Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 1439

गाजीपुर बॉर्डर पर मारपीट को लेकर बड़ी कार्रवाई, BKU के 200 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर

0

गाज़ीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं व कृषि कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प।

नई दिल्ली, दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित गाज़ीपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं और नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे आंदोलनकारी किसानों के बीच बुधवार को झड़प हो गई, जिससे दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हो गए। इसपर बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन (BKU) के 200 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज़ की है।

पुलिस ने यह एफआईआर बीजेपी नेता अमित बाल्मीकि की शिकायत पर दर्ज की गई, जिनके स्वागत के दौरान ही यह हंगामा हुआ था। वाल्मीकि ने गाजियाबाद के कौशांबी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी और भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने धारा 147, 148, 223, 352, 427 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस को दी अपनी शिकायत में भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि उनके स्वागत समारोह के दौरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की और जातिसूचक शब्दों को इस्तेमाल किया। वहीं, किसान संगठनों ने इस मामले पर कहा कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 7 महीनों से चल रहे उनके शांतिपूर्ण आंदोलन को बदनाम करने के लिए भाजपा और आरएसएस ने यह पूरी साजिश रची है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हंगामा उस समय हुआ जब भाजपा कार्यकर्ता उस फ्लाईओवर से अपना जुलूस निकाल रहे थे जहां केन्द्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे आंदोलनकारी किसान नवंबर 2020 से धरने पर बैठे हुए हैं, जिनमें अधिकतर भारतीय किसान यूनियन के समर्थक हैं।

उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले, जिस वजह से कुछ लोग जख्मी हो गए। सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें कथित रूप से कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हालत में दिख रही हैं। ये गाड़ियां भाजपा नेता अमित वाल्मिकी के काफिले का हिस्सा थीं और वाल्मिकी के स्वागत के लिए ही जुलूस निकाला जा रहा था।

संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने दावा किया कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने जिला प्रशासन और सरकारी अधिकारियों को सूचित किया था कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं को हटाएं क्योंकि वे स्वागत रैली के नाम पर हंगामा कर रहे हैं।

बाजवा ने कहा, “उन्होंने किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया और एक साजिश के तहत खुद अपने वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सरकार की यह साजिश कामयाब नहीं होने वाली है क्योंकि पहले भी किसानों के प्रदर्शन को खत्म करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जा चुके हैं।”

उन्होंने कहा, “हम आज (बुधवार) की घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं, और अगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो हम उसके हिसाब से अपनी भविष्य की रणनीति की योजना बनाएंगे।” बाजवा ने कहा, “हम भाजपा द्वारा किए गए हंगामे की निंदा करते हैं।” उन्होंने कहा कि यह हथकंडे काम नहीं करेंगे, क्योंकि किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से पिछले सात महीनों से चल रहा है और भविष्य में भी जारी रहेगा।

जबकि गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि अपने दल के झंडे लहराते हुए भाजपा कार्यकर्ता अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए किसानों से भिड़ गए(साभार जनसत्ता)।

गौचर अस्पताल में लगेगी अल्ट्रासाउंड, एक्स रे और ईसीजी मशीनें, सांसद बलूनी ने दी स्वीकृति

0

 

भाजपा नेता सतीश लखेड़ा ने अस्पताल को समर्पित किया गौचर ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट
क्षेत्र के प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को 12 ईसीजी मशीने उपलब्ध कराई जाएगी

गौचर। गौचर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को आयोजित एक सूक्ष्म समारोह में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य सतीश लखेड़ा ने एक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट अस्पताल प्रशासन को भेंट किया गया। इस दौरान उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों की मांग पर अस्पताल के लिये एक्स रे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन और ईसीजी मशीन की मौके पर ही राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की ओर से स्वीकृति दिलाई। इसके अतिरिक्त विकासखंड कर्णप्रयाग और गैरसैण के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ईसीजी मशीन प्रदान की जाएगी। इस बाबत भी सांसद बलूनी ने सहर्ष स्वीकृति दी है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सतीश लखेड़ा ने कहा हमें कोरोना को हल्के में नहीं लेना है, खतरा कम नहीं हुआ है। हम स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने को कृतसंकल्प हैं। उक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री समीर मिश्रा, मंडी समिति चमोली-रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष विनोद नेगी, नगरपालिका गोचर की अध्यक्ष श्रीमती अंजू बिष्ट, मंडल अध्यक्ष जयकृत बिष्ट, कर्णप्रयाग नगर मंडल अध्यक्ष नवीन नवानी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र भंडारी, कर्णप्रयाग नगर मंडल महामंत्री मनोज पुंडीर, गोचर मंडल महामंत्री सुनील पुजारी, नगर पालिका पार्षद अनिल नेगी, पार्षद सुरेंद्र लाल , वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश शैली, उमेश शैली, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन टाकुली, ज्येष्ठ प्रमुख करणप्रयाग प्रदीप चौहान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सभी महानुभावों ने एक स्वर में सांसद बलूनी का आभार जताया कि वह जनपद में स्वास्थ्य के ढांचे को सक्षम करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

सतीश लखेड़ा ने कहा शीघ्र ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मेडिकल उपकरणों को भेंट किया जाएगा।

लायंस क्लब ने डॉक्टर्स डे पर मैक्स हॉस्पिटल के कोविड योद्धाओं को सम्मानित किया

0

देहरादून, – इस चुनौतीपूर्ण महामारी के समय में चिकित्सा कर्मियों ने रोगियों की सेवा में अभूतपूर्व योगदान दिया है। उनके द्वारा किए गए अथक प्रयासों की सराहना करने के लिए, लायंस क्लब, शिवालिक ग्रीन देहरादून चैप्टर ने इस तरह के समर्पण के साथ सभी आपात स्थितियों और चिकित्सा ध् नैदानिक मामले के इलाज में अग्रणी योद्धा होने के लिए डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों को सम्मानित किया, जो यहां तक कि अपने रोगियों को बचाने के लिए अपना जीवन भी कुर्बान कर रहे हैं। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, देहरादून के डॉक्टरों को इस कठिन समय के दौरान उनके सराहनीय प्रयासों के लिए प्रशंसा पत्र और ट्राफियां प्रदान की गईं।

 

समारोह में सम्मानित किये जाने वाले डॉक्टरों में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल प्रसाद, पल्मोनोलॉजी के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. पुनीत त्यागी, क्रिटिकल केयर के मुख्य कंसल्टेंट डॉ. शांतनु, क्रिटिकल केयर के मुख्य कंसल्टेंट डॉ. भूपेश उनियाल, इंटरनल मेडिसिन की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. रश्मि बाजपेयी, इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अंबरीश दीक्षित, पल्मोनोलॉजी के कंसल्टेंट डॉ. वैभव चाचरा, इंटरनल मेडिसिन के कंसल्टेंट डॉ. विनय सागर, क्रिटिकल केयर के कंसल्टेंट डॉ. इमलीवती एयर, और इमरजेंसी मेडिसिन की कंसल्टेंट डॉ. रीना सिंह शामिल हैं।

 

सम्मान समारोह में मैक्स हॉस्पिटल द्वारा दिए गए योगदान के बारे में बात करते हुए, लायंस क्लब के प्रेजिडेंट राजेंद्र बिष्ट शिवालिक ग्रीन देहरादून चैप्टर ने कहा, “यह सम्मान हमारे संगठन की ओर से इन बहादुर कोविड योद्धाओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करने के लिए एक छोटा सा संकेत है। उन्होंने दिन-रात काम किया, अथक परिश्रम किया, दूसरों को बचाने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं की।

 

सम्मान पर आभार व्यक्त करते हुए, मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून के उपाध्यक्ष (ऑपरेशन्स) और यूनिट हेड डॉ संदीप सिंह तंवर ने कहा, “यह वास्तव में हमारे लिए एक बहुत ही खास आयोजन था क्योंकि इसमें कोविड-19 योद्धाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने संकट की घड़ी में अपने कर्तव्य से कहीं अधिक पूरे दिल से समाज की सेवा की। यह वास्तव में हमारे डॉक्टरों की अदम्य भावना का प्रतीक है जो सबसे कठिन समय में भी एक स्तंभ की तरह मजबूत खड़े रहे।”

 

मैक्स हॉस्पिटल को इन कठिन समय के दौरान हजारों कीमती जिंदगियों को बचाने और जरूरत पड़ने पर सबसे महत्वपूर्ण मामलों को संभालने के लिए अपने अमूल्य योगदान के लिए भी अत्यधिक प्रशंसा और सराहना मिली।

 

 

ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के लिए नहीं देना होगा RTO पर ड्राइविंग टेस्ट, आज से बदल गया नियम

0

Driving License New Rule: ड्राइविंग लाइसेंस को प्राप्त करने की प्रक्रिया को और भी आसान बनाते हुए आज सरकार ने इसके नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है। ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों को आज से यानी गुरुवार से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (RTO) के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की कठिन प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने को लेकर केंद्रीय सड़क मंत्रालय का संशोधित नियम आज से लागू हो गया है।

दरअसल, परिवहन मंत्रालय ने ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्रों (ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर्स) को मान्यता देने के लिए नए नियमों को अधिसूचित किया है। जहां उम्मीदवारों को उच्च गुणवत्ता वाले ड्राइविंग पाठ्यक्रम प्रदान किए जाएंगे, और एक बार परीक्षण पास हो जाने के बाद, उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के समय ड्राइविंग परीक्षण से छूट दी जाएगी।

कैसे होगी ट्रेनिंग:

इस नए नियम के अनुसार मान्यता प्राप्त ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर्स आवेदकों को उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सिमुलेटर के साथ-साथ डेडिकेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक से लैस होंगे। जहां पर आवेदकों को ड्राइविंग के बारे में पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वो ड्राइविंग की बारीकियां सीख सकें और रोड पर सुगमता से ड्राइव कर सकें।

हल्के वाहन (LMV) की ड्राइविंग सीखने में लगेगा इतना समय:

 

मंत्रालय द्वारा जारी की गई इस अधिसूचना में कहा गया है कि मान्यता प्राप्त चालक प्रशिक्षण केंद्रों में हल्के मोटर वाहन ड्राइविंग पाठ्यक्रम की अवधि कोर्स शुरू होने की तारीख से अधिकतम 4 सप्ताह की अवधि में 29 घंटे है। यानी कि आवेदक को ड्राइविंग कोर्स शुरु होने की घोषणा के बाद अधिकतम 4 सप्ताह में ड्राइविंग सीखना होगा। ये भी बताया गया है कि, इस कोर्स में थ्योरी और प्रैक्टिस दोनों शामिल होगा।

भारी वाहन (HMV) की ड्राइविंग सीखने में लगेगा इतना समय:

वहीं हैवी मोटर व्हीकल यानी कि भारी वाहनों की ड्राइविं सीखने के लिए मंत्रालय द्वारा समय सीमा थोड़ी ज्यादा दी गई है। इस अधिसूचना के अनुसार मान्यता प्राप्त चालक प्रशिक्षण केंद्रों में मध्यम और भारी मोटर वाहन ड्राइविंग पाठ्यक्रम की अवधि छह सप्ताह की अवधि में 38 घंटे है। इस कोर्स को भी प्रैक्टिकल और थ्योरी में विभाजित किया गया है। इसके अलावा ड्राइवरों को अन्य सड़क सबंधित जरूरी नियमों के साथ ही नैतिक और विनम्र व्यवहार के बारे में कुछ बुनियादी पहलू भी सिखाए जाएंगे।

ये मान्यता प्राप्त ड्राइविंग सेंटर्स न केवल हल्के और भारी वाहनों की ड्राइविंग की ट्रेनिंग देंगे, बल्कि इन्हें किसी इंडस्ट्री से संबंधित वाहनों का भी प्रशिक्षण देने की अनुमति होगी। दरअसल, सरकार का मानना है कि ये नए नियम कुशल ड्राइवरों की कमी को भी पूरा करेंगे। सक्षम ड्राइवरों की कमी इंडियन रोड्स पर भारी मात्रा में देखने को मिलती है और ये इस क्षेत्र में प्रमुख मुद्दों में से एक है।

बता दें कि, इन मान्यता प्राप्त चालक प्रशिक्षण केंद्रों के लिए दी गई मान्यता पांच साल की अवधि तक के लिए वैध होगी। इन्हें आगे भी नवीनीकृत किया जा सकता है। सड़क नियमों के ज्ञान की कमी के कारण बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।

Jio की टक्कर में Vi ने उतारा 25GB डेटा वाला प्लान, फ्री मिल रहा इतना सबकुछ

0

नई दिल्ली, Vodafone Idea ने 267 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान जारी किया है। इस प्रीपेड प्लान को Jio को टक्कर देने के लिए लाया गया है। इस प्लान में Vi कई सारे बेनिफिट्स देता है। इसमें डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल की भी सुविधा यूजर्स को दी जाती है।

Vi का 267 रुपये वाला प्रीपेड प्लान Jio के 247 रुपये वाले प्लान को टक्कर देने के लिए उतारा गया है। Vi के 267 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 25GB डेटा 30 दिन के लिए दिया जाता है। इसी तरह Jio के 247 वाले प्रीपेड प्लान में भी 25GB डेटा 30 दिन के लिए दिया जाता है।

Vi ने 267 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के अलावा 128 रुपये का प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया है। ये प्लान फ्री ऑन-नेट नाइट मिनट्स के साथ 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसको पहले OnlyTech ने रिपोर्ट किया है।

Vi का 267 रुपये वाला प्रीपेड प्लान कंपनी की वेबसाइट और ऐप पर भी लिस्ट कर दिया गया है। इसमें बेनिफिट्स के तौर पर 25GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दिया जाता है। इस प्लान में रोज SMS भी दिए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है।

इसके अलावा इस प्लान में Vi Movies and TV का एक्सेस भी मिलता है। Vi 267 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को अपने सभी 23 सर्किल में पेश किया है। इसे तीसरे पार्टी सोर्स जैसे Amazon Pay, Google Pay और Paytm से भी लिया जा सकता है।

वैसे यूजर्स जिनको डेटा की जरूरत नहीं है लेकिन कुछ वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ वाले प्लान देख रहे हैं वो Vi का 128 रुपये वाला प्रीपेड प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में 10 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट्स के अलावा लोकल और नेशनल कॉल्स 2.5 पैसे प्रति सेकंड्स के दर से 28 दिन के लिए चार्ज किए जाते हैं।

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को दस साल की सजा

0

हरिद्वार, जनपद के रोशनाबाद क्षेत्र में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के मामले में फास्ट ट्रैक विशेष कोर्ट/अपर सत्र न्यायाधीश पारुल गैरोला ने दोषी को 10 वर्ष के कठोर कारावास और 50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। मुकदमे की सुनवाई के दौरान अभियुक्त ने पीड़िता से विवाह कर लिया था।षड्यंत्र कर नाबालिग लड़की से कई बार दुष्कर्म करने का आरोप
शासकीय अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि जनवरी 2017 में कोतवाली लक्सर क्षेत्र के एक गांव निवासी आरोपी पर षड्यंत्र कर नाबालिग लड़की से कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था। पीड़ित गर्भवती हो गई थी।

आरोपी ने पीड़िता से शादी कर ली थी। इसके बाद आरोपी नाबालिग लड़की को नवजात बच्चे के साथ मायके छोड़ गया। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में दी गई शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था।

मुआवजे से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए जीएसटी परिषद का विशेष सत्र जल्द आयोजित होगा: वित्त मंत्री

0

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुआवजे से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी) परिषद का एक विशेष सत्र जल्दी ही आयोजित किया जाएगा। उन्होंने साथ ही कहा कि पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरणअच्छे से चलाया जाएगा और सभी राज्यों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

जीएसटी के तहत राज्यों के राजस्व की क्षतिपूर्ति के मुद्दे पर वित्त मंत्री ने कहा, “मैंने एक विशेष सत्र आयोजित करने का वादा किया है जिसमें हम जीएसटी से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे।’ उन्होंने कर्नाटक के जीएसटी मुआवजे को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि हर राज्य के मुआवजे को लेकर काम किया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि मुआवजे के लिए किस तरह का व्यय निर्धारित किया गया है, वित्त मंत्री ने कहा, “मैं इस समय आपको यह जानकारी नहीं दे सकती। यह राशि उस फॉर्मूले के आधार पर तय की जाती है जिसपर पिछले साल सहमति बनी थी और इसी के आधार पर वितरण शुरू किया जाएगा।”

वित्त मंत्री ने आज यहां के येलाहांका परिसर में स्थित कर्नाटक विद्युत निगम लिमिटेड केपीसीएल) में ऑक्सीजन की सुविधा से लैस 100 बिस्तरों वाले एक कोविड स्वास्थ्य सेवा केंद्र का दौरा किया। यह स्वास्थ्य केंद्र बोइंग इंडिया और सेल्को फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित है। उन्होंने कर्नाटक में कोविड टीके की कमी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि हर राज्य को संक्रमण की गंभीरता, जनसंख्या के घनत्व और जनसंख्या के लिए जोखिम के आधार पर टीकों का आवंटन किया जाता है। निर्मला ने कहा कि सभी राज्यों की जरूरतें पूरी की जाएंगी और “केंद्र सरकार इसकी) अग्रिम रूप से आपूर्ति करती है ताकि वे सात दिनों पहले घोषणा कर सकें कि कितने टीके दिया जा रहे हैं। ऐसा हर महीने किया जा रहा है, टीके आते रहते हैं।” उन्होंने कहा, “टीकों के) प्रवाह का अच्छी तरह से प्रबंधन किया जाएगा। मैं मीडिया के जरिए यह आश्वासन देना चाहती हूं कि सभी लोगों के हितों का ध्यान रखा जाएगा और सबका टीकाकरण होगा।”

डिजिटल इंडिया : पीएम मोदी ने दून के टैक्सी चालक हरिराम से की बात

0

देहरादून, वन नेशन वन राशन कार्ड पर हुआ संवाद, इस अवसर पर डिजिटल इंडिया अभियान के छह वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश भर के लाभार्थियों के साथ संवाद किया। इस क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून के हरिराम से बात की।

हरिराम हरदोई के निवासी हैं और देहरादून में रहकर टैक्सी चलाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिराम से वन नेशन वन राशन कार्ड पर संवाद किया। हरिराम के पास हरदोई का राशन कार्ड है और वह देहरादून में राशन लेते हैं,
इसके अलावा हरिराम भीम एप पर अपनी टैक्सी का भुगतान लेते हैं। इसी संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिराम से संवाद किया।

उत्तराखंड: सिक्किम में सेना का वाहन खाई में गिरा, चार सैन्यकर्मियों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

0

देहरादून, सिक्किम में सेना की गाड़ी खाई में गिरने से चार सैन्यकर्मियों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। हादसा गंगटोक-नाथुला मार्ग पर हुआ। इन सैन्यकर्मियों में दो मृतक क्रमशः रामनगर और रानीखेत के बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी सिक्किम में सेना के जवानों को ले जा रहा एक ट्रक बुधवार को खाई में जा गिरा जिससे तीन जवानों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना न्यू जवाहलाल नेहरू रोड पर हुई। यह मार्ग गंगटोक को सोमगो झील और भारत-चीन सीमा के निकट नाथुला से जोड़ता है।
अधिकारी के मुताबिक ट्रक में कुमाऊं रेजिमेंट के छह जवान सवार थे जो गंगटोक की तरफ जा रहे थे। यह हादसा चालक के वाहन से नियंत्रण खोने के चलते हुआ। वाहन 600 फुट गहरी खाई में जा गिरा। चालक एवं दो अन्य जवानों की मौत मौके पर ही हो गई। सेना, बीआरओ, पुलिस और स्थानीय लोगों ने इस दुर्गम क्षेत्र में खराब मौसम के बीच बचाव अभियान चलाया। तीन घायल जवानों को गंगटोक के सेना अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में घायल जवानों को गंगटोक के सेना अस्पताल से बंगाल के सिलीगुड़ी में इलाज के लिए भेजा गया।

सैन्यकर्मियों की मौत पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपनी संवेदना और दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

उन्होंने लिखा है कि ‘सिक्किम में दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के ट्रक में कुमाऊं रेजीमेंट के जवानों के घायल होने के साथ ही तीन जवानों के दिवंगत होने की खबर अत्यंत दुःखद है। भगवान से पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने व घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की कामना करता हूं।’

कोरोना अपडेट : उत्तराखण्ड़ में आज 24 घंटे में मिले 124 नए संक्रमित, एक की हुई मौत, 244 मरीज हुए स्वस्थ

0

देहरादून, उत्तराखंड़ में कोरोना की रफ्तार कम पड़ती जा रही है, आज प्रदेश में गुरुवार को 124 लोग संक्रमित मिले हैं और एक मरीज की मौत हुई है। जबकि 244 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 1966 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 340379 हो गई है।
हरिद्वार जिले में 11, देहरादून में 31, नैनीताल में 12, टिहरी में 3, पिथौरागढ़ में 25, उत्तरकाशी में 7, ऊधमसिंह नगर में 4, चंपावत में 7, रुद्रप्रयाग में 5, पौड़ी में 5, बागेश्वर में 6, चमोली में 7, अल्मोड़ा जिले में 3 संक्रमित मिले हैं।

बीते 24 घंटे में एक कोरोना मरीज ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। जबकि 244 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर अब तक 325253 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी दर 95.56 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.13 प्रतिशत दर्ज की गई है।

ब्लैक फंगस के 4 नए मरीज, 3 की मौत
प्रदेश में गुरुवार को ब्लैक फंगस के चार नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हुई है। वहीं, तीन मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के कुल 499 मरीज मिल चुके हैं, जबकि 98 मौतें हो चुकी है।