Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 1253

मेहलचौंरी के निकट वाहन पलटा,  हादसा टला

0

चमोली। नागचुलाखाल- मेहलचौंरी मोटर मार्ग पर शुक्रवार साढे़ तीन बजे के करीब गोपेश्वर को जा रहा एक वाहन कन्या जूनियर हाई स्कूल मेहलचौंरी के करीब पहाड़ से टकराकर सड़क पर पलट गया। हालांकि इस जगह क्रस बैरियर लगा होने के कारण वाहन रामगंगा नदी में गिरने से बच गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वाहन में सवार चालक, पत्नी एवं छह वर्ष की बालिका को मामूली चोटें आयी हैं। वाहन सराईखेत से गोपेश्वर जा रहा था।

इस बीच गाड़ी के सड़क पर पलटने के कारण सड़क पर जाम लगा रहा। रामगंगा टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष डीएस नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष मंगल रावत, दलवीर मेहरा, मोहन कोटवाल आदि ने राहत एवं बचाव कार्य करते हुये वाहन को सीधा कर जाम खुलवाया, वहीं दूसरी ओर चौखुटिया पुल पर मरम्मत कार्य होने के कारण मार्ग डायवर्ट होने से शुक्रवार सुबह पांच बजे से नौ बजे तक लामबगड़ गांव में लहरी नाली में लोडेड ट्रक फंसने से यातायात चार घंटे बंद रहा।

जिससे लोगों को अपने गंतव्य की ओर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। आपको बताते चले कि वर्तमान में एनएच 109 से इतर चौखुटिया की दिशा को वाहन वाया खंसर घाटी आ -जा रहे हैं। प्रधान लामबगड़ प्रेम सिंह बिष्ट ने बताया इस इस स्थान पर सड़क सकरी है साथ ही सड़क के किनारे गहरी नाली खादी गयी है। शिकायत के बाद भी लोनिवि गैरसैंण इसको संज्ञान में नही ले रहा है।

 

कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, एल घायल

नई टिहरी। बीती देर रात को टिपरी-कांडीखाल मोटर मार्ग पर मेहराब गांव के घेराबैंड के समीप एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल को बौराड़ी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
नई टिहरी थाने के एसओ देवेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुये बताया कि देर रात को एक शादी समारोह से तीनों लोग टिहरी लौट रहे थे। तीनों ही सहकारी बैंक व समितियों से जुड़े कर्मचारी हैं। दुर्घटना में उठड़ जाखणीधार निवासी तेजपाल सिंह (36) पुत्र किशारी लाल और फलेंडा घनसाली निवासी नरेंद्र राणा (30) पुत्र केदार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दीपक कुमार पुत्र किशोरी लाल घायल हुआ है। जिसे जिला अस्पताल में इलाज को भर्ती करवाया गया है। मृतकों को पंचनामा भरकर शव पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजे गये हैं। दुर्घटना का कारण नहीं पता चल पाया है।

अनशन पर बैठे चारों श्रमिकों की तबीयत खराब

0

रूड़की। तीन वर्षीय समझौते को लेकर लक्सर टायर फैक्ट्री के श्रमिकों और प्रबंधन के बीच चल रहे विवाद का हल नजर नहीं आ रहा है। उधर, 5 दिन से अनशन पर बैठे चारों श्रमिकों की तबीयत खराब होने लगी है। उन्हें हाई ब्लडप्रेशर और कमजोरी की शिकायत बताई जा रही है। सीएचसी की टीम रोज दो बार उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है।
हर तीन साल बाद होने वाले समझौते की शर्तों से लक्सर टायर फैक्ट्री की छह ट्रेड यूनियन के श्रमिक 23 सितंबर की शाम से आंदोलन पर हैं।

सकारात्मक वार्ता न होने पर सोमवार से पंकज चौधरी, जयविंद्र खटाणा, सुधीर पंवार और पंकज शर्मा आमरण अनशन पर बैठे हैं। श्रमिक नेता अशोक कुमार, सहीपाल, कप्तान सिंह ने बताया कि श्रमिक पांच दिन से पूरी तरह भूखे प्यासे बैठे हैं। इससे इन चारों की तबीयत लगातार बिगड़ रही है। बताया कि अनशन पर बैठे श्रमिकों का वजन कम हो रहा है। साथ ही इन्हें हाई ब्लडप्रेशर कमजोरी और खड़े होने में चक्कर आने की शिकायत हो रही है। एसडीएम वैभव गुप्ता ने बताया कि लक्सर सीएचसी की टीम रोज दो बार अनशनरत श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन कार्रवाई करेगा। शुक्रवार को सोहनवीर और अशोक कुमार भी अनशन पर रहे। उनके साथ रामकुमार, बलदेव पाल, राजीव कौशिक, गोविंद सिंह, चैनपाल, निशांत कुमार, अंकित नागर, गुणांक त्यागी, ठाकुर विजय सिंह, जितेंद्र कुमार, विरेंद्र सिंह, अवनीश शर्मा, विजय शर्मा, राकेश कुमार, प्रवेश कुमार, अंचल कुमार, सोनू कुमार, सुभाष कुमार, अमित झा, रविपाल सिंह, महकार सिंह सहित काफी श्रमिक धरनास्थल पर मौजूद रहे।

सरकार ने बनाए 11 मंडी समितियों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, सिर्फ दो वर्ष का रहेगा कार्यकाल

0

देहरादून, उत्तराखंड़ सरकार ने 11 कृषि उत्पादन मंडी समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाए हैं। सचिव कृषि आर मीनाक्षी सुंदरम ने बुधवार को इसके आदेश जारी किए। उन्होंने बताया कि नामित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कार्यकाल अधिसूचना जारी होने के बाद अधिकतम दो वर्ष की अवधि के लिए होगा। नरेन्द्र नगर में वीर सिंह रावत व सिद्धार्थ राणा को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंडी समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की तैनाती की थी।

मुख्यमंत्री के हटने के बाद इन पदाधिकारियों को भी हटा दिया गया था। अब सरकार ने दोबारा से जिम्मेदारी सौंपी है। सचिव सुंदरम ने बताया कि चकराता में जगमोहन सिंह चौहान को अध्यक्ष व प्रेम सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है। सुमन कोटनाला को कोटद्वार का अध्यक्ष, बृजेश त्यागी को रुड़की के अध्यक्ष और नीरज सैनी को उपाध्यक्ष पद पर नामित किया गया है। जबकि
विनोद कुकरेती को ऋषिकेश का अध्यक्ष बनाया गया है। नरेंद्रनगर में वीर सिंह रावत को अध्यक्ष व सिद्धार्थ राणा को उपाध्यक्ष बनाया गया है। केके दास को रुद्रपुर में अध्यक्ष और कमलजीत सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है। नंदन सिंह खड़ायत को खटीमा व पवन अग्रवाल को उपाध्यक्ष बनाया गया है। सुरेंद्र सिंह चौहान को जसपुर का अध्यक्ष व श्रवण सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है। सुभाष गुम्बर गदरपुर के अध्यक्ष बने हैं। रामचंद्र को बाजपुर का अध्यक्ष और मेजर सिंह को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। अमरजीत सिंह को सितारगंज अध्यक्ष और रविंद्र खान को उपाध्यक्ष नामित किया गया है।

रिलायंस रिटेल भारत में चलाएगी 7-इलेवन स्टोर

0

नई दिल्ली । रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने कहा कि देश में 7-इलेवन स्टोर चलाने के लिए उसने 7-इलेवन, इंक (एसईआई) के साथ एक मास्टर फ्रैंचाइज़ समझौता किया है। यह समझौता आरआरवीएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, 7-इंडिया कन्वीनियंस रिटेल लिमिटेड और 7-इलेवन, इंक (एसईआई) के बीच हुआ है।

पहला 7-इलेवन स्टोर शनिवार को मुंबई के अंधेरी ईस्ट में खुलने के लिए तैयार है। इसके बाद ग्रेटर मुंबई में प्रमुख वाणिज्यिक और रिहायशी इलाकों में तेजी से स्टोर खोले जाएंगे।  समझौते पर टिप्पणी करते हुए, आरआरवीएल की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा: रिलायंस में अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ पेशकश करने पर हमें गर्व है और हमें भारत में विश्व स्तरीय और विश्वसनीय सुविधा स्टोर 7-इलेवन को लॉन्च करने पर हमें बेहद खुशी है। 7-इलेवन रिटेल क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित वैश्विक ब्रांडों में से एक है। एसईआई के साथ मिलकर हम जो नए लॉन्च करेंगे, वे भारतीय ग्राहकों को उनके अपने पड़ोस में अधिक सुविधाजनक विकल्प प्रदान करेंगे।

दुनिया भर की रिटेल चेन भारतीय बाजारों में अपनी उपस्थिती दर्ज करने को इच्छुक हैं और रिलायंस रिटेल उनकी पहली पसंद के रूप में उभरा है। मार्क्स एंड स्पेंसर, विजन एक्सप्रेस, बरबेरी, पॉल एंड शार्क, थॉमस पिंक, डीज़ल और बॉस जैसे कई प्रीमियम ब्रांड्स ने रिलायंस के साथ साझेदारी की है। 7-इलेवन स्टोर्स के लॉन्च के साथ, देश के सबसे बड़े रिटेलर के रूप में आरआरवीएल ने भारतीय ग्राहकों को एक बेहतर खरीदारी अनुभव और आकर्षक मूल्य ऑफर करने की अपनी यात्रा में एक कदम आगे बढ़ाया है।  आरआरवीएल ने बयान में कहा कि  7-इलेवन स्टोर्स का उद्देश्य खरीददारों को एक अनूठी शैली प्रदान करना है, पेय, स्नैक्स और व्यंजनों की एक ऐसी श्रृंखला को पेश किया जाएगा,

जिसमें लोकल स्वाद की भरमार होगी। साथ ही दैनिक आवश्यकता की चीजों को किफायती और स्वच्छता के साथ ऑफर किया जाएगा। हमारी विस्तार योजना तैयार है और सेवेन इलेवन इंक, भारत में 7-इलेवन खुदरा व्यापार मॉडल को लागू करने और उसे स्थानीय बनाने में आरआरवीएल की मदद करेगा। आरआरवीएल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है और आरआईएल समूह के तहत सभी खुदरा कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है। इसने 31 मार्च, 2021 को समाप्त वर्ष के लिए 1,57,629 करोड़ रुपये का समेकित कारोबार किया था। अमेरिकी कंपनी एसईआई इरविंग, टेक्सास में स्थित है, यह 18 देशों और क्षेत्रों में 77,000 से अधिक स्टोर हैं। अकेले उत्तरी अमेरिका में कंपनी के कंपनी के 16 हजार स्टोर हैं।
00

बेटी के लिए LIC की ये शानदार स्कीम, रोजाना 125 रुपये जमा करें शादी पर पाएं 27 लाख रुपये

0

LIC Jeevan Lakshya Policy: अगर आप भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान हैं तो अब सारी चिंता भूल जाइए. हम आपको LIC की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी अपने बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनकी शादी तक की हर चिंता दूर कर सकेगी. LIC की इस स्कीम का नाम है जीवन लक्ष्य (LIC Jeevan Lakshya) जिसका टेबल नंबर है 933. इस पॉलिसी की खास बात यह है कि इसमें फिक्‍स्‍ड इनकम के साथ पूंजी की सुरक्षा की गारंटी मिलती है. इसमें रोज 125 रुपए जमा करने पर 27 लाख रुपए मिलते है. इस पॉलिसी की खास बात ये है कि यह प्लान 25 साल के लिए है, लेकिन आपको प्रीमियम केवल 22 साल तक ही भरना है. इस स्कीम के लिए पॉलिसी टर्म 13 से 25 सालों का है.

स्कीम के लिए योग्यता

जीवन लक्ष्य स्कीम के तहत पॉलिसी के शुरू हो जाने के बाद पॉलिसी का लक्ष्य किसी भी हाल में समाप्त नहीं होता है. यही वजह है कि बीमाधारक की मृत्‍यु हो जाने पर परिवार को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा. वहीं, बेटी को पॉलिसी के बचे सालों के दौरान हर साल सम अश्योर्ड का 10 फीसदी मिलता है. प्रीमियम महीनवारी, तिमाही, छमाही सालाना आधार पर जमा किया जा सकता है. एलिजिबिलिटी की बात करें तो इसके लिए मिनिमम एंट्री एज 18 साल मैक्सिमम एंट्री एज 50 साल है. मैक्सिमम मैच्योरिटी एज 65 वर्ष है. प्रीमियम पेइंग टर्म का बात करें तो यह पॉलिसी टर्म से 3 साल कम होता है. इसके साथ LIC दो तरह का राइडर- एक्सिडेंटल डेथ एंड डिसएबिलिटी राइडर की सुविधा देता है. दूसरा राइडर न्यू टर्म अश्योरेंस राइडर है.

मैच्योरिटी बेनिफिट
पॉलिसी होल्डर के जिंदा रहने पर सम अश्योर्ड के साथ-साथ सिंपल रिविजनरी बोनस का लाभ मिलेगा. इसके अलावा, एडिशनल बोनस का भी लाभ मिलता है. पॉलिसी के दो साल पूरे होने पर लोन का भी लाभ मिलता है. इस पॉलिसी के लिए प्रीमियम जमा करने पर 80सी के तहत डिडक्शन का लाभ मिलता है. मैच्योरिटी अमाउंट सेक्शन 10डी के तहत टैक्स फ्री होता है. मिनिमम सम अश्योर्ड 1 लाख हो सकता है.

उदाहरण के तौर पर
अगर कोई 10 लाख का सम अश्योर्ड 30 साल की उम्र में लेता है तो उसके लिए हर महीने आपको 3800 रुपए के करीब जमा करने होंगे. इस लिहाज से रोज आपको 125 रुपये बचाने होंगे. हर महीने 3800 रुपए जमा करने पर आपको 25 साल बाद 27 लाख रुपए मिलेंगे. वहीं, इस पॉलिसी को लेने के लिए आपको आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, कोई एक पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, जन्म प्रमाण पत्र पासपोर्ट साइज फोटो जैसे डॉक्युमेंट देने होंगे.

दीपक चाहर ने मैच के बाद स्टेडियम में घुटनों पर बैठकर सबके सामने अपनी गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, जवाब मिला ‘हां’

0

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के हाथों बेशक 6 विकेट से हार मिली, लेकिन ये मैच दीपक चाहर के लिए सबसे यादगार बन गया। दीपक चाहर का इस मैच में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा और उन्होंने चार ओवर में 48 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया। इस खराब प्रदर्शन के बावजूद चाहर के लिए ये मैच बेहद यादगार बन गया क्योंकि उन्होंन मैच खत्म होने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया और उन्होंने इसका जवाब हां में दिया। इसके बाद वहां मौजूद तमाम लोगों ने तालियां बजाई और चाहर ने अपनी गर्लफ्रेंड को अंगूठी पहनाकर आधिकारिक तौर पर उनके साथ अपनी इंगेजमेंट का भी एलान कर दिया।

चाहर द्वारा अंगूठी पहनाने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड ने भी उन्हें अंगूठी पहना दी और फिर दोनों ने गले लगकर एक दूसरे को बधाई दी। दीपक चाहर ने अपनी गर्लफ्रेंड को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया और इस दौरान कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर्स ने भी उन्हें मुबारकबाद दी। उन्होंने इस तस्वीर और प्रपोज करते हुए वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया और सबसे आशीर्वाद मांगा। वीडियो में दिख रहा है कि दीपक चुपचाप स्टेडियम में पहुंचे जहां उनकी गर्लफ्रेंड खड़ी थीं। उन्होंने धौनी की बेटी जीवा को थोड़ा आगे जाने को कहा और फिर उन्हें प्रपोज किया। वहां पर साक्षी भी खड़ी थीं और उन्होंने भी जोर-जोर से ताली बजाकर दीपक को बधाई दी।

 

दीपक चाहर की बात करें को उन्होंने इस सीजन में अपनी टीम सीएसके के लिए अब तक 13 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 13 विकेट लिए हैं। वहीं इस सीजन में उनका बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर चार विकेट रहा है। सीएसके प्लेआफ में पहुंच चुकी है और 14 लीग मैचों में 9 मैच जीतकर 18 अंक के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है।

सब्जी खरीदने गयी बुजुर्ग महिला से ठगे सोने के कुंडल

0

हरिद्वार।  सब्जी खरीदने बाजार गयी बुजुर्ग महिला को झांसा देकर एक ठग सोने के कुंडल हड़प कर फरार हो गया। घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है। जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के मौहल्ला मैदानियान निवासी 70 वर्षीया बुजुर्ग महिला महमूदा दोपहर 12 बजे के लगभग घर से सब्जी खरीदने के लिए बाजार गयी थी। सिराज धर्मशाला के समीप गांधी मार्केट में मिले एक युवक ने महिला को बातों में उलझाकर कहा कि पास की एक दुकान में सस्ते कपड़ों की सेल लगी है। वह भी दुकान से सस्ते कपड़े खरीद सकती हैं।

दुकान दिखाने के बहाने युवक महिला को साथ लेकर कुछ दूर चला और कहा कि कोरोना काल में चोरी चकारी बढ़ गयी हे। ऐसे में उन्हें सोने के कुंडल पहनकर बाजार में नहीं आना चाहिए। युवक ने महिला से कहा कि वे अपने कुंडल उसे दे दें। युवक की बातों में आकर महिला ने कुंडल उताकर उसे दे दिए। युवक ने सौ रूपए के नोट में कुंडल लपेटकर महिला को वापस दे दिए। इसके बाद युवक वहां से चला गया। युवक के जाने के बाद महिला ने जब नोट को खोलकर देखा तो उसमें कुंडल के बजाए दस रूपए का सिक्का देखकर उनके होश उड़ गए।

महिला ने आसपास युवक को ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बदहवास स्थिति में वापस लौटी महिला ने परिजनों को जानकारी दी। इस पर महिला के पुत्र शान मौहम्मद ने रेल चौकी पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी दिलबर सिंह कंडारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

दो किशोरियां लापता, एक बरामद

0

देहरादून।  शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से दो किशोरियां लापता हो गईं। पुलिस ने शाम को एक को बरामद कर लिया।  पहली मामले में शहर कोतवाली पुलिस को एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी 17 साल की बेटी पांच अक्टूबर को घर से यह कहकर बाजार गई कि उसने किताबें लेनी हैं। इसके लिए उसने अपनी मां से एक हजार रुपये भी लिए। किशोरी घर से निकलते समय एक बैग भी लेकर गई। जब वह काफी देर तक घर नहीं आई तो उसे फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद मिला।

किशोरी अपने बेडरूम में तकिये के नीचे तीन पेज का एक पत्र भी रखा था, जिसमें लिखा था कि उसकी मां बीमारी से जूझ रही है। इसलिए वह अपनी मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए मन्नत मांगने जा रही है। उधर, किशोरी के पिता ने एक युवक पर उनकी बेटी को बहला फुसलाकर कहीं ले जाने का आरोप लगाया है। खुड़बुड़ा पुलिस चौकी के इंचार्ज पंकज तिवारी ने बताया कि युवक से संपर्क हो चुका है। गुरुवार रात तक वह वापस आ जाएंगे, जिसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी।

दूसरी ओर वसंत विहार थाना क्षेत्र में एक किशोरी स्वजन की डांट के कारण घर से कहीं चली गई। इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई कि पांच अक्टूबर को किसी बात पर उन्होंने बेटी को डांट था। जिस कारण किशोरी दोपहर एक बजे बिना बताए कहीं चली गई। इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान के मुताबिक किशोरी को क्षेत्र से ही बरामद कर लिया गया है।

यमकेश्वर : बिजनी गांव में स्टोन क्रशर प्लांट लगाने के विरोध में उतरे ग्रामीण, दिया सांकेतिक धरना

0

ऋषिकेश, यमकेश्वर प्रखंड के बिजनी गांव में प्रस्तावित स्टोन क्रशर प्लांट का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के भीतर स्टोन क्रशर प्लांट के लिए जारी स्वीकृति रद नहीं होती तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

घट्टूूघाट-मोहनचट्टी-बिजनी बड़ी, राज्यमार्ग संख्या- 51 पर ढोल-नगाड़ों के साथ प्रदर्शन करते हुए ग्राम प्रधान उदय ङ्क्षसह गुसाईं ने कहा कि बिजनी गांव में प्रशासन की ओर से स्टोन क्रशर प्लांट लगाने के लिए अनुमति जारी की गई है। जबकि ग्रामीण लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्टोन क्रशर प्लांट के खिलाफ शासन- प्रशासन को कई बार लिखित व मौखिक रूप से शिकायत दे चुके हैं। मगर, इसके बावजूद स्टोन क्रशर प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बिना ग्रामसभा के अनापत्ति प्रमाण पत्र के गांव के बीच में स्टोन क्रशर के लिए शासन की ओर से स्वीकृति जारी किया जाना क्षेत्रवासियों की उपेक्षा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण किसी भी सूरत में यहां स्टोन क्रशर प्लांट नहीं लगने देंगे। इसके लिए जरूरत पड़ी तो आंदोलन किया जाएगा।

 

जन संघर्ष समिति बिजनी बड़ी के संयोजक राजेंद्र ङ्क्षसह नेगी और कोषाध्यक्ष यशवंत गुसाई ने कहा कि स्टोन क्रशर प्लांट के लगने से गांव की आबोहवा को नुकसान पहुंचेगा। यहां की सड़कें पहले ही खस्ताहाल हैं, इन सड़कों पर भारी ट्रक व डंपरों के गुजरने से नागरिकों को और परेशानी उठानी पड़ सकती है। धरना देने वालों में डबल सिंह नेगी, आलम सिंह गुसाईं, मंगल सिंह गुसाईं, सोहन सिंह नेगी, मुकेश गुसाईं, जानकी देवी, सुशीला देवी, रोशनी देवी आदि शामिल थे |

भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिख भेजी शुभकामनाएं

0

हरिद्वार 7 अक्टूबर (कुलभूषण)  भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के शासकीय जीवन में 20 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद के सभी बूथों से भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम बूथ संख्या 56 से शुरुआत कर शुभकामना संदेश भेजे जिसमें कार्यकर्ताओं ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा जैसे कोरोना संकटकाल में सुस्त हो चुकी आर्थिक गतिविधियों को आर्थिक पैकेज देकर उभारने का काम किया हो कश्मीर से धारा 370ए 35ं समाप्त कर भारत को संगठित करने का काम किया होए नागरिकता संशोधन विधेयक लाने का काम हो तीन तलाक कानून लागू करने का काम हो कोरोना से सुरक्षा देने के लिए सभी को मुफ्त वैक्सीन देना हो प्रधानमंत्री गरीब अन्य कल्याण योजना के माध्यम से गरीबी को मुफ्त राशन देना हो एचिकित्सा के क्षेत्र में आयुष्मान भारत के माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य की चिंता करना हो ए किसान भाइयों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से ₹6000 प्रति वर्ष देने का दिए जाने का काम हो ए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को आवास मुहैया कराना होए अगड़ी जातियों में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10ः आरक्षण देने की बात हो इत्यादि अनेक विषयों पर अपने विचार लिखकर धन्यवाद प्रेषित किया इसी के साथ साथ प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार आज से प्रारंभ हो रहे हो दीवार लेखन का कार्य भी प्रारंभ हुआ कार्यकर्ताओं ने अपने अपने बूथों पर स्वच्छता अभियान एवं नमो एप डाउनलोड कराने का काम भी किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान रानीपुर विधानसभा के विधायक आदेश चौहान जिला महामंत्री आदेश सैनी जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा  लव शर्मा नागेंद्र राणाए पार्षद विपिन शर्मा विकास कुमार आदि मौजूद रहे।

 

21 अक्टूबर से होगी तृतीय व पंचम सेमेस्टर की स्थगित परीक्षाएं

हरिद्वार 7 अक्टूबर (कुलभूषण)  हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालयए श्रीनगर द्वारा अप्रैल .2021 में आयोजित बीण्एण् तथा बीण्एससीण् तृतीय व पंचम सेमस्टर की परीक्षायें जो 24 अप्रैलए 2021 के बाद कोविड महामारी के कारण स्थगित हुई थीए इन परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय ने पूर्व में आयोजित परीक्षा के प्राप्तांकों के औसत अंकों के आधार पर अंक प्रदान कर ;मुख्यध्बैक पेपर परीक्षाद्ध घोषित किया हैए किन्तु कतिपय छात्र.छात्राओं ने विश्वविद्यालय को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि वह अपने औसत प्राप्तांकों से सन्तुष्ट नहीं हैं। विश्वविद्यालय द्वारा उक्त औसत अंकों से असन्तुष्ट छात्र.छात्राओं के लिए पूर्व में स्थगित दिनांक 24 अप्रैलए 2021 के बाद की परीक्षाएं पुनः आयोजित की जा रही हैं।

उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि ऐसे सभी छात्र.छात्रा उक्त मुख्य अथवा बैक पेपर परीक्षा जिसमें कि छात्र.छात्रा प्राप्त औसत अंकों से सन्तुष्ट नहीं हैंए ऐसे छात्र.छात्राओं की परीक्षा दिनांक 21 अक्टूबरए 2021 से विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जायेंगी। समस्त छात्र सम्बन्धित विषयों की परीक्षाओं में परीक्षा कार्यक्रमानुसार सम्मिलित हो सकते हैं। इस परीक्षा में जो अंक छात्र.छात्राओं को प्राप्त होंगे वही अन्तिम अंक माने जायेंगे। डाॅण् बत्रा ने बताया उक्त परीक्षा मंत सम्मिलित होने वाले छात्र.छात्रा को काॅलेज में अपना पंजीकरण फार्मध्सहमति पत्र  16 अक्टूबरए 2021 तक जमा कराना अनिवार्य है।