Monday, May 19, 2025
Home Blog Page 1152

परिवर्तन का संकल्प लेकर भारी जनसमूह के साथ कांग्रेस ने निकाली ऋषिकेश विधानसभा में पदयात्रा

0

ॠषिकेश, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की आज ऋषिकेश विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री एवं चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष श्री हरीश रावत जी और प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस, उत्तराखंड श्री गणेश गोदियाल जी की उपस्तिथि में हजारो कांग्रेस कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने अम्बेडकर चौक से त्रिवेणी घाट तक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पदयात्रा निकालकर क्षेत्र की जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील करी ।
खरोला ने कहा की गत 1 दिसम्बर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ऋषिकेश विधासनभा के नगर निगम क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को वोट बनाने के लिए जागरूक किया और क्षेत्र कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील करी ।
क्षेत्र से मिले अपार प्यार और समर्थन से पदयात्रा के कार्यकम को 31 दिन तक चलाया गया और आज मतदाता जागरूकता अभियान का समापन श्री हरीश रावत जी और श्री गणेश गोदियाल जी की उपस्थिति में हजारो लोगो के जनसमूह के साथ पदयात्रा निकालकर किया गया व पदयात्रा के माध्यम से विधानसभा क्षेत्रवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।
खरोला ने कहा की पदयात्रा में ऋषिकेश विधानसभा के तमाम ग्रामीण क्षेत्र और नगर निगम क्षेत्रों से लोगो ने प्रतिभाग किया और भाजपा को ऋषिकेश विधानसभा से उखाड़ने का संकल्प लिया ।
खरोला ने कहा की आज की पदयात्रा का समापन त्रिवेणी घाट पर माँ गंगा की आरती के साथ संपन्न हुआ जिसमे सभी ने माँ गंगा को नमन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने की कामना करी ।
खरोला ने क्षेत्रीय विधायक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा की चुनाव आते ही विधायक की आँखे क्षेत्र के विकास के लिए खुल गयी है और अब उन्हें आचार संहिता से कुछ दिन पहले क्षेत्र की विकास की सुध लेनी शुरू करी है, परन्तु क्षेत्र की जनता उनके झूठे वादों और घोषणाओं को अब समझ चुकी है और भाजपा को ऋषिकेश विधानसभा से जड़ से उखाड़ने का कार्य करेगी ।

कार्यक्रम में ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी, शूरवीर सिंह सजवान ,विजय सारस्वत जयेंद्र रमोला,दीप शर्मा ,डॉ केएस राणा, सुनील गुलाटी ,रामविलास रावत ,लल्लन राजभर ,शैलेंद्र बिष्ट, विजयपाल रावत, विनय सारस्वत, सुधीर राय ,मनीष शर्मा, नंदकिशोर जाटव ,पुष्पा मिश्रा ,संजय गुप्ता, विवेक तिवारी, वेद प्रकाश शर्मा, मदन मोहन शर्मा ,बर्फ सिंह पोखरियाल, देवेंद्र रावत ,देवेंद्र प्रजापति ,अरविंद जैन ,प्यारेलाल जुगलान , सरोज देवराडि, मधु जोशी, विमला रावत, मुकेश जाटव, परमेश्वर राजभर, ध्यान सिंह अस्वाल ,राजेंद्र गैरोला ,मनोज गुसाईं, ऋषि पोसवाल, विजयपाल पवार ,दीनदयाल राजभर, राकेश मियां ,सोनू पांडे ,विक्रम भंडारी ,एकांत गोयल ,अभिनव मलिक, कमला प्रसाद भट्ट, अभिषेक शर्मा ,जगत नेगी, रामकुमार बर्तोलिया,
शिवा सिंह, भगवान सिंह पवार, राधा रमोला ,शकुंतला शर्मा ,विजयलक्ष्मी शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे |

गुपकार के विरोध प्रदर्शन से पहले तीन पूर्व मुख्यमंत्री नजरबंद ! उमर बोले- हमारे गेट के बाहर खड़े हैं ट्रक

0

श्रीनगर, परिसीमन आयोग के मसौदा प्रस्तावों के खिलाफ प्रस्तावित धरने से पहले जम्मू-कश्मीर प्रशासन गुपकार गठबंधन के विरोध को विफल कर दिया। दरअसल, प्रशासन ने तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को नजरबंद कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इससे जुड़ी हुई एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेेटफॉर्म ‘ट्विटर’ पर साझा की।

अंग्रेजी वेबसाइट ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, परिसीमन आयोग के मसौदा प्रस्तावों के खिलाफ प्रस्तावित विरोध को रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कई शीर्ष नेताओं को नजरबंद कर दिया। जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूख अब्दुल्ला, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती शामिल हैं। आपको बता दें कि गुपकार गठबंधन ने परिसीमन आयोग के मासौदा प्रस्तावों के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। जिसे प्रशासन ने रोक दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के घर के बाहर पुलिस ने ट्रक खड़ा कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि शुभ प्रभात और 2022 में आपका स्वागत है। नया साल उसी प्रकार से जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ लोगों को उनके घरों में अवैध रूप से बंद कर रहा है और एक प्रशासन सामान्य लोकतांत्रिक गतिविधि से इतना भयभीत है। शांतिपूर्ण गुपकार गठबंधन के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए हमारे गेट के बाहर ट्रक खड़े हैं। कुछ चीजें कभी नहीं बदलती।

उन्होंने आगे लिखा कि पुलिस ने मेरे पिता के घर को, मेरी बहन के घर से जोड़ने वाले आंतरिक द्वार को भी बंद कर दिया है। फिर भी हमारे नेताओं के पास दुनिया को यह बताने की हिम्मत है कि भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है।

वहीं दूसरी तरफ पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारे विरोध को विफल करने के निरंकुश प्रशासन के प्रयासों के बावजूद, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ता आज श्रीनगर में सड़कों पर उतरकर आर्टिकल 370 के अवैध निरसन के खिलाफ आवाज उठाने में कामयाब रहे। मैं उनके साहस और संकल्प को सलाम करता हूं। इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी कार्यकर्ता श्रीनगर में विभिन्न हिस्सों में प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन से पहले नेताओं को हिरासत में लिए जाने का विरोध किया।

 

किसानों को प्रधानमंत्री ने नए साल का दिया तोहफा, जारी की पीएम-किसान की 10वीं किस्त

0

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 10.09 करोड़ किसानों को पीएम-किसान योजना के तहत 20,900 करोड़ रुपये की 10वीं किस्त जारी की। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को यह राशि जारी की। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत पात्र किसानों को एक साल में 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। किसानों को यह राशि 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में उनके बैंक खाते में स्थानांतरित की जाती है।

वर्चुअल कार्यक्रम में मोदी ने 351 कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया। इससे 1.24 लाख किसानों को फायदा होगा। इस कार्यक्रम में नौ राज्यों के मुख्यमंत्री, विभिन्न राज्यों के मंत्री और कृषि संस्थानों के प्रतिनिधि भी वर्चुअल तरीके से शामिल हुए। इस मौके पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नए साल 2022 के पहले दिन 10.09 करोड़ लाभार्थियों के खातों में 20,900 करोड़ रुपये की राशि स्थानांतरित की गई है।

उन्होंने कहा कि पीएम-किसान कार्यक्रम सरकार के किसानों की आमदनी को दोगुना करने के प्रयासों में मदद करने के लिए शुरू किया गया है। इससे पहले पीएम-किसान की नौवीं किस्त अगस्त, 2021 में जारी की गई थी। आज जारी राशि के बाद अबतक इस योजना के तहत किसानों को 1.8 लाख करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जा चुके हैं। पीएम-किसान योजना की घोषणा फरवरी, 2019 के बजट में की गई थी। इसके तहत पहली किस्त दिसंबर, 2018 से मार्च, 2019 की अवधि के लिए जारी की गई थी।

ड्रीम्स संस्था कर रही ‘‘हीरा अवार्ड-2021’’, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत व सांसद नरेश बंसल करेंगे शिरकत

0

‘पत्रकारिता, साहित्य, कला, महिला कल्याण, स्वरोजगार, फिल्म, चिकित्सा के अलावा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाले महानुभावों किया जायेगा सम्मानित’

देहरादून, राजधानी दून में ड्रीम्स संस्था (डेप्लवमेंट इन रूलर एम्बोसमेंट एंड मोटिवेसन सोसायटी) द्वारा ‘‘हीरा अवार्ड-2021’’ का भव्य आयोजन 2 दिसंबर रविवार की शाम स्थानीय पैसेफिक होटल में किया जा रहा है। ‘‘हीरा अवार्ड-2021’’ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत व कार्यक्रम अध्यक्षता सांसद नरेश बंसल करेंगे। इस दौरान पत्रकारिता, साहित्य, कला, महिला कल्याण, स्वरोजगार, फिल्म, चिकित्सा के अलावा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर संस्था की स्मारिका का प्रकाशन किया जायेगा, संस्था के सचिव दीपक नौटियाल ने बताया कि संस्था विगत 14 वर्षों से राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शिक्षण कार्य के साथ ही विभिन्न सामाजिक गतिविधियों से जुड़ी हुई है। संस्था द्वारा जनपद रूद्रप्रयाग, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून में शिक्षण केन्द्र संचालित किये जा रहे है, जहां पर न्यूनतम धनराशि पर छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान की जा रही है। सचिव दीपक नौटियाल ने बताया कि संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष बी.पी.एल. परिवार के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है। इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक गतिविधियों जैसे, स्वच्छता, पर्यावरण, साक्षरता आदि विषयों पर जनजागरण संबंधी जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे है।

सचिव दीपक नौटियाल ने बताया कि 2018 से हमारी संस्था द्वारा ‘‘हीरा अवार्ड-2021’’ कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है।

लालकुऑ से 316 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस व एसओजी की बड़ी कार्रवाई

0

हल्द्वानी, लालकुआं पुलिस व एसओजी ने नव वर्ष के पहले दिन चैकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की | पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम शेर सिंह पुत्र डोरी लाल निवासी धनेती खरकपुर (पक्की कुईयां) पो. सूदनपुर थाना-अलीगंज, जिला-बरेली बताया, जिसके कब्जे से पुलिस ने बीती रात्रि सुभाषनगर बैरियर लालकुऑ से 316 ग्राम स्मैक, एक मो.सा. नं. UP-25AD-7291 के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया । घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से स्मैक की तस्करी करता था वह अलग-अलग मात्रा में सप्लायर राम सिंह मौर्या निवासी किनौना, थाना-अलीगंज, जिला बरेली उप्र वर्तमान निवासी कस्बा ऑवला, थाना ऑवला जिला बरेली से लेकर आता है वह दोनो पाउडरो को निश्चित अनुपात में मिलाकर तैयार मिश्रण में अलग से एक कैमिकल मिलाकर स्मैक तैयार करके बैचते है।
पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि वह हल्द्वानी व लालकुंआ के अवैध नशा कारोबारियों व युवाओं को 31 दिसम्बर सैलीब्रेशन व नव वर्ष के आगमन पर नशे की भारी डिमाण्ड के चलते, वह उपरोक्तानुसार तैयार स्मैक पाउडर को जिले के युवाओं को नशे के जंजाल में फंसाने तथा हल्द्वानी के स्मैक स्पलायरों व नशा कारोबारियों को बेचने के इरादे बीती रात 31 दिसम्बर 2021 को भी स्मैक बेचने हल्द्वानी आ रहा था लेकिन उसका मंसूबे पूरे नहीं हो पाए और पुलिस ने उसे धर दबोचा उसने बताया कि वह
इससे पूर्व भी कई बार सप्लायर राम सिंह मौर्या से माल लाकर स्वयं स्मैक तैयार कर हल्द्वानी, लालकुंआ व उसके आस-पास के क्षेत्रों में ग्राहकां तथा स्पलायरों सूरज, पूजा व गुड्डू को पूर्व में भी बेचा करता था।
पुलिस ने पकड़े गए युवक शेर सिंह को धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मामला पंजीकृत कर उसे न्यायालय पेश किया किया ।
। पुलिस पकड़े गए अभियुक्त के पंजाब, हरियाणा व उप्र राज्य में नशे की तस्करी में संलिप्त होने की जानकारी प्राप्त कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने स्मैक तस्कर को पकड़ने वाली टीम को ढाई हजार रुपए देने की घोषणा की है।
पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ संजय कुमार.
उप निरीक्षक नन्दन सिंह रावत, प्रभारी एसओजी नैनीताल. वरिष्ठ उप निरीक्षक हरीश पुरी.कॉन्स्टेबल अजय कुमार कोतवाली. बालक गिरी कोतवाली. पंकज वर्मा. त्रिलोक सिंह, कोतवाली हल्द्वानी. अशोक रावत, थाना-काठगोदाम. कुन्दन कठायत, थाना-बनभूलपुरा आदि थे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में निशुल्क मोबाईल टैबलेट योजना शुरू की, 2 लाख 65 हजार विद्यार्थी होंगे लाभान्वित

0

राजकीय स्कूलों के 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों को मोबाइल टैबलेट के लिए 12 हजार की धनराशि डीबीटी द्वारा दी गई

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राजपुर रोड, देहरादून में निःशुल्क मोबाईल टैबलेट योजना के क्रियान्वयन हेतु आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विद्यालय की 100 छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट प्रदान किये। शनिवार को यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी 70 विधानसभाओं में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राजपुर रोड में ऑडिटोरियम बनाया जायेगा।
प्रदेश में लगभग 02 लाख 65 हजार विद्यार्थियों को पढ़न-पाढ़न हेतु राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क टैबलेट खरीद हेतु प्रति विद्यार्थी को डीबीटी के माध्यम से 12 हजार रूपये की धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में टैबलेट खरीद हेतु राजकीय स्कूलों के 10वीं, 12वीं के 1 लाख 59 हजार विद्यार्थियों को डीबीटी द्वारा धनराशि दी गई है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना काल में ऑनलाईन पढ़ाई के लिए बच्चों को पढ़ाई के लिए काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा। बच्चों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा उनके लिए टैबलेट उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी वे बच्चों के बीच जाते हैं, तो उनकी बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अपने उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सबको समय का सदुपयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि जीवन में जो भी कार्य करें, पूर्ण मनोयोग से करें। विकल्प रहित संकल्प के साथ सबको जीवन में आगे बढ़ना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत एक युवा देश है। देश की 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम आयु वर्ग की है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। भारत आत्मनिर्भर भारत बन रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। डिजिटल लर्निंग के अन्तर्गत राज्य के 500 स्कूलों में वर्चुअल कक्षाएं चलाई जा रही हैं। 600 अन्य स्कूलों में भी शीघ्र ये सेवाएं शुरू की जायेंगी। राज्य के 709 राजकीय विद्यालयों में 1418 स्मार्ट कक्षाएं स्थापित की जा रही हैं, यह कार्य 15 जनवरी 2022 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। राज्य सरकार की ओर से सभी राजकीय विद्यालयों में कक्षा 09 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। राजकीय स्कूलों में कक्षा 01 से 08 तक के विद्यार्थियों के लिए भी निःशुल्क बैग एवं जूते उपलब्ध कराये जा रहे हैं। छात्रहित में राज्य स्तरीय छात्रवृत्ति की धनराशि बढ़ाई गई है। शिवानन्द नौटियाल राज्य योग्यता छात्रवृत्ति की धनराशि को प्रतिमाह 250 रूपये से बढ़ाकर 1500 रूपये किया गया है तथा लाभार्थी विद्यार्थियों की संख्या भी 11 से बढ़ाकर 100 की गई है। श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति की धनराशि भी 150 रूपये से बढ़ाकर 01 हजार रूपये की गई है। मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन योजना के तहत 12 वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को 2500 रूपये की छात्रवृत्ति 05 साल तक दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की कि कोविड के नये वेरिएंट ओमीक्रोन से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोविड एप्रोप्रिएट विहेवियर का पालन जरूर करें। कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा पूरी तैयारी की गई है, लेकिन इससे बचाव के लिए सतर्कता बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर सचिव शिक्षा श्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर. राजेश कुमार, शिक्षा महानिदेशक श्री वंशीधर तिवारी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्रीमती सीमा जौनसारी, निदेशक एस.सी.ई.आर.टी श्री आर. के कुंवर, मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून डॉ. मुकुल कुमार सती, प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राजपुर रोड श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई, स्कूल की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं मौजूद थे।

2027 में दूरबीन से खोजने पर भी कांग्रेस का नामोनिशान नहीं दिखायी देगा : केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी

0

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश भर में आयोजित विजय संकल्प यात्रा शनिवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। यात्रा का स्वागत स्थानीय विधायक एवं सरकार में मंत्री गणेश जोशी ने किया। विजय संकल्प यात्रा के दौरान सभा का आयोजन मसूरी विधानसभा क्षेत्र में देहरादून के न्यू कैंट रोड स्थित दून वन काम्प्लेक्स सालावाला में हुआ। यात्रा के संयोजक गणेश जोशी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने अजगर माला से अतिथियों का स्वागत किया। यह यात्रा दिलाराम बाजार से प्रारम्भ होकर राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, गढ़ी कैंट होते हुए ओएनजीसी चौक तक गयी।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय कोयला एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि 2022 भाजपा का है और अबकी बार भाजपा 60 पार के नारे को सफल बनाने पर काम कर रही है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पास अपना नेता नहीं है और यह हाल न सिर्फ उत्तराखण्ड प्रदेश का है बल्कि देश के लिए भी कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं है। उन्होंने दावा किया कि 2027 में दूरबीन से खोजने पर भी कांग्रेस का नामोनिशान नहीं दिखायी देगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विधायक एवं प्रदेश में मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में मसूरी विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। मसूरी से लेकर सहस्त्रधारा और सरोना से लेकर मिठ्ठी बेहड़ी तक पानी, बिजली, सड़कों सहित आधारभूत सुविधाओं से युक्त यह विधानसभा देश की सबसे सुन्दर विधानसभाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशानुसार हम जिन योजनाओं का शिलान्यास करते हैं, हमारा लक्ष्य होता है कि उनका उद्घाटन भी हम ही करें। उन्होनें मोदी के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि आना वाला दशक उत्तराखण्ड का होगा और यहां विकास की नई गाथा लिखी जाऐगी।
यात्रा संयोजक एवं सरकार में काबीना मंत्री गणेश जोशी ने यात्रा का स्वागत करते हुए उपस्थित जनता को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरुप उत्तराखण्ड की युवा सरकार प्रदेश को विकास की नई दिशा दे रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह प्रदेश के विकास के लिए आगामी 10 वर्षो तक की सोच के साथ कार्य कर रहे हैं। डबल इंजन की सरकार का ही असर है कि मसूरी में हजारों करोड़ की धनराशि से कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है। काबीना मंत्री ने राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, तरुण चुघ एवं प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि आगामी चुनावों में भाजपा की प्रचण्ड विजय की शुरुआत मसूरी विधानसभा से होगी।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ, राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखण्ड प्रभारी दुष्यंत गौतम, जिलाध्यक्ष सीताराम भट्ट, मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, राहुल रावत, निरंजन डोभाल, आरएस परिहार, राष्टीय युवा मोर्चा उपाध्यक्ष नेहा जोशी, मंजीत रावत, महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष कमली भट्ट, ज्योति कोटिया, अरुणा शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय राणा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, वीर सिंह, अनुज कौशल सहित सभी पार्षदगण एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्थाई पेंशन योजना के लिए कानून लाने की मांग, उपवास पर बैठे जिप सदस्य जगत मर्तोलिया

0

पिथौरागढ़, अंशदाई पेंशन योजना के खिलाफ नव वर्ष के पहले दिन अपने आवास पर जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने धरना प्रदर्शन किया। 4 घंटे उपवास पर बैठ कर स्थाई पेंशन योजना के लिए कानून लाने की मांग की।
कहा कि वर्ष 2022 को वह इस संघर्ष के लिए समर्पित कर रहे है।
अंशदाई पेंशन योजना के खिलाफ संपूर्ण देश में कर्मचारी संगठन आंदोलित है। उत्तराखंड में भी इस मांग को लेकर लगातार कर्मचारी संगठनों के संघर्ष हो रहे है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया लंबे समय से इस मांग को विभिन्न मंचों से उठा रहे है।
आज नव वर्ष के प्रथम दिवस मटोलिया ने अपने आवास पर कोविड-19 के कारण 4 घंटे धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उनका उपवास भी जारी रहा ।
मर्तोलिया ने कहा कि आने वाले चुनाव में इस सवाल को हर मंच से उठाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य तथा केंद्र सरकार को स्थाई पेंशन योजना के लिए अध्यादेश लाकर अपनी मंशा स्पष्ट करनी चाहिए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो यह माना जाएगा कि वह स्थाई पेंशन योजना के पक्ष में नहीं है ।
जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया ने कहा कि जो राजनीतिक दल सरकार बनाने का सपना देख रहे है, उन्हें स्थाई पेंशन योजना लागू करने के लिए एक समयबद्ध घोषणा को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करके जनता के बीच में आना चाहिए।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया का कहना है कि आज कर्मचारी समाज के सम्मुख अंशदाई पेंशन योजना एक अभिशाप बनकर सामने आई है। आने वाले समय में इस देश के नौजवान जो सरकारी कार्मिक बनकर अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते है। उनको भी इस समस्या से गुजरना पड़ेगा। मर्तोलिया का फोकस है कि समाज को अपने आने वाली पीढ़ियों के सामाजिक तथा आर्थिक सुरक्षा के लिए स्थाई पेंशन योजना के समर्थन में खुलकर आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में वे इस मांग पर विशेष फोकस करते हुए हर मंच से इस मांग को जोरदार ढंग से उठाएंगे। इसके लिए चतुर्थ श्रेणी से लेकर आईएएस अधिकारियों तथा पेरामिल्ट्री तक को लामबंद किया जायेगा।
मर्तोलिया ने कहा कि वे सामाजिक वातावरण तैयार करने के लिए विभिन्न क्रियाकलापों को आयोजित करेंगे।

अरविंद केजरीवाल 3 जनवरी को आएंगे देहरादून, विजिट पर समीक्षा बैठक

0

देहरादून, आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा कार्यालय में श्याम बोहरा जी द्वारा अरविंद केजरीवाल जी के 3 जनवरी को देहरादून विजिट पर एक समीक्षा बैठक की गई। इस समीक्षा बैठक में मसूरी विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियां तय की गई।

आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा प्रभारी श्याम बोहरा द्वारा अरविंद केजरीवाल जी के देहरादून विजिट पर समीक्षा बैठक की गई

मसूरी विधानसभा प्रभारी  श्याम बोहरा जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी पूरे तन मन से आम आदमी पार्टी द्वारा तय की गई नीतियों पर चलेंगे एवं 2022 के विधानसभा चुनाव में विजय होंगे। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को जनहित के कार्यों के लिए हर वक्त तैयार रहने के लिए कहा एवं अरविंद केजरीवाल जी का 3 जनवरी के जो देहरादून का विजिट है उसमें हर तरह से सहयोग देने के लिए कहा, उन्होंने कहा कि 3 जनवरी को हम मसूरी विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लेकर रैली में पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सुदेश सैनी, कविता क्षेत्री, विनीता क्षेत्री, मधु क्षेत्री, यामिनी सिंह आले, संजय क्षेत्री, गौरव उनीयाल, दुर्गा गुरुग, रवि कार्की, महेश बोहरा, दिल कुमारी, राजेश कुमार आले,नंदा मल्ल एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दुनिया के साथ जी हां …! आपको भी ‘हैपी न्यू ईयर’

0

(पूरन चन्द्र कांडपाल)

जी हां, आपको भी ‘हैपी न्यू ईयर’, नव वर्ष की बधाई | भारत का नव वर्ष तो चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (मार्च द्वितीय सप्ताह) माना जाता है परन्तु उस दिन बहुत कम लोगों को हैपी न्यू ईयर या नव वर्ष की बधाई कहते हुए सुना गया है | हमारे देश में मुख्य तौर से प्रति वर्ष तीन नव वर्ष मनाये जाते हैं | पहला 1 जनवरी को जिसकी पूर्व संध्या 31 दिसंबर को मार्केटिंग के बड़े शोर-शराबे के साथ मनाई जाती है | 1 जनवरी का शुभकामना संदेश भी बड़े जोर-शोर से भेजा जाता है | आज भी यही हो रहा है | वाट्सैप, फेसबुक सहित सभी सोशल मीडिया में इस तरह के संदेशों का सैलाब आया है कि संभाले नहीं संभल रहा | यह नव वर्ष भारत सहित अंतरराष्ट्रीय जगत में सर्वमान्य हो चुका है |

दुनिया के साथ चलना ही पड़ता है | जो नहीं चलेगा वह पीछे रह जाएगा । कम्प्यूटर क्रान्ति इसका एक उदाहरण है | हमने माशा, रत्ती, तोला, छटांग, सेर और मन की जगह मिलि, सेंटी, डेसी,/ डेका, हेक्टो, किलो, क्विंटल और टन अपनाया है तो विश्व के साथ जनवरी 1 को नव वर्ष मानने में हिचक नहीं होनी चाहिए | घर में हमने अपने बच्चों को हिन्दी महीनों/दिनों के नाम बताने भी छोड़ दिये हैं । 29, 39, 49, 59, 69, 79, 89 और 99 को हिंदी में क्या कहते हैं, हमारे अधिकांश बच्चे नहीं जानते | अपने बच्चों से आज ही पूछ कर देखिये | हम कोई भी भाषा सीखें परन्तु अपनी मातृभाषा तो नहीं भूलें | हमारे देश का वित्त नववर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च तक होता है | दूसरे नव वर्ष को विक्रमी सम्वत कहते हैं जो ईसा पूर्व 57 से मनाया जता है | 2022 में वि.स. 2078 है जो 21 मार्च 2021 को आरम्भ हुआ था | तीसरा नव वर्ष साका वर्ष है जो 78 ई. से आरम्भ हुआ तथा इसका वर्तमान वर्ष 1943 है |

भारत एक संस्कृति बहुल देश है जहां कई संस्कृतियाँ एक साथ फल-फूल रहीं हैं | यहां लगभग प्रत्येक राज्य में अलग अलग समय पर नव वर्ष मनाया जाता है | अनेकता में एकता का यह एक विशिष्ट उदाहरण है | हमारे देश ‘भारत’ का नाम अंग्रेजी में ‘इंडिया’ है | कई लोग कहते हैं कि हमारे देश का नाम सिर्फ और सिर्फ ‘भारत’ होना चाहिए | पड़ोसी देशों के नाम अंग्रेजी में भी वही हैं जो वहां की अपनी भाषा में हैं | ‘इंडिया’ शब्द ‘इंडस’ से आया | ‘इंडस’ शब्द ‘ इंदु ‘ फिर ‘हिंदु’ से आया और ‘हिंदु’ शब्द ‘सिन्धु’ से आया ( इंडस रिवर अर्थात सिन्धु नदी ) | ग्रीक लोग इंडस के किनारे के लोगों को ‘इंदोई’ कहते थे |

जो भी हो यदा कदा यह प्रश्न बना रहता है कि एक देश के दो नाम क्यों ? देश में कुछ लोग ‘इंडिया’ को अमीर और ‘भारत’ को गरीब भी मानते हैं अर्थात इंडिया मतलब ‘शहरीय भारत’ और भारत मतलब ‘ग्रामीण भारत’ | हमारा देश सिर्फ ‘भारत’ ही पुकारा जाय तो अच्छा है | हमारे संविधान के आमुख में भी लिखा है “वी द पीपल आफ इंडिया दैट इज ‘भारत’…” अर्थात हम भारत के लोग… | हम भारतीय हैं, ‘वसुधैव कुटम्बकम’ हमारा विश्व दर्शन है | इसलिए सबके साथ 1 जनवरी को मुस्कराते हुए नव वर्ष की बधाई जरूर कहिये | सभी को नव वर्ष की शुभकामना । नव वर्ष के आगमन पर जब कुछ लोग आज पटाखे छोड़कर नए साल 2022 का स्वागत कर रहे थे तब देश नए ओमीक्रोन की चिंता से चिंतित था परन्तु नेताओं की चुनाव पूर्व रैलियां बदस्तूर जारी हैं। देश की सीमाओं पर डटे हुए सैनिकों एवम् सैन्य परिवारों को भी नववर्ष की शुभकामना । जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान।

नववर्ष की एक दूसरे को शुभकामना देते समय आज बहुत दुख भी होता है । दुख का कारण है कोरोना (कोविएड – 19) से हुई देश में विगत 22 महीनों में अब तक 4.81 लाख से अधिक लोगों की असामयिक मृत्यु । वर्ष 30 जनवरी 2020 को हमारे देश में इस संक्रमण का पहला केस हुआ था । इस क्रूर संक्रमण से जिनके परिजन चले गए वे उस घटना को कभी भी भूल नहीं सकेंगे क्योंकि संक्रमण के कारण परिवार के लोग जाने वाले पर हाथ भी नहीं लगा सके । विगत 22 महीनों में हमारे देश में 3.48 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए जबकि पूरे विश्व में यह संख्या 28.7 करोड़ से अधिक थी जिनमें से 54.49 लाख से अधिक लोग काल कवलित हो गए । सभी दिवंगतों को विनम्र श्रद्धांजलि । हम परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि सभी प्रभावित परिवारों को अपने परिजन के चले जाने के दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे । पतझड़ के बाद बसंत जरूर आता है । इसी आशा और विश्वास के साथ पुनः सभी को नववर्ष की शुभकामना । कोरोना के नए वेरिएंट ‘ ओमी क्रोन ‘ का खतरा बढ़ रहा है। वैक्सीन और मास्क रूपी कवच से स्वयं और दूसरों को बचाने में हम सबका सहयोग करना नितांत आवश्यक है।