Friday, May 23, 2025
Home Blog Page 1111

बजट के बाद सोना हुआ सस्‍ता, जानिए गोल्ड का लेटेस्ट रेट

0

नई दिल्ली: Gold Price Today: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल संसद में नया बजट पेश किया. बजट के एक दिन बाद ही सोने के भाव (Gold Price Today) में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही चांदी के रेट में भी मामूली गिरावट हुई है. अगर आप भी सोने-चांदी खरीदन का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के भाव में 0.25 फीसदी की गिरावट हुई है. चांदी भी (Silver price) 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है.

सोने चांदी का भाव (Gold Silver Price)
बड़ी गिरावट के साथ अप्रैल डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत आज 0.25 फीसदी की कमी के साथ 47,792 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है. वहीं चांदी 0.01 फीसदी फिसल कर 61,351 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है.
रिकॉर्ड हाई से 8,400 रुपये सस्ता सोना
सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 8,400 रुपये सस्ता है. साल 2020 में इस समय MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. लेकिन, आज सोना दिसंबर वायदा MCX पर 47,792 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8,400 रुपये सस्ता मिल रहा है.

ऐसे करें सोने की प्‍योर‍िटी की जांच
– 24 कैरेट शुद्ध सोने पर 999 लिखा होता है.
– 22 कैरेट की ज्वेलरी पर 916 लिखा होता है.
– 21 कैरेट सोने की पहचान 875 लिखा होगा.
– 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है.
– 14 कैरट ज्वेलरी पर 585 लिखा होता है.
ऐसे जानें सोने-चांदी के भाव
अगर आप सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो जरूरी है क‍ि आप एक बार भाव जरूर चेक कर लें. रेट पता लगाने के ल‍िए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठकर ही आसानी से पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होगी. इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

4 फरवरी तक इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

0

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने बुधवार को अगले दो दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है।

पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh) और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश (northwest Uttar Pradesh) में गुरुवार को मध्यम बारिश (moderate rainfall) की संभावना जताई है।

वहीं मौसम विभाग ने बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand), पश्चिम बंगाल (West Bengal), सिक्किम (Sikkim), पश्चिमी असम (west Assam), मेघालय (Meghalaya) और अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में शुक्रवार को बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि 2 से 4 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (western Himalayan region) में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं 2 फरवरी और 3 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में और 3 और 4 फरवरी को उत्तराखंड के अलग अलग इलाकों में ओलावृष्टि की आशंका है। इसमें आगे कहा गया है कि 3 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में और 3 और 4 परवरी को उत्तारखंड में भारी बारिश/बर्फबारी (Heavy rainfall/snowfall) के आसार हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, 2 तारीख को पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्त प्रदेश में 3 और 4 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। IMD ने 3 और 4 फरवरी को बिहार और झारखंड में और 4 फरवरी को पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में गरज के साथ बिजली गिरने के आसार हैं। इस क्षेत्र में 4 फरवरी को अलग-अलग इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। वहीं IMD ने 4 फरवरी को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्कम में भारी बारिश की आशंका जताई है।
4 फरवरी को अरुणा चल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं इसी दिन पश्चिमी असम और मेघालय में भी बारिश बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ने के आसार हैं। अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में घना कोहरा छा सकता है। 5 और 6 फरवरी को पंजाब हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में घना कोहरा पड़ सकता है।

भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को वर्चुअल सुना

0

हरिद्वार 2 फरवरी (कुलभूषण)  जिला भाजपा कार्यालय पर वर्चुअल माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार गरीब वंचित पीड़ित एवं किसानों के कल्याण के प्रति समर्पित है अर्थव्यवस्था के साथ आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर देश अग्रसर है भारत ने दुनिया की तीव्र आर्थिक वृद्धि वाली अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल कर लिया है कोविड.19 की वैश्विक महामारी के संकट के बचाव हेतु मानव की सुरक्षा कवच के रूप में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में ही चल रहा है उन्होंने बताया कि यह बजट देश को नई दिशा की ओर लेकर जाएगा उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन.जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए ताकि विकास की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंच सके इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा उपस्थित रहे कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां की बहुत कम समय अब चुनाव में बचा है मैं सभी कार्यकर्ताओं से अपील करती हूं कि वह प्रदेश एवं केंद्र की योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाएं एवं भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार लाने में अपना सहयोग करें इस अवसर पर महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री रेखा कुमारी जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान जिला महामंत्री विकास तिवारी आदेश सैनी प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील सैनी कार्यक्रम सह संयोजक लव शर्मा जिला उपाध्यक्ष संदीप गोयल अनिल अरोड़ा अनु कक्कड़ विशाल गर्गए नागेंद्र राणा कामिनी सढ़ाना आदि उपस्थित रहे।

 

आदेश चौहान ने क्षेत्र में बतायी अपनी उपलब्धियां

हरिद्वार 2 फरवरी (कुलभूषण )  विधानसभा रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान ने राम धाम कालोनी व कृपाल नगर मे डोर टू डोर जनसम्पर्क किया।
इस अवसर पर आदेश चौहान ने कहा कि हमने विधानसभा रानीपुर के उस छोर तक विकास ले जाने का काम किया है
हमने इसे नगर पालिका में शामिल कराकर यहां विकास की नींव रखी है।  मेरे दोनों चुनाव हो या नगर पालिका का चुनाव भारतीय जनता पार्टी को इस क्षेत्र से अपार प्यार मिला व समर्थन मिला है।
ए हमने उन समस्याओं का समाधान किया है हमए हर क्षेत्र में विकास करने का हर व्यक्ति तक सरकार की लाभकारी योजना ले जाने का काम कर रहे हैं। हमने भगवान श्री राम का भव्य राम मंदिर हो या केदारनाथ धाम का जीर्णोद्धार हो या विधान सभा रानीपुर को ईएसआई हॉस्पिटल देना हो। हमने धर्म स्वास्थ्य एवं रोजगार हर क्षेत्र में जनता को ध्यान में रखते हुए काम किया है।
इस अवसर पर गरिमा सिंह हरेंद्र विपिन चौहान अतुल वशिष्ठ सुखबीर सिंह अर्जुन चौहान विनय चौहान रमेश कुमार डॉ० अमरीश शर्मा  रोहन प्रिंस सौरभ चौहान  दिनेश पांडे आदि मौजूद रहेMay be an image of 3 people and people standing

गुरुकुल में मनाया गया विश्व आद्रभूमि दिवस

0

हरिद्वार 2 फरवरी (कुलभूषण) विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2 फरवरी के उपलक्ष में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के जंतु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा एक वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध लेखन चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में आद्र भूमि से संबंधित विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए।
विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डीएस मलिक ने बताया कि सन 1971 में ईरान के रामसर शहर में आद्र भूमियों के संरक्षण के विषय में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विश्व के विभिन्न देशों ने कर आद्र भूमियों को बचाने हेतु चर्चा की और आज भारत में भी रामसर समझौते पर कार्य किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री ने कहा कि हमारी संस्कृति में जल संरक्षण की बात प्राचीन समय में ही कर दी गई थी। प्रोफेसर शास्त्री ने विस्तार में बताया कि आद्र भूमि नहीं होती तो पूरा देश मरुभूमि में बदल जाता और कृषि कार्य संभव नहीं हो पाते। वेटलैंड बाढ़ नियंत्रण और भूतल जल स्तर को बढ़ाने का कार्य भी करते हैं, परंतु आज मनुष्य के विकासवादी सोचने से विभिन्न प्रकार की आद्र भूमि अतिक्रमण का शिकार हो रही है।

एचएनबी गढ़वाल के प्रोफेसर डॉ प्रकाश नौटियाल ने वेटलैंड के विभिन्न पहलुओं पर वार्ता में बताया कि आद्र भूमि इस धारा की किडनी यानी गुर्दे हैं, जो जल शोधन का कार्य करती हैं और और कार्बन की अतिरिक्त मात्रा को शोखने का कार्य भी आद्रभूमियों द्वारा किया जाता है।

हिमालयन इंस्टीट्यूट अल्मोड़ा की वैज्ञानिक अंकिता सिन्हा ने हिमालय की नदियों और ताल तलैयो के आसपास रहने वाले पक्षियों के आहार एवं विहार पर चर्चा करते हुए बताया कि खंजन फार्कटेल, रेडस्टार्ट आदि पक्षी गंगोत्री व हरसिल जैसे क्षेत्रों में प्रजनन करती है, और जलीय कीड़ों को खाती हैं। उन्होंने बताया कि हमारे देश की 95% नदियां डेम आदि से बाधित हो रही है जो जलचरों के लिए नुकसानदायक है।

जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार ने लेह और लद्दाख के वैटलैंड पर निर्भर पशु पक्षियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि उच्च हिमालई क्षेत्र में बहुत सुंदर झीलें लेह लद्दाख में हैं। जहां राजहंस, सुर्खाब और गल्स जैसी पक्षी प्रजातियां प्रजनन करती हैं। किंतु दुर्भाग्य से वहां भी पर्यटन और विकास गतिविधियों के कारण वेटलैंड पर अतिक्रमण हो रहे हैं।

सलीम अली सेंटर फॉर आर्निथोलॉजी के वैज्ञानिक डॉ आशुतोष सिंह ने वेटलैंड्स का महत्व समझाते हुए बताया कि एक छोटा सा वेटलैंड भी या तालाब मे भी छोटे छोटे कीड़े मकोड़ों, मछली से लेकर पशु पक्षी और जंगली जंतुओं को अपनी फूड चेन यानी खाद्य श्रृंखला शामिल कर लेता है।

इस कार्यक्रम में प्रो नमिता, डा. संगीता मदान, प्रो एलपी पुरोहित, डॉ. पवन कुमार, शोधार्थी रेखा, पंकज, शिप्रा, शिखा, इकबाल एवं वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून से तमाली मोंडल एवं ग्राफिक एरा देहरादून से डॉ अर्चना , डॉ प्रदीप, डॉ जोशी एवं आशीष तथा संस्कृत विश्वविद्यालय से डॉ विनय सेठी एवं हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों से वरिष्ठ गण, प्रकृति प्रेमी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कुल प्रविष्टियाँ 400 के लगभग रही। कार्यक्रम के संयोजक प्रो दिनेश भट्ट ने वेबिनार से जुडने के लिए सभी प्रतिभागियो का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

 

प्रशांत राय ने किया जनसम्पर्क

हरिद्वार 2फरवरी (कुलभूषण)आम आदमी पार्टी के रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की जनता के सपनों का उत्तराखंड निर्माण के लिए संकल्पबद्ध है।  पिछले 21 सालों में उत्तराखंड में जनता सपना पूरा नहीं हुआ है।आज भी उत्तराखंड से महंगाई बेरोजगारी चिकित्सा शिक्षा पलायन की समस्या से बदहाल है।

प्रशांत राय ने बुधवार को टिहरी विस्थापित कालोनी में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश के निर्माण के लिए यहां की मातृशक्ति और यहां के लोगों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान और बलिदान दिया है जिसके बाद नया राज्य बना । लेकिन 21 साल राज्य को बने हुए हो चुके हैं और इन 21 सालों में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने जनता के सपनों को तोड़ने का काम किया है ।
यहां पर अच्छी शिक्षाए अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं नहीं होने के कारण लोगों को दर.दर भटकना पड़ता है । जनसंपर्क के दौरान स्थानीय निवासियों ने प्रशांत राय को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।May be an image of 3 people and people standing

कोरोना संक्रमण : प्रदेश में आज 2081 कोरोना के नए संक्रमित मिले, 10 की हुई मौत

0

देहरादून, राज्य में फिलहाल कोरोना संक्रमण से आज भी कोई राहत नहीं मिली, जबकि आज 2081 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि 10 की मौत हो गई है। और 3295 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। प्रदेश में कुल 25560 एक्टिव केस है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में आज सबसे ज्यादा 761 मामले सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 206, नैनीताल में 150, पौड़ी गढ़वाल में 88, टिहरी में 65, चमोली में 106, रुद्रप्रयाग में 142, चंपावत में 26, पिथौरागढ़ में 89, उधम सिंह नगर में 119, उत्तरकाशी में 14, अल्मोड़ा में 209 और बागेश्वर में 106 मामले सामने आए हैं।

आप प्रत्याशी समित टिक्कू के समर्थन में जनसभा : दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने जनता से की आप के पक्ष में वोट डालने की अपील

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं। गोपाल राय राज्य भर में घूम-घूम कर आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं करने पहुचे हैं… इसी क्रम में आज हल्द्वानी विधानसभा पहुंचकर गोपाल राय ने लोगों से पार्टी प्रत्याशी समित टिक्कू के पक्ष में वोट करने की अपील की। गोपाल राय ने कहा कि उत्तराखंड में जबरदस्त आम आदमी पार्टी की लहर है और आम आदमी पार्टी 40 से 45 सीटों पर कड़ी टक्कर दे रही है और उत्तराखंड को भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों ने जमकर लूटा है… राज्य की जवानी और पानी राज्य के ही काम नहीं आ रही है… लिहाजा आम आदमी पार्टी इन दोनों दलों को पछाड़कर प्रदेश की जनता के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प है… यहां के हल्द्वानी विधानसभा सीट पर हल्द्वानी स्थित एक निजी बैंकट हॉल में जनसभा कर उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बार आम आदमी पार्टी को जिताएं ।

साउथ की फिल्म ‘रत्सासन’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग, अक्षय और रकुल प्रीत की जोड़ी के बीच मसूरी में दर्शाये गये कई सीन

0

देहरादून, उत्तराखंड में इन दिनों फिर से फिल्म की शूटिंग चल रही है, शूटिंग में फिल्म के सितारे हिमाचल पुलिस की ड्रेस पहने नजर आए। इससे आशंका जताई जा रही है कि फिल्म का स्लॉट हिमाचल बेस हो, लेकिन शूटिंग हिमाचल की ही भोगोलिक परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए उत्तराखंड में की जा रही हो। साउथ की सफल फिल्मों में से एक रत्सासन के हिंदी रीमेक के लिए अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी मुख्य भूमिका में है। फिल्म की शूटिंग के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर की ड्रेस में अभिनेत्री रकुल प्रीत और साथ में ब्लैक-ग्रे कलर की जैकेट पहने मसूरी के सेंट जॉर्ज स्कूल के गेट से दोनों बातचीत करते हुए बाहर निकलते हैं और गाड़ी में बैठते हैं। गेट पर पुलिस की ड्रेस में कुछ और लोग भी घूमते नजर आते हैं। मसूरी में मंगलवार को निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन बन रही साउथ फिल्म ‘रत्सासन’ के रीमेक की शूटिंग का।

दरअसल, फिल्म रामसेतु की शूटिंग पूरी कर मंगलवार को बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार मसूरी पहुंचे थे। सीधे सेट पर पहुंचकर शूटिंग शुरू कर दी। रामसेतु की शूटिंग पूरी करने को लेकर उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट भी डाली थी। मसूरी में मंगलवार को पहले शूटिंग बार्लोगंज स्थित ओकग्रोव स्कूल में हुई। फिर सेंट जॉर्ज स्कूल के गेट पर फिल्म का एक दृश्य शूट किया गया। फिल्म की शूटिंग और अक्षय कुमार की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। पुलिस और फिल्म यूनिट के लोगों ने लोगों को वहां से हटाया। अक्षय कुमार की एक प्रशंसक प्रीति ने बताया कि वह देहरादून से अक्षय कुमार को देखने पहुंचीं थीं, काफी देर रुकने के बाद भी वे उनसे नहीं मिल पाईं। उन्होंने बताया कि वह बचपन से उनकी बहुत बड़ी फैन हैं, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। वह तब तक रोज यहां आएंगे, जब तक यहां पर फिल्म की शूटिंग चल रही है।

फिल्म में स्थानीय कलाकार भी किरदार निभा रहे हैं। अक्षय कुमार का पहले सोमवार को मसूरी आने का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन किसी कारणवश एक दिन विलंब होने के बााद वे मंगलवार को मसूरी पहुंचे। वहीं शूटिंग के दौरान ज्यादा भीड़ न हो इसलिए आने वाले दिनों में शूटिंग होने वाले क्षेत्रों के नाम भी उजागर नहीं किए जा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के लिए लगभग 200 लोग की यूनिट मसूरी के कसमंडा पैलेस, जेपी रेजीडेंसी मनोर, जेडब्ल्यू मैरिएट और द सेवाय में रुकी हुई है। वही आने वाले दिनों में फिल्म की शूटिंग देहरादून और धनोल्टी के अलग अलग इलाकों में भी होगी।

कांग्रेस की वर्चुअल जनसभा : पांच साल में भाजपा ने हर वादे को तोड़ा, राज्य की महिलाएं महंगाई और समाज का बोझ उठा रही हैं : प्रियंका गांधी

0

देहरादून, दून के कैनाल रोड पर स्थित लग्जूरिया फार्म में कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा का आयोजन किया। आयोजन में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने वर्चुअल जनसभा रैली को संबोधित किया। उन्होंने चारधाम (बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री यमनोत्री) को नमन कर अपने संबोधन की शुरुआत की।
उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि पांच साल में भाजपा ने हर वादे को तोड़ा है। राज्य की महिलाएं महंगाई और समाज का बोझ उठा रही हैं। आशा और आंगनबाड़ी की महिलाएं परेशान हैं। किसान नौजवान और दलित परेशान हैं। कहा कि कांग्रेस के समय में उत्तराखंड में विकास हुआ है। भाजपा रोजगार की नहीं, केवल धर्म की बात कर रही है। कहा कि कांग्रेस जनता के लिए काम करना चाहती है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि देश भर में गन्ने का बकाया 14,000 करोड़ रुपये है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16,000 करोड़ रुपये में अपने लिए दो हेलीकॉप्टर खरीदे हैं। इन हेलीकॉप्टरों की कीमत पर बकाया राशि का भुगतान किया जा सकता था। लेकिन उन्होंने इसके बजाए दो हेलीकॉप्टर खरीदे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया। सिर्फ आपका पैसा बर्बाद किया है।Uttarakhand Election 2022: Priyanka Gandhi blew election bugle in Uttarakhand, attacked BJP

 

कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने अपने परिवार का नाता देहरादून और उत्तराखंड से जोड़ा, उन्होंने कहा कि मेरे पिता, चाचा, मैं, मेरा भाई और मेरे बच्चे देहरादून में पढ़े हैं।

दून स्कूल पहुंचीं प्रियंका
जौलीग्रांट से प्रियंका दून स्कूल पहुंचीं। यहां प्रियंका गांधी के बेटे ने पढ़ाई की है। आज बुधवार को प्रियंका गांधी सुबह करीब दस बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचीं। यहां से वह देहरादून के लिए रवाना हो गईं। देहरादून पहुंचने पर कांग्रेसी नेताओं ने प्रियंका गांधी का स्वागत किया।प्रियंका पार्टी के घोषणापत्र ‘उत्तराखंडियत स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ को भी जारी किया,Uttarakhand Election 2022 Congress Priyanka Gandhi Virtual Rally In Dehradun Latest News Update Today: Priyanka Gandhi Will Address Public Meeting In Dehradun Today - Uttarakhand Election 2022: प्रियंका गांधी पहुंचीं ...
70 विधानसभा क्षेत्रों से जोड़ते हुए पूरे राज्य को किया कवर
विधानसभा चुनाव प्रचार के मद्देनजर दिसंबर में राहुल गांधी की रैली के बाद यह पार्टी की दूसरी बड़ी रैली होगी। हालांकि निर्वाचन आयोग की ओर से चुनावी रैलियों के लिए एक हजार लोगों की संख्या निर्धारित की गई है। लेकिन कांग्रेस पार्टी प्रियंका की इस रैली को वर्चुअल रूप से राज्य की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से जोड़ते हुए पूरे राज्य को कवर कर रही है। इसी रैली में प्रियंका गांधी पार्टी के घोषणा पत्र को भी जारी किया। इसके माध्यम से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर किए जाने वाले कार्यों का ब्यौरा जनता के सम्मुख रखा गया है।

भाजपा सरकार ने कुछ नहीं दिया, दिए तो केवल तीन-तीन मुख्यमंत्री : हरीश रावत

हरीश रावत बोले, उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने कुछ नहीं दिया, दिए तो केवल तीन-तीन मुख्यमंत्री । प्रदेश में शिक्षा व स्वास्थ्य का ढांचा चरमराया हुआ है। इसलिए कांग्रेस ने हर गांव हर द्वार स्वास्थ्य सुविधाएं देने का वादा किया है। प्रदेश के पांच लाख परिवारों को आर्थिक सहायता देंगे। देश में गरीब को और गरीब बना दिया और चंद उद्योगपतियों को अरबपति बना दिया।

जनता परिवर्तन चाहती है और इस बार कांग्रेस को मौका देगी : प्रीतम

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि जनता परिवर्तन चाहती है और इस बार कांग्रेस को मौका देगी। प्रीतम आगे बोले, कोरोनाकाल में भाजपा सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई। वर्तमान सरकार को खनन और शराब माफिया चला रहे है। कांग्रेस सत्ता में आते ही लोकायुक्त नियुक्त करेगी ताकि जनता के प्रति सरकार कि जवाबदही तय होगी।Priyanka gandhi vadras election campaign in dehradun for uttarakhand Election 2022

राज्य सरकार जुमलेबाजी में माहिर : गोदियाल

प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी भाजपा सरकार पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार जुमलेबाजी में माहिर है। सभी नेता जुमलेबाजी की यूनिवर्सिटी से पढ़कर निकल रहे हैं। उन्होंने अपील की कि कांग्रेस को वोट दीजिए हर घर एक व्यक्ति को रोजगार देंगे |

निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक वर्चुअल रैली मे 1000 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे। प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि रैली की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के उत्तराखंड दौरे बढ़ रहे हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तराखंड का दौरा कर कार्यकर्त्ताओं में विधानसभा चुनाव के लिए जोश भरा था। इस कड़ी में अब दो फरवरी को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी देहरादून दौरे पर आ रही हैं। कोविड प्रोटोकाल के तहत उनका कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद पांच फरवरी को पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड आएंगे। उनकी सभा देहरादून अथवा हरिद्वार में से किसी एक स्थान पर कराई जाएगी। उसी स्थान से उस सभा का सजीव प्रसारण भी सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में किया जाएगा।

कांग्रेस घोषणा पत्र की विशेषताएं :
4 लाख लोगों को देंगे नौकरी, शिक्षा और स्वस्थ को मजबूत करेंगे, 500 रुपए में देंगे गैस सिलेंडर, 5 लाख लोगों को 40 हजार रूपए देंगे, जिनकी नौकरी कोविड की वजह से चली गई है, 40 प्रतिशत महिलाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी, पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा, पर्यटन पुलिस एक अलग से फोर्स बनाई जाएगी, नोटबन्दी, कोरोना काल में प्रभावित हुए 5 लाख लोगों को हर साल 40 हजार देने की धोषणा, 100 यूनिट बिजली की फ्री देगी कांग्रेस सरकार, आशा वर्कर्स का मानदेय डेढ़ गुना बढ़ाया जाएगा, राज्य पुलिस कर्मियों को 4600 रूपये का ग्रेडपे दिया जाएगा,
शहीद सैनिकों के आश्रितों को दी जाने वाली राशि दोगुनी की जाएगी, साथ ही प्रत्येक शहीद परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
स्वास्थ्य को मजबूत किया जाएगा ड्रोन की मदद से पहाड़ी इलाकों में दवाइयां पहुंचाई जाएंगी।
स्नातकोत्तर छात्रों को मिलेंगे 5 लाख रूपये के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सरकारी नौकरी में लगी रोक को तत्काल हटाया जाएगा और वर्तमान में 57 हजार रिक्त पद है जिनको पहले साल में भरा जायेगा।
राज्य में लोकायुक्त व्यवस्था को लागू किया जायेगा।
अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में ब्लॉक कैडरव्यवस्था को लागू किया जाएगा। प्रदेश में समुचित शिक्षा ढांचा विकसित करने के लिए शिक्षा बजट में वृद्धि की जाएगी।
ग्राम उद्यमिता के माध्यम से शुक्ष्म एवं लघु लोगों को बढ़ावा दिया जाएगा।
राज्य की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। चीनी मिलो का आधुनिकीकरण किया जाएगा और गन्ना किसानो के बकाया भुगतान की प्रक्रिया में सुधार किया जाएगा जिसे की गन्ना भुगतान समय से किया जा सके।
किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों पर राजनीतिक द्वेष के मुकदमे लगाए गए थे वह सभी वापस लेंगे।

पुरोला पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, पार्टी प्रत्याशी दुर्गेश्वर लाल के पक्ष में किया रोड़ शो

0

कांग्रेस कभी भी विकास की पक्षधर नहीं रही : धामी

उत्तरकाशी, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस कभी भी विकास की पक्षधर नहीं रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केवल भाजपा ही विकास कर सकती है।

मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी दुर्गेश्वर लाल के पक्ष में रोड शो किया। इसके बाद यहां एक होटल में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा को भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में आंगनबाड़ी, आशा, उपनल, पीआरडी जवानों का मानदेय बढ़ाया है। वृद्धा, दिव्यांग, विधवा पेंशन में बढ़ोतरी की है। पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना में सब्सिडी बढ़ाने का काम किया है। आज दूरस्थ क्षेत्रों होम स्टे को बढ़ावा मिला है।

 

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फौजियों के लिए वन रैंक, वन पेंशन, आयुष्मान भारत योजना लागू की गई है। राज्य में गैस सस्ती करने का वादा करने वाली कांग्रेस पार्टी की राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में सरकार है, लेकिन वहां गैस सस्ती क्यों नहीं की गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग केवल चुनाव में ही दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान सीएम धामी ने पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री स्वर्गीय बरफिया लाल जुवांठा के स्मारक पर पहुंच कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस दौरान दो बार ब्लाॅक प्रमुख व एक बार नगर पंचायत अध्यक्ष रहे कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्यारेलाल हिमानी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए।

पुरोला को मुख्यमंत्रियों ने केवल चुनावों में ही किया याद
पुरोला को मुख्यमंत्रियों ने केवल चुनावों में याद किया है। वर्ष 2011 के बाद से चुनावी सभाओं को छोड़कर कोई भी मुख्यमंत्री पुरोला नहीं आया है। मंगलवार को भाजपा सरकार के पांच साल के शासन के बाद अब चुनाव में ही सीएम वोट मांगने यहां पहुंचे।

राज्यगठन के बाद पुरोला में स्व. नित्यानंद स्वामी, स्व. नारायण दत्त तिवारी, भगत सिंह कोश्यारी, मेजर जनरल (सेनि) भुवनचंद्र खंडूड़ी व डा. रमेश पोखरियाल निशंक आए। वर्ष 2011 में तत्कालीन सीएम डा. निशंक ने यमुनोत्री को जिला बनाने की घोषणा की थी, लेकिन घोषणा के अनुसार अब तक जिले का गठन नहीं हो पाया है। जिसके चलते लोगों में सीएम के खिलाफ भारी आक्रोश एक जनांदोलन के रूप में भी उभरकर सामने आया था।

यहां के लोगों ने पुरोला को जिला बनाने की मांग को लेकर उग्र आंदोलन भी चलाया, जिसके बाद से पुरोला ब्लाॅक में कोई भी सीएम किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ। लेकिन वर्ष 2017 में एक चुनावी सभा में तत्कालीन सीएम हरीश रावत और अब वर्ष 2022 के चुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी भी वोट मांगने के लिए यहां जरूर पहुंचे।

कैंट विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी धस्माना के समर्थकों ने किया प्रचार अभियान तेज

0

देहरादून, राज्य में मतदान की तिथि नजदीक आते ही चुनाव प्रचार में तेजी आ गयी, दून स्थित कैंट विधानसभा में कांग्रेस की चुनाव घोषणापत्र समिति के संयोजक सूर्यकांत धस्माना की पत्नी ने भी पति के लिए चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल लिया। वही निर्दलीय ताल ठोक रहे पूर्व पार्षद चरणजीत कौशल ने धस्माना के समर्थन में अपना नाम वापिस लिया। वही सूर्यकांत धस्माना की पत्नी ने भी पति के लिए चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल लिया। युवाओं ने भी कैंट विधानसभा में सूर्योदय उदय का नारा देकर चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।

धस्माना की पत्नी डॉ प्रियंका धस्माना ने डोर टू डोर प्रचार अभियान के लिए निकली। वहीं, क्षेत्र के युवा इस बार के चुनाव में कैंट में नया सूर्योदय का नारा दे रहे हैं। साथ ही परिवारवाद की राजनीति से कैंट को मुक्ति देने के नाम पर लोगों से वोट मांग रहे हैं।
सूर्यकांत धस्माना बैठकों और जनसंपर्क के माध्यम से लोगों से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दे और जनहित की योजनाएं मेरी राजनीति का आधार है। मेरी राजनीति समाजसेवा की बुनियाद पर खड़ी है। जनता और उसका हित मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बेहतर भविष्य की नींव रखेगी। कैंट की जनता इस बार कांग्रेस के साथ देती है तो मैं उनकी सभी आकांक्षाओं को पूरी करने में निष्ठापूर्वक लग जाऊंगा।
धस्माना ने कहा कि हम सबको जनता के हित में एकजुट होकर इस विधानसभा में कांग्रेस के हाथ को मजबूत करना है। लोकतंत्र को सशक्त बनाते हुए जनता की आवाज को मजबूती देना है। चरणजीत कौशल को नाम वापस लेने पर उन्होंने दिल की गहराइयों से धन्यवाद दिया।

कांग्रेस दिलाएगी महँगाई से निजात : धस्माना

देहरादून, महँगाई से निजात पाने के लिए राज्य में कांग्रेस की सरकार का होना जरूरी है क्योंकि कांग्रेस ही महँगाई कम कर सकती है। कांग्रेस का शुरू से ही गरीबी हटाओ का उद्देश्य ही रहा है जबकि भाजपा गरीबों को ही हटाने में लगी हुई है। कैंट क्षेत्र के सुमन नगर स्थित चुनावी कार्यालय के उद्दघाटन के अवसर पर उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी धस्माना ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में सिर्फ महँगाई बढ़ी है बाकी कुछ नही। भाजपा सरकार ने जनता का घरेलु बजट लूट लिया है। धस्माना ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर पहुच गया है और यदि ऐसा नही है तो भाजपा का शीर्ष नेतृत्व ये बताएं कि 5 साल में राज्य में 3 मुख्यमंत्री बदलने का क्या मतलब है।कैंट कांग्रेस उम्मीदवार धस्माना की पत्नी ने किया प्रचार, मान गए चरणजीत -  हिन्दुस्थान समाचार

श्री धस्माना ने कहा कि हर रोज़ ढाई लाख भारतीय रेल का सफर करते है, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो प्रति यात्री रेल भाड़ा 32 पैसे प्रति किलोमीटर आता था। जो भाजपा के शासनकाल में बढ़कर 1 रुपया 10 पैसे प्रति किलोमीटर हो गया है यानी कि 443 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और जो प्लेटफार्म टिकट 2 रुपये में मिलता था आज वह 10 रुपये का हो गया है तो आप ही बताइए कि भाजपा के शासनकाल में महंगाई के अलावा क्या बढ़ा। धस्माना ने कहा कि अगर महँगाई से निजात पानी है तो राज्य में कांग्रेस की सरकार जरूरी है।
उधर दूसरी और कैंट प्रत्याशी धस्माना के लिए संगम विहार , टीचर कॉलोनी, मित्रलोक कॉलोनी , श्रीदेव सुमन नगर में जनसंपर्क के दौरान डॉक्टर प्रियंका धस्माना ने क्षेत्र की जनता से वादा करते हुए कहा कि यदि जनता कांग्रेस प्रत्याशी धस्माना को चुनाव जीताकर विधानसभा भेजती है तो क्षेत्र की जनता के लिए वो एक मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल का निर्माण करेंगी जिससे लोगों को स्वास्थ सेवाओं का लाभ मिलेगा। जनसम्पर्क के दौरान जया बुलानी, सुप्रिया, शिप्रा सिंघल, राजकुमारी, सरोज गुप्ता, सकीना, शारदा देवी, डॉ0 नैथानी, कांग्रेस युवा नेता संग्राम सिंह पुण्डीर, अनिल बग्गा आदि साथ रहे।

भाजपा ने गीत एवं पोस्टर की लांचिंग के दौरान आसमान में छोड़े गए भगवा रंग के गुब्बारे

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा गीत एवं पोस्टर की लांचिंग कार्यक्रम आयोजित किया, इस दौरान मंच भगवामय था। भाजपा ने गाने को एलईडी पर चलाकर प्रचार प्रसार किया। इस अवसर पर भगवा रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। कार्यक्रम का सफल संचालन विधानसभा धर्मपुर के संयोजक अनंत सागर गिरी ने किया।

कार्यक्रम में सभी मंडलो के अध्यक्ष, सभी मौर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं सभी पार्षदगण एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रत्याशी विनोद चमोली, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा जी , रेशम फाउंडेशन के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, प्रवासी प्रभारी उत्तराखंड उषा प्रियदर्शी एवं हरीश डोरा, सुशील गुप्ता, विनोद रांगड़, महेश्वर बहुगुणा रतन सिंह चौहान, श्याम पंत और प्रसन्न लखेड़ा उपस्थित थे।

कार्यक्रम के उपरांत धर्मपुर विधानसभा प्रत्याशी विनोद चमोली ने डोर टू डोर प्रचार प्रसार कर अपने पक्ष में वोट मांगे। प्रचार के दौरान विनोद चमोली ने केंद्रीय सरकार द्वारा पेश बजट की खूबियां गिनाई। श्री चमोली ने बताया कि उन्हें क्षेत्रीय जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है |

पूर्व दर्जाधारी रही रजनी रावत ने थामा भाजपा का दामन, सीएम धामी की उपस्थिति की सदस्यता ग्रहण

देहरादून, कांग्रेस सरकार में पूर्व में दर्जाधारी रही रजनी रावत मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में भाजपा का दामन थाम कर सदस्यता ग्रहण कर ली है।
रजनी रावत पूर्वर्ती हरीश रावत सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग की उपाध्यक्ष के रूप में रही है। इतना ही नहीं तो रजनी रावत ने धर्मपुर से भाजपा विधायक विनोद चमोली के खिलाफ भी देहरादून नगर निगम में मेयर प्रत्याशी के रूप में निर्दलीय चुनाव लड़ चुकी हैं।Uttarakhand Chunav 2022: कांग्रेस सरकार में दायित्वधारी रहीं रजनी रावत भाजपा  में शामिल, मुख्यमंत्री धामी ने
पूर्व दर्जा धारी रजनी रावत को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि रजनी जी पार्टी के सिद्धांतों और विचारों से प्रभावित होकर हमारे साथ आई हैं। उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं का भी स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हे विश्वास है, पार्टी को रजनी रावत के जनाधार का चुनावों में लाभ मिलेगा, विशेषकर देहरादून जनपद में जहां वह पूर्व में भी महापौर के चुनावों में शानदार जनमत अर्जित कर चुकी है | वहीं पार्टी में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा कि वह मोदी जी और धामी जी के राष्ट्रवादी विचारों और विकास के विज़न से प्रभावित होकर यहाँ आई हैं। उनके सभी समर्थक अब पूरे प्रदेश भर में भाजपा को जिताने के लिए जी जान से जुटेंगे। इस मौके पर भाजपा नेता विश्वास डाबर, बलजीत सिंह सोनी आदि भी उपस्थित थे।