Saturday, May 10, 2025
Home Blog Page 1449

देहरादून (स्मार्ट सिटी) : सबसे तेज गति से काम करने पर मिला बेस्ट अवार्ड, 100 शहरों ने किया था प्रतिभाग

0

देहरादून, केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने देहरादून स्मार्ट सिटी कंपनी को दो श्रेणी में बेस्ट अवार्ड प्रदान किया है। इसमें प्रमुख रूप से सबसे तेज गति से कार्य करने पर स्मार्ट सिटी को अवार्ड दिया गया है। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने पिछले वर्ष सभी 100 स्मार्ट शहरों के लिए इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 के लिए आवेदन मांगे थे, जिसमें देहरादून स्मार्ट सिटी ने भी प्रतिभाग किया गया था।

इसके साथ ही भारत सरकार की अमृत योजना, स्मार्ट सिटी मिशन और प्रधानमत्री आवास योजना की छठवीं सालगिरह पर आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने आनलाइन इवेंट का आयोजन किया। इस इवेंट में सभी 100 स्मार्ट शहरों ने प्रतिभाग किया। इवेंट में विजेता शहरों को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं स्मार्ट सिटी मिशन के एमडी कुणाल कुमार ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को तीसरे चरण के शहरों में बेस्ट स्मार्ट सिटी का अवार्ड एवं वाटर प्रोजेक्ट अवार्ड दिया गया।

स्मार्ट सिटी के सीईओ डा. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक सिर्फ अवार्ड के लिए ही नहीं, बल्कि शहर को बेहतर बनाने के लिए भी दैनिक लक्ष्य निर्धारित कर तेज गति से काम किया गया। उन्होंने बताया कि देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को पानी की उपलब्धता के क्षेत्र में कार्य करने के लिए भी अवार्ड दिया गया है।

पेयजल की उपलब्धता एवं घरों तक साफ पेयजल मुहैया कराने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके तहत देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से पेयजल संबंधित परियोजनाओं में पेयजल स्काडा परियोजना, पेयजल संवर्धन परियोजना, वाटर एटीएम परियोजना, स्मार्ट वाटर मीटर परियोजना आदि पर कार्य किया जा रहा है।

गढ़वाली गीत ‘‘धम तीरथ जी एनी, एनी उत्तराखण्ड मा’’ का सीएम ने किया विमोचन

0

देहरादून, प्रदेश के मुखिया तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में लेखक एवं गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत ‘‘ धम तीरथ जी एनी, एनी उत्तराखण्ड मा’’ का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के व्यक्तित्व एवं कृतृत्व पर आधारित इस गीत को बड़थ्वाल ने स्वयं ही लिखा एवं गाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जनता से जुड़े जन नेता है, उनके सादगी एवं जन लोकप्रियता से प्रेरित होकर उनके द्वारा इस गीत की रचना की है। मुख्यमंत्री ने उनके इस प्रयास की सराहना की है।
इस अवसर पर विधायक शक्तिलाल शाह, भाजपा प्रदेश प्रमुख मीडिया सम्पर्क विभाग राजीव तलवार, अजेन्द्र अजय आदि उपस्थित थे।

उत्तराखंड : कृषि कानूनों का विरोध, किसानों ने किया राजभवन कूच, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका

0

देहरादून, केन्द्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में उत्तराखंड के किसानों ने देहरादून स्थित गांधी पार्क के पास प्रदर्शन किया। शनिवार को इस दौरान किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। यहां से उन्होंने राजभवन कूच किया। पुलिस द्वारा किसानों को हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया
राजभवन कूच करने पहुंचे किसानों को पुलिस द्वारा हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया। जिसके बाद किसान वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान मौके पर अधिकारी पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया गया। यहां से पुलिस किसानों को गिरफ्तार कर ले गई,
कृषि कानून रद्द कराने की मांग के लिए शुरू हुए किसान आंदोलन को सात महीने पूरे हो गए हैं। लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक समाधान नहीं हो पाया |

 

राजभवन कूच के दौरान किसानों की गिरफ्तारी की प्रदेश कांग्रेस ने घोर निंदा की : धस्माना

देहरादून, उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को ज्ञापन देने जा रहे किसान नेताओं व किसानों के साथ पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी व गिरफ्तारी की प्रदेश कांग्रेस ने घोर निंदा की है। गिरफ्तार किए गए किसानों के प्रति समर्थन व्यक्त करने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना पुलिस लाइन पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की ओर से किसानों को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया।

श्री धस्माना ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार जिस प्रकार से किसानों की उपेक्षा कर रही है आने वाले समय में देश और प्रदेश का किसान भाजपा को इसका सबक जरूर सिखाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह के तानाशाही रवैय्ये से मोदी सरकार ने किसान विरोधी कानूनों को बना कर किसानों के खिलाफ साजिश रची है उसे देश का किसान न कभी स्वीकार करेगा ना ही केंद्र सरकार को माफ करेगा। गिरफ्तार किसान नेता सरदार जगतार सिंह बाजवा ने श्री धस्माना को किसानों की सुध लेने के लिए धन्यवाद दिया । इस अवसर पर सीपीएम नेता सुरेंद्र सिंह सजवाण, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरदार तजेंद्र सिंह, सरदार जगरूप सिंह, महेश जोशी आदि उपस्थित रहे।

चारधाम यात्रा मार्गों पर काम करने वालों का जल्द होगा टीकाकरण, सितंबर में शुरू होगी केदारनाथ हेली सेवा

0

देहरादून, राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के बाद सरकार की सख्ती से काफी हद तक संक्रमण में रोक लग पायी है, इन सबके बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर चारों धामों में और चारधाम यात्रा मार्गों पर टीकाकरण अभियान चलाने के लिए 30 हजार वैक्सीन की अतिरिक्त डोज जिलों को उपलब्ध करा दी गई हैं। गौरतलब हो कि एक जुलाई से प्रदेश सरकार ने तीन जिलों के लिए चारधाम यात्रा खोली है। इसलिए चारों धामों पर पंडा, पुरोहित के अलावा यात्रा मार्गों पर दुकानदार, होटल-ढाबा संचालक, घोड़ा-खच्चर, डंडी व कंडी वाले, कैब संचालक व ड्राइवर और वे समस्त लोग जो चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के सीधे संपर्क में आ सकते हैं, को प्राथमिकता के आधार पर युद्धस्तर वैक्सीन लगाई जाएगी। इससे यात्रा में आने वाले यात्रियों के साथ-साथ इन सबकी सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे चारों धामों और यात्रा मार्गों पर टीकाकरण अभियान को शीघ्र सुनिश्चित करें। यात्रा मार्ग पर टीकाकरण अभियान चलाने के लिए जिला चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग के अलावा टिहरी व पौड़ी को ये अतिरिक्त वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है।

जिला चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग एवं चारधाम यात्रा के मार्ग में आने वाले जिला टिहरी एवं पौड़ी को राज्य सरकार ने अतिरिक्त वैक्सीन उपलब्ध करा दी है। मुख्यमंत्री के मुताबिक, राज्य में 16 जनवरी से सभी जिलों में टीकाकरण सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। साथ ही समय-समय पर वैक्सीनेशन से संबंधित कवरेज, वेस्टेज एवं केंद्र सरकार से प्राप्त दिशानिर्देश साझा किए जा रहे हैं।

किस धाम के लिए कितनी डोज
चमोली (बदरीनाथ धाम) – 5000
उत्तरकाशी (गंगोत्री, यमुनौत्री) – 10000
रुद्रप्रयाग (केदारनाथ धाम) – 5000
टिहरी जिले में यात्रा मार्ग – 5000
पौड़ी जिले में यात्रा मार्ग – 5000

सितंबर में शुरू होगी केदारनाथ हेली सेवा

प्रदेश सरकार ने एक जुलाई से तीन जिलों से चारधाम यात्रा शुरू करने की मंजूरी दे दी है, लेकिन केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा फिलहाल शुरू नहीं होगी। सितंबर से हेली सेवा का संचालन शुरू किया जा सकता है।

मानसून सीजन और स्थानीय स्तर पर चारधाम यात्रा को देेखते हुए उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी (यूकाडा) सितंबर से केदारनाथ हेली सेवा संचालित करने पर विचार कर रही है। बरसात के मौसम में हेली सेवा का संचालन मुश्किल होता है। साथ ही स्थानीय स्तर पर चारधाम यात्रा होने से बुकिंग कम होगी। स्थानीय लोग केदारनाथ के लिए कम ही हेली सेवा का इस्तेमाल करते हैं।

इस बार यूकाडा ने मार्च में केदारनाथ हेली सेवा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी हेलीपैड से नौ एविएशन कंपनियों को हेली सेवा संचालित करने की अनुमति दी गई। 11 हजार से अधिक यात्रियों ने हेली सेवा के लिए एडवांस बुकिंग कर दी थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण सरकार ने चारधाम यात्रा स्थगित कर दी।

जिससे सभी एडवांस बुकिंग को रद्द कर यात्रियों को पैसे वापस लौटाए गए। उत्तराखंड सिविल एविएशन केदारनाथ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान का कहना है कि मानसून सीजन में मौसम खराब रहने से हेली सेवा का संचालन बंद रहता है। साथ ही अभी दूसरे राज्यों के लोगों को चारधाम यात्रा में आने की अनुमति नहीं है। जिससे सितंबर में केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा का संचालन शुरू किया जाएगा।

देहरादून : एसटीएफ की पकड़ में आया अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर, एक करोड़ से ज्यादा की ठगी, दो गिरफ्तार

0

देहरादून, उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम को रोकने को लेकर पुलिस सक्रिय हो गयी, जधपद में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और साइबर क्राइम पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

उत्तराखंड एसटीएफ ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का खुलासा भी किया है। ये गिरोह देहरादून में एक फर्जी कॉल सेंटर चला था, जिसके जरिए ये गिरोह अमेरिका में लोगों को बडे पैमाना पर ठग रहा था। इस गिरोह की मास्टरमाइंट एक महिला है, जो अमेरिका में ही रहती थी।

एसटीएफ ने इस गिरोह के जिन दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम वैभव गुप्ता और सूद खान है। इन दोनों के पास से उत्तराखंड एसटीएफ को कई डिजिटल सबूत साक्ष्य भी मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस उन्हें गिरफ्तार किया है। दोनों को देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

वैभव गुप्ता देहरादून के पटेल नगर का ही रहने वाला है। जबकि, सूद खान मूलचंद एनक्लेव पटेल नगर का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, ये गिरोह मुख्य रूप से अमेरिका में लोगों को कंप्यूटर और लैपटॉप जैसे सिस्टमों की सर्विस देने के नाम पर ठगी करते थे। इसके लिए इन्होंने फर्जी कॉल सेंटर भी बना रखा था।

अभी तक ये गिरोह इसी तरह लाखों-करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है। उत्तराखंड एसटीएफ की प्रारंभिक जांच में जो सच निकल कर सामने आया है, उसके मुताबिक इस गिरोह की सरगना एक महिला है, जो अमेरिका में ही रहती है। उसी का नेटवर्क भारत के अलग-अलग शहरों में फैला हुआ है।

साइबर पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है

महिला गूगल सर्च के जरिये ग्राहकों के नंबर हैक कर इस फर्जीवाड़े को अंजाम देती थी। साइबर क्राइम पुलिस की गिरफ्त में आए वैभव गुप्ता ने कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ने के बाद पोस्ट ग्रेजुएट किया था। उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

एसटीएफ ने बीती देर रात को एक सूचना के आधार पर गुरु राम राय पीजी कॉलेज के पास स्थिति एक प्लैट में छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस को वहां से दो लोग मिले थे। हिरासत में लेकर जब उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि यह लोग डेस्कटॉप और लैपटॉप की सर्विस के नाम पर अमेरिका के लोगों को अपना शिकार बनाते थे।

आरोपियों ने बताया कि वे फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर अमेरीका के लोगों को पहले फोन करते थे, फिर सिस्टम में तकनीकी खराबी को ठीक करने का झांसा देकर सर्विस के नाम पर उनके साइबर ठगी करते थे।

जानकारी में यह भी पता चला कि इस गिरोह ने दो टोल फ्री नंबर क्रय किए थे, जो उनके लैपटॉप और कंप्यूटर पर मौजूद सॉफ्टवेयर से कनेक्ट है। ऐसे में जब भी अमेरीका में बैठा कोई भी व्यक्ति वहां से सिस्टम डिवाइस के रिपेयर के लिए गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करता था, तो वो इस गिरोह के संपर्क में आ जाता था।

फर्जी कस्मटर केयर अधिकारी बनकर बात करते थे

ये उसी व्यक्ति के नंबर को हैक करके उसे फोन करते है और फर्जी कस्मटर केयर अधिकारी बनकर उससे बात करते थे। इसके बात ये एक रिमोट एक्सेस के जरिए सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करवा कर अमेरिका में बैठे नागरिक के सिस्टम में तकनीकी खराबी को ठीक करने के एवज में 100 से लेकर 900 डॉलर तक की ठगी करते थे।

आरोपी वैभव गुप्ता ने उत्तराखंड एसटीएफ को बताया कि इस गिरोह की मास्टरमाइंट के महिला है, जो अमेरिका में रहती है, वो अमेरिका में ही बैठक अपने गिरोह के सदस्यों को डायरेक्शन देती है। उसी के जरिए उसका कमीशन मिलता है। महिला का नाम मिलीस्सा है।

महिला अपना कमीश्न काटने के बाद दिल्ली से लेकर देहरादून तक गिरोह के सदस्यों के खातों में पैसा ट्रांसफर कर देती थी। इस गिरोह के बैंक खाते में करीब 1.25 करोड़ रुपए की ट्रांजेक्शन सामने आई है। गिरोह के खाते में जमा करीब एक करोड़ 10 लाख रुपयों को पुलिस ने फ्रीज करा दिया है। ये सभी रकम पीएनबी, एचडीएफसी और बैंक ऑफ बड़ौदा के खातों में जमा थी।

उत्तराखंड : राज्य के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनेंगे कोविड केयर सेंटर, मुख्य सचिव ने जारी किये निर्देश

0

देहरादून, कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सरकार ने जरूरी तैयारी शुरू कर दी है। 18 वर्ष तक आयु के मरीजों के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को कोविड केयर सेंटर के रूप में चिह्नित कर आक्सीजन बेड व आइसीयू बेड की व्यवस्था करने समेत विस्तृत दिशा-निर्देश मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने जारी किए हैं।
प्रदेश सरकार विभिन्न वैज्ञानिक संस्थानों एवं मेडिकल एक्सपर्ट की राय के अनुसार कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की रोकथाम की तैयारियों को अंजाम दे रही है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने शुक्रवार को इस संबंध में स्वास्थ्य महानिदेशक, सभी जिलाधिकारियों और चिकित्सा शिक्षा निदेशक को आदेश जारी किए। उन्होंने सभी जिलों की चिकित्सा इकाइयों में कोरोना उपचार को पर्याप्त संख्या में आक्सीजन बेड व आइसीयू व एचडीयू बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। किसी कारणवश जिले में उपलब्धता शासन के निर्देशों के अनुरूप नहीं होने की स्थिति में प्रतिपूर्ति नजदीकी मेडिकल कालेज, प्राइवेट हेल्थ फेसिलिटी या अन्य हेल्थ फेसिलिटी से पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं |

कोरोना तीसरी लहर को देखते हुए समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर-एक कोविड केयर सेंटर के रूप में नामित होंगे। इन सेंटर पर 10 बेड, अन्य जरूरी उपकरण, सामग्री व औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। शून्य से 18 वर्ष तक बच्चे किसी अन्य रोग से ग्रसित हों तो उनकी सूची तैयार की जाएगी। उन्हें निगरानी में रखते हुए आवश्यकता के अनुसार उपचार दिया जाएगा।

आक्सीजन सिलिंडर की करें व्यवस्था

आक्सीजन सिलिंडर एवं स्टोरेज टैंक की व्यवस्था के लिए हिदायत दी गई है। केंद्र सरकार व अन्य माध्यम से प्राप्त हो रहे आक्सीजन सिलिंडर के अतिरिक्त अपेक्षित संख्या में सिलिंडर महानिदेशालय के स्तर से खरीदे जाएंगे। जिला संयुक्त अस्पताल व मेडिकल कालेज स्तर के चिकित्सालयों में न्यूनतम एक हजार लीटर प्रति मिनट क्षमता के आक्सीजन स्टोरेज टैंक की व्यवस्था की जाएगी।

कोरोना अपडेट : उत्तराखण्ड़ में 24 घंटे में मिले 164 नए संक्रमित, दो की हुई मौत, 272 मरीज हुए ठीक

0

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण अब धीरे धीरे घटता जा रहा है, प्रदेश में शनिवार को दो कोरोना मरीजों की मौत और 164 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 272 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 339537 हो गई है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को शाम छह बजे तक 26798 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, 13 जनपदों में 164 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। नौ जिलों में संक्रमितों की संख्या 10 से कम रही है। देहरादून जिले में 41 कोरोना मरीज मिले हैं। पिथौरागढ़ में 40, हरिद्वार में 21, नैनीताल में 17, अल्मोड़ा व रुद्रप्रयाग में सात, टिहरी में छह, चमोली व ऊधमसिंह नगर में पांच-पांच, बागेश्वर, पौड़ी व चंपावत में चार-चार, उत्तरकाशी जिले में तीन संक्रमित मिले हैं।

प्रदेश में 24 घंटे में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जबकि टिहरी जिले में एक मरीज की मौत बैकलॉग की है। अब तक 7086 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 272 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिला कर 324127 मरीज ठीक हो चुके हैं। 2510 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी दर 95.46 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.24 प्रतिशत दर्ज की गई है।

नशे की लत से  युवाओं बचाने के लिए आगे आये बुद्धिजीवी वर्ग: राय

0

हरिद्वार 26 जून (कुलभूषण) यातायात पुलिस अधीक्षक पी के राय ने युवाओ से आहावान किया की वह नषे के विरूद्व अभियान में जुड कर इसकी गिरफ्त में आये युवाओ को मुख्यधारा में जुडने के लिए आगे उन्होने कहा कि अन्तर्राश्ट्रीय नषा मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है नषे ने हमारी युवा पीढी को अपनी गिरफ्त में लेकर समाज व देष के सामने एक बडी चुनौति प्रस्तुत की है उन्होने कहा की प्रदेष के डीजीपी के निर्देषन में नषा विरोधी पखवाडे का आयोजन प्रदेष भर में आयोजित किया जा रहा है। जिसका उददेषय नषे में जकड में आये युवाओ को मुख्यधारा में लाकर उनकी प्रतिभाओ को विकसित करना है उन्होने कहा की इस अभियान में केवल पुलिस द्वारा अभियान चलाना ही काफी नही है इसके लिए समाज के आमजन को आगे आना होगा

पी के राय ने कहा की इस अभियान को गति देने में समाजषास्त्री व मनोवैज्ञानिक विषेश भूमिका का निर्वाहा कर सकते है। पुलिस द्व,ारा इस पखवाडे के अन्र्तगत प्रत्येक थाने में जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को जागरूक किये जा रहे है

उन्होने अभिभावको से आहावान किया की वह अपने बच्चो के साथ मिलकर ज्यादा समय साझा करे तथा उनकी दिनचर्या पर नजर रखे की कही उनकी संगत गलत लोगो के साथ तो नही हो रही है वह अपने युवा बच्चो के साथ उनके मित्र के रूप में पेष आये तथा उन्हे प्रोत्साहित कर आगे बढने में उनके सहायक बने इस मौके पर जनपद के विभिन्न पुलिस थानो में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये

भाजपा मुख्यालय : पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच मंथन, अमित शाह सहित कई मंत्री हुए शामिल

0

नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्रियों व वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई अन्य मंत्री भी शामिल हुए। बैठक में पार्टी संगठन का कामकाज देख रहे कई पदाधिकारी में उपस्थित थे |

ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद में विस्तार और फेरबदल की अटकलों के साथ उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लेकर पार्टी में पिछले कुछ समय से लगातार मंथन का दौर चल रहा है।
कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान सहित कुछ अन्य मुद्दों पर भी पार्टी नेता समय-समय पर चर्चा करते रहे हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नड्डा के साथ मंत्रियों के अलग-अलग समूहों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की है। नड्डा ने भी संगठन स्तर पर महासचिवों, राष्ट्रीय उपाध्यक्षों और विभिन्न मोर्चों के साथ अलग-अलग बैठकें की हैं।

जल्द ही नवीनीकृत होगी गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज की लीज : कैबिनेट मंत्री जोशी

0

देहरादून, शुक्रवार को देहरादून कैंट स्थित गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज प्रबंधन की ओर से सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा विद्यालय की लीज के नवीनीकरण हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुए विद्यालय प्रबंधन ने आशा व्यक्त की कि गोरखा समाज की कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां देने वाले इस शिक्षण संस्थान की लीज जल्द ही नवीनीकृत होगी। विगत तीन दिवसीय कुमांऊ भ्रमण कार्यक्रम पूर्ण कर आज ही देहरादून पहुंच कर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

अपने स्वागत संबोधन में कॉलेज के प्रधानाचार्य जेपी जगूड़ी ने कहा कि मंत्री जी जिस ऊर्जा और सकारात्मकता से विद्यालय की लीज नवीनीकरण हेतु प्रयासरत हैं, वह हम सभी को नई ताकत प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय ने अमर शहीद दुर्गामल, एमवीसी बाबा जसवंत सिंह, बॉक्सिंग के एशियन चैम्पियन पदम बहादुर, फुटबॉल खिलाड़ी अमर बहादुर जैसी हस्तियों को दिया है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह विद्यालय अपनी एतिहासिक उपलब्धियों के लिहाज से हमारे लिए संग्रहणीय संस्थान है। आप निश्चित रहें विद्यालय की लीज नवीनीकरण की जिम्मेदारी मैं लेता हूं। उन्होंने बताया कि इस विषय में मेरे द्वारा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी दिल्ली में मुलाकात की जा चुकी है और उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया है कि जल्द ही यह कर लिया जाएगा। हम तो अपने विद्यालय का मामला ले कर चले थे, परंतु रक्षा संपदा विभाग द्वारा हमारी पहल पर देश भर की ऐसी ही 150 अन्य परिसम्पित्तियों के मामलों के निपटान की भी पहल इसी के साथ की है। उन्होंने बताया क्षेत्र के विकास के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। हमारी सरकार का नारा है कि ’’सबका साथ – सबका विकास – सबका विश्वास’’ इसी के तहत हम क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि विगत कोरोना संक्रमण से लड़ते – लड़ते हमने क्षेत्र वासियों को पक्की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के नजरिए से देहरादून छावनी अस्पताल को आक्सीजन युक्त 150 बेड तथा 10 आई0सी0यू0, ऑक्सीजन प्लॉट जैसी सुविधाओं से युक्त कर दिया है। शीघ्र ही अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड, सी0टी0 स्कैन तथा डायलेसिस की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी जाएगी। क्षेत्र में 119 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का भी निमार्ण करवाया जा रहा है। माता संतला देवी मंदिर तथा परिसर के सौन्दर्यीकरण हेतु 100 लाख तथा अनारवाला पेयजल योजना को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। गढ़ी केंट क्षेत्र में रिकार्ड समय में पुल निमार्ण का कार्य पूर्ण करवाया गया। पेयजल की समस्या के समाधान हेतु गढ़ी केंट क्षेत्र में दो नलकूप लगवाए गए हैं। विद्यालय के सौन्दर्यीकरण के लिए भी जल्द ही धनराशि जारी करवाने का प्रयास किया जाऐगा।

इस अवसर पर गोरखा मिलिट्री इंटरमीडिएट कालेज के अध्यक्ष राम सिंह थापा, उपाध्यक्ष सीबी थापा, प्रबंधक एलबी गुरुंग, राज्यमंत्री टीडी भूटिया, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, महामंत्री गोपाल क्षेत्री, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संध्या थापा, पूर्व प्रधान ज्योति कोटिया आदि उपस्थित रहे।