Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 128

6 वर्षो से फरार 25 हजार का ईनामी अंतर्राज्जीय ठग गिरफ्तार

0

यूपी, हरियाणा व उत्तराखण्ड में ठगी के आधा दर्जन मुकदमें हैं दर्ज

देहरादून, एसटीएफ व थाना लोहाघाट पुलिस के ज्वाइंट ऑप्रेशन में 25 हजार के ईनामी ठग को पंजाब के अमृतसर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी 6 वर्षो से फरार था जिस पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा व उत्तराखण्ड में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ व थाना लोहाघाट पुलिस द्वारा एक ज्वाइंट ऑपरेशन में थाना लोहाघाट के 25 हजार रु. के ईनामी अपराधी जगमोहन सिंह पुत्र स्व. मोहिन्दर सिंह निवासी मोहल्ला पुतलीघर आजाद थाना कैन्टौनमेण्ट , अमृतसर , पंजाब को थाना कैन्टोनमेण्ट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी के ऊपर थाना लोहाघाट में 2019 में दस लाख रूपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है।
बताया कि ठगी व धोखाधड़ी के आरोपी जगमोहन सिंह के खिलाफ 2019 में लोहाघाट जनपद चम्पावत के एक व्यक्ति लोकमणी जोशी द्वारा 10 लाख रूपये की ठगी व धोखाधड़ी करने का मुकदमा थाना लोहाघाट में दर्ज कराया गया था। आरोपी जगमोहन ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोहाघाट क्षेत्र में एक फर्जी फाइनेंस कम्पनी किम फ्यूचर विजन सर्विसेज लि. के नाम से खोली थी जोकि आम जनता को अल्प समय में धन दुगना कराने के नाम पर निवेश कराती थी। जिस कारण वहाँ के कई लोगों ने अपनी मेहनत से कमाया धन उक्त कम्पनी में लगाया था ,लेकिन उक्त कम्पनी सभी के धन को हड़प कर फरार हो गयी। जनपद पुलिस द्वारा उक्त मुकदमे की विवेचना की गयी थी लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नही आया, उसके विरुद्ध मफरुरी में आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया। जिसपर विशेष सत्र न्यायालय चम्पावत द्वारा उसे फरार घोषित करते हुए उसकी गिरफ्तारी हेतु स्टैंडिंग वारण्ट जारी किया गया। तथा एसएसपी चम्पावत द्वारा वर्ष 2022 में 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। इसके अलावा भी इस पर उत्तराखण्ड, हरियाणा व उ.प्र. में ठगी व धोखाधड़ी के करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ द्वारा काफी दिनों से कार्य किया जा रहा था परसों एसटीएफ को एक गोपनीय टिप्स मिलने पर एक टीम अमृतसर भेजी गयी, टीम द्वारा कल थाना कैण्टोनमेण्ट क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी की गयी है जिसे ट्राँजिट रिमाण्ड के जरिये लाकर थाना लोहाघाट में कल देर रात दाखिल किया गया है।

सीएम धामी ने पीएम जनमन योजना के लाभार्थियों को प्रदान किए प्रमाण पत्र

0

“पीएम जनमन योजना के तहत दो हॉस्टल बिल्डिंग का शिलान्यास”

देहरादून, जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में बिहार के जमुई में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन से वर्चुअल प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद पीएम जनमन योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि और आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उधमसिंह नगर के कुल्हा और कोटद्वार के लछमपुर में पीएम जनमन योजना के तहत दो हॉस्टल बिल्डिंग का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर, सचिव डॉ. नीरज खैरवाल, महानिदेशक शिक्षा झरना कमठान, निदेशक जनजाति कल्याण संजय सिंह टोलिया उपस्थित थे।

केदारनाथ विस में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए होंगे ठोस प्रयास: आशा

0

रुद्रप्रयाग- केदारनाथ विस उप चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने गणेश नगर व परकंडी क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर जनसंपर्क किया वोट। उन्होंने कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने रखते हुए सरकार के विकास कार्यों के पक्ष में मतदान की अपील की।
केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने धारतोंदला, जहंगी, पिल्लू, अजयपुर, ओरिंग, ठान, धरसाल, ध्रुव नगर, परकंडी, भींगी, तनकिला, चौंडा, गर्वाली, पलद्वाड़ी, नहरा-कुनालिया और त्यूंग गांव में जनसंर्पक किया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विस की सभी ग्राम पंचायतों की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। कहा कि केदारनाथ के चौलाई के प्रसाद को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही यात्राकाल में महिला समूहों के उत्पादों को बाजार मिले, इसके लिए प्रत्येक बाजार, पड़ाव और धाम में स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्थानीय उत्पादों के साथ ही नगदी फसलों के उत्पादन पर भी जोर दिया जाएगा। साथ ही स्थानीय जलवायु के हिसाब से यहां फल व सब्जी उत्पादन के लिए भी कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों से फसलों को नुकसान कम से कम हो, इसके लिए भी ग्रामीण स्तर पर धरातली कार्य किए जाएंगे। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही सामाजिक स्तर पर भी आगे लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विस के सभी महिला मंगल दलों का पंजीकरण कर उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाएगा। जनसंपर्क अभियान में लैंसीडाउन के विधायक दलीप सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, डा. कुलदीप नेगी आजाद, जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट, प्रवासी गणेश बिष्ट, मातबर सिंह राणा, मदन सिंह चौहान, छात्र नेता संतोष त्रिवेदी, निवास चमोला, दिपांशु विद्यार्थी, सोहित, सचिन नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद सेमवाल,सोनू बिष्ट , राजेन्द्र सिंह रावत, शक्ति सिंह रावत,विनोद रावत, कर्मवीर बत्र्वाल, अंजू नौटियाल सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

MOUNT ZION SCHOOL ने बड़े धूमधाम से मनाया गया 13 वॉ वार्षिकोत्सव

0

देहरादून। बाल दिवस पर MOUNT ZION SCHOOL में ‘मुझे शांति माध्यम बनाएं’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि  राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। आज का दौर शिक्षा व विज्ञान का दौर है ।May be an image of 6 people and textMay be an image of 9 people and text बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और समस्त विद्यालय परिवार को ढेरों शुभकामनाएं दिया। वहीं प्रधानाचार्य सोनिया पॉल ने कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों एवं अभिभावकों का अभिवादन करते हुए कहा की हम व हमारा सम्पूर्ण विद्यालय परिवार आप सभी से इसी प्रकार ढेर सारे प्यार व सहयोग की आकांक्षा करता है। बाल दिवस के अवसर पर माउंट जायन स्कूल के 13वें वार्षिक खेल और सांस्कृतिक दिवस – पर बच्चों को सम्मानित किया गया। वहीं विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। शिक्षक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

May be an image of 16 people, people practicing yoga, people performing martial arts and text

https://fb.watch/vSRTbd2ph8/

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने 72वॉं राजकीय गौचर मेले का किया शुभारंभ

0

मुख्यमंत्री ने चमोली में 4.93 करोड़ लागत से नवनिर्मित उप संभागीय परिवहन कार्यालय भवन का किया लोकार्पण।

देहरादून,गौचर में 72वॉं राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले का आगाज हो गया है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को गौचर मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चमोली में 4.93 करोड़ की लागत से नवनिर्मित उप संभागीय परिवहन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने पोखरी में रानौ-सिमखोली मोटर मार्ग, काफलपानी से भरतपुर तक मोटर मार्ग विस्तारीकरण, जिलासू-सरणा मोटर मार्ग निर्माण, चमोली प्रेस क्लब को कक्ष निर्माण हेतु 10 लाख की स्वीकृति, आगामी नंदादेवी राजजात यात्रा के लिए ढांचागत सुविधाओं के विकास हेतु माह दिसंबर में उच्च स्तरीय बैठक कराने और पोखरी में पालिटेक्निक भवन निर्माण कार्य पूरा कराने की घोषणा भी की।

गौचर मेले में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गौचर मेला संस्कृति, बाजार तथा उद्योग तीनों के समन्वय के कारण एक प्रसिद्ध राजकीय मेला है। मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक गौचर मेले के शुभारंभ पर सबको बधाई देते हुए कहा कि सात दशकों से अधिक समय से इस मेले का आयोजन हमारे राज्य और सब क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है। गौचर मेला हमारे राज्य के प्रमुख ऐतिहासिक मेलों में से एक है, जिसमें सरकार की विभिन्न विभाग सक्रिय होकर प्रतिभाग करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले हमारे जीवन में बहुत विशेष स्थान रखते हैं। मेलों के माध्यम से समृद्ध परंपराएं को संजोने में सहायता मिलती है। साथ ही मेले, मनोरंजन और सामाजिक मेल मिलाप मे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। गौचर का मेला अन्य मेलों और विशेष है। यह मेला हमारी संस्कृति को संजोने एंव व्यापारिक गतिविधियों को भी एक बड़ा मंच प्रदान करता आया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक ओर भारत में सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित किया जा रहा है। वहीं वोकल फार लोकल, मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया जैसे पहलुओं के माध्यम से हमारे स्थानीय उद्योगों और स्वयं सहायता समूह में काम करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है। इस दिशा में हमारी सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत भी की है। जिसमें स्थानीय उत्पादों को राज्य में ही नहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पहचान मिल रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि पहाड़ों से हो रहे पलायनों को रोका जाए तथा गांव में पर्यटन को बढ़ावा देकर स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर प्रदान किया जाए। राज्य सरकार के प्रयासों से फिल्म शूटिंग के लिए भी उत्तराखंड एक बहुत ही पसंदीदा डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है। वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी उत्तराखंड ने एक बड़ी पहचान स्थापित की है। सरकार द्वारा पर्वतीय क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए वैलनेस, आईटी और सौर ऊर्जा जैसे विशेष सेक्टर पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में गोचर में हेली सेवा की शुरुआत की गई है। जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन अर्थव्यवस्था को एक नई मजबूती मिलेगी। आपदा के समय में भी इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए विकल्प रहित संकल्प के मूल मंत्र के साथ निरंतर काम कर रही है। सीएम ने कहा कि आपका मुख्य सेवक आपको विश्वास दिलाता है कि जब तक उत्तराखंड देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य नहीं बन जाएगा, हम चेन से नही बैठेंगे। मुख्यमंत्री ने मेले को भव्य एवं आकर्षक स्वरूप देने के लिए जिला प्रशासन की सराहना भी की।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट कार्य करने पर वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट को पं0 गोविन्द प्रसाद नौटियाल स्मृति सम्मान और श्री गुरू राम राय एजुकेशन मिशन देहरादून को शिक्षा और साहित्य प्रसार के लिए पंडित महेशानन्द नौटियाल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया।

गौचर मेले में पहले दिन ईष्ट रावल देवता की पूजा के बाद प्रातः स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। मेलाध्यक्ष द्वारा झंडा रोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली गई। खेल मैदान में बालक एवं बालिकाओं की प्रतियोगात्मक दौड़, नेहरू चित्रकला प्रतियोगिता, शिशु प्रदर्शनी और शिक्षण संस्थाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। खेल विभाग के तत्वावधान में जनपद स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू हुईं। मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या पर रात्रि को लोक गायक सुशील राजश्री, अमति खरे और अंजलि खरे द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएंगी। गौचर मेले में पारंपरिक पहाड़ी संस्कृति से सजा पंडाल मेलार्थियों के बीच खास आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट और कैबनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो सराहना करते हुए कहा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य का विकास तेजी से आगे बढ रहा है।

क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल ने गौचर मेले का शुभारंभ करने पर मुख्यमंत्री का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। विधायक ने कर्णप्रयाग विधानसभा सभा क्षेत्र में बेस चिकित्सालय की स्वीकृति, गौचर पेयजल योजना के लिए 35 करोड़ की स्वीकृति, मिनी स्टेडियम निर्माण, गौचर चिकित्सालय का उच्चीकरण, प0दीनदयाल उपाध्याय पार्क का सौन्दर्यीकरण सहित अनेक विकास कार्यो के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कर्णप्रयाग में स्थित उमा देवी मंदिर में आस्था पथ निर्माण सहित कई विकास कार्यो के लिए अपना मांग पत्र भी दिया।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेंद्र भंडारी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रमेश मैखुरी, राज्यमंत्री श्री रमेश गडिया, ब्लाक प्रमुख चन्द्रेश्वरी रावत, आईजी गढवाल के. एस नगन्याल, जिलाधिकारी/मेलाध्यक्ष संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, मेलाधिकारी संतोष कुमार पांडेय समेत बड़ी संख्या में मेलार्थी मौजूद थे।

 

 

भारतीय सैन्य अकादमी में उत्साह के साथ मनाया गया बाल दिवस

देहरादून, भारतीय सैन्य अकादमी में बाल दिवस में (14 नवंबर) पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में बड़े उत्साह के साथ बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा से शुरू हुई। जिसमें प्रार्थना सभा के सभी कार्यक्रम शिक्षकों के द्वारा किए गए ।
स्कूल के प्राचार्यद्वारा बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में जानकारी और प्रेरणादायक भाषण दिए l स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री बच्चों को बहुत प्यार करते थे और उनके जयंती के अवसर पर बाल दिवस मनाया जाता है। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें दिव्या जेसवान के द्वारा बच्चे मन के सच्चे विद्यालय के प्राचार्य मामचंद जी, उपप्राचार्य रमेशचंद शर्मा मुख्य अध्यापक सरोज कुमार वर्मा और शिक्षकों के द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए उसके पश्चात कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षकों के द्वारा प्रस्तुत किए गए । शिक्षिका दिव्या जसवान के द्वारा “बच्चे मन के सच्चे “गीत गया ।
तत्पश्चात प्राचार्य,उपप्राचार्य, मुख्याध्यापक,पीयूष निगम व समस्त शिक्षक वृन्द द्वारा समूह गीत “लकड़ी की काठी” व “आती रहेगी बहारें जाती रहेगी बहारें है” प्रस्तुत किया गया इसके बाद कंचन शाह व अन्य शिक्षिकाओं के द्वारा मनमोहक समूह नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
बाल दिवस के अवसर पर प्राचार्य महोदय द्वारा कक्षा 10 की छात्रा-अनुवेशा को पर्वतीय कल्याण समिति के द्वारा हुई व्याख्यान प्रतियोगिता “स्मार्ट फोन वरदान या अभिशाप” में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सर्टिफिकेट वितरित किया और राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग वाली दो छात्राएं अक्षिता कुंवर और सौम्या को सर्टिफिकेट वितरित किए ।
अंत में प्राचार्य श्री मामचंद जी ने बच्चों को संबोधित किया और अपने माता पिता व शिक्षकों का सदा सम्मान करने की प्रेरणा दी,इसके उपरांत प्राचार्य जी उप प्राचार्य श्री रमेश चंद शर्मा जी एवं मुख्य अध्यापक सरोज कुमार वर्मा जी के द्वारा बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।

मुख्यमंत्री से मिले जौलजीबी में पंचायत प्रतिनिधि

0

-प्रशासनिक समिति के माध्यम से बढ़ाए 2 वर्ष का कार्यकाल

-मुख्यमंत्री ने कहा समिति की रिपोर्ट आने दें, होगा सकारात्मक विचार, दिया भरोसा

पिथौरागढ़ (जौलजीबी), उत्तराखंड़ त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री से दो वर्ष का कार्यकाल प्रशासनिक समिति के माध्यम से बढ़ाए जाने हेतु घोषणा किए जाने का अनुरोध किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मांग को लेकर उन्होंने एक समिति का गठन किया है। समिति की रिपोर्ट आने पर इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा।
जौलजीबी मेले के उद्घाटन के लिए पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। संगठन के राज्य संयोजक जगत मर्तोलिया ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रशासनिक समिति के माध्यम से उत्तराखंड के 12 जनपदों में दो वर्ष का कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक राष्ट्र एक चुनाव” का विजन तभी पूरा हो सकता है। जब उत्तराखंड में एक राज्य एक पंचायत चुनाव संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि अभी हाल में ही मध्य प्रदेश सरकार ने भी एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए अपने प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल प्रशासनिक समिति के माध्यम से बढ़ने का फैसला लिया है।
विधायक श्री बिशन सिंह चुफाल ने भी मुख्यमंत्री से इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि सरकार की ओर से इस मांग पर एक समिति का गठन किया जा चुका है। समिति की रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है।
उन्होंने प्रदेश के पंचायत प्रतिनिधियों आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर अवश्य सकारात्मक विचार होगा।
इस मौके पर धारचूला के क्षेत्र प्रमुख धन सिंह धामी, विकास खंड मूनाकोट के ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिवाकर जोशी, सोनू चंद आदि उपस्थित रहे।

बाल दिवस पर बच्चों के लिए धाद ने किया ‘एक चिट्ठी लिखिए’ कार्यक्रम का शुभारंभ

0

देहरादून, बाल दिवस पर धाद ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनियावाला (सहयोगी- महाबीर सिंह रावत), राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनियावाला (सहयोगी- जुगल किशोर जुगरान) एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोरखपुर देहरादून (सहयोगी अमोल सक्सेना) में एक कोना कक्षा का की स्थापना के साथ एक चिट्ठी लिखिए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके साथ ही यह कार्यक्रम आज से पूरे प्रदेश के सार्वजनिक शिक्षा से जुड़े विद्यालयों में एक माह तक चलेगा जिसमें बच्चे स्कूल में पढी गई किसी भी किताब पर कोना कक्षा कार्यक्रम के सहयोगी अथवा अपने प्रधानाध्यापक/ प्रधानाचार्य के नाम एक आभार प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार श्री मुकेश नौटियाल एवं मेजर (से.नि.) महाबीर सिंह रावत विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। साहित्यकार मुकेश नौटियाल ने कोना कक्षा कार्यक्रम की सराहना करते हुये बच्चों को पुस्तक निर्माण की प्रक्रिया से अवगत कराया।उन्होंने बच्चों को साहित्यिक कृतियों को पढने के लिए प्रेरित किया। कोना कक्षा के मुख्य संयोजक गणेश उनियाल ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे एक माह तक (14 नवम्बर से 14 दिसम्बर) प्रदेश भर में चलेगा उसके उपरांत विद्यालयों से प्राप्त चिट्ठियों का राज्यस्तर पर मूल्यांकन किया जायेगा और श्रेष्ठ दस प्रतिशत चिट्ठियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
श्री महाबीर रावत ने बच्चों को अच्छी आदतें, स्वच्छता, ईमानदारी एवं कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन आशा डोभाल ने किया। उन्होंने इस अवसर पर फूलदेई रचनात्मक प्रतिभाग 2024 का परिणाम भी घोषित किया जिसमें उन्होंने बताया कि 118 बच्चों का प्रदेशभर से चयन किया गया और शीघ्र ही बच्चों के पुरस्कार संबंधित विद्यालयों में भेज दिये जायेंगे। अंत में तीनों विद्यालयों के पांच पांच बच्चों को श्रेष्ठ चिट्ठी पुरस्कार श्री मुकेश नौटियाल के करकमलों द्वारा दिये गए।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनूप सक्सेना द्वारा कार्यक्रम के लिए धाद का आभार व्यक्त किया गया। अंत में बच्चों को बालवन का भ्रमण करवाया गया जिसमें बालवन की टीम द्वारा पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी गई। इस अवसर पर धाद की ओर से विकास मित्तल, अनिमेष, राजेंद्र विरमानी, जी एस बिष्ट, शुभम, संजय, जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मीना टमटा, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती उर्मिला ध्यानी एवं अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

इतिहास रचेगा वैली ऑफ वर्ड्स का साहित्य महोत्सव

0

16 नवंबर से देहरादून में जुटेंगे देश के प्रसिद्ध लेखक और विद्वान।

देहरादून (कुलभूषण)।। वैली ऑफ वर्ड्स साहित्य महोत्सव का आठवां संस्करण रचनात्मकता, ज्ञान, और कलात्मक अभिव्यक्ति का एक रोमांचक उत्सव होने जा रहा है। 16 नवंबर से शुरू हो रहे महोत्सव में देश के अनेक प्रमुख साहित्यकार और विद्वान साहित्य-संस्कृति से लेकर रक्षा और सैन्य रणनीतियों तक पर विमर्श करेंगे। इस बार युवा लेखकों और पाठकों पर विशेष फोकस रहेगा।

फेस्टिवल डायरेक्टर और भारत की आईएएस अकादमी के पूर्व निदेशक डॉ. संजीव चोपड़ा के अनुसार, महोत्सव में 50 सत्रों में विभिन्न विधाओं, शैलियों और ज्वलंत विषयों को शामिल करते हुए 75 प्रतिष्ठित लेखकों को आमंत्रित किया गया है। इनके अलावा 100 से अधिक विद्वान अन्य सत्रों में मौजूद रहेगें इसमें 12 पुस्तक विमोचन, चार विचारोत्तेजक विमर्श और छह प्रदर्शनी शामिल होंगी। इस दौरान प्रतिष्ठित वैली ऑफ वर्ड्स-आरईसी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिसमें अंग्रेजी और हिंदी कथा साहित्य, गैर-कथा साहित्य, अनुवाद और बाल साहित्य जैसी विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कृति को एक – एक लाख का पुरुस्कार प्रदान किया जाएगा।
पुरस्कार पाने वालों में स्मृति रवींद्र (अंग्रेजी कथा, द वुमन हू क्लाइम्ब्ड ट्रीज), मनोज मित्त (अंग्रेजी गैर-कथा, कास्ट प्राइड: बैटल्स फॉर इक्वलिटी इन हिंदू इंडिया), उदय प्रकाश (हिंदी कथा, अंतिम नींबू), डॉ. सुरेश पंत (हिंदी गैर-कथा, शब्दों के साथ-साथ), शबनम मिनवाला (यंग एडल्ट लेखन, ज़ेन), विभा बत्रा (बाल साहित्य/चित्र पुस्तक, द छऊ चैंप), सुभाष नीरव (हिंदी अनुवाद, अंबर परियां), और अंजुम कटयाल (अंग्रेजी अनुवाद, ट्रुथ/अनट्रुथ) शामिल हैं।

वैली ऑफ वर्ड्स ने समसामयिक मुद्दों पर भी चर्चा के लिए सत्र निर्धारित किए हैं। इनमें यूनिफॉर्म सिविल कोड, प्रवास और पलायन, प्रिंट मीडिया का भविष्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विमर्श किया जाएगा। इन सत्रों में देश के अनेक प्रतिष्ठित विद्वानों, कुलपतियों, विधिवेत्ताओं और नीति निर्माताओं को आमंत्रित किया गया है।

इस साल, एक उल्लेखनीय नई पहल Lead@VoW निर्धारित की गई है। इसके अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के चयनित छात्र वन अनुसंधान संस्थान और वन्यजीव संस्थान जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं का दौरा करेंगे, जिससे उन्हें भारत के वैज्ञानिक और पर्यावरणीय क्षेत्रों में मूल्यवान अनुभव प्राप्त होगा। स्कूली बच्चे विभिन्न प्रदर्शनियों व प्राचीन वस्तुओं पर आधारित्व सत्रों में भी शामिल होंगे। कॉलेज के छात्रों को साहित्य, संस्कृति और समाज के अंतर्संबंधों पर केंद्रित कार्यशालाओं और चर्चाओं के संयोजन का जिम्मा भी दिया गया है।

युवाओं को सांस्कृतिक और बौद्धिक गतिविधियों का सक्रिय हिस्सा बनाने के लिए महोत्सव में और भी कई रंग दिखाई देंगे।जिसमें इति नृत्य और इति नाट्य जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। शालिनी राव द्वारा क्यूरेट किया गया इति नृत्य भारत की महान शास्त्रीय नृत्य परंपराओं को उजागर करेगा, जिसमें प्रसिद्ध कलाकार कीर्ति कुरांडे (कथक), रात्रि मणिक (मणिपुरी), और संदीप कुंडू (कुचिपुड़ी) प्रस्तुति देंगे। वहीं, सीआईआई के सहयोग से स्कूली छात्रों द्वारा अभिज्ञान शाकुंतलम नाटक की प्रस्तुति होगी।

प्रदर्शनियां भी इस महोत्सव का एक अभिन्न हिस्सा हैं, जो सांस्कृतिक अनुभव को समृद्ध करती हैं। इस कड़ी में उत्तराखंड के संग्रहालयों पर एक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जो अंजलि भरतरी द्वारा क्यूरेट की जाएगी। इसके साथ हेस्को से जुड़े स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। इति लेख में पुस्तकों का एक चयनित संग्रह प्रस्तुत किया जाएगा, जबकि इति स्मृति में वैली ऑफ वर्ड्स की यादगार वस्तुएं होंगी। इसके अतिरिक्त, एक प्रदर्शनी उत्तराखंड और ट्राइब्स इंडिया के बेहतरीन उत्पादों को प्रदर्शित करेगी।

वैली ऑफ वर्ड्स साहित्य महोत्सव के मौजूदा संस्करण में राजनीति और सैन्य रणनीति से लेकर साहित्य और संस्कृति तक के विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा होगी। भारत की रक्षा बहसों को देखते हुए, वैली ऑफ वर्ड्स ने लेफ्टिनेंट जनरल पीजेएस पन्नू की अध्यक्षता में सैन्य इतिहास और रणनीति पर एक समर्पित खंड निर्धारित किया है। इसके तहत भारत के रक्षा बजट और वैकल्पिक रणनीतियों पर मंथन होगा। इस बार एक नया अभियान तैयार किया गया है, जो विचारधाराओं के बीच संवाद को प्रोत्साहित करेगा और वैश्विक तथा राष्ट्रीय मुद्दों पर गहन बहसों को बढ़ावा देगा।

एक विशेष सत्र में वैली ऑफ वर्ड्स अपने दो वरिष्ठ सदस्यों, प्रख्यात पत्रकार डॉ. जसकिरण चोपड़ा और प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रोफेसर धीरेंद्र शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा, जिनका पिछले वर्ष निधन हो गया। इस सत्र में आमंत्रित अतिथि डॉ. जसकिरण की काव्य रचनाओं का पाठ करेंगे। प्रोफेसर धीरेंद्र शर्मा की स्मृति का सम्मान प्रोफेसर राजेंद्र डोभाल द्वारा किया जाएगा, जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता और भविष्य की चिकित्सा पर इसके पर चर्चा होगी।

वैली ऑफ वर्ड्स की चेयरपर्सन रश्मि चोपड़ा के अनुसार, हिंदी साहित्य प्रेमियों के लिए इस महोत्सव में पुरस्कार विजेता हिंदी पुस्तकों के लेखक—डॉ. सुरेश पंत, सुभाष नीरव, और उदय प्रकाश, अन्य प्रमुख हिंदी लेखकों के साथ चर्चाओं में भाग लेंगे। लक्ष्मी शंकर बाजपेयी, ममता किरण, इंद्रजीत सिंह, सुशील उपाध्याय और अंजुम शर्मा भी सत्रों में योगदान देंगे। विमर्श सत्रों के अलावा, मुशायरा और काव्य सत्र भी आयोजित होगा जिसमें हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू की कविताएं प्रस्तुत की जाएंगी। महोत्सव में पांच हिंदी पुस्तकों के विमोचन के साथ सादनीरा पत्रिका के विशेष संस्करण का लोकार्पण भी होगा।

वैली ऑफ वर्ड्स इस वर्ष अपनी प्रकाशन श्रृंखला वॉवेल्स (VoWels) भी लॉन्च कर रहा है, जिसमें लेखको के साक्षात्कार, चयनित पुस्तकों की समीक्षाएं, और विभिन्न महोत्सव खंडों के क्यूरेटरों के लेख शामिल होंगे। बोर्ड सदस्य किशोर मेनन द्वारा डिज़ाइन की गई वॉवेल्स महोत्सव की गतिविधियों का संपूर्ण दृष्टिकोण प्रस्तुत करेगी।

डॉक्टर संजीव चोपड़ा ने कहा कि महोत्सव का प्रभाव निरंतर बढ़ रहा है, जिसमें आरइसी, ओएनजीसी, नेस्ले, और उत्तराखंड सरकार जैसे प्रायोजक सक्रिय सहयोग दे रहे हैं। जिससे यह देहरादून, इंदौर, पुणे, चेन्नई और नई दिल्ली जैसे शहरों का एक प्रमुख साहित्यिक – सांस्कृतिक आयोजन बन गया है।

इस वर्ष का एक विशेष सत्र उत्तराखंड के उच्च क्षेत्रों से जनसंख्या पर पलायन के प्रभाव और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर संभावित परिणामों पर केंद्रित सत्र भी निर्धारित किया गया है।डॉ. कुलदीप दत्ता द्वारा क्यूरेट किया गया यह सत्र ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों में स्थायी प्रवास की बढ़ती प्रवृत्ति, विशेष रूप से सीमा के गांवों में, और इसके प्रशासनिक, राजनीतिक, सामाजिक, और रक्षा परिप्रेक्ष्य पर प्रभावों की गहनता से जांच करेगा। इस चर्चा में उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव इंदु पांडे और अन्य विशेषज्ञों की भागीदारी होगी।

इसके साथ, फ्यूचर सिटीज पर केंद्रित एक सत्र भारत में शहरीकरण द्वारा उत्पन्न चुनौतियों और अवसरों की पड़ताल की जाएगी। शहरी नियोजन विशेषज्ञ आशीष की अध्यक्षता में यह चर्चा भविष्य के शहरों की जरूरतों—जैसे बुनियादी ढांचा, स्थिरता, और नियोजन—पर केंद्रित होगी। इस सत्र में दून विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ अखिलेश और अविनाश शामिल होंगे।।

एक अन्य विशिष्ट सत्र पोएट्री@90 में ब्रिगेडियर कृष्ण गोपाल बहल के जीवन और साहित्यिक योगदान का उत्सव मनाए जाएगा। एक सैन्य पृष्ठभूमि और इंजीनियरिंग में अनुभव होने के बावजूद, ब्रिगेडियर बहल अपनी काव्य कृतियों के लिए जाने जाते हैं।
महोत्सव में भारत में तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल के साथ एक चर्चा भी होगी, जो उनके उपन्यास द लाइटहाउस फैमिली पर केंद्रित होगी।

इस साल वाले का इस महोत्सव में साहित्य संस्कृति और समकालीन चुनौतियां में रुचि लेने वाले लेखन विद्वानों के साथ-साथ युवाओं तथा स्थानीय प्रबुद्ध लोगों को भी आमंत्रित किया गया है महोत्सव में निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गई है।

उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव के आखिरी दिन प्रियंका मेहर के गीतों पर थिरके दूनवासी

0

देहरादून: उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव 2024 का समापन देहरादून के परेड ग्राउंड में भव्यता और जोश के साथ हुआ। महोत्सव के समापन समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ खेल एवं युवा कल्याण के विशेष प्रमुख सचिव अमित कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे।

इस मौके पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा,”आज के दौर में खिलाड़ियों को अन्य पहलुओं के अलावा तकनीकी पहलुओं का भी ध्यान रखना चाहिए। मुझे बेहद खुशी है कि इन पांच दिनों में सभी प्रतिभागियों ने एक परिवार की तरह भाग लेते हुए अपने खेल में काफी सुधार किया है। मुझे लगता है कि आने वाले समय में उत्तराखंड के युवा एक सशक्त शक्ति के रूप में उभरेंगे और राज्य का नाम रोशन करेंगे। खेलों के साथ-साथ महोत्सव में कला, शिल्प, परिधान, भोजन और बहुत कुछ खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया। महोत्सव में युवा प्रतिभागियों में अत्यधिक जुनून देखकर मुझे बेहद खुशी हुई। सामान्य खेलों के अलावा, मुझे महोत्सव में पारंपरिक खेलों को शामिल होते देखकर खुशी हुई, जो फैशन से बाहर हो चुके थे। सभी खिलाड़ियों को मेरी सलाह है कि अपने कोच का कभी अनादर न करें। हमेशा उनके प्रति सम्मान रखें, क्योंकि यह आपको विकास के उच्चतम स्तर पर ले जाएगा। अंत में, मेरी सभी से अपील है कि कृपया नशे से दूर रहें।”

कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध उत्तराखंडी गायिका प्रियंका मेहर ने शानदार प्रस्तुति दी, जिनकी मधुर आवाज और लयबद्ध गीतों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने ‘बेडू पाको’ और ‘चैता की चैत्वाली’ जैसे अपने हिट गानों से मौजूद सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ये दोनों गीत उत्तराखंड की संस्कृति और सुंदरता को बखूबी दर्शाते हैं।

इससे पहले, फेस्टिवल में ‘डिजिटल अरेस्ट: नेविगेटिंग द इंटरसेक्शन ऑफ टेक्नोलॉजी एंड प्राइवेसी’ नामक सत्र का आयोजन हुआ। प्रमुख लेखक और साइबर विशेषज्ञ अमित दुबे के नेतृत्व में, सत्र में युवाओं पर डिजिटल सर्विलांस और डेटा प्राइवेसी के प्रभाव पर चर्चा की गई। दुबे ने डिजिटल रेस्पोंसिबिलिटी के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की, और इस बारे में अंतर्दृष्टि प्रदान की कि कैसे युवा अपनी ऑनलाइन पहचान की रक्षा कर सकते हैं और निरंतर कनेक्टिविटी के युग में प्राइवेसी संबंधी चिंताओं को दूर कर सकते हैं। इंटरैक्टिव सत्र में युवाओं और पेशेवरों ने उत्सुकता से भाग लिया, जिसमें कई लोगों ने सुरक्षित डिजिटल प्रथाओं के बारे में प्रासंगिक सवाल उठाए।

बाल दिवस के अवसर पर दिन के दौरान कई जीवंत शो ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कई आकर्षणों में से एक प्रो पंजा लीग प्रतियोगिता में युवाओं और वयस्कों की उत्साही भागीदारी के साथ प्रभावशाली शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला। इसी दौरान घुड़सवारी शो ने भी दर्शकों का मन मोह लिया। महोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए, जिनमें उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में हरिद्वार की प्रतिभा प्रथम, देहरादून के सुमित द्वितीय तथा पिथौरागढ़ की निशा तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में देहरादून की निशिता प्रथम, देहरादून की प्रियल द्वितीय तथा ऊधमसिंह नगर की उदिशा तृतीय स्थान पर रहीं। शास्त्रीय वादन प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के अभिषेक प्रथम, देहरादून के अमन द्वितीय तथा चंपावत की गीताक्षी तृतीय स्थान पर रहीं।

कार्यक्रम में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के निदेशक प्रशांत आर्या, अतिरिक्त निदेशक आर सी डिमरी, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल, उप निदेशक शक्ति सिंह व एस के जयराज, वित्त नियंत्रक भास्करानंद पांडे, सहायक निदेशक नीरज गुप्ता व दीप्ति जोशी और स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश ममगाईं मौजूद रहे।

पांच दिवसीय इस महोत्सव में उत्तराखंड की बेहतरीन शिल्पकला और पाककला की परंपराओं को दर्शाया गया। लगभग 200 स्टॉलों पर स्टार्टअप, युवा समूहों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए स्थानीय हस्तशिल्प, वस्त्र और मिलेट्स आधारित उत्पादों की विविध रेंज प्रदर्शित की गई, जो क्षेत्र की पारंपरिक कलात्मकता को दर्शाती है।

शिविर में 110 बच्चों के दांतों का मुफ्त चेकअप किया

0

देहरादून, रायपुर ब्लाक के जीयूपीएस आराघर (नंबर 2) में स्माइलिंग स्कूल के तहत हिमडेन्ट फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को एक दिवसीय मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें फाउंडेशन के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आदित्य वोहरा और डॉ दीपिका द्वारा 110 बच्चों का चेकअप तथा काउंसलिंग की गई। इसके साथ ही डॉ. आदित्य वोहरा द्वारा विद्यार्थियों को दातों की सही तरीके से देखभाल करने के साथ उसके बचाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड झरना कमठान तथा रायपुर क्षेत्र विधायक श्री उमेश शर्मा (काउ) शामिल हुए। उन्होंने फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे निशुल्क सेवाभाव के कार्यों की प्रसंसा की। इस मौके पर कि संस्था के सदस्य अनूप कुमार, मोहित रावत विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यापक, छात्र और विद्यालय की भोजन माता आदि उपस्थित रहे।