Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1543

उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबलों को 4600 नहीं, 2800 का ग्रेड पे, पुनर्विचार करने का आग्रह

0

“उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा इस निर्णय से पुलिस कार्मिकों के मनोबल पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र”

देहरादून, उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल रैंक को 20 साल की सेवाओं के बाद 4600 का ग्रेड पे नहीं दिया जाएगा, बल्कि 2800 का ग्रेड पे मिलेगा।

पिछले दिनों कांस्टेबल के वेतनमान में कटौती संबंधी आदेश जारी किए गए थे।पहले 20 साल की संतोषजनक सेवा पर सिपाही को सब इंस्पेक्टर के बराबर 4600 रुपये का ग्रेड पे यानी वेतनमान दिया जाता था। जबकि, 30 साल की सेवा पर यह बढ़ाकर इंस्पेक्टर रैंक के बराबर 4800 रुपये कर दिया जाता है। नए आदेशों के अनुसार सिपाहियों को 20 साल की संतोषजनक सेवा पर 2800 रुपये ग्रेड पे दिए जाने की बात है।

‘कहा – पुलिस बल एक अनुशासित बल है उनके द्वारा अन्य राज्य कार्मिकों की भांति अपनी पीड़ा सार्वजनिक रूप से प्रकट नहीं की जा सकती है,

पुलिस कार्मिकों को 20 वर्ष की सेवा उपरांत 4600 ग्रेड पे दिए जाने हेतु पुनर्विचार कर वांछित आदेश निर्गत किये जायें,
विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर उत्तराखंड पुलिस में वर्ष 2001 व 2002 के कॉन्स्टेबलों के वेतन विसंगति के संबंध में ध्यान आकृष्ट किया है उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के समय से पुलिस कार्मिकों द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में आम जनता की भरपूर मदद की जा रही है लेकिन इस निर्णय से पुलिस कार्मिकों के मनोबल पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है उनके द्वारा अन्य राज्य कार्मिकों की भांति अपनी पीड़ा सार्वजनिक रूप से प्रकट नहीं की जा सकती है। अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि पुलिस कार्मिकों को 20 वर्ष की सेवा उपरांत 4600 ग्रेड पे दिए जाने हेतु पुनर्विचार कर वांछित आदेश निर्गत किये जायें।

कोरोना अपडेट : उत्तराखंड़ में आज मिले 5654 नये कोरोना संक्रमित, 197 की हुई मौत, दून में 1423 संक्रमित मिले

0

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना से आज भी कोई राहत की खबर नहीं है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 5654 नए मामले सामने आए हैं। जबकि आज  4806 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। जबकि कोविड से 197 लोगों की आज मौत हुई है स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आजदेहरादून में आज 1423 हरिद्वार में 464 नैनीताल में 1037 पौड़ी गढ़वाल में 482 पिथौरागढ़ में 246 रुद्रप्रयाग में 51 टिहरी गढ़वाल में 405 उधम सिंह नगर में 384 उत्तरकाशी में 428 चंपावत में 42 चमोली में 215 बागेश्वर में 138 और अल्मोड़ा में 339 नए मामले आए सामने इस संक्रमण के मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 5654 हो गया है जबकि अब तक कुल 283239 लोग कोरोना किसने कार अब तक हो चुके हैं

निगम बोर्ड की बैठक में वर्ष 2021 22 का बजट पारित

0

हरिद्वार 15 मई (कुलभूषण) नगर निगम हरिद्वार बोर्ड की बैठक मेयर अनिता षर्मा की अध्यक्षता में आहुत की गयी जिसमें वर्श 2021 22 के बजट को पारित किया गया इसके साथ ही निगम बोर्ड द्वारा ऊशा ब्रेको लि द्वारा संचालित मनसा देवी रोप वे  की समाप्त होने जा रही लीज को बढाने के प्रस्ताव बोर्ड सदस्यो की सहमति से पारित किये गये

विदित हो की निगम का वार्शिक बजट पारित करने के उददेष व ऊशा ब्रेको से सम्बन्धित मुदद प्रमुख रूपसे ऐजेन्डे में षामिल थे जिस पर बोर्ड के सदस्यो ने विस्तार से चर्चा के बाद दोनो प्रस्तावों को पारित किया वर्श 2021 22 के लिए लगभग 172 करोड का बजट पारित किया गया  वर्तमान स्थिति को देखते हुए मेयर ने दो एम्बुलेंस क्रय किये जाने का प्रस्ताव सदन में रखा जिस पर सभी सदस्यो ने सहमति दी

बैठक में वर्श 2021 22 के बजट पर चर्चा कर उसे पारित करने के बाद ऊशा ब्रेको लिमिटेड कम्पनी द्वारा संचालित रोप वे का विशय सदन में चर्चा पर आने पर सदस्यो ने इस पर विस्तार से चर्चा की जिस पर बोलते हुए भाजपा पार्शद अनिरूद्व भाटी ने कहा की पूर्व में उक्त कम्पनी द्वारा नगर निगम को उन्नसठ लाख  इक्यावन हजार रूपये वार्शिक दिये जाते रहे है  अत निगम हीत में इसे बढाकर वार्शिक तीन  करोड पन्द्रह हजार वार्शिक कर दिया जाये इसके साथ ही कम्पनी द्वारा प्रति टिकट बिक्री पर तीन रूपये की दर से निगम को देने का प्रस्ताव रखा

जिस पर कम्पनी की ओर से उपस्थित कम्पनी के वरिश्ठ अधिकारी मनोज पवार तथा वरिश्ठ प्रबन्धक द्वारा निगम को दिये गये अपने प्रस्ताव दो करोड एक लाख रूपये वार्शिक तथा प्रति टिकट पर दो देने के बारे में अवगत  करा अपने पक्ष से अवगत कराया जिस पर चर्चा के बाद सदन ने तीन करोड वार्शिक व प्रति टिकट तीन रूपये की दर से वार्शिक भुगतान करने पर सहमति बनी इसके साथ ही निगम द्वारा कम्पनी को अवगत कराया गया की उसे रोप वे प्लांट को अपग्रेड करना होगा इस पर कम्पनी के प्रतिधियो ने सहमति देते हुए कहा की निगम द्वारा अनुबंध की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त रोप वे को अपग्रेड व आधुनिक सुविधाओ से सम्पन्न किया जायेगा

यह कार्य अनुबन्ध पत्र प्राप्ती के एक वर्श के अन्दर सम्पन्न कराया जायेगा इसके साथ ही पार्शद अनिरूद्व भाटी ने कोरोना संक्रमण के चलते निगम में कार्यरत अधिकारियो कर्मचारियो व जनप्रतिनिधियो का सामुहिक स्वास्थ्य बीमा कराये जाने  प्रत्येक वार्ड में पार्शद के माध्यम से मास्क व सेनेटाइजर वितरण कराने के लिए उपलब्ध कराने तथा वर्तमान स्थिति को देखते हुए टैंकर किराये पर लेकर समस्त वार्डो में सेनेटाइजेषन कराये जाने का प्रस्ताव सदन में रखा जिस पर सदस्यो ने सहमति दी

कांग्रेस पार्शद अनुुुुज सिंह ने प्रस्ताव रखा की वर्तमान स्थिति को देखते हुए भल्ला कालेज के पास स्थित इंडोर स्टेडियम में आइसुलेषन वार्ड बनाया जाये जिसमें आक्स्ीजन सलेण्डर की सुविधा उपलब्ध हो जिससे की कोविड समस्या से लोगो को राहत दिलाने मंे मदद हो सके साथ ही पूर्व से चलते आ रहे ऊशा ब्रेको लि  द्वारा निगम की देय राषि को लेकर चल रहे विवाद के निस्तारण के लिए जिसे लेकर दोनो पक्ष कोर्ट में चल गये है के समाधान के लिए एक समिति बनाकर उसका निस्तारण किये जाने का प्रस्ताव रखा जिस पर कम्पनी के प्रतिनिधियो ने अपनी सहमति दी तथा सदन ने भी दोनो प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की बैठक में एकता गुप्ता अन्नु मेहता श्रुति खेवडिया विमला देवी के अतिरिक्त सभी पार्शद उपस्थित रहे तथा उन्होने सदन में चर्चा में भाग लिया

पतंजलि ने उपलब्ध कराई जिला प्रशासन को कोरोनिल किट

0

हरिद्वार 15 मई (कुलभूषण)  कोरोना काल में पतंजलि की चिकित्सकीय सेवाओं को विस्तार प्रदान करते हुए आचार्य बालकृष्ण ने रोगियों के उपचार हेतु श्वासारि कोरोनिल किट जनपद के जिलाधिकारी सी रविशंकर को प्रदान की।
इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पतंजलि देशवासियों के साथ खड़ा है। कोरोना के समय सब स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें यही हमारा प्रयास है। पतंजलि योगपीठ परिवार इसके लिए रात दिन अहर्निश कार्य कर रहा है।
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि तथा राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से संचालित हरिद्वार बेस हॉस्पिटल से  अच्छे परिणाम आ रहे हैं। आपदा की इस घड़ी में  हमने घरों पर क्वारंटाइन तथा आइसोलेशन में परेशानी का सामना करते रोगियों हेतु श्वासारि कोरोनिल किट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया।

हरिद्वार प्रशासन के माध्यम से हम श्वासारि कोरोनिल किट हरिद्वार के गाँव.गाँव व घर घर पहुँचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोनिल किट पूरी तरह विज्ञान सम्मत है। यह रिसर्च व एविडेन्स बेस्ड एक प्रामाणिक औषधि है जिसके सकारात्मक परिणाम कोरोना की दोनों लहरों में देखने को मिले हैं। हमारा प्रयास है कि हम नैसर्गिक विधि से लोगों को इस संक्रमण से बाहर निकाल पायें और संक्रमित रोगी कोविड निगेटिव होने के बाद किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव से बचा रहे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हरिद्वार स्थित बेस हॉस्पिटल के माध्यम से कोरोना रोगी पतंजलि की चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ लेकर स्वस्थ हो रहे हैं। वर्तमान में बेस हॉस्पिटल में नॉन इन्वेसिव वेंटिलेशन  सुविधा प्रदान की जा रही है। इन्वेसिव वेंटिलेशन का प्रशिक्षण भी वहाँ दिया जा रहा है जिससे और अच्छे परिणाम आएँगे। बेस हॉस्पिटल को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएँ भी बहुत सकारात्मक मिल रही हैं। कोरोना काल में असाधारण सेवाओं के लिए जिलाधिकारी ने पतंजलि योगपीठ को धन्यवाद प्रेषित किया।
जिलाधिकारी ने आह्वान किया पतंजलि के सेवाकार्यों से प्रेेरणा लेते हुए जनपद के अन्य संस्थान आश्रम इत्यादि भी आगे आएँ और विपदा की इस घड़ी में जनपदवासियों का सहयोग करें। इस अवसर पर सीडीओ सौरभ गहरवारए हरिद्वार सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि उपस्थित रहे

भारतीय संस्कृति की संवाहक थी सरोज बत्रा : रविन्द्र पुरी

0

हरिद्वार 15 मई (कुलभूषण)  एस एम जे एन पी जी कालेज हरिद्वार के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा  की माता सरोज लता बत्रा की श्रद्धांजलि सभा में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्री महंत रविन्द्र पुरी ने कहा कि माता जी टाट वाले बाबा की अनन्य सेविका थी। गुरु की आराधना एवं सेवा का जो भाव उन में था वह बहुत ही कम देखने को मिलता है। उन्होंने अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति के जो संस्कार प्रदान किये वे भारतीय संस्कृति की संवाहक थी।

आज वर्चुअल मोड पर श्रद्धांजलि सभा में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए रावल गंगोत्री धाम महाराज शिवप्रकाश ने कहा कि वे गंगा मैया की अनन्य सेविका थी। उन्होंने कहा कि दूर दूर से श्रद्धालु गंगा मैया के दर्शनों के लिए आते हैं लेकिन सरोज लता बत्रा माता जी मां गंगा मैया दर्शनों के लिए उनके निज निवास पर पहुंचती थी। तथा उसके बाद ही पशुपति नाथ के लिए रवाना होती थी।

एस एम जे एन पी जी कालेज परिवार की ओर से डा संजय माहेश्वरी ने सभी की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि माता सरोज लता बत्रा का दैदीप्यमान मुस्कान बिखेरता हुआ चेहरा समस्त तनावों को दूर कर देता था। उनका आभा मंडल विलक्षण था
अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य के पूर्ण रुप से ठीक होने के पश्चात ही उन्होंने इस नश्वर शरीर का त्याग किया।
कोरोनावायरस महामारी के चलते वर्चुअल मोड पर गूगल ज़ूम के माध्यम से श्रद्धांजलि सभा को आहूत किया गया था

श्रीनगर : निर्माणाधीन 30 बेड आईसीयू कक्षों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करें : मुख्यमंत्री

0

श्रीनगर , मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होने कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद गढ़वाल के कार्यो का जायजा लिया। उन्होने बेस अस्पताल श्रीकोट, श्रीनगर एवं बिड़ला परिसर श्रीनगर में स्थापित 18 से 44 आयु वर्ग हेतु कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया।

तत्पश्चात मेडिकल कालेज के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली।

मुख्यमंत्री ने बिड़ला परिसर श्रीनगर में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर में प्रतीक्षालय, टीकाकरण व ऑब्जर्वेशन कक्ष आदि का निरीक्षण किया। सेंटर में तैनात अधिकारियों को गंभीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। कहा कि टीकाकरण को लेकर आम जनमानस को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए, समुचित सुविधा सुगम बनाये रखेगें। उन्होंने वहां टीका लगवाने आये लाभार्थियों से बातचीत कर उनका हाल चाल जाना। मुख्यमंत्री ने बेस अस्पताल श्रीकोट, श्रीनगर बेस में फायर फाइटिंग कक्ष, ऑक्सीजन प्लांट, निर्माणाधीन आईसीयू कक्ष, कोविड कंट्रोल रूम आदि का निरीक्षण किया। दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को निर्माणाधीन 30 बेड आईसीयू कक्षों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करना को कहा। जबकि अस्पताल परिसर में संचालित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए कहा कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है।

मुख्यमंत्री ने सीसीटीवी के माध्यम से समस्त वार्डों में भर्ती कोविड के मरीजों का हालचाल जाना। कोविड कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी से प्रतिदिन आने वाली फोन कॉल की जानकारी लेते हुए, कोविड वार्ड में भर्ती रोगियों की डेटा सुरक्षित रखने तथा कंट्रोल रूम में 24 घंटे शिफ्ट वाइज कर्मचारियों की तैनाती बनाये रखने के निर्देश दिये। साथ ही सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए भोजन, दवाई, मास्क, गल्फ़स, सेनेटाइजर सहित अन्य की समुचित व्यवस्था बनाये रखेंगे। मुख्यमंत्री ने ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस व एसडीआरएफ कर्मचारियों का हालचाल भी जाना। कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव हेतु सावधानी बरतें।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिह रावत, जिलाधिकारी डा0 विजय कुमार जोगदण्डे , बहुउद्देशीय सहकारी संघ अध्यक्ष/ भाजपा जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम, एसएसपी पी रेणुका देवी, प्राचार्य डॉ. सी एम एस रावत, सहित अन्य उपस्थित थे।

बढ़ता कोरोना संक्रमण : पश्चिम बंगाल सरकार ने लगाया 16 से 30 मई तक राज्य में पूर्ण लॉकडाउन

0

कलकत्ता, कोरोना वायरस संक्रमणों की संख्या में वृद्धि के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को राज्य में तालाबंदी को 30 मई तक बढ़ा दिया। शुक्रवार को कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले 20,846 दर्ज करने के बाद आया। सरकार ने यह फैसला किया। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से हालात लगातार बिगड़ते देखते हुए ममता बनर्जी से राज्य में कोरोना को कंट्रोल करने के लिए सख्त कदम उठाया है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने 16 से 30 मई तक के लिये पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की। स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा था कि पश्चिम बंगाल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,993 हो गई, जिसमें पांच प्रख्यात डॉक्टरों सहित 136 और लोगों ने दम तोड़ दिया है।

सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाडी केंद्र बंद रहेंगे।
सभी सरकारी और निजी कार्यालय और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
आवश्यक आपातकालीन सेवाओं को कार्य करने की अनुमति दी जाएगी।
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, रेस्तरां, सैलून, जिम, स्विमिंग पूल बंद रहेंगे।
खुदरा दुकानें केवल सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक खुली रहेंगी।
मिठाई और मांस की दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहने की अनुमति।
मेडिकल दुकानें और ऑप्टिकल दुकानें हमेशा की तरह खुली रहेंगी।
पार्क और चिड़ियाघर बंद रहेंगे।
आपातकालीन आवश्यक सेवा कर्मियों को छोड़कर मेट्रो सेवाएं बंद, लोकल ट्रेनें और बसें बंद रहेंगी।
निजी कारों, टैक्सियों को आपातकालीन आवश्यक सेवाओं से छूट दी गई है।
मेट्रो सेवाएं केवल उन्हीं लोगों के लिए संचालित होंगी जो आपातकालीन सेवाओं में लगे हुए हैं।
चिकित्सा और खाद्य सेवाओं को छोड़कर माल वाहक निलंबित रहेगा।
सभी राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक सभा प्रतिबंधित है।
खाद्य और चिकित्सा आपूर्ति और चिकित्सा पैकेजिंग सेवाओं को छोड़कर सभी उद्योग और विनिर्माण इकाइयाँ बंद रहेंगी।

व्यासपीठ द्वारा कोरोना पीड़ितों की सहायता अर्थ धनराशि अर्पण की गई

0

सोमनाथ, भगवान सोमनाथ की संनिधिमें गाई जा रही रामकथा “मानस बिनय पत्रिका” के आरंभ के दिन ही पूज्य बापू ने व्यासपीठ की तरफ से, इस इलाके के कोरोना पीडितों की सहायतार्थ पचीस लाख रुपये हनुमंत प्रसादी के रुप में अर्पण करने की घोषणा की थी। आज पूज्य बापू ने सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी  पी. के. लहेरी साहब से हुई बातचीत के मुताबिक मेनेजर  चावडा साहब को पचीस लाख रूपये का चेक व्यासपीठ पर से कथा के यजमान  किरीटभाई (रांधनपुर वाले) द्वारा ट्रस्ट को अर्पण किया।

इस धनराशि का उपयोग कोरोना पीडितों की सहायता हेतु- कैसे और कहां उपयोग करना है, इस का निर्णय ट्रस्ट करेगा।उल्लेखनीय है कि इस से पूर्व रामपरा – राजुला की कथा के दौरान पूज्य बापू ने राजुला, सावरकुंडला, महुवा और तलाजा तालुका के लिए पचीस पचीस लाख रुपये कोरोना पीडितों की सहायतार्थ अर्पण किये थे।

चमोली : राज्य में आक्सीजन की कमी न हो इसके लिए सभी जिलों में लगेंगे आक्सीजन प्लांट : मुख्यमंत्री

0

“सीएम ने कहा, वैक्सीनेशन इस समय हमारी शीर्ष वरीयता है और हमारा प्रयास है कि कोई भी नागरिक टीकाकरण से वंचित न रहे |”

चमोली, मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर में आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट और कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने अगले दो दिनों में आॅक्सीजन प्लांट स्टाॅलेशन का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीजी काॅलेज गोपेश्वर में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को कोविड-19 के बचाव हेतु चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए सभी संशाधन जुटाए जा रहे है। इसके लिए धन की कोई कमी नही है। उन्होंने कहा कि राज्य में आॅक्सीजन की कमी न पहले थी और ना ही आगे रहेगी। राज्य में आॅक्सीजन की कमी न हो इसके लिए सभी जिलों में आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे है। इसके अलावा बाहरी राज्यों से भी आॅक्सीजन की आपूर्ति सुचारू ढंग से हो रही है। कोविड के दृष्टिगत जहाॅ पर जो भी आवश्यकता है उसको पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में 18 से 44 वर्ष के टीकाकरण कार्यक्रम में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान वैक्सीनेशन केन्द्र में वैक्सीनेशन पंजीकरण कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष, आॅब्जर्वेशन कक्ष आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वैकसीनेशन इस समय हमारी शीर्ष वरीयता है और हमारा प्रयास है कि कोई भी नागरिक टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को निःशुल्क वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए राज्य सरकार ने 400 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। उन्होंने कहा कि विदेश से भी वैक्सीन मंगाने का काम किया जा रहा है और जल्द ही सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त संख्या में आॅक्सीजन बेड, वैंटिलेंटर, पीपीई किट एवं अन्य संशाधन उपलब्ध है। डीआरडीओ की मदद से ऋषिकेष और हल्द्वानी में कोविड मरीजों के इलाज के लिए पांच पांच सौ बेड के अस्पताल बनाए जा रहे है। केन्द्र सरकार से भी राज्य को पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होने कहा कि सरकार जनता को हर मुमकिन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में जुटी है। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे मास्क पहने, अपने हाथों को बार बार धोंए तथा कोविड गाइडलाइन का अच्छे से पालन करें।

इस दौरान जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मुख्यमंत्री को कोविड की रोकथाम के लिए जनपद  में संचालित कार्यो से अवगत कराया। बताया कि जिला अस्पताल गोपेश्वर में 200 एलपीएम क्षमता का आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है और एक दो दिन में इसको स्टाॅलेशन करने के बाद प्लांट से आॅक्सीजन जनरेशन का काम शुरू हो जाएगा। साथ ही जिले में वैक्सीनेशन का कार्य भी सुचारू ढंग से चल रहा है। भ्रमण के दौरान सहकारिता एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, जिला सहाकारी बैक के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, एडीएम अनिल चन्याल, सीएमओ डा0 एमएस खाती आदि मौजूद थे।

रुद्रप्रयाग : कोटेश्वर माधवाश्रम कोविड सेन्टर में पहुँचे मुख्यमंत्री, वार्डो में भर्ती मरीजों के स्‍वास्‍थ्‍य की ली जानकारी

0

रुद्रप्रयाग– मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को जनपद में कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम कोविड केयर सेंटर व जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों से यहां पर भर्ती कोविड मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड रोकथाम के लिए सभी संसाधन जुटाए जा रहे हैं। साथ ही कहा कि राज्य में आॅक्सीजन की कमी नही है। इसके लिए सभी जिलों में आॅक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत करीब 11ः30 बजे गुलाबराय हैलीपेड पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने कोटेश्वर माधवाश्रम कोविड सेंटर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां तैनात चिकित्सकों को कोरोना संक्रमण के तहत जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों से लगातार संवाद करते हुए उनकी निगरानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोविड नियंत्रण को लेकर कार्यवाही गतिमान है।

डीआरडीओ के माध्यम से ऋषिकेश व हल्द्वानी में पांच-पांच सौ बेड के अस्पताल अगले कुछ दिनों में बनकर तैयार हो जाएंगे। समय-समय पर लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने की बात करते हुए कहा कि इसके लिए आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से घर-घर कोविड किट पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। ताकि प्राथमिक स्तर पर ही उपचार संभव हो सके और चिकित्सालय आने की आवश्यकता न हो। कहा कि पूरे प्रदेश में सैंपलिंग की संख्या को लगातार बढ़ाया जा रहा है।

बताया कि बीते रोज ही केंद्र सरकार द्वारा सौ मैट्रिक टन आॅक्सीजन प्राप्त हुआ है। जिसे दोनों मंडलों में भेजने का कार्य किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त संख्या में आॅक्सीजन बेड, वैंटीलेटर, पीपीई किट एवं अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। बताया कि पिछले कुछ दिनों में 345 नए चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। पहली बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी चिकित्सकों को भेजा गया है। 18 से 45 वर्ष के सभी लोगों का निःशुल्क कोविड वैक्शीनेशन किया जा रहा है जिसमें खर्च होने वाली राशि करीब चार सौ करोड़ रुपए का वहन सरकार द्वारा किया जाएगा। पूरे देश में निःशुल्क वैक्सीनेशन करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है। उन्होंने सभी से वैक्शीनेशन करवाने की अपील की। साथ ही कहा कि सभी को अनिवार्य रूप से मास्क, सैनिटाइजर व सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।

इस दौरान जिलाधिकारी मनुज गोयल ने मुख्यमंत्री को कोविड की रोकथाम के लिए जनपद में संचालित किए जा रहे कार्यों से अवगत कराते हुए कहा कि जनपद में वैक्सीनेशन का कार्य भी सुचारू रूप से चल रहा है। कोविड की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक संख्या में सैंपलिंग लिए जा रहे हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग गठित टीमों द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों की सैंपलिंग ली जा रही है। साथ ही कोविड को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। कोटेश्वर माधवाश्रम कोविड सेंटर का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। यहां पर वार्डों का निरीक्षण करते हुए भर्ती हुए मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री/प्रभारी मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, केदारनाथ विधायक मनोज रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा दिनेश उनियाल, जिलाधिकारी मनुज गोयल, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी बृजेश तिवारी, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर, कोविड सेंटर प्रभारी डाॅ. डी.बी.एस. रावत, डाॅ. नीतू तोमर, डाॅ. आशुतोष सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।