Saturday, May 3, 2025
Home Blog Page 1225

श्री ने देहरादून में खोला अपना तीसरा स्टोर

0

देहरादून,। त्यौहारों के सीजन के देखते हुए भारत के प्रमुख एथनिक वियर ब्रांडों में से एक श्री एसएचआर लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार को बहल चौक राजपुर रोड़ देहरादून में अपना तीसरा स्टोर लॉन्च किया। स्टोर का उद्घाटन श्री की संयुक्त प्रबंध निदेशक शीतल कपूर और रिदम फाइन आर्ट्स की प्रोपराइटर और सफल श्रृंखला सिग्नोरा, वुमन ऑफ सब्सटेंस रागिनी गुप्ता द्वारा किया गया।

श्री अपने 100वें स्टोर को लॉन्च करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और देहरादून उस दिशा में 99वां स्टोर है! यह नया स्टोर रणनीतिक रूप से स्थित है और उपभोक्ताओं को वास्तव में अविश्वसनीय और आकर्षक खरीदारी अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

श्री के डायरेक्टर संदीप कपूर और संयुक्त प्रबंध निदेशक शीतल कपूर के निरंतर प्रयासों से ब्रांड पूरे भारत में अपनी खुदरा उपस्थिति का विस्तार करना जारी रखे हुए है। वर्तमान में ब्रांड के 99 स्टोर हैं और अगले साल लगभग 150 स्टोर लॉन्च करने का लक्ष्य रखा गया है। श्री की दृष्टि आज की महिलाओं को उनके दैनिक जीवन के अनुरूप स्टाइल और गुणवत्तापूर्ण पोशाक प्रदान करने की रही है।

स्टोर लॉन्च के अवसर पर शीतल कपूर, संयुक्त प्रबंध निदेशक, श्री द इंडियन अवतार ने कहा, हम देहरादून में अपना तीसरा स्टोर लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं। हम देहरादून में अपने ग्राहकों के लिए अपने विविध संग्रह को लाकर खुश हैं। श्री में, हम ग्राहक की नब्ज पर बने रहने पर गर्व करते हैं। हम तेजी से बदलते भारतीय एथनिक वियर सेगमेंट को समझते हैं और स्टाइल और डिजाइन की एक श्रृंखला पेश करके अपने ग्राहकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। देहरादून में इस नवीनतम स्टोर के साथ, हम आपके लिए नवीनतम ऑटम-विंटर उर्फ फेस्टिव कलेक्शन लेकर आए हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि देहरादून को हमारा कलेक्शन पसंद आएगा।

 

उत्तराखंड कैबिनेट का महत्वपूर्ण फैसला : मेडिकल छात्रों को सौगात, सरकारी कॉलेजों में घटाई फीस

0

देहरादून, तेज तर्रार मुख्यमंत्री धामी की सरकार लगातार जनप्रिय फैसले लेकर जनता के बीच सकारात्मकता को लेकर कार्य कर रही है, गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये, अब उत्तराखंड के गरीब और निर्धन होनहारों के लिए एमबीबीएस की पढ़ाई करके डॉक्टर बनने की राह आसान हो गई है। सरकार ने मैदानी जिलों के मेडिकल कॉलेजों में बांड भरकर एमबीबीएस करने की सुविधा फिर बहाल कर दी है। पहले बांड व्यवस्था के तहत केवल पर्वतीय क्षेत्रों के मेडिकल कॉलेजों जैसे श्रीनगर में ही बांड से पढ़ाई की सुविधा थी। जबकि बिना बांड के एमबीबीएस का शुल्क भी चार लाख रुपये हो गया था, जिसके तहत देहरादून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्रों को भारी परेशानी हो रही थी। छात्र लगातार आंदोलन कर रहे थे। आखिरकार सरकार ने एक ओर जहां बांड की व्यवस्था सभी मेडिकल कॉलेजों में बहाल कर दी है तो दूसरी ओर फीस भी चार लाख रुपये से घटाकर एक लाख 45 हजार रुपये कर दी है। निश्चित तौर पर इससे छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।

गौरतलब हो कि जब सरकार ने एमबीबीएस की फीस चार लाख रुपये कर दी थी तो प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटे की 15 प्रतिशत सीटों पर बाहरी राज्यों के छात्रों का आना काफी कम हो गया था। यह सीटें राज्य कोटे में परिवर्तित होने से राज्य के होनहारों को लाभ मिल रहा था। लेकिन अब फीस दोबारा कम होने से ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर मारामारी बढ़ेगी। फिलहाल हल्द्वानी व श्रीनगर में 15-15 और दून मेडिकल कॉलेज में करीब 27 ऑल इंडिया कोटे की एमबीबीएस सीटें हैं।

गरीब मेधावियों छात्रों के लिये एमबीबीएस की राह हुई आसान

राज्य में नीट यूजी काउंसलिंग से सीट आवंटन और पसंदीदा कॉलेजों के परिपेक्ष्य में देखें तो हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज पहली पसंद होता है। इसके बाद दूसरी प्राथमिकता पर श्रीनगर और फिर दून मेडिकल कॉलेज होता है। अगर किसी छात्र ने बढ़िया रैंक के आधार पर हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में सीट पाई है तो उसे चार लाख रुपये शुल्क देना अनिवार्य है। इससे गरीब घरों के होनहार छात्रों के लिए एमबीबीएस की पढ़ाई बेहद मुश्किल हो चली है। अगर बांड की व्यवस्था दोबारा लागू हो जाएगी तो निश्चित तौर पर 50 हजार रुपये सालाना में पढ़ाई आसान हो जाएगी। बांड भरने वालों के लिए भी नियम काफी सख्त हैं। मेडिकल कॉलेजों में जूनियर और सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों की कमी को देखते हुए बांड से एमबीबीएस करने वाले छात्रों को पहले एक साल मेडिकल कॉलेजों में सेवा देनी होती है। उसके बाद दो साल तक दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों के प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों पर सेवा देनी हाेती है। इसके बाद दो वर्ष तक जिला चिकित्सालयों या दुर्गम के चिकित्सालयों में सेवा की अनिवार्यता होती है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज में बढ़ाए संकाय सदस्यों के पद
सोहन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा में मानकों के अनुसार संकाय सदस्यों के 157 पदों को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। सरकार का इसी शैक्षिक सत्र से एमबीबीएस कोर्स शुरू का प्रयास है। इसके लिए मेडिकल कालेज में केंद्र के मानकों के अनुरूप संकाय सदस्यों के पद सृजित किए जा रहे हैं। जिससे मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से 100 सीटों पर एमबीबीएस कोर्स शुरू करने की अनुमति मिल सके।
राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा को शुरू करने के लिए सरकार लंबे समय से प्रयासरत है लेकिन संकाय सदस्यों की कमी से कारण एमबीबीएस कोर्स संचालित करने की मंजूरी नहीं मिली थी। अब सरकार ने केंद्र के मानकों के अनुरूप संकाय सदस्यों के 157 अतिरिक्त पद सृजित करने की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

ओएनजीसी के रिटायर बुजुर्ग से साइबर ठगी

0

देहरादून। ओएनजीसी के रिटायर बुजुर्ग से साइबर ठगी ने 49,760 रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने खुद को बीएसएनएल कर्मी बताकर पीड़ित को फोन किया। उनके मोबाइल की ऑनलाइन केवाईसी का झांसा देकर मोबाइल का एक्सेस लिया और रकम ठग ली। ठगी अंसारी मार्ग निवासी 70 वर्षीय कृष्ण गांधी के साथ हुई। वह ओएनजीसी से रिटायर हैं और काफी पुराना बीएसएनएल का सिम उनके पास है। उनके फोन पर बीते 20 अक्तूबर को एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बीएसएनएल का कर्मचारी बताया। कहा कि उनके मोबाइल की केवाईसी अपडेट नहीं है। जल्द अपडेट नहीं कराया तो उनका मोबाइल बंद हो जाएगा। इसके बाद फोन करने वाले ने ऑनलाइन केवाईसी की बात कहते हुए उनके मोबाइल में ऐनी डेस्क एप डाउनलोड करवाई। इसके बाद उससे पीड़ित के फोन का एक्सेस ले लिया।

पीड़ित से आरोपी ने इसके बाद उनके एटीएम कार्ड से दस रुपये की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने को कहा। उसके बताए अनुसार पीड़ित ने किया तो इसके बाद उनके खाते से दो ट्रांजेक्शन में 49,760 रुपये कट गए। शहर कोतवाल रितेश साह ने बताया कि ठगी को लेकर उन्होंने साइबर पुलिस स्टेशन और थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अरुणिता कांजीलाल को अचानक ही भरी महफिल में पवनदीप राजन ने उठाया गोद में, देखने लायक था सिंगर का रिएक्शन, वीडियो वायरल

0

नई दिल्ली,। Indian Idol 12: ‘इंडियन आइडल 12’ को लेकर अभी भी दर्शकों में क्रेज कम नहीं हुआ है। भले ही ये शो खत्म हो चुका है। इस सीजन को इसका विरन मिल चुका है लेकिन फैंस आज भी इस शो के फेमस कंटेस्टेंट के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। सीजन 12 का ताज पवनदीप राजन के सिर चढ़ा। शो में पवन ​न सिर्फ अपने गानों को लेकर बल्कि कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल संग अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चा में रहे। शो खत्म होने के बाद भी अरुणिता और पवनदीप की जोड़ी अलग नहीं हुई। दोनों लगातार एक के बाद एक म्यूजिक वीडियोज में नजर आ रहे हैं। इसी बीच दोनों का एक बेदह ही रोमांटिक वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो को देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। यहां …

पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल का ये वायरल वीडियो उनके एक फैन पेज पर शेयर किया है। इस वी​डियो में दोनों बेहद ही कोजी होते दिख रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अरुणिता और पवनदीप स्टेज पर दिख रहे हैं। वहीं अरुणिता रेड कलर के लहंगे में दिख रही हैं तो वहीं पवनदीप क्रीम कलर की शेरवानी में बेहद ही हैंडसम लग रहे हैं। इस दौरान उनके आसपास काफी लोग नजर आ रहे हैं। वहीं अचानक ही पवनदीप, अरुणिता को अपनी गोद में उठा लेते हैं। उनके ऐसा करने पर अरुणिता सरप्राइज हो जाती हैं। हालांकि वह पवन की इस हरकत पर जरा भी नाराज नहीं होती हैं और इस पल को एंजॉय करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद आ रहे हैं। अबतक इस को काफी बाद देखा जा चुका है। वहीं इस पर लगातार फैंस के कमेंट्स सामने आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/CVh3ne6qW4x/?utm_source=ig_web_copy_link

 

आपको बता दें कि पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल

जल्द ही एक नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इसी म्यूजिक एलबम की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो को पवनदीप के एक फैन पेज पर पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में लिखा है, ‘टीजर जल्द ही आने वाला है।’ वीडियो में अरुणिता रेड कलर के आउटफिट में बेदह ही खूबसूरत लग रहीं थीं। वहीं पवनदीप ब्लैक कलर के सूट में दिखें थे। पवन फुल रोमांटिक मूड में घुटनों पर बैठकर अरुणिता को फूल देते नजर आए थे। इस वीडियो में दोनों ही बेहद ही खूबसूरत दिख रहे हैं।( जेएनएन)

इंस्टाग्राम यूजर खुश हो जाएं! अब हर कोई शेयर कर सकता है अपनी स्टोरी पर लिंक

0

नई दिल्ली. इंस्टाग्राम ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जिसका इंतजार उसके यूजर बहुत लंबे समय से कर रहे थे. इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स को स्टोरीज में लिंक ऐड करने की अनुमति दे दी है. अब हर यूजर यदि वह चाहता है तो अपनी स्टोरीज में कोई भी लिंक जोड़ सकता है. इससे पहले यह फीचर केवल ऐप के वेरिफाइड यूजर्स या 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स वाले यूजर्स के लिए था.

इंस्टाग्राम ने अब अपने ट्वीट में यह जानकारी दी है कि अब स्टिकर के जरिए लिंक जोड़ने का फीचर इंस्टाग्राम के हर यूजर को दिया जाएगा और इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि यूजर का अकाउंट बड़ा या छोटा. इंस्टाग्राम का कहना है कि वैसे तो लिंक वाला फीचर हर यूजर के लिए जारी किया जा रहा है, लेकिन ये फीचर उन लोगों से छीना भी जा सकता है जो बार-बार गलत सूचनाएं और जानकारियां शेयर करेंगे या फिर किसी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करेंगे.

इंस्टाग्राम का मानना है कि बिजनेस करने वालों से लेकर साधारण लोगों तक सभी को इस लिंक स्टिकर से लाभ हो सकता है. इसलिए ‘स्वाइप अप’ के ऑप्शन की जगह इस फीचर को लाया गया है.

कैसे करें लिंक का इस्तेमाल
अगर आप यह सोच रहे हैं कि इस फीचर को किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है तो हम आपको इसका तरीका बताते हैं. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम एप को खोलें और फिर स्टोरी फीचर पर जाकर कोई स्टोरी क्रीएट करें. ऊपर बने नैविगेशन बार में आपको स्टिकर टूल दिखेगा, उस पर क्लिक करें और फिर दिए गए ऑप्शन्स में से लिंक स्टिकर पर क्लिक करें. यहां उस URL की जानकारी टाइप करें, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं, फिर इसे अपनी स्टोरी में अपने हिसाब से प्लेस करें और शेयर कर दें.

पटाखे जलाने के दौरान भयानक हादसा, मैनहोल पर बैठे बच्चों ने जलाए पटाखे, उठने लगीं आग की लपटें

0

सूरत. गुजरात के सूरत में पटाखे जला रहे बच्चों के साथ बड़ा हादसा हुआ है. सूरत में 5 बच्चे सीवर के मैनहोल के ऊपर बैठकर पटाखे जला रहे थे. इसी दौरान सीवर से निकल रही गैस से आग भड़क गई और सभी बच्चे झुलस गए. यह हादसा वहां पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला सूरत के तुलसी दर्शन सोसायटी के पास का है. यहां 5 बच्चे सीवर के ढक्कर के ऊपर पटाखे लगाकर उसे जलाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान सीवर के नीचे ढकी गैस लाइन में ब्लास्ट हो गया.

बच्चों ने पटाखे जलाने के लिए आग जलाई तो नीचे से लपटें निकलने लगीं और बच्चे उसकी चपेट में आ गए. हालांकि राहत की बात ये रही कि इस दौरान कोई बच्चा घायल नहीं हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सोसाइटी में ग्राउंड गैस पाइपलाइन का काम चल रहा है. इसी दौरान बुधवार को गली नंबर-7 के पास मशीन से एक पाइपलाइन डैमेज हो गई थी. इसकी मरम्मत का काम चल रहा था. इसी दौरान बच्चे खेल-खेल में गटर के ढक्कन पर पटाखे रखकर चलाने लगे. यहां गैस जमा थी, जिसने आग पकड़ ली. इस घटना में किसी बच्चे के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि आग की लपटें उठने से बच्चे थोड़ी देर के लिए डर गए थे.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स सभी माता-पिता को बच्चों को पटाखे देने से मना कर रहे हैं. साथ ही पटाखे सिर्फ परिजनों की मौजूदगी में ही जलाने की अपील कर रहे हैं.

क्या आपको भी आया दिवाली Free Gift का मैसेज? तो सावधान खाली हो सकता है अकाउंट

0

देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में खाता है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। अगर आपके पास भी फ्री गिफ्ट का मैसेज आया है तो अलर्ट हो जाएं। त्योहारी सीजन में ऑनलाइन दिवाली फ्रॉड काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। यह लिंक आपकी जिंदगी भर की कमाई उड़ा सकती है।
SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सभी लोगों के लिए मैसेज किया है। अगर आपके इनबॉक्स या मैसेज में ऐसे लिंक आते हैं तो उस पर क्लिक न करें। ये फिशिंग लिंक पर क्लिक करने से आपका पूरा खाता खाली हो सकता है। क्लिक करने से पहले जान लें कहीं आपका पूरा खाता खाली न हो जाए।
एसबीआई ने बताया कि ऐसे कई मामले सामने आए जिसमें लोगों को फ्री गिफ्ट के लालच देकर ठगा यगा है। अगर आपके पास भी नेशनल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से फ्री गिफ्ट का मैसेज आ रहा है। तो उस मैसेज को इग्नोर कर देना चाहिए। वरना आप ठगी के जाल में फंस सकते हैं।

बैंक ने कहा है कि हम किसी भी ग्राहक से उसका अकाउंट नंबर, पर्सनल डिटेल्स, CVV, पिन, ओटीपी जैसी जानकारी नहीं मांगते हैं। अगर कोई आपसे इस तरह की जानकारी मांग रहा है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। किसी को भी अपनी पर्सनल डिटेल न दें।

प्रदेश की आर्थिकी में सुधार के लिए स्थानीय कृषि व अन्य उत्पादों का हिस्सा बढ़ाने के लिए सरकार कर रही हर संभव प्रयास : गांववासी

0

देहरादून, राजधानी में हो रहे स्वदेशी मेले में स्थानीय उत्पादकों और कारीगरों की हौसला अफजाई करने आज पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत. गांववासी पहुंचे | इस मौके पर हुए कार्यक्रम में गांववासी जी ने उपस्थित लोगों से इस तरह के मेलों व अन्य माध्यमों से स्वदेशी के विचार को आगे बढ़ाने की अपील की | उन्होंने लोगों से कहा कि हम सभी को मेलों से बाहर भी स्थानीय संस्कृति और सभ्यता से जुड़े कलाकारों और उत्पादकों का उत्साहवर्धन करते रहना चाहिए | इस मौके पर उन्होंने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार क्षेत्रीय कृषि आधारित लघु और कुटीर उद्योगों को अनेक योजनाओं के माध्यम से बढ़ावा देकर उनकी अर्थिकी समृद्धि के लिए प्रयासरत है |

पर्वतीय उत्पादों और स्थानीय कारीगरी को बढ़ावा देने के उद्देश्यों को चल रहे स्वदेशी मेले का आज चौथा दिन रौनक भरा रहा रहा | स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में रिंग रोड, नेहरुग्राम में आयोजित इस मेले में आज पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की | इस मौके पर उन्होंने मेले पर लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया और मेले में शामिल हुए कारीगरों, कृषकों, दूकानदारों और स्वयंसेवी संस्थाओं का उत्साहवर्धन किया | गांववासी ने मेले में हुए एक विशेष कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपनी दिनचर्या में स्थानीय उत्पादों का अधिकाधिक इस्तेमाल की अपील की | उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश की आर्थिकी में सुधार के लिए स्थानीय कृषि व अन्य उत्पादों का हिस्सा बढ़ाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है |

मेले में लगी दुकानों को लेकर लोगों में लगातार बढ़ता नज़र आ रहा है | पीएम मोदी की लोकल फॉर वोकल थीम को यहाँ स्थानीय कृषि उत्पादों से जुड़े स्टॉल, स्थानीय कारीगरों के हुनर से निर्मित दुकानों के माध्यम से दर्शकों को खूब पसंद आ रही है | पहाड़ के समृद्ध खान-पान के आयोजन और लोक कलाकारों के परफोर्मेंस वाले कार्यक्रम लोग सबसे अधिक पसंद कर रहे हैं | मेले देखने आए बच्चों के लिए विभिन्न तरह के झूलों के अलावा ऊंट की सवारी और रोबोटिक ड्रैगन का आनंद उठाना सबसे आकर्षित करने वाला है | इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र जी ने लोगों से अपील की कि मेले में आने वाले सभी लोग प्रतीक के तौर पर या पहले अनुभव के रूप में कोई न कोई लोकल उत्पाद अवश्य यहाँ से खरीद कर ले जाएँ | इतना ही नहीं इन उत्पादों को लेकर अपने अनुभवों को अपने आसपास और सोशल मीडिया के माध्यम से स्वदेशी की भावना के प्रसार का माध्यम बने |
मेले में मुख्य तौर पर स्वदेशी जागरण मंच प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र जी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह नेगी, मेला संयोजक इन्द्रमणि गेरोला, मेला संरक्षक विशम्भर नाथ बजाज, मेला व्यवस्थापक प्रिंस यादव, मेला प्रचार प्रमुख आधार वर्मा, संरक्षक स्वदेशी जागरणमंच जे एस वारने, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख मधु जैन मेला स्वागत समिति अध्यक्ष राजकुमार परमार ने भाग लिया |

डोभाल ने दी नए खतरे की चेतावनी, बोले- भारत को बनानी होगी नई रणनीति

0

पुणे. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने दुनिया के सामने एक नए खतरे की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि “खतरनाक वायरस (Dangerous pathogens) को जानबूझकर हथियार बनाना” यह वाकई गंभीर बात है. अब देश को व्यापक क्षमताओं के साथ जैव-रक्षा, जैव-सुरक्षा और जैव-सुरक्षा (bio-defence, bio-safety, and bio-security) के निर्माण की जरूरत है. बता दें कि चीन में कोविड-19 वायरस ने पूरी दुनिया को जकड़ लिया था. पुणे इंटरनेशनल सेंटर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा पर पुणे डायलॉग (पीडीएनएस) 2021 में ‘आपदाओं और महामारी के युग में राष्ट्रीय सुरक्षा तैयारियों’ पर बोलते हुए डोभाल बोले, COVID-19 महामारी और जलवायु परिवर्तन का सबसे स्थायी संदेश यह है कि केवल सभी की भलाई ही सभी के अस्तित्व को सुनिश्चित करेगी. उन्होंने जोर देकर कहा, “खतरनाक वायरस का जानबूझकर हथियार बनाना एक गंभीर बात है. अब भारत को ऐसे हथियारों से लड़ने के लिए नई रणनीति बनाने होगी. उन्होंने चीन का नाम न लेते हुए कहा कि बायोलॉजिकल रिसर्च करना बेहद जरूरी है. लेकिन इसकी आड़ में इसका दुरुपयोग किया जा रहा है.

जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ा खतरा
जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर NSA ने कहा कि आपदाएं और महामारियां सीमाहीन खतरे हैं. इनका अकेले मुकाबला नहीं किया जा सकता. अब समय आ गया है कि हमें ऐसी रणनीति की जरूरत है जो हमारे मकसद को पूरा करे और हमारा नुकसान कम से कम हो. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ा खतरा है. क्योंकि यह धरती के संसाधनों की उपलब्धता को प्रभावित करता है, वह भी तेजी से खत्म होते जा रहे हैं. इसके अलावा यह दुनिया में विवादों को बढ़ावा भी देगा. जलवायु परिवर्तन अस्थिरता को तेज कर सकता है. बड़े पैमाने पर जनसंख्या विस्थापन का कारण बन सकता है,”

क्लाइमेंट चेंज के लक्ष्यों को पूरा करेगा भारत
उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन नवंबर की शुरुआत में ग्लासगो में होने वाला है. भारत अपने जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और पहले ही कई उपाय कर चुका है. प्रकृति के साथ सद्भाव भारतीय सभ्यता की आधारशिला रहा है. उन्होंने कहा कि 130 करोड़ आबादी के साथ, भारत का प्रति व्यक्ति ग्रीनहाउस उत्सर्जन 2.47 टन कार्बन डाइऑक्साइड है. डोभाल ने कहा, “वैश्विक औसत 6.45 टन CO2 की तुलना में, यह वैश्विक औसत से 60 प्रतिशत कम है. हम 2030 तक 450-गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा प्राप्त करने की अपनी प्रतिबद्धता का 50% पहले ही पूरा कर चुके हैं.”

68 मकान मालिकों का चालान

0

देहरादून। त्योहारी सीजन के मध्यनजर पुलिस द्वारा संदिग्धों तथा किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। राजपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार को अपने क्षेत्र में अभियान चलाया। अभियान के दौरान 68 मकान मालिकों का चालान किया गया। जिन्होंने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था। पुलिस ने मकान मालिकों पर 6.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि ये अभियान चेतना बस्ती, सोनिया बस्ती, माउण्ट व्यू अपार्टमेंट, दून अपार्टमेंट आदि स्थानों पर चलाया गया।