Wednesday, May 21, 2025
Home Blog Page 1109

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अब दो दिन बाद भी डिलीट कर पाएंगे मैसेज, कंपनी कर रही नए फीचर पर काम

0

WhatsApp अपने यूजर को लुभाने के लिए एक नए अपडेट पर काम कर रहा है, जिसके आने के बाद आप किसी मेसेज को दो दिन बाद भी डिलीट कर सकेंगे। WhatsApp ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ फीचर (Delete For Everyone Feature) की समय सीमा को मौजूदा एक घंटे, आठ मिनट और 16 सेकंड के समय से बढ़ाकर दो दिन और 12 घंटे करने पर काम कर रहा है।

इसका फायदा यह होगा कि अगर आपने किसी को कोई गलत मेसेज भेजा है तो आप उसे दो दिन बाद तक डिलीट कर पाएंगे।
WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि बदलाव को WhatsApp बीटा वर्जन 2.22.410 पर देखा गया है और बाद में ऐप के स्टेबल वर्जन में आ सकता है। हालांकि अभी तक यह फीचर उपलब्ध नहीं है, यहां तक कि बीटा टेस्टर के लिए भी नहीं है। यह पहली बार नहीं है जब समय सीमा में बदलाव किया गया है, WhatsApp ने पहले भी किसी मेसेज को डिलीट करने की समय सीमा में बदलाव किया है।
दूसरे शब्दों में, इसका मतलब है कि यूजर्स को किसी मेसेज को परमानेंट रूप से हटाने के लिए ढाई दिन का समय मिलेगा। बता दें कि WhatsApp ने पिछले साल नवंबर में अपनी समय सीमा को सात दिनों तक बढ़ाने की योजना बना रहा था। WABetaInfo की रिपोर्ट है कि सात दिनों से अधिक करना सही नहीं होगा, क्योंकि लोग उस मेसेज को हटाना नहीं चाहेंगे जो वो एक हफ्ते पहले भेज चुके हैं।

पहाडो की रानी मसूरी में भारी बर्फबारी, पर्यटकों ने लिया जमकर आनंद

0

मसूरी। पर्यटन नगरी में अचानक मौसम ने करवट बदली और रात को बारिश के बाद सुबह से हिमपात शुरू हो गया। हालांकि बीच बीच में बारिश होने के कारण बर्फ नहीं जमी लेकिन 11 बजे के बाद जमकर बर्फबारी शुरू हो गई व देखते ही देखते पूरी मसूरी बर्फ की सफेद चादर में लिपट गई। अचानक बर्फ पड़ता देख पर्यटक झूम उठे। मसूरी के लाल टिब्बा, धनोल्टी, हाथी पांव, बुरांस खंडा में मौमस की पांचवी बर्फबारी है जबकि शहर में दूसरी बार बर्फ पड़ी है।
आखिर लंबे समय की प्रतीक्षा के बाद मसूरी शहर में हिमपात शुरू हो गया।

सुबह से हल्के बर्फ के फोहे पड़ रहे थे व साथ ही बारिश होने से बर्फ जम नहीं रही थी जबकि लाल टिब्बा में सुबह ही बर्फ पड़ चुकी थी, लेकिन 11 बजे दिन में पुनः बर्फबारी शुरू हो गई व देखते ही देखते पूरी मसूरी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली। जिसके कारण वाहनों को आने जाने में परेशानी होने लगी व फिसलन बढ़ने से वाहन कई स्थानों पर खडे हो गये। अचानक बर्फ पड़ने से पर्यटक बहुत खुश थे। दिल्ली से आये पर्यटक गुलनसीन ने कहा कि वह एक दिन पहले मसूरी आये थे लेकिन पता नहीं था कि अचानक बर्फ पड़ जायेगी। उन्होंने कहा कि वह पहले मनाली आदि गये लेकिन बर्फ पड़ते पहली बार देखा जो कि एक सपना था जो आज पूरा हो गया लेकिन अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि यह सपना पूरा हो रहा है। पंजाब से आये पर्यटक गुरूदास सिंह ने कहा कि सुबह जब उठेे तो बारिश हो रही थी उसके बाद बारिश बंद हो गयी और उन्होंने जाने की तैयारी कर ली लेकिन अचानक 11 बजे के बाद मौसम खराब हुआ और जमकर बर्फबारी हो गई। शायद हमारे भाग्य में था कि उनकी वर्षो पुरानी उनकी इच्छा पूरी हो गई। बर्फबारी के कारण बाजारों में रौनक नहीं रही लेकिन जो पर्यटक मसूरी में हैं उनके लिए यह बहुत ही यादगार पल हैं। पहाड़ों की रानी मसूरी में लाल टिब्बा क्षेत्र में छह इंच व मालरोड सहित तीन इंच बर्फ पडी है। जबकि धनोल्टी, बुरांस खंडा क्षेत्र में आठ इंच से अधिक बर्फ बारी हुई है।

स्कूलों को फिर से खोलने को लेकर केंद्र ने गाइडलाइन में किया बड़ा बदलाव

0

नई दिल्ली, (Schools Reopening, School Guidelines). भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज होते ही स्कूलों को खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है (Schools Reopening Amid Coronavirus In India). इस साल बोर्ड परीक्षा भी स्कूलों में ही आयोजित होनी है. इसी बीच देश के अलग-अलग राज्यों में स्कूल खोलने के निर्देश जारी हो गए हैं. हालांकि, कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है और ऐसे में स्कूली बच्चों के लिए कई गाइ़डलाइंस (School Guidelines) जारी की गई हैं.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के मामले कम बेशक हो गए हैं लेकिन खत्म नहीं हुए हैं. कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron In India) बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण से उनका बचाव किया जाना जरूरी है. स्कूल जाने वाले बच्चों को अपना खास ख्याल रखना होगा. उनके लिए कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का पालन करना बहुत जरूरी है.
कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बने नए नियम
देश के 11 राज्यों में 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोले जा चुके हैं. कई राज्यों में बोर्ड परीक्षा का आयोजन शुरू हो चुका है. इन सबके बीच में स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए नई कोरोना गाइडलाइंस जारी की गई हैं. इनमें बसों के ड्राइवर और कंडक्टर के लिए भी नियम बताए गए हैं.

1- फिजिकल क्लासेस में छात्रों को बुलाने के लिए पैरेंट्स की परमिशन लेनी है या नहीं, यह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपने लेवल पर डिसाइड करना होगा.
2- ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ शब्द की जगह अब ‘फिजिकल डिस्टेंसिंग’ (Physical Distancing) शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा.
3- मीटिंग और बड़े आयोजन नई गाइ़डलाइन के अनुसार किए जाएंगे.
4- गेम्स, स्पोर्ट्स, म्यूजिक, डांस व अन्य आर्ट परफॉर्मेंस के दौरान स्कूलों को नई गाइडलाइंस का पालन करना होगा. इससे बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकेगा.
5- फिजिकल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए स्कूल अपने स्तर पर जमीन पर मार्किंग कर सकते हैं.
6- गंभीर बीमारी वाले मरीजों के लिए स्कूलों को जरूरी सावधानी बरतनी होगी.
7- कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) से आने वाले स्कूल बस के ड्राइवर और कंडक्टर को गाड़ी चलाने की परमिशन नहीं दी जाएगी.

भाजपा ने तेज किया चुनाव प्रचार, कल से उत्तराखण्ड़ में पीएम की वर्चुअल रैली की होगी शुरूआत

0

देहरादून, भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी की कल से उत्तराखण्ड़ में वर्चुअल करेगॎ, पीएम की 4 फरवरी से 6,8,10 और 12 फरवरी को उत्तराखंड के इन जिलों में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, टिहरी ,हरिद्वार एवं नैनीताल जिलो की सभी विधानसभाओं में वर्चुअल रैली के माध्यम से मतदाताओं को संबोधित करेंगे।
उत्तराखंड भाजपा ने प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है साथ ही सभी जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली के लिए क्षेत्रीय जनता को एकत्रित करने का जिम्मा सौंपा गया है ।

मतदाताओं को बताएगी भाजपा, बजट राज्य के लिए कितना फायदेमंद है

इधर भाजपा ‘डबल इंजन’ पर सवार हो पांचवीं विधानसभा के चुनावी रण को जीतने के लिए मैदान में डटी है, वित्त मंत्री द्वारा जारी आम बजट से बूस्टर डोज भी मिल गई है। बजट में हुए प्रविधानों और इनसे उत्तराखंड को मिलने वाले लाभ को पार्टी चुनाव में भुनाने से पीछे नहीं रहेगी। इसका खाका खींच लिया गया है। भाजपा बूथ स्तर तक फैले अपने नेटवर्क के माध्यम से मतदाताओं को बताएगी कि बजट राज्य के लिए कितना फायदेमंद है। चुनावी बैठकों, सभाओं, वर्चुअल सभाओं के अलावा इंटरनेट मीडिया से हो रहे प्रचार में भी यह प्रमुख विषय रहेगा। इसके साथ ही पार्टी डबल इंजन के महत्व को भी बजट पर चर्चा के दौरान रेखांकित करेगी।

विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद से भाजपा ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंकी हुई है। इस दौरान वह डबल इंजन, यानी केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार के बूते हुए विकास कार्यों को गिना रही है। पिछले सात वर्षों में केंद्र से राज्य को मिली एक लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं और इनके धरातल पर उतरने की बात को प्रमुखता से मतदाताओं के बीच रखा जा रहा है। इसके साथ ही भविष्य के उत्तराखंड का खाका भी वह जनता के बीच रख रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड से विशेष लगाव और उनकी लोकप्रियता को भुनाने में भी पार्टी पीछे नहीं है।

अब केंद्रीय बजट ने भाजपा के चुनाव अभियान को और गति देने का काम किया है। बजट प्रविधानों से उत्तराखंड को क्या-क्या लाभ मिलने वाले हैं, इसे लेकर पार्टी ने मजबूत होमवर्क किया है। इसके लिए राज्य से संबंधित प्रमुख बिंदुओं की सूची तैयार की गई है। इनमें राज्यों को कर्ज के रूप में ब्याजमुक्त सहायता, खेती- किसानी, आधारभूत ढांचा, पर्वतमाला परियोजना में सीमांत क्षेत्रों में सड़कों का जाल, जैविक व प्राकृतिक खेती, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा व पीएम किसान निधि के बजट में बढ़ोतरी, खाद्य तेल की दरों में कमी जैसे बिंदुओं को शामिल किया गया है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार बजट से जुड़े मुख्य बिंदुओं को बूथ स्तर तक के कार्यकर्त्‍ताओं को भेज दिया गया है, जो अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को बताएंगे कि यह बजट राज्य के लिए कितना लाभकारी है। चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी जगह-जगह बजट पर चर्चा भी कराएगी। सभाओं समेत अन्य कार्यक्रमों में तो यह प्रमुख विषय के रूप में शामिल होगा ही।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि स्वाभाविक तौर पर हम विधानसभा चुनाव के प्रचार में बजट के सभी प्रमुख बिंदुओं को जनता के सामने रखेंगे। यह भी बताएंगे कि राज्य को किस तरह से इसका लाभ मिलेगा। जिम्मेदार दल होने के नाते यह हमारा दायित्व भी है।

 

आप के प्रदेश सचिव राजेश शर्मा ने किया टाटा, बीजेपी में हुये शामिल

देहरादून, रायपुर विधानसभा में बुधवार को आम आदमी पार्टी को एक और झटका लगा, पार्टी के प्रदेश सचिव राजेश शर्मा ने पार्टी की गलत नीतियों के कारण आप को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। राजेश शर्मा ने कहा कि मैंने आम आदमी पार्टी की गलत नीतियों को देखते हुए आम आदमी पार्टी छोड़ दी है। टिहरी सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह एवं रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव राजेश शर्मा को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दी गई।May be an image of 4 people and people standing

आपको बता दें कि राजेश शर्मा बीते 2 वर्षों से देहरादून की रायपुर विधानसभा में गली-गली जाकर कढ़ी मेहनत कर रहे थे। लेकिन रायपुर में मसूरी से तैयारी कर रहे प्रत्याशी को टिकट दे दिया गया, जबकि मसूरी में एक गोरखपुर यूपी से हाल ही में आये व्यक्ति को टिकट दिया गया।

राजपुर प्रत्याशी राजकुमार के साथ कांग्रेस नेताओं ने किया जन सम्पर्क

0

देहरादून, राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस के राजपुर प्रत्याशी राजकुमार के साथ उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने डी एल रोड़ क्षेत्र में घर घर जाकर लोगों जनसंपर्क किया और पार्टी के प्रत्याशी के लिए मतदान करने की अपील की, इस दौरान लोगों जीत दिलाने का संकल्प लिया | क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पिछले विधायक ने क्षेत्र में कोई कार्य नही किया है और न ही क्षेत्र में आकर हमारा हाल चाल जाना, भाजपा के शासन काल में जनता त्रस्त और मंत्री मस्त रहे, इसलिए अब विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा से अपना बदला कांग्रेस को वोट देकर लेगी और कांग्रेस की सरकार बनाएगी | ताकि प्रदेश का समुचित विकास हो सके | कांग्रेस नेताओं ने जनता को विश्वास दिलाया और सरकार बनने पर हर वादा पूरा करने का संकल्प लिया | इस अवसर पर प्रचार प्रसार करने वाले में संजय कुमार, रीता रानी आशा टम्टा, आशा मनोरमा डोबरियाल, अशोक कुमार, हेमराज, रमेश कुमार, बंटी सूर्येवंशी, निशा रानी आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे |

 

सरकार आते ही अवैध खनन पर लगाम लगाएंगी कांग्रेस :आकांक्षा ओला

अल्मोडा, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता आकांक्षा ओला ने कहा कि भाजपा के खनन प्रेमी मुख्यमंत्री अवैध खनन को बढ़ावा देते हैं, पत्रकारों से बातचीत करते हुये आकांक्षा ने कहा तीन तिगाड़ा काम बिगड़ा सरकार ने अवैध खनन को बढ़ावा दिया, जन संपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट को बहाल करना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं | आचार संहिता लगने से ठीक पहले उनकी बहाली ने ये सिद्ध कर दिया हैं उनके कार्यकर्ता ही उन पर आरोप लगा रहे हैं । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार आते ही वह अवेध खनन को बंद करेगी और राजस्व बढ़ाया जाएगा और इस पैसे को विकास कार्य में लगाया जायेगा और प्रदेश में जहां – जहां अवैध खनन होगा उसको बंद करवाया जाएगा।May be an image of 2 people

प्रदेश में आज 1618 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले, सात की हुई मौत

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में कोरोना सक्रमण तेजी से फैल रहा है, आज 1618 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 7 की मौत हो गई है। और 3306 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। प्रदेश में कुल 23849 एक्टिव केस है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में आज सबसे ज्यादा 505 मामले सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 201, नैनीताल में 90, पौड़ी गढ़वाल में 71, टिहरी में 48, चमोली में 124, रुद्रप्रयाग में 101, चंपावत में 41, पिथौरागढ़ में 89, उधम सिंह नगर में 167, उत्तरकाशी में 39, अल्मोड़ा में 110 और बागेश्वर में 32 मामले सामने आए हैं।

 

ब्रैकिंग : गहरी खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, एसडीआरएफ पुलिस ने सात घायलों को पहुँचाया अस्पताल

0

टिहरी (देवप्रयाग), राज्य में विधान सभा चुनाव की सरगर्मी के बीच देवप्रयाग के नजदीक एक वाहन के खाई में गिरने की खबर आई है, मिली जानकारी के मुताबिक वआज प्रात: एसडीआरएफ टीम को पुलिस चौकी तीनधारा से सूचना प्राप्त हुई कि देवप्रयाग तीनधारा के पास एक गाड़ी खाई में गिर गई है, जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से आरक्षी संतोष रावत के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उपरोक्त वाहन एक ट्रक UK 07 TA 4601 है, जो श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रहा था। चौकी बचेलीखाल क्षेत्र भरपूर मोड़ के समीप वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिसमे 09 लोग सवार थे, जिसमें से 02 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई व 07 लोग से घायल हो गए।

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला गया व 108 के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया तथा मृत लोगों से शव को रिकवर कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

घायलों के नाम :

राहुल सैनी पुत्र धर्म सिंह सैनी निवासी टांडा महिलाज नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष
दिनेश कुमार पुत्र कलवा राम निवासी नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष
मोहित पुत्र धर्मवीर निवासी नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष
सतीश पुत्र ना मालूम निवासी नजीबाबाद उम्र 32 वर्ष
विपिन कुमार पुत्र धर्मवीर निवासी गांमणि नजीबाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष
उमेर पुत्र समसुद्दीन निवासी सराय हरिद्वार उम्र 15 वर्ष
वीरेंद्र पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम टांडा नजीबाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष

कांग्रेस ने राजपाल खरोला को पार्टी का प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष के साथ समन्वय समिति का अध्यक्ष किया नियुक्त

0

ऋषिकेश, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पूर्व में ऋषिकेश विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रहे राजपाल खरोला को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन पद पर नियुक्त कर कांग्रेस में डैमेज कंट्रोल किए जाने का प्रयास किया है । इसी साथ ही खरोला को प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति का अध्यक्ष भी बनाया गया है।
गौरतलब हो कि पहले यह पद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के पास था, लेकिन पार्टी छोड़ दिए जाने के बाद इस पद पर नियुक्ति की गई है । इस समिति में सदस्य के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , प्रदीप टम्टा , काजी निजामुद्दीन , करण मेहरा , प्रकाश जोशी , नव प्रभात , आयेंद्र शर्मा , विजय सारस्वत , धीरेंद्र प्रताप , राजीव महर्षि इस कमेटी के सदस्य हैं।

इस कमेटी के स्थाई सदस्यों में प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश सह प्रभारी हैं। युवा नेता राजपाल खरोला लगातार तीन बार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव के पद पर कार्य कर रहे थे।

विधानसभा चुनाव 2022- जनपद की दोनों सीटों पर निर्दलीयों का जोर,असमंजस में राष्ट्रीय पार्टियां

0

रुद्रप्रयाग- आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में जनपद की दोनो सीटो पर कुल 25 प्रत्यासियों के भाग्य का फैसला जनता जनार्दन आगामी 14 फरवरी को करेगी। कोविड को देखते हुये निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अनुशार सभी प्रत्याशियों का प्रचार जोर पकड़ रहा है। जनपद की दोनो सीटों पर भाजपा- काग्रेस सहित विभिन्न दलों व निर्दलीय प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने में जुटे है। ज्यों ज्यों प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है त्यों त्यों दोनो विधानसभा सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की ओर मतदाताओं का झुकाव राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों की चिन्ता बढ़ा रहा है।
जनपद की दोनो सीटों की बात करें तो पिछली बार केदारनाथ विधानसभा पर जिस तरह निर्दलीय उम्मीदवार कुलदीप रावत ने सबको चौकाते हुये अप्रत्याशित वोट हासिल कर जनता का विश्वास हासिल किया इस चुनाव में भी उनका जलवा जनता के बीच बरकरार दिख रहा । वहीं रुद्रप्रयाग विधानसभा की बात करें तो काग्रेस भाजपा में होने वाली सीधी टक्कर को काग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज पूर्व कैविनेट मंत्री मातबर सिहं कडांरी ने निर्दलीय ताल ठोककर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया। उत्तराखंड के कद्दावर नेताओं में सुमार मातबर सिंह कंडारी को मिल रहा जनसमर्थन खासकर भाजपा व काग्रेस के लिये किसी परेशानी से कम नहीं है। बुजुर्ग व महिला मतदाताओं में उनकी पकड़ अभी तक के रुझानों के अनुसार रुद्रप्रयाग के नतीजे किसी भी दिशा में मोड़ सकते है।
केदारनाथ विधानसभा सीट पर भाग्य अजमा रहे 13 प्रत्याशियों मे प्रमुख रुप से काग्रेंस के निवर्तमान विधायक मनोज रावत , अंतिम छणों में भाजपा का टिकट हासिल करने में कामयाब रही पूर्व विधायक शैलारानी रावत, उत्तराखंड क्रान्ति दल से लम्बा राजनीतिक अनुभव रखने वाले एडवोकेट गजपाल सिंह रावत, आम आदमी पार्टि से युवाओं में खासा जनाधार रखने वाले जिला पंचायत के उपाध्यक्झ सुमंत तिवाड़ी , निर्दलीय प्रतयाशी के रूप मे अपने समय मे गढ़वाल विश्वविद्यालय छात्र राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले प्रखर बक्ता देवेश नौटियाल, व पिछले चुनावों में सारे राजनीतिक समीकरणों को उलट कुछ ही वोटो के अंतर से काग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत से पिछड़े निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत आदि शामिल है। इसके अलावा सपा, बसपा सहित अन्य निर्दलीय भी अपने अपने पक्ष में वोट के लिये मतदाताओं की दहलीज नाप रहे है।
जहाँ भाजपा व काग्रेंस के प्रत्याशियों को अपने परंपरागत कैडर के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने का भरोसा है वहीं उक्रांद,आम आदमी पार्टी , भाकपा सहित निर्दलीय प्रत्याशी समय समय पर जन सरोकारों में भागीदारी व जरूरत मंद, असहाय लोगों के संघर्षों में साथ रहने के चलते मतदाताओं का विश्वास जीतने की बात कह रहे है। केदारनाथ विधानसभा की तरह कुछ रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट पर भी देखने को मिल रहा है। यहां भाजपा ने अपने निवर्तमान विधायक भरत सिंह चौधरी पर फिर से विश्वास जताया है वहीं काग्रेंस पार्टी ने पूर्व में जिला पंचायत रुद्रप्रयाग के उपाध्यक्ष रहे व वर्तमान में जखोली ब्लॉक प्रमुख युवा प्रदीप थपलियाल को मैदान में उतारा है। उक्रांद की ओर से युवा पत्रकार मोहित डिमरी व आम आदमी पार्टी ने एडवोकेट प्यार सिहं नेगी को मैदान मे उतारा है। रुद्रप्रयाग सीट पर कुल 12 प्रत्याशी मैदान में है। जहां भाजपा के प्रत्याशी को अपने पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धि को लेकर जनता का पुनः विश्वास जीतने में जुटे है वहीं काग्रेंस के प्रत्याशी पिछले कुछ वर्षों से लगातार जनता के बीच उपस्थिति को अपनी मजबूती मान रहे है वे पहले अपने पक्ष में बहुजन समाजवादी पार्टी उम्मीदवार की नाम वापसी व फिर उत्तराखंड क्रान्ति दल की जिला इकाई सहित अगस्त्यमुनी ब्लाक प्रमुख विजया देवी को समर्थकों सहित काग्रेंस मे शामिल करा कुछ बढ़त बनाने मे कामयाब रहे। लेकिन यहाँ काग्रेंस से टिकट न मिलने से नाराज कद्दावर नेता पूर्व कैविनेट मंत्री मातबर सिंह कडांरी ने निर्दलीय मैदान में उतरकर काग्रेंस की मुसीबत बढ़ा दी । मातबर सिंह कंडारी के समर्थन में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व मे काग्रेंस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी वरिष्ठ नेत्री लक्ष्मी राणा, व ठाकुर गजेन्द्र पंवार के उतरने से मुकाबला रोचक ह़ोने के आसार बन गये है। कुल मिलाकर अभी तक दोनों सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने राष्ट्रीय दलों के सामने अपने बर्चस्व को बचाये रखने की बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। अपने अपने गढ़ बचाने की प्रत्याशियों की चिन्ता इस कदर बड़ गई है कि कल से बदले मौसम के मिजाज के बाद भारी वारिस में भी प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदाताओं के दरवाजे पर हाजरी लगाने को मजबूर है। भले ही अभी मतदान के लिये 10 दिन बाकी है लेकिन मौसम की बेरुखी के बीच कड़ाके की ठंड में सोसयल मीडिया से लेकर गॉव बाजारों में प्रत्याशियों की हार जीत की चर्चाओं से माहौल गर्म बना हुआ है।केदारनाथ विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार कुलदीप रावत ने किया नामांकन – Samvaad365

चौबट्टाखाल से कांग्रेस ने शराब माफिया को टिकिट देकर अपनी मानसिकता का परिचय दिया है : तीरथ सिंह रावत

0

पौडी, हमें 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के साथ-साथ उत्तराखंड को संस्कार भूमि बनाने के लिए उन्हें अपनी विधानसभा से एक कमल का पुष्प भेंट करना है। उक्त बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, आध्यात्मिक गुरु, और चौबट्टाखाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को अपने क्षेत्र में मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान कही।

श्री महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पोखड़ा मण्डल के देवराड़ी, असलोट, पडियारगाँव, कमेडी, सिलेत और ल्वीठा आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क में जहां एक और अपने कार्यकाल के दौरान विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में बताया वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए विकास को प्राथमिकता दी है। डबल इंजन की सरकार के कारण ही आज उत्तराखंड सहित हमारे क्षेत्र का विकास संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र से एक कमल का पुष्प उन्हें प्रदान करना है।

श्री महाराज ने कहा कि हमने उत्तराखंड को संस्कार भूमि बनाना है ताकि लोग देवभूमि में आकर यहां से संस्कार लेकर जाएं, यदि हम ऐसा करने में सफल रहे तो यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी और देश को विश्व गुरु बनाने में हमारा एक अतुल्य सहयोग होगा।

पौड़ी सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी आज चौबट्टाखाल विधानसभा प्रत्याशी सतपाल महाराज के साथ जनसंपर्क कर उनके पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की। उन्होंने भ्रमण के दौरान बताया कि कांग्रेस ने शराब माफिया को टिकट देकर जहाँ एक ओर अपनी घृणित मानसिकता का परिचय दिया है। स्पष्ट है कि कांग्रेस प्रत्याशी इस क्षेत्र में शराब की नदियां बहाने की तैयारी में हैं।जबकि भारतीय जनता पार्टी ने एक राष्ट्र संत एवं आध्यात्मिक गुरु को अपना प्रत्याशी बनाया है जिनकी सोच हमेंशा उत्तराखंड के विकास एवं समृद्धि की रही है। श्री महाराज ने ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन का जो सपना देखा और जिसके लिए वह हमेंशा प्रयासरत् रहे। उनके उस सपने को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। इसलिए 14 फरवरी को कमल का बटन दबाकर सतपाल महाराज को भारी बहुमत से विजय बनाना है।

पूर्व विधायक एवं पौडी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने भी एकेश्वर मंडल के मासौ, किर्खू, मनकोट, तुनाखाल, मरणा-वुरसोली, धरासू और रणस्वा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर चौबट्टाखाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जनता से कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज के पक्ष में वोट देने की अपील की। सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व मंत्री श्रीमती अमृता रावत ने एकेश्वर मण्डल के अन्तर्गत गोर्ली, ईडा मल्ला, कगथुन, मालई, बिन्जोली, वैलोडी, बडोली, रसौली और उनके पुत्र श्रद्धेय रावत, सुयश रावत ने भी सतपुली मण्डल के अनेक गांवों में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर भाजपा को वोट देने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी इस दौरान उनके साथ रहे।

 

भाजपा सरकार ही आम जनता के हितों की रक्षा कर सकती है : विनोद चमोली

देहरादून, जनपद की धर्मपुर विधानसभा विधायक व भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली ने देहराखास में जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए चमोली ने कहा कि भाजपा सरकार ही आम जनता के हितों की रक्षा कर सकती है। उन्होंने कहा कि जो क्षेत्र में जो काम भाजपा सरकार ने किया है वह कांग्रेस सरकार में नहीं हुए और न हो सकेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुझे मेरे काम और ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए पहले दो बार मेयर और अब दोबारा से विधायक का टिकट दिया। यह सब आप लोगों के आर्शीवाद का ही नतीजा है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से जनता के बीच रहा हूं और जनता की ही सेवा करना मेरा कर्तव्य है।
जनसभा के बाद विनोद चमोली ने धर्मपुर विधानसभा में घर-घर संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने को कहा। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने चमोली को आश्वस्त किया कि इस बार भी हमें धर्मपुर विधानसभा से चमोली ही विधायक चाहिए, जो लोगों के सुख-दुःख में हर समय खड़ा रहता है |

सैकड़ों की संख्या में लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ : क्षेत्र की जनता आज भी विकास से तरस रही : धस्माना

0

देहरादून, भाजपा ने कैंट विधानसभा क्षेत्र में 33 सालों तक राज किया है परन्तु इन 33 सालों में क्षेत्र का कोई विकास नही किया है। क्षेत्र की जनता आज भी विकास से तरस रही है, जल भराव की समस्या, छोटी बिंदाल में बाढ़, मलिन बस्तियों का मालिकाना हक व प्रेमनगर के 1947 में पाकिस्तान से आये लोगों को आजतक भी उनका मालिकाना हक नही मिला। जीएमएस रोड़ स्थित चौधरी फार्म में श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा की वर्चुअल रैली को सुनने आये क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कैंट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यदि इस चुनाव में प्रदेश की जनता राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाती है तो वह प्रेमनगर के वो नागरिक जो 1947 में पाकिस्तान से उजड़ कर यहां बसे थे उन्हें उनके घरों का मालिकाना हक दिलाएगी। श्री धस्माना ने कहा कि भाजपा ने 33 साल कैंट विधानसभा क्षेत्र में राज किया है परंतु क्षेत्र की समस्यायें ज्यूँ जी त्युं बनी हुई है। कांग्रेस चार धाम चार काम को लेकर जनता के बीच प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहला निर्णय रसोई गैस की कीमतों को कम करना है। उन्हीने कहाँ कि मेरा वादा है रसोई गैस सिलेंडर 500 से पार नही जाएगा और यदि 500 से ऊपर की कीमत में रसाई गैस मिलती है तो 500 से ऊपर की कीमत केंद्र सरकार को कांग्रेस सरकार भुगतान करेगी। धस्माना ने कहा कि प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य का जिम्मा हमारा होगा। हमारी सरकार आते ही 5 लाख परिवारों को 40 हज़ार रुपये सालाना दिया जाएगा साथ ही लाभांति परिवारों की संख्या में बढ़ोतरी होती रहेगी।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के लोग कांग्रेस में शामिल हुए जिनमें ऋषिराम पैन्यूली पूर्व प्रदेश महामंत्री वनाधिकार कर्मचारी संघ, महेंद्र सिंह रिटायर वन अधिकारी, खेम सिंह रावत, राजाराम ध्यानी, मदन सिंह बोरा, सुरीलाल, अश्विनी कुमार, राम लाल, रमेश दत्त रतूड़ी, मनमोहन भण्डारी, प्रभात कुमार मौर्य, माया राम, आनन्द सिंह घुसाई आदि के साथ सेकड़ों लोग शामिल हुए।