Sunday, May 19, 2024
HomeTrending Nowदून अस्पताल में स्तन कैंसर जागरूकता के लिए पिंक वीक की हुई...

दून अस्पताल में स्तन कैंसर जागरूकता के लिए पिंक वीक की हुई शुरुआत

देहरादून, दून मेडिकल कालेज और दून अस्पताल में स्तन कैंसर जागरूकता के लिए पिंक वीक की रविवार को शुरुआत की गई है। एमबीबीएस छात्रों की पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान प्राचार्य ने डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि मंगलवार और शुक्रवार को दून अस्पताल के न्यू ओपीडी ब्लाक में स्तन कैंसर के इलाज को क्लीनिक शुरू होने जा रहा है।

प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान हर रोज स्तन जागरूकता कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्राचार्य ने बताया कि मंगलवार और शुक्रवार को दून अस्पताल के न्यू ओपीडी ब्लाक में स्तन क्लीनिक शुरू होने जा रहा है। यह क्लीनिक स्तन कैंसर के इलाज के लिए स्थापित किया जा रहा है। इसमें जागरूकता और स्क्रीनिंग कार्यक्रमों के लिए मरीजों तक पहुंचा जाएगा। पूरे सप्ताह छात्रों की ओर से प्रतियोगिता व जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न अस्पतालों में गाड़ी भेजकर मेमोग्राफी मशीन से जांच कराई जाएगी। प्राचार्य ने कहा कि शहरी महिलाओं में स्तन कैंसर सबसे आम कैंसर है और स्तन कैंसर के रोगियों को अच्छा उपचार देने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान डा. ललित मोहन, डा. मोहित गोयल, डा. नितिन शर्मा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments