Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 1374

पुलिस ने खोए बच्चे को माता से मिलाया

0

हरिद्वार 3 अगस्त (कुलभूषण)   सोमवार देर शाम जगजीतपुर क्षेत्र में पुलिस टीम को कृष्णा पुत्र भीम उम्र लगभग 8 साल अकेला बच्चा  फुटबॉल ग्राउंड पुलिस चौकी जगजीतपुर थाना कनखल  जनपद हरिद्वार में मिला था जो अपने माता.पिता का नाम व पता नहीं बता पा रहा था बच्चे के माता पिता का पता लगाने हेतु पुलिस चौकी जगजीतपुर थाना कनखल से महिला कांस्टेबल रेखा व कांस्टेबल हरेंद्र को नियुक्त किया गया और क्षेत्र के समाजसेवियों को भी व्हाट्सएप नंबर पर बच्चे का फोटो प्रसारित किया गया जिनके द्वारा तत्परता दिखाते हुए मेहनत और लगन के साथ स्थानीय लोगों से संपर्क करते हुए बच्चे के परिजनों का पता लगाया गया   और बच्चे को मां रेखा नेगी पत्नी सचिन नेगी को सुपुर्द किया बच्चे की मां ने बताया कि वर्तमान में  गणपति धाम फेस टू  हरिद्वार में रह रही हूं    मेरा बच्चा दिमागी रूप से कमजोर है यह घर से बिना बताए चला गया था बच्चे से मिलकर मां बहुत प्रसन्न हुई पुलिस द्वारा बच्चे को अपनी मां से मिलाने के  कार्य की जनता द्वारा  भूरी भूरी प्रशंसा की गई

डीपीएस की श्रेया व शिवांग ने किया स्कूल का नाम रौशन

0

हरिद्वार 3 अगस्त (कुलभूषण )  सीबीएससी बोर्ड की दसवी की परीक्षा में डीपीएस स्कूल के बच्चो ने अपनी सफलता का परचम लहराया। स्कूल की श्रेया कर्णवाल व शिवांग सिंह ने 99.6 प्रतिशत अंको के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल के 180 बच्चो ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया ।
स्कूल के प्रधानाचार्य डा0 अनुपम जग्गा  एवं विद्यालय प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों अभिभावकों एवं  शिक्षकों को बच्चों की इस सफलता एवं शानदार रिजल्ट के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

भारतीय हॉकी टीम का सपना टूटा, सेमीफाइनल में बेल्जियम ने 5-2 से हराया- पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला

0

टोक्यो, ओलंपिक में हॉकी के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को बेल्जियम के हाथों हार का सामना करना पड़ा। विश्व चैंपियन बेल्जियम ने भारतीय पुरूष हॉकी टीम को 5-2 से हराकर मुकाबला जीत लिया है, आखिरी क्वार्टर में लगातार तीन पेनल्‍टी कॉर्नर बेल्जियम को मिले और हेंड्रिक्‍स ने इसे गोल में बदल दिया।

जिसके बाद बेल्जियम ने भारत पर बढ़त हासिल कर ली। बेल्जियम को पेनल्‍टी स्‍ट्रोक मिला और हेंड्रिक्‍स ने गोल दागकर हैट्रिक पूरी की, इसी के साथ बेल्जियम ने भारत पर 4-2 से बढ़त हासिल की थी। तीसरे क्‍वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ, जबकि शुरुआती दोनों क्‍वार्टर में दनादन गोल हुए, स्‍कोर 2-2 से बराबरी हो गया था। 38वें मिनट में भारत को पेनल्‍टी कॉर्नर मिला था, मगर टीम फायदा नहीं उठा पाई। भारतीय हॉकी टीम के पास अभी भी इतिहास रचने का मौका है, भारत ने 1980 के बाद से ओलंपिक में मेडल नहीं जीता है। अब वो ब्रॉन्‍ज के लिए खेलेगी। उसका सामना ऑस्‍ट्रेलिया और जर्मनी में से किसी एक से होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि हार और जीत जीवन का हिस्सा है और देश को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।
प्रधानमंत्री ने ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में ब्राजील के साथ रोमांचक और कड़े संघर्ष वाले मैच ने मिली हार के बाद यह बात कही। मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, हार और जीत जीवन का हिस्सा होती है। हमारी हॉकी टीम ने ओलंपिक में अपना अच्छा प्रदर्शन किया और किसी बात का महत्व है। टीम को उसके अगले मैच के लिए शुभकामनाएं। भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।

भारतीय ओलंपिक विजेताओं को घर बनाने के लिए मुफ्त सीमेंट उपहार में देगा श्री सीमेंट

काेलकाता, श्री सीमेंट्स ने भारतीय ओलंपिक विजेताओं को उनके घर बनाने में मदद करने के लिए मुफ्त सीमेंट देने की घोषणा की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एचएम बांगुर ने इस बारे में कहा, “ भारत के एथलीट खेल कौशल के उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और हमें गौरवान्वित कर रहे हैं। एक भारतीय और एक खेल उत्साही दोनों के रूप में मुझे लगता है कि जो कुछ हमारे एथलीट कर रहे हैं उसके लिए उन्हें कुछ न कुछ वापस देना महत्वपूर्ण है। ”Shree Cement Revs Up Oxygen Supply for Covid Hospitals in India | Business  Wire

 

पीएम मोदी और शाह से मिले पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र, राजनैतिक चर्चायें शुरू, क्या मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी..?

0

देहरादून, उत्तराखंड़ के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात ने राज्य राजनैतिक तपिस को फिर हवा दे दी । इस भेंट के काफी मायने निकाले जा रहे हैं, पूर्व सीएम ने पीएम मोदी को उत्तराखंड में फिर विधानसभा चुनाव जीतने का भरोसा दिया है,

वहीं, शाह से उनकी राज्य के राजनीतिक हालातों पर चर्चा हुई। सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को मोदी से मुलाकात का 12 बजकर पांच मिनट पर भेंट का वक्त दिया था, लेकिन इस दौरान संसद भवन में मोदी कुछ वरिष्ठ अफसरों के साथ मीटिंग में थे। यह मीटिंग खत्म होने के 20 मिनट बाद त्रिवेंद्र की मोदी से मुलाकात हुई। इस दौरान लगभग आधा घंटें से ज्यादा राज्य के विभिन्न मसलों पर उन्होंने मोदी के संग चर्चा की। उन्होंने चार साल तक उत्तराखंड में जनता की सेवा का मौका देने पर पीएम का आभार भी जताया। सूत्रों ने बताया कि त्रिवेंद्र ने उनसे आगामी विधान सभा चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा की और भरोसा दिया कि भाजपा राज्य में दोबारा सत्ता में आएगी और एक कार्यकर्ता के रूप में वे इसके लिए कड़ी मेहनत करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी वे ईमानदारी से उसका पालन करेंगे |

इससे पहले पूर्व सीएम ने केंद्रीय मंत्री शाह से भी मुलाकात की और राज्य के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की। उन्होंने विपक्ष कांग्रेस में हुए हालिया फेरबदल से भी शाह को अवगत कराया और राज्य में बने ताजा राजनीतिक समीकरणों की जानकारी दी। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान उन्होंने गढ़वाल-कुमाऊं के हालिया दौरे में मिले फीडबैक से शाह को वाकिफ कराया।
राज्य में अगले साविधान सभा चुनाव होने हैं और भाजपा हरहाल में फिर सत्ता में काबिज होना चाहती है, जबकि उत्तराखंड़ का राजनैतिक इतिहास हर बार सत्ता बदलता है, ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के पीएम मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मुलाकात के बाद फिर राज्य में चर्चाएं तैरने लगे हैं। त्रिवेंद्र के करीबी लोगों का मानना है कि पार्टी राष्ट्रीय संगठन में उन्हें अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। दरअसल, मौजूदा समय में राजनीतिक रूप से गढ़वाल पिछड़ गया है। पार्टी हाईकमान इसकी भरपाई के लिए त्रिवेंद्र को संगठन में कोई औहदा दे सकता है। इसी साल नौ मार्च को सीएम पद से इस्तीफा के बाद त्रिवेंद्र की भाजपा के शीर्ष दिग्गजों से यह पहली मुलाकात है।

हल्द्वानी : आंख के कैंसर से पीड़ित कमल के परिवार ने लगाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार

0

आर्थिक तंगी में जी रहा है कमल का परिवार

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी (गौलापार), कैंसर ऐसी बीमारी है जो सिर्फ एक इंसान को नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार को तोड़कर रख देती है। मरीज के साथ उसका परिवार भी हर दिन पीड़ा से गुजरता है। उस पर अगर परिवार गरीब हो तो भगवान के सहारे दिन काटने के अलावा कोई चारा नहीं बचता। इस समय प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करना हर किसी के संभव में नहीं है । ऊपर से अगर बीमारी कैंसर जैसी खतरनाक हो तो फिर गरीब व्यक्ति के लिये इलाज करना उतना ही कठिन हो जाता है । जितना चांद पर पहुंचना ।

कुछ ऐसी ही समस्या हल्द्वानी गौलापार ( देवला मल्ला )के रहने वाले कमल कुलौरा( 40)और उनका परिवार भी ऐसे ही दर्द से गुजर रहा है। आंख के कैंसर से जूझ रहे कमल के इलाज के लिए परिवार वालों के पास पैसे नहीं है। मुसीबत के वक्त में कमल के इस परिवार ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सामाजिक संगठनों से मदद की गुहार लगाई है । और परिवार को 5 लाख रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता की जरूरत है। फिलहाल कमल कुलौरा का इलाज ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल में चल रहा है।

प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व मे देश में चल रहा दुनिया का सबसे बङा कोविड टीकाकरण अभियान : मुख्यमंत्री धामी

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से एक्सिस बैंक द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को प्रदान किए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के वाहन का फ्लैग ऑफ किया। एक्सिस बैंक द्वारा स्वास्थ्य विभाग को 31 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्सिस बैंक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड के दौरान एक्सिस बैंक द्वारा जनसेवा के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। देशभर में कोविड टीकाकरण तेजी से चल रहा है। उत्तराखंड में चार माह में शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं उत्तराखंड की जनता के सहयोग से प्रदेश को आगे बढ़ाया जा रहा है। राज्य सरकार जनता की साझीदार के रूप में कार्य कर रही है।

इस अवसर एक्सिस बैंक के श्री डी.के दास, श्री विवेक, श्री रघुवीर सिंह चौहान, श्री नितिन गुप्ता, श्री पंकज रावत उपस्थित थे

जारी हुआ सीबीएसई बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट, इस साल 99.04 प्रत‍िशत छात्र हुये पास

0

नई दिल्ली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE BOARD) की कक्षा 10वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। परीक्षार्थी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट ( CBSE Board10th Result ) चेक कर सकते हैं। जिन लोगों को अपना रोल नंबर नहीं पता है, वे cbseresults.nic.in पर रोल नंबर फाइंडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। रिजल्ट डिजिलॉ़कर पर भी उपलब्ध है।

इस साल दसवीं में कुल 99.04 प्रत‍िशत छात्र पास हुए हैं। लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.89 प्रतिशत और लड़कियों का 99.24 प्रतिशत है, जो छात्र अपने सीबीएसई परिणाम 2021 से खुश नहीं हैं, वे वैकल्पिक परीक्षा के लिए cbse.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं। जिसके बाद 10वीं 12वीं के छात्रों का परिणाम तैयार करने के लिए मूल्यांकन नीति जारी की गई थी।
वहीं इससे पहले सीबीएसई 12वीं के परिणाम शनिवार 31 जुलाई को ही जारी कर चुका है।

Paytm और PhonePe से कितना आसान है e-RUPI, जानें कैसे करें इस्तेमाल

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने आज यानी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डिजीटल पेमेंट ( Digital Payment ) के नए प्लेटफॉर्म e-RUPI को लॉन्च किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि e-RUPI अगस्त 2014 में शुरू हुई डिजिटल इंडिया ( Digital India ) का एक अहम हिस्सा है. उन्होंने कहा कि e-RUPI से यह सुनिश्चित हो सकेगा पैसा जिस काम के लिए दिया जा रहा है, उसी काम में लगेगा. आपको बता दें कि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ( National Payment Corporation of India ) ने e-RUPI को अपने UPI प्लेटफॉर्म पर विकसित किया है. इसके साथ ही e-RUPI के डवलपेमेंट में वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण का सहयोग लिया गया है. आइए हम आपको बता दें कि e-RUPI को किस तरह से पेमेंट मोड़ में यूज कर सकते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल

e-RUPI का इस्तेमाल करना काफी आसान है. उदाहरण के तौर पर आप अगर किसी हॉस्पिटल में पेमेंट कर रहे हैं तो इसके लिए आपके पास वाउचर होगा. इसको सरकार या किसी व्यक्ति द्वारा भेजा सकता है. पेमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले e-RUPI ऐप को खोलकर वाउचर निकालना होगा. जिसके बाद आप हॉस्पिटल में e-RUPI वाउचर दिखाकर भुगतान कर सकते हैं. इस दौरान आपका वाउचर QR कोड में तब्दील हो जाएगा हॉस्पिटल का स्टॉफ QR कोड स्कैन करेंगे. जैसे ही QR कोड स्कैन होगा, वैसे ही आपको उसका एक वेरिफिकेशन कोड मिलेगा. एक वेरिफिकेशन कोड आपको बताना होगा.

सरकार कल्याणकारी योजनाओं के लिए सीधा रिडीम कोड भेज सकेगी

जैसे ही आप यह वेरिफिकेशन कोड बताते हैं, वैसे ही आपका वाउचर रिडीम हो जाता है. जिसके बाद आपका भुगतान सफल हो जाता है. आपको बता दें कि इस एप को शुरुआती दौर में हेल्थ सेक्टर में इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन निकट भविष्य में इसमें भी अन्य सुविधाएं जुड़ जाएंगी. इसका सबसे बड़ा फायदा सरकारी योजनाओं में हो सकेगा. क्योंकि सरकार कल्याणकारी योजनाओं के लिए सीधा रिडीम कोड भेज सकेगी. इसके साथ ही इसको डिजीटल पेमेंट के अन्य माध्यमों के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.

कोरोना कर्फ्यू : 10 अगस्त तक बढ़ाया गया , राज्य सरकार ने जारी की कोरोना कर्फ्यू की SOP, जानें

0

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर प्रदेश में लगाये गये कोविड कर्फ्यू को 10 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इसको लेकर मुख्य सचिव ने SOP जारी कर दी हैं. उत्तराखंड में अब 10 अगस्त सबह 6 बजे तक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा. हालांकि उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही हैं.कोविड-19 के नियमों का पालन करने के साथ ही आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट या फिर वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगने की रिपोर्ट अनिवार्य होगी।

 

 

आठ बड़ी फिल्में, जिन्होंने तोड़ीं अश्लीलता की सारी हदें, जानिये

0

मुम्बई, कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान एक ओर जहां सारे उद्योग धंधे बंद रहे वही बॉलीवुड में कोरोना काल में ओटीटी प्लेफॉर्म की बल्ले बल्ले हो गई है। इनपर मौजूद वेब सीरीज और फिल्मों को लोग घर बैठे ही देख लेते हैं ऐसे में इनका क्रेज भी काफी बढ़ा है। अब फिल्मों से ज्यादा दर्शक वेब सीरीज के कंटेंट को पसंद करने लगे हैं। नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, हॉटस्टार, जी5, ऑल्ट बालाजी कई ओटीटी है जो दर्शकों के बीच कंटेंट परोसते हैं। कामुक और बोल्ड सीन से भरे वेब सीरीज की वैसे तो ओटीटी पर कोई कमी नहीं है, लेकिन इनमें से कुछ सीरीज ऐसी भी है जिनमें अश्लीलता की सभी हदें पार हो गई हैं। आज हम आपको ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं…

ट्रिपल एक्स (XXX) ऑल्ट बालाजी
एकता कपूर की इस बेहद बोल्ड वेब सीरीज की कहानी सेक्स, महिलाएं और कंट्रोवर्सी के इर्दगिर्द ही घूमती है। ट्रिपल एक्स में शांतनु माहेश्वरी, रित्विक धंजानी, अंकित गेरा ने पहली बार इतने बोल्ड सीन्स किए हैं।ओटीटी: ये हैं 8 सबसे बोल्ड वेब सीरीज, जिन्होंने तोड़ीं अश्लीलता की सारी  हदें, परिवार संग देखने की गलती ना करें - Entertainment News: Amar Ujala

माया एमएक्स प्लेयर
माया काफी बोल्ड और एडल्ट वेब सीरीज है। इसे विक्रम भट्ट ने बनाया है। माया में शमा सिकंदर ने सारी हदें पार करती हुई नजर आईं। शमा सिकंदर ने अपनी टीवी की संस्कारी इमेज को इस वेब सीरीज में पूरी तरह तोड़ दिया।

कविता भाभी- Ullu
Ullu पर रिलीज हुई सीरीज कविता भाभी को भी काफी पसंद किया गया है। इसमें मशहूर एक्ट्रेस कविता राधेश्याम के मुख्य भूमिका निभाई है जो मर्दों को रिझाने का काम करती है।Kavita Bhabhi Season 3 Full Story Review (Ullu App) कविता भाभी सीजन 3 की  कहानी जानना चाहते हैं ?

लस्ट स्टोरीज- नेटफ्लिक्स
लस्ट स्टोरीज में एक साथ कई कहानियां चलती नजर आती हैं। इस वेब सीरीज में सेक्स को लेकर चले आ रहे स्टीरियो टाइप को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। और कई बोल्ड सीन्स फिल्माए गए हैं जिसे आप बेशक परिवार के साथ तो बैठकर नहीं देख सकते हैं।

वर्जिन भास्कर- जी5
ये सीरीज एक कामुक विषय पर आधारित है जो एक कुंवारे लड़के पर है। ये लड़का कामुक लेख भी लिखता है और सीरीज में गर्लफ्रेंड के साथ उसकी केमिस्ट्री देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे। इस सीरीज को आप जी5 और ऑल्ट बालाजी दोनों पर देख सकते हैं।

फुह से फैंटेसी- वूट
सीरीज फुह से फैंटेसी को चार्मिंग तरीके से दिखाया जा रहा है। खास बात यह है कि, शो में पॉपुलर फेस जैसे करण वाही, प्लाबिता बोरठाकुर, नवीन कस्तुरिया, अंशुमन मल्होत्रा, गौरव पांडे और अनुप्रिया गोयनका शामिल हैं। इस 10 एपिसोड की सीरिज में प्योर इमोशन, प्लेजर और एडवेंचर है।

हेलो मिनी- एमएक्स प्लेयर
सीरीज हेलो मिनी काफी बोल्ड है और इसमें भर-भरकर एडल्ट कंटेंट दिखाया गया है। सीरीज में प्रिया बनर्जी, अर्जुन अनेजा, गौरव चोपड़ा, मृणाल दत्त, अनुजा जोशी और अंकुर राठी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज के 15 एपिसोड है और इसका दूसरा सीजन भी रिलीज हो चुका है |

रसभरी
अभिनेत्री स्वरा भास्कर की वेब सीरीज ‘रसभरी’ में एक छोटी बच्ची को पुरुषों के सामने उत्तेजक नाच करते हुए एक वस्तु की तरह दिखाया गया था। जिसपर काफी विवाद भी हुआ था। सीरीज में स्वरा भास्कर ने एक अध्यापिका का किरदार निभाया है जो स्कूल में पढ़ाती हैं जबकि स्कूल के बाहर मर्दों को रिझाने का काम करती हैं।