Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 129

राष्ट्रीय प्रेस दिवस “प्रेस की बदलती प्रकृति” विषय पर गोष्ठी

0

रुद्रप्रयाग- राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला सूचना कार्यालय में जनपद के प्रेस प्रतिनिधियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों ने प्रेस की बदलती प्रकृति” विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।

सूचना विभाग कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी ने सभी को *राष्ट्रीय प्रेस दिवस* की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन मीडिया प्रतिनिधियों को आपसी विचार साझा करने का मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आज के बदलते परिवेश में पत्रकारों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है तथा सभी को समाज के प्रगति एवं उन्नति के लिए आपसी समन्वय के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है।

वरिष्ठ पत्रकार श्याल लाल सुंदरियाल ने प्रेस की बदलती प्रकृति विषय पर अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र में पूर्व से ही सामाजिक व्यवस्थाएं बनी हुई हैं। स्वस्थ व सौहार्द पूर्ण समाज में मीडिया की अहम भूमिका होती है इसलिए सभी को निष्पक्ष पत्रकारिता करनी चाहिए। उन्होंने बदलते दौर में पत्रकारों की भूमिका को चुनौतीपूर्ण बताया है।

वरिष्ठ पत्रकार विनय बहुगुणा ने बदलते दौर में पत्रकारिता की विश्वसनीयता पर उठने वाले सवालों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि खबरों को प्रकाशित करने से पूर्व उसकी प्रमाणिकता की जानी आवश्यक है ताकि गलत खबर प्रकाशित न होने पाए।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष ,वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र चमोली ने कहा कि वर्तमान दौर में समाचार पत्रों का महत्व कम हो रहा है तथा सोशल मीडिया के प्रति लोगों का ज्यादा रुझान हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार ऐसी खबरें प्रकाशित हो जाती हैं जिसमें सत्यता कुछ और होती है तथा दिखाया और जाता है जिससे कि भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसके लिए यह भी जरूरी है कि प्रमाणिक खबरों का ही प्रसारण सुनिश्चित हो।

गोष्ठी के अंत में प्र. जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह ने सभी पत्रकार साथियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रति वर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन किया जाता है तथा विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाती है। इस वर्ष भारतीय प्रेस परिषद द्वारा *प्रेस की बदलती प्रकृति विषय* गोष्ठी का आयोजन करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में प्रेस की प्रकृति में काफी बदलाव हुआ है तथा इलेक्ट्राॅनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी घटना एवं किसी कार्यक्रम की जानकारी त्वरित उपलब्ध हो जाती है किन्तु कई बार गलत सूचना भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित हो जाती है जिसका काफी गलत असर भी पड़ता है। इसके लिए सभी प्रेस प्रतिनिधियों को खबरों को प्रकाशित करने से पूर्व इसकी प्रमाणिकता पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

उन्होंने सभी प्रेस प्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि वर्तमान में केदारनाथ विधान सभा का उप निर्वाचन का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रेस प्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि फेक न्यूज एवं पेड न्यूज का विशेष ध्यान रखें तथा किसी भी तरह की फेक न्यूज एवं पेड न्यूज को प्रचारित-प्रचारित न किया जाए।

इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष बृजेश भट्ट, बद्री नौटियाल, पंकज नेगी, विक्रम कप्रवाण, रवींद्र कप्रवाण, सूचना विभाग के सहायक लेखाकार नितिश फरासी, डाटा एंट्री ऑपरेटर राकेश नौटियाल, दीपक गोस्वामी, आनंद सिंह बिष्ट, भुवनेश नेगी आदि मौजूद रहे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया आदि गौरव महोत्सव 2024 का उद्घाटन

0

इंदर आर्या और रेशमा शाह ने लोकगीतों से किया मंत्रमुग्ध

देहरादून,  देहरादून के ओएनजीसी स्टेडियम में आदि गौरव महोत्सव 2024 के भव्य उद्घाटन के अवसर पर उत्तराखंड के आदिवासी समुदायों की सांस्कृतिक विरासत जीवंत हो उठी। राज्य जनजातीय शोध संस्थान (टीआरआई) उत्तराखंड द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया और अध्यक्षता कैंट विधायक सविता कपूर ने की।

‘जनजातीय कल्याण: विजन से मिशन तक’ थीम के साथ, यह महोत्सव आदिवासी संस्कृति का जश्न मनाते हुए आदिवासी समुदायों के सतत विकास और सशक्तिकरण पर जोर देता है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस आयोजन पर गर्व और उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “मैं इस भव्य महोत्सव में भाग लेने आए देश भर के कलाकारों का स्वागत करते हुए प्रसन्न हूँ। इस तरह के आयोजन आदिवासी समुदायों को अपनी समृद्ध संस्कृति और प्रतिभा दिखाने के लिए एक अविश्वसनीय मंच प्रदान करते हैं, साथ ही गैर-आदिवासी लोगों को अपनी विरासत के बारे में जानने और उसकी सराहना करने का अवसर भी प्रदान करते हैं।No photo description available.

आज यहाँ उपस्थित होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, और मैं हर साल इस कार्यक्रम में शामिल होने का हर संभव प्रयास करूँगा। इस तरह के आयोजन आदिवासी समुदायों के अमूल्य योगदान का जश्न मनाने और उसे बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं। बिरसा मुंडा की विरासत वास्तव में अद्वितीय है। वे न केवल एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि एक उल्लेखनीय समाज सुधारक भी थे, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए हमारे संघर्ष को एक नई दिशा दी। उनकी 150वीं जयंती पर, मैं सभी को हार्दिक बधाई देता हूँ।

मेरा मानना है कि एक पेड़, चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, अपनी मजबूत जड़ों के कारण ही ऊँचा खड़ा रहता है। इसी तरह, हमारे आदिवासी समुदाय हमारे राष्ट्र की मजबूत जड़ें हैं, और उनका कल्याण हमारी प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमने एक क्रांतिकारी बदलाव देखा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का चुनाव आदिवासी समुदायों के उत्थान के लिए हमारी सरकार के समर्पण का प्रमाण है, एक प्रतिबद्धता जिसे पिछली सरकारों ने कभी पूरा नहीं किया। उत्तराखंड में, हमने आदिवासी कल्याण के लिए बजट को तीन गुना बढ़ाया है और आदिवासी समुदायों के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के नेटवर्क का 21 गुना विस्तार किया है। हमारी सरकार हर क्षेत्र में आदिवासी समुदायों को समर्थन और सशक्त बनाने के अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए, मुझे हमारे आदिवासी समुदायों की जीवंत संस्कृति का जश्न मनाने और उसे बढ़ावा देने के लिए हर साल एक राज्य आदिवासी महोत्सव के आयोजन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इसके साथ ही, हम आदिवासी युवाओं के बीच एथलेटिक प्रतिभा को बढ़ावा देने और खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए एक वार्षिक राज्य आदिवासी खेल महोत्सव भी आयोजित करेंगे। इसके अतिरिक्त, हम आदिवासी छात्रों के लिए बेहतर शैक्षिक और आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए आदिवासी संस्थानों में छात्रावासों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे पर केंद्रित 128 आदर्श गांवों के विकास के साथ ये पहल हमारी आदिवासी आबादी के समग्र विकास के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

उन्होंने घोषणा करी की, “हम आदिवासी युवाओं में नवाचार और वैज्ञानिक जिज्ञासा को बढ़ावा देने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इसे प्राप्त करने के लिए, हमारी सरकार उत्तराखंड में एक वार्षिक जनजातीय विज्ञान महोत्सव आयोजित करेगी, जिसमें आदिवासी छात्रों को वैज्ञानिक क्षेत्रों में खोज करने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके आयोजन हेतु टीआरआई को 1 करोड़ की धनराशि दी जाएगी। उत्तराखंड में हमारी सरकार आदिवासी समुदायों की बेहतरी के लिए काम करने के अपने संकल्प में दृढ़ है, यह सुनिश्चित करते हुए कि उन्हें वह मान्यता और समर्थन मिले जिसके वे हकदार हैं।”No photo description available.

कैंट विधायक सविता कपूर ने इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “ऐसे उत्सव विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को एक साथ लाते हैं, जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच मिलता है। वे एक सुंदर सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देते हैं जहाँ परंपराएँ, व्यंजन और विरासत साझा की जाती हैं, जिससे विविधता में एकता को बढ़ावा मिलता है।”

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर और जनजातीय गुरु बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में, यह प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक जनता के लिए खुली है, जिसमें आदिवासी कलाकृतियों, हस्तशिल्प और सांस्कृतिक प्रदर्शनों की एक श्रृंखला प्रदर्शित की जा रही है। शाम को 6 बजे से रात 10 बजे तक विभिन्न आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे, जो जनता के लिए निःशुल्क प्रवेश के साथ खुले रहेंगे।

उद्घाटन के दिन, सैकड़ों आगंतुकों ने लगायी गई कई स्टॉलों का दौरा किया। इस अवसर पर, उत्तराखंड के कई आदिवासी सांस्कृतिक समूहों, जिनमें जौनसारी, भोटिया, बुक्सा, थारू और राजी शामिल थे, ने शाम भर दर्शकों को मनमोहक प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध कर दिया।

दिन का एक प्रमुख आकर्षण उत्तराखंड के प्रशंसित लोक गायकों, इंदर आर्या और रेशमा शाह द्वारा आकर्षक संगीत प्रस्तुति थी। इस जोड़ी ने ‘गुलाबी शरारा’ व ‘मेरो लहंगे’ तथा ‘गलिया बिछुला’ व ‘फुरकी निर्मला’ सहित प्रतिष्ठित लोकगीतों से दर्शकों का मन मोह लिया।May be an image of 7 people

इस आयोजन के बारे में बात करते हुए, टीआरआई उत्तराखंड के निदेशक, एस एस टोलिया ने कहा, “आदि गौरव महोत्सव केवल एक प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि आदिवासी पहचान को बढ़ावा देने और संरक्षित करने का एक अद्वितीय कार्यक्रम है। यह शहरवासियों और आदिवासी जीवन शैली के बीच के अंतर को खत्म करने तथा उनके योगदान के लिए प्रशंसा को बढ़ावा देता है। मुख्यमंत्री द्वारा इस आयोजन को प्रतिवर्ष आयोजित करने की घोषणा के साथ, हमारा लक्ष्य इसे हर वर्ष और भी भव्य बनाना है, ताकि हमारे आदिवासी समुदायों को बढ़ावा देने और उनके उत्थान के लिए अधिक अवसर प्रदान किए जा सकें।”

टीआरआई उत्तराखंड के समन्वयक राजीव कुमार सोलंकी, टीआरआई उत्तराखंड के अतिरिक्त निदेशक योगेंद्र रावत और उत्तराखंड के समाज कल्याण सचिव नीरज खेरवाल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

अगले दो दिनों में, प्रदर्शनी में माया उपाध्याय, नरेश बादशाह, विवेक नौटियाल, किशन महिपाल और सनी दयाल जैसे प्रसिद्ध लोक कलाकार शामिल होंगे, जो आदि गौरव महोत्सव 2024 की सांस्कृतिक भव्यता में चार चांद लगाने के लिए तैयार हैं।

यह कार्यक्रम 17 नवंबर तक चलेगा, जो जनता को उत्तराखंड की आदिवासी संस्कृति की समृद्धि को जानने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।

पति पर पत्नी को जहर देकर मारने की कोशिश में केस

0

देहरादून(आरएनएस)।  पटेलनगर थाना क्षेत्र के ब्राह्मणवाला इलाके में एक महिला को जहर देकर मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़िता यासमीन के भाई फरमान अली ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए अपने बहनोई खालिद और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि फरमान अली निवासी पीर वाली गली, थाना मंडी जिला सहारनपुर की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। फरमान अली के मुताबिक यासमीन की शादी करीब सात साल पहले खालिद से हुई थी। यासमीन और खालिद के दो बच्चे हैं। फरमान का आरोप है कि खालिद और उसके परिवार वाले यासमीन पर मायके की संपत्ति में हिस्सा लाने का दबाव बना रहे थे। यासमीन के इनकार करने पर पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ गया। आरोप है कि एक महीने पहले खालिद ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से यासमीन पर गोली चलाई थी। वह दीवार पर लग गई और यासमीन बाल-बाल बच गई। दीवार पर गोली का निशान अब भी मौजूद है। ताजा घटना बीते 12 नवंबर की है। आरोप है कि पति खालिद, सास शाहिना और ससुर जाबिर ने मिलकर सब्जी में जहर मिलाकर यासमीन को खाने के लिए दिया। सब्जी खाने के बाद यासमीन को उल्टियां होने लगीं और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उसने तुरंत अपने मायके और पुलिस को सूचना दी। दून में रहने वाला एक रिश्ते का भाई पहुंचा। तब यासमीन घर में बेहोशी की हालत में मिली। कमरे में गिरी हुई सब्जी से जहरीली गंध आ रही थी। यासमीन को तुरंत राजकीय दून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

 

ऊर्जा भवन में अवर अभियंता संवर्ग की 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आन्दोलन

‘यूपीजेईए द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार करेगा सत्याग्रह’

देहरादून, उत्तराखंड़ पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन (यूपीजेईए) द्वारा ऊर्जा भवन मुख्यालय में अवर अभियंता संवर्ग की जायज 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आन्दोलन के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सत्याग्रह किया जाएगा।
यूपीजेईए के सदस्य प्रदेश भर में यूपीसीएल में सहायक अभियंताओं की अधिशासी अभियंता के रिक्त पदों पर प्रोन्नति किये जाने, 30.09.2005 तक सेवा में आये अवर अभियंताओं को जीपीएफ का लाभ दिए जाने, नवनियुक्त अवर अभियंताओ को टैरिफ सुविधा अनुमन्य किये जाने सहित 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आंदोलनरत हैं। इसी क्रम में एसोसिएशन द्वारा 23.08.2024 को यूपीसीएल प्रबंधन को दिए गए आंदोलन नोटिस के क्रम में चरणबद्ध तरीके से अपनी जायज मांगो के समर्थन में आंदोलन किया जा रहा है।
केन्द्रीय अध्यक्ष आनन्द रावत ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा यूपीसीएल में सहायक अभियंताओं की वरिष्ठता मामले में उच्च न्यायालय के अन्तिम निर्णय के अनुसार कार्यवाही करते हुए अधिशासी अभियंता के रिक्त पदों पर पदोन्नति किये जाने की मांग की जा रही है। यूपीसीएल प्रबंधन द्वारा पहले न्यायालय में मामले के लंबित रहने को लेकर हीलाहवाली की जा रही थी और अब अंतिम निर्णय आने के उपरान्त क्लेरिफिकेशन के नाम पर अनावश्यक रूप से मामले को लटकाया जा रहा है। वर्षो से पदोन्नति लटकाए जाने से स्प्ष्ट होता है कि निगम प्रबंधन उत्तराखण्ड मूल के अवर अभियंता संवर्ग के सदस्यों के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है। एसोसिएशन के सदस्यों में इससे भारी रोष है।
केन्द्रीय महासचिव पवन रावत ने कहा कि एसोसिएशन की यूपीसीएल मुख्यालय में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) आरजे मलिक की अध्यक्षता में वार्ता हुई, जिसमें कोई समाधान नहीं निकल पाया। अतः एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा पूर्व निर्धारित आंदोलन कार्यक्रम के तहत ऊर्जा भवन मुख्यालय में सत्याग्रह किया जाएगा।
सत्याग्रह में एसोसिएशन के तीनों निगमों के पदाधिकारी एवं सदस्य प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने समस्त सदस्यों से सत्याग्रह कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने एवं सफल बनाने की अपील की।

गुरुनानक देव जी की 555 वीं जयन्ती पर ‘गुरुपरब’ का भव्य आयोजन

देहरादून, रेसकोर्स में गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा आयोजित सिख पन्त के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी की 555 वीं जयन्ती पर ‘गुरुपरब’ का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे में माथा टेक कर लंगर प्रसाद को ग्रहण किया।
गुरुद्वारा सिंह सभा देहरादून द्वारा आज गुरु के दर्शन करने के उपरांत कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी सहित कई गणमान्य भक्तों का ‘ सरोपा ‘ पहनाकर सम्मान किया गया।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि गुरुपरब का त्योहार समाज को गुरुनानक जी के त्याग और समर्पण की शिक्षा देता है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने उत्तराखंड सिख फेडरेशन द्वारा 10 वर्षों से रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया। थापर ने सिख समाज द्वारा किये जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों की सराहना करी ।
कार्यक्रम में (यूएसएफ) उत्तराखंड सिख फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह , महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी व अन्य ने भाग लिया।

 

एडीजी अमित सिन्हा ने वेस्ट वॉरियर्स के स्वयंसेवकों को किया सम्मानित

एडीजी ने किया वेस्ट वॉरियर्स के स्वयंसेवकों को सम्मानित – Janaagaj
देहरादून, उत्तराखंड़ की राजधानी देहरादून में चल रहे पाँच दिवसीय युवा महोत्सव 2024 में राज्य की संस्कृति और पर्यावरणीय जागरूकता को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया। इस महोत्सव में वेस्ट वॉरियर्स संस्था के 15 युवा स्वयंसेवकों ने अपशिष्ट प्रबंधन और सामुदायिक जागरूकता के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से यह कार्यक्रम पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बन पाया और उनकी सराहना की गई। इस उपलब्धि को मान्यता देते हुए, उत्तराखंड के एडीजी अमित सिन्हा ने 14 नवंबर को वेस्ट वॉरियर्स के स्वयंसेवकों को सम्मानित किया। इस सम्मान से यह संदेश दिया गया कि बड़े आयोजनों में कचरा प्रबंधन की अहमियत को समझना और इसे प्रभावी तरीके से लागू करना जरूरी है। युवा महोत्सव में 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें 20 से अधिक खाद्य स्टॉल शामिल थे। कचरा प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए, वेस्ट वॉरियर्स को एक विशेष स्टॉल दिया गया, जहां उन्होंने कचरे को सही तरीके से प्रबंधित कर उसे एक मूल्यवान संसाधन में बदलने की प्रक्रिया को दिखाया।
सामुदायिक जागरूकता को बढ़ाने के लिए वेस्ट वॉरियर्स के स्वयंसेवकों ने स्टॉल मालिकों और विक्रेताओं के साथ मिलकर कचरे को अलग-अलग करने की प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग बैग वितरित किए और इन बैगों को एकत्रित करके हर्रावाला स्थित मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (MRF) में भेजा। वहां कचरे को पुनः चक्रित किया गया और पर्यावरण पर कम से कम असर डालते हुए उसे पुनः उपयोग के लिए भेजा गया। संस्था के संयुक्त निदेशक नवीन कुमार सडाना द्वारा बताया गया कि इस अभियान के दौरान 400 किलोग्राम से अधिक सूखा कचरा, हर्रावाला स्थित स्वच्छता केंद्र में भेजा गया, जो कचरा प्रबंधन में सामूहिक जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण है। संस्था से अवधेश पुंडीर, ओशिनिका, विकास दुबे, विशाल, कमल रावत ,मनीष अनिमेष आदि उपस्थित थे l

 

दून पुस्तकालय में स्कंधा गुसाईं के साथ मंडला बुकमार्क बनाने का सत्र हुआ आयोजित

देहरादून, दून लाइब्रेरी रिसर्च सेंटर में बाल चित्रकला प्रदर्शनी के दूसरे दिन शुक्रवार को बाल अनुभाग में स्कंधा गुसाईं के साथ मंडला बुकमार्क बनाने का सत्र आयोजित किया गया। स्कंधा कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी की 12 वर्षीय छात्रा हैं, और एक मंडला चित्र की कुशल चित्रकार हैं। बुकमार्क बनाने के इस सत्र में हिमज्योति स्कूल,देहरादून के 40 छात्रों ने भाग लिया।
स्कंधा ने सबसे पहले मंडला का आधार बनाने के लिए केंद्र बिंदु और तिर्यक रेखाएँ बनाना सिखाया। इसके बाद, प्रत्येक बच्चे ने अपने बुकमार्क को अपनी पसंद के पैटर्न और डिज़ाइन से चित्रण किया। यह सत्र 14 से 17 नवंबर तक पुस्तकालय में आयोजित 4 दिवसीय बाल कला प्रदर्शनी के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया था।
इस प्रदर्शनी का समापन बच्चों के लिए एक अद्भुत पुतुल निर्माण कार्यशाला के साथ होगा। पीएस अजबपुर कलां, पीएस धोरान रोड, सीजेएम, सेंट थॉमस कॉलेज सहित 51 से अधिक स्कूलों के छात्रों ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया है

 

संजय श्रीवास्तव के निधन पर महात्मा खुशीराम वाचनालय ट्रस्ट ने अर्पित किये श्रद्धासुमन

देहरादून, महात्मा खुशीराम वाचनालय ट्रस्ट के महासचिव संजय श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया l वाचनालय के कक्ष में आयोजित इस शोक सभा में सभी सदस्यों ने स्वर्गीय संजय श्रीवास्तव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की l महात्मा खुशीराम वाचनालय ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय बंसल ने कहा कि श्री संजय संस्था के प्रति बड़े निष्ठावान एवं कर्मठता से सहयोग करते थे, वे हमेशा संस्था के सकारात्मक कार्य में अपनी अग्रणीय भूमिका निभाते थे l इस दुख की घड़ी पर स्वर्गीय संजय के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये वाचनालय के ट्रस्टी सदस्य जगदीश बाबला ने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व का हमारे बीच से चला जाना मुझे असहज कर गया, बाबला ने कहा कि वाचनालय के प्रति संजय की प्रतिबद्धता का शून्यपन हमें हमेशा अखरता रहेगा, श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय संजय श्रीवास्तव के सामाजिक सरोकार को भी याद किया गया l

शोक सभा में विजय बंसल, ब्रिगेडियर केजी बहन, डा. सरस्वती सिंह, जगदीश बाबला, ज्ञानेन्द्र कुमार, राकेश अग्रवाल, वी के शर्मा, पीताम्बर जोशी, काजल जोशी, राजेन्द्र निर्मल के साथ वाचनालय में अध्ययनरत छात्र छात्रायें भी मौजूद रहे |

1 जनवरी, 2025 से महंगी हो जाएंगी मर्सिडीज की गाडिय़ां, जानें कितना दाम बढ़ाएगी कंपनी

0

नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार मेकर मर्सिडीज-बेंज ने शुक्रवार को कहा कि वे 1 जनवरी, 2025 से अपनी गाडिय़ों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने बताया कि 1 जनवरी से उनकी कारें 3 प्रतिशत महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने गाडिय़ों की कीमत बढ़ाने के पीछे की प्रमुख वजहों के बारे में भी बताया है। मर्सिडीज का कहना है कि लागत में बढ़ोतरी, महंगाई के दबाव और उच्च परिचालन खर्च के कारण उसे ये कदम उठाना पड़ रहा है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपने बयान में कहा कि भारत में मर्सिडीज-बेंज की लग्जरी कार की कीमतों में 2 लाख रुपये से 9 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। बिजनेस की स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने जा रही है कंपनी
1 जनवरी, 2025 से मर्सिडीज जीएलसी क्लास की कीमत दो लाख रुपये और मर्सिडीज मायबाक एस 680 लग्जरी लिमोसिन की कीमत 9 लाख रुपये तक बढ़ जाएगी। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष अय्यर ने कहा, ‘‘पिछली तीन तिमाहियों से, हम अपनी लागत संरचना पर बढ़ते दबाव का सामना कर रहे हैं। ऐसा मुख्य रूप से कच्चे माल की बढ़ती लागत, कमोडिटी की कीमतों में उतार-चढ़ाव, लॉजिस्टिक खर्चों में बढ़ोतरी और महंगाई की वजह से हो रहा है।’’ उन्होंने आगे कहा कि बिजनेस की स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए हमने कीमतों में मामूली बढ़ोतरी का फैसला किया है।
अक्टूबर 2024 में मर्सिडीज बेंज की बिक्री में दिखा था शानदार उछाल
बताते चलें कि अक्टूबर 2024 में मर्सिडीज बेंज की बिक्री में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली थी। त्योहारी सीजन के चलते कंपनी ने अक्टूबर में कुल 1792 गाडिय़ां बेची थीं। जबकि पिछले साल के अक्टूबर महीने में मर्सिडीज बेंज ने 1374 गाडिय़ां ही बेची थीं। मर्सिडीज बेंज ने इस साल सितंबर में कुल 1308 गाडिय़ां की बिक्री की थी। वहीं दूसरी ओर, भारत में मर्सिडीज बेंज की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अक्टूबर 2024 में कुल 1475 गाडिय़ों की बिक्री की थी। पिछले साल अक्टूबर में बीएमडब्ल्यू ने कुल 1165 गाडिय़ां बेची थीं।

6 वर्षो से फरार 25 हजार का ईनामी अंतर्राज्जीय ठग गिरफ्तार

0

यूपी, हरियाणा व उत्तराखण्ड में ठगी के आधा दर्जन मुकदमें हैं दर्ज

देहरादून, एसटीएफ व थाना लोहाघाट पुलिस के ज्वाइंट ऑप्रेशन में 25 हजार के ईनामी ठग को पंजाब के अमृतसर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी 6 वर्षो से फरार था जिस पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा व उत्तराखण्ड में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ व थाना लोहाघाट पुलिस द्वारा एक ज्वाइंट ऑपरेशन में थाना लोहाघाट के 25 हजार रु. के ईनामी अपराधी जगमोहन सिंह पुत्र स्व. मोहिन्दर सिंह निवासी मोहल्ला पुतलीघर आजाद थाना कैन्टौनमेण्ट , अमृतसर , पंजाब को थाना कैन्टोनमेण्ट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी के ऊपर थाना लोहाघाट में 2019 में दस लाख रूपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है।
बताया कि ठगी व धोखाधड़ी के आरोपी जगमोहन सिंह के खिलाफ 2019 में लोहाघाट जनपद चम्पावत के एक व्यक्ति लोकमणी जोशी द्वारा 10 लाख रूपये की ठगी व धोखाधड़ी करने का मुकदमा थाना लोहाघाट में दर्ज कराया गया था। आरोपी जगमोहन ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोहाघाट क्षेत्र में एक फर्जी फाइनेंस कम्पनी किम फ्यूचर विजन सर्विसेज लि. के नाम से खोली थी जोकि आम जनता को अल्प समय में धन दुगना कराने के नाम पर निवेश कराती थी। जिस कारण वहाँ के कई लोगों ने अपनी मेहनत से कमाया धन उक्त कम्पनी में लगाया था ,लेकिन उक्त कम्पनी सभी के धन को हड़प कर फरार हो गयी। जनपद पुलिस द्वारा उक्त मुकदमे की विवेचना की गयी थी लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नही आया, उसके विरुद्ध मफरुरी में आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया। जिसपर विशेष सत्र न्यायालय चम्पावत द्वारा उसे फरार घोषित करते हुए उसकी गिरफ्तारी हेतु स्टैंडिंग वारण्ट जारी किया गया। तथा एसएसपी चम्पावत द्वारा वर्ष 2022 में 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। इसके अलावा भी इस पर उत्तराखण्ड, हरियाणा व उ.प्र. में ठगी व धोखाधड़ी के करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ द्वारा काफी दिनों से कार्य किया जा रहा था परसों एसटीएफ को एक गोपनीय टिप्स मिलने पर एक टीम अमृतसर भेजी गयी, टीम द्वारा कल थाना कैण्टोनमेण्ट क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी की गयी है जिसे ट्राँजिट रिमाण्ड के जरिये लाकर थाना लोहाघाट में कल देर रात दाखिल किया गया है।

सीएम धामी ने पीएम जनमन योजना के लाभार्थियों को प्रदान किए प्रमाण पत्र

0

“पीएम जनमन योजना के तहत दो हॉस्टल बिल्डिंग का शिलान्यास”

देहरादून, जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में बिहार के जमुई में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन से वर्चुअल प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद पीएम जनमन योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि और आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उधमसिंह नगर के कुल्हा और कोटद्वार के लछमपुर में पीएम जनमन योजना के तहत दो हॉस्टल बिल्डिंग का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर, सचिव डॉ. नीरज खैरवाल, महानिदेशक शिक्षा झरना कमठान, निदेशक जनजाति कल्याण संजय सिंह टोलिया उपस्थित थे।

केदारनाथ विस में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए होंगे ठोस प्रयास: आशा

0

रुद्रप्रयाग- केदारनाथ विस उप चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने गणेश नगर व परकंडी क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर जनसंपर्क किया वोट। उन्होंने कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने रखते हुए सरकार के विकास कार्यों के पक्ष में मतदान की अपील की।
केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने धारतोंदला, जहंगी, पिल्लू, अजयपुर, ओरिंग, ठान, धरसाल, ध्रुव नगर, परकंडी, भींगी, तनकिला, चौंडा, गर्वाली, पलद्वाड़ी, नहरा-कुनालिया और त्यूंग गांव में जनसंर्पक किया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विस की सभी ग्राम पंचायतों की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। कहा कि केदारनाथ के चौलाई के प्रसाद को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही यात्राकाल में महिला समूहों के उत्पादों को बाजार मिले, इसके लिए प्रत्येक बाजार, पड़ाव और धाम में स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्थानीय उत्पादों के साथ ही नगदी फसलों के उत्पादन पर भी जोर दिया जाएगा। साथ ही स्थानीय जलवायु के हिसाब से यहां फल व सब्जी उत्पादन के लिए भी कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों से फसलों को नुकसान कम से कम हो, इसके लिए भी ग्रामीण स्तर पर धरातली कार्य किए जाएंगे। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही सामाजिक स्तर पर भी आगे लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विस के सभी महिला मंगल दलों का पंजीकरण कर उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाएगा। जनसंपर्क अभियान में लैंसीडाउन के विधायक दलीप सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, डा. कुलदीप नेगी आजाद, जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट, प्रवासी गणेश बिष्ट, मातबर सिंह राणा, मदन सिंह चौहान, छात्र नेता संतोष त्रिवेदी, निवास चमोला, दिपांशु विद्यार्थी, सोहित, सचिन नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद सेमवाल,सोनू बिष्ट , राजेन्द्र सिंह रावत, शक्ति सिंह रावत,विनोद रावत, कर्मवीर बत्र्वाल, अंजू नौटियाल सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

MOUNT ZION SCHOOL ने बड़े धूमधाम से मनाया गया 13 वॉ वार्षिकोत्सव

0

देहरादून। बाल दिवस पर MOUNT ZION SCHOOL में ‘मुझे शांति माध्यम बनाएं’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि  राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। आज का दौर शिक्षा व विज्ञान का दौर है ।May be an image of 6 people and textMay be an image of 9 people and text बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और समस्त विद्यालय परिवार को ढेरों शुभकामनाएं दिया। वहीं प्रधानाचार्य सोनिया पॉल ने कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों एवं अभिभावकों का अभिवादन करते हुए कहा की हम व हमारा सम्पूर्ण विद्यालय परिवार आप सभी से इसी प्रकार ढेर सारे प्यार व सहयोग की आकांक्षा करता है। बाल दिवस के अवसर पर माउंट जायन स्कूल के 13वें वार्षिक खेल और सांस्कृतिक दिवस – पर बच्चों को सम्मानित किया गया। वहीं विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। शिक्षक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

May be an image of 16 people, people practicing yoga, people performing martial arts and text

https://fb.watch/vSRTbd2ph8/

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने 72वॉं राजकीय गौचर मेले का किया शुभारंभ

0

मुख्यमंत्री ने चमोली में 4.93 करोड़ लागत से नवनिर्मित उप संभागीय परिवहन कार्यालय भवन का किया लोकार्पण।

देहरादून,गौचर में 72वॉं राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले का आगाज हो गया है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को गौचर मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चमोली में 4.93 करोड़ की लागत से नवनिर्मित उप संभागीय परिवहन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने पोखरी में रानौ-सिमखोली मोटर मार्ग, काफलपानी से भरतपुर तक मोटर मार्ग विस्तारीकरण, जिलासू-सरणा मोटर मार्ग निर्माण, चमोली प्रेस क्लब को कक्ष निर्माण हेतु 10 लाख की स्वीकृति, आगामी नंदादेवी राजजात यात्रा के लिए ढांचागत सुविधाओं के विकास हेतु माह दिसंबर में उच्च स्तरीय बैठक कराने और पोखरी में पालिटेक्निक भवन निर्माण कार्य पूरा कराने की घोषणा भी की।

गौचर मेले में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गौचर मेला संस्कृति, बाजार तथा उद्योग तीनों के समन्वय के कारण एक प्रसिद्ध राजकीय मेला है। मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक गौचर मेले के शुभारंभ पर सबको बधाई देते हुए कहा कि सात दशकों से अधिक समय से इस मेले का आयोजन हमारे राज्य और सब क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है। गौचर मेला हमारे राज्य के प्रमुख ऐतिहासिक मेलों में से एक है, जिसमें सरकार की विभिन्न विभाग सक्रिय होकर प्रतिभाग करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले हमारे जीवन में बहुत विशेष स्थान रखते हैं। मेलों के माध्यम से समृद्ध परंपराएं को संजोने में सहायता मिलती है। साथ ही मेले, मनोरंजन और सामाजिक मेल मिलाप मे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। गौचर का मेला अन्य मेलों और विशेष है। यह मेला हमारी संस्कृति को संजोने एंव व्यापारिक गतिविधियों को भी एक बड़ा मंच प्रदान करता आया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक ओर भारत में सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित किया जा रहा है। वहीं वोकल फार लोकल, मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया जैसे पहलुओं के माध्यम से हमारे स्थानीय उद्योगों और स्वयं सहायता समूह में काम करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है। इस दिशा में हमारी सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत भी की है। जिसमें स्थानीय उत्पादों को राज्य में ही नहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पहचान मिल रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि पहाड़ों से हो रहे पलायनों को रोका जाए तथा गांव में पर्यटन को बढ़ावा देकर स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर प्रदान किया जाए। राज्य सरकार के प्रयासों से फिल्म शूटिंग के लिए भी उत्तराखंड एक बहुत ही पसंदीदा डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है। वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी उत्तराखंड ने एक बड़ी पहचान स्थापित की है। सरकार द्वारा पर्वतीय क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए वैलनेस, आईटी और सौर ऊर्जा जैसे विशेष सेक्टर पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में गोचर में हेली सेवा की शुरुआत की गई है। जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन अर्थव्यवस्था को एक नई मजबूती मिलेगी। आपदा के समय में भी इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए विकल्प रहित संकल्प के मूल मंत्र के साथ निरंतर काम कर रही है। सीएम ने कहा कि आपका मुख्य सेवक आपको विश्वास दिलाता है कि जब तक उत्तराखंड देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य नहीं बन जाएगा, हम चेन से नही बैठेंगे। मुख्यमंत्री ने मेले को भव्य एवं आकर्षक स्वरूप देने के लिए जिला प्रशासन की सराहना भी की।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट कार्य करने पर वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट को पं0 गोविन्द प्रसाद नौटियाल स्मृति सम्मान और श्री गुरू राम राय एजुकेशन मिशन देहरादून को शिक्षा और साहित्य प्रसार के लिए पंडित महेशानन्द नौटियाल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया।

गौचर मेले में पहले दिन ईष्ट रावल देवता की पूजा के बाद प्रातः स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। मेलाध्यक्ष द्वारा झंडा रोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली गई। खेल मैदान में बालक एवं बालिकाओं की प्रतियोगात्मक दौड़, नेहरू चित्रकला प्रतियोगिता, शिशु प्रदर्शनी और शिक्षण संस्थाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। खेल विभाग के तत्वावधान में जनपद स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू हुईं। मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या पर रात्रि को लोक गायक सुशील राजश्री, अमति खरे और अंजलि खरे द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएंगी। गौचर मेले में पारंपरिक पहाड़ी संस्कृति से सजा पंडाल मेलार्थियों के बीच खास आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट और कैबनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो सराहना करते हुए कहा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य का विकास तेजी से आगे बढ रहा है।

क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल ने गौचर मेले का शुभारंभ करने पर मुख्यमंत्री का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। विधायक ने कर्णप्रयाग विधानसभा सभा क्षेत्र में बेस चिकित्सालय की स्वीकृति, गौचर पेयजल योजना के लिए 35 करोड़ की स्वीकृति, मिनी स्टेडियम निर्माण, गौचर चिकित्सालय का उच्चीकरण, प0दीनदयाल उपाध्याय पार्क का सौन्दर्यीकरण सहित अनेक विकास कार्यो के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कर्णप्रयाग में स्थित उमा देवी मंदिर में आस्था पथ निर्माण सहित कई विकास कार्यो के लिए अपना मांग पत्र भी दिया।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेंद्र भंडारी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रमेश मैखुरी, राज्यमंत्री श्री रमेश गडिया, ब्लाक प्रमुख चन्द्रेश्वरी रावत, आईजी गढवाल के. एस नगन्याल, जिलाधिकारी/मेलाध्यक्ष संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, मेलाधिकारी संतोष कुमार पांडेय समेत बड़ी संख्या में मेलार्थी मौजूद थे।

 

 

भारतीय सैन्य अकादमी में उत्साह के साथ मनाया गया बाल दिवस

देहरादून, भारतीय सैन्य अकादमी में बाल दिवस में (14 नवंबर) पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में बड़े उत्साह के साथ बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा से शुरू हुई। जिसमें प्रार्थना सभा के सभी कार्यक्रम शिक्षकों के द्वारा किए गए ।
स्कूल के प्राचार्यद्वारा बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में जानकारी और प्रेरणादायक भाषण दिए l स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री बच्चों को बहुत प्यार करते थे और उनके जयंती के अवसर पर बाल दिवस मनाया जाता है। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें दिव्या जेसवान के द्वारा बच्चे मन के सच्चे विद्यालय के प्राचार्य मामचंद जी, उपप्राचार्य रमेशचंद शर्मा मुख्य अध्यापक सरोज कुमार वर्मा और शिक्षकों के द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए उसके पश्चात कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षकों के द्वारा प्रस्तुत किए गए । शिक्षिका दिव्या जसवान के द्वारा “बच्चे मन के सच्चे “गीत गया ।
तत्पश्चात प्राचार्य,उपप्राचार्य, मुख्याध्यापक,पीयूष निगम व समस्त शिक्षक वृन्द द्वारा समूह गीत “लकड़ी की काठी” व “आती रहेगी बहारें जाती रहेगी बहारें है” प्रस्तुत किया गया इसके बाद कंचन शाह व अन्य शिक्षिकाओं के द्वारा मनमोहक समूह नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
बाल दिवस के अवसर पर प्राचार्य महोदय द्वारा कक्षा 10 की छात्रा-अनुवेशा को पर्वतीय कल्याण समिति के द्वारा हुई व्याख्यान प्रतियोगिता “स्मार्ट फोन वरदान या अभिशाप” में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सर्टिफिकेट वितरित किया और राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग वाली दो छात्राएं अक्षिता कुंवर और सौम्या को सर्टिफिकेट वितरित किए ।
अंत में प्राचार्य श्री मामचंद जी ने बच्चों को संबोधित किया और अपने माता पिता व शिक्षकों का सदा सम्मान करने की प्रेरणा दी,इसके उपरांत प्राचार्य जी उप प्राचार्य श्री रमेश चंद शर्मा जी एवं मुख्य अध्यापक सरोज कुमार वर्मा जी के द्वारा बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।

मुख्यमंत्री से मिले जौलजीबी में पंचायत प्रतिनिधि

0

-प्रशासनिक समिति के माध्यम से बढ़ाए 2 वर्ष का कार्यकाल

-मुख्यमंत्री ने कहा समिति की रिपोर्ट आने दें, होगा सकारात्मक विचार, दिया भरोसा

पिथौरागढ़ (जौलजीबी), उत्तराखंड़ त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री से दो वर्ष का कार्यकाल प्रशासनिक समिति के माध्यम से बढ़ाए जाने हेतु घोषणा किए जाने का अनुरोध किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मांग को लेकर उन्होंने एक समिति का गठन किया है। समिति की रिपोर्ट आने पर इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा।
जौलजीबी मेले के उद्घाटन के लिए पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। संगठन के राज्य संयोजक जगत मर्तोलिया ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रशासनिक समिति के माध्यम से उत्तराखंड के 12 जनपदों में दो वर्ष का कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक राष्ट्र एक चुनाव” का विजन तभी पूरा हो सकता है। जब उत्तराखंड में एक राज्य एक पंचायत चुनाव संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि अभी हाल में ही मध्य प्रदेश सरकार ने भी एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए अपने प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल प्रशासनिक समिति के माध्यम से बढ़ने का फैसला लिया है।
विधायक श्री बिशन सिंह चुफाल ने भी मुख्यमंत्री से इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि सरकार की ओर से इस मांग पर एक समिति का गठन किया जा चुका है। समिति की रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है।
उन्होंने प्रदेश के पंचायत प्रतिनिधियों आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर अवश्य सकारात्मक विचार होगा।
इस मौके पर धारचूला के क्षेत्र प्रमुख धन सिंह धामी, विकास खंड मूनाकोट के ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिवाकर जोशी, सोनू चंद आदि उपस्थित रहे।