Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1373

दलित बच्ची से कथित बलात्कार और हत्या का मामला : राहुल गांधी ने किया POCSO एक्ट का उल्लंघन, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कार्रवाई की मांग कर दी

0

नई दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली में दलित बच्ची से कथित बलात्कार और हत्या मामले के मामले को लेकर राजनीति होने लग गयी | सभी प्रमुख राजनैतिक दल के नेता बस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा कर राजनैतिक फायदा का खेल खेल रहे हैं | इस बीच बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर को नोटिस जारी किया है। राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल पर कार्रवाई की मांग की है। राहुल गांधी ने बच्ची के माता-पिता के साथ तस्वीर ट्वीट कर दी। जिसके बाद आयोग द्वारा ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी किया गया है। एनसीपीसीआर के मुताबिक राहुल गांधी ने दिल्ली में दरिंदगी का शिकार बनी बच्ची के माता-पिता की तस्वीरों को पोस्ट करके पोस्को एक्ट का उल्लंघन किया है। बता दें कि राहुल गांधी ने आज दिल्ली कैंट में जाकर पीड़ित के माता-पिता से मुलाकात की और उनके साथ अपनी एक तस्वीर भी ट्वीट कर दी |
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरपर्सन प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक पीड़ित बच्ची के माता पिता की फ़ोटो ट्वीट कर उनकी पहचान उजागर कर पोक्सो एक्ट का उल्लंघन करने पर आयोग ने संज्ञान लेते हुए ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी किया है। राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं पोस्ट हटाने के लिए नोटिस जारी किया है।

गौरतलब है कि दिल्ली के ओल्ड नांगल में 9 साल की एक बच्ची की संदेहास्पद हालत में मौत हो गई। आरोप है कि श्मशान घाट के भीतर रेप करने के बाद बच्ची को जला दिया गया। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बताया है कि पोस्टमॉर्टम से भी मौत की वजह से पर्दा नहीं उठ पाया है।

कांग्रेस शासित राज्यों में बलात्कार के मामलों पर राहुल गांधी नहीं बोलते: संबित पात्राबीजेपी ने कहा- राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्यों में बलात्कार के मामलों पर  नहीं बोलते हैं, न ट्वीट करते हैं - Bjp said rahul gandhi does not speak or  tweet on rape

नयी दिल्ली, भाजपा ने बुधवार को राहुल गांधी पर दक्षिण पश्चिम दिल्ली में दलित बच्ची से कथित बलात्कार और हत्या मामले का अपने राजनीतिक एजेंडा को ‘‘बढ़ाने’’ में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए कानून व्यवस्था तंत्र तेजी से काम कर रहा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि गांधी परिवार का ‘‘चयन’’ का तरीका निंदनीय है क्योंकि उन्होंने राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ जैसे कांग्रेस शासित राज्यों में दलित लड़कियों के खिलाफ अत्याचार के मामलों में कभी न तो ट्वीट किया और न ही एक शब्द बोला है |

राहुल गांधी ने इससे पहले बुधवार को पीड़ित बच्ची के परिवार से मुलाकात कर पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग की। उन्होंने राहुल गांधी पर बच्ची के परिवार से मिलने के बाद उसके माता पिता की तस्वीर पोस्ट कर उनकी पहचान उजागर कर यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) कानून का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया। पॉक्सो कानून के तहत पहचार उजागर करना अपराध की श्रेणी में आता है। पात्रा ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) से मामले में संज्ञान लेने और कांग्रेस नेता को नोटिस जारी करने का अनुरोध किया। उन्होंने गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘यह अपने राजनीतिक एजेंडा के लिए दलितों और गरीबों का इस्तेमाल करना है।’’ गांधी ने यहां उस नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की जिसकी पिछले दिनों कथित यौन उत्पीड़न के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि वह न्याय के पथ पर पीड़ित परिवार के साथ हैं और वे इससे ‘‘एक इंच’’ भी नहीं डिगेंगे। पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि परिवार न्याय के अलावा कुछ नहीं मांग रहा है। वे कह रहे हैं कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और इसमें मदद की जरूरत है।

पात्रा ने राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ में दलित लड़कियों और महिलाओं से ऐसे कई जघन्न मामलों का हवाला देते हुए इन मामलों में कांग्रेस नेता की ‘‘चुप्पी’’ को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘आप अपनी आंखें मूंद लेते हैं और तभी खोलते हैं जब आपको लगता है कि इससे आपको कुछ राजनीतिक लाभ होगा। यह भयावह है।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भाजपा प्रवक्ता ने गांधी के एक ट्वीट का हवाला देते हुए कहा, एक दलित की बेटी निश्चित रूप से भारत की बेटी है और यह पूछा कि क्या इन कांग्रेस शासित राज्यों में दलित बेटियां भारत की बेटियां नहीं हैं। आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देते हुए पात्रा ने कहा कि बलात्कार के मामलों में राजस्थान देश में शीर्ष पर है। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान सरकार ने दलितों पर कथित रूप से अधिक संख्या में झूठी प्राथमिकी दर्ज करने का आरोप लगाया है |

विश्व हिंदू परिषद ने आरोपियों के लिए मौत की सज़ा की मांग की

नयी दिल्ली, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने दिल्ली में नौ वर्षीय दलित बच्ची की कथित तौर बलात्कार के बाद हत्या करने के मामले की त्वरित जांच और दोषियों के लिए मौत की सजा की बुधवार को मांग की। विहिप ने यह भी मांग कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में की जाए। बच्ची के माता-पिता के अनुसार, वह रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पुराने नंगल गांव में घर के सामने स्थित एक श्मशान घाट के कूलर से ठंडा पानी लेने गई थी। शाम छह बजे श्मशान घाट के पुजारी राधेश्याम और बच्ची की मां को जानने वाले दो-तीन अन्य लोगों ने उसे वहां बुलाया और बेटी का शव दिखाकर दावा किया कि कूलर से पानी लेने के दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई | उसकी बाईं कलाई और कोहनी के बीच जलने के निशान थे और उसके होंठ भी नीले पड़ गए थे। आरोप है कि पुजारी और अन्य लोगों ने उसकी मां को पुलिस को सूचना देने से मना करते हुए कहा कि पुलिस मामला बना देगी और पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सक बच्ची के अंगों को चुरा लेंगे, इसलिए उसका अंतिम संस्कार करना बेहतर है। विहिप ने ट्विटर पर कहा, “दिल्ली की गुड़िया से बलात्कार व हत्या सेसम्पूर्ण देश व हिंदू समाज दुखी है। इस पर पुलिस का ढुल-मुल रवैया मन को और दुःखी करता है।” संगठन ने मांग कि मामले की 15 दिन में जांच पूरी की जाए और तीन माह में फास्ट ट्रैक अदालत अपना फैसला दे तथा दोषियों को फांसी की सजा मिले एवं परिवार को सरकार की ओर से सहायता मिले।

घटना के सिलसिले में श्मशान घाट के पुजारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों पर हत्या और बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार मामले की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश देगी और लड़की के परिवार को 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की।दिल्ली बलात्कार मामला: विश्व हिंदू परिषद ने आरोपियों के लिए मौत की सज़ा की  मांग की

देहरादून : अचानक पहुंचे मुख्य शिक्षा अधिकारी, स्कूलों में खामियां देख, प्रिंसिपलों को थमाया नोटिस

0

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे कम हो रहा है, लेकिन अभी कोरोना कर्फ्यू राज्य जारी है, इस बीच सरकार ने इसी हफ्ते शिक्षण संस्थान खोल दिये | राज्य सरकार प्रदेश के स्कूलों में गुणवत्ता शिक्षा और अनुशासन के दावे समय समय करती आई है इस हेतु कई बार नियमावलि भी बनाई गयी लेकिन शिक्षकों का रवैया कुछ और ही कहानी बयां करता है, राज्य के स्कूलों में इन दिनों जब शिक्षा विभाग के अधिकारी अचानक चेकिंग के लिए पहुंच रहे हैं तो खामियों की भरमार मिल रही हैं.show cause notices to dehradun schools for not following rules and covid guidelines - AtZ News

देहरादून में किसी स्कूल में छात्रों की संख्या व टीचरों की उपस्थिति को लेकर तो किसी में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर नियमों की अवहेलना पाई गई तो कहीं शासन के निर्देशों की अवमानना, जिस पर सहसपुर, सेलाकुई के सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस थमाया गया है | इन प्राचार्यों से तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है | मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल कुमार सती जब ज़िले के विभिन्न सरकारी स्कूलों के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे तो राजकीय इंटर कॉलेज के प्राचार्य ही स्कूल से नदारद मिले, जनपद देहरादून के 3 सरकारी स्कूलों में अव्यवस्थाएं भी मिलीं, तो कारण बताओ नोटिस दिया गया | जिन सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस दिया गया, उनमें सहसपुर और सेलाकुई के स्कूल हैं. प्राचार्यों दुर्गेश नंदिनी बहुगुणा, उषा चौधरी और संजय जैन से 3 दिन में जवाब मांगा गया है |

जिस समय मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. सती इन स्कूलों में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे, उस दौरान एक तरफ इन स्कूलों के प्राचार्य ही गायब थे, तो दूसरी तरफ न ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था थी और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था. इन तमाम स्थितियों पर नाराज़गी जताते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्यों को फटकार भी लगाई |
जनपद में प्राइवेट स्कूलों की भी शिकायतें मिल रही थीं इसलिए देहरादून के ग्रेस अकेडमी के प्रचार्य को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया, दरअसल स्कूल प्रबंधन की ओर से एक छात्र को इसलिए ऑनलाइन क्लास से निकाल दिया गया क्योंकि छात्र के अभिभावक फीस देने में असमर्थ थे, जबकि शिक्षा निदेशालय ने पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया था कि किसी छात्र को फीस न दे पाने के कारण ऑनलाइन क्लास या स्कूल से निकाला नहीं जा सकता. इस मामले में स्कूल के प्राचार्य को एक हफ्ते में जवाब देने को कहा गया है |

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 37 नए मरीज मिले, दो महीने का बच्चा और मां हुई संक्रमित

0

देहरादून, उत्तराखंड में आज बुधवार को बीते 24 घंटे में 37 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 42 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 576 पहुंच गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 25098 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीन जिलों चंपावत, रुद्रप्रयाग और टिहरी में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पौड़ी में एक-एक, चमोली में 13, देहरादून में छह, हरिद्वार में तीन, नैनीताल और पिथौरागढ़ में दो-दो, ऊधमसिंहनगर और उत्तरकाशी में चार-चार मरीज मिले हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342283 हो गई है। इनमें से 328304 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7366 लोगों की जान जा चुकी है।

राज्य के चमोली जिले में बुधवार को 13 संक्रमित मिले, अब पिछले एक सप्ताह के भीतर जिले में कोरोना के सक्रिय मामले 19 हो गए हैं। जिसमें दो महीने का बच्चा और उसकी मां शामिल है। जिले डिप्टी सीएमओ डा. एमएस खाती ने बताया कि जिले में दो भाई-बहन भी पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि इनमें कोई लक्षण नहीं हैं, इसलिए इनको होम आइसोलेशन में रखा गया है। छह नेपाली मजदूर पॉजिटिव मिले हैं, इनमें भी लक्षण नहीं हैं। एहतियातन उन्हें कोविड केयर सेंटर सिमली भेज दिया गया है। एक युवती कर्णप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव मिली है। वह कुछ दिन पहले ही दिल्ली से कर्णप्रयाग पहुंची थी।

खास खबर : क्या….? संसाधनों की ऐसी बर्बादी से लड़ी जायेगी कोरोना से जंग : गरिमा महरा दसौनी

0

देहरादून, उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी की गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती गरिमा महरा दसौनी एवं दीप बोहरा ने आज सरकार के कुकृत्यों का भांडा फोड़ किया है। राज्य के केन्द्रीय औषधीय भंडारण गृह चंदन नगर से सोशल मीडिया पर सीधा प्रसारण करते हुए कांग्रेस के दोनों प्रवक्ताओं ने भाजपा की करनी को उजागर करते हुए बड़ा खुलासा किया।
दसौनी ने कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की करोड़ों की लागत के फ्रीज इंजेक्शन दवांए आॅक्सीजन सिंलेडर इत्यादी भरी बरसात में सरकार की निष्क्रियता निठल्लेपन और निकम्मेपन के चलते सड़नें को मजबूर हैं।
गरीमा दसौनी ने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इसे संवेदनहीनता की पराकाष्ठा ही कहा जा सकता है कि उत्तराखण्ड राज्य जिसने दूसरी लहर में हजारों की संख्या में मौतें देखीं और उत्तराखण्ड का कोई परिवार ऐसा नहीं बचा जोकि राज्य सरकार की अव्यवस्थाओं का शिकार ना बना हो। ऐसे में आज संसाधनों की जिस स्तर पर बर्बादी भंडारण गृह में देखनें को मिली वह अपने आप में अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

दसौनी ने कहा की इसे विडंबना ही कहा जा सकता है की राज्य की जनता जहां एक ओर दवाई इंजेक्शन आॅक्सीजन, वेंटीलेटर के लिए दर-दर भटकी हो और बहुत ही मंहगे दामों में स्वास्थ्य से जुड़े हुए इन उपकरणों को बाजार से खरीदनें के लिए मजबूर हुयी हो आज उसकी आंखों के सामने लाखों करोड़ों की दवाई और फ्रीज सरकार की उदासीनता की वजह से बर्बाद हो रहे हैं।
दसौनी ने बताया की चंदन नगर में 90 हजार की लागत वाले 150 फ्रीज खुली बरसात में जंक खा रहे हैं, वहीं हजारों की तादात में आॅक्सीजन सिलेडर काई और कीचड़ की भेंट चढ़े हुए हैं, वहीं दूसरी ओर छोटे आॅक्सीजन सिलेन्डर, दवाईयों की पेटियां इजेंक्सन की पेटीयां भरी बरसात में सामान सहित सड़ने और गलने के लिए प्रशासन द्वारा छोड़ दी गयी हैं।
दसौनी ने कहा की पहले साढ़े चार साल तक उत्तराखण्ड की जनता स्वास्थ्य मंत्री से महरूम रही फिर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था कोरोना जैसी आपदा के बावजूद नेतृत्व परिवर्तन की भेंट चढ़ गयी | जिससे उत्तराखण्ड को भारी जान-माल का नुकसान हुआ उसके बाद भी यदि सरकार का स्वास्थ्य सेवाओं और संसाधनों के प्रति यह रवैया है तो फिर कोरोना की तीसरी लहर से आखिर जंग कैसे लड़ी जायेगी | क्या एक बार फिर जनता को खुद के भरोसे छोड़ने का सरकार मन बना चुकी है |

दिल्ली में बच्ची के साथ ब्लात्कार की घटना की निंदा : इंसाफ न मिला तो दलित समाज आंदोलन को होगा मजबूर : जायसवाल

0

देहरादून, अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिल्ली में हाल ही में घटित नौ वर्षीय बच्ची के साथ ब्लात्कार की घटना निंदा की है | जायसवाल का कहना है कि उक्त बच्ची दलित समाज के बाल्मीकि परिवार की बताई जा रही हैं और आखिर कब तक ये जुल्म सहते रहेंगे |

जायसवाल ने कहा कि जब देश की राजधानी दिल्ली में ये हाल है तो देहात के इलाकों में क्या नहीं होता होगा, देश की राजधानी में जहां प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और केन्द्र के बड़े नेता और सांसद रहते है वहां इस तरह की घटना का होना निंदनीय है, लेकिन कोई भी व्यक्ति नेता अधिकारी गरीब परिवार की आवाज को सुनने वाला नहीं है,

अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने कहा कि अगर उस बच्ची को इंसाफ नही मिला तो विकास परिषद दलित समाज के सभी लोगों अपने साथ लेकर सड़कों पर उतकर आंदोलन करने मजबूर होगी | कांग्रेस के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने कहा कि जो नौ साल की बाल्मीकि दलित समाज की बेटी को बलात्कार करने बाद जिन्दा जला दिया है लेकिन अभी तक आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद वालों में से किसी ने आवाज नही उठाई है |

प्रदेश सचिव ने कहा कि दलित समाज केवल वोट डालने के लिए हिन्दू होता हैं वोट डालने के उसको अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों में बदल दिया जाता है, क्या यह इन्सानियत है, एक बार फिर दिल्ली को शर्मसार होना पड़ा | इस शर्मनाक घटना का विरोध करने वाले लोगों में अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिष्द के प्रदेश महासचिव संजय कुमार उपाध्याय मकान लाल बेसरियाल जोशना रावत गुड्डी चौधरी निम्मि सिंह कृष्णा चौहान अशोक कुमार संगीता सैनी जसवंत सिंह लेखराज कविन्दर आनंद आदि लोग इस घिनोनी शर्मनाक घटना का कड़ा विरोध करते हुए उस व्यक्ति को कड़ी सजा देने की मांग करते हैं |

उत्तराखंड में 778 करोड़ के परियोजना कार्यो पर ‘हडको’ ने दिया वित्तीय सहयोग : क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव

0

देहरादून, उत्तराखंड राज्य के आवास एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में हडको द्वारा अहम योगदान दिया जाएगा | हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि. (हडको) आवासन एवं शहरीकार्य मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम के क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव ने उत्तराखंड राज्य के मुख्य सचिव डॉ. एस एस संधू से बैठक की तथा श्री भार्गव द्वारा जानकारी दी कि हडको द्वारा अब तक उत्तराखंड में रु 778 करोड़ के परियोजना कार्यों पर हडको द्वारा वित्तीय सहयोग दिया है। संजय भार्गव क्षेत्रीय प्रमुख हडको द्वारा उत्तराखंड राज्य की विकास योजनाओं में निकट सहयोग देने का प्रस्ताव रखा तथा अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2021 – 22 में हडको द्वारा उत्तराखंड राज्य के लिए रु 750 करोड़ वित्तीय आवंटन रखा है।

इस संदर्भ में अवगत कराया गया की प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत देहरादून , हरिद्वार एवम उधम सिंह नगर में गरीबों के लिए आवास योजना को वितीय पोषण का भी प्रस्ताव रखा। जिससे जल्द इन कमजोर एवम अल्प आय वर्ग को आवास आवंटित हो सके एवम भारत सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। हडको द्वारा राज्य के विकास प्राधिकरणों की आवास योजनाएं, भूमि अधिग्रहण, मेट्रो ,बहुमंजिल पार्किंग एवम व्यवसायिक केंद्र,हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर ,पुलिस आवास , कंसल्टेंसी सर्विसेज में मास्टर प्लानिंग, फिसिबिलिटी स्टडीज आदि विभिन्न क्षेत्रों में वित्तीय एवं तकनीक सहयोग का प्रस्ताव रखा।उत्तराखंड पुलिस हेतु अन्य राज्यो की भांति पुलिस आवास कॉर्पोरेशन गठन का भी सुझाव दिया जिससे पुलिस विभाग के कर्मियों को आवास एवम पुलिस आधुनिकरण थानों की योजना क्रियान्वित की जा सकती है।श्री भार्गव द्वारा बैठक में हडको द्वारा अन्य राज्यों में दिए गए सहयोग एवम योजनाओं की जानकारी भी दी ।इस बैठक से उम्मीद है राज्य में विकास में तेजी आ सकती है।

इस बैठक में हडको से संयुक्त महाप्रबंधक वित् अशोक लालवानी एवम विवेक प्रधान उपप्रबंधक भी उपस्थित रहे।

शास्त्री नगर में विधायक हरबंस कपूर ने किया सड़क का उद्धाटन

0

देहरादून, शास्त्री नगर के वार्ड 40 के सीवर प्लांट ट्रीटमेंट के पास वाली सड़क का पार्षद श्रीमती मीरा कठैथ द्वारा उद्धाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कैंट विधानसभा के लोकप्रिय विधायक हरबंस कपूर के शुभ हाथों से पूजा अर्चना कर रिबन काटकर सड़क का उद्घाटन कर जनता को समर्पित की गई, सभा को भी संबोधित किया माननीय विधायक हरबंस कपूर ने अपने संबोधन में सबसे पहले सभी शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को नमन् किया | इस अवसर पर प्रेम नगर कावली मंडल के मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल प्रेम नगर कावली मंडल के महामंत्री संतोष कोठियाल जनरल महादेव सिंह मंडल के महामंत्री सुमित पांडे, युवा मोर्चा के संदीप कठैथ वार्ड 40 के शक्ति केंद्र संयोजक विनोद रावत बूथ अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, हरक सिंह पटवाल, भाजपा कार्यकर्ता श्रीमती आरती ध्यानी, लीला राणा, सरोज भरतरी, लक्ष्मी गुसांई, ललिता गुसांई, अनिल डंगवाल, बूथ 41 की मीडिया प्रभारी नैना शर्मा, गंगोत्री धाम के रावल पं० प्रदीप उनियाल आदि उपस्थित थे |

अल्मोड़ा : जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने ग्रहण किया कार्यभार, कलैक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का किया निरीक्षण

0

(अशोक कुमार पाण्डेय)

अल्मोड़ा, जिले की नव नियुक्त जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। 2013 बैच की आईएएस अधिकारी सुश्री वन्दना सिंह इससे पूर्व पिथौरागढ में मुख्य विकास अधिकारी व रूद्रप्रयाग में जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकीं हैं। जिलाधिकारी बनने से पूर्व वह शासन में अपर सचिव ग्राम्य विकास, ग्राम्य विकास आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता के पद पर रहीं।

कलैक्ट्रेट पंहुचने पर जिलाधिकारी को गार्ड आॅॅफ आनर दिया गया। इसके बाद कोषागार पंहुचकर उन्होने विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। वहां उन्होने कोषागार का गहनता से निरीक्षण, डबललाॅक, सिंगल लाॅक, सीसीएल, डीसीएल आदि का निरीक्षण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होने कलैक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण भी किया और सम्बन्धित पटल सहायकों से जानकारी ली।

उन्होने कलैक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि उनके पास कम से कम फाइलें लम्बित रहे इसका विशेष ध्यान रखें। दैनिक कार्यों के साथ जनता की छोटी सी छोटी समस्या का निस्तारण करने का प्रयास किया जाए उन्हें अनावश्यक यहां वहां न भटकना पडे इस पर भी ध्यान दिया जाए। फाइलों का निस्तारण समयबद्व व गुणवत्तापूर्ण हो।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, प्रशासनिक अधिकारी भीम सिंह मेर, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, वैयक्तिक सहायक हरेश उपाध्याय व कलैक्ट्रेट के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

तीन दिवसीय मंथन शिविर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने का काम करेगा : बिट्टू कर्नाटक

0

देहरादून, ऋषिकेश में आयोजित तीन दिवसीय कांग्रेस मंथन शिविर में कार्यकर्ताओं द्वारा अनेकों महत्वपूर्ण प्रस्ताव पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सम्मुख प्रस्तुत किये। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने बताया कि जिस प्रकार समुद्र मंथन के पश्चात अन्तोगत्वा अमृत प्राप्त हुआ उसी प्रकार से इस शिविर में कार्यकर्ताओं के विचारों के मंथन के पश्चात उत्तराखंड राज्य की जनता के हितार्थ अनेकों अमृत रूपी विचार पार्टी आलाकमान के सम्मुख आए हैं।

श्री कर्नाटक ने कहा कि कांग्रेस अपने चुनाव घोषणापत्र में उत्तराखंड राज्य की जनता के हित व विशेष तौर पर युवाओं के सपने के उत्तराखंड को कैसे साकार किया जाए उस दिशा पर कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे महत्वपूर्ण फैसले जिससे उत्तराखंड के भविष्य को संवारा जा सके उन बिंदुओं पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विशेष जोर देते हुए कार्य करने पर बल दिया। वहीं दूसरी ओर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि पार्टी उनके विचारों में आगे बढ़कर कार्य करेगी और बूथ स्तर से प्रदेश स्तर तक प्रशिक्षण कैंप के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर भाजपा की नाकामियों को जन- जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठ नेताओं ने एक स्वर में प्रदेश की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जाने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया।श्री कर्नाटक ने बताया कि यह तीन दिवसीय मंथन शिविर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने का काम करेगा और कांग्रेस पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में सफलता दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा ।उन्होंने कहा कि इस मंथन शिविर में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने सीधे कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर उनके विचारों को महत्वपूर्ण स्थान देते हुए अमल में लाने की बात कही।

श्री कर्नाटक ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के विचारों व जन अपेक्षित विषयों को पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों जनता के बीच जाएगी। मंथन शिविर इस सत्र में सभी वरिष्ठ नेताओं जिनमें प्रदेश प्रभारी माननीय देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष माननीय हरीश रावत ,प्रदेश अध्यक्ष माननीय गणेश गोदियाल ,नेता प्रतिपक्ष माननीय प्रीतम सिंह, राज सभा सांसद मा० प्रदीप टम्टा, सह प्रभारी मा० राजेश धर्माणी, दीपिका पांडे, उप नेता करन मेहरा सहित पार्टी के सभी माननीय विधायक गण एवं पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

स्वास्थ्य मंत्री ने किया गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ

0

देहरादून, सूबे में गर्भवती महिलाओं को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय पहुंच कर गर्भवती महिलाओं के कोविड-19 टीकाकरण अभियान का रिबन काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने टीकाकरण अभियान को गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच बताते हुए सभी से टीका लगाने की अपील की।

डा. रावत ने कहा कि गर्भवती माताओं को सुरक्षित रखने के लिए राज्यभर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा ताकि प्रत्येक गर्भवती महिला को कोरोना का टीका कर कोविड से सुरक्षा प्रदान की जा सके। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक खजान दास ने टीकाकरण अभियान का स्वागत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सहित सभी विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी समाजसेवियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की।

महानिदेशक स्वास्थ्य डा. तृप्ति बहुगुणा ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभागीय टीम पूरी तरह से जुटी हुई है ताकि वैश्विक महामारी से गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के साथ-साथ सभी को अन्य सावधानियां बरतते हुए कोविड संबंधी नियमों का पालन करना जरूरी है। सीएमओ देहरादून डा. मनोज उप्रेती ने कहा कि खुशनुमा नाम की गर्भवती महिला को पहला टीका लगाया गया। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए टीका पूरी तरह सुरक्षित है और उन्हें टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

इस अवसर पर विधायक राजपुर खजान दास, स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा, सीएमओ देहरादून डा. मनोज उप्रेती, सीएमएस गांधी शताब्दी नेत्र अस्पताल डा. शिखा जंगपांगी, टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ प्रवीण पंवार सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।