Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 111

अगले 2 से 3 वर्षों में देश में तेजी से घटेगी लॉजिस्टिक्स की लागत : नितिन गडकरी

0

नई दिल्ली। केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले दो-तीन वर्षों में देश में लॉजिस्टिक्स लागत को एकल अंक तक लाना है, जो फिलहाल दोहरे अंक में है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, भारत में मौजूदा समय में लॉजिस्टिक्स लागत 14 से 16 प्रतिशत के बीच है। यह अगले दो से तीन वर्षों में घटकर 9 प्रतिशत हो जाएगी। इससे भारत की आर्थिक प्रतिस्पर्धात्मकता में काफी सुधार होगा।
सरकार ने लॉजिस्टिक्स सेक्टर की समास्याओं को दूर करने के लिए कई रणनीतिक नीतियां शुरू की हैं, जिसमें प्रधानमंत्री गति शक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान (पीएमजीएस-एनएमपी) और राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति (एनएलपी) शामिल हैं।
मुंबई में हुए एक इवेंट में केंद्रीय मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि हमें हाइड्रोजन को एक भविष्य के ईंधन के तौर पर देखने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने हाइड्रोजन और सीएनजी के उत्पादन के लिए बायोमास और बायोडाइजेस्टर टेक्नोलॉजी की क्षमता के बारे में लोगों को अवगत कराया।
मंत्री ने कहा कि भारत अगले 10 वर्षों में वैकल्पिक और जैव ईंधन के मामले में भी दुनिया का नेतृत्व करेगा।
वर्तमान में कुल टोल आय 52,000 करोड़ रुपये है। दो साल के भीतर यह आय 1.4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।
गडकरी ने ‘सीएनबीसी-टीवी18 इंडिया बिजनेस लीडर अवार्ड्स’ कार्यक्रम में कहा, हम ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं और फंडिंग को लेकर कोई समस्या नहीं है, क्योंकि हम जो भी प्रोजेक्ट शुरू करते हैं, वह आर्थिक रूप से व्यवहार्य होता है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, हमें 2.8 लाख करोड़ रुपये के बजट के रूप में वित्त मंत्रालय से भी मजबूत सपोर्ट मिला है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानी, बिजली, परिवहन और संचार जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास को प्राथमिकता दी है।

यूपीआई की पहुंच बढऩे से पहली बार लोन लेने वाले लोगों की संख्या में हो रहा इजाफा

0

नई दिल्ली, । देश में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) की पहुंच बढऩे से पहली बार लोन लेने वाले लोंगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। यह जानकारी एक रिसर्च पेपर में दी गई।
आईआईएम और आईएसबी के प्रोफेसर्स द्वारा तैयार किए गए पेपर में कहा गया कि 2016 में लॉन्च हुए यूपीआई से देश के फाइनेंशियल सेक्टर में बड़ा बदलाव लाया है। पिछले साल अक्टूबर तक इससे 30 करोड़ से ज्यादा लोग और 5 करोड़ से ज्यादा मर्चेंट्स इससे जुड़े हुए थे। भारत में होने वाले कुल रिटेल डिजिटल लेनदेन में से 75 प्रतिशत यूपीआई के माध्यम से किए जा रहे हैं।
स्टडी में आगे कहा गया कि इस छोटी अवधि में यूपीआई ने देश के फाइनेंशियल सिस्टम पर बड़ा असर डाला है और इसका इस्तेमाल रेहड़ी-पटरी वालों से लेकर बड़े शॉपिंग मॉल में किया जा रहा है।
पेपर के मुताबिक, यूपीआई के जरिए वचिंत लोगों तक सेवाओं का विस्तार करने में मदद मिली है, जिसमें सबप्राइम और पहली बार औपचारिक लोन लेने वाले लोग भी शामिल है।
पेपर में कहा गया,जिन इलाकों में यूपीआई की पहुंच काफी ज्यादा है। वहां पहली बार लोन लेने वाले लोगों की संख्या 4 प्रतिशत और सबप्राइम उधारकर्ताओं की संख्या में 8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसके अतिरिक्त इन इलाकों में फिनटेक लोन का औसत साइज 27,778 रुपये है, जो कि ग्रामीण मासिक खर्च से करीब 7 गुणा ज्यादा है।
लेखकों ने कहा कि यूपीआई की पहुंच के कारण फिनटेक लोन कंपनियों ने तेजी से विस्तार किया, जिससे उनके लोन की वॉल्यूम में 77 गुना की बढ़ोतरी हुई है और छोटे, वंचित उधारकर्ताओं को लोन देने के मामले में वे पारंपरिक बैंकों से कहीं आगे हैं। साथ ही कहा कि देश में यूपीआई को तेजी से अपनाने के पीछे एक बड़ा कारण किफायती इंटरनेट का होना है।
लेखकों ने इस बात पर प्रकाश डाला कि यूपीआई अपनाने से लोन वृद्धि में काफी बढ़त मिली है। यूपीआई लेनदेन में 10 प्रतिशत की वृद्धि से लोन उपलब्धता में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो दिखाता है कि कैसे वित्तीय इतिहास ने लोन कंपनियों को उधारकर्ताओं का बेहतर मूल्यांकन करने में सक्षम बनाया है।
पेपर में इस बात भी जोर दिया गया कि लोन बढऩे के बावजूद भी डिफॉल्ट रेट में इजाफा नहीं हुआ है, जो दिखाता है कि यूपीआई लेनदेन से जुड़े डेटा ने फिनटेक कंपनियों को जिम्मेदारी के साथ विस्तार करने में मदद की है।
००

डोभाल बंधुओं का सम्मेलन 22 को होगा

0

देहरादून(आरएनएस)। डोभाल बंधुओं का सम्मेलन 22 दिसंबर को होगी। इसमें राज्यभर से डोभाल बंधु जुटेंगे। सम्मेलन सुरकंडासुरी देवी मंदिर परिसर देहराखास देहरादून में होगा। रविवार को विजयानंद डोभाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा हुई। सामाजिक कार्यकर्ता भगवती प्रसाद डोभाल ने कहा की वर्तमान में डोभाल वंश के लोग देश-विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। देश की आजादी से लेकर राज्य निर्माण आंदोलन में डोभालों की अहम भूमिका रही है। गढ़वाल के गौरवशाली इतिहास में डोभालों की स्वर्णिम गाथाएं आज भी आम जन मानस की जवां पर रहती है। सम्मेलन में देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जी को भी आमंत्रित करने पर विचार किया जा रहा है। इस मौके पर राजेन्द्र दत्त डोभाल, लक्ष्मी दत्त डोभाल, सुखेश चन्द्र डोभाल, अतुल डोभाल, अनिल डोभाल, अजय, अमर देव, आशा राम, विजेंद्र मोहन, महेश, अंकित, अम्बुज, गिरी राज डोभाल आदि मौजूद रहे।

कल दो घंटे बंद रहेगा बाजार, व्यापारी निकालेंगे आक्रोश रैली

0

देहरादून(आरएनएस)। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में व्यापारी मंगलवार को दो घंटे दुकानें बंद कर आक्रोश रैली निकालेंगे। रविवार को दून उद्योग व्यापार मंडल की गीता भवन मंदिर में हुई बैठक में व्यापारियों इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी। मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के मानव अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। अत्याचार कर उनका धर्मपरिवर्तन किया जा रहा है। उनको भोजन, चिकित्सा सुरक्षा, न्यायिक सहायता से वंचित रखा जा रहा है। बांग्लादेश की कट्टरपंथी सरकार कट्टरपंथियों के प्रभाव में है, जो खुलेआम विशेष कर हिंदुओं को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के अधिकारियों के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय शांति सेना भेजे। प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनिस से शांति पुरस्कार वापस लिया जाए। दून उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक अनिल गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि बांग्लादेश की स्वतंत्रता और उसके विकास में भारत का बहुत बड़ा योगदान रहा है। बावजूद इसके बांग्लादेश आज भारत की ही खिलाफत कर रहा है।

सीईओ स्मार्ट सिटी का चार्ज संभालते ही डीएम ने अधिकारियों एवं इंजीनियरों के कसे पेंच

0

देहरादून(आरएनएस)।   जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 सविन बंसल ने सीईओ स्मार्ट सिटी का चार्ज संभालते ही विकासभवन सभागार में आयोजित प्रथम बैठक में स्मार्ट सिटी लि0 के अंतर्गत   संचालित कार्यों की समीक्षा की। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने बताया स्मार्ट सिटी परियोजना लि0 अन्तर्गत अधिकतर कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, तथा वर्तमान में ग्रीन बिल्डिंग का कार्य संचालित है। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में एसीओ स्मार्ट सिटी को स्पष्ट किया स्मार्ट सिटी के प्रति जनमानस में बनी धारणा को सकारात्मकता में बदलना लक्ष्य है जनमानस की अपेक्षाओं पर खरा उतरे प्रोजेक्ट इसी दिशा में कार्य करें पूरी टीम।
जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 ने निमार्णधीन ग्रीन बिल्डिंग का वर्कप्लान लेबर प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दिए, जिस पर सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी बगले झांकते नजर आए तथा ठीक प्रकार से जानकारी नही दे। इस उन्होंने निर्देशित किया कि अगली बैठक में समस्त प्लान के उपस्थित रहें। साथ ही एजीएम स्मार्ट सिटी लि0 को प्रतिदिन कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा की एक्सपर्ट तथा नॉन   की एक्सपर्ट की सूची प्रस्तुत करने तथा मोके पर प्रतिदिन अनुबन्ध के अनुसार श्रमिक है अथवा नही की रिपोर्ट तलब की ।
जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्मार्ट सिटी लि0 के अन्तर्गत संचालित समस्त कैमरों की अद्यतन स्थिति खराब कैमरों की लोकेशन/जीओ टैगिंग संग विवरण खराब रहने का पूर्ण कारण सहित रिपोर्ट मांगी। अधिकारियों ने कहा कि मालवेयर वायरस एटैक से कैमरे बाधित हुए है, जिस पर उन्हेांने कहा कि करोड़ो के प्रोजेक्ट मालवेयर एटैक से सुरक्षा के पूर्व में ही प्रभावी इंतजाम होने आवश्यक है। एजीएम वित्त एवं एजीएम आईटी को संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए खराबी के पूर्ण कारणों का विवरण देने हेतु किया निदेशित। पुलिस विभाग के सभी कैमरे इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एडं कन्ट्रोल सिस्टम से जोड़ने के निर्देश दिए, इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक यातायात से समन्वय करने के निर्देश स्मार्ट सिटी लि0 के अधिकारियों को दिए। साथ ही एसीओ स्मार्ट सिटी लि0 को निर्देशित किया स्मार्ट सिटी लि0 अन्तर्गत बनाए गए स्मार्ट टॉयलेट अच्छी कंडिशन में हो तथा जनमानस के लिए खुले हों निरीक्षण के दौरान कोई भी टॉयलेट बंद न दिख यह सुनिश्चित कर लिया जााए तथा टायलेट की अद्यतन स्थिति के सम्बन्ध में फोटोग्राफी सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने को निर्देशित किया।
शहर में यातायात प्रबन्धन एवं चैक चैराहों को स्थानीय लोक संस्कृति एवं पारम्परिक शैली में विकसित करने के महत्वाकांशी प्राजेक्ट को धरातल पर उतारने में आ रही धन की बाधा को डीएम की पहल से फंण्ड की व्यवस्था की गई अब स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत किये जाएंगे विकसित। यातायात सुगमता तथा चैराहों के लोक संस्कृति एवं पारंपरिकता से जोड़ते हुए विकसित किये जाने के कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण के उपरान्त इस पर त्वरति कार्य होना है।
उन्होंने निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी की बसों का भुगतान एआरटीओ एवं एजीएम स्मार्ट सिटी की सत्यापन रिपोर्ट के बाद ही किया जाएगा इसके लिए उन्होंने बस का जीपीएस डेटा प्रस्तुत करने तथा बस संचालन की मॉनिटिरिंग करने को निर्देशित किया। साथ ही जनमानस से अनुरोध किया यदि निर्धारित रूट पर बस नही आती है तो स्मार्ट सिटी के टोलफ्री नम्बर पर इसकी सूचना दें। साथ ही निर्देशित किया कि स्मार्ट सिटी अन्तर्गत बने 66 बस स्टॉप  पर लगी 66×5 हाईटेक डिजीटल डिवाईस की क्रियाशीलता की एजीएम आईटी डीडीएमओ की संयुक्त सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करगें इसके बाद ही भुगतान की कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी ने अधिकारियों को निर्देशित किया मैक्स अस्पताल से मसूरी डायवर्जन तक, दिलाराम चैक, साईमंदिर तिराहा के सुधारी करण कार्य तथा घंटाघर के चारो ओर से आने वाली सड़कों पर स्टापेज साईन, जेब्रा क्रासिंग, स्पीड़ बे्रकर आदि कार्य स्मार्ट सिटी अन्तर्गत तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही पिं्रस चैक से लालपुल, आईएसबीटी, तक ड्रैनेज के शार्ट टर्म कार्य कराने के निर्देश दिए। लांग टर्म कार्य सम्बन्धित एजेंसियों द्वारा किये जाएंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 तीरथ पाल सिंह, एजीएम स्मार्ट सिटी कृष्णा चमोला, सहित स्मार्ट सिटी लि0 के अधिकारी कार्मिक एवं सम्बन्धित कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पूर्व की भांति ही होगा टैक्सियों का संचालन : नमन चन्दोला

0

“टैक्सियों का संचालन शहर के विभिन्न स्थानों से करने की है मांग”

पौड़ी, पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला ने शनिवार को प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि वे टैक्सियों का संचालन हर कीमत पर पूर्व की भांति करा कर रहेंगे।
शनिवार को बयान जारी करते हुए संघर्ष समिति के संयोजक ने कहा कि नगर क्षेत्र के व्यापारियों की मांग और जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है कि टैक्सियों का संचालन पूर्व की भांति करना ही शहर हित में है।
चंदोला ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा जो तर्क टैक्सियों के संचालन के पीछे दिए जा रहे हैं वो पूरी तरह से निराधार हैं। कहा कि शहर की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन को अपना अड़ियल रवैया छोड़ देना चाहिए और जनता की मांग के अनुरूप कार्य करना चाहिए।
चंदोला ने कहा कि अब अंतिम बार पुलिस कप्तान के सामने बात रखी जाएगी और अगर उन्होंने मानने से इंकार किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति समय समय पर शहर की समस्याओं के समाधान को तत्परता दिखाती आई है इसी को ध्यान में रखते हुए अब पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक ने टैक्सियों के संचालन को पूर्व की भांति कराने को कमर कस ली है।
नमन ने कहा कि टैक्सियों के संचालन को पूर्व की भांति करने में जहां आम आदमी को सुविधाएं मिलेंगी वहीं शहर का व्यापार भी जीवित रहेगा।
कहा कि उनके लिए जनता की मांगों को पूरा करने से बड़ा कोई कार्य नहीं और इसके लिए उन्हें जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से भिड़ना पड़े तो वे पीछे नहीं हटेंगे और हर हाल में जनता की मांगों को पूरा करा कर रहेंगे।।
प्रेस नोट जारी करते हुए जहां नमन ने प्रशासन को चेतावनी जारी की वहीं कुछ समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रशासन का धन्यवाद भी अदा किया कहा कि अगर प्रशासन अच्छा कार्य करेगा तो उसकी सराहना होगी लेकिन हमारी मांगों के अनुरूप अगर मांगों को माना नहीं जाता तो प्रशासन को इसका खामियाजा भुगतने को भी तैयार रहना होगा।

द पॉली किड्स वसंत विहार ने अपना वार्षिक दिवस समारोह मनाया

0

देहरादून, पॉली किड्स वसंत विहार ने अपना वार्षिक दिवस समारोह मनाया। सत्र में लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया और समारोह में 400 से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का विषय “9 और 5 कनेक्शन” रखा गया था जो नौ रस और पांच तत्वों पर प्रकाश डालता है। विद्यार्थियों ने विभिन्न रसों और तत्वों को दर्शाने और मंत्रमुग्ध कर देने वाले नृत्य और नाटकों का प्रदर्शन किया । शाखा द्वारा कुल 14 कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये ,जिनमें शामिल थे – श्रृंगार रस, अदभुत रस, भयानक रस, विभस्त रस, करुणा रस, वीररस, शांत रस, हास्य रस, रुद्र रस, वायु तत्व, जल तत्व, अग्नि तत्व, पृथ्वी तत्व और आकाश तत्व। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय “अरविंदनभा शुक्ला “उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए द पॉली किड्स देहरादून के अध्यक्ष कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने कहा यह 13वां वार्षिक समारोह दिवस हमारी शाखा “द पॉली किड्स वसंत विहार” के अस्तित्व के संक्षिप्त 15 वर्षों में विविध कौशल और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली प्रतिभा, रचनात्मकता और एकता का उत्सव होने का वादा करता है। द पॉली किड्स ने 33 शाखाएँ स्थापित की हैं, पिछले वर्ष के दौरान पॉली किड्स में100% की वृद्धि हुई है। पॉली किड्स ने खुद को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाले एक प्रमुख संस्थान के रूप में स्थापित किया है। स्कूल ने 2018 में भारत में शीर्ष 100 प्रीस्कूल पुरस्कार और भारत शिक्षा रतन पुरस्कार जीता है।

कार्यक्रम में निदेशक – नंदिता सिंह, कैप्टेन रोहित सिंह, रंजना महेंद्रू , सिद्धार्थ चंदोला, माधवी भाटिया,  विश्नोई,  उदय गुजराल ,गीतिका और  शोभित,  ऋषभ डोभाल,  रितु गुजराल, विनोद। सिस्टम-ऑर्डिनेटर-  दिव्या जैन,  दीप्ति सेठी, हेड मिस्ट्रेस –  शिवानी माज़ारी,  गीतांजलि,  पूनम निगम,  दिव्या अग्रवाल, और द पॉलीकिड्स का पूरे स्टाफ ने भाग लिया ।

मुख्यमंत्री ने किया 47.43 करोड़ की 18 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं ₹1.23 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण

0

मुख्यमंत्री ने किया 47.43 करोड़ की 18 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं ₹1.23 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण।

रुद्रप्रयाग- मुुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को विकास खंड अगस्त्यमुनि के स्यालसौड़ में आयोजित कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 47.43 करोड़ की 18 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास एवं ₹1.23 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि चोपता के चांदधार एवं गैंठाणा बांगर में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य किया जाएगा। स्वांरीग्वांस से कार्तिक स्वामी तक 8 किमी मोटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा। अंधेरगढ़ी-तलसारी मोटर मार्ग के जैचोंरा से ऐटा पवननगर, थापली व कमसाल मोटर मार्ग के द्वितीय चरण के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की जाएगी। कार्तिक स्वामी के कनकचौरी में कार पार्किंग का निर्माण कार्य किया जाएगा। एवं चिनग्वाड़ मोटर मार्ग से पाबौ धनपुर मोटर मार्ग तक मिसिंग लिंक का निर्माण कार्य किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उपस्थित जनसमुदाय का अभिनंदन करते हुए कहा कि विधान सभा केदारनाथ की जनता ने जिस तरह अपार समर्थन देकर आशा नौटियाल को विधानसभा में बतौर सदस्य निर्वाचित करने का कार्य किया है उसी तरह राज्य सरकार द्वारा भी इस क्षेत्र के विकास के कार्यों को गति देने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा उनकी सरकार चारधाम यात्रा को अनवरत चलाने का प्रयास कर रही है। चारधाम यात्रा को शीतकाल में भी चलाने हेतु आज श्री ओंकारेश्वर मंदिर में इसकी अधिकारिक रूप से घोषणा की। इससे जहां एक ओर देश-विदेश से पहुंचने वाले पर्यटक यहां की अलौकिक प्रकृति का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे वहीं दूसरी ओर यहां के व्यवसायियों के वर्षभर रोजगार की संभावना को भी बल मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत हैं। एक ओर प्रदेश के 8 लाख कृषक किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर किसानों को बिना ब्याज के 3 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उद्यानीकरण को विकसित करने हेतु 200 करोड़ का विशेष प्राविधान इस बार के बजट में किया गया है। सरकार प्रदेश में उद्योग व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में राज्य में बड़े निवेशकों के साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अनुबंध किए गए हैं। जिसका आने वाले समय में स्थानीय युवाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने पारंपरिक परंपरा, विरासत व विकास के लिए मेलों के आयोजन को महत्वपूर्ण बताया।

रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी ने कहा कि जिस तरह देश को प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी जैसा युगपुरुष मिला है। उसी तरह हमारे प्रदेश को धामी के रूप में धाकड़ व धार्मिक मुख्यमंत्री मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन के लगभग 40 वर्षों में उन्होंने धामी जैसा राजनेता नहीं देखा जिनके पास विकास की स्पष्ट नीति है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी जी के रूप में प्रदेश नित्य विकास के नए आयाम छू रहा है। साथ ही प्रदेश निरंतर ऐतिहासिक प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी जी हाथों में प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित बताया।

विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने केदारनाथ विधानसभा की समस्त जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह केदारनाथ जनता की सदैव ऋणी रहेंगी। उन्होंने पूर्व विधायक शैला रानी को याद करते हुए कहा कि उनका असमय चले जाने से केदारनाथ विधान सभा नेतृत्व विहीन हो गया था। लेकिन मुख्यमंत्री धामी जी की दूरगामी सोच का परिणाम है कि मुख्यमंत्री ने केदारनाथ को नया विधायक निर्वाचित होने तक स्वयं इस क्षेत्र के विकास का जिम्मा उठाया। उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की केदार बाबा पर विशेष आस्था है। उसी का परिणाम है कि केदारपुरी ने आज दिव्य व भव्य रूप में विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री का जनपद आगमन पर धन्यवाद स्वरूप अभिनंदन पत्र पढ़ा। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि विधानसभा केदारनाथ हेतु पूर्व में हुई सभी घोषणाओं को घरातल पर उतारा जाएगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई कैनोपी का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महावीर सिंह पंवार, श्रीमती अमरदेई शाह, दर्जाधारी चंडी प्रसाद भट्ट, ऋषि कंडवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, विजय कप्रवाण, भारत भूषण भट्ट, सुमंत तिवारी, विक्रम कंडारी, दिनेश उनियाल, शकुंतला जगवाण, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कौंडे, मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल, ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

चारधाम शीतकालीन यात्रा को हरी झंडी, ऊखीमठ में मुख्य मंत्री ने किया शुभारंभ

0

देवेंन्द्र चमोली

रुद्रप्रयाग- आखिरकार चारधामों की शीतकालीन यात्रा की विधिवत शुरुआत हो गयी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से चारों धामों की शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ग्रीष्मकल के साथ श्रद्धालुओं को शीतकाल में भी चारों धामों के दर्शन के लिये प्रयास कर रही थी। अब शीतकाल में भी श्रद्धालुओं को चार धामों के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इसके साथ ही यात्रा से जुड़े हुए सभी व्यवसाइयों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कहा कि यात्रा को लेकर पूरी तैयारी की गई है और सभी से अपील है कि वह शीतकालीन यात्रा के लिए चारों धामों में आए और भगवान का आशीर्वाद ले।

शीतकालीन यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलना है जहां तीर्थ पुरोहित इसे एक अच्छा प्रयास सरकार का मान रहे है वही उनका यह भी कहना है की साल भर की यात्रा शुरू होने से समस्त श्रद्धालुओं को चारों धामों में दर्शनों के अवसर प्राप्त होंगे और वह आसानी से सभी धामों के दर्शन कर सकेंगे।

शीतकालीन यात्रा शुरु होने से जहा श्रद्धालुओ मे खासा उत्साह दिख रहा है, वही स्थानीय लोग भी बेहद खुश है। पहले दिन ही खासी संख्या मे श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुँचे। तो वही स्थानीय लोग भी यात्रा को लेकर उत्साहित है।

इस अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल, अध्यक्ष बीकेटीसी श्री अजेंद्र अजय, श्री चंडी प्रसाद भट्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महावीर सिंह पंवार, श्रीनिवास पोस्ती सहित मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिला ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।

दो दिवसीय भ्रमण पर ऊखीमठ पहुंचे मुख्यमंत्री, सारी गांव में किया रात्रि विश्राम

0

“दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुँचें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊखीमठ सहित स्थानीय सारी गांव में ग्राम वासियों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों से विकास योजनाओं का फीडबैक लिया। सारी गाँव में मुख्यमंत्री ने महिलाओं के झुमैला नृत्य किया”।

रुद्रप्रयाग(देवेंन्द्र चमोली)– दो दिवसीय भ्रमण पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऊखीमठ पहुँचे। इस दौरान उन्होने पंच केदार शीतकालीन गद्धीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर मंदिर परिसर में चल रहे पांडव नृत्य मे प्रतिभाग किया। ऊखीमठ आगमन पर स्थानीय जनता, केदानाथ की नव निर्वाचित विधायक आशा नौटियाल सहित भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका भब्य स्वागत किया। केदार नाथ चुनाव में मिली सफलता के बाद ऊखीमठ पहुँचे मुख्यमंत्री ने जनता का आभार ब्यक्त किया व जनता से विकास कार्यों का फीडबैक लेते हुये कहा कि उनकी सरकार शीतकालीन यात्रा चलाने पर कार्य कर रही है। उन्होने वर्ष भर चारधाम यात्रा के लिये ब्यवस्था जुटाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।May be an image of 4 people, temple and text
रात्रि विश्राम के लिये पर्यटक गाँव सारी पहुँचे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सारी गांव में ग्राम वासियों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। ग्रामवासियों एवं स्थानीय निवासियों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने सारी गांव में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया। उन्होंने महिलाओं संग झुमैला नृत्य भी किया। मुख्यमंत्री ने सारी ग्रामवासियों के साथ रात्रि भोजन भी किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महिला मंगल दल हेतु 1 लाख रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवरिया ताल में लगने वाले मेले को संस्कृति विभाग, राजकीय मेले के रूप में मान्यता देगा।May be an image of 7 people, people standing, turban and text
मुख्यमंत्री ने सारी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी के बीच में आकर बेहद खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा सारी गांव में जो कार्यक्रम शुरू हुआ है, अब ये कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलेगा। मुख्यमंत्री ने श्रीमती आशा नौटियाल को विजय बनाने पर सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा अब सरकार की बारी है कि जो वादे उन्होंने चुनाव से पहले किए हैं अब उन्हें पूरा किया जाए। इस क्षेत्र के सभी प्रस्ताव, घोषणाओं, एवं जनहित के कार्यों को धरातल में उतारा जाएगा। उन्होंने कहा जनता के सुझावों पर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी का उत्तराखंड एवं विशेषकर बाबा केदारनाथ जी की भूमि से गहरा लगाव है। प्रधानमंत्री जी के ह्रदय में उत्तराखंड बसता है। प्रधानमंत्री जी ने अनेकों योजनाओं को इस क्षेत्र में आगे बढ़ाया है। 2013 की आपदा के बाद भगवान केदारनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने हाथों में लिया। आज भगवान केदारनाथ धाम भव्य और दिव्य बन रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा उन्होंने उपचुनाव से पहले स्वयं केदारनाथ क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाली वो आगे भी क्षेत्र के विकास हेतु संकल्पित हैं।May be an image of 6 people, crowd and text
मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारघाटी में इस वर्ष जुलाई में आई आपदा के दौरान वे अधिकारियों के साथ स्वयं जनता के बीच में मौजूद रहे। आपदा के बाद दूसरे चरण की यात्रा को भी जल्द शुरू किया गया था। अब राज्य सरकार 6 माह की यात्रा को वर्ष भर चलाने पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा सारी गांव एक आदर्श गांव है जहां 40 से भी ज्यादा होम स्टे हैं। होम स्टे को भी राज्य सरकार निरंतर बढ़ा रही है। होमस्टे राज्य की आर्थिक का साधन बन रहे हैं। देवरिया ताल, बाबा तुंगनाथ एवं अन्य देवी देवताओं में भी विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा हमने अपने गांव का बचाने का भी संकल्प लेना है।
मुख्यमंत्री ने कहा विदेश में भी महिलाएं अपने पारंपरिक परिधानों को पहनती है। ये दिखाता है कि हमारे लोग हमारी पारंपरिक संस्कृति को भी बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपनी बोली भाषा, संस्कृति , घरों को संरक्षित करने का आग्रह किया है। हमारी सनातन संस्कृति पहले भी थी, अब भी है, और आगे भी रहेगी। उन्होंने कहा महिलाएं, राज्य के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रहीं है। महिलाएं अपने साथ अन्य लोगो को भी रोज़गार दे रहीं है। उन्होंने कहा युवाओं को कौशल विकास से जोड़ा जा रहा है। रुद्रप्रयाग में साइंस सिटी का निर्माण कार्य भी किया जाएगा।
इस अवसर पर केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, बद्री केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, दर्जाधारी चंडी प्रसाद भट्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।