Saturday, May 10, 2025
Home Blog Page 112

कांग्रेस  देश व  समाज को जातिवाद और तुष्टिकरण करके खंडित करना चाहती

0

देहरादून । भाजपा प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने विपक्ष पर निशाना साधा है कि जो संसद चलनी चाहिए उसे ये चलने नहीं देते और जहां शांति व्यवस्था के लिए जाना नहीं है वहां जाने की दौड़ लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, ये दौड़ नहीं बल्कि होड़ हैं संभल में अपने पत्थरबाज वोटरों को अपने अपने पक्ष में संभालने की। पत्रकारों पर हुए हमले को लेकर भी कहा, संवैधानिक संस्थाएं, न्यायपालिका, पत्रकारिकता और जनता पर हमला करना इनकी रणनीति का हिस्सा है।
पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों पर हमले को लेकर पूछे सवालों का जवाब देते हुए श्री गौतम ने कहा, विपक्ष देश व समाज को जातिवाद और तुष्टिकरण करके खंडित करना चाहती है। इस टुकड़े टुकड़े गैंग की सरगना कांग्रेस लगातार ऐसे कारनामों को अंजाम देती आ रही है। इसके लिए चाहे मीडिया हो, संविधान हो, न्यायपालिका कार्यपालिका और चाहे संवैधानिक संस्था या जनता, कांग्रेस पार्टी सबका अपमान लगातार करती रहती है। यह सब इनके विचारों और संस्कारों का हिस्सा है। ऐसे में समय-समय पर तमाम संस्थाएं इनको जवाब देती रहती है। यही वजह है कि इससे विचलित होने के बाद उनकी टुकड़े टुकड़े सोच ऐसी घटनाओं में सामने आती हैं।
संभल नहीं जाने देने को लेकर उन्होंने पूछा, वे वहां किस से मिलेंगे, क्योंकि इससे पूर्व वे मणिपुर भी गए थे और वहां आग लगा कर आए। वे किसी से मिलने जा रहे हैं तो उन पत्थरबाजों से जिन्होंने वहां का अमन चैन खराब करने का काम किया है। अब जब वहां सब कुछ ठीक होने जा रहा है तो कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष को हजम नहीं हो रहा है। हैरानी की बात हैं कि कांग्रेस संसद नहीं चलने दे रही है, जिसका चलना बेहद जरूरी है।  10 साल से कोई भी संसद सत्र, जिसमें लोगों की मेहनत की कमाई लगती है उसको यह कामयाब नहीं होने दे रहे हैं। आज देश के सामने अनेकों चुनौतियां हैं उन सब का मुकाबला करना है। उस सब को लेकर कोई सुझाव है तो सामने लाना चाहिए । लेकिन विपक्ष कभी सामने नही आएगा क्योंकि उन्हें राजनीति करनी है। संभल को लेकर विपक्ष के बीच मुस्लिम वोट बैंक को लेकर रस्साकसी चल रही है। सभी जानते हैं कि वहां 10 दिसंबर के बाद की भी वहां जा सकता है लेकिन वोट बैंक खिसक न जाए इसके लिए सभी में होड लगी है। इन्हें न संविधान की चिंता है, न संसद की चिंता है और न ही जनता की चिंता है। इन्हें चिंता सिर्फ और सिर्फ अपने अल्पसंख्यक वोट बैंक की है। इनके मणिपुर जाने के रास्ते में बंगाल नहीं पड़ता, यूपी में बहराइच नहीं पड़ता है, देश में कर्नाटक, केरल, राजस्थान नहीं पड़ता है। इनके लिए समाज में शांति और सद्भाव चाहे न रहे लेकिन पत्थरबाजों को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए।

बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने देश में संविधान निर्माण कर हर नागरिक को समान अधिकार-मुरली मनोहर

0

हरिद्वार(कुलभूषण) जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने देश में संविधान निर्माण कर हर नागरिक को समान अधिकार दिये और महिलाओं को पहली कलम से वोट का अधिकार दिया,
गोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह और पूर्व अध्यक्ष ओपी चौहान ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने देश ही नहीं पूरे विश्व में भारतीय संविधान का लोहा मनवाया,
गोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता मनोज सैनी और यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि आज महापरिनिर्वाण दिवस पर हम यह संकल्प लें कि आज जब देश में संवैधानिक अधिकारों पर प्रहार किया जा रहा है तो हम मजबूती से संविधान के ध्वजवाहक बन उसकी रक्षा करें यह ही बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी,
गोष्ठी को संबोधित करते हुए निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी और श्रमिक नेता वीरेंद्र श्रमिक ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनको सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि देश में संविधान के मूल्यों की रक्षा की जाए और देश के संवैधानिक संस्थाओं की रक्षा कर नागरिक अधिकारों की रक्षा की जाएगी,
गोष्ठी में मुख्य रूप से मनोज जाटव,बीएस तेजियान,अशोक गुप्ता , नरेंद्र उपाध्याय, कैलाश प्रधान,निवर्तमान पार्षद शहाबुद्दीन अंसारी,रियाज अंसारी,आकिब मंसूरी, हरजीत सिंह,विकास गुप्ता, प्रकाश जोशी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।।

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में वार्षिक खेलकूदोत्सव सम्पन्न,रमन सदन के धावकों ने परचम लहराया

0

देहरादून 06 दिसम्बर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में आज वार्षिक खेलकूदोत्सव सम्पन्न हुआ , इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विनोद कुमार पोखरियाल, प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय भारतीय एथलीट उपस्थित रहे। विद्यालय की प्राचार्या बसंती खंपा ने मुख्य अतिथि विनोद कुमार पोखरियाल का हरित स्वागत किया, अपने संबोधन में मुख्य अथिति अंतराष्ट्रीय एथलीट विनोद पोखरियाल ने बच्चों को मेहनत करके देश और अपना नाम ऊंचा करने की सलाह दी , उन्होंने कहा उन्हें गर्व का एहसास होता है कि वह भी केंद्रीय विद्यालय के छात्र रह चुके है और केवीयन परिवार से है ! विद्यालय की प्राचार्या बसन्ती खम्पा ने बच्चों को संबोधित करते हुए पूर्व छात्र और आज के मुख्यअथिति विनोद पोखरियाल के विद्यालय आगमन पर हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों को उनके जीवन से प्रेणा लेने के लिये प्रेरित किया ! मुख्य अतिथि के स्वागत मार्च पास्ट के पश्चात फिट इंडिया स्कूल सप्ताह के तहत खेल प्रतियोगिताओं को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से खेलने के साथ साथ स्वस्थ एवं फिट रहने प्रतिज्ञा ली !
वार्षिक खेल- कूद दिवस में खेलकूद एवं फिटनेश के प्रति जागरूकता तथा प्रतियोगिता स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से इस उत्सव का आयोजन विद्यालय के क्रीडाआँगन में किया गया | प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें बच्चों ने नेपाली नृत्य, योग आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को खेल और इससे होने वाले लाभ के बारे में बच्चों को बताया !
प्राथमिक कक्षाओं की दौड़ में आरव, प्रशांत नेगी, वेदिका डोभाल, रिद्धि यादव , पल्लवी ने गोल्ड पदक जीता।
माध्यमिक विभाग में काजल, रिया,
शिवांगी, अभिनव , स्नेहा शौर्या , एकता, आर्ची, ने गोल्ड पदक हासिल किए। 400 मीटर दौड़ में मयंक और कक्षा नौवीं के नीतीश कुमार ने गोल्ड पदक हासिल किया। 600 मीटर की दौड़ में कक्षा दसवीं के आदित्य कक्षा ग्यारह के और कक्षा बारहवीं के अमितेश टैगोर सदन ने गोल्ड पदक हासिल किए।
इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिकाओं की दौड़ करवाई गई जिसमें कपिल कुमार , त्रिवेणी, प्रवीण कुमार, और भानुप्रिय , इंदू और हिमानी मेहता ने स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किया । अभिभावकों की दौड़ करवाई गई जिसमें नीलम रावत, ने गोल्ड पदक जीता। विशेष बच्चों के लिये आयोजित रेस में शिवम ने गोल्ड एवं स्पर्श गुरंग ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया !

विभिन्न खेल स्पर्धाओं के विजेता एवं उपविजेता बच्चों को गोल्ड , सिल्वर एवं कांस्य पदक से मुख्य अतिथि विनोद पोखरियाल एवं विद्यालय की प्राचार्या बसंती खम्पा ने नवाजा!
वार्षिक खेलकूद उत्सव में रमन सदन ने 255 अंकों के साथ प्रथम एवं 180 अंकों के साथ शिवाजी सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया !
इस अवसर पर खेल प्रभारी डी एम लखेड़ा , उपप्राचार्य मनीषा मखीजा,मुख्य अध्यापिका आरती उनियाल , सीमा श्रीवास्तव , देवेंद्र सिंह,गौरव रावत, राना कादिर, दीपमाला, अरविन्द कुमार, घनश्याम दास गुप्ता, ऋचा महेंद्रू, नवीन,कपिल कुमार, विनोद कुमार, कोच सुमित कुमार, रचनापंत , दमयंती खनका, हिमानी,प्रीति यादव, इंदू, जव्वाद, रिकी, आदि शिक्षक उत्सव की शोभा बढ़ा रहे थे ।

मार्च तक निर्बल वर्ग के लिए तैयार होंगे 16 हजार किफायती घर

0

   – उत्तराखंड आवास विकास परिषद 15 आवासीय परियोजनाओं पर कर रहा है काम
   – एमडीडीए देहरादून में तीन आवासीय परियोजनाओं में बना रहा है 704 फ्लैट
देहरादून(आरएनएस)।   सर के ऊपर पक्की छत का सपना, हर कोई देखता है। पर जमीन से लेकर निर्माण की लागत के कारण लाखों लोग इस सपने को पूरा करने से वंचित रह जाते हैं। उत्तराखंड आवास विकास परिषद और एमडीडीए इसी क्रम में निर्बल आय वर्ग वाले परिवारों के लिए करीब 16 हजार किफायती घरों का निर्माण कर रहे हैं।
उत्तराखंड आवास विकास परिषद राज्य बनने के बाद पहली बार अपनी आवासीय परियोजनाओं पर काम कर रहा है। परिषद 15 परियोजनाएं निजी निवेशकों के साथ तैयार कर रहा है, जिसमें कुल 12,856 आवास शामिल हैं। जबकि शेष पांच संबंधित विकास प्राधिकरणों द्वारा विकसित की जा रही हैं, प्राधिकरणों के जरिए कुल 3104 आवास तैयार किये जा रहे हैं। अपर आयुक्त आवास पीसी दुम्का के मुताबिक अब तक निजी भागीदारी के साथ 1760 घर बनाते हुए लाभार्थियों को सौंपे जा चुके हैं, जबकि 14635 आवासों का आबंटन भी किया जा चुका है। शेष सभी परियोजनाओं को मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
लाभार्थी को ढाई लाख में मिलता है घर
योजना के तहत निजी निवेशक छह लाख रुपए की लागत से दो कमरे, किचन और शौचालय जैसी सुविधाओं से युक्त घर तैयार करता है, जिसमें से उन्हें केद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से साढ़े तीन लाख रुपए मिलते हैं, इस तरह लाभार्थी को महज ढाई लाख रुपए की लागत में आसान होम लोन के जरिए घर मिल जाता है। इसमें जमीन सहित निर्माण का समस्त खर्च निजी निवेशक द्वारा उठाया जाता है। योजना के तहत तीन लाख रुपए से कम सालाना आय वर्ग वाले आवासहीन परिवार पात्र होते हैं। साथ ही पात्र परिवार का 15 जून 2015 से पहले उत्तराखंड का निवासी होना भी जरूरी है।
एमडीडीए की तीन परियोजनाएं
योजना के तहत मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ट्रांसपोर्ट नगर में 224, तरला आमवाला में 240 फ्लैट वाली परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि धौलास में 240 फ्लैट मार्च 2025 तक तैयार हो जाएंगे। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के मुताबिक परियोजना के लिए लाभार्थियों का चयन पारदर्शिता के साथ किया गया है। तय समय में सभी को फ्लैट की चाबी सौंप दी जाएगी।
————-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अंत्योदय के लक्ष्य को केंद्रित करते हुए, पीएम आवास योजना लागू की है। इसके तहत आवासहीन परिवारों को पक्का घर बनाकर दिया जा रहा है। उत्तराखंड में आवास विकास प्राधिकरण ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।     – पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री की रूफटॉप सोलर योजना के तहत 1.45 करोड़ रजिस्ट्रेशन, 6.34 लाख पैनल हुए इंस्टॉल

0

नई दिल्ली, । संसद में दिए गए एक बयान के अनुसार, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत करीब 1.45 करोड़ रजिस्ट्रेशन और 6.34 लाख इंस्टॉलेशन पूरे किए गए हैं।
इस योजना को प्रधानमंत्री ने वित्त वर्ष 2027 तक आवासीय क्षेत्र में 1 करोड़ रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन हासिल करने के उद्देश्य से शुरू किया है, जिसके लिए 75,021 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और बिजली राज्य मंत्री (एमओएस) श्रीपद नाइक ने राज्यसभा को एक लिखित जवाब में बताया कि राष्ट्रीय पोर्टल ने कुल 1.45 करोड़ रजिस्ट्रेशन, 26.38 लाख आवेदन और 6.34 लाख रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन की सूचना दी है।
एमओएस के अनुसार, 3.66 लाख आवेदकों को सब्सिडी जारी की गई है और इसे नियमित रूप से 15 से 21 दिनों के भीतर जारी किया जाता है।
गुजरात में इस पहल के तहत सबसे अधिक 2,86,545 सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए गए हैं। महाराष्ट्र में 1,26,344 सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए गए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 53,423 सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए गए हैं।
राज्य मंत्री नाइक ने कहा कि मंत्रालय आरईसी, डिस्कॉम और विक्रेताओं सहित सभी हितधारकों के साथ साझेदारी कर रहा है, जिसका उद्देश्य योजना के सफल कार्यान्वयन के रास्ते में आने वाली किसी भी चुनौती का समाधान करना है।
पीएम मोदी ने उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए रूफटॉप सोलर योजना शुरू की थी।
75,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली इस परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध करवा कर 1 करोड़ घरों को रोशन करना है।
लोगों के बैंक खातों में सीधे दी जाने वाली पर्याप्त सब्सिडी से लेकर भारी रियायती बैंक ऋण तक, केंद्र सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि लोगों पर लागत का कोई बोझ न पड़े।
इस योजना को जमीनी स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए, शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने अधिकार क्षेत्र में रूफटॉप सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।
साथ ही, इस योजना से लोगों की आय में वृद्धि, बिजली बिल में कमी और रोजगार सृजन हो रहा है।

100 करोड़ की सौगात से दिन बदलने की उम्मीद

0

ऋषिकेश(आरएनएस)। राज्य सरकार ने 100 करोड़ से ऋषिकेश क्षेत्र में आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन विकसित करने की कवायद शुरू कर दी है। केंद्र के माध्यम से मिली इस सौगात से कौड़ियाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म में राफ्टिंग उद्योग से जुड़े कारोबारी खुश हैं। उनकी मानें, तो इससे न सिर्फ देश-दुनिया के पर्यटकों को सुव्यवस्थित सुविधा हासिल होगी, बल्कि उन्हें भी रोजगार बढ़ने पर आर्थिक लाभ होगा। ज्यादातर कारोबारियों का कहना है कि राफ्टिंग बेस स्टेशन के लिए मुनिकीरेती स्थित भद्रकाली मुफीद जगह है। जबकि, कुछ शिवपुरी, तो ब्रह्मपुरी में इस तरह का स्टेशन स्थापित करने के हक में हैं। उन्होंने राफ्टिंग के लिए ढांचगत सुविधा जुटने से पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी राहत मिलनी की उम्मीद जताई है। अच्छी वैकल्पिक सड़कों से मुनिकीरेती में दम घोंटू ट्रैफिक समस्या से भी पर्यटक सीजन में राहत की संभावना जताई है। पर्यटक सुविधा विकसित होने से उनकी आमद में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी और कारोबार में तरक्की की उम्मीद भी है। कारोबारियों का यह भी कहना है कि योजना पर सही ढंग से काम हुआ, तो इससे पहले ही देश-दुनिया में योग के रूप में विख्यात ऋषिनगरी और राफ्टिंग नगरी के रूप में भी नई पहचान हासिल हो सकेगी।
हर साल छह लाख पर्यटक पहुंचते हैं ऋषिकेश
गंगा की लहरों पर रोमांच का लुत्फ उठाने को सरकारी आकड़े के मुताबिक, हर साल औसतन छह लाख पर्यटक ऋषिकेश पहुंचते हैं। गंगा में खतरनाक रैपिड उन्हें राफ्टिंग के लिए आकर्षित करते हैं। कौड़ियाल से लेकर मुनिकीरेती तक 30 किलोमीटर से ज्यादा लंबे राफ्टिंग ट्रैक पर बरसात को छोड़ दें, तो पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रहती है। खासकर गर्मी के सीजन में मुनिकीरेती और तपोवन का क्षेत्र पर्यटकों से अटा रहता है, जिससे पुलिस को ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने को ऋषिकेश से ट्रैफिक से भी हर साल डायवर्ट करना पड़ता है। इस लिहाज से भी आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन योजना को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
व्हाइट वाटर राफ्टिंग के लिए 263 कंपनी, 850 गाइड
कौड़ियाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन में व्हाइट वाटर राफ्टिंग के लिए 263 कंपनियां पंजीकृत हैं। जबकि, 850 गाइड हैं। यह कंपनियां ही देश-दुनिया के पर्यटकों को राफ्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराती हैं। निगरानी के लिए गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति का भी गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष टिहरी डीएम हैं। सचिव पर्यटन विभाग के सहासिक पर्यटन अधिकारी हैं। इसी समिति के माध्यम से क्षेत्र में राफ्टिंग का संचालन किया जा रहा है। यह समिति कंपनियों से सुविधाओं की एवज में राजस्व भी वसूलती है।

हत्या- कलयुगी बेटों ने की बाप की हत्या, पुलिस के सामने कबूला जुर्म

0

देवेंन्द्र चमोली
रुद्रप्रयाग/ गुप्तकाशी – कालीमठ मोटर मार्ग के निकट त्रिवेणी घाट में एक 52 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हत्या के आरोप में मृतक के बेटों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया। कलयुगी बेंटों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त धार दार हथियार घटना स्थल से बरामद किया गया। घटना कल रात की है।
पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल से मिली जानकारी के अनुसार बेडूला गांव निवासी बलबीर सिंह (52) की हत्या के जुर्म में हिरासत में लिये गये बेटों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
घटना बीते रात की है कालीमठ रोड़ स्थित त्रिवेणी घाट में मृतक चाय का खोखा चलाता था। इसके साथ ही वह अपने छोटे बेटे के साथ नदी से रेत निकालने का काम भी करता था।  जबकि तीन दिन पहले ही महाराष्ट्र से घर आए दूसरे बेटे के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो गई थी, नौबत यहां तक आ पहुंची कि दोनों बेटों ने पिता का गला दबा दिया जिसमें उसकी मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुशार बाप की हत्या करने के बाद हत्या में प्रयुक्त किया गया धारदार हथियार भी घटनास्थल से बरामद हुआ। हत्या की भनक किसी को ना लगे, बेटों ने साक्ष्य छुपाने के लिये बाप का दाह संस्कार भी कर दिया।
पुलिस ने बताया कि ग्राम प्रहरी से उन्हें सूचना मिली थी कि त्रिवेणी घाट में दो बेटों ने मिलकर अपने बाप की हत्या कर दी है और आरोप से बचने के लिए जलाने की कोशिश भी की गई । सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किया और शक के आधार पर दोनों बेटों को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक पीके घिल्डियाल ने बताया कि घटना गत रात्रि की है, ग्राम प्रहरी के बताने के बाद दोनों बेटों को हिरासत में लिया गया है। उनसे सख्ती से पूछताछ की जा जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

प्राचीन धार्मिक धरोहरों को दी जाएगी नई पहचान- आशा

0

“भाजपा जिला कार्यालय पहुँची नव निर्वाचित केदारनाथ विधायक आशा नोटियाल ने तीर्थाटन व पर्यटक स्थलों में को नयी पहचान देने,लोक संस्कृति के संरक्षण के लिये योजना बनाने व नयी पीढ़ी व युवाओं लोक संस्कृति से जोड़ने के लिये ठोस प्रयास करने की बात कही”

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा की विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि केदारनाथ विस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जो घोषणाएं की हैं, उन्हें समयबद्ध धरातली रूप दिया जाएगा। घोषणाओं के तहत कई शासनादेश भी जारी हो गए हैं। विस क्षेत्र में तीर्थाटन और पर्यटक स्थलों में मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएंगी। साथ ही प्राचीन व दुर्लभ धरोहरों को नक्शे पर लाया जाएगा।
बृहस्पतिवार को केदारनाथ विधानसभा की विधायक आशा नौटियाल का भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार और रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी ने भाजपा जिला कार्यालय में पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताकर उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे फलीभूत करने के लिए सभी पार्टी पदा​धिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करती है। केदारनाथ विस उप चुनाव में भाजपा ने पार्टी के रूप में नहीं ब​ल्कि परिवार के रूप में काम करते हुए नई मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि दिवंगत विधायक शैलारानी रावत के सपनों को पूरा करने के साथ ही उनके कार्यों को पूरा करना प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विस उप चुनाव में जीत का आधार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का बेहतर मार्ग दर्शन रहा। उन्होंने कहा कि जुलाई माह में विधायक शैलारानी रावत की मृ़त्य के बाद मुख्यमंत्री ने क्षेत्र को विधायक की कमी नहीं होने दी। एक पालक के रूप में उन्होंने स्वयं जिम्मेदारी ली, जो हम सब के लिए प्रेरणा है। विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि केदारनाथ विस के चौमुखी विकास किया जाएगा, इसके लिए लोगों से भी संवाद किया जाएगा। एक प्रतिनि​धि के साथ-साथ वह स्थानीय निवासी के तौर पर क्षेत्र के विकास में शत-प्रतिशत सहयोग करेंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर ​धामी द्वारा केदारनाथ विस के विकास के लिए की गई घोषणाओं को धरातली रूप देने के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचकेदार गद्दीस्थल ,ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, मां ललिता माई त्रिपुरा सुंदरी, नारायणकोटी मंदिर सहित अन्य कई दुर्लभ व प्राचीन धरोहरों को पहचान दी जाएगी। उन्होंने रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी से आग्र्रह किया कि वह बड़े भाई के तौर पर उन्हें सलाह व सहयोग करते रहे। आगामी केदारनाथ यात्रा को भव्य, दिव्य और सुगम बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू की जाएंगी, जिसमें उनका सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा से जुड़े लोगों से वार्ता कर उनके सुझाव लिए जाएंंगे। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विस के गांवों के विकास के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन कार्यकर्ताओं की राय से किया जाएगा। कहा कि एकजुट और एक एकमुठ होकर हमें विकास कार्यों को धरातल पर लाने का प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ पुनर्निर्माण और ऑलवेदर रोड प्रोजेक्ट से चारधाम यात्रा को नई पहचान मिल रही है। कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व के चलते ही बीते कुछ वर्षों से गंगोत्री, यमुनोत्री, श्रीकेदारनाथ की यात्रा को गति मिली है।
रुद्रप्रयाग विधानसभा के विधायक व केदारनाथ विस उप चुनाव में संयोजक रहे भरत सिंह चौधरी ने जिला कार्यालय में केदारनाथ विस की विधायक के पहुंचने पर स्वागत कर पुष्य गुच्छ भेट करते हुए कहा कि केदारनाथ विस की जनता ने मातृश​​क्ति पर विश्वास करते हुए नई मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा के विकास के मॉडल को तरजीह देते हुए विपक्ष के झूठी बातों को दरकिनार किया है। कहा कि विधायक आशा नौटियाल के नेतृत्व में केदारनाथ विस में विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि आगामी निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। केदारनाथ विस में जीत की तरह आगामी निकाय चुनाव में भी जनपद की सभी सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। भाजपा के जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने कहा कि केदारनाथ विस उप चुनाव में एक-एक कार्यकर्ता ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है। इसी ऊर्जा के साथ हमें आगामी निकाय चुनाव में मैदान में उतरकर जीत दर्ज करनी है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जनता को लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी 8 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग जिले में पहुंचेंगे, जिसमें सभी पदा​धिकारियों व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सभी जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्य बनना अनिवार्य है।
बैठक में राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विक्रम कंडारी, महिला मोर्चा पूर्व प्रदेश महामंत्री सरला खंडूडी, जिला उपाध्यक्ष त्रिलोक रावत, जिला मीडिया प्रभारी सतेंद्र बर्त्वाल,रुद्रप्रयाग नगर मंडल अध्यक्ष पार्वती गोस्वामी, दरम्यान जख्वाल, दीपराज बंगारी, अरूण चमोली, विक्रम नेगी, विकास डिमरी, विकास नौटियाल, गजेंद्र चौधरी, सुनील नौटियाल, त्रिलोचन प्रसाद भट्ट, राय सिंह राणा, अनिल कोठियाल, बीना राणा, यशवीर सिंह चौहान, घनश्याम पुरोहित, जयप्रकाश सेमवाल, संदीप कठैत, बुद्धिबल्लभ थपलियाल, सुमन जमलोकी, शालिनी गोस्वामी, दुर्गा करासी, भागचंद लाल आदि पार्टीजन मौजूद थे।

गुप्तकाशी में अधेड़ की हत्या से सनसनी, हत्या के आरोप में पुलिस ने बेटों को लिया हिरासत में।

0

रुद्रप्रयाग/ गुप्तकाशी – कालीमठ मोटर मार्ग के निकट त्रिवेणी घाट में एक 52 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हत्या के आरोप में मृतक के बेटों को हिरासत में लिया गया। हत्या में प्रयुक्त धार दार हथियार घटना स्थल से बरामद किया गया। घटना कल रात की बतायी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेडूला गांव निवासी बलबीर सिंह (52) का त्रिवेणी घाट में चाय का खोखा चलाता था। इसके साथ ही वह अपने छोटे बेटे के साथ नदी से रेत निकालने का काम भी करता था।  जबकि तीन दिन पहले ही महाराष्ट्र से घर आए दूसरे बेटे के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो गई थी, नौबत यहां तक आ पहुंची कि दोनों बेटों ने पिता का गला दबा दिया जिसमें उसकी मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुशार बाप की हत्या करने के बाद हत्या में प्रयुक्त किया गया धारदार हथियार भी घटनास्थल से बरामद हुआ। हत्या की भनक किसी को ना लगे, बेटों ने बाप का दाह संस्कार भी कर दिया। पुलिस ने बताया कि ग्राम प्रहरी से उन्हें सूचना मिली थी कि त्रिवेणी घाट में दो बेटों ने मिलकर अपने बाप की हत्या कर दी है और आरोप से बचने के लिए जलाने की कोशिश भी की गई । सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किया और शक के आधार पर दोनों बेटों को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक पीके घिल्डियाल ने बताया कि घटना गत रात्रि की है, ग्राम प्रहरी के बताने के बाद दोनों बेटों को हिरासत में लिया गया है। उनसे सख्ती से पूछताछ की जा जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

समाज कल्याण विभाग ने किया डॉ. नरेश चौधरी को सम्मानित

0

“विश्व दिव्यांग दिवस पर समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड इंडियन रेडक्रॉस के चेयरमैन/ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के रचना शरीर विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर (डॉ०) नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यो के लिए किया सम्मानित”।
हरिद्वार(कुलभूषण) , विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य पर गत दिवस समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड इंडियन रेडक्रॉस के चेयरमैन/ ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के रचना शरीर विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर (डॉ०) नरेश चौधरी को विशेष रूप से समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव/ निदेशक समाज कल्याण एवं आयुक्त दिव्यांगजन प्रकाश चंद्र ने डॉ० नरेश चौधरी को सम्मानित करते हुए कहा कि डॉ० नरेश चौधरी अपने मूल दायित्वों के निर्वहण के साथ-साथ जो इंडियन रेडक्रॉस के तत्वाधान में जमीनी सामाजिक सेवा कर रहे वह अतुलनीय एवं विशेष उल्लेखनीय है। डॉ० नरेश चौधरी द्वारा समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं को जन-जन में पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान समय-समय पर चलाए जाते हैं। जिससे जन समाज जागरूक होकर भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा रहा है। निदेशक एवं आयुक्त दिव्यांगजन प्रकाश चंद्र ने कहा कि कोरोना काल जैसी वैश्विक महामारी में भी डॉ० नरेश चौधरी ने दिव्यांगों को घर-घर जाकर कॉविड-19 वैक्सीन पात्र लाभार्थियों को लगाई। जिसके लिए डॉ० नरेश चौधरी को भारत सरकार, उत्तराखंड सरकार एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा समय-समय पर सम्मानित किया गया। और समाज कल्याण विभाग भी डॉ० नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित कर अपना गौरव समझता है। डॉ० नरेश चौधरी ने सम्मानित होने पर समाज कल्याण विभाग का विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार सामाजिक सेवा करने वाले व्यक्ति को जो समय-समय पर सम्मानित किया जाता है उससे वह व्यक्ति और अधिक कर्मठता एवं समर्पित भावना से कार्य करते रहने के लिए प्रेरित होता है। डॉ० नरेश चौधरी ने कहा कि जब-जब मुझे इस प्रकार से समाज में सम्मान प्राप्त हुआ, मैं अन्य चुनौतीपूर्ण कार्यों को करने के लिए स्वयं एवं एक स्वयंसेवक के रूप में और अधिक ऊर्जा से संपन्न करने के लिए अग्रणीय रहते हुए तत्पर हो जाता हूं। और मेरे शुभचिंतक मुझे अपनी शुभकामनाओं से अधिक ऊर्जावान बनाते रहते हैं । जिससे मुझ में चुनौतीपूर्ण टास्क को पूर्ण करने की अपार शक्ति मिलती है। समारोह में समाज कल्याण के अधिकारियों के साथ-साथ यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवी डॉo प्रीति तिवारी, डॉ अर्चिता गोनियाल, अदिति राणा, ईवा शर्मा, आंचल भैसोड़ा,रिया मखोलिया, काजल यादव,शिप्रा कल्याण, सानिया,प्रियांशी मलियान, हिमानी बिष्ट, साक्षी विश्वकर्मा आदि ने सक्रिय सहभागिता की।

16 वर्षो के अन्तराल के बाद गुरुकुल हॉकी टीम ने क्वार्टर फाईनल मे जीत दर्ज की

हरिद्वार(कुलभूषण) , गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार की हॉकी टीम अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ मे 29 नवम्बर से चल रही उत्तर क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता मे भाग लेने गई गुरुकुल हॉकी टीम ने पूल के सभी मैच जीत कर क्वार्टर फाईनल मे स्थान बनाया है। 16 वर्षो के अन्तराल के बाद गुरुकुल हॉकी टीम ने क्वार्टर फाईनल मे जीत दर्ज की। लीग आधार पर अंकों के आधार पर पहली चार टीमों का स्थान तय होना है। ए0एम0यू0, अलीगढ, गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय, हरिद्वार, लवली प्रोफेशन विश्वविद्यालय फग्वाडा तथा कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र चार पुल से आई इन टीमों के बीच लीग मैच कल से आरम्भ होगे। टीम के साथ गये हॉकी कोच दुष्यन्त सिंह राणा एवं मैनेजर अश्वनी कुमार ने बताया कि गुरुकुल कांगडी की टीम ने अपने पूल के सभी मैच जीते है जिसमे हिमाचल प्रदेश वि0वि0, शिमला (8-0), हे0न0 बहुगुणा विश्वविद्यालय, श्रीनगर (13-0), चण्डीगढ विश्वविद्यालय, मोहाली को (5-0) से परास्त करके कर्टर फाईनल मे जीत दर्ज की है।
उधर विश्वविद्यालय हॉकी टीम की जीत की खबर से छात्रों एवं शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों मे उत्साह एवं खुशी का माहौल है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 हेमलता कृष्णमूर्ति ने छात्रों एवं टीम आफिशियलस को फोन पर बधाई देते हुये कहॉ कि खिलाडियों के परिश्रम से विश्वविद्यालय अपने हॉकी के अतीत को पुनः दोहरा रहा है। जिसमे खिलाडियों के योगदान को रेखांकित किया जायेगा। कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने कहॉ कि शिक्षा के साथ खेलों मे भी गुरुकुल नई ऊंचाईयॉ प्राप्त कर रहा है, जो इस बात का प्रतीक है कि आधुनिकता एवं तकनीक के युग मे भी संस्कार एवं मूल्यों का महत्व कम नही हुआ है। प्रभारी, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग डॉ0 अजय मलिक ने कहॉ कि खिलाडियों को ओर बेहतर अवसर एवं सुविधाएं दिये जाने से इस प्रकार की उपलब्धियॉ अर्जित की जाने मे मदद मिलती है। सदस्य, क्रीडा परिषद डॉ0 शिवकुमार चौहान ने खिलाडियों की इस जीत को उनके त्याग एवं परिश्रम की विजय बताते हुये शुभकामनाएं दी है। वित्ताधिकारी प्रो0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता एवं कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने कहॉ कि खिलाडियों के विश्वविद्यालय पहुॅचने पर सम्मानित किया जायेगा।एम0पी0एड0, बी0पी0एड0, बी0पी0ई0एस0 के छात्रों सहित अन्य संकाय के छात्रों ने टीम की जीत पर ढोल बजाकर अपनी खुशी जाहि की। इस अवसर पर डीन, योग एवं शारीरिक शिक्षा प्रो0 ब्रहमदेव विद्यालंकार, प्रो0 एल0पी0 पुरोहित, प्रो0 प्रभात कुमार, डॉ0 शिवकुमार चौहान, डॉ0 कपिल मिश्रा, डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार राजेन्द्र सिंह, कुलदीप कुमार, निकुंज यादव आदि ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।