ऊखीमठ : हिमडेंट फाउंडेशन के “स्माइलिंग स्कूल प्रोग्राम” के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गागरधार और राजकीय प्राथमिक विद्यालय गागरधार में दिनांक 16, 17 और 18 दिसंबर को तीन दिवसीय मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 48 बच्चों का दंत परीक्षण और उपचार किया गया। जबकि 68 लोगों के दांतों में स्थायी भराई की गई। डॉ. आदित्य वोहरा, डॉ. धीरज मुखर्जी और डॉ. आरिब देशमुख की टीम ने बच्चों का परीक्षण और उपचार सफलतापूर्वक किया।
इसके साथ ही, दोनों विद्यालयों के सभी बच्चों को दांतों की सही देखभाल और दंत समस्याओं से बचाव के उपायों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने दांतों की स्वच्छता के महत्व को समझा और इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की प्रेरणा ली।
इस अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गागरधार के प्रधानाध्यापक शिशपाल रावत और राजकीय प्राथमिक विद्यालय गागरधार के प्रधानाध्यापक बी.बी. सेमवाल ने कहा कि हिमडेंट फाउंडेशन का यह प्रयास बच्चों के स्वास्थ्य और जागरूकता के प्रति एक सराहनीय कदम है। इस मौके पर दोनों विद्यालयों के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं।
हिमडेंट फाउंडेशन द्वारा तीन दिवसीय मुफ्त दंत शिविर का सफल आयोजन
प्रभारी मंत्री ने ली जिला योजना की बैठक ,विकास कार्यों व योजनाओं की प्रगति पर जताया संतोष
रुद्रप्रयाग- जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बुधवार को जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष हेतु निर्गत धनराशि को समय पर खर्च करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
जिला योजना की बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि हाल ही में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण जनपद में विकास कार्य कुछ समय के लिए बाधित हो गए थे। हालांकि, अब इन कार्यों को तेज गति से पूरा करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ परियोजनाओं में अभी भी थोड़ी स्थिरता बनी हुई है, जिसे जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि केंद्र पोषित और राज्य पोषित योजनाओं का लाभ जनता तक पूरी तरह पहुंचे। उन्होंने इन योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करना सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सामूहिक जिम्मेदारी बताया। उन्होंने निर्माण कार्यों और योजनाओं के अनुपालन में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ काम करें, ताकि आम जनता को इन योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने जनपद में चल रहे विकास कार्यों की नियमित समीक्षा और निगरानी की बात कही, ताकि विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता में कोई कमी न आए।
रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी ने कहा कि आज आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अधिकतर विभागों के कार्यों की प्रगति संतोषजनक पाई गई है। उन्होंने कहा कि योजनाओं को धरातल पर लाने में जिन विभागों की गति धीमी है उनको विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर अभी से तैयारियां करने का सुझाव दिया। उन्होंने यात्रा मार्ग पर पार्किंग विकसित करने सहित शौचालय निर्माण व साफ सफाई की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महावीर सिंह पंवार, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, प्रभागीय वनाधिकारी कल्याणी, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती, उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राम प्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, जिला सेवायोजन अधिकारी सुशील चमोली, पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
“प्रशासन गांव की ओर” – 23 दिसम्बर को राइका चोपडा में लगेगा शिविर
देवेंन्द्र चमोली
रुद्रप्रयाग- ग्रामीम क्षेत्रों में जन शिकायतों का निवारण एँव सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिये केंद्र सरकार की पहल पर तहसील, व पंचायत स्तरों पर शिवरों का आयोजन किया जायेगा। जिसके तहत 23 दिसम्बर को राइका चोपडा में शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें सभी जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेगें
केन्द्र सरकार के प्रशासनिक सुधार व लोक शिकायत विभाग ने 19 से 24 दिसंबर के बीच “प्रशासन गांव की ओर” अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की शिकायतों का समाधान करना, सेवाओं में सुधार लाना और सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है। इस अभियान के तहत तहसील मुख्यालयों और पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में लोगों की शिकायतों का निवारण किया जाएगा और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। शिविरों की जानकारी ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, को प्रतिदिन दी जाएगी, जिसे GGW24 पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा।
23 दिसंबर को राजकीय इंटर कॉलेज का चोपड़ा में “प्रशासन गांव की ओर” के तहत एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसकी सभी व्यवस्थाएं समाज कल्याण विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाएंगी। इस कार्यक्रम में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती ने बताया कि सभी नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का सम्यक निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि “सुशासन सप्ताह” के उद्देश्यों को प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सके।इस अभियान के तहत सरकार का लक्ष्य प्रशासन को ग्रामीण जनता के नजदीक लाना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की नजर, सायंकालीन चेकिंग अभियान रहा जारी
(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- नव नियुक्त कोतवाल मनोज नेगी कार्यभार संभालते ही हरकत में हैं। शराब पीकर वाहन चलाने व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों को चिन्हित कर रोकने का बीडा कोतवाली पुलिस ने उठाया है। आज जहां शराब पीकर वाहन संचालन करते हुए कोई भी नहीं पाया गया, वहीं क्षमता से अधिक सवारी भरकर लाने वाले एक चालक व गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करने वाले एक चालक के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी।
लगातार दूसरे दिन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी व निरीक्षक यातायात श्याम लाल की टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया है। खबर लिखे जाने तक कोई भी वाहन चालक नशे की हालत में वाहन संचालन नहीं पाया गया है। जो कि सुरक्षा की दृष्टि से अच्छी बात रही है। अब तक के चेकिंग अभियान में अधिकांश लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए पाए गए हैं, जिनके लिए पुलिस टीम ने सम्बन्धित वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन करने पर सराहा गया है। एक वाहन चालक जिनके द्वारा अपने वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी बिठाई गयी थी व एक वाहन चालक वाहन चलाते समय मोबाइल पर वार्तालाप करते हुए पाए जाने पर इनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुशार जनपद पुलिस का इस प्रकार से चैकिंग अभियान निरन्तर जारी है और आने वाले दिनों में भी चलता रहेगा।
मुख्यमंत्री ने जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव में किया प्रतिभाग
-मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं कर क्षेत्रवासियों को दी विकास की सौगात।
-उत्तराखंड की लोक संस्कृति है समृद्ध संस्कृति।
नैनबाग (शिवांश कुंवर), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को रा.इ.कॉ. गरखेत नैनबाग टिहरी गढ़वाल पहुंचकर जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव में प्रतिभाग किया। समिति द्वारा मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत करते हुए कोट एवं टोपी पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने द्वारगढ़ से हिंगोती भद्रराज मंदिर तक 6 किलोमीटर मोटर मार्ग निर्माण, अगलाड़ थत्यूड़ मोटर मार्ग किमी 10 से ठक्कर कुदाऊं , खास कुदाऊं होते हुवे स्वेल चक तक 4 किमी मोटर मार्ग निर्माण , गरखेत में स्थाई हैलीपेड निर्माण, जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि महोत्सव में पहुंचकर उन्हें हर्ष की अनुभूति हुई। महोत्सव द्वारा खेल, विकास, लोक संस्कृति एवं परंपराओं को संजोए रखने के साथ ही उन्हें पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी संस्कृति, बोली-भाषा का संरक्षण करने, पूर्वजों की विरासत को सहज कर रखने की बात कही गई, जिसके लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि मेले प्रेम, स्नेह, अपनत्व की भावना बढ़ने के साथ ही सामरिक एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति हमारी मूल पहचान है। हमारे प्रवासी भाई भाई बहनों द्वारा सात समुंदर पार भी अपनी संस्कृति को जीवित रखने का कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपनी बोली भाषाओं के साहित्य सृजन एवं प्रोत्साहन देने हेतु उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान दिया जा रहा है। फिल्म नीति बनाई गई है जिसके तहत विभिन्न स्थानीय भाषाओं को प्रोत्साहित कर फिर निर्माण हेतु धनराशि दी जा रही है। सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों को भव्य रूप देने के लिए पुनर्निर्माण के कार्य किए जा रहे हैं। उत्तराखंड के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। पलायन रोकथाम एवं समग्र विकास के कार्य किए जा रहे हैं। शासकीय सेवाओं में नौकरी सृजन के साथ ही दुग्ध, मौन पालन, कृषि, बागवानी, होमस्टे आदि क्षेत्रों में कार्य कर स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। महिला समूह के उत्पादों की मांग आज देश-विदेश में काफी बढ़ रही है।
पहाड़ी उत्पादों का पहचान दिलाने के लिए हाउस ऑफ हिमालया ब्रांड के उच्च गुणवत्ता के उत्पाद राज्य में ही नहीं अपितु राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल रही है। उत्तराखंड की एक लाख से अधिक महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी है और सवा लाख तक के लक्ष्य को जल्द पूरा करेंगे। किसानों को 3 लाख तक का ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है। महिला स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय मदद, सख्त नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून लागू करने के साथ ही उन्नीस हजार नौकरियों को पारदर्शी रूप से शुरू किया गया।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के कारण ही हमारी लोक संस्कृति और भी अधिक सुदृढ़ होती है। अपनी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और उसे नई पीढ़ी तक पहुँचाने का अद्भुत कार्य करने के लिए उन्होने आयोजकों के प्रयासों को भी सराहा। उन्होंने कहा कि सरकार सख्त भू कानून बनाने के लिए संकल्पबद्ध है और इसके लिए शासन-प्रशासन स्तर पर सुझाव मांगे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्दी ही भूकानून का प्रारूप तैयार किया जाएगाऔर जिन लोगों ने गलत तरीके से उत्तराखंड में भूमि खरीदी है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने मुख्यमंत्री द्वारा महोत्सव में प्रतिभाग करने पर क्षेत्रीय जनता की ओर से आभार व धन्यवाद प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के विकास कार्यों एवं उपलब्धियों को गिनाते हुए क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष मांग पत्र रखा।
इस अवसर पर विधायक राजपुर खजान दास, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, अध्यक्ष ओबीसी आयोग संजय नेगी, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख/प्रशासक सीता रावत, डीएम मयूर दीक्षित, प्रभारी एसएसपी सरिता डोभाल, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, मनमोहन मल्ल सहित सुभाष रमोला, सुन्दर सिंह पंवार, मेला समिति के अध्यक्ष सुरेश पंवार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का नगर निगम में प्रदर्शन, अव्यवस्थाओं को लेकर नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन
देहरादून, नगर निगम की अव्यवस्थाओं और घोटालों से आक्रोशित राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज देहरादून नगर निगम का घेराव किया तथा बड़ा प्रदर्शन किया उग्र नारेबाजी के बीच नगर आयुक्त प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं के बीच आए और उनकी बात सुनी तथा ज्ञापन में बताए गए सभी बिंदुओं पर जांच करने और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया किंतु ज्ञापन देने के बावजूद रीजनल पार्टी के कार्यकर्ता देर तक नगर निगम की अव्यवस्थाओं के खिलाफ नारेबाजी करते रहे रीजनल पार्टी ने मांग की की नगर निगम भारी भरकम हाउस टैक्स तो ले रहा है लेकिन नगर क्षेत्र में शामिल हुए वार्डों की गलियों लाइट की व्यवस्था साफ सफाई और बिजली पानी का बुरा हाल है। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईस्ट वाल ने कहा कि देहरादून नगर निगम की आबादी और नाले-खाले की भूमि पर बड़ी संख्या में अवैध कब्जे हो रखे हैं। इन कब्जों से संबंधित फाइलें भी गायब है , किंतु इस संबंध में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की महानगर अध्यक्ष शशि रावत ने कहा कि तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम की आबादी तथा नाले खाले को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जाए। द्रोपती रावत ने नगर आयुक्त से आक्रोश जताते हुए शिकायत की कि नगर निगम में शामिल हुए नए वार्डों की सरकारी भूमि जो पहले ग्राम समाज का हिस्सा थी, इन पर बड़ी मात्रा में अवैध कब्जे हो रहे हैं लेकिन इसको लेकर नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होने सुझाव दिया कि,- “नगर निगम में शामिल नए वार्डों की सरकारी भूमि पर से भी तत्काल कब्जे हटाए जाने की लिए अलग से यूनिट बनाई जाए। नगर निगम में शामिल हुए नए वार्ड प्रतिष्ठानों को टैक्स से मुक्त रखा जाए।”
संगीता नेगी ने कहा कि नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न कॉलोनियों की सड़क अभी भी कच्ची हैं, इनको तत्काल पक्का किया जाए।
नगर निगम के अंतर्गत स्ट्रीट लाइट की सुविधा बेहद खस्ता हाल है इसके लिए तत्काल कार्रवाई की जाए ताकि नगर निगम के अंतर्गत आने वाली गालियां और सड़के रात के समय भी रोशन रह सकें।
कूड़ा एकत्र करने वाली कंपनियां नथुआ वाला जैसे इलाकों में अन्य क्षेत्रों से अधिक शुल्क ले रही हैं। तत्काल यह शुल्क कम किया जाए। इस मौके पर मौजूद
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसपी सेमवाल ने नगर आयुक्त से उम्मीद जताई कि वह यथाशीघ्र इन सभी समस्याओं का समाधान करने का कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि यदि उपरोक्त मुद्दों पर कार्रवाई नहीं हुई तो राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी स्थानीय क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी।
इस अवसर पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसपी सेमवाल, उपाध्यक्ष संजय डोभाल, प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, महानगर अध्यक्ष शशि रावत , प्रदेश सहसंयोजक राजेंद्र सिंह गुसाई, अनिल जोशी, सुरेंद्र सिंह चौहान, संगीता नेगी, सीता रावत ,नीता रावत, जगदंबा बिष्ट, कलावती नेगी ,भगवती प्रसाद गोस्वामी,देवेन्द्र सती, सोभित भद्री, प्रिया रावत ,रोशन उनियाल, दिगपाल सिंह बंगारी, हीराबल्लभ जोशी ,अजय बहुगुणा ,दयाराम मनोड़ी, रेखा थपलियाल , अशोक नेगी, गौरी नेगी, देवेश्वरी गौड, सुमित्रा जोशी, सलौनी, राकेश राणा, धीर सिहं बिष्ट, सत्य प्रकाश गौड, माधो सिहं नेगी, लता रावत, संतोषी रावत, निर्मला खुगसाल, बसंती गोस्वामी, शकुंतला झिकंवाण, तुलसी पुरोहित ,बिनिता नेगी, मीना बासखंडी ,माया राणा ,आदि राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के तमाम पार्टी पदाधिकारीगण और कार्यकर्ता शामिल थे।
राजीव जैन के घर ईडी का छापा, पडोसी के घर से ईडी ने बैग किया बरामद
देहरादून, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता राजीव जैन के देहरादून और दिल्ली स्थित आवासों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को छापा मारा है। ईडी को प्रॉपर्टी खरीद और धन शोधन की शिकायत मिली थी। राजीव जैन का शहर में प्रॉपर्टी का बड़ा कारोबार है। ईडी की टीम को राजीव जैन की कोठी के बगल वाले मकान की छत से एक बैग बरामद हुआ है।
दून के सहारनपुर रोड़ के ब्राह्मनवाला स्थित रोचिपुरा में कांग्रेस नेता राजीव जैन के आवास, उनके रिश्तेदार सहित कुछ अन्य घरों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे पड़े हैं। सुबह ही ईडी की टीम ने इन घरों में डेरा जमा दिया। घरों पर सर्च अभियान के साथ-साथ प्रॉपर्टी के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
बताया जा रहा है ईडी को प्रॉपर्टी खरीद व धन शोधन की शिकायत मिली थी। ईडी सुरक्षा को लेकर सीआईएसएफ की टीम साथ लेकर आई है। राजीव जैन को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का करीबी बताया जाता है। राजीव जैन का शहर में प्रॉपर्टी का बड़ा कारोबार। बताया जा रहा है जैन के दो घर दिल्ली में भी हैं, वहां भी ईडी ने छापे मारे हैं l
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी की टीम को राजीव जैन की कोठी के बगल वाले मकान की छत से एक बैग बरामद हुआ है। बैग में प्रॉपर्टी के कागजात और लेन देन के दस्तावेज होने की सम्भवना जताई जा रही हैं, ईडी जांच में जुटी है जल्द ही और खुलासा हो सकता है l
मुख्यमंत्री ने 45 नव चयनित अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र
देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 45 नव चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र देकर शुभकामनाएं दी।
आज यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमत्री आवास में 45 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। जिसमें गृह विभाग के अन्तर्गत 11 लैब असिस्टेंट एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के अन्तर्गत 34 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने सभी नव चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज आपके जीवन की एक नई शुरूआत हो रही है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि सभी चयनित अभ्यर्थी अपने कार्य क्षेत्र में पूरी लगन और ईमानदारी से कार्य करेंगे। अगर नियमित दिनचर्या के साथ हम कार्य शुरू करते हैं, हर राह आसान होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े तीन साल में राज्य में सरकारी सेवाओं में 19 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है। अनेक पदों पर भर्ती प्रक्रिया गमितान है। राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद सभी भर्ती परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ समय पर पूरी की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य रजतोत्सव वर्ष में प्रवेश कर गया है। राज्य के समग्र विकास के लिए सरकार द्वारा आगामी 25 वर्षों की राज्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य किये जा रहे हैं। आजादी के अमृतकाल में उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए सभी प्रदेश वासियों का अहम येगदान होगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या, विधायक दिलीप रावत, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव शैलेश बगोली, निदेशक खेल एवं युवा कल्याण प्रशांत आर्य उपस्थ्ति थे।
प्राथमिक विद्यालय कालीमठ में बच्चों को वितरित किये गये गर्म कपडे एँव पठन सामग्री
रुद्रप्रयाग- शैलेश मटियानी पुरुष्कार से सम्मानित शिक्षक वंशीथर गौड़ के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय कालीमठ के बच्चों को गर्म स्वेटर, टोपी मोजे व पठन पाठन की सामग्री वितरित की गयी। जिसका लाभ विद्यालय के 51 विद्यार्थियों को मिला।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक वंशीधर गौड़ द्वारा उपलब्ध यह सामग्री प्रदीप पुरोहित के माध्यम से अभिभावकों एँव स्थानीय लोगों की उपस्थिति में विद्यालय के छात्र छात्राओं को वितरित की गयी। अभिभावकों एँव छैत्रीय जनता ने शिक्षक वंशीधर गौड़ के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि एक आदर्श शिक्षक के रूप में वंशीर गौड़ लगातार विद्यालय व विद्यार्थियों के विकास के लिये समर्पित है। जिरा पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा का कहना है कि दूरस्थ छैत्रों में सेवा दे रहे वंशिधर गौड़ जैसे आदर्श व निष्ठावान शिक्षक सबके लिये प्रेरणा श्रोत है। श्री गौड़ शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा विद्यालय के प्रति सदैव चिंतित रहते है। उन्होने अपने प्रयासों व निजी संसाधनो से विद्यालय में एक मिटिगं हाल का निर्माण भी कराया गया। जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिल रहा है। अभिभावकों का कहना है कि श्री गौड़ जी का विद्यर्थियों के प्रति समर्पण के कारण विद्यालय के छात्र छात्रायें प्रत्येक वर्ष प्रतियोगता परीछाओं में सफल होते है। इस अवसर पर शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक् दिनेश सिंह धर्माण, विपिन सिंह राणा, दीपक कुमार, अनिल आर्य, आरती, प्रमिला देवी, कुसुम देवी, राजी देवी, मंजू देवी सहित शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे।
देहरादून के विभिन्न वार्डों में 18 दिसंबर से विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का किया जाएगा आयोजन
देहरादून, 18 दिसंबर 2024 से 27 फरवरी 2025 तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एन.यू.एच.एम.) कार्यक्रम के तहत विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
स्वाति एस. भदौरिया, मिशन निदेशक, एन.एच.एम. द्वारा बताया गया कि एन.यू.एच.एम. कार्यक्रम के तहत एक नवाचार योजना के रूप में 20 विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर, देहरादून नगर निगम के मलिन बस्तियों में आयोजित किए जाएंगे, जहां स्वास्थ्य सेवाओं की अधिक आवश्यकता है। इन शिविर में निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा भी अपनी सेवाएं प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा, इन शिविरों का उद्देश्य मलिन बस्तियों में रहने वाली जनसंख्या को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना है। शिविरों में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का परीक्षण एवं उपचार किया जाएगा। इसके अलावा, शिविरों में स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
चिकित्सा शिविर के आयोजन पर मिशन निदेशक ने कहा, “विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों के माध्यम से मलिन बस्तियों और स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित क्षेत्रों के लोगों को विशेष चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। यह शिविर उन परिवारों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होंगे, जिनके पास नियमित स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सीमित है।
मिशन निदेशक द्वारा अवगत कराया गया इस विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर के सफल क्रियान्वयन उपरांत यह शिविर प्रदेश के समस्त नगर निगम क्षेत्रों के मलिन बस्ती में भी आयोजित किए जाएंगे जिससे की वहां रहने वाले लोग लाभान्वित होंगे।
इस पहल से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को अधिक समावेशी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इन शिविरों से न केवल जरूरतमंदों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता मिलेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति में भी सुधार होगा।
विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का कार्यक्रम:
इन शिविरों का आयोजन देहरादून नगर निगम के वार्डों में किया जाएगा। प्रत्येक शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद होगी, जो विभिन्न बीमारियों की जांच और उपचार करेंगे। आम जनमानस से अपील है कि निम्नलिखित चिकित्सा शिविरों में आकर नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं।
शिविर का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है:
शिविर की दिनांक वार्ड
18-12-2024 संजय कॉलोनी
23-12-2024 डीएल रोड
28-12-2024 चुक्खूवाला
2-1-2025 बिंदाल बस्ती
6-1-2025 कुसुम विहार
10-1-2025 दून विहार
14-1-2025 सत्तोवाली घाटी
18-1-2025 मुस्लीम बस्ती
22-1-2025 बिहारी बस्ती
25-1-2025 देहराखास
30-1-2025 नगर निगम कॉलोनी
6-2-2025 राजीवनगर
8-2-2025 सिंगल मंडी
11-2-2025 जैन प्लॉट
14-2-2025 चिढोवाली
17-2-2025 पथरिया पीर
18-2-2025 रांझावाला
20-2-2025 गुजरारा मानसिंह
24-2-2025 सेवला कलां
27-2-2025 नकरौंदा