, आमजन की सुविधा के लिए नाइट कर्फ्यू को रात 10 बजे की बजाय रात 10:30 बजे से लागू करने के निर्देश दे दिए। ये उन्हीं स्थानों के लिए है जहां पहले से नाइट कर्फ्यू लागू है।

नगर निगम को प्रत्येक रविवार को सुबह 11 बजे तक शहर में वृहद सैनिटाइजेशन अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोविड गाइडलान का कड़ाई से पालन कराएं। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि कोविड से संबंधित नियमों का पालन करें।
जबकि वैसे सरकार ने शादी में 200 मेहमानों की संख्या निर्धारित कर दी है ।

उत्तराखंड़ : क्या…? विधानसभा भंग कर नवम्बर में आम चुनाव की और बढ़ रहा है प्रदेश

0

(राजेन्द्र सिंह नेगी एवं एल. मोहन लखेड़ा की रपट)

धीरे-धीरे उत्तराखंड की राजनैतिक आईने में भाजपा की रणनीति स्पष्ट नज़र आने लगी है | संकेतों से स्पष्ट हो रहा है कि राज्य निर्माण के बाद पहली मर्तबा तय कार्यकाल से पूर्व ही विधानसभा भंग कर चुनाव कराने की दिशा में सूबे की राजनीति आगे बढ़ रही है | चूंकि भाजपा आलाकमान को भली भाँति एहसास है कि मात्र तीरथ सिंह रावत की सौंभ्य और ईमानदार छवि के दम पर अधिक समय तक जनआकांक्षाओं की हवा को फिर से एंटी इंकम्बेंसी के गुब्बारे में भरने से नहीं रोका जा सकता है, लिहाजा इससे पूर्व मतदाता उंगली उठाए, नवम्बर में चुनाव करवाकर भाजपा उसकी उंगली पर स्याही का निशान लगाने की तैयारी में है |
अब यहाँ सवाल उठना लाजिमी है कि वो कौन से कारण होंगे कि प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज भाजपा समय पूर्व चुनाव में जाने का जोखिम उठाएगी |
सर्व प्रमुख कारण है बमुश्किल एंटी इंकम्बेंसी के गुब्बारे से निकली जन आकांक्षाओं की हवा को फिर से भरने से रोकना- निसंदेह त्रिवेन्द्र रावत की विदाई ने विगत चार साल के ऐन्टी इंकम्बेंसी के प्रेशर को बहुत हद तक कम किया है | स्वाभाविक है कि त्रिवेन्द्र को नज़र से उतारने से उतरा भाजपा के प्रति जन नाराजगी का पारा धीरे धीरे समय के साथ फिर से ऊपर चढ़ेगा | लिहाजा पार्टी आलाकमान स्पष्ट है कि जितनी जल्दी चुनाव होंगे उतना बेहतर |
समय की कमी – मूलतः तीरथ सरकार के पास तकनीकी तौर पर एक वर्ष कार्यकाल भी नहीं है | ऐसे में कोई पूर्व करिश्माई व्यक्ति ही इतने कम समय में चुनावी वर्ष के मद्देनजर निर्णायक कार्यों को अंजाम देकर आम जनता में जोश भर सकता है | हालांकि तीरथ सिंह रावत की छवि ईमानदार आचार और सौंभ्य व्यवहार वाली तो है लेकिन व्यक्तित्व में करिश्मा पैदा करने में अभी इतना समय लगेगा, जितना समय उनकी सरकार के पास नहीं है | पार्टी थिंक टैंक एकदम स्पष्ट हैं कि आम जनता में नेतृत्व परिवर्तन से थमी राजनैतिक चर्चा के फिर से शुरू होने से पहले ही चुनाव में कूदा जाये |
तीरथ की ठहराव वाली कार्यशैली भी जल्दी चुनाव का इशारा है – जिस प्रकार एक माह बीतने के बाद भी मुख्यमंत्री ने अपनी निजी टीम तक का गठन तक नहीं किया और सभी दायित्व्धारियों को पदमुक्त करने में देरी नहीं दिखायी, वह साफ इशारा करता है कि पार्टी आलाकमान का उद्देश्य तीरथ के कार्यकाल को विवाद रहित रखते हुए किसी तरह समय को आगे बढ़ाना है | वही पार्टी नेताओं को लाल बत्ती की होड से हटाकर चुनावी मोड में लाना है |
तकनीकी तौर पर जल्दी चुनाव की रणनीति एक तीर से कई शिकार वाली साबित हो सकती है, चूंकि तीरथ के पास विधानसभा का सदस्य बनने के लिए अभी पांच महीने का समय और है, लिहाजा अंतिम महीने में विधानसभा भंग करने की सिफ़ारिश से एक और न तो सीएम को सदन का सदस्य बनना होगा और न ही उन्हे लोकसभा की सीट छोडनी पड़ेगी | ऐसा करना सीएम पद के तमाम दावेदारों को आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर नयी संभावना बनाने का साफ इशारा भी है |

भारत, यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत अगले महीने शुरू होगी: सीतारमण

0

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि अगले महीने भारत-यूरोपीय संघ ईयू) के बीच शिखर सम्मेलन के दौरान व्यापार समझौते पर औपचारिक बातचीत फिर से शुरू होने से दोनों पक्षों के बीच रिश्तों को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। भारत और ईयू के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत मई 2013 से अटकी पड़ी है। उस समय दोनों पक्ष आईटी क्षेत्र के लिये डेटा सुरक्षा समेत महत्वपूर्ण मुद्दों पर मतभेदों को दूर करने में विफल रहे। 27 सदस्यीय समूह के साथ बातचीत जून 2007 में शुरू हुई थी।

पुर्तगाल के विदेश मंत्री अगस्तो सैंतोस सिल्वा के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान सीतारमण ने कहा कि भारत और ईयू के बीच आठ मई को पोर्तो पुर्तगाल) में शिखर सम्मेलन के दौरान व्यापार और निवेश समझौतों पर औपचारिक बातचीत फिर से शुरू होना पुर्तगाल की अगुवाई में ईयू परिषद की उल्लेखनीय सफलता होगी। वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा, ”वित्त मंत्री सीतारमण ने बातचीत के दौरान आपसी भरोसे और समान प्रतिबद्धता के साथ मजबूत आर्थिक और वित्तीय संपर्कों के आधार पर ऐतिहासिक द्विपक्षीय रिश्तों के निर्माण की जरूरत पर भी बल दिया।” बैठक के दौरान वित्त मंत्री ने हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच शीर्ष स्तर पर एक-दूसरे देश की यात्रा के महत्व को रेखांकित किया। इससे दोनों देशों के बीच कई समझौतों के रास्ते साफ हुए और उसके अच्छे परिणाम सामने आये। इससे दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंध को 21वीं सदी की आधुनिक भागीदारी में बदलने में मदद मिली है।

मुख्यमंत्री ने रेशमा शाह के हारूल वीडियों गीत का लोकार्पण किया

0

मसूरी। लोक गायिका रेशमा शाह ने उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित हारूल वीडियो गीत बनाया जिसका लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत ने किया। इस गीत में उत्तराखंड उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया गया है।
लोक गायिका रेशमा शाह ने बताया कि रामा सिंराई नाम से बनाये गये इस हारूल गीत में उत्तराखंड की पारंपरिक सांस्कृतिक विरासत को दिखाया गया है। इस गीत का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया। इस मौके पर नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामाा, विधायक हरवंश कूपर, विधायक खजानदास, रायपुर के विधायक उमेश शर्मा, विधायक विनोद चमोली, के साथ ही गढवाली फिल्मों के अभिनेता कांता प्रसाद भी मौजूद रहे।

हरिद्वार : महाकुंभ शाही स्नान को लेकर देहरादून कई रूट रहेंगे डायवर्ट

0

देहरादून, हरिद्वार कुंभ मेला में शाही स्नान को लेकर दून समेत जिले में कई जगह रूट डायवर्ट रहेगा। एसपी ट्रैफिक स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि कुंभ में आने वाले यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए यह व्यवस्था की जा रही है। दून शहर में भी तीन जगह डायवर्ट प्वाइंट रहेंगे। इनमें कारगी, रिस्पना पुल और आईएसबीटी शामिल है, जिला प्रशासन ने कई जगहों के प्लान तैयार किये हैं, जिनमें गढ़वाल से सहारनपुर/मुज्जफर नगर/मेरठ/दिल्ली बाया हरिद्वार जाने वाले वाहन चालकों से अपील है कि वे ऋषिकेश से हरिद्वार मार्ग पर नहीं जाएं।

पौड़ी गढ़वाल/टिहरी गढ़वाल/चमोली/रुद्रप्रयाग से सहारनपुर/मुज्जफर नगर/मेरठ/दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए रुट प्लान ऋषिकेश नटराज चौक-भानियावाला तिहारा-रिस्पना पुल, कारगी चौक-आईएसबीटी-आशारोड़ी से अपने गंतव्य स्थल।

दिल्ली/मेरठ/मुज्जफरनगर/सहारनपुर/चंडीगढ से गढ़वाल जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान आशारोड़ी-आईएसबीटी, कारगी चौक-रिस्पना पुल, भानियावाला-जौलीग्रांट-नटराज चौक ऋषिकेश से गंतव्य स्थल।
मसूरी/देहरादून से सहारनपुर/मेरठ/दिल्ली/चंडीगढ़ जाने के लिए रूट प्लान-मसूरी से देहरादून, आईएसबीटी से अपने गंतव्य स्थल।

डायवर्ट प्वाइंट

1. नटराज चौक
2. भानियावाल चौक
3. रिस्पना पुल
4. कारगी चौक
5. आईएसबीटी