Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 114

2027 के सेमीफाइनल में ही हार गई कांग्रेस- मुख्यमंत्री

0

“केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती आशा नौटियाल की जीत पर अगस्त्यमुनी में जीत का जष्न मनाया गया वहीं देहरादून में सर्वे चौक से भाजपा कार्यालय तक रोड शो में शामिल होकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता का आभार व्यक्त किया
देवेंन्द्र चमोली
देहरादून/रुद्रप्रयाग- प्रतिष्ठा से जुडी केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव में भाजपा की जीत का जष्न केदार घाटी से लेकर देहरादून तक दिखाई दिया। देहरादून में सर्वे चौक से भाजपा कार्यालय तक भाजपा ने रोड शो कर जीत का जश्न मनाया, रोड शौ में शामिल होकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ की जनता का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यालय में दिए अपने संबोधन में कहा कि आज हमारे लिए ऐतिहासिक दिन है। हमें बाबा केदारनाथ जी की धरती में ऐतिहासिक जीत मिली है। उन्होंने केदारनाथ क्षेत्र की जनता का आशा नौटियाल जी को भारी मतों से विजय बनाने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा जनता ने दुष्प्रचार और क्षेत्रवाद फैलाने वालों को हराया है। उन्होंने कहा हम लोग पूरे राज्य का विकास चाहते हैं। कांग्रेस के दुष्प्रचार को केदारनाथ की जनता ने करारा जवाब दिया है। कांग्रेस ने जातिवाद को बढ़ावा दिया, पर जनता के उन्हें जड़ से उखाड़ फेंका।

मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने केदारनाथ में पुनर्निमाण कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ की जीत पर प्रधानमंत्री जी को भी बधाई दी। उन्होंने कहा यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विकास कार्यों की जीत है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में बड़ी बहुमत मिली है। देश की जनता प्रधानमंत्री जी के पीछे खड़ी है। उनके साथ विकास कार्यों में लगातार आगे बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की गलतफहमी को केदारनाथ की जनता ने दूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केदारनाथ चुनाव को सेमीफाइनल बताया अब कांग्रेस केदारनाथ चुनाव हारकर सेमी फाइनल से बाहर हो गई है। उन्होंने कहा केदारनाथ क्षेत्र के मतदाताओं ने हम सभी में ऊर्जा का संचार किया है। केदारनाथ क्षेत्र के लिए वह आगे भी पूर्ण समर्पित भाव से कार्य करते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा केदारनाथ क्षेत्र के लिए 750 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। केदारनाथ क्षेत्र के लिए जो भी घोषणाएं हुई है। उन्हें जल्द धरातल में उतारा जाएगा। उन्होंने कहा केदारनाथ क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर उनकी जो भी समस्याएं हो उन्हें जल्द ही दूर किया जाएगा। जनता की जो भी अपेक्षाएं हैं उन्हें पूरा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्राथमिकता हमेशा उत्तराखंड राज्य रहा है। प्रधानमंत्री जी ने उत्तराखंड की हर मांग को पूरा किया है। राज्य में करोड़ों की योजनाओं से विकास कार्य हो रहे हैं। पहाड़ों तक रेल पहुंचाने का सपना पूरा हो रहा है। सड़क, रेल एवं हवाई सेवाओं का भी विस्तार किया जा रहा है। बहुत जल्द ही देहरादून से काठमांडू तक भी हवाई सेवा का शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हम सभी के लिए गौरव के पल हैं। मुख्यमंत्री जी की छवि ने चुनाव जिताया है। सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर जनता ने मोहर लगाई है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी ने भी मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए फैसलों को देश के अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय बताया है। धामी जी द्वारा लिए गए फैसलों का संदेश पूरे देश में जा रहा है।

इस अवसर पर संगठन महामंत्री भाजपा श्री अजेय कुमार, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रेमचंद्र अग्रवाल, रेखा आर्या, महामंत्री श्री आदित्य कोठारी, भाजपा नेता श्री कुलदीप रावत, विधायक खजान दास, दुर्गेश्वर लाल, सुरेश गढ़िया, सविता कपूर , उमेश शर्मा काऊ, बीकेटीसी अध्यक्ष श्री अजेंद्र अजय, महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल एवं लोग मौजूद रहे।

शिक्षिका ने भाईयों समेत छह लोगों पर कराया केस

0

ऋषिकेश(आरएनएस)।  बापूग्राम स्थित सुमन विहार निवासी एक शिक्षिका ने दो भाइयों समेत छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने आरोपियों पर मारपीट कर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए 90 वर्षीय पिता के इलाज और मृत्यु के दौरान बदलसूलकी करने का भी आरोप लगाया है। केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक गीता लोधी पत्नी नंदकिशोर निवासी सुमन विहार, बापूग्राम ऋषिकेश ने तहरीर दी। बताया कि वह शिक्षा विभाग में बतौर प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है। पिता ओम सिंह बीमारी से ग्रस्त थे। बीते 14 अक्तूबर को पति नंदकिशोर ने पिता को जौलीग्रांट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि भाई मंशाराम और देवेंद्र समेत उनके परिवार के सदस्यों ने पति से पिता के इलाज संबंधी दस्तावेज छीनने की कोशिश की। इसकी शिकायत जौलीग्रांट चौकी में की गई। बताया कि इसी बीच पिता ओम सिंह का निधन होने के बाद आरोपियों ने अस्पताल में शव छीनने की भी कोशिश की। पुलिस के दखल के बाद उन्हें पिता का शव दिया गया। बापूग्राम में बामुश्किल शव घर लेकर पहुंचने पर दोनों भाइयों और परिवार के सदस्यों ने जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं मारपीट करते हुए घर का गेट तोड़ दिया। विवाद में मोबाइल को भी जमीन पर पटकर क्षतिग्रस्त कर दिया। नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मंशाराम, देवेंद्र, मधु, सुधा, अभिषेक और अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

एक हैं तो सेफ हैं बना देश का महामंत्र

0

बीजेपी कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी
नई दिल्ली, (आरएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के साथ ही प्रदेश में महायुति की सरकार एक बार फिर बनने जा रही है वहीं उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही अन्य राज्यों में हुए उपचुनावों में भी एनडीए का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस बीच राजधानी दिल्ली में बीजेपी की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। वे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि हम ऐतिहासिक महाविजय का उत्सव मना रहे हैं। महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत हुई है। सुशासन की जीत हुई है। सच्चे सामाजिक न्याय की विजय हुई है। झूठ, छल और फरेब की बुरी हार हुई है। विभाजनकारी ताकतों और परिवारवाद की हार हुई है। देश भर के एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और सबका अभिनंदन करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के न तो झूठे वादे चले और न खतरनाक एजेंडा चला. महाराष्ट्र का जनादेश एक और संदेश है कि पूरे देश में सिर्फ और सिर्फ एक ही संविधान चलेगा. भारत का संविधान ही चलेगा. जो भी सामने या पर्दे के पीछे दो संविधान की बात करेगा, उसको देश पूरी तरह से नकार देगा. कांग्रेस और उसके साथियों ने जम्मू कश्मीर में फिर से आर्टिकल 370 की दीवार का सहारा लिया लेकिन जनता ने बता दिया कि ये नहीं चलेगा. कांग्रेस वालों को कहता हूं कान खोलकर सुन लो कि दुनिया की कोई भी ताकत 370 को वापस नहीं ला सकती.
ीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि पिछले 50 साल में पहली बार किसी प्रीपोल अलायंस की इतनी बड़ी जीत है। लगातार तीसरी बार है जब बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को लगातार तीसरी बार सत्ता में मौका दिया है। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। यह बीजेपी के गवर्नेंस मॉडल पर मुहर है। अकेले बीजेपी को भी कांग्रेस और उनके सहयोगियों से कहीं अधिक सीटें महाराष्ट्र के लोगों ने दी है। यह दर्शाता है कि जब सुशासन की बात आती है तो देश सिर्फ बीजेपी और एनडीए पर भरोसा करता है। महाराष्ट्र देश का छठा राज्य है जिसने बीजेपी को लगातार तीन बार जनादेश दिया है। इससे पहले गोवा, गुजरात, हरियाणा और मध्य प्रदेश में हम लगातार तीन बार जीत चुके हैं। बिहार में एनडीए को लगातार तीन बार जनादेश मिला है।
सबसे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में जहां कार्यकर्ताओं और जनता को धन्यवाद दिया। जेपी नड्डा ने कहा कि ये ऐतिहासिक दिन, विशेष दिन है जो आज भारत और महाराष्ट्र की जनता ने, और देश के विभिन्न राज्यों के उपचुनावों में जो जनता ने संदेश दिया है, वो निश्चित रूप से जिस कार्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों की सेवा करने का संकल्प उठाया। उस पर जनता ने फिर से मुहर लगा दी है।
जेपी नड्डा ने कहा कि जो लोग देश को गुमराह कर रहे थे उन्हें मुंह की खानी पड़ी। 2019 में भी महाराष्ट्र में हमें जनादेश मिला था लेकिन उद्धव ठाकरे जी की सत्तालोलुपता ने जनादेश का अनादर किया था। महाराष्ट्र की जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है। महाराष्ट्र की जनता ने महाविकास अघाड़ी को भी संदेश दे दिया है। जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंड में हम विपक्ष की रचनात्मक भूमिका निभाएंगे।

माउंटेन फेस्ट ‘ईगास’ : पहाड़ों के स्वाद से लेकर सांस्कृतिक छटाओं का अनूठा संगम

0

देहरादून, ‘ईगास’ उत्तराखंड का एक लोकपर्व है. यह दीपावली के 11 दिन बाद मनाया जाता है. कुमाऊं में इसे बूढ़ी दीपावली के नाम से भी जाना जाता है, इस दिन सुबह मीठे पकवान बनाए जाते हैं और रात में स्थानीय देवी-देवताओं की पूजा की जाती है, इसके बाद, भैला जलाकर घुमाया जाता है और ढोल-नगाड़ों के साथ लोक नृत्य किया जाता है l
देहरादून में ईगास पर्व का आयोजन हो रहा है, भले ईगास पर्व को गुजरे कई दिन बीत गए हैं लेकिन इस त्योहार का जश्न अब भी हो रहा है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में माउंटेन फेस्ट इगास का आगाज हुआ जिसमें गढ़वाल, कुमाऊं और जौनसार की संस्कृति की झलक छटा बिखरती नजर आयी l इस दो दिवसीय 22-23 नवम्बर को आयोजित मेले में पहाड़ का स्वाद और पहाड़ की साज का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया, क्योंकि इस फेस्ट में पहाड़ी व्यंजन परोसे गये वहीं पहाड़ी लोक कलाकारों ने पर्वतीय सांस्कृतिक छटाओं का जमकर प्रदर्शन किया, लोकगीतों से सजी इस दो दिवसीय आयोजन में गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, कमला देवी, पंडवास बैंड, किशन महिपाल जैसे लोक कलाकारों की प्रस्तुति भी देर रात तक लोगों को झूमने में मजबूर कर दिया, वहीं ईगास के इस कार्यक्रम को देखने आयी देहरादून की रहने वाली अनुपमा ने कहा कि वे रेंजर्स ग्राउंड के आसपास ही नौकरी करती हैं, पोस्ट देखा तो घूमने के लिए चली आईं. उन्होंने यहां मंडुए के फास्ट फूड का स्वाद लिया, वे कहती हैं कि पहाड़ के स्वाद को यहां नए तरीके से परोसा जा रहा है, वहीं पूजा रावत का कहना है कि परिवार के साथ घूमने के लिए यह एक अच्छी जगह है l यहां पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लेने के साथ-साथ पहाड़ी उत्पादों की खरीदारी भी की जा सकती है, उन्होंने कहा कि यहां उत्तराखंड के बड़े लोक कलाकारों की परफॉर्मेंस लाइव देखने के लिए मिलेगी. ये बहुत ही बढ़िया बात है, इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए l
आपको बताते चलें कि ये आयोजन रेड एफएम, ओएनजीसी, जीटीएम और देवभूमि यूनिवर्सिटी ने मिलकर किया है l प्रोग्राम की रिप्रेजेंटेटिव रजत शक्ति ने बताया कि पहाड़ में वैसे तो दिवाली के 11 दिन बाद बूढ़ी दिवाली मनाई जाती है लेकिन अल्मोड़ा हादसे के चलते इस कार्यक्रम का आयोजन थोड़ी देरी से किया जा रहा है क्योंकि उस वक्त हमें जश्न मनाना उचित नहीं लगा l
रजत शक्ति ने कहा कि इस कार्यक्रम में पहाड़ की संस्कृति की छाप देखने के लिए मिलेगी क्योंकि यहां जो स्टॉल लगाए गए हैं, उनके माध्यम से उत्तराखंड के लोकल उद्यमियों को प्लेटफॉर्म दिया गया है ताकि वे अपने उत्पादों को लोगों तक पहुंच सकें, वहीं दूसरी और लोग भी अपनी पहाड़ की संस्कृति से जुड़ पायें, यही हमारा उद्देश्य है l
मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में पहुंचे गणेश जोशी ने कहा कि इगास का पर्व पुराने वक्त से ही बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, हालांकि लोग अपने इस लोकपर्व से दूर होते जा रहे थे लेकिन पूर्व सांसद अनिल बलूनी ने लोगों को इस पर्व से जोड़ा, उन्होंने दिल्ली में भी इस पर्व का जश्न मनाया जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हुए थे l

ईगास से जुड़ी खास बातेंः

-ईगास का मुख्य आकर्षण भैलो खेलना है l
-भैलो, चीड़ की लकड़ी से बनाई जाने वाली एक मशाल होती है l
-जहां चीड़ के जंगल नहीं होते, वहां लोग देवदार, भीमल, या हींसर की लकड़ी से भी भैलो बनाते हैं l
-भैलो बनाने के लिए, इन लकड़ियों के छोटे-छोटे टुकड़ों को रस्सी या जंगली बेलों से बांधा जाता है l
-भैलो जलाने के बाद, लोक गीतों और नृत्य का आनंद लिया जाता है l
-ईगास पर, “भैलो रे भैलो,” “काखड़ी को रैलू,” और “उज्यालू आलो अंधेरो भगलू” जैसे पारंपरिक गीत
गाए जाते हैं l
-ईगास पर, ‘चांछड़ी’ और ‘झुमेलो’ जैसे नृत्य किए जाते हैं l

कैम्पस कालेज ऋषिकेश बना छात्र तथा छात्रा दोनों वर्ग में चैम्पियन

0

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा) श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाहीथाॅल, टिहरी-गढ़वाल की अन्तर्महाविद्यालयी खो-खो (छात्र/छात्रा) चैम्पियनशिप-2024-25 के दूसरे दिन छात्र वर्ग में ऋषिकेश काॅलेज तथा कोटद्वार कॉलेज के मध्य फाइनल खेला गया। जबकि छात्रा वर्ग का फाइनल मैच एस.एम.जे.एन. काॅलेज तथा ऋषिकेश कॉलेज के मध्य खेला गया। दोनों ही फाइनल में खिलाड़ियों ने जोरदार खेल का प्रदर्शन किया। छात्र वर्ग के अन्तिम फाईनल मुकाबले में ऋषिकेश कैंपस ने कोटद्वार की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। जबकि छात्रा वर्ग के फाइनल मुकाबले में एस एम जे एन कॉलेज की टीम ने ऋषिकेश कॉलेज को कड़ी टक्कर दी। इस रोमांचक मुकाबले में ऋषिकेश की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की।
इस अवसर पर श्री महन्त राम रतन गिरी जी महाराज, सचिव, कॉलेज प्रबंध समिति ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विजय प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास, संघर्ष तथा टीम वर्क का होना आवश्यक हैं। श्री महन्त ने कहा कि हर खेल में प्रत्येक खिलाड़ी की सफलता उसके साथियों की सफलता से जुड़ी होती है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत प्रेषित किया तथा टीम प्रतिभागियों व विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी। प्रो. बत्रा ने कहा कि खो-खों का खेल सहयोग, संचार और आपसी सम्मान का महत्व सिखाता है। उन्होंने कहा कि यह वो मूल्यवान सबक है जो खेल के मैदान से परे जाकर व्यक्तियों को समाज के जिम्मेदार और सहानुभूतिपूर्ण सदस्यों के रूप में ढालता हैं। प्रो. बत्रा ने श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव श्री पुष्कर गौड़, मुख्य चयनकर्ता श्री नागेश राजपूत, श्री मनीष गोस्वामी, विश्वविद्यालय के ऑफिशियल श्री ढेक सिंह राणा, श्री विकास वर्मा, श्री हेमंत भारती, श्री मनीष का प्रतियोगिता संपन्न कराने में योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्य खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत तथा विजयी टीम के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने खेलकूद अधीक्षक प्रो विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल व खेलकूद प्रशिक्षक संदीप सैनी, रंजीता व खेलकूद प्रशिक्षु मधुर अनेजा के सक्रिय सहयोग की प्रशंसा की। अंत में श्रीमहन्त राम रतन गिरी जी महाराज, प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा तथा मुख्य खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर द्वारा समस्त विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
चैम्पियनशिप को सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, प्रो. जे.सी. आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, डॉ शिवकुमार चौहान, डॉ मनोज कुमार सोही, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, डाॅ. पल्लवी, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डॉ सुगंधा वर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, श्रीमती रिचा मिनोचा, डाॅ. अनुरीषा, डाॅ. लता शर्मा, भव्या भगत, साक्षी गुप्ता, आकांक्षा पाण्डेय, श्रीमती रूचिता सक्सेना, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, रिंकल गोयल, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. पुनीता शर्मा, डाॅ. वन्दना सिंह, कु. शाहिन, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. पदमावती तनेजा, अंकित बसंल, मोहन चन्द पाण्डेय, राजकुमार, श्रीमती हेमवती, होशियार सिंह चौहान आदि का विशेष सहयोग रहा।

केदारनाथ में फिर खिला कमल, भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल 5622 वोट से विजयी

0

” सरकार के खिलाफ आक्रोस के बाबजूद भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता, मजबूत एकजुट संगठन , प्रत्याशी की जनता में स्वीकार्यता, समाज के हर वर्ग में पैठ , कुशल ब्यवस्थापन के चलते जनता का विश्वास जीतने में भाजपा पुनः धार्मिक महत्व की पार्टी प्रतिष्ठा से जुडी केदारनाथ विधान सभा चप चुनाव 5622 वोटों से जीतने में कामयाब हुई”।

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- आखिरकार तमाम कयासों के बाबजूद केदारनाथ विधान सभा के उपचुनाव में भाजपा को कामयाबी मिल गई है। भाजपा की प्रत्याशी आशा नौटियाल ने अपने मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 5622 वोट के अन्तर से हराकर जीत हासिल की। भाजपा को 23 हजार 814 वोट मिले, जबकि काग्रेंस प्रत्याशी मनोज रावत को 18 हजार 192 वोट से सतुष्ठ होना पडा। निर्दलीय के रूप में पहली बार चुनावी मैदान में उतरे त्रिभुवन सिंह चौहान ने तमाम राजनीतिक विश्लेसणों को झुटलाते हुयें चौंकाने वाले परिणाम से चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया।
निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान 9 311 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे।
13 राउंड तक चली मतगणना में एकाध राउंड को छोडकर शुरू से ही भाजपा की बड़त बनी रही। शुरुआती चक्रों की मतगणना में भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी में काँटे की टक्कर रही, जबकि काँग्रेस तीसरे स्थान पर रही। पाँचवे चक्र की मतगणना के बाद मुकाबला काग्रेस व भाजपा में ही सिमट गया। जिसमें भाजपा प्रत्याशी केवल सातवें चक्र को छोडकर लगातार बढ़त बनाने मे कामयाब रही, जो अंत तक बनी रही। खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खूब आतिस बाजी कर जश्न मनाया।
दोपहर निर्वाचन विभाग के मतगणना के नतीजों की घोषणा करते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने अगस्त्यमुनी में विजय जलूस निकालकर खुशी का इजहार किया।
मतगणना के बाद प्रत्याशियों को वोट का आंकडा, भाजपा, आशा नौटियाल 23,814, कांग्रेस मनोज रावत 18,192, निर्दलीय त्रिभुवन सिंह 9,311, यूकेडी आशुतोष भंडारी 1,314, निर्दलीय आरपी सिंह 493, पीपीआई प्रदीप रोशन 483 मत मिले जबकि नोटा को 834 वोट मिले। जीत के बाद भाजपा ने अगस्त्यमुनि में विजय जुलूस निकाला। इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ ही फूल मालाओं से सजे वाहन में विजयी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह जनता की जीत है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया।
विधान सभा उप चुनाव की मतगणना के लिए प्रशासन व पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। सुबह से ही भाजपा, कांग्रेस व अन्य प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।अगस्त्यमुनी क्रीड़ा मैदान में सुबह से ही लोग जमा होने लगे। मतगणना खत्म होने के बाद भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया।
अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में ढोल नगाडों एवं नारेबाजी के साथ ही रंग बिखेरते हुए मैदान में चारों तरफ जश्न ही जश्न का माहौल दिखाई दिया। महिला कार्यकर्ताओं ने जीत के जश्न में पहाडी गीतों की धुनों पर जमकर नृत्य भी किया। इस अवसर पर विधानसभा चुनाव संयोजक रुद्रप्याग विधायक भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, भारत भूषण भट्ट, दिनेश उनियाल, विक्रम कंडारी, विजय कप्रवान, सुमंत तिवारी, अजय सेमवाल, त्रिलोचन भट्ट, अनूप सेमवाल, राजकुमार तिवारी, अमित प्रदाली, बीना बिष्ट, पार्वती गोस्वामी, सतेन्द्र बर्तवाल, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा जीती, आशा ने 5622 वोटों से मारी बाजी

0

रुद्रप्रयाग, देश में महाराष्ट्र, झारखंड़ और बिहार और यूपी में हुये विधान सभा के चुनाव में प्रदेश की एकमात्र केदारनाथ सीट पर हुये उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। भाजपा की आशा नौटियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 5622 वोटों से हराकर बाजी मारी है। आशा नौटियाल तीसरी बार विधायक बनी हैं। एक बार फिर से केदारनाथ में महिला विधायक का दबदबा कायम रहा है।

इसी माह 20 तारीख को हुए मतदान के बाद शनिवार को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई शुरुआती रुझानों में बीजेपी कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिली। इस बीच निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान को भी अच्छे खासे वोट मिलने लगे। मतगणना समाप्त होने तक आशा नौटियाल कुल 23131 वोटों के साथ 5622 वोटों से विजयी रही जबकि मनोज रावत को 18031 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा। त्रिभुवन चौहान के खाते में 9266 वोट गए जो उनके लिए बड़ी उपलब्धि है।
केदारनाथ उपचुनाव में हार कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है। कांग्रेस यहां आक्रामक होकर एखजुट तरीके से चुनाव लड़ी थी। केदारनाथ धाम से संबंधित कई मुद्दों पर बीजेपी पर हमलावर रही थी, लेकिन वो इतने वोट नहीं ले सकी कि बीजेपी को परास्त कर सके। वहीं अयोध्या, बदरीनाथ में हार मिलने के बाद बीजेपी के लिए केदारनाथ में साख दांव पर लगी थी। लेकिन आशा नौटियाल ने बीजेपी की उम्मीदों को कायम रखा औऱ 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बड़ा बूस्ट दिया।

 

धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर

0

पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगो को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात दी है। इसका लाभ प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के उन चिकित्साधिकारियों को मिलेगा जिन्होंने पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में अपनी निर्धारित सेवा अवधि पूरी कर ली है। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कार्मिकों के हितों को लेकर लगातार गंभीर रहते हैं। जिसका परिणाम है कि चिकित्सकों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है। उन्होंने इस संबध में आदेश जारी करते हुए एस०डी०ए०सी०पी० से लाभांवित होने वाले दन्त चिकित्सकों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा लंबे समय से दन्त चिकित्सकों की एस०डी०ए०सी०पी० देने की मांग थी। स्वास्थ्य सचिव ने कहा स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा की गयी संस्तुति के आधार पर शासनस्तर पर प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० का लाभ दिये जाने के आदेश जारी कर दिये गये हैं।

71 दन्त चिकित्साधिकारियों को मिलेगा लाभ
स्वास्थ्य सचिव ने कहा 04 वर्ष की संतोषजनक सेवा व 02 वर्ष की पर्वतीय/दुर्गम सेवा पूर्ण करने वाले प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के 63 दन्त चिकित्सकों को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही 09 वर्ष की संतोषजनक सेवा व 05 वर्ष की पर्वतीय/दुर्गम सेवा पूर्ण करने वाले प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के 05 चिकित्सकों को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही वहीं 20 वर्ष की संतोषजनक सेवा व 09 वर्ष की पर्वतीय/दुर्गम सेवा पूर्ण करने वाले प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के 03 चिकित्सकों को इसका लाभ मिलेगा।

चिकित्सकों की हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान-डॉ आर राजेश कुमार
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा चिकित्सकों की मांगों को लेकर सरकार हमेशा गंभीर रही है। उन्होंने कहा हर न्यायोचित मांग का समाधान करने के लिए शासन लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा चिकित्सकों की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर और सभी पहलुओं पर गंभीरता पूर्वक विचार कर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने सभी चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा कि वह पूरे मनोयोग व निष्ठा के साथ कार्य करते रहें, उनकी मांगों के समाधान और सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है।

पार्टी से ज्यादा प्रत्याशियों के रहे चर्चे, कल आयेंगे चुनाव के नतीजे

0

” टिकट वितरण के से लेकर मतदान तक यह उप चुनाव पार्टी से ज्यादा प्रत्याशियों की छबि पर ज्यादा केन्द्रित देखने मिला ।केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव इस बार दोनों राष्ट्रीय दलों के इर्द गिर्द ही सिमटता नजर आया। छैत्रीय दल उक्रांद व निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान जरूर दोनों राष्ट्रीय दलों के बीच हार जीत के फैक्टर के रूप में देखे जा रहे हैं”।

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- भाजपा नीति केन्द्र व राज्य सरकार की प्रतिष्ठा से जुडी केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव की कल मतगणना होनी है। आम जन की माने तो उत्तराखंड के इतिहास में ये पहला चुनाव होगा जहाँ सत्ता, संसाधन का जमकर प्रयोग हुआ। सरकार से आक्रोशित जनता का विपक्ष को भी भरपूर सहयोग मिला। स्थिति यह है कि मतदान के बाद भी तमाम राजनीतिक पंडित असमंजस में हैं व कुछ भी वोलने में असमर्थ दिख रहें हैं। इस बीच खास बात यह रही कि टिकट वितरण के से लेकर मतदान तक यह उप चुनाव पार्टी से ज्यादा प्रत्याशियों की छबि पर ज्यादा केन्द्रित देखने मिला । द्वि कोणीय दिखने वाला केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव इस बार फिर दोनों राष्ट्रीय दलों के इर्द गिर्द ही नजर आ रहा है। छैत्रीय दल उक्रांद व निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान जरूर दोनों राष्ट्रीय दलों के बीच हार जीत के फैक्टर के रूप में देखे जा रहे हैं।
20 नवम्बर को केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव के लिये मतदान शान्ति पूर्वक संम्पन्न हो चुका है। अब सबकी निगाह कल होने वाले मतदान पर टिकी है। उप चुनाव का मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है। भले ही सत्ता पक्ष इस उप चुनाव को बडे मार्जिन से जीतने का दावा कर रहा है। लेकिन हकीकत इसके उलट थी, केदारनाथ यात्रा , वेरोजगारी सहित तमाम स्थानीय मुद्धो को लेकर जनता में भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश स्पष्ट था। विकल्प के तौर पर काँग्रैस को इसका फायदा मिलता दिखाई दिया। मतदान के बाद के रुझानों से चुनाव दोनो राष्ट्रीय पार्टियों के बीच ही सिमटता नजर आ रहा है। राजनीतिक विश्लेशक व जनता अब भाजपा व काँग्रेस के बीच काँटे की टक्कर मान रही है।
भाजपा की बात करें तो शुरुआती दौर में सरकार के खिलाफ जो आक्रोश देखने को मिल रहा था मतदान तिथि आते आते भाजपा इसे काफी हद तक दबाने मे कामयाब हुई। भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश का फायदा काँग्रेस को जरूर मिला लेकिन भाजपा के नाराज कैडर व मैनेजमेंट के सामने यह कितना कारगर साबित हुआ यह मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगा। बहरहाल बद्रीनाथ, हरिद्वार व अयोध्या की हार के बाद धार्मिक रूप से पूरे देश में सत्तारुड़ पार्टी की प्रतिष्ठा से जुडा होने के कारण चर्चा का विषय बनी केदार नाथ विधान सभा सीट पर स्थानीय मुद्धे , सरकार का कामकाज के अलावा प्रत्याशियों के ब्यक्तित्व पर भी चर्चाओं मे रहा। एक ओर जनता भाजपा से असन्तुष्ट थी लेकिन भाजपा प्रत्याशी उनकी चाहत बनी रही। दूसरी ओर सरकार से आक्रोशित जनता विकल्प के रूप में एक जुट दिखी काँग्रेस के पक्ष में लामबंद तो हुयी पर काँग्रेस प्रत्याशी से खुश नहीं दिखी। इसके अलावा महिला मतदाताओं का विश्वास व काग्रेस के परम्परागत दलित मतदाओं मे भाजपा की बढ़ती पैठ से फिलहाल चुनाव भाजपा के लिये सकून भरा नजर आ रहा है।
द्धिपक्षीय दिखने वाला केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव का नतीजा कल आ जायेगा लेकिन सत्ता पक्ष की प्रतिष्ठा से जुडा होने के कारण रानीतिक विश्लेषक इसे धामी सरकार सरकार के भविष्य व भाजपा संगठन की जनता में विश्वसनीयता से जोड़कर देख रहे है जबकि विपक्षी काँग्रेश के लिये इसे आने वाले 2027 चुनावों के सेमीफाइनल के रुप में देखा जा रहा है।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने खुद राफ्टिंग कर राष्ट्रीय खेलों की तैयारी का किया निरीक्षण

0

एक्शन मोड में खेल मंत्री रेखा आर्या,38 राष्ट्रीय खेल की तौयारियों का निरीक्षण किया

साहसिक खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों का उजवाल भविष्य : रेखा आर्या

ऋषिकेश, प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने शिवपुरी टिहरी गढ़वाल पहुँचकर राज्य स्तरीय साहसिक परीक्षण केंद्र का पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चन कर शुभारंभ किया ।
मंत्री रेखा आर्या ने अपने सम्बोधन में कहा राफ़्टिंग उत्साही खेल है और आज यह केंद्र राफ्टिंग करने वाले प्रशिक्षुवों को समर्पित करते है और उम्मीद जताते है की आगामी राष्ट्रिय खेलों में यहाँ परीक्षण ले रहे उत्तराखण्ड के प्रशिक्षुओं के लिए उपयोगी होगा और हमारा प्रदेश राफ्टिंग में अच्छा प्रदर्शन कर पदक जीतेगा।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा यह ऐतिहासिक कार्यक्रम है और ख़ासकर प्रशिक्षु में हमारी बेटियों की संख्या ज़्यादा देखकर बेहद आनंद हुआ यह दर्शाता है कि हमारी सरकार में बेटियाँ सशक्त बन रहीं हैं ।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुँचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार व्यक्त करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा हमारी सरकार द्वारा साहसिक कदम उठाते हुए राष्ट्रीय खेलों में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को इनाम की धनराशि दोगुना किया है जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी बधाई के पात्र है और साथ ही कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का भी सहयोग समय दर समय मिलता रहता हैं ।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा अब समय बदल गया है और अब लोग मनोरंजन के बजाय करियर के रूप में खेल क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं और यह सब संभव हो पाया है हमारे सरकार के प्रयासों से और सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिये किए जा रहे विकास कार्यों से ।
इसके उपरांत खेल मंत्री ने नवनिर्मित राज्य स्तरीय साहसिक परीक्षण केंद्र भवन का निरीक्षण किया और अधिकारियों से इस नवनिर्मित भवन की जानकारी ली ।
इसके उपरांत मंत्री रेखा आर्या ने उत्तराखंड के पावरलिफ़्टर पृथ्वी सेन गुप्ता को भी सम्मानित किया और उनको भविष्य के प्रतिस्पर्धाओं के लिए शुभकामनाएँ भी दीं।
इसके बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय खेलों के निमित होने वाले वाटर स्पोर्ट्स प्रत्योगिताओं की तैयारियों का भी निरक्षण किया और स्वयं राफ्टिंग कर राफ्ट की लोकेशन का मुआयना किया । इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने बीच वॉलीबॉल के मैदान पर भी पहुँची और अधिकारियों को राष्ट्रीय खेलों का आयोजन ओलंपिक संघ के मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया ।
अपने राफ्टिंग के अनुभव पर बोलते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा राफ्टिंग साहसिक पर्यटन का प्रतीक है जिसका एक अनुपम अनुभव रहा और हमारा प्रयास है कि बीच गेम्स को भी प्रोम्प्ट किया जाए और हमको लगता है कि राफ्टिंग के साहसिक क्षेत्र का भविष्य बहुत उज्ज्वल है और हमारे पहाड़ के बच्चे प्रताभी से परिपूर्ण है और हमारा प्रयास है राफ्टिंग को भी 38वें राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा बनाया जाये ।
इस दौरान मंत्री रेखा आर्या के साथ कैबिनेट मंत्री नरेंद्र नगर विधायक सुबोध उनियाल, प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा , निदेशक युवा कल्याण प्रशांत आर्या, समेत विभागीय अधिकारी और प्रशिक्षु उपस्थित रहे ।

 

 

त्रिस्तरीय पंचायत सदस्य सरकार से नाराज, अब सीएम आवास पर होगी महापंचायत

-30 नवंबर को महापंचायत में आएंगे टिकैत,
-दो वर्ष कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग दोहराई

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा),
उत्तराखंड़ त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के 30 नवंबर से मुख्यमंत्री आवास पर होने वाले अनिश्चितकालीन महापंचायत में भाग लेने के लिए किसान नेता चौ राकेश सिंह टिकैत ने अपनी सहमति दे दी है। किसान नेता की सहमति के बाद 29 की जगह 30 नवंबर को महापंचायत किए जाने की सूचना मुख्यमंत्री सहित सभी आला अधिकारियों को भेज दी है।
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन 2 वर्षों से राज्य के 12 जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल प्रशासनिक समिति के माध्यम से दो वर्ष बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आंदोलित है।
संगठन की ओर से बार-बार अनुरोध किए जाने के बाद भी एक माह के भीतर परीक्षण रिपोर्ट रखने का आश्वासन देने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अभी तक इस रिपोर्ट को संगठन के सम्मुख नहीं रख पाए है। इस बात को लेकर संगठन में मुख्यमंत्री को लेकर गहरी नाराजगी है। चार माह से मुख्यमंत्री संगठन को कोरे आश्वासन दे रहे है।
इस बात से नाराज संगठन ने आर- पार के संघर्ष का ऐलान कर लिया है। संगठन ने कुछ दिनों पूर्व 29 नवंबर से मुख्यमंत्री आवास पर अनिश्चितकालीन महापंचायत किए जाने का फैसला लिया था।
संगठन के राज्य संयोजक जगत मर्तोलिया ने बताया कि चौधरी राकेश टिकट से बातचीत होने के बाद संगठन ने 29 से शुरू होने वाले महापंचायत की तिथि 30 नवंबर कर दिया है।
उन्होंने कहा कि किसान यूनियन सहित राज्य के सभी लोकतांत्रिक संगठनों को महापंचायत के समर्थन के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक आधार होने के बाद भी राज्य की सरकार इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं कर रही है।
प्रशासनिक समिति के माध्यम से कार्यकाल बढ़ाए जाने के लिए सरकार से इस बार आदेश लेकर ही लौटने का मन संगठन ने बना लिया है। इसके लिए संगठन के 70 हजार सदस्य किसी भी प्रकार की कुर्बानी देने के लिए तैयार है।

 

उत्तराखंड़ को नशा मुक्त बनाने के लिये सांख्य योग फाउंडेशन ने चलाया अभियान

देहरादून, उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के सांख्य योग फाउंडेशन के अभियान को दून के प्रबुद्ध नागरिकों ने दिया समर्थन। “न ड्रग्स लेंगे ना लेने देंगे”के नारे को धरातल पर सार्थक बनाने हेतु फेडरेशन के संस्थापक डॉ मुकुल शर्मा ने दिलाई शपथ।नागरिकों ने सरकार से की अपील”नशा मुक्त उत्तराखंड,पर्यावरण संरक्षण,स्वच्छता को उत्तराखंड में शिक्षा का पहला सबक बनाया जाए” अन्यथा बहुत देर हो जाएगी!
संयुक्त नागरिक संगठन के कारगी रोड कार्यालय में हुए शपथ ग्रहण समारोह में एनएपीसीआर के आरिफ खान,संकल्प शिक्षण एवं कल्याण समिति के रवि सिंह नेगी,संयुक्त नागरिक संगठन के ब्रिगेडियर केजी बहल,पुलिस पेंशनर कल्याण समिति के जगदीशचंद्र आर्य, वन विभाग सेवा निवृत अधिकारी संगठन के राजकुमार टोंक,स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति के मुकुल शर्मा, गोरखाली सुधार सभा के पदम सिंह थापा, ग्रीन वर्क के सी एस नेगी, वेस्ट वॉरियरस के नवीन सदाना, उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के प्रदीप कुकरेती,वरिष्ठ नागरिकों की कल्याण समिति के सदस्य विशंभर नाथ बजाज,गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर संगठन के चौधरी ओमवीर सिंह,श्री राम सेना के ठाकुर शेर सिंह, दून एकस सर्विस लीग के कर्नल बी एम थापा, दून रेजिडेंट वेलफेयर फ्रंट के देवेंद्र पाल मोंटी सहित सुशील त्यागी, जितेंद्र डंडोना,आशा टम्टा,मधु त्यागी, गंगा दत्त सनवाल सुशील सैनी,अवधेश शर्मा आदि शामिल रहे।

 

उत्तरकाशी मस्जिद विवाद, हाईकोर्ट ने डीजीपी से मांगी रिपोर्ट

देहरादून, उत्तरकाशी में विगत दिनों हुए मस्जिद विवाद पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने डीजीपी से स्थिति स्पष्ट करने के आदेश देते हुए रिपोर्ट मांगी है। साथ ही जिला प्रशासन को धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और नफरत फैलाने वाली गतिविधियों पर सख्ती से रोकने के आदेश भी दिये गये है।
हाईकोर्ट ने कहा है कि हमारा देश कानून के शासन से चलने वाला देश हैं जिसमें नफरत फैलाने वाली बातें और धमकी किसी को नहीं देनी चाहिए। आज कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ में अल्पसंख्यक सेवा समिति की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिए गये है। बता देंं कि उत्तरकाशी में बाड़ाहाट मस्जिद को पिछले कुछ दिनों से हिंदू संगठन अवैध बताते हुए उसे ढहाने की मांग कर रहे हैं। वहीं प्रशासन ने इसे वैध घोषित किया है। पिछले दिनों हिंदूवादी संगठनों के आह्वान पर उत्तरकाशी में भीड़ में जमकर बवाल भी किया था। जिसमें कई पुलिस कर्मी सहित अन्य लोग घायल हुए थे। अब यह मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। मामले को लेकर याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट में कहा कि जामा मस्जिद भटवाड़ी रोड, उत्तरकाशी का निर्माण वर्ष 1969 में एक निजी भूमि खरीदकर किया गया था। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि 1969 में इस्तियाक के पिता यासिम बेग ने भूमि खरीदी थी। जिसके बाद वहां एक मस्जिद का निर्माण किया गया था। दावा किया कि 1987 के यूपी गजट अधिसूचना में इसे वक्फ संपत्ति के रूप में पंजीकृत किया गया है। खंडपीठ ने राज्य के डीजीपी से स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं । साथ ही जिलाधिकारी व एसपी उत्तरकाशी को याचिका में उल्लिखित धार्मिक स्थल के आसपास सख्त कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मामले में अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी