Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 1530

भूस्‍खलन से ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे बाधित

0

लगातार हो रही बारिश से हुए भूस्‍खलन से ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग कौडियाला और ब्‍यासी के पास बंद हो गया है। मार्ग खोलने का काम चल रहा है। वही जौनपुर ब्लॉक में जमुना पुल के पास  कांडीखाल के समीप सड़क धस गई है। जिससे मसूरी कैंप्‍टीफॉल में वाहनो की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है। यमुना घाटी से मसूरी होकर देहरादून जाने वाले सभी बड़े वाहनों को विकास नगर होकर जान पड़ रहा है।

 

चमोली बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड क्षेत्र में भारी तबाही की सूचना

लामबगड खचडा नाला मैं भारी बारिश से नाले में आया उफान

बद्रीनाथ राष्ट्रीय मार्ग पर कई जगहों पर हुआ क्षतिग्रस्त

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग खचडा नाले में पानी के साथ बह कर आया ग्लेशियर

एक कच्ची दुकान भी हुई क्षतिग्रस्त

जोशीमठ: चमोली जनपद में बारिश ने तबाही मचानी की शुरू

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश के चलते बढने लगी है मुश्किलें

अतिवृष्टि के चलते नदी-नाले उफान पर

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड बगड़ के पास लगभग 50 मीटर सड़क भी क्षतिग्रस्त सड़क क्षतिग्रस्त होने से आवा जाही पूरी तरह से बंद

चकराता के बिजनाड़ में बादल फटा, एक युवक की मौत; दो लापता

0

विकासनगर । देहरादून जनपद के चकराता तहसील के अंतर्गत क्वांसी के पास खेड़ा बिजनाड़ में बादल फटने से एक युवक की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। ग्रामीण उनकी तलाश कर रहे हैं।

गुरुवार सुबह अतिवृष्टि के कारण बिजनाड़ बादल फट गया। इससे स्थानीय ग्रामीण कालिया, फंकियारु व गुंता नामक तीन ग्रामीण परिवारों की छानी पर पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा आ गया। इसकी चपेट में आने से एक युवक और दो लड़कियां समेत तीन लोग लापता हो गए। ग्रामीणों ने मलबे से युवक का शब बरामद कर लिया है, जबकि अन्‍य लोगों की तलाश जा रही है।सके अलावा ग्रामीणों के पशु और मवेशी भी मलबे के नीचे दब गए। घटना की सूचना के तुरंत बाद एसडीएम संगीता कनौजिया के निर्देशन में तहसीलदार पूरण सिंह तोमर के नेतृत्व चकराता से एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। घटनास्थल सड़क मार्ग से दो किमी दूर है। आसपास के लोग राहत बचाव कार्य में जुट गए।

कोरोना संकट : दून अस्पताल में दो बड़े ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगेंगे

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ सरकार दून अस्पताल के अलावा हल्द्वानी व श्रीनगर मेडिकल कॉलेज और अल्मोड़ा में कुल मिलाकर सात ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाएगी । दून अस्पताल में प्रति मिनट 1000 लीटर गैस की क्षमता के दो प्लांट लगाए जाएंगे। ऑक्सीजन प्लांट लगाने की जिम्मेदारी लखनऊ की एक निजी कंपनी को सौंपी गई है। कंपनी के अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने सोमवार को दून अस्पताल का दौरा कर प्लांट लगाने से जुड़ी तमाम जानकारियां जुटाईं। इसके अलावा यूपीआरएनएनएल की ओर से भी पांच-पांच सौ लीटर प्रति मिनट की क्षमता के दो प्लांट भी दून अस्पताल में लगाए जा रहे हैं।

दून अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि चारों प्लांट के स्थापित होने के बाद दून अस्पताल में प्रति मिनट 3000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। इससे राज्य के अन्य जिलों को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी। डॉ. खत्री ने बताया कि हल्द्वानी, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज और अल्मोड़ा में पांच ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे।

प्लांट लगाने वाली कंपनी के अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने सोमवार को दून अस्पताल का दौरा कर तमाम जानकारियां जुटाई हैं। कंपनी अधिकारियों का कहना है कि प्लांट को जल्द से जल्द स्थापित कर दिया जाएगा। ऑक्सीजन प्लांट के लिए पक्के निर्माण की जिम्मेदारी यूपीआरएनएनएल को सौंपी गई है।

दूसरी ओर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि दून अस्पताल में फिलहाल ऑक्सीजन की कोई किल्लत नहीं है। लेकिन जिस तरीके से कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है उसे देखते हुए भविष्य में ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ सकती है। ऐसे में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाना जरूरी हो गया है। प्लांट लगाए जाने के बाद ऑक्सीजन को लेकर निजी कंपनियों पर निर्भरता कम हो जाएगी।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की शहादत दिवस पर कांग्रेस ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

0

पौड़ी (कोटद्वार), देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के शहादत दिवस के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेस हास्पिटल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशन में बुधवार से आगामी 25 मई तक एक सप्ताह तक पूरे देश में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष डॉ. चंद्रमोहन खर्कवाल ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 21 मई 1991 में चेन्नई के पेराम्बुदूर नामक स्थान पर आंतकवादियों के द्वारा एक आत्मघाती हमले में की हत्या कर दी थी।पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई में सर्वोच्च बलिदान देशवासियों को हमेशा याद दिलाता रहेगा।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने देश में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान कर आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान हमेशा याद किया जाता रहेगा। डा. चन्द्रमोहन खर्कवाल ने कहा कि आज बुधवार से लेकर आगामी 25 मई तक कांग्रेस कार्यकर्ता रक्तदान करेगें। इस मौके पर डा. चन्द्रमोहन खर्कवाल, जिला प्रवक्ता बलवीर सिंह रावत, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित राज सिंह, राजा आर्य, प्रदीप सिंह नेगी, कृपाल सिंह नेगी, बृजपाल सिंह नेगी, सूरज प्रकाश मौजूद थे।

कोटद्वार : गोवंश हत्या के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को किया गिरफ्तार

0

कोटद्वार, नगर निगम क्षेत्र के गाड़ीघाट में बीते 19 अप्रैल को गौवंश का कटा सर मिला था जिसके बाद हिंदू संगठनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बुधवार को इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने खुलासा करते हुए बताया कि मामले में संलिप्त 08 अभियुक्तों मौ0 इमरान पुत्र अब्दुल रसीद निवासी- पठानपुर, थाना- नजीबाबाद जनपद बिजनौर (उ.प्र.) उम्र- 21 वर्ष, नौशाद उर्फ दिल्लू पुत्र युसूफ निवासी- पठानपुर, थाना- नजीबाबाद जनपद बिजनौर (उ.प्र.) उम्र- 20 वर्ष, मौ0 नदीम पुत्र भूरा निवासी- पठानपुर, थाना- नजीबाबाद जनपद बिजनौर (उ.प्र.) उम्र- 19 वर्ष, मौ0 अमन उर्फ बादल पुत्र भूरा निवासी- पठानपुर, थाना- नजीबाबाद जनपद बिजनौर (उ.प्र.) उम्र- 20 वर्ष, आजम पुत्र रईस निवासी- पठानपुर, थाना- नजीबाबाद जनपद बिजनौर (उ.प्र.) उम्र- 20वर्ष, अफजल पुत्र अय्यूब उर्फ बॉबी निवासी- कलहेड़ी मुबारकपुर थाना नजीबाबाद उ.प्र. उम्र-19 वर्ष, मुन्नी निवासी लकड़ीपड़ाव थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल व अरबाज पुत्र इलीयास निवासी लकड़ीपड़ाव थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को मौ. इरफान के किराये के कमरे गाड़ीघाट कोटद्वार से घटना में प्रयुक्त 02 छुरा, 01 गंडासा व 02 रस्सी के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि लॉकडाउन की वजह से रोजगार न होने के कारण गौकशी कर गौ मांस को बेचकर हम लोगो ने धन अर्जित करने का विचार बनाया और 18 अप्रैल की रात को मौ0इमरान के कमरे के पास एक बछडे को काट कर उसका मांस लकड़ीपडाव में जरीफन उर्फ मुन्नी को बेच दिया था अवशेष ठिकाने लगाने के समय बछडे का शिर रास्ते मे गिर गया था और शेष अवशेष हमने नहर में बहा दिये थे और हम पुलिस से बचने के लिए नजीबाबाद (उ.प्र.) भाग गये थे। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। एक वांछित अभियुक्त फैजान उर्फ बिहारी पुत्र खुर्शीद निवासी- पठानपुर, थाना- नजीबाबाद जनपद बिजनौर (उ.प्र.) को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

CBSE : 10वीं कक्षा के रिजल्ट जुलाई के दूसरे सप्ताह तक करेगा घोषित

0

देहरादून, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा की तारीख बदली गई है। पहले सीबीएसई 10वीं के नतीजों की घोषणा 20 जून 2021 तक की जाने वाली थी। लेकिन अब सीबीएसई बोर्ड ने इसकी समय सीमा बढ़ा दी है। इस संबंध में बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर नोटिस भी जारी किया गया है।

सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2021 तैयार करने के लिए नया शेड्यूल जारी किया है। इसके अनुसार पहले की तय तारीख 20 मई 2021 को ही मार्क्स अपलोड करने के लिए सीबीएसई का पोर्टल एक्टिव कर दिया जाता। लेकिन मार्क्स सबमिशन की डेडलाइन अब 30 जून 2021 तक कर दी गई है, जो पहले 05 जून थी।अब स्कूल्स को अपने स्टूडेंट्स के मार्क्स सीबीएसई के पोर्टल पर अपलोड करने के लिए 25 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है। इस अनुसार अब रिजल्ट में भी देर होगी। संभावना है कि सीबीएसई क्लास 10 रिजल्ट 2021 की घोषणा जुलाई के दूसरे सप्ताह तक करेगा |

उत्तराखंड़ : वन अधिकारियों का ट्रांसफर , प्रांतीय वन सेवा के 5 अधिकारी भी हुये ट्रांसफर

0

देहरादून, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के शासन में एक बार फिर उत्तराखंड के चार आईएफएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है, जिसमें एसपी सुबुद्धि अपर प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डॉक्टर इंद्रपाल सिंह को मुख्य वन संरक्षक वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी कपिल कुमार जोशी को बाध्य प्रतीक्षा से अपर प्रमुख वन संरक्षक वन संरक्षण नोडल अधिकारी देहरादून मीना अग्रवाल को परियोजना निदेशक व अतिरिक्त निदेशक नियोजन जलागम देहरादून बनाया गया | देखिये 5 अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट

LIC की बेटियों के लिए खास पॉलिसी! रोज करें 150 रुपये निवेश तो शादी पर मिलेंगे ₹22 लाख, जानें सबकुछ

0

नई दिल्‍ली. भारत में ज्‍यादातर लोग बेटियों के जन्‍म लेते ही उनके बेहतर भविष्य के लिए बचत करना शुरू कर देते हैं. इस दौरान माता-पिता बेटी की पढ़ाई-लिखाई से लेकर शादी तक होने वाले अनुमानित खर्च (Estimated Expenses) को ध्‍यान में रखकर निवेश योजना (Investment Planning) बनाते हैं. अगर आप भी अपनी लाड़ली बेटी के बेहतर भविष्य के लिए कुछ निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ओर से बेटियों के लिए चलाई जा रही खास पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं. योजना के तहत हर दिन मामूली रकम की बचत कर आप अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं.

पिता की दुर्घटना में मृत्‍यु होने पर मिलेंगे 20 लाख रुप

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की बेटियों की शादी के लिए चलाई जाने वाली इस खास स्कीम में एकमुश्त 22 लाख रुपये मिलेंगे. पॉलिसी के तहत आपको हर दिन सिर्फ 150 रुपये निवेश करना होगा. जब आपको बेटी की शादी करनाा होगा तो 22 लाख रुपये मिलेंगे. इस पॉलिसी को लेने के बाद अगर पिता की मौत हो जाती है तो निवेश नहीं करना पड़ेगा. आसान शब्‍दों में समझें तो पिता की मृत्‍यु के बाद प्रीमियम का भुगतान नहीं करने पर भी पॉलिसी चलती रहेगी. यही नहीं पिता की मृत्‍यु होने पर तत्काल 10 लाख रुप मिलेंगे. इसके अलावा अगर पिता की मौत दुर्घटना में होती है तो 20 लाख रुपये मिलते हैं.

बेटी की पढ़ाई और दूसरे खर्च के लिए हर साल 1 लाख रुपये

एलआईसी की इस विशेष पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत है कि जब तक बेटी का विवाह नहीं हो जाता, तब तक हर साल पढ़ाई या दूसरे खर्च के लिए 1 लाख रुपये मिलते रहेंगे. इसके साथ पॉलिसी भी चलती रहेगी. इस पॉलिसी के बारे में आप ज्‍यादा जानकारी के एलआईसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा नजदीकी एलआईसी एजेंट से पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.(साभार- News18)

किसानों के पक्ष में केंद्र का ऐतिहासिक फैसला! अब डीएपी खाद के हर बैग पर मिलेगी 500 के बजाय 1200 रुपये की सब्सिडी

0

नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार ने किसानों के पक्ष में ऐतिहासिक फैसला लेते हुए तय किया है कि डीएपी फर्टिलाइजर के एक बैग पर अब किसानों को 1200 रुपये की छूट दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई उच्‍चस्‍तरीय बैठक में डीएपी फर्टिलाइजर पर दी जाने वाली सब्सिडी में 140 फीसदी इजाफे का फैसला लिया गया. इससे किसानों को 2400 रुपये में मिलने वाला डीएपी फर्टिलाइजर का एक बैग अब 1200 रुपये में ही मिल जाएगा. हालांकि, इस फैसले के बाद केंद्र सरकार को सब्सिडी के मद में 14,775 करोड़ रुपेय अतिरिक्‍त खर्च होंगे. बता दें कि अब तक डीएपी फर्टिलाइजर के एक बैग पर किसानों को 500 रुपये की ही छूट मिलती थी. ‘फॉस्‍फोरिक एसिड-अमोनिया महंगे होने के बाद भी पुरानी दरों पर मिले खाद’

प्रधानमंत्री मोदी ने खाद कीमतों के मुद्दे पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर फॉस्फोरिक एसिड, अमोनिया की बढ़ती कीमतों के कारण खाद की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर चर्चा की. उन्‍होंने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों को पुरानी दरों पर ही खाद मिलनी चाहिए. इसके बाद डीएपी खाद के लिए सब्सिडी 500 रुपये प्रति बैग से 140 फीसदी बढ़ाकर 1200 रुपये करने का फैसला लिया गया. दूसरे शब्‍दों में समझें तो अब किसानों को डीएपी खाद 1200 रुपये के पुराने मूल्य पर ही मिलेगी. साथ ही मूल्य वृद्धि का सारा अतिभार केंद्र सरकार उठाएगी. बता दें कि प्रति बोरी सब्सिडी की राशि कभी भी एकबार में इतनी नहीं बढ़ाई गई है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, किसानों को नहीं झेलना पड़ा मूल्‍य वृद्धि का बोझ

डीएपी खाद की एक बोरी की वास्तविक कीमत पिछले साल 1,700 रुपये थी. इसमें केंद्र सरकार 500 रुपये प्रति बैग की सब्सिडी दे रही थी. इसलिए कंपनियां किसानों को 1200 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से खाद बेच रही थीं. हाल में डीएपी में इस्तेमाल होने वाले फॉस्फोरिक एसिड, अमोनिया की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 60 से 70 फीसदी तक बढ़ गई हैं. सरकार के मुताबिक, एक डीएपी बैग की वास्तविक कीमत अब 2400 रुपये है, जिसे खाद कंपनियों की ओर से 500 रुपये की सब्सिडी घटाकर 1900 रुपये में बेचा जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. केंद्र यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करेगा कि किसानों को मूल्य वृद्धि का असर न झेलना पड़े.

कांग्रेस ने लगाया था किसानों पर 20 हजार करोड़ का बोझ डालने का आरोप

केंद्र सरकार हर साल रासायनिक खादों पर सब्सिडी के लिए करीब 80,000 करोड़ रुपये खर्च करती है. अब खरीफ सीजन में भारत सरकार इस मद में 94,775 करोड़ रुपये खर्च करेगी. अक्षय तृतीया के मौके पर पीएम-किसान (PM-KISAN) के तहत किसानों के खाते में 20,667 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर करने के बाद किसानों के हित में केंद्र सरकार का यह दूसरा बड़ा फैसला है. बता दें कि आज ही कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सरकार ने डीएपी खाद की कीमतों को बढ़ाकर किसानो पर 20,000 करोड़ का बोझ डाल दिया है. कांग्रेस के मुताबिक, डीएपी खाद की कीमत में 700 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी की गई है. साथ ही कहा था कि इससे कंपनियों को 13,000 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा.

ॠषिकेश : ब्लैक फंगस, घबराने की नहीं बल्कि सही समय पर इलाज की आवश्यकता : निदेशक एम्स

0

ऋषिकेश : एम्स के निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि म्यूकोर माइकोसिस एक घातक एंजियोइनवेसिव फंगल संक्रमण है, जो मुख्यरूप से नाक के माध्यम से हमारी श्वास नली में प्रवेश करता है। मगर इससे घबराने की नहीं बल्कि सही समय पर इलाज शुरू कराने की आवश्यकता है। संस्थान के नोडल ऑफिसर कोविड डाॅ. पी.के. पण्डा ने बताया कि म्यूकोर माइकोसिस के उपचार के लिए गठित 15 सदस्यीय चिकित्सकीय दल इस बीमारी का इलाज, रोकथाम और आम लोगों को जागरुक करने का कार्य करेगी। टीम के हेड और ईएनटी के विशेषज्ञ सर्जन डा. अमित त्यागी जी ने बताया कि म्यूकोर माइकोसिस के रोगियों के इलाज के लिए अलग से एक म्यूकर वार्ड बनाया गया है। जिसमें सीसीयू बेड, एचडीयू बेड और अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं।

इंसेट म्यूकोर के प्रमुख लक्षण-

तेज बुखार, नाक बंद होना, सिर दर्द, आंखों में दर्द, दृष्टि क्षमता क्षीण होना, आंखों के पास लालिमा होना, नाक से खून आना, नाक के भीतर कालापन आना, दांतों का ढीला होना, जबड़े में दिक्कत होना, छाती में दर्द होना आदि इसके प्रमुख लक्षण हैं। यह बीमारी उन लोगों में ज्यादा देखी जा रही है, जिन्हें डायबिटीज की समस्या है।

उच्च जोखिम के प्रमुख कारण-

1- कोविड-19 का वह मरीज जिसका पिछले 6 सप्ताह से उपचार चल रहा हो।
2- अनियंत्रित मधुमेह मेलिटस, क्रोनिक ग्रेनुलोमेटस रोग, एचआईवी, एड्स या प्राथमिक इम्युनोडेफिशिएंसी स्टेटस।
3. स्टेरॉयड द्वारा इम्यूनोसप्रेशन का उपयोग (किसी भी खुराक का उपयोग 3 सप्ताह या उच्च खुराक 1 सप्ताह के लिए ), अन्य इम्युनोमोड्यूलेटर या प्रत्यारोपण के साथ इस्तेमाल की जाने वाली चिकित्सा।
4. लंबे समय तक न्यूट्रोपेनिया।
5. ट्रॉमा, बर्न, ड्रग एब्यूजर्स।
6. लंबे समय तक आईसीयू में रहना।
7. घातक पोस्ट ट्रांसप्लांट ।
8. वोरिकोनाजोल थैरेपी, डेफेरोक्सामाइन या अन्य आयरन ओवरलोडिंग थैरेपी।
9. दूषित चिपकने वाली धूल, लकड़ी का बुरादा, भवन निर्माण और अस्पताल के लिनेन।
10. कम वजन वाले शिशुओं, बच्चों व वयस्कों में गुर्दे का काम नहीं करना और दस्त तथा कुपोषण।

बचाव एवं सावधानियां-

1- अपने आस-पास के पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए ब्रेड, फलों, सब्जियों, मिट्टी, खाद और मल जैसे सड़ने वाले कार्बनिक पदार्थों से दूर रहना।
2- हायपरग्लेमिया को नियं​त्रित रखना।
3- स्टेरॉयड थैरेपी की आवश्यकता वाले कोविड- 19 रोगियों में ग्लूकोज की निगरानी करना।
4- स्टेरॉयड के उपयोग के लिए सही समय, सही खुराक और सही अवधि का निर्धारण।
5- ऑक्सीजन थैरेपी के दौरान ह्यूमिडिफायर के लिए स्वच्छ व शुद्ध जल का उपयोग करें।
6- एंटीबायोटिक्स व एंटीफंगल का प्रयोग केवल तभी करें, जब चिकित्सक द्वारा परामर्श दिया गया हो।
7- बंद नाक वाले सभी मामलों को बैक्टीरियल साइनसिसिस के मामलों के रूप में नहीं मानें।
8- म्यूकोर के लक्षण महसूस होने पर मेडिसिन, ईएनटी और नेत्र विशेषज्ञों को दिखाना चाहिए।