Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 1267

फिजिक्स, मैथ्स के साथ कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन का मौका

0

देहरादून, प्रदेश के नव सृजित व्यवसायिक महाविद्यालय पैठाणी में वर्तमान शैक्षिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। महाविद्यालय में इस वर्ष बीएससी पीसीएम तथा फिजिक्स, मैथ्स के साथ कम्प्युटर सांइस में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश शुरू हो गये हैं।

महाविद्यालय के विशेष कार्याधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश के एक मात्र व्यवसायिक महाविद्यालय पैठाणी में वर्तमान शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में इस सत्र से छात्र-छात्राएं बीएससी पीसीएम की पढ़ाई कर सकेंगे। साथ ही फिजिक्स, मैथ्स के साथ कम्प्युटर साइंस में भी स्नातक कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा पीसीएम वर्ग में 60 तथा कम्प्युटर साइंस विषय के साथ स्नातक में 30 सीटों की स्वीकृति मांगी गई है।

जिनकी संबद्धता श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से लिये जाने हेतु प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने बताया कि बीएससी पीसीएम एवं फिजिक्स, मैथ्स के साथ कम्प्युटर सांइस में प्रवेश हेतु 50 रूपये का शुल्क आद कर कॉलेज से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। डॉ. रावत ने बताया अभी तक 35 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रवेश हेतु आवेदन पत्र ले चुके हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम का पोषण प्रबंधन विषयक जागरुकता व्याख्यान आयोजित

0

नरेंद्रनगर, । धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के बीएससी गृह विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम का पोषण प्रबंधन विषय पर जागरुकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की रिसोर्स पर्सन भावना बिष्ट कंसलटेंट डायटीशियन द्वारा महिलाओं में पी सी ओ एस से संबंधित समस्याएं, उनका निदान एवं इसके पोषण प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी गई।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सपना कश्यप के द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत किया गया तथा उनके द्वारा रिप्रोडक्टिव हैल्थ के आंकड़ों को भी साझा किया गया।
कार्यक्रम में प्रो प्रीति कुमारी, विभागाध्यक्ष ग्रह विज्ञान विभाग, एस डीएसयू विविश्वविद्यालय ने प्रतिभागियों को पोषण एवं व्यायाम के बीच संतुलन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इस पर ध्यान देने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम आयोजक डॉ सोनी तिलारा द्वारा किया गया ।व्याख्यान में विभिन्न संस्थानों से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
इसके साथ ही महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का वीडियो वायरल, क्या आंदोलनकारी शहीदों की…..!

0

देहरादून, हमेशा से सुर्खियों और चर्चाओं में रहने वाले मंत्री हरक सिंह रावत ने एकबार फिर चर्चा में हो, वह भी उनके एक अनोखे बयान की वजह से, जिससे कि पूरा सियासी माहौल गरमा गया है , और वीडियो भी वायरल हो रहा है, वाकया मसूरी का है जहां हरक सिंह ने ने मसूरी में अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज उत्तराखंड के आंदोलनकारी शहीदों की आत्माएं रो रही है और उनकी आत्माएं कह रही होंगी कि आज हमने किन नालायकों के हाथ में उत्तराखंड राज्य सौंप दिया है मंत्री हरक सिंह के इस बयान के राजनीतिक गलियारों में खूब सियासी मायने निकाले जा रहे हैं हालांकि कुछ लोग इस बयान पर चुटकी भी ले रहे हैं क्योंकि जिस अंदाज में मंत्री जी का यह बयान वायरल हो रहा है उससे साफ स्पष्ट हो रहा है कि उनका निशाना तो भाजपा पर ही है हालांकि दल बदल के तौर पर अहम भूमिका निभाने में माहिर हरक सिंह 2022 चुनाव में किस करवट बैठते है यह तो समय ही बताएगा |

उनके इस वीडियो से सत्ता के गलियारों में खलबली मच गई है। यह वीडियो उनके मसूरी के किसी कार्यक्रम की बताई जा रही है, जो एक कॉमरेड नेता की याद में हो रहा है।

हालांकि जब हरक के अधिकारियों से इसके बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। किसी कॉमरेड नेता ने उत्तराखंड की सियासत को लेकर यह भाषा बोली थी, जिस पर मंत्री हरक आपत्ति जता रहे थे।

नालायक कौन हरक सिंह ही जानें ! सीएम धामी

मसूरी में कैबिनट मंत्री हरक सिंह रावत ने मंगलवार को दिये गए बयान पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पूछे जाने को लेकर उन्होंने बयान को टालने वाले लहजे में कहा कि इस बयान के मायने हरक सिंह रावत ही बखूबी जानते होंगे कि उन्होंने किस परिपेक्ष्य में यह बयान दिया है और इस बयान के क्या अर्थ और मायने हैं |

भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति 2022 : बूथ प्रबंधन समिति में बेलवाल को मिला प्रदेश सह प्रमुख का दायित्व

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में अगले साल के प्रारंभ में विधान सभा चुनाव होने हैं और प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा संगठन चुनावी तैयारी में जुट चुका है | पार्टी संगठन में ऐसे कर्मठ और सकारात्मक कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को दायित्वों से नवाजा जा रहा है | इसी के सार्थक परिपेक्ष में प्रदेश के प्रांत महामंत्री संगठन अजय कुमार ने चण्ड़ी प्रसाद बेलवाल को चुनाव प्रबंधन समिति 2022 में बूथ प्रबंधन समिति में प्रदेश सह प्रमुख का दायित्व दिया गया |

उल्लेखनीय हो कि चण्ड़ी प्रसाद बेलवाल ने काफी लम्बे समय में आरएसएस में प्रचारक के रूप में कार्य किया, वर्ष 2016 में आरएसएस से मुक्त होकर भाजपा में संगठानिक क्षेत्र में कार्य करने लगे | उन्हें 2017 में रुड़की विधान सभा चुनाव में चुनाव सहायक के रुप में पार्टी का कार्य किया | इस दौरान पार्टी 2017 से 2019 के तक केन्द्र सरकार के माध्यम से संचालित पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी विस्तारक योजना में चमोली जिले का पूर्ण कालीन दायित्व भी दिया गया साथ ही लोकसभा चुनाव में तीरथ सिंह रावत के प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और पार्टी को विजयीश्री मिली |
पार्टी के प्रति कार्यशील, सरल स्वभाव के धनी बेलवाल मूल रूप में उत्तरकाशी जनपद के रहने वाले हैं | उनको संगठन में सम सापेक्ष पद मिलने पर क्षेत्र के लोग खासे उत्साहित हैं | श्री बेलवाल ने पद मिलने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर इस नवीन जिम्मेदारी का अपनी पूर्ण क्षमता के अनुसार कर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे |

उत्तराखंड : गजब! महाराज का लेपल माइक्रोफोन, कैमरा और एक्शन, अधिकारियों पर दिखाई चुनावी धौंस

0

देहरादून, उत्तराखंड में मंत्री और चौबट्टाखाल से विधायक सतपाल महाराज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पहले नजर में इसे जो भी देखेगा वो महाराज की तारीफ करने लगेगा। लेकिन, जैसे वीडियो को गौर से देखेंगे महाराज के कुर्तें में लेप्पल माइक्रोफोन नजर आ जाएगा। मतलब महाराज अधिकारियों को हड़काने के लिए पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है।

कांग्रेस प्रदेश सचिव युवा नेता कविंद्र इष्टवाल ने महाराज के इस वीडियो पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पूरे राष्ट्र की राजनेताओं को हमारे चौबट्टाखाल के विधायक से सीख लेनी चाहिए, कि अफसरों को डांटना कैसे है। आवाज (कैमरे) तक साफ-साफ कैसे पहुंचे। इस तरकीब से डांटने पर उन्हें पुरस्कार से भी नवाजा जाना चाहिए।

लाइट, कैमरा और एक्शन का सेटअप और महाराज का किरदार और डायलॉग किसी सस्ती फ़िल्म की तरह लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि सतपाल महाराज पिछले साढ़े चार साल से महलों में आराम फरमाते रहे। हम चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे कि डॉक्टर नहीं हैं। चिकित्सा उपकरण नहीं है। चौबट्टाखाल के लोग जंगली जानवरों के शिकार बन रहे हैं। लेकिन, महाराजा के कानों में जूं तक नहीं रेंगी।

कविंद्र इष्टवाल ने कहा कि अब चुनाव नजदीक हैं, ये जनता को बेवकूफ बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है। जनता पिछले साढ़े चार सालों से आपकी राह देख रही थी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है राह देखते-देखते जनता ने अब आपको कभी न देखने का मन बना ही लिया है।

इससे डर कर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल जनता को बेवकूफ बनाने के लिए कर रहे हैं। आपके कॉलर में लगा कॉलर माइक यही दर्शाता है। आप प्रायोजित तरीके से चौबट्टाखाल की जनता को ये छोटी-छोटी फ़िल्में दिखाकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता आपके झांस में नहीं आने वाली है।

https://www.facebook.com/100003518401488/videos/4634979933200176/

 

‘देव भूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट तथा टूरिज्म विभाग द्वारा विश्व पर्यटन दिवस पर कार्यक्रमों की श्रृंखलाएं’

0
देहरादून,
देव भूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट तथा टूरिज्म डिपार्टमेंट के द्वारा  विश्व  पर्यटन दिवस  मनाया गया।
इस  अवसर पर देव भूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट तथा टूरिज्म विभाग के छात्रों द्वारा देहरादून सिटी का भ्रमण किया गया। टूरिज्म डे के उपलक्ष में होटल मैनेजमेंट तथा टूरिज्म विभाग के  छात्रों  द्वारा एक रोड का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्ट्रीट फूड वेंडर्स को साफ सफाई के बारे में बताया गया था स्ट्रीट फूड वेंडर्स को सैनिटाइजर कैप्स तथा दस्ताने भी वितरित किये गए ।  कार्यक्रम में होटल मैनेजमेंट तथा टूरिज्म विभाग के बच्चों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा  देहरादून के कुछ पुराने  फूड जॉइंट्स का भी भ्रमण किया । रोड शो के दौरान छात्रों ने स्ट्रीट फ़ूड वेंडर्स का इंटरव्यू भी लिया और उनसे  उत्तराखंड के प्रसिद्ध व्यंजनों के बारे में जानकारी ली।  इसके उपरांत छात्रों ने देहरादून के कुछ पुराने स्मारकों का भी भ्रमण किया और पर्यटन के विकास के बारे में जाना ।  छात्रों ने उत्तराखंड के आर्टिटेच स्ट्रक्चर की भी जानकारी प्राप्त की।
इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य स्ट्रीट  फ़ूड वेंडर्स को साफ सफाई से  फ़ूड हंलिंग के बारे में जागरूक करना, उत्तराखंड के व्यंजनों को बढ़ावा देना तथा उत्तराखंड के पर्यटन को  विश्व  भर  में  प्रसिद्ध  करना  था।
देव भूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संजय बंसल और उपकुलाधिपति श्री अमन बंसल ने इस अवसर पर होटल मैनेजमेंट तथा टूरिज्म विभाग के छात्रों तथा अद्यापको के कार्यो की  सराहना की और कहा की इस तरह के गतिविधियों से समाज को जागरूकता मिलती है और छात्रों का भी मनोबल बढ़ता है।
होटल मैनेजमेंट तथा टूरिज्म विभाग के डीन डॉ. आलोक प्रसाद ने विश्व पर्यटन दिवस उपलक्ष में ने कहा कि विश्व  पर्यटन दिवस को पूरे देश में सर्वोत्तम तरीके से मानना चाहिए ताकि पर्यटन देश में सर्वाधिक ऊँचाई पर हो जिससे देश के विकास में सहायता प्रदान हो और देश पूरे विश्व में पर्यटन का केंद्र बने।

हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रही हैं भारतीय महिलाएं : जेपी नड्डा

0

नई दिल्ली । भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उद्योग, खेल, चिकित्सा, विज्ञान से लेकर अंतरिक्ष तक भारतीय महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रही हैं। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को वर्चुअली संबोधित करते हुए, नड्डा ने कहा, रानी लक्ष्मीबाई और कई अन्य महिला स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया और उनके योगदान को कोई नहीं भूल सकता। स्वतंत्रता के बाद के युग में भी, भारतीय समाज में महिलाओं का योगदान अद्वितीय है।

उन्होंने कहा, उद्योग, खेल, चिकित्सा, विज्ञान से लेकर अंतरिक्ष तक, भारतीय महिलाएं सभी क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ रही हैं। उन्होंने हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक में भी अपनी योग्यता साबित की।
नड्डा ने कहा, हमारा मानना है कि किसी भी देश के विकास के लिए महिलाओं को आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। हम भारतीय महिलाओं को सशक्त और स्वतंत्र बनाना चाहते हैं।
नरेंद्र मोदी कैबिनेट में महिलाओं के प्रतिनिधित्व के बारे में बात करते हुए नड्डा ने कहा, मोदी सरकार में महिलाओं की भूमिका और संख्या हाल के दिनों में बढ़ी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में 12 महिला मंत्री हैं, जो कुल का 14 प्रतिशत है। यह भारत के इतिहास में एक रिकॉर्ड है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में रक्षा, विदेश, वित्त और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय महिला मंत्रियों को दिए गए। उन्होंने कहा, भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू भूमिकाओं में महिलाओं के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। सरकार ने कांस्टेबल के पद के लिए सीआरपीएफ और सीआईएसएफ में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है।
महिला सुरक्षा के बारे में नड्डा ने कहा, हमारी सरकार ने पूरे भारत के आठ शहरों में सेफ सिटी प्रोजेक्ट भी शुरू किया है। मोदी सरकार ने 2015 में एक महिला हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया था। महिलाएं अब सहायता के लिए 181 का उपयोग कर सकती हैं। पहली बार, महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों से निपटने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय में एक नया डिवीजन बनाया गया है। देश के हर थाने में महिला हेल्प डेस्क स्थापित करने का निर्णय लिया गया।
नड्डा ने महिला कल्याण के लिए मोदी सरकार की कई योजनाओं जैसे मातृ वंदना योजना, परिवार विकास मिशन, छह महीने का मातृत्व अवकाश और मुफ्त एम्बुलेंस और मुफ्त डिलीवरी की सुविधा के साथ-साथ 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता के बारे में बात की।

उन्होंने दावा किया कि इन योजनाओं के स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छे परिणाम आए हैं।
पार्टी की महिला विंग के कार्यो की प्रशंसा करते हुए नड्डा ने कहा, जब देश कोविड महामारी से जूझ रहा था, हमारे महिला मोर्चा ने देश के लोगों की सहायता करने में महतवपूर्ण योगदान दिया।

दूसरी छमाही में बाजार से 5.03 लाख करोड़ की उधारी लेगी सरकार

0

नयी दिल्ली  । सरकार ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में बाजार से 5.03 लाख करोड़ रुपये की उधारी लेगी। यह राशि रिजर्व बैंक के माध्यम से जुटायी जायेगी। रिजर्व हर सप्ताह करीब 24 हजार रुपये जुटायेगा।
वित्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक के साथ विचार विमर्श कर देर शाम बाजार से उधारी जुटाने का कैलेंडर जारी किया। चालू वित्त वर्ष के आम बजट में सरकार ने बाजार से 12.05 लाख करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान जताया था। इसमें से पहली छमाही में 7.24 लाख करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी लेकिन अब सरकार 7.02 लाख करोड़ रुपये जुटा रही है। शेष राशि 5.03 लाख करोड़ रुपये दूसरी छमाही में जुटायी जायेगी।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि पहली छमाही में औसतन 6.19 प्रतिशत ब्याज पर राशि जुटायी गयी है और इसकी औसत परिपच्ता अवधि 16.69 वर्ष है। पहली छमाही में सरकारी बौंड की हर तरह के निवेशकों की अच्छी मांग रही है और इसलिये इस ब्याज लगभग स्थिर रहा है।
दूसरी छमाही के लिए निर्धारित 5.03 लाख करोड़ रुपये की उधारी में से अक्टूबर दिसंबर तिमाही में 2.60 लाख करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी गयी है। 13 सप्ताह तक सरकार 20- 20 हजार करोड़ रुपये की उधारी लेगी।

बदल गए फैमिली पेंशन के नियम, जानिए किन लोगों को मिलेगा फायदा

0

केंद्र सरकार ने फैमिली पेंशन को लेकर एक अहम बदलाव किया है। इसका फायदा रक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों को मिलेगा। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक मानसिक या शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों और भाई-बहनों को पारिवारिक पेंशन देने के लिए आय मानदंड बढ़ाने का फैसला हुआ है।
वर्तमान में, एक विकलांग बच्चा या मृतक पेंशनभोगी का भाई-बहन पारिवारिक पेंशन के लिए पात्र हैं। हालांकि, पारिवारिक पेंशन उन्हें ही मिलती है जिन्हें बाहरी आय 9,000 रुपये से अधिक नहीं हो। इसका लाभ वही परिवार ले सकता है जिसकी दूसरे स्रोतों से होने वाली कुल आय, मृत सरकारी कर्मचारी/पेंशनर को मिले आखिरी वेतन का 30 प्रतिशत और उस पर स्वीकृत मंहगाई राहत भत्ते के बराबर या उससे कम हो। इस तरह के मामलों में वित्तीय लाभ आठ फरवरी 2021 से प्रभावी होंगे।
केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1972 के नियम 54(6) के अनुसार, मृत सरकारी कर्मचारी या पेंशनभोगी का मानसिक या शारीरिक रूप से अशक्त बच्चा/भाई-बहन आजीवन पारिवारिक पेंशन के लिए पात्र है। इसी नियम के तहत पेंशन दिया जाता है। आपको बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी पेंशन के नियमों में बदलाव की बात कही थी।

उद्यमियों की सहायता के लिए सिंगल विंडो सिस्टम का किया जाए सरलीकरण, बनाई जाए प्रभावी एवं कारगर नीति

0

देहरादून।  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में उद्योग विभाग की समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रयासों की जरूरत बताते हुए बड़े उद्योगपतियों से संवाद कर प्रदेश में उद्योग लगाने हेतु आकर्षित करने, उद्योगों में स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उद्यमियों की सहायता के लिए सिंगल विंडो सिस्टम का सरलीकरण और अधिक प्रभावी बनाए जाने के साथ ही उद्योगों की स्थिति एवं समस्याओं आदि की जानकारी के लिए कांक्रीट ऑडिट की व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर ध्यान देने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि उद्योगों से संबंधित लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण तत्परता एवं समयबद्धता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उद्योगों के हित में लिए गए निर्णयों की भी जानकारी उद्यमियों को होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में औद्योगिक अवस्थापना सुविधाओं के विकास एवं निवेशकों से संवाद से निवेश संवर्धन एवं आर्थिक विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने युवाओं में उद्यमिता एवं स्वरोजगार के प्रति अभिरुचि पैदा करने की भी जरूरत बताई। उन्होंने मेगा इंडस्ट्रियल पॉलिसी, मेगा टेक्सटाइल पॉलिसी, क्रय वरीयता नीति, एम.एस.एम.ई. इकाइयों को दी जाने वाली सहूलियतों से संबंधित नियमों में किए जाने वाले आवश्यक संशोधनों पर त्वरित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इन विषयों पर त्वरित निर्णय हेतु मुख्य सचिव के स्तर पर सभी सम्बन्धित विभागों की बैठक आयोजित किये जाने के भी निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने औद्योगिक विकास योजना को विस्तारित किये जाने, जनपद हरिद्वार मे इन लेण्ड कन्टेनर डिपो की स्थापना, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के अन्तर्गत कल्स्टर विकास योजनाओं, अमृतसर-कोलकता इंडस्ट्रियल कोरिडोर, खटीमा एवं टनकपुर में सिड़कुल की स्थापना से सम्बन्धित प्रस्तावों के क्रियान्वयन मे भी तेजी लाये जाने को कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रदेश में औद्योगिकरण को बढ़ावा देना है। राज्य में उद्योगों के अनुकूल माहोल है। कानून व्यवस्था की भी कोई समस्या नही है। बिजली की उपलब्धता है, इनके साथ ही राज्य का शान्त एवं स्वच्छ वातावरण उद्यमियों के अनुकूल है। इसके लिये सभी विभागों को समेकित प्रयासों पर ध्यान देना होगा। राज्य का औद्योगिक वातावरण प्रदेश की आर्थिकी एवं रोजगार सृजन में भी मददगार है।

बैठक में सचिव उद्योग श्रीमती राधिका झा ने व्यापक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रदेश में उद्योगों की स्थिति विभागीय कार्यों एवं प्रदेश में व्यापक औद्योगिकीकरण के लिये किये जा रहे प्रयासों, नीतियों कार्यक्रमों के साथ ही सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार पंतनगर, सेलाकुई, कोटद्वार,आईटी पार्क देहरादून, सितारगंज एस्कार्ट फार्म में उपलब्ध एवं आवंटित भूमि आदि की भी जानकारी दी।
बैठक मे कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.सन्धू, अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द वर्धन, प्रबन्ध निदेशक सिड़कुल श्री रोहित मीणा, निदेशक उद्योग श्री सुधीर नौटियाल, उप निदेशक श्री अनुपम द्विवेदी एवं अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जनपदों के महाप्रबन्धक उद्योग उपस्थित थे।