Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 1226

उत्तराखण्ड़ के नौ शिक्षकों ने सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र नई दिल्ली में राज्य की संस्कृति पर प्रस्तुत किया व्याख्यान

0

देहरादून, सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र (CCCR) नई दिल्ली में प्रशिक्षण ले रहे उत्तरखण्ड के 9 शिक्षक प्रतिभागियों के द्वारा उत्तराखण्ड की संस्कृति का एक झलक प्रजेंटेशन करने का सुअवसर मिला, जिसमें प्रतिभा कर रहे सभी शिक्षकों ने गुरुवार को सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र दिल्ली में उत्तराखंड की संस्कृति पर व्याख्यान प्रस्तुत कर प्रस्तुति भी दी | सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ‘देना होया खोली का गणेशा ओ….. मांगल गीत, जय बद्री केदार नाथ तथा लोक गीत बाला कमला….. इत्यादि गीतों की प्रस्तुति दी गई।
गीत में मुख्य कलाकार केशर सिंह राय, मोहन लाल चौहान, सोहनलाल गौड़, मदन मोहन सेमवाल, राजेश चमोली दलीप कैंतुरा, सेमवाल,श्रीमत कृष्णा यादव, अशर्फी ठाकुर, किशोरी सिंह इत्यादि ने प्रतिभाग किया ।

उत्तराखंड राज्य से नौ शिक्षक इस प्रशिक्षण में 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक प्रतिभाग कर रहे हैं और सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र (CCRT)नई दिल्ली के द्वारा ‘Refresher Course On An Intrigrated Approach Ntegrating Craft Skill In School Education’ विषय पर 7 राज्यों को प्रशिक्षण दे रहा है। यह कोर्स विगत दो वर्षो से कोविड महामारी के कारण नही हो रहा था उसे पुनः नई दिल्ली द्वारा रीओपन किया जा रहा है | डॉयरेक्टर CCRTसन्दीय शर्मा व सहयोगी मिथुन के कुशल निर्देशन में यह प्रशिक्षण चल रहा है।.

 

 

राज्य कर्मचारियों की तरह पत्रकारों को भी मिले गोल्डन कार्ड का लाभ, पूर्व मंत्री अजय सिंह और राजीव महर्षि ने की सीएम से मुलाकात

0

देहरादून, पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अजय सिंह एवं कांग्रेस की मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजीव महर्षि ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की, इस संबंध में मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात में दोनों कांग्रेसी नेताओं ने पत्रकारों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा | ज्ञापन में मांग की गई है कि उत्तराखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते आ रहे हैं पत्रकार काफी समय से अपनी स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा की मांग करते आ रहे हैं, जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है |

ज्ञापन में कहा गया है कि जिस प्रकार राज्य के सरकारी कर्मचारियों को अटल आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड का लाभ दिया जा रहा है, उसी प्रकार पत्रकारों को भी इस योजना में शामिल कर गोल्डन कार्ड का लाभ दिए जाने की मांग की गई है | ज्ञापन में कहा गया है कि अन्य राज्यों की भांति उत्तराखंड के पत्रकारों को भी रियायती दरों पर आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए अथवा उन्हें सस्ती दरों पर मकान बनाने के लिए जमीन का आवंटन किया जाए साथ ही ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन ₹5000 से बढ़ाकर ₹10000 की जाए ताकि पत्रकार अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर पाए मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि पत्रकारों की समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर है उन्होंने भरोसा दिलाया कि पत्रकारों की समस्याओं का शीघ्र निदान किया जाएगा |

आपदा के बहाने विरोध कांग्रेस की राजनीतिक नौटंकी : चौहान

0

देहरादून , भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस आपदा पीड़ितों की इस दुःख की घड़ी में मदद के बजाय इसमें भी अवसर तलाश रही है और राजनैतिक नौटंकी कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश में आयी आपदा के समय सरकार ने समय रहते है राहत और बचाव के सभी उपाय कर दिए थे इसलिए जन हानि अधिक नहीं हो पायी और हजारों लोगों को रेस्क्यू किया गया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, और प्लेन समय पर रेस्क्यू के लिए तत्परता से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आपदा के समय कांग्रेसी राहत और बचाव कार्यों से दूरी बनाए हुए थे और भाजपा कार्यकर्ता लोगों के बीच जरुरत की सामाग्री पहुचाने से लेकर रेस्क्यू कार्यों में जुटे थे।

वहीं कांग्रेसी अपने हाईकमान की परिक्रमा और आपसी द्वन्द में उलझें रहे और बाद में इस तरह के उपवास और नौटंकी के जरिये लोगो का ध्यान खीचने की कोशिश कर रही है। जनता सब जानती है। उन्होंने कहा कि नैनीताल,रुद्रपुर और हल्द्वानी की जनता सरकार और भाजपा कार्यकर्ताओं के आपदा की घड़ी में साथ होने पर संतुष्ट है और क्षेत्रिय दौरे पर लोगों ने खुल कर इस पर संतोष जताया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा के दिन से ही आपदा प्रभवित क्षेत्रो में लोगो से मिलकर उनकी समस्या को सुन रहे हैं तो साथ ही तत्काल राहत की घोषणा और उस पर अमल भी हो रहा है। वहीं संगठन द्वारा हल्द्वानी और देहरादून में कॉल सेंटर स्थापित किये गये हैं और लोगों को राहत सामग्री भेजी जा रही है। भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक भी क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र का उतराखंड को पूर्व की भांति सहयोग रहा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार आपदा पर फीडबैक ले रहे हैं तो गृहमंत्री अमित शाह प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। कांग्रेस अब विरोध की रस्म अदायगी कर रही है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर की भगवान बदरीनाथ की विशेष पूजा-अर्चना

0

चमोली ,मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को बद्रीनाथ धाम पहुॅचकर भगवान श्री बद्रीनाथ की विशेष पूजा अर्चना करते हुए देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने पूजा अर्चना कराई। मुख्यमंत्री अपने कार्यक्रम के तहत गुरूवार को बद्रीनाथ धाम पहुॅचे। उन्होंने भगवान बद्रीनारायण की पूजा की। इस दौरान उन्होंने बद्रीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों से भी बातचीत करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं के संबध में जानकारी भी ली।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बद्रीनाथ धाम के लिए मास्टर प्लान के तहत कार्य चल रहा है। इसके लिए 250 करोड की धनराशि भी प्राप्त हो गई है। मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यो का निरीक्षण करते हुए प्रस्तावित कार्यो में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

श्रीनगर में उक्रांद का बढ़ता कुनबा : भाजपा और कांग्रेस का साथ छोड़कर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा यूकेडी का दामन

0

पौड़ी, आगामी वर्ष में राज्य में विधान सभा चुनाव होने हैं, ऐसे में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है नेताओं का एक-दूसरे दल में शामिल होने का सिलसिला जारी है। पौड़ी के श्रीनगर में उत्तराखंड क्रांति दल के नेता मोहन काला के चौथान क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रम दौरान 25 अक्टूबर को बूंगीधार मिलन केन्द्र सभागार में आयोजित कार्यकारिणी बैठक की संपन्न हुई। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा और कांग्रेस छोड़कर उत्तराखंड क्रांति दल का दामन थामा | यूकेडी नेता मोहन काला लगातार क्षेत्र में अपने जनाधार को बढ़ाने के श्रीनगर विधानसभा के गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे है। जहां क्षेत्रिय जनता का उन्हें जबरदस्त समर्थ मिल रहा है। चौथान क्षेत्र भ्रमण के दौरान मोहन काला ने लगभग 20 से अधिक गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने हर गांव में लोगों की दिक्कतें सुनी,और उनके निर्वाण के लिए सरकार के अधिकारियों सं संपर्क कर इनके समाधान के लिए प्रयास किया। साथ ही क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि 2022 में चुनाव में यूकेडी की सरकार आने पर पहाड़ की विकास की नई परिभाष होगी।

यूकेडी नेता काला इस क्रम में उन सभी दूर दराज के गांवों का भी पैदल चलकर भ्रमण किया जहां वे पिछले भ्रमण के रद्द होने के कारण नहीं जा पाये थे। इस दौरान लोगों ने गर्म जोशी से मोहन काला का स्वागत किया और उन्हें पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान गांव-गांव में गांव एवं बूथ स्तर की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया और बूंगीधार बैठक में न्याय पंचायत, मण्डल स्तर और महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।

उत्तराखंड में यूकेडी के बढ़ते जनाधार के चलते श्रीनगर विधानसभा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा और कांग्रेस छोड़कर उत्तराखंड क्रांति दल का दामन थामा। जिनमें से मुख्य रूप से राजे सिंह रावत,कन्यूर चोपड़ा कोट, शोभा राम,भवान सिंह, रमेश चंद्र डवाल,सेरामाण्डे,मनवर सिंह पंवार,शंकर सिंह जंदरिया,संदीप कुमार,मनवर सिंह,महेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, बसोला,रणी देवी मनियार गांव,कैलाश जोशी,कुंवर सिंह रावत,विशंभर दत्त जोशी लिंगुड़िया,आदि शामिल हैं।

यूकेडी में शामिल हुए इन कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। यूकेडी चौथान परिवार महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी में बीस से ज्यादा महिलाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। जिनमें मुख्यत: महेशी देवी काला सेरामाण्डे को महिला प्रकोष्ठ कार्यकारी अध्यक्षा, आशा देवी रावत बसोला,महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष,धन्ना देवी गढ़ी गांव,महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्षा, आदि शामिल हैं।

यूकेडी में शामिल होने के बाद सभी कहा कि अब वह कांग्रेस और भाजपा के पांच साल तेरी बारी-पांच साल मेरी बारी की विनाशकारी नीति के जंजाल से मुक्त होना चाहते हैं और 2022 में यूकेडी को पहले विकल्प के रूप में देखना चाहते हैं ।

श्री काला ने जनसंपर्क के दौरान लोगों को बताया कि केवल यूकेडी ही गैरसैंण राजधानी बना सकती है, सख्त भू कानून ला सकती है, मूल निवास 1950 का हक़ लोगों को दिला सकती है, हर घर एक व्यक्ति को रोजगार या बेरोजगारी भत्ता दिला सकती है और क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं में सुधार कर पलायन रोकने में मददगार सिद्ध हो सकती है।

बूंगीधार में बैठक से पहले 24 अक्टूबर को मोहन काला ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गाजे बाजे सहित जगतपुरी व्यापार मंडल द्वारा संचालित रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चन्द्र और जगत जननी सीता माता के स्वयंवर में शामिल होकर आशिर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान यूकेडी चौथान मंडल अध्यक्ष श्री भण्डारी,कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सिंह बेलवाल,यूकेडी वरिष्ठ नेता सलाहकार बसंत जैंतवाल, यूकेडी थलीसैंण ब्लाक संगठन मंत्री दिनेश रावत,यूकेडी युवा मोर्चा अध्यक्ष आलोक नवानी,यूकेडी संरक्षक जे पी काला,सुरेन्द्र सिंह,बलवंत सिंह,धीरेंद्र सिंह,दिनेश राम,संजय ढ़ौंड़ियाल आदि क्षेत्रीय कार्यकर्ता लगातार मोहन काला के साथ थे। यूकेडी नेता मोहन काला ने यूकेडी चौथान मंडल के सभी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय वासियों के प्यार और सहयोग हेतु सभी का दिल से आभार व्यक्त किया। पट्टी ढौंडियालस्यूं में भी मोहन काला का ढौंडियालस्यूं क्षेत्र में मातृशक्ति, युवा वर्ग और बुजुर्गो के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान खातोली गांव,सिमखेत गांव में जनसभा के बाद चौखाल मिलन केन्द्र में यूकेडी की भव्य बैठक आयोजित की गई।

उत्तराखंड क्रांति दल के नेता मोहन काला के इस भ्रमण कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि रही कि थलीसैंण ब्लॉक में भाजपा में उच्च पद पर रहे राजे सिंह रावत ने उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ली और उन्हें उत्तराखंड क्रांति दल का थलीसैंण ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया। उनके साथ लगभग 200 लोगों ने भी उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ग्रहण की। इसी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मेलधार गांव से प्रदीप भंडारी अपने 150 लोगों के साथ उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हुई। उन्हें थलीसैंण ब्लॉक यूकेडी उपाध्यक्ष बनाया गया।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत शहंशाही इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम

0

देहरादून, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय पदाधिकारियों द्वारा जागरूकता सतर्कता सप्ताह के अंतर्गत शहंशाही इंटर कॉलेज राजपुर देहरादून में जागरूकता कार्यक्रम प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी मियां की अध्यक्षता एवं संयोजक श्री भूपेंद्र सिंह रावत के सहयोग से छात्र-छात्राओं शिक्षक कर्मचारियों एवं सामाजिक सहभागिता के  साथ संपन्न हुआ,  जिसमें एक लघु क्विज प्रतियोगिता छात्र छात्राओं के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोजित की गई जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभागी अन्य छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया साथ ही कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय को एक वाटर प्यूरीफायर एवं पंखे सहयोग स्वरूप प्रदान किए गए |  छात्र छात्राओं को इंश्योरेंस कंपनी के कार्यकलापों सुविधाओं एवं अन्य लाभों से अवगत कराया गया |  अंत में सूक्ष्म जलपान के पश्चात क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सुनील कुमार जैन प्रबंधक सतर्कता श्री बीएस ग्वाल श्रीमती सविता आनंद श्रीमती सोनल शर्मा द्वारा छात्र छात्राओं को एवं शिक्षक कर्मचारियों को भविष्य में भी सामुदायिक सहयोग एवं इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने का आश्वासन दिया गया |

 

विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं संयोजक श्री भूपेंद्र सिंह रावत द्वारा कंपनी के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया | क्विज प्रतियोगिता को संपन्न कराने वाले एवं प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाएं श्री भगवान सिंह कैंतूरा श्री अनूप ध्यानी श्री मानवेंद्र सिंह भंडारी श्रीमती सीमा रावत श्रीमती हेमा चौधरी श्रीमती गुंजन भट्ट बबीता कोठारी श्री राजपाल सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पूर्ण सहयोग के साथ कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपना योगदान दिया गया |

दिवाली से पहले लग सकता है महंगाई का झटका, बढ़ सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम

0

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने हाहाकार मचा रखा है। इस बीच दिवाली से पहले महंगाई का एक और झटका लग सकता है। रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम अगले सप्ताह बढ़ सकते हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। दो दिन के अंतराल के बाद बुधवार को वाहन ईंधन कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ गए हैं।सूत्रों ने बताया कि एलपीजी के मामले में लागत से कम मूल्य पर बिक्री से होने वाला नुकसान (अंडररिकवरी) 100 रुपए प्रति सिलेंडर पर पहुंच चुका है। इस वजह से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।

सूत्रों ने बताया कि रसोई गैस सिलेंडर का दाम कितना बढ़ेगा, यह सरकार की अनुमति पर निर्भर करेगा। इससे पहले 6 अक्टूबर को रसोई गैस सिलेंडर के दाम 15 रुपए बढ़ाए गए थे। जुलाई से 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर का दाम 90 रुपए बढ़ चुका है।

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों को खुदरा दाम लागत के अनुरूप करने की अनुमति नहीं दी गई है। इसके अलावा इस अंतर को पाटने के लिए अभी तक सरकार की ओर से कोई सब्सिडी भी नहीं दी गई है।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी के बीच एलपीजी की बिक्री पर नुकसान 100 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गया है।

जहां सऊदी अरब में एलपीजी की दर इस महीने 60 प्रतिशत के उछाल के साथ 800 डॉलर प्रति टन हो गई है, वहीं अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 85.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुका है।

एक अन्य सूत्र ने कहा कि एलपीजी अभी नियंत्रित जिंस है। ऐसे में तकनीकी रूप से सरकार इसके खुदरा दाम का नियमन कर सकती है। लेकिन ऐसा करने पर सरकार को पेट्रोलियम कंपनियों को लागत से कम मूल्य पर बिक्री के नुकसान को पूरा करना होगा।

इस समय दिल्ली और मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 899.50 रुपए है, वहीं कोलकाता में यह 926 रुपये है। देश में पात्र परिवारों को इन्हीं दरों पर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर मिलता है। एक साल में उन्हें 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर सब्सिडी वाली दरों पर मिलते हैं।

दो दिन के बाद फिर बढ़े दाम : इस बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को 35 पैसे प्रति लीटर की और वृद्धि हुई। इससे पहले दो दिन तक वाहन ईंधन के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में अब पेट्रोल 107.94 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं मुंबई में यह 113.80 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

इसी तरह दिल्ली में डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 104.75 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल पहले ही शतक लगा चुका है। वहीं डेढ़ दर्जन से ज्यादा राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में डीजल 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है।

पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने 28 सितंबर से पेट्रोल कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला फिर शुरू किया था। इससे पहले तीन सप्ताह तक इस वाहन ईंधन के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। उसके बाद से 22 बार में पेट्रोल के दाम 6.75 रुपए प्रति लीटर बढ़े हैं। वहीं 24 सितंबर से 24 बार में डीजल के दाम 8.05 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं।

त्योहारी सीजन में 110 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है रेलवे, दिवाली-छठ पर कई सुपरफास्ट ट्रेनें भी

0

Special Trains : त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने व्यापक तैयारी की है। रेलवे विभाग इस सीजन में 110 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इनके जरिए देश के तमाम प्रमुख स्टेशनों को जोड़ने की कोशिश की है। रेल मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ये 110 स्पेशल ट्रेन त्योहारी सीजन के दौरान 668 ट्रिप (यात्रा ) पूरी करेंगी। ये ट्रेनें दुर्गा पूजा के दौरान ही शुरु हुई थीं। अब आने वाले प्रमुख त्योहार, जिनमें दिवाली और छठ पूजा है, तब तक इन स्पेशल ट्रेनों के फेरे जारी रहेंगे। सबसे ज्यादा 26 ट्रेनें उत्तर रेलवे चला रहा है, उत्तर रेलवे की 26 ट्रेनें 312 फेरे लगाएंगी। साथ ही इस त्योहारी भीड़ के दौरान बर्थ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नियमित ट्रेनों में कोचों में वृद्धि की जा रही है।

 

लेकिन अगर दिवाली या छठ के मौके पर आप अपने घर जाना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ स्पेशल ट्रेनें भी हैं, जिनमें आप अभी भी बुकिंग करा सकते हैं। विशेष डिमांड को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेनें शुरू की हैं। ये स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेनें 2 से 12 नवंबर के बीच चलेंगी। इनमें से ज्यादातर ट्रेनें दिल्ली, राजस्थान, भोपाल और पंजाब से खुलेंगी और वाराणसी, पटना, दानापुर और दरभंगा जैसे शहरों तक जाएंगी। जैसे – 09817/09818 कोटा दानापुर के बीच, 09183/09184 मुम्बई सेंट्रल और वाराणसी रूट पर और 05281/05282 अमृतसर दरभंगा रूट पर चलेगी। स्पेशल ट्रेनों के अलावा ज़्यादा डिमांड वाले रुट्स पर क्लोन ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं।

हालाँकि त्योहारों के दौरान ट्रेन के सफर में कोरोना से जुड़े नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। रेलवे विभाग इसे सुनिश्चित करने के लिए सख्ती से नजर रखेगा। ट्रेनों के अंदर और स्टेशनों पर स्पेशल टीमें भी तैनात की जाएगी।

मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना एवं पैक्स कम्प्यूटराइजेशन का करेंगे शुभारम्भ

0

देहरादून, आगामी 30 अक्टूबर को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह देहरादून के बन्नू स्कूल में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारम्भ करेंगे। इसके साथ ही अमित शाह विभागीय पत्रिका ‘सहकार से समृद्धि’ का विमोचन एवं पैक्स कम्प्यूटराइजेशन का विधिवत उद्घाटन कर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम का प्रदेशभर की 670 पैक्स समितियों एवं 292 सहकारी बैंकों की शाखाओं में लाइव प्रसारित किया जायेगा। गृहमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं।

यह बात प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने केन्द्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान कही। डॉ. रावत ने बताया कि आगामी 30 अक्टूबर को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सहकारिता विभाग द्वारा बन्नू स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री राज्य सरकार की अति महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारम्भ करेंगे। मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का मकसद सूबे की करीब तीन लाख से अधिक ग्रामीण महिलाओं के सर से बोझ खत्म करना है।

इस योजना के तहत उनके घर पर पैक्ड सायलेज (सुरक्षित हरा चारा) एवं संपूर्ण मिश्रित पशु आहार उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना प्रदेश के चार पर्वतीय जिलों पौड़ी, रूद्रप्रयाग, अल्मोड़ा तथा चम्पवात में संचालित की जायेगी, इसके उपरांत अन्य जिलों में भी योजना शुरू की जायेगी। इसके अलावा अमित शाह विभागीय पत्रिका ‘सहकार से समृद्धि’ का विमोचन एवं पैक्स कम्प्यूटराइजेशन का भी विधिवत् उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि सूबे की सभी पैक्स समितियों को पूरी तरह से कप्यूटराइज्ड कर दिया गया है, जो कि राज्य सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

पैक्स कम्प्यूटराइजेशन से समितियों में सुगमता से कार्य होंगे जिसका लाभ स्थानीय लाभार्थियों को मिलेगा। डॉ. रावत ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम का 670 पैक्स समितियों एवं 292 सहकारी बैंकों की शाखाओं में सजीव प्रसारण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री कार्यक्रम के दौरान जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम में लगभग 20 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। डॉ रावत में कहा कि केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम की रूपरेख तय कर व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश शासन-प्रशासन के अधिकारियों को दे दिए है। इसके साथ ही सहकारिता विभाग के अधिकारियों को भी सभी तैयारियां रखने के निर्देश दे दिए गए है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के उपरांत केन्द्रीय गृहमंत्री प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक भी लेंगे।

कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, प्रदेश महामंत्री भाजपा कुलदीप कुमार, सचिव सहकारिता आर. मिनाक्षी सुंदरम, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर. राजेश, डीआईजी जन्मेजय खंडूडी, निबंधक सहकारिता आनंद स्वरूप, अपर निबंधक ईरा उप्रेती, आनंद शुक्ला, उप निबंधक एम.पी. त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बीमा कंपनी से 37 करोड़ पाने के लिए शख्स ने चलाया ‘शैतानी दिमाग’, दूसरे को कोबरा से डसवाकर खुद की दिखाई मौत

0

मुंबई, महाराष्‍ट्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के अहमदनगर में रह रहे एक 54 साल के व्‍यक्ति ने खुद की बीमा राशि पाने के लिए अपनी ही मौत का ड्रामा रच दिया। इतना ही नहीं, इसके लिए उसने एक बेसहारा व्‍यक्ति को कोबरा से डसवाकर मार भी डाला। वह अमेरिका की इंश्‍योरेंस कंपनी में चल रही उसकी पॉलिसी का 37.5 करोड़ रुपए लेना चा‍ह रहा था। लेकिन उसकी इस साजिश का भंडाफोड़ तब हुआ जब इंश्‍योरेंस कंपनी के अफसरों ने पुलिस से मामले में जानकारी जुटाई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी और उसके 4 साथियों को पकड़ लिया है।

पुलिस के मुताबिक प्रभाकर भीमाजी वाघचौरे नाम का व्‍यक्ति 20 साल से अमेरिका में रह रहा था। वह जनवरी में भारत लौटने के बाद महाराष्‍ट्र के अहमदनगर जिले के राजूर गांव में रहने लगा था। 22 अप्रैल को अहमदनगर के राजूर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को स्थानीय सरकारी अस्पताल से वाघचौरे की मौत के बारे में एक रिपोर्ट मिली थी।

जब एक पुलिस कांस्टेबल अस्पताल गया तो एक व्यक्ति ने खुद को वाघचौरे का भतीजा बताया। प्रवीण नाम के इस व्‍यक्ति ने शव की पहचान वाघचौरे के रूप में की। राजूर निवासी हर्षद लाहमगे नाम के एक व्‍यक्ति ने भी शव को वाघचौरे के रूप में पहचाना। पुलिस ने प्रारंभिक मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए भतीजे प्रवीण को सौंप दिया। इस रिपोर्ट में मौत का कारण सांप का डसना बताया गया था।

इस पूरी साजिश का खुलासा तब हुआ, जब वाघचौरे के जीवन बीमा दावे की जांच कर रही बीमा कंपनी के अधिकारियों ने अहमदनगर के पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर उसकी मौत के बारे में अधिक जानकारी मांगी। जांच के तहत पुलिस शुरुआत में राजूर में वाघचौरे के घर पहुंची। एक पड़ोसी ने कहा कि उसने सांप के डसने जैसी घटना के बारे में नहीं सुना था, लेकिन कथित घटना के समय घर में एक एम्बुलेंस को आते देखा था। जब पुलिस ने लाहमगे से संपर्क किया तो उसने दावा किया कि प्रवीण की मौत कोविड से हुई है।

पुलिस उस मृत व्‍यक्ति के किसी रिश्तेदार का पता लगाने में असमर्थ थी। पुलिस ने ऐसे में वाघचौरे के कॉल रिकॉर्ड को देखना शुरू कर दिया। जिससे पता चला कि न केवल वह जीवित था, बल्कि उसने खुद को अस्पताल में प्रवीण के रूप में पेश किया था। इसके तुरंत बाद वाघचौरे को हिरासत में ले लिया गया।

अहमदनगर के एसपी मनोज पाटिल ने सोमवार को कहा, ‘बीमा के जांचकर्ता ने वाघचौरे की मौत पर दावे की गहराई से जांच शुरू कर दी थी क्योंकि उसने 2017 में जीवन बीमा दावे के लिए अपनी पत्नी की मौत का दावा धोखाधड़ी से किया था। उसकी पत्नी जीवित है। जांच से पता चला है कि उसने एक सांप बचाने वाले से एक कोबरा खरीदा था।

साजिशकर्ताओं को वाघचौरे के जैसा ही दिखने वाला एक बेसहारा व्यक्ति मिला और उसे कोबरा से डसवाकर मार डाला गया। वाघचौरे ने खुद को अपना भतीजा प्रवीण बताया और सांप के डसने से खुद की ही मौत की सूचना दी। पुलिस ने अब मृत व्‍यक्ति की पहचान नवनाथ यशवंत आनाप के रूप में की है, जो उसी इलाके में रह रहा था।

पुलिस की जांच में पता चला है कि हत्या के कुछ दिन पहले से ही वाघचौरे जिले में एक नए घर में रहने लगा था। 22 अप्रैल को आरोपी आनाप को जबरदस्ती एक सुनसान जगह पर ले गया। वहां उसके साथी हरीश कुलाल ने आनाप के पैर में कोबरा से डसवा दिया। मौत के बाद अनाप के शव को वाघचौरे के घर पर ले जाया गया, जहां एक एम्बुलेंस को बुलाया गया था(साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)।