Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1458

खास खबर : सितंबर माह से पिथौरागढ़ की नैनी सैनी हवाई पट्टी पर नियमित हवाई सेवा का होगा संचालन : अनिल बलूनी

0

‘कुमाऊँ क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे की दिशा में बढ़ा काम, गौचर, चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर भी हवाई सेवा का खाका तैयार, उत्तराखंड की हवाई सेवाओं के संबंध में हर 15 दिन में केंद्रीय उड्डयन मंत्री से होगी चर्चा’

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री श्री बिशन सिंह चुफाल ने की केंद्रीय उड्डयन मंत्री से भेंट

नई दिल्ली, उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी एवं उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री श्री बिशन सिंह चुफाल केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्री हरदीप पुरी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने उत्तराखंड की हवाई सेवाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि आगामी 1 सितंबर से पिथौरागढ़ हवाई पट्टी पर नियमित उड़ान संचालित की जाएगी। एक 20 सीटर विमान की नियमित सेवा उक्त तिथि से प्रारंभ हो जाएगी साथ ही चिनियालीसौड उत्तरकाशी और गौचर चमोली हवाई पट्टियों पर हवाई सेवाओं के लिए मंत्रालय होमवर्क करेगा।

सांसद बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन आधारित प्रदेश है, चार धाम दर्शन हेतु विश्व भर के श्रद्धालु यहां आते हैं इसलिए बेहतर एयर कनेक्टिविटी से जहां यात्रियों, श्रद्धालुओं को सुविधा होगी वही राज्य की आर्थिकी और पर्यटन बढ़ेगा। सांसद बलूनी ने बताया कि कुमाऊं क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की हवाई अड्डे निर्माण हेतु मंत्रालय गंभीर है इससे कुमाऊं क्षेत्र के पर्यटन में चार चांद लगेंगे।

सांसद बलूनी ने कहा कि मंत्री जी ने बहुत सकारात्मक तरीके से उत्तराखंड की हवाई सेवाओं के विषय पर सहयोगात्मक रूप दिखाया और कहा कि प्रत्येक 10-15 दिन में वे सांसद बलूनी के साथ उत्तराखंड की हवाई सेवाओं पर चर्चा करेंगे बाकी तेजी से उत्तराखंड के विषयों पर काम आगे बढ़ सके।

सांसद बलूनी ने कहा कि पंतनगर हवाई अड्डे को भी बेहतर एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने का अनुरोध माननीय मंत्री जी से किया गया है। आने वाले समय में पंतनगर हवाई अड्डा जॉली ग्रांट देहरादून की तरह नियमित सेवा प्रदाता हवाई अड्डा बनेगा।

न्याय पंचायत सुनकोट में 18+ टीकाकरण से युवाओं में दिखा उत्साह

0

18 + के साथ 45+ को भी लगेगी वैक्सीन

(चंदन सिंह बिष्ट)

भीमताल (ओखलकांडा), तेजी से घट रहे कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार के साथ जनप्रतिनिधि भी टीकाकरण अभियान को दे रहे हैं गति, 45 + के बाद अब 18+ वैक्सीनेशन में आई तेजी शासन प्रशासन के साथ ग्राम प्रधान दिनेश बोरा और ग्राम सभा के अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग से न्याय पंचायत सुनकोट में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया विशेष वैक्सीन कैंप, ग्राम प्रधान दिनेश बोरा ने कहा कि बुधवार को सुनकोट में 120 से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन लगाई, और अब वैक्सीन की डोज लगातार मिलने से लोगों के टीकाकरण में तेजी आ रही है । जिससे कोरोना से बचाव के साथ कोविड नियंत्रण भी पाने में आसानी होगी ।

वैक्सीन भीमताल विधानसभा के सुनकोट के तमाम क्षेत्रों सूनी कटना कोटला बेडचुला ढोलीगांव सेमलकन्या में कोविड वैक्सीनेशन के काम में तेजी आई है । न्याय पंचायत सुनकोट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैं भी 18+ वैक्सीन लगी जिसमें युवक-युवतियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान दिनेश बोरा फार्मेसिस्ट अशोक सिंह , ए.एन.एम जानकी जोशी , आशा कार्यकर्ती बबीता सिंगवाल आंगनबाड़ी से गीता बोरा, प्रेम सिंह बोरा और प्रकाश नाथ गोस्वामी आदि लोग मौजूद थे ।

देहरादून : विधानसभा क्षेत्रों की योजनाओं की समीक्षा, मुख्यमंत्री ने दिये क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में जनपद देहरादून की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिये की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मसूरी श्री गणेश जोशी पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक डोईवाला श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक चकराता श्री प्रीतम सिंह, विधायक विकासनगर श्री मुन्ना सिंह चौहान, विधायक सहसपुर श्री सहदेव सिंह पुण्डीर, विधायक धर्मपुर श्री विनोद चमोली, विधायक रायपुर श्री उमेश शर्मा काऊ, विधायक राजपुर श्री खजान दास, विधायक देहरादून कैन्ट श्री हरबंस कपूर उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने सभी विधानसभाओं में आन्तरिक सड़कों के सुधारीकार्य, पेयजल, नलकूप निर्माण सीवरेज व ड्रेनेज की व्यवस्था, बाढ़ सुरक्षा कार्य आदि से सम्बन्धित प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान करते हुए इनके निर्माण में तेजी लाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। मुख्यमंत्री ने देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में नालों को अण्डर ग्राउण्ड करने के लिये नीतिगत निर्णय लिये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि देहरादून के जिन क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया गया है वहां सड़कों के निर्माण में तेजी लाया जाए। इसमें बिजली के पोल हटाने व ड्रेनेज आदि के कार्यों को भी प्राथमिकता के साथ ही पूरा किया जाए। उन्होंने चकराता विधानसभा के अन्तर्गत मीनस अटाल सड़क के सुधारीकरण के प्रस्ताव को सी आर एफ योजना में सम्मिलित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही क्षेत्र की अन्य सड़कों एवं पेयजल योजनाओं के कार्यों में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने डोईवाला में बस अड्डे के निर्माण से सम्बन्धित कार्यवाही 15 दिन में पूर्ण करने तथा रानीपोखरी में विद्युत सब स्टैशन, सीपेट के नजदीक बाढ़ सुरक्षा कार्य तथा विभिन्न क्षेत्रों में की पेयजल योजनाओं के सुदृढ़ीकरण कार्य में तेजी लाने को कहा।
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी विधानसभा क्षेत्रों की गतिमान योजनाओं को अनुमोदन प्रदान करने के साथ ही इन पर शीघ्र कार्य आरंभ करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं के लिये फण्डिंग की व्यवस्था एडीवी से की जानी है , उनके प्रस्ताव भी शीघ्र तैयार किये जाए।

सचिव मुख्यमंत्री श्री शैलेश बगोली ने विधानसभा क्षेत्र वार योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए बताया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के लिये मुख्यमंत्री द्वारा की गई 45 घोषणाओं में से 32 के शासनादेश जारी किये जा चुके है जबकि शेष की कार्यवाही गतिमान है।
इसी प्रकार देहरादून कैन्ट के लिये 7 में से 5, विकासनगर की 25 में से 23, रायपुर की 22 में 19, राजपुर रोड़ की 14 में 11, चकराता की 41 में से 35, सहसपुर की 55 में से 34, धर्मपुर की 54 में से 19, डोईवाला की 211 में से 187 तथा ऋषिकेश की 25 में से 11 योजनाओं के शासनादेश जारी किये जा चुके है तथा शेष पर कार्यवाही गतिमान है।
बैठक में मुख्य सलाहकार मुख्यमंत्री श्री शत्रुघ्न सिंह, अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द वर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, सचिव श्री एस.एन.पाण्डे, एस.ए. मुरूगेशन, श्री सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे तथा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी देहरादून मौजूद रहे।

ॠषिकेश : विकास कार्यों को लेकर शहरी विकास मंत्री भगत से मिली महापौर, बनेगी मल्टी स्टोरी पार्किंग

0

ऋषिकेश, नगर निगम महापौर अनीता ममगांई ने विभिन्न विकास कार्यों को लेकर शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ऋषिकेश में पार्किंग की सुविधा ना होने की तीर्थाटन और पर्यटन को हो रहे नुकसान की जानकारी शहरी विकास मंत्री को दी।

शहरी विकास मंत्री से हुई मुलाकात के दौरान महापौर ने नगर निगम अंतगर्त हुए विभिन्न प्रोजेक्ट की सिलसिलेवार उन्हें जानकारी दी। ऋषिकेश में पार्किंग की समस्या को भी उनके सामने रखा। महापौर ने उन्हें अवगत कराया कि वर्ष भर शहर में पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों का आगमन बना रहता है, लेकिन यहां पार्किंग की सुविधा ना होने की वजह से वह शहर में रुकने के बजाय सीधे राम झूला, लक्ष्मण झूला सहित रिवर राफ्टिंग के लिए शिवपुरी क्षेत्र की और कूच कर जाते हैं, जिसकी वजह से इसका लाभ शहर के व्यापारियों को नहीं मिल पाता।

महापौर ने कहा कि अगर चंद्रभागा पुल के ऊपर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाए तो इससे शहर के बाजारों में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलने के साथ-साथ तीर्थाटन और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिसका लाभ शहर के व्यापारियों को भी होगा। महापौर ने बताया कि सभी बातें गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद शहरी विकास मंत्री ने उन्हें सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

रुद्रप्रयाग : कोरोना काल में यौद्धा की तरह सेवा में लगे हैं डा. शैलेश वशिष्ठ, बांट रहे मास्क, सैनिटाइजर, कर रहे लोगों को जागरूक

0

रुद्रप्रयाग, देश में कोरोना की दूसरी लहर ने घातक परिणाम दिये है, अभी करोना महामारी का प्रकोप बना हुआ है, ऐसे में करोना महामारी के दौरान राजकीय इंटर कॉलेज मणिपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शैलेश प्रसाद वशिष्ठ समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश कर रहे हैं।

महामारी में लोग जहां अपने घरों में रह रहे हैं वहीं श्री वशिष्ठ जी अपने क्षेत्र में मास्क , फेस शील्ड , हेड कवर सेनिटाइजर व ऑक्सीमीटर का वितरण कर रहे हैं वे अब तक लगभग 5000 मास्क वितरित किये जा चुके हैं और अभी भी समाज सेवा का कार्य जारी है।

अपने गांव तथा गांव के आसपास के क्षत्रों सतेराखाल, थलासू, मैकोटी, नारी, खतेना स्युपुरी, आदि में जनजागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने व सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं, विशेष रूप से वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीणों को प्ररित करने का कार्य भी डा. वशिष्ट के द्वारा किया जा रहा है।

पतंजलि योगपीठ के सहयोग से हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में आयुर्प्लान्ट्स अभियान की शुरूआत

0

हरिद्वार,  पतंजलि योगपीठ वर्षों से पर्यावरण संरक्षण एवं पौधा रोपण हेतु संकल्पित रहा है। पतंजलि योगपीठ द्वारा प्रत्येक वर्ष 4 अगस्त को जड़ी-बूटी दिवस मनाया जाता है जिसमें लाखों पौधों का निःशुल्क वितरण एवं रोपण किया जाता है। इसी क्रम में आज पतंजलि योगपीठ के महामंत्री पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के पावन सान्निध्य में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण को बड़ी संख्या में निःशुल्क पौधों का हस्तांतरण किया गया।

ज्ञातव्य है कि हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से शहर को हरा भरा बनाने के लिए चलाई जा रही पौधारोपण मुहिम चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत आज सिटी कांप्लेक्स मायापुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण और एचआरडीए सचिव श्री ललित नारायण मिश्र ने 20 सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों को पौधे बांटकर अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत पतंजलि योगपीठ के सहयोग से हरिद्वार के हर घर औषधीय गुणों वाले गिलोय, तुलसी और एलोवेरा के पौधों को पहुंचाने की योजना है।

इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने उपस्थित जनसमूह का अधिक से अधिक औषधीय पौधे रोपित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गिलोय को जल्दी ही राष्ट्रीय पौधे की मान्यता मिलने वाली है। उन्होंने गिलोय के औषधीय प्रयोग तथा रासायनिक गुणधर्म की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने नीम, तुलसी और अन्य आयुर्वेदिक गुणों वाले औषधीय पौधे रोपित करने का भी आह्वान किया। आचार्य जी ने आवश्यकतानुसार पौधे उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में एचआरडीए सचिव ने इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि पतंजलि के सहयोग से निश्चित ही हरिद्वार हरित द्वार बनेगा। उन्होंने पौधे उपलब्ध कराने के लिए पूज्य आचार्य जी का आभार व्यक्त किया। श्री मिश्र ने प्राधिकरण की ओर से गंग नहर पटरी पर विकसित की जा रही ऑक्सीजन लेन तथा शहर भर में पौधारोपण करने की मुहिम के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर योग का सांकेतिक प्रदर्शन करने वाली नन्ही बालिका यशस्वी को इस अभियान का ब्रांड अंबेसडर नामित किया गया। कार्यक्रम में योगी रजनीश, बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल, श्री गंगा सभा के स्वागत मंत्री डॉ. सिद्धार्थ चक्रपाणि, कश्यप फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण कश्यप, हरिद्वार नागरिक मंच के महामंत्री राजेश शर्मा, एनयूजे जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार अनूप कुमार, पर्यावरण क्लीन एंड ग्रीन सोसायटी के अध्यक्ष लव शर्मा, सचिव विक्रम सिंह सिद्धू, गो-सेवक अनिकेत गिरी, समाजसेवी डॉ. विशाल गर्ग, भाजपा नेता रजनीश सहगल, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेंद्र यादव, प्राधिकरण के मुख्य वित्त नियंत्रक, ब्लड वालंटियर के संयोजक शेखर सतीजा, ज्वालापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गुप्ता, समाजसेवी अभिषेक वालिया, प्राधिकरण के प्रशासनिक अधिकारी विनोद राव सहित बड़ी संख्या में सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया जिन्हें आचार्य बालकृष्ण ने पौधे भेंट कर पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।

कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में कोरोना के 24 घंटे में मिले 149 नए संक्रमित, पांच की हुई मौत

0

देहरादून, राज्य में अब थमने लगा कोरोना संक्रमण, उत्तराखंड में आज पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 149 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पांच मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा आज 152 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 26594 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर पांच, चमोली में छह, चंपावत में 13, देहरादून में 43, हरिद्वार में 12, नैनीताल में 14, पौड़ी में दो, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में एक, ऊधमसिंह नगर में 10 और उत्तरकाशी में आठ मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 39 हजार 127 हो गई है। इनमें से तीन लाख 23 हजार 377 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2877 पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक चुल 7068 लोगों की जान जा चुकी है।

विधानसभा में 18 से 45 वर्ष के कार्मिकों को लगी वैक्सीन

विधानसभा में टीकाकरण शिविर लगा कर बुधवार को 18 से 44 आयु वर्ग के कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन को लेकर न संकोच करें और ना ही डरें। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कर्मचारियों और उनके परिजनों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी तरह का संशय रखने की जरूरत नहीं है।

संक्रमण को देखते हुए विधानसभा के कर्मचारियों से अपील की है कि सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करें। आवश्यक रूप से मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाकर रखें व हाथों को लगातार धोते रहें।

पत्नी को 72 टुकड़ों में काटने वाले राजेश गुलाटी को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

0

नैनीतॎल, उत्तराखंड़ की राजधानी में वर्ष 2010 में अपनी पत्नी की नृशंस हत्या कर शव को 72 टुकड़ों में काटने के दोषी पति राजेश गुलाटी को हाईकोर्ट से भी फिलहाल राहत नहीं मिल पाई है। राजेश गुलाटी को कोर्ट ने अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकार से दस दिन में आपत्ति पेश करने को कहा है। हाईकोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि सात जुलाई नियत की है। इस मामले में मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में सुनवाई हुई।

अभियोजन के अनुसार देहरादून निवासी राजेश गुलाटी ने 17 अक्टूबर 2010 को अपनी पत्नी अनुपमा गुलाटी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। राजेश गुलाटी ने अपने अपराध को छिपाने के मकसद से उसने शव के 72 टुकड़े कर डीप फ्रिज में डाल दिये थे।
कई दिनों से बहन से संपर्क नहीं हो पाने पर जब 12 दिसम्बर 2010 को अनुपमा का भाई दिल्ली से देहरादून आया तो हत्या का खुलासा हुआ। देहरादून कोर्ट ने राजेश गुलाटी को पहली सितम्बर 2017 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। साथ ही 15 लाख रुपए का अर्थदण्ड भी लगाया, जिसमें से 70 हजार राजकीय कोष में जमा करने व शेष राशि उसके बच्चों के बालिग होने तक बैंक में जमा कराने के आदेश दिए थे।

कोर्ट ने इस घटना को जघन्य अपराध की श्रेणी में माना। राजेश गुलाटी पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। उसने अनुपमा के साथ 1999 में लव मैरिज की थी। राजेश गुलाटी ने निचली अदालत के इस आदेश को हाइकोर्ट में 2017 में चुनौती दी थी। मंगलवार को उसकी तरफ से इलाज के लिए अंतरिम जमानत प्रार्थनापत्र पेश किया गया लेकिन फिलहाल राजेश गुलाटी को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने अंतरिम जमानत पर सरकार को आपत्ति दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

उत्त्तराखण्ड : पुलिस के सात सब इंस्पेक्टर के हुये प्रमोशन

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ पुलिस विभाग की सोमवार 21 जून को हुई विभागीय चयन कमेटी में लिए गए फैसले के बाद सात पुलिस सब इंसेक्टर, निरीक्षक पद पर प्रोन्नत किये गए। पदोन्नति के बाबत हाईकोर्ट उच्च न्यायालय में राज जुयाल बनाम उत्तराखण्ड सरकार की दायर याचिका में दिए गए निर्णय के आलोक में चयन कमेटी की बैठक आहूत की गई थी।

बुलेट में प्रेशर हॉर्न, हेलमेट न पहनने और नाबालिग के चलाने पर हुआ 28500 का चालान

0

देहरादून, दून की सड़कों पर बिना हेलमेट और तेज रफ्तार में बैखोफ गाड़ी चलाते पाये गये तो अब पुलिस की नजर से बचना होगा मुश्किल, देहरादून सीपीओ पुलिस ने एक नाबालिक रईसजादा की मोटरसाइकिल चलाने तथा प्रेशर हारन व हेलमेट ना पहनने के मामले में 28500 का चालान किया है, वह मोटरसाइकिल स्विच करती है |

गौरतलब है कि देहरादून सीपीयू पुलिस ने दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट और तीन सवारियां भी बैठी हुई दिख रही है। सीपीयू ने ऐसे वाहन चालकों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। सीपीय ने चैकिंग अभियान में नाबालिग के बुलेट चलाने पर 28500 रुपये का चालान किया है। सोमवार को अभियान के पहले दिन 70 वाहन चालकों के चालान काटे गए। सीपीयू के प्रभारी दिनेश सिंह पंवार ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाने के मामले लगातार सामने आ रहे थे। इनमें अधिकतर वाहन नाबालिग चला रहे थे।

सीपीयू नेे नाबालिग के बुलेट चलाने पर 25000 हजार रुपये का चालान है। बुलेट में प्रेशर हॉर्न लगा होने पर दो हजार और हेलमेट न पहनने पर एक हजार रुपये का चालान जोड़ा गया है। कुल 28500 रुपये का चालान होने से बुलेट को सीज किया है। जानकारी देते हुए सीपीयू प्रभारी दिनेश पंवार ने बताया कि कुछ दिनों पहले भी एक नाबालिग का 32 हजार रुपये का चालान किया था। ई-पॉश मशीन से चालान किए जाने के चलते किसी भी प्रकार की कोई रियायत नहीं होती है। सीपीओ द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान की सराहना की है वही रईसजादा में हड़कंप मचा हुआ है जो बिना तथा प्रेशर होरन सहित सड़कों में बेखौफ मोटरसाइकिल दौड़ आते थे l