Thursday, May 22, 2025
Home Blog Page 111

हमारी मातृशक्ति हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं : महामहिम राज्यपाल

0

“यूसर्क ने किया चतुर्थ महिला वैज्ञानिक कॉन्कलेव का आयोजन”

देहरादून, उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र द्वारा आईआरडीटी सभागार में गुरुवार को चतुर्थ महिला वैज्ञानिक कॉनक्लेव-का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ यूसर्क की निदेशक प्रो. (डा.) अनीता रावत ने युवा महिला वैज्ञानिक कॉन्कलेव के आयोजन सम्बन्धी भूमिका के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा कि सतत् विकास लक्ष्य 2030 की अवधारणा को महिलाओं की भागीदारी एवं योगदान के बिना धरातल पर उतारना सम्भव नहीं है। इस सोच के तहत् यूसर्क द्वारा विज्ञान शिक्षा के प्रसार के कार्य के साथ ही उत्तराखण्ड के सम्पूर्ण जनपदों में महिला वैज्ञानिकों, विद्यार्थियों, अध्यापकों के प्रोत्साहन हेतु विभिन्न वैज्ञानिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यूसर्क द्वारा शोध से सेवा को दृष्टिगत रखते हुये वैज्ञानिक अभिरूचि विकसित करने की दिशा में युवा महिला वैज्ञानिकों को “Young Women Scientist Excellence ,oa Young Women Scientist Achievement Award” से सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महिलायें विज्ञान शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न उपलब्धियां प्राप्त कर रही हैं जो कि आने वाले भविष्य के लिये एक अच्छा संकेत है। इसके साथ ही यूसर्क द्वारा प्रौद्योगिकी आधारित विज्ञान शिक्षा, प्रयोगशालाओं के सुदृढी़करण, शोध एवं अनुसंधान के साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक पहुँच के अन्तर्गत छात्र केन्द्रित अनेक योजनायें संचालित की जा रही है। यूसर्क द्वारा छात्रों में विज्ञान के प्रति अभिरूचि एवं समझ विकसित करने व प्रयोगिक पक्ष को मजबूत करने हेतु प्रदेश भर में 82 STEM प्रयोगशालाओं की स्थापना, 200 विज्ञान चेतना केन्द्रों की स्थापना की गई है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड़ के महामहिम राज्यपाल ले. जनरल (सेनि) गुरूमीत सिंह ने अपने सम्बोधन में यूसर्क द्वारा प्रदेश भर में विज्ञान शिक्षा एवं नवाचार हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि भारतीय संस्कृति के विज्ञान तथा आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के समन्वय से भारत आत्मनिर्भर बनने के साथ ही वर्ष 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करेगा। उन्होंने कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी मातृशक्ति हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं तथा उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों किये जा रहे विज्ञान शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक विज्ञान, कृषि एवं सम्बद्ध विज्ञान में उत्कृष्ट कार्य संबंधी कार्यों से प्रदेश को अग्रणी बनाने में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। इस कॉन्क्लेव में महिला वैज्ञानिकों को सम्मानित करने का यूसर्क द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने राज्य में यूसर्क की शोध, नवाचार, पर्यावरण संरक्षण एवं शिक्षा सहित वैज्ञानिक गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए युवाओं को इन कार्यक्रमों से लाभान्वित होने का आह्वान किया। महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा कार्यक्रम में यूसर्क द्वारा स्थापित उद्यमिता विकास केन्द्रों की विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया गया।
कान्क्लेव में मुख्य अतिथि द्वारा 13 युवा महिला वैज्ञानिकों को सम्मानित किया, इसके साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्र विद्यालयों से चयन की गई 03 छात्राओं यथा- पीएम श्री राबाइका, ज्वालापुर हरिद्वार की कु. श्रेया रौतेला; जनता इण्टर कॉलेज, संगलाकोटी, पौड़ी गढ़वाल की कु. निहारिका नेगी एवं राइका मदन नेगी, टिहरी गढ़वाल की कु. दृष्टि चौहान को उनके नवाचारी कार्यों को देखते हुये उन्हें ‘विज्ञान चेतना छात्रा सम्मान’ प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में 13 महिलाओं को दो श्रेणियों में चतुर्थ यंग वूमेन साइंटिस्ट एक्सलेंस अवॉर्ड एवं यंग वूमेन साइंटिस्ट अचीवमेंट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा यूसर्क द्वारा प्रकाशित ‘Shifting Ecosystems: Plant Diversity and Habitat Changes in the Himalayas’ पुस्तक का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि प्रो. ओंकार सिंह, कुलपति, वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने कहा कि विज्ञान, शिक्षा के साथ-साथ अनुसंधान सम्बन्धी कार्यों में विभिन्न तकनीकियों का प्रयोग आवश्यक हो गया है। अति विशिष्ट अतिथि डा. मनमोहन सिंह चौहान, कुलपति, जीबी पंत, कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर ने कहा कि प्रदेश और देश की महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि यूसर्क द्वारा विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं को प्रोत्साहित करने में निरन्तर सराहनीय कार्य कर रहा है। कार्यक्रम के तकनीकी सत्रों में देव भूमि उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय तथा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जेएमएस राणा ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डा. ओमप्रकाश नौटियाल ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूसर्क से डा. मन्ज सुन्दरियाल, डा. भवतोष शर्मा, डा. राजेन्द्र सिंह राणा, शिवानी पोखरियाल, ई. ओम जोशी, रमेश रावत, ई. उमेशचन्द्र, ई. राजदीप जंग, हरीश ममगांई, राजीव मोहन बहुगुणा, विशेष अतिथियों के रूप में विश्वविद्यालयों के कुलपति, निदेशक, वैज्ञानिकों सहित विभिन्न विद्यालयों के 350 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यंग वूमेन साइंटिस्ट एक्सलेंस आवॉर्ड :

1. डॉ. प्रतीक्षा जोशी, गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी कटारमल, अल्मोड़ा
2. कु. तनुजा आर्या, डीएसबी कैम्पस, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल
3. कु. बहार अंजुम, गोविन्द बल्लभ पंत, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर
4. डॉ. दीप्ति रावत, अटल उत्कृष्ट विद्यालय राइका सोमेश्वर, अल्मोड़ा

यंग वूमेन साइंटिस्ट अचीवमेंट अवार्ड :
*
1. डा.मीनाक्षी राणा, उत्तराखण्ड़ मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी
2. डा. अर्चना ध्यानी, एसजीआरआर विश्व विद्यालय, देहरादून
3. डा. बीनु सिंह, गोविन्द बल्लभ पंत, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर
4. डा. निर्जरा संघवी, देवभूमि विश्वविद्यालय, देहरादून
5. डा. मनु पंत, ग्राफिक ऐरा डीम्ड विश्वविद्यालय, देहरादून
6. डा. श्रद्धा बिष्ट, शिवालिक कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, देहरादून
7. डा. नीतू पाण्डेय, सरदार भगवान सिंह, विश्वविद्यालय, देहरादून
8. डा. दिव्या सिंह, गोविन्द बल्लभ पंत, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर
9. डा. पवनिका चन्दोला, भक्त दर्शन राजकीय महाविद्यालय, जयहरीखाल

जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

0

देहरादून(आरएनएस)। आज दिनांक 19 दिसंबर 2024 को दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढोंडियाल एवं प्रेमलाल भारती जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ने दीप प्रज्वलित कर के किया। शुभारंभ के अवसर पर फूलचंद नारी शिल्प की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई एवं आरती ममगाईं के नेतृत्व में कलावती उनियाल बालिका जूनियर हाई स्कूल भंडारी बाग के बच्चो द्वारा नंदा राजजात यात्रा पर मंत्र मुक्त कर देने वाली शानदार प्रस्तुति दी।
श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज चुक्खुवाला के छात्रों द्वारा कल्पना बंसल के नेतृत्व में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून ने छात्र-छात्राओं को सादा जीवन उच्च विचार अपनाने की नसीहत दी, उन्होंने कहा वह भी सरकारी स्कूलों से पढ़कर ही इस पद तक पहुंचे हैं, वैज्ञानिक या डॉक्टर बनने से पहले नेक इंसान एवं जिम्मेदार नागरिक बना अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पी एल भारती जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में बच्चों की सराहना करते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया। जिला समन्वयक सुधीर कांति ने श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज चुक्खुवाला के प्रबंधक जसबीर मारवाह एवं प्रधानाचार्य अवतार सिंह चावला के द्वारा आयोजन की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
उक्त प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ सौ बच्चों द्वारा इन्नोवेटिव मॉडलों का प्रदर्शन किया गया जिसमें हेलमेट विद वाइपर, मल्टी परस्पर स्टिक, एंटी स्लीपिंग ग्लास आई नेविगेशन कर सेंसर बेस्ड हेलमेट, वाइल्डलाइफ कोलाइजन प्रिवेंशन मोड, ड्राइवर स्लिप कंट्रोल, प्लगिंग एवं डीगिंग टूल्स फॉर फार्मर आदि मॉडल छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गए।
निर्णायक मंडल में एन आई एफ की वैज्ञानिक दीप्ति जगूड़ी, डॉक्टर राकेश जुगरण सेवानिवृत्त प्राचार्य डाइट एवं डॉ ज्ञानेंद्र अवस्थी एच ओ डी डॉल्फिन इंस्टीट्यूट द्वारा मॉडलों का मूल्यांकन किया गया।
राज्य विज्ञान समन्वयक अवनीश उनियाल एवं प्रधानाचार्य अवनीश बर्थवाल, देवेंद्र खत्री, श्रीमती मोना बाली द्वारा माडलो का अवलोकन किया गया।
मंच संचालन भावना नैथानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर खंड समन्वयक दलजीत सिंह मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार सहगल, पवन शर्मा, संजय मौर्य, आरती ममगाईं समान्यक रायपुर ब्लॉक, अंजना बिष्ट, कलावती उनियाल, राजेश सिंह सोलंकी, आशीष डबराल, नरेश कोटनाला, महावीर प्रसाद सेमवाल, कामना डिमरी, विनोद पाण्डेय, भावना नैथानी, गीता नेगी, नीलम, कल्पना बंसल, हरप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, रवजीत कौर, चांदनी, डॉक्टर वंदना खंडूरी, राखी बिष्ट, अभिषेक गुप्ता, राजीव अग्रवाल, राजकिशोर, मंजू सेमवाल, रविंदर जस्सल, चारुलता, एवं सभी समिति के सदस्य आदि उपस्तिथ रहे।

दून बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल एंड फिल्म वर्ल्ड का ग्रांड फैशन शो 22 दिसंबर को

0

* देहरादून के प्रतिष्ठित लोगों को किया जाएगा सम्मानित

देहरादून। दून बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल और फिल्म वर्ल्ड रायपुर रोड चूना भटा, देहरादून, जिसके स्वामी गुरु चरन लाल सदाना सी.ई.ओ. व फाउंडर हैं इनका एक फैशन शो व अवार्ड शो कार्यक्रम अकादमी के बच्चों का 22 दिसंबर 2024 HOTEL PEARL AVENUE संध्या 6:00 बजे होंना निश्चित हुआ है, जिसमें 80 बच्चे फैशन शो व डांस कार्यक्रम की प्रस्तुति करेंगे !!
प्रथम विजेता को फिल्म में मुख्य भूमिका वा अन्य को *क्राउन साशे वा अकादमी के प्रमाण पत्र द्वार सुशोभित किया जाएगा l
इस प्रोग्राम में अति विशिष्ट व्यक्तित्व में *बॉलीवुड से निर्माता निर्देशक अभिनेता अभिनेत्री वा इंडिया फेम मॉडल की बड़ी संख्या में आने की संभावना है l
प्रोग्राम में अयोजक द्वार कुछ नई बढ़िया धमाकेदार घोषना भी की जाएगीl जो आपका भविष्य और *रोजगार में सहायक होगी
इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी *श्रीमती मानसी शर्मा जी हैं व जज पैनल में *कुमारी इंद्राणी पांधी व *डॉक्टर हरलीन कौर जी, *राही राठौर जी हैं और कार्यक्रम एंकर मिस रितिका और मिस नाज़ हैं |
इस कार्यक्रम की विशेष बात ये है कि ये प्रोग्राम (ऐतिहासिक प्रथम बार उत्तराखंड) में फिल्म का हिस्सा होने जा रहा है ये प्रोग्राम लगभाग तीन से ज्यादा फिल्मो में दिखाया जा रहा है आप सभी प्रोग्राम का भाग बनके फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं जो आपको सालों तक याद रहेगा l
इस कार्यक्रम में श्री विराज शाह जी , विशाल पांडेया , *शक्ति रोड़ाश व उनकी टीम भी आयोजक हैं l इसमे कोरियोग्राफर संदीप राठौड़ जी हैं , और शो स्टॉपर कशिश राठौर हैं lजो की हमे आत्याधिक सहयोग कर रहे हैं l
और इसमे श्री हिमांशू नोरियाल जी ( भूतपूर्व सेनानी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस) संरक्षक है वह अपना बहुमूल्य समय देकर सहयोग कर रहे हैं, !!
और इसमें दून बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल और फिल्म वर्ल्ड की कोर टीम द्वार समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को , जो की पुरे भारत से चुने गए हैं, जिन्होनें समाज में बहुत विशिष्ट सहयोग पूर्ण कार्य करने में समय दिया है,इनका सम्मान किया जाना अवश्यक हो जाता है, इसका चुनाव कोर कमेटी द्वार किया गया है और सम्मान कर रहे हैं !!

गौंडार गाँव की प्रीती के मदद आयी एयर एंबुलेंस, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य के प्रयासों से पहुँचाया गया एम्स

0

रुद्रप्रयाग- खबर मद्महेश्वर घाटी की है गोंडार गाँव में आज सुबह घास लेने गयी एक युवती चट्टान से गिर गयी चोटिल अवस्था में ग्रामीण युवती को रांसी तक लाये । गम्भीर चोटिल युवती को जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा की सक्रियता से समय पर एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश पहुँचाया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुशार ग्राम सभा गोंडार में आज सुबह घास काटते वक्त कु०प्रिती पंवार पुत्री बलवीर सिंह चट्टान से गिरकर चोटिल हो गयी, युवती की हालात गंभीर थी, गांव के लोग उसे रांसी तक 6 किमी ० पैदल लेकर आए,। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य बिनोद राणा को दी, जिस पर जिला पंचायत सदस्य ने संज्ञान लेकर जिलाधिकारी , सीएमओ, आपदा प्रबंधन अधिकारी से एयर एंबुलेंस की मांग की। जिसका संज्ञान लेकर राँसी हैलीपैड से यूवती को एयर एंबुलेंस से रेस्क्यू कर एम्स ऋषिकेश एडमिट कर दिया गया है, गम्भीर घायल प्रीती का एम्स में उपचार चल रहा है। जिला पंचायत सदस्य ने जिलाधिकारी , सीएमओ रूद्रप्रयाग, आपदा प्रबंधन अधिकारी, पर्यटन अधिकारी,युकाडा, और 6 सिग्मा की टीम का आभार ब्यक्त किया इसके अलावा उन्होने ग्राम प्रधान श्री बीर सिंह पंवार,श्री शिवानंद पंवार, भूपेंद्र पंवार, अरविंद पंवार सहित सभी ग्रामीणो का आभार जताया।

एक वाहन पार्किंग की रेलिंग तोड़कर दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत तीन घायल

0

मसूरी, {दीपक सक्सेना} सिटी कंट्रोल द्वारा सूचना दी गई की एक वाहन मसूरी धनोल्टी रोड पर बुरांश खंडा के पास एक वाहन पार्किंग की रेलिंग तोड़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर थाना हाजा से प्रभारी निरीक्षक महोदय,रात्रि अधिकारी महिला उप निरीक्षक ज्योति पंवार, थाने से पर्याप्त पुलिस बल सहित मय आपदा उपकरण सहित तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुए । मौके पर जाकर पाया कि एक वाहन स्कॉर्पियो गाड़ी uk07 /FX 1009 जो देहरादून से धनोल्टी जा रही था जिसमें पांच व्यक्ति सवार थे धनोल्टी कैसेल रेस्टोरेंट पर अपनी गाड़ी को पार्क करते हुए रेस्टोरेंट में बगल में पार्किंग स्थल पर आगे जगह का अंदाजा न लगने के कारण वाहन बैरिकेडिंग तोड़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, उक्त दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई व तीन व्यक्ति घायल हो गए जिनको मामूली चोटे आई है घायलों को 108 के माध्यम से तत्काल उपचार हेतु कम्युनिटी हॉस्पिटल मसूरी भेजा गया है।

प्राथमिक रूप से जानकारी के अनुसार दुर्घटना का कारण प्रथमदृष्टया व आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर वाहन चालक द्वारा रेस्टोरेंट के बगल में पार्किंग स्थल पर गाड़ी पार्क करते समय पार्किंग स्थल का अंदाजा न लगाने के फलस्वरुप पार्किंग की बेरिकेट तोड़कर नीचे खाई में गिरकर दुर्घटना होना पाया गया है, घटना के कारण की विस्तृत जानकारी की जा रही है। परिजनों को सूचना भेज दी गई है। मृतकों के शवो को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है क्योंकि उक्त घटनास्थल थाना राजपुर से संबंधित है। पंचायत नामा की कार्रवाई हेतु थाना राजपुर को सूचना दे दी गई है।

मृतक

1 हरपाल सिंह पवार पुत्र स्वर्गीय तेज सिंह पवार उम्र 46 वर्ष

2 दिलीप सिंह पवार पुत्र स्वर्गीय भगवान सिंह पवार उम्र 48 वर्ष

घायल
1 वीरेंद्र सिंह पुत्र शूरवीर सिंह उम्र 46 वर्ष
2 दीवान सिंह पवार पुत्र अवल सिंह पवार उम्र 54 वर्ष

निवासी गण कंडीसोड टिहरी गढ़वाल।
3 विजय लाल पुत्र स्वर्गीय संतू लाल उम्र 40 वर्ष निवासी धरासू उत्तरकाशी।

दून पुस्तकालय में बच्चों के लिए सप्ताहांत में होंगे रोमांचक कार्यक्रम आयोजित

0

देहरादून, दून पुस्तकालय एव शोध केंद्र आगामी सप्ताहांत में क्रमशः 21 और 22 दिसंबर,2024 को बच्चों के लिए दो रोमांचक और दिलचस्प कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। ये सत्र न केवल मनोरंजक हैं बल्कि बच्चों के लिए सीखने और उनकी रचनात्मकता का पता लगाने का एक शानदार अवसर भी हैं। ये कार्यक्रम मुफ़्त हैं और सभी बच्चों का स्वागत है।
21 दिसंबर को 2024 को दून लाइब्रेरी का बाल अनुभाग श्रीमती दीपाक्षी गुसाईं, सुश्री ज़ोहरा निज़ामी और सुश्री कल्पना बहुगुणा के साथ एक क्रिसमस क्राफ्ट कॉर्नर का आयोजन कर रहा है। वे बच्चों को सिखाएंगे कि कैसे नए सिरे से क्रिसमस की दीवार पर लटकने वाली वस्तुएं, होली के पत्तों वाले ग्रीटिंग कार्ड और बड़ी चमकदार घंटियां बनाई जाएं। यह सत्र 21 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे से शाम 5 :00बजे तक आयोजित किया जाएगा और सभी उम्र के बच्चों के लिए निःशुल्क होगा।
दूसरा सत्र एक कहानी लेखन का सत्र है जो रविवार 22 दिसंबर ,2024 को दोपहर 12:00 बजे होगा। बेंटो स्टोरीलैब अमेरिका स्थित एक संगठन है जो बच्चों में पढ़ने के प्रति प्रेम पैदा करने के लिए काम करता है। वे रविवार को दून लाइब्रेरी में बच्चों के लिए 60 मिनट की स्टोरी लैब का आयोजन करेंगे। इस कहानी प्रयोगशाला में कहानी कहने के अनूठे तरीके शामिल हैं और बच्चे कहानियां बनाने की रचनात्मक यात्रा पर निकलेंगे। बेंटो स्टोरीलैब अपनी त्रैमासिक बच्चों की पत्रिका में सर्वश्रेष्ठ कहानी भी प्रकाशित करेगा। बच्चों के लिए अच्छे तोहफे और सरप्राइज़ उपहार भी होंगे। यह सत्र बच्चों को कल्पना को जगाने वाली मनमोहक कहानियों के माध्यम से दूर देशों और मनमोहक दुनिया में ले जाएगा। यह कार्यक्रम रविवार को दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा और सभी बच्चों के लिए निःशुल्क होगा।
इस सुखद सप्ताहांत के लिए दून लाइब्रेरी से जुड़ें। यह बच्चों के लिए नए साल का जश्न मनाने का बेहतरीन अवसर है। अधिक जानकारी के लिए दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।

 

दून विवि की पूर्व छात्रा को मिला सावित्री बाई फुले फेलोशिप पुरस्कारदून विवि की छात्रा को मिला सावित्री बाई फुले फेलोशिप पुरस्कार – Rant Raibaar

देहरादून, रंगमंच एवं लोक कला प्रदर्शनकारी विभाग दून विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा गायत्री टम्टा को रंगमंच में एक महिला रंगकर्मी के रूप में उत्कृष्ट कार्य के लिए सावित्री बाई फुले फेलोशिप पुरस्कार से नवाजा गया । पुरस्कार उन्हें अखिल भारतीय दलित साहित्य सम्मेलन द्वारा दिया गया। गायत्री विगत कई वर्षों से रंगमंच गतिविधियों से संबंधित रही है । और उत्तराखंड में लगभग सभी सांस्कृतिक आयोजनों का हिस्सा बनी है।
इस अवसर पर दून विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर सुरेखा डंगवाल ने भी गायत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विभाग के कार्डिनेटर प्रो. एच सी पुरोहित ने कहा कि रंगमंच विभाग के छात्र छात्राएं और कला संस्कृति के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं । रंगमंच विभाग के प्रोफेसर (डा.) अजीत पंवार और प्रो. कैलाश कंडवाल ने इसे एक बड़ी उपलब्धि मानते हुए अन्य छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा बताया है।

राइमा सेन को खूबसूरत लगा दून, अपनी नानी पर करना चाहती हैं बायोपिक

0

(एल मोहन लखेड़ा)

देहरादून, फिल्म गाॕडमदर से अपने करियर की शुरूआत करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री राइमा सेन पिछले दिनों दून अपनी सहेली के यहां घूमने के लिए आई हुई थी, इस दौरान वह एक कार्यक्रम में भाग लेने दून पुस्तकालय में भी पहुंची, कार्यक्रम के बीच राजशाही घराने से ताल्लुक रखने वाली राइमा से रूबरू होने का मौका मिला, 7 नवम्बर 1979 को जन्मी बंगाली और हिन्दी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री साइमा सेन की मां मुनमुन सेन और इनकी नानी सुचित्रा सेन अपने जमाने की बड़ी अभिनेत्रियां रहीं हैं, राइमा ने भी फंटूश, परिणिता, थ्री बैचलर, तीन पत्ती फिल्मों में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुकी हैं l वह अपनी नानी से बहुत प्रेरित हैं जो अपनी नानी सुचित्रा सेन पर बायोपिक करना चाहती हैं l
बॉलीवुड एक्ट्रेस राइमा सेन को देहरादून बहुत अच्छा लगता है क्योंकि यहां मौसम और खानपान बहुत अच्छा है, उन्होंने बताया कि वह 20 साल पहले वह ऋषिकेश आई थी जहां उन्होंने रीवर राफ्टिंग भी की थी, राइमा सेन की थ्रिलर संस्पेंस से भरपूर फ़िल्म ‘आलिया बासु गायब है’ 9 अगस्त 2024 को रिलीज हुई थी जिसे काफी ज्यादा पसंद भी किया गया, दून लाइब्रेरी और शोध केंद्र में पहुंची राइमा सेन ने बातचीत के बीच अपनी फ़िल्म यात्रा और बंगाली फ़िल्म ‘चोखेर बाली’ पर पर अपना अनुभव साझा किया, ‘चोखेर बाली’ में इनके साथ ऐश्वर्या राय भी अहम भूमिका में नजर आई थी |
बॉलीवुड अभिनेत्री राइमा सेन का जन्म मुंबई में नवम्बर 1979 में मुनमुन सेन और भा देव वर्मा के घर हुआ था, वह अभिनेत्री सुचित्रा सेन की नातिन हैं जिन्हें बंगाली सिनेमा की महानायिका कहा जाता है, उनकी बहन रिया सेन भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की अच्छी अभिनेत्री मानी जाती हैं जबकि उनके पिता भारत देव वर्मा त्रिपुरा के शाही परिवार के सदस्य हैं, राइमा की दादी इला देवी कूच बिहार की राजकुमारी थीं, जिनकी छोटी बहन गायत्री देवी जयपुर की महारानी थीं, उनकी परदादी इंदिरा बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय की बेटी थीं, राइमा के नाना आदिनाथ सेन कोलकाता के एक प्रमुख व्यवसायी थे, जिनके बेटे दीनानाथ सेन पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री अशोक कुमार सेन के रिश्तेदार थे, जो महाराजा त्रिपुरा के दीवान या मंत्री थे l
अभिनेत्री राइमा का अदाकारी अपनी माँ मुनमुन और नानी सुचित्रा सेन विरासत में मिली है, सागरिका, दर्शन, देवदास और आंधी जैसी हिट फिल्मों में काम करने वाली सुचित्रा सेन यानी अपनी नानी के बारे में जिक्र करते हुए रिया सेन ने उन पर बायोपिक बनने और उसमें काम करने की इच्छा जाहिर की l उन्होंने कहा मैं उनकी तरह नहीं हो सकती हूं लेकिन उनके किरदार को जीना चाहतीं हूँ. राइमा अपनी नानी का लुक लेकर शूट करवाती हैं, उनकी वीडियो को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखा जा सकता है जिनमें वह अपनी नानी का अक्स लग रहीं हैं l वह दून की प्राकृतिक छटाओं से काफी प्रफुल्लित हैं वह यहां बार बार आना चाहती हैं l

एक माह के लिए नशामुक्त अभियान का होगा संचालन : सेठ

0

देहरादून, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक माह का नशामुक्त अभियान’ संचालित किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड दीपम सेठ के निर्देशन में एनडीपीएस मादक पदार्थों की रोकथाम के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025’ मिशन के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 16 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुका है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थों में संलिप्त बड़े पेशेवर अपराधियों, तस्करों, किंगपिन और व्यवसायिक स्तर पर सक्रिय बड़े तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करना तथा नशा उन्मूलन के लिए ठोस कदम उठाना है। नशामुक्त अभियान की सफलता सुनिश्चित करने हेतु पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा समस्त जनपद प्रभारियों को निम्न दिशा—निर्देश दिये गये हैं कि विगत में पंजीकृत अपराधों में प्रकाश में आये तथा गिरफ्तार हुए अपराधियों की सूची बनाकर, विशेषकर पेशेवर, व्यवसायिक मात्रा वाले अपराधियों, किंग—पिन जैसे बड़े अपराधियों को चिन्हित कर उनकी वर्तमान स्थिति का भौतिक सत्यापन किया जाये साथ ही इन अपराधियों के डोजियर बनाकर उनकी ट्रैकिंग की जाये तथा अभियान में निश्चित व बड़ी कार्यवाही करने हेतु एक टारगेट निर्धारित किया जाये। इसके साथ ही एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अपराधों में संलिप्त अपराधियों/ गैंगस्टर्स के डोजियर जनपद स्तर पर तैयार किये जायें, जिसका परिक्षेत्र स्तर पर समन्वय कर कार्यवाही की जाये। वर्तमान में मादक पदार्थ की तस्करी ऑनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से किये जाने हेतु साईबर अपराध की दृष्टि से उचित निगरानी / सतर्क दृष्टि रखने के लिए एएनटीएफ की सहायता हेतु जनपद में स्थापित साईबर सेल में नियुक्त पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों को लगाया जाये। अभियान में विभिन्न राज्य / केन्द्रीय एजेन्सियों, यथा—केन्द्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, क्षेत्रीय स्वापक नियन्त्रण ब्यूरो, सीमा शुल्क कार्यालय, आसूचना ब्यूरो, आबकारी विभाग, औषधि नियन्त्रण विभाग से समन्वय किया जाये। सीमावर्ती राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय बनाकर नशे के बड़े कारोबार में संलिप्त गैंग की ठोस अभिसूचना संकलित करते हुए गैंगों का समूल उन्मूलन किया जाये। राज्य में एनडीपीएस एक्ट के मामलों की सभी जांचों में टॉप—डाउन और बॉटम अपष् दृष्टिकोण से सभी श्रोतों का विस्तृत अन्वेषण किया जाये, इसमें मुख्य अभियुक्त एवं उसके नेटवर्क आदि का पता लगाकर हर सम्भव प्रयास कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाये।ड्रग जागरूकता अभियान चलाकर जागरूकता सम्बन्धी स्टीकर / पोस्टर तैयार कर जनपदों में सार्वजनिक स्थानों / वाहनों पर चस्पा / प्रदर्शित करने हेतु वितरित किये जाये। नशा करने वालों का रजिस्टर बनाया जाये तथा थाने में एएनटीएफ सेल द्वारा उनकी ट्रैकिंग कर उनको उनको नशामुक्त केन्द्र में भर्ती करायें।

उत्तराखंड़ में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता : सीएम धामी

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता लागू होगी।
आज यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस तरह उत्तराखंड, आजादी मे बाद समान नागरिक संहिता लागू करने वाला प्रदेश बन जाएगा।
सचिवालय में उत्तराखंड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड (यूआईआईडीबी) की बैठक के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने संकल्प के अनुसार, समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में होमवर्क पूरा कर चुकी है। उन्होंने कहा कि मार्च 2022 में प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति, गठित करने का निर्णय लिया गया था। इस क्रम में सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया। समिति की रिपोर्ट के आधार पर 7 फरवरी, 2024 को राज्य विधान सभा से समान नागरिक संहिता विधेयक 2024 पारित किया गया। इस विधेयक पर राष्ट्रपति की सहमति मिलने के बाद 12 मार्च, 2024 को इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसी क्रम में अब समान नागरिक संहिता, उत्तराखण्ड 2024 अधिनियम की नियमावली भी तैयार कर ली है। इस तरह उत्तराखंड अब जनवरी से समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए, संहिता के प्रावधान लागू करने के लिए कार्मिकों का समुचित प्रशिक्षण देने के साथ ही सभी तरह की आधारभूत सुविधाएं जुटा ली जाएं। साथ ही अधिक से अधिक सेवाओं को ऑनलाइन रखते हुए, जनसामान्य की सुविधा का ख्याल रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन सामान्य की सुलभता के दृष्टिगत समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए एक पोर्टल तथा मोबाइल एप भी तैयार किया गया है, जिससे कि पंजीकरण, अपील आदि की समस्त सुविधाएं ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही हैं। जनवरी, 2025 में उत्तराखंड में राज्य समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी। उत्तराखंड का समान नागरिक संहिता कानून, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की मूल भावना पर चलते हुए, समाज को नई दिशा देगा। यह कानून विशेषकर देवभूमि की महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण के नए द्वार खोलेगा।

माहरा के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन के साथ कांग्रेसजनों ने किया राजभवन मार्च

0

“गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाये गये आरोपों ने भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और छल की कथित जालसाजी का किया पर्दाफाश : करन”

देहरादून, गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाये गये आरोपों के बाद भाजपा-अडानी गठजोड के भ्रष्टाचार, धोखाधडी और छल की कथित जालसाजी तथा मणिपुर हिंसा के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने आज देशभर में राजभवन मार्च कार्यक्रम आयोजित किये।
इसी कार्यक्रम के तहत आज राजधानी देहरादून में कांग्रेसजनों ने उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय देहरादून से राजभवन तक मार्च कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेतागणों, विधायकों, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, अनुषांगिक संगठन, विभाग व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व पदाधिकारी, जिला एवं महानगर अध्यक्ष, ब्लाक, नगर, मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने प्रदेश कार्यालय से नारेबाजी के साथ राजभवन की ओर कूच किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना एवं महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाये गये आरोपों ने भ्रष्टाचार, धोखाधडी और छल की कथित जालसाजी का पर्दाफाश किया है। इन आरोपों ने सरकारी योजनाओं की ठेकेदारी में रिश्वतखोरी, मनी लान्ड्रिंग और बाजार में हेरफेर के एक पैटर्न को उजागर किया है, जो भारतीय व्यापार और वित्त की प्रतिष्ठा को धूमिल करते हैं। यह घटना भारत के कॉर्पोरेट गवर्नेंस और नियामक निगरानी के सम्बन्ध मे चिंता का विषय है। घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय निवेशकों के बीच विश्वास की हानि गम्भीर चिंता का विषय है। इससे भारत में पूंजी के संभावित पलायन से आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और समग्र विकास बाधित हो सकता है। गौतम अडानी पर लगे भ्रष्टाचार के मामले को संसद में उठाने पर केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा संसदीय चर्चा को जानबूझकर रोकना और इस मुद्दे पर मौन रहना अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही से बचने का संकेत है। उन्होंने कहा कि एक ओर देश की जनता विगत कई वर्षों से लगातार महंगाई की मार झेल रही है, अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में भारी गिरावट होने के बावजूद केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने 11 वर्ष के कार्यकाल में रसोई गैस के सिलेण्डर की कीमत 450 रू0 से बढ़ाकर 1100 रू0 करके गरीब और अल्प आय वर्ग के परिवारों के बच्चों के पेट पर चोट करने का काम किया है। आश्चर्यजनक बात तो यह है कि रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल एवं आम जरूरत के सामानों के दामों में विगत वर्षों में केन्द्र सरकार द्वारा दोगुने से अधिक की वृद्धि करने पर लोग मौन हैं। मोदी सरकार द्वारा अपने मित्र औद्योगिक घरानों को निजी लाभ पहुंचाने के लिए विगत 10 वर्षों में रसोई गैस के सिलेण्डर की कीमत में लगभग 600 रू0 से अधिक की भारी वृद्धि की है जिससे कुछ निजी औद्योगिक घरानों को होने वाले लाभांश का फायदा करोड़ों नहीं बल्कि अरबों रूपये प्रतिमाह मे हो रहा है तथा देश का आम आदमी महंगाई की मार झेलने का मजबूर है। ये वही तेल कम्पनियां व औद्योगिक घराने हैं जिनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी को चुनावी बॉड के माध्यम से कई हजार करोड़ रूपये का चंदा प्राप्त हुआ है। चुनिंदा औद्योगिक घरानों को अनधिकृत रूप से पहुंचाया गया लाभ ही चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के धन के प्रवाह का स्रोत प्रतीत होता है।
करन माहरा ने यह भी कहा कि लगभग दो वर्ष से मणिपुर राज्य निरंतर हिंसा, गोलीबारी, कर्फयू और व्यापक अराजकता के एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है। मणिपुर हिंसा में अब तक कई लोगों की जाने चली गई हैं और वहां के लोग एक अनिश्चित भविष्य का सामना कर रहे हैं। संकट की गम्भीरता के बावजूद भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार इस स्थिति को संभालने में पूरी तरह विफल साबित हुई हैं। प्रधानमंत्री ने अभी तक मणिपुर का दौरा तक नहीं किया है जबकि पूरी तरह अयोग्य मुख्यमंत्री अभी तक सत्ता में काबिज हैं जिससे इस गंभीर स्थिति के प्रति भाजपा की उदासीनता का पता चलता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में देशभर में महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार, हत्या और जघन्य अपराधों की बाढ़ सी आई है। उत्तराखण्ड जैसे राज्य में औसतन प्रति माह एक बलात्कार और हत्या की घटना घटित हो रही है। दो वर्ष पूर्व उत्तराखण्ड राज्य में हुए अंकिता भंडारी जघन्य हत्याकांड में शामिल वी.आई.पी. का नाम अभी तक उजागर नहीं हो पाया है तथा राज्य में लगातार सामूहिक बलात्कार व हत्या की घटनाओं में सत्ताधारी दल के लोगों की संलिप्तता उजागर हो रही है।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने उत्तराखण्ड राज्य में राज्य सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहे अवैध खनन व अवैध शराब के कारोबार पर बोलते हुए कहा कि राज्य में अवैध खनन का कारोबार राज्य सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहा है। राज्य की नदियों में भारी मात्रा में हो रहे अवैध खनन से न केवल पौराणिक नदियों का स्वरूप बिगाडा जा रहा है अपितु यह पर्यावरण के लिए भी चिन्तनीय है। अवैध खनन में लिप्त अपराधियों के हौसले जिस प्रकार बुलंद है, इससे यह संदेश जा रहा है कि अवैध खनन में लिप्त कारोबारियों को उच्च स्तरीय राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है जो कि पूरे प्रदेश के लिए अत्यंत ही गम्भीर चिन्ता का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में नशीले पदार्थों व शराब के अवैध कारोबार में लगातार वृद्धि हो रही है तथा प्रदेश के नवयुवकों को नशे की आग में झोंका जा रहा है। राज्य सरकार की आबकारी नीति पूर्ण रूप से शराब माफिया को संरक्षण देने, शराब की तस्करी को बढ़ावा देने तथा उत्तराखण्ड के गांवों में हर घर तक शराब पहुंचाने वाली है। भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार ने जनभावनाओं के विपरीत आबकारी नीति बनाने का काम किया है। भाजपा की राज्य सरकार द्वारा जिस शराब नीति को प्रदेश में लागू किया गया है उससे निश्चित रूप से प्रदेश में शराब माफिया और शराब की तस्करी को बल मिल रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में सशक्त भू कानून न होने के चलते सरकार पर भू-माफिया पूरी तरह हाबी हैं। राज्य सरकार द्वारा भू-कानून के लिए गठित की गई समिति द्वारा राज्य में सख्त भू-कानून लागू करने के सुझाव के साथ दो वर्ष पूर्व अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी गई है परन्तु राज्य सरकार द्वारा भू-माफियाओं के दबाव में भू-कानून समिति द्वारा दिये गये सुझावों पर अमल नहीं किया जा रहा है जिसके कारण बाहरी राज्यों से आये भू-माफिया द्वारा बेखौफ जमीनों की खरीद-फरोख्त कर स्थानीय लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया जा रहा है।
कांग्रेस पार्टी ने मांग की कि गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच के लिए जे.पी.सी. का गठन किया जाय। मणिपुर हिंसा के लिए जिम्मदार राज्य सरकार को बर्खास्त किया जाय। अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम उजागर किया जाय तथा राज्य में अवैध खनन व शाराब माफिया पर रोक लगाने के लिए कडे कदम उठाने के साथ ही कठोर भू कानून बनाया जाय।
प्रदर्शन एवं राजभवन मार्च के दौरान कांग्रेसजनों ने प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा के नेतृत्व में सामूहिक गिरफ्तारी दी, जिसके उपरान्त सभी कांग्रेसजनों को गिरफतार कर पुलिस लाईन ले जाया गया।
राजभवन कूच कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, एआईसीसी सचिव व सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, गोविन्द सिंह कुजवाल, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी, विधायक विक्रम सिंह नेगी, हरीश धामी, आदेश चौहान, तिलकराज बेहड़, ममता राकेश, रवि बहादुर, रणजीत सिंह रावत, महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, राजेन्द्र शाह, याकूब सिद्धिकी, गोदावरी थापली, जोत सिंह गुनसोला, राजकुमार, राजपाल बिष्ट, जयेन्द्र रमोला, युवा अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, डॉ. प्रतिमा सिह, राजेश चमोली, गरिमा माहरा दसौनी, महेन्द्र सिंह नेगी, अमरजीत सिंह, डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी, जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, विनोद नेगी, मोहित उनियाल, राकेश राणा, मुकेश नेगी, राजीव चौधरी, दिनेश चौहान, विनोद डबराल, अमन गर्ग, राजेन्द्र चौधरी, विरेन्द्र पोखरियाल, नवनीत सती, गिरीश पपनै अनिल नेगी, सरिता नेगी, लालचन्द शर्मा, अरूणा कुमार, गौरव चौधरी, नजमा खान, आशा शर्मा, उर्मिला थापा, नीनू सहगल, ललित फर्स्वाण, विकास नेगी, दर्शन लाल, विशाल मौर्य, नवीन रामोला, भगवती सेमवाल, अमरजीत सिंह,, याकुब सिद्धिकी, महेन्द्र नेगी गुरूजी, पिया थापा, प्रदीप थपलियाल, मोहन काला, सुलेमान अली, अभिनव थापर, रीता पुष्पवाण, संदीप चमोली, विजय रतूडी मोन्टी, अजय रावत, आयुश सेमवाल, नवनीत कुकरेती, राजवीर सिंह, मनीष राणा, उत्तम असवाल, सुनीता प्रकाश, सोनिया आनन्द, सुनित राठौर, संदीप चमोली, अवधेश पंत, हेमा पुरोहित, टीटू त्यागी, आशीष नौटियाल, पुष्पा पंवार, चन्द्रकला नेगी, अनुराधा तिवारी, संजय कद्दू, दीप बोहरा, डॉ0 प्रदीप जोशी, आनन्द बहुगुणा, पायल बहल, राजवीर खत्री, राकेश सिंह मियां, राकेश नेगी, विरेन्द्र पंवार, अर्जुन पासी, मो0 फारूख, रॉबिन त्यागी, अनूप कपूर, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।