Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1229

चारधाम के पुराने मार्गों को खोजेगा 25 सदस्यीय दल, सीएम धामी ने हरी झंडी दिखाकर दल को किया रवाना

0

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम के पुराने मार्गों को खोजने के लिए 25 सदस्यीय टीम को रवाना किया। उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (यूटीडीबी) ने द ट्रैक हिमालय के साथ मिलकर ये अभियान शुरू किया है। इसके तहते पुराने मार्गों को ढूंढ़ने के लिए 1200 किलोमीटर से अधिक का सफर तय किया जाएगा।

मुख्यमंत्री आवास से सीएम धामी ने दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दल द्वारा यह अभियान लगभग 50 दिनों तक चलाया जाएगा। दल पुराने चार धाम और शीतकालीन चार धाम मार्ग को खोजने का काम करेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रैकर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह गर्व का क्षण है कि हमारे पास उत्तराखंड की पुरानी पगडंडियों का पता लगाने के लिए एक युवा बल है। यह पहल हमारी सदियों पुरानी विरासत को संरक्षित करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा |
सीएम ने कहा कि इस अभियान से उत्तराखंड में साहसिक खेलों को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान पर्यावरण जागरूकता फैलाने, होमस्टे, स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने में भी सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर पर सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, अपर सचिव युगल किशोर पंत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विनी पुंडीर, अपर निदेशक विवेक सिंह चौहान, अपर निदेशक पूनम चंद मौजूद थे।

दून अस्पताल में स्तन कैंसर जागरूकता के लिए पिंक वीक की हुई शुरुआत

0

देहरादून, दून मेडिकल कालेज और दून अस्पताल में स्तन कैंसर जागरूकता के लिए पिंक वीक की रविवार को शुरुआत की गई है। एमबीबीएस छात्रों की पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान प्राचार्य ने डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि मंगलवार और शुक्रवार को दून अस्पताल के न्यू ओपीडी ब्लाक में स्तन कैंसर के इलाज को क्लीनिक शुरू होने जा रहा है।

प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान हर रोज स्तन जागरूकता कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्राचार्य ने बताया कि मंगलवार और शुक्रवार को दून अस्पताल के न्यू ओपीडी ब्लाक में स्तन क्लीनिक शुरू होने जा रहा है। यह क्लीनिक स्तन कैंसर के इलाज के लिए स्थापित किया जा रहा है। इसमें जागरूकता और स्क्रीनिंग कार्यक्रमों के लिए मरीजों तक पहुंचा जाएगा। पूरे सप्ताह छात्रों की ओर से प्रतियोगिता व जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न अस्पतालों में गाड़ी भेजकर मेमोग्राफी मशीन से जांच कराई जाएगी। प्राचार्य ने कहा कि शहरी महिलाओं में स्तन कैंसर सबसे आम कैंसर है और स्तन कैंसर के रोगियों को अच्छा उपचार देने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान डा. ललित मोहन, डा. मोहित गोयल, डा. नितिन शर्मा आदि मौजूद रहे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे ‘मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण’ योजना को लान्च

0

‘प्रथम चरण में राज्य के चार जिलों पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा व चम्पावत में मुख्यमंत्री घसियारी योजना की जाएगी शुरू’

देहरादून, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह का 29 व 30 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरा संभावित है। इस दौरान वे प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना की लांचिंग करेंगे। इसके साथ ही वह राज्य की 670 पैक्स समितियों के कंप्यूटरीकरण, विभागीय पत्रिका सहकार से समृद्धि का लोकार्पण और पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को चेक भी वितरित करेंगे |

प्रदेश सहकारिता मंत्री डा. धनसिंह रावत ने इस सिलसिले में रविवार को देहरादून जिला मुख्यालय के सभागार में जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में विमर्श किया। उन्होंने गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना राज्य के पर्वतीय क्षेत्र की महिलाओं के सिर का बोझ कम करने के मद्देनजर वरदान साबित होगी। सहकारिता मंत्री डा. रावत ने कहा कि प्रथम चरण में राज्य के चार जिलों पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा व चम्पावत में मुख्यमंत्री घसियारी योजना शुरू की जाएगी। योजना के तहत पशुपालकों को पशुआहार (साइलेज) के 25 से 30 किलो के वैक्यूम पैक्ड बैग उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे दुधारू पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार के साथ ही दुग्ध उत्पादन में 15 से 20 फीसद तक वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि योजना के लागू होने से पशुओं के लिए चारा जुटाने के लिए महिलाओं के सिर से बोझ कम होगा और उनके समय व श्रम की बचत होगी।

उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग को साइलेज के बैग तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, जो रियायती दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे। हरा चारा, मक्का दाना व सूखे भूसे से तैयार यह साइलेज पौष्टिक एवं स्वाथ्यवद्र्धक होगा।उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री का फाइनल कार्यक्रम मिलते ही घसियारी कल्याण योजना की लांचिंग की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में देहरादून के जिलाधिकारी डा आर राजेश कुमार, डीआइजी जन्मेजय खंडूड़ी, सीडीओ नितिका खंडेलवाल, निबंधक सहकारिता आनंद स्वरूप, अपर निबंधक ईरा उप्रेती, आनंद शुक्ला, उप निबंधक एमपी त्रिपाठी, सहायक निबंधक राजेश चौहान आदि मौजूद थे।

प्रदेश में ठंड की आहट, बदरी-केदारधाम में हिमपात, केदारनाथ के लिये हेली सेवा की बुकिंग 31 अक्टूबर तक फुल

0

देहरादून, पिछले हफ्ते हुयी लगातार बारिश और रविवार को हुई हल्की झमाझम बारिश से उत्तराखंड में ठंड की आहट शुरू हो गयी । प्रदेश के कई हिस्सों में बादलों ने डेरा डाला और देर शाम केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में हिमपात शुरू हुआ। लेकिन बदरीनाथ केदारनाथ में पर्यटक और तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, बाबा केदार के दर्शन करने वालों का आंकड़ा भी डेढ़ लाख से ऊपर पहुँच गया, यहां के लिये हेली सेवा की 31 अक्टूबर तक बुकिंग फुल हो गयी, जबकि 6 नवम्बर को भैयादूज के दिन केदारनाथ के कपाट बंद होने हैं |रविवार पशहाड़ों के साथ सॎथ मैदानी इलाकों में भी झमाझम बारिश शुरू हुई। कई इलाकों में भारी ओलावृष्टि की भी सूचना है। मौसम के करवट बदलने से तापमान ने भी गोता लगाया है। प्रमुख शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। लेकिन पवित्र केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बीच श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है।

रविवार को देर रात केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में लगातार दूसरे दिन हिमपात हुआ। कुमाऊं में देर शाम के बारिश के कारण लोग फिर से दहशत में आ गए। पिथौरागढ़ में भी ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज प्रदेश में सामान्यत: मौसम साफ रहने के आसार हैं। हालांकि, कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मैदानों में बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी के चलते प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। देहरादून में अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्यिसस पर आ गया, जिसमें करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा नैनीताल और मसूरी में भी तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे शाम को ठंड का अहसास होने लगा। पहाड़ी इलाकों में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है |

बाबा केदारनाथ के लिये 31 अक्टूबर तक हेली सेवा की बुकिंग फुल

केदारनाथ हेली सेवा के लिए आज से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग | Online booking  starts for kedarnath heli service from today - Shortpedia News App
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा को लेकर देश-दुनिया में श्रद्धालुओं का आकर्षण बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि 31 अक्टूबर तक के लिए हेली टिकट की बुकिंग फुल हो चुकी है। वहीं, बाबा केदार के दर्शन करने वालों का आंकड़ा भी 1.60 लाख से अधिक पहुंच गया है। इनमें हेली सेवा से पहुंचने वालों की संख्या 17441 है।

कोरोना संक्रमण के चलते चारधाम यात्रा इस बार 18 सितंबर को शुरू हो पाई। बावजूद इसके केदारनाथ दर्शनों को रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हालांकि, मौसम विभाग का अलर्ट जारी होने के बाद शासन ने बीते 17 अक्टूबर को यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी थी। लेकिन, तीन दिन बाद यात्रा के दोबारा शुरू होते ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा। जैसे-जैसे कपाटबंदी की तिथि नजदीक आ रही है, हेली सेवा से केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ गई है।

अध्यापक कला प्रतिभा प्रतियोगिता के मूल्यांकन पर शिक्षिका ने उठाये सवाल, भेजा शिकायती पत्र

0

नई टिहरी, उत्तराखंड़ शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अध्यापक कला प्रतिभा प्रतियोगिता के मूल्यांकन पर टिहरी की पुष्पा पठोई नाम की शिक्षिका ने सवाल खड़े किए हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट, नई टिहरी द्वारा कुछ दिन पूर्व डायट, टिहरी ने अध्यापक कला प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन किया था। बताया जा रहा है कि, छह अक्तूबर को डायट द्वारा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। इस परिणाम पर सवाल उठ रहे हैं।

प्रतियोगिता में शिरकत करने वाली शिक्षिका पुष्पा पठोई ने डायट द्वारा घोषित परिणाम पर सवाल खड़े किए। शिक्षिका ने खंड शिक्षाधिकारी के माध्यम से प्राचार्य डायट को शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में शिक्षिका का कहना है कि, उन्होंने नियत समय पर निर्धारित मेल आईडी पर कलाकृति भेज दी थी।

शिक्षिका को आशंका है कि, उनकी कलाकृति का मूल्यांकन नहीं किया गया। उन्होंने डायट से इसकी जानकारी मांगी है। साथ ही संबंधित श्रेणी में प्रथम स्थान को लेकर भी सवाल खड़े किए। खंड शिक्षाधिकारी के माध्यम से भेजे गए पत्र में शिक्षिका ने पुर्नमूल्यांकन की मांग की है।

खंड शिक्षाधिकारी यशवीर सिंह रावत ने माना कि, इस प्रकार के शिकायती पत्र का अग्रसारित किया गया है। डायट के प्राचार्य चेतन नौटियाल का कहना है कि, ऐसी कोई शिकायत डायट को प्राप्त नहीं हुई है। प्रथम आने वाली कलाकृति विजेता राधा प्रजापति, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोशल थोलधार टिहरी गढ़वाल, द्वितीय विजेता अजय जोशी जी आई सी पौरिखाल, जबकि पुष्पा पठोई की अच्छी कलाकीर्ति को कोई भी स्थान नही दिया गया, जिसके खिलाफ उक्त शिक्षिका ने निर्णायक मंडल व डायट करने वालों पर सवाल खड़े किये हैं।

उत्तराखंड विरासत का समापन : ढोल वादकों को दी जाएगी प्रोतसाहन राशि : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

0

देहरादून, उत्तराखंड विरासत में पहाड़ के विभिन दूरस्थ इलाकों से आए कलाकारों ने समापन के दिन ढोल, दमाऊ, रणसिंगा, मस्क बीन बजाकर दर्शकों की वाही वाही लूटी। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के तौर पर लघु उधोग मंत्री गणेश जोशी ने साफ कहा कि ढोल वादकों को प्रोतसाहन राशि दी जाएगी। इसके लिए वे खुद मुख्यमंत्री से मिलेंगे।
देहरादून के रेंजर ग्राउंड में चारधाम अस्पताल की ओर से आयोजित उत्तराखंड लोक वाद प्रस्तुतीकरण एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी का समापन रविवार को हुआ। दो दिन तक अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले वाद्य यंत्रों से जुड़े कलाकारों को लघु उद्योग मंत्री गणेश जोशी और मेयर सुनील उनियाल गामा ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर लघु उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने कलाकारों के हुनर की खासी तारीफ की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि ढोल वादक उत्तराखंड की एक पारंपरिक संस्कृति हैं। इस संस्कृति को बचाए रखना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री से ढोल वादकों के लिए प्रोत्साहन राशि देने को लेकर वार्ता करेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि ढोल वादकों को प्रोतसाहन राशि मिलेगी। साथ ही उन्होंने ढोल वादकों को उत्तराखंड के मंदिरों मे रोजगार देने की बात भी कही।
इससे पहले ढोल की थाप पर एक से बढ़कर एक ताल सुनकर दर्शक भावविभोर हो गए। कुमाऊँ की जोहार घाटी के कलाकारों ने जागर गायन प्रस्तुत किया। वहीं छोलिया नर्तकों की टीम ने वाद्यों यंत्रों के साथ नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डौंर थाली के साथ चमोली व अन्य जिलों से आये जागरी ने गायन प्रस्तुत किया। जिससे मौजूद दर्शकों का खासा ध्यान खींचा। इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि चारधाम अस्पताल के निदेशक डॉ केपी जोशी की ओर ये कार्यक्रम कराकर पहाड़ की संस्कृति को बढ़ाने के लिए अच्छा कदम है। इस मंच में पहाड़ के वाद्य यंत्रों से जुड़े कलाकारों का इकट्ठा होना बड़ा अच्छा लगा है। कलाकारों का सम्मान ही बहुत जरूरी है। लघु उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी एक बड़ी हस्ती हैं। उनको पदम श्री सम्मान देने के लिए वे सरकार से बात करेंगे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड में बनने वाले सैन्य धाम के लिये एक गीत तैयार करने के लिए नरेंद्र सिंह नेगी को कहा। जिस पर हामी भरी गयी।

कार्यक्रम का संचालन अजय जोशी व बीना बेंजवाल ने किया, इस अवसर पर लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, पदमश्री डॉ प्रीतम भरतवाण, चारधाम अस्पताल के निदेशक डॉ केपी जोशी, पूर्व आईपीएस जीएस मर्ताेलिया, उधोग विभाग के निदेशक सुधीर नौटियाल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अशोक वर्मा, डॉ नंदकिशोर हटवाल, डॉ अजीत गैरोला, डॉ एनएल अमोली, माधव जोशी, आदेश नौटियाल, सुशील डिमरी आदि मौजूद रहे।

आपदा को लेकर सरकार को कांग्रेस ने घेरा, गुरुवार से प्रदेशभर में होगा आंदोलन

0

“कांग्रेस कार्यकर्ता 28 अक्तूबर से प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों और महानगरों में उपवास कर आंदोलन की शुरुआत करेंगे : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

देहरादून, उत्तराखंड में बीते दिनों आई आपदा को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला। सोमवार को देहरादून में कांग्रेस भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुये उन्होंने धामी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आपदा प्रबंधन में फेल हो गई है। मैंने कहा था कि पांच दिन में आपदा राहत में तेजी लाएं, वरना हम आंदोलन करेंगे। लेकिन सरकार के मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता ढिलाई से काम कर रहे हैं, इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी पीड़ितों को मुआवजे की राशि नहीं दी गई है। इसलिए तय किया गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ता 28 अक्तूबर(गुरुवार) से प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों और महानगरों में उपवास कर आंदोलन की शुरुआत करेंगे। इसके बाद भी सरकार ने आपदा पीड़ितों को राहत नहीं पहुंचाई तो आगे की रणनीतिक तय करेंगे।

 

पूर्व सीएम ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कहा था कि उत्तराखंड में आपदा के हालातों को लेकर 36 घंटे पहले जानकारी दे दी गई थी। लेकिन फिर भी प्रदेश सरकार क्यों सोई रही ? कांग्रेस ने 2013 की आपदा के दौरान कुप्रबंधन को लेकर अपने एक सीएम को हटा दिया था, लेकिन बीजेपी के केंद्रीय नेता अपने सीएम की तारीफें कर रहे हैं। रावत ने कहा कि आपदा प्रभावित इलाकों में अभी भी हालत खराब हैं। मवेशी सड़ रहे है और उन्हें उठाने वाला कोई नहीं है।

उन्होंने साफ कहा कि हमने आपदा के मुआवजे को लेकर भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए थे जिससे जनता को राहत थी। लेकिन बीजेपी सरकार वो भी कम दे रही है। मानव नुकसान के लिए कम के कम 10 लाख रुपये देने चाहिए। उसी हिसाब से पशुओं के नुकसान के साथ-साथ फसलों के नुकसान का भी आकलन होना चाहिए।
हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश के कई शहरों में हालात ये हैं कि नाले चोक पड़े हैं, लेकिन खोलने वाला कोई नहीं है। अगर ये हालात रहे तो प्रदेश में डेंगू का बड़ा खतरा सामने आ सकता है।

गौला पार क्षेत्र के युवाओं का शिष्टमंडल मिला मुख्यमंत्री से

0

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, गोला पार क्षेत्र के वर्ष 2009 से वन भूमि में निवास कर रहे व्यक्तियों को ग्राम पंचायत क्षेत्र से बाहर कर दिया गया है, वनभूमि को ग्राम पंचायत में शामिल किये जाने की माँग को लेकर गौला पार क्षेत्र के युवाओं का शिष्टमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला ।
इस दौरान समाजसेवी युवाओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यहाँ निवास करने वाले सैकड़ों लोगों को विकास की मुख्यधारा से वंचित किया जा रहा है वन भूमि में ग्राम पंचायत की योजनाएं लागू ना होने से एक बहुत बड़ा वर्ग प्रतिस्पर्धा से वंचित रह गया है, जिसमें सड़क, नाली, किसान सम्मान योजना आदि योजनाओं का लाभ वहाँ के निवासियों को नहीं मिल पा रहा है | जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया क्षत्रिग्रस्त गौला पुल का स्थलीय निरीक्षण

हल्द्वानी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार प्रातः क्षत्रिग्रस्त गौला पुल का स्थालीय निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होेने कहा गौला पुल पूरे क्षेत्र के आवागमन के लिए अतिमहत्वपूर्ण है। जिस दिन से यह पुल क्षत्रिग्रस्त हुआ है उसी दिन से हमारा प्रयास है कि पुल जल्द से जल्द चालू किया जा सके। नियमों को शिथिल किया गया है। पुल का कार्य युद्धस्तर पर होगा ताकि पुल जल्द चालू हो सके। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार जनता के साथ है प्रभावितों की हरसम्भव मदद की जायेगी। उन्होने कहा मूलभूत सुविधाएं विद्युत, पेयजल, सड़क, स्वास्थ तुरन्त बहाल किये जा रहे है। सरकार आपदा कार्यो की लगातार मॉनिटरिंग भी कर रही है। निरीक्षण दौरान प्रभारी एंव ग्राम्य विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धनसिंह रावत, मेयर डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, मण्डलायुक्त सुशील कुमार, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित |Uttarakhand Video गौला पुल के निरीक्षण के बाद आपदा पर क्या बोले मुख्यमंत्री,  देखिए - Mirror Uttarakhand

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा

0

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआं, उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह आज लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बिंदुखत्ता पहुंच कर आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गौला नदी के किनारे टूटे हुए तटबंधों का निरीक्षण किया | इस दौरान उन्होंने प्रभावितों को आश्वासन देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया साथ ही राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी यहां अभी तक राज्य सरकार या केंद्र सरकार के द्वारा आपदा पीड़ितों को कोई भी राहत के नाम पर अभी तक धनराशि नही दी गई है | राज्य सरकार द्वारा धरातल पर कोई भी कार्य नही किया जा रहा है, सिर्फ हवाई दौरे कर जनता को ठगने का कार्य किया जा रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश सरकार आपदा पीड़ितों को लेकर कितनी गंभीर है वही उन्होंने कहा कि आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा 38 घण्टे पूर्व सूचना के बाद भी राज्य सरकार आपदा को रोकने में कोई ठोस उपाय नही कर सकी |जिससे इतनी भीषण तबाही से कई लोगों के घर और जमीन तबाह हो गई है, राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से पूरी तरह बच रही है।

पुनर्निर्माण व राहत कार्यों की मानिटरिंग के लिये हाईपावर कमेटी बनाने के निर्देश

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों को विभिन्न मदों में दी जा रही सहायता राशि को बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आपदा के मानकों में सम्भव न होने पर अतिरिक्त राशि की व्यवस्था मुख्यमंत्री राहत कोष से की जाए। मुख्यमंत्री ने पुनर्निर्माण व राहत कार्यों की मानिटरिंग के लिये हाईपावर कमेटी बनाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावितों को यथासंभव सहायता दी जाए। सहायता राशि पाने में लोगों को अनावश्यक परेशान न होना पङे। जरूरतमंदों को हर सम्भव मदद सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री,  सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ आपदा राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर निर्णय लिया गया कि प्रभावित परिवारों को कपङे, बर्तन व घरेलू सामान के लिए दी जाने वाली अहेतुक सहायता राशि को 3800 रूपये से बढाकर 5000 रूपये किया गया है। पूर्ण क्षतिग्रस्त मकान के लिये सहायता राशि जो कि मैदानी क्षेत्रों में 95 हजार रूपये प्रति भवन और पहाङी क्षेत्रों में 1लाख 1 हजार 900 रूपये प्रति भवन दी जा रही है, को मैदानी और पर्वतीय दोनों क्षेत्रों में बढाकर 1 लाख 50 हजार रूपये प्रति भवन किया गया है।

आंशिक क्षतिग्रस्त (पक्का) भवन के लिए सहायता राशि कॅ 5200 रूपये प्रति भवन से बढाकर 7500 रूपये प्रति भवन और आंशिक क्षतिग्रस्त (कच्चा) भवन के लिए सहायता राशि कॅ 3200 रूपये प्रति भवन से बढाकर 5000 रूपये प्रति भवन किया गया है। भूमि क्षति के लिए राहत राशि न्यूनतम एक हजार रूपये अनुमन्य की जाएगी। अर्थात भूमि क्षति पर राहत राशि, कम से कम एक हजार रुपये तो दी ही जाएगी।  घर के आगे या पीछे का आंगन व दीवार क्षतिग्रस्त होने को भी आंशिक क्षतिग्रस्त में लिया जाएगा। पहले इस पर सहायता नहीं दी जाती थी। जिन आवासीय कालोनियों में बिजली के बिल बाहर लगे थे, 18 व 19 अक्तूबर को आयी प्राकृतिक आपदा में खराब हो गये हैं, ऊर्जा विभाग इन खराब बिजली के मीटरों को निशुल्क बदलेगा।

राज्य आपदा मोचन निधि मानकों से अनुमन्य की गयी अधिक धनराशि का भुगतान मुख्यमंत्री राहत कोष से वहन किया जाएगा।  इसी प्रकार क्षतिग्रस्त भवनों के प्रकरणों में यदि भवन एसडीआरएफ के मानकों की परिधि से बाहर है तो ऐसे प्रकरणों पर सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की जाएगी।

जीएसटी के दायरे से बाहर के छोटे व्यापारियों को दुकान में पानी भर जाने आदि से नुकसान होने पर 5 हजार रूपये की सहायता दी जाएगी।
एसडीआरएफ के मानकों में कवर न होने पर की  सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 7 नवम्बर तक प्रदेश की सङको को गड्ढामुक्त करना है। उन्होंने दोनों मंडलायुक्तों को इसकी लगातार मानिटरिंग करने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, श्री आनंद बर्द्धन, अपर प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार, सचिव श्री अमित नेगी, श्री आर मीनाक्षी सुंदरम, श्री शैलेश बगोली, श्री एस ए मुरूगेशन, डॉ बी वी आर सी पुरुषोत्तम, आयुक्त गढ़वाल श्री रविनाथ रमन, आयुक्त कुमाऊँ श्री सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।