देहरादून, प्रदेश में 14 फरवरी को मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस दिन स्कूल, दफ्तर, बैंक और कोषागार आदि बंद रहेंगे। मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि मतदान के दिन समस्त उद्योग, शासकीय एवं अशासकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, अर्द्ध निकायों में कारखाना अधिनियम के तहत कार्यरत कारीगर, मजदूर, दुकानों में कार्यरत मजदूरों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
‘चार धाम चार काम’ और उत्तराखंड़ स्वाभिमान भाजपा के झूठे वादों पर भारी पड़ेंगे : दिग्विजय
भाजपा उत्तराखंड़ में विकास के नाम पर तीन-तीन मुख्यमंत्री थोपने को विकास बता रही : दिग्विजय सिंह
देहरादून, उत्तराखंड़ में विधान सभॎ चुनाल के मध्येनजर एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उत्तराखंड के दौरे पर हैं। उन्होंने यहां भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा कि उत्तराखंड़ की जनता को सोच समझकर वोट देना होगा। भाजपा 57 सीटें जीतकर भी उत्तराखंड में विकास के नाम पर तीन-तीन मुख्यमंत्री थोपने को विकास बता रही है। भगवान राम को लेकर उन्होंने कहा कि राम पहले भी थे और आज भी हैं। पर, भाजपा नेता यह सिद्ध करने पर तुले हैं कि राम 2014 में भाजपा सरकार बनने के बाद ही प्रकट हुए।
कांग्रेस भवन में पत्रकारों को संबोधित दिग्विजय सिंह ने कहा भाजपा सरकार ने लोकसभा में जिस मनरेगा को कांग्रेस सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा उदाहरण करार दिया। आज उसी मनरेगा का सहारा लेकर मोदी सरकार ने कोरोना काल में ग्रामीण आबादी की रोजगार से जोड़ा।
दिग्विजय सिंह ने उत्तराखंड कांग्रेस की घोषणा पत्र बनाने को लेकर तारीफ की और कहा कि कहा चार धाम चार काम और उत्तराखंड़ स्वाभिमान भाजपा के झूठे वादों पर भारी पड़ेंगे। उन्होंने बेरोजगारी, मंहगाई, पैगसेस जैसे मामलों पर केंद सरकार को घेरा। कहा मोदी सरकार ने पिछले सात सालों में पेट्रोल व डीजल से ही 24 लाख करोड़ रुपये कमाए। यह रकम कहां खर्च हो रही है, इसका हिसाब देने को भाजपा सरकार तैयार नहीं है। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे |
ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी पति सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ हुई कांग्रेस शामिल
रुद्रपुर(मोटहल्दू), क्षेत्र की ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी अपने पति व चार बीडीसी सदस्यों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गई हैं।उनके साथ चार क्षेत्र पंचायत सदस्य भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री व लालकुआं से कांग्रेस कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल व हरेंद्र बोरा के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसके लिए एक साधारण बैठक का आयोजन किया गया था। रूपा देवी के पति व पूर्व बीडीसी सदस्य भुवन प्रसाद ने भी इस मौके पर कांग्रेस की सदस्यता ली।
उनके साथ बीडीसी सदस्य गजेंद्र सामंत, सुरेश कोहली व दीपक आर्य भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
कांग्रेसी नेता सिर पे उत्तरखंडी टोपी और जेब में दूसरी टोपी रखते हैं : नरेश बंसल
‘भाजपा नेता नरेश बंसल ने कांग्रेस पर समुदाय विशेष के तुष्टीकरण का लगाया आरोप, घोषणा पत्र को बताया हवाई वादे’
देहरादून, कांग्रेस की तरफ से भाजपा पर लगाए आरोपों के जबाब में आज प्रेस ब्रीफिंग में राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश बंसल ने कहा कि उनकी पूर्ववृति सरकारों और पार्टी नेताओं के कारनामे सामने आने के बाद कांग्रेस बौखला कर अनर्गल आरोप लगा रही है | हरिद्वार रोड स्थित पार्टी मीडिया सेंटर में पार्टी पक्ष रखते हुए उन्होने तंज़ कसते हुए कहा कि कांग्रेस के स्वयंभू चुनावी चेहरा पूर्व सीएम हरीश रावत घबराए हुए हैं क्योंकि उनके बंद कमरे में किए गए मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वादे का सच जनता के सामने आ गया ? उनको नाराजगी है कि क्यों नमाज पढ़ने के लिए अवकाश के शासनादेश सरकारी लाइब्रेरी के पन्नों से निकल आए ? उन्होंने कांग्रेस पर सीधे सीधे आरोप लगाया कि अब जनता भी जान गयी है कि कांग्रेसी नेता सिर पे उत्तरखंडी टोपी और जेब में दूसरी टोपी रखते हैं | अल्पसंख्यक तुष्टीकरण वाली कोंग्रेसी नियत उत्तराखंड की जनता के सामने आ गयी है तो उन्हे जबाब देते नहीं बन रहा हैं |
नरेश बंसल ने कहा कि उत्तराखंडियत की आड़ में एक वर्ग विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए उनकी मंशा सामने आने के बाद वह सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से प्रतिकृया देने वालों के खिलाफ मुक़द्दमे दर्ज़ कराने व डराने धमकाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की और से किए जा रहे ऐसे अलोकतांत्रिक कार्यवाहियों की भाजपा कड़ी आलोचना करती है। हम भरोसा दिलाते हैं कि हमारी पार्टी सत्य को सामने लाने वालों के हमेशा साथ है। उन्होने भाजपा को अपना 2017 का घोषणापत्र पढ़ने की सलाह देने वाली कांग्रेस को सलाह दी कि सबसे पहले उन्हे स्वयं अपना आज का घोषणापत्र ध्यान से पढ़ना चाहिए। क्यूंकि जो हवा हवाई वादे कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र में किए हैं क्या उनकी पार्टी उनको कैसे पूरा करेगी है और अगर संभव है तो पहले उन्हें अपनी पार्टी शासित राज्यों में लागू करके दिखाये |
उन्होने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को बहस चुनौती देने वाली कांग्रेस पार्टी को बहस के बजाय जनता के बीच जाकर अपने कामों के आधार पर आशीर्वाद मांगना चाहिए। क्योंकि जब मुद्दों पर बहस का समय था तब तो कॉंग्रेस पार्टी के नेता पार्टी के अंदर ही बहस, सिर फुटोव्वल और अपने दिल्ली दरबार के चक्कर काटने में जुटी रही। अब जहां तक बात है बहस की तो पार्टी की तरफ से लगातार वरिष्ठ नेता मीडिया में पार्टी का पक्ष रख ही रहे हैं जिस कॉंग्रेस नेता को गुंजाइश लगती हो वह टीवी प्रिंट किसी भी मंच पर आकर पक्ष रख सकता है |
उन्होने कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिकृया देते हुए कहा कि कांग्रेस बिना किसी तथ्य के हमारी भाजपा सरकार पर घोटालों के आरोप लगा रही है जबकि उनके ही मुख्यमंत्री को सभी ने कैमरे पर राज्य की सम्पदा को लूटने खसोटने का लाइसेन्स देते देखा था। ये अवैध खनन की बात करते हैं उनके सरकार में अवैध खनन पर भी जमकर कमीशनखोरी होती थी। कांग्रेस मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी की बात उसी तरह करती है जिस तरह गरीबी हटाने का करती आई है। क्योंकि इन तमाम मुद्दों पर उनके शासित राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब, महाराष्ट्र के आंकड़े सबके सामने हैं।
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति गेरोला, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, संजीव वर्मा समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भाजपा ने छह बागी नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित
देहरादून,मभाजपा ने उत्तराखंड में अपने छह बागी नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। विधानसभा चुनाव के लिए इन्होंने पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। भाजपा की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि निष्कासित लोगों में रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल, टीका प्रसाद मैखुरी, महावीर सिंह रंगड, जितेंद्र नेगी, धीरेंद्र चौहान और मनोज शाह शामिल हैं।
भाजपा नेतृत्व ने नामांकन वापसी के लिए मनाने में नाकाम रहने के बाद इन्हें पार्टी से निष्कासित किया है। पार्टी से टिकट ना मिलने के बाद ठुकराल ने रुद्रपुर से, मैखुरी ने कर्णप्रयाग से, रंगड ने धनोल्टी से, नेगी ने डोईवाला से, चौहान ने कोटद्वार से और मनोज शाह ने भीमताल से नामंकन दाखिल किया है।
खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल रैली हुई रद्द
देहरादून, उत्तराखंड के चुनावी समर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली आज से शुरू होनी थी लेकिन खराब मौसम के चलते पीएम मोदी की उत्तराखंड में होने वाली वर्चुअल चुनाव रैली रद्द कर दी गई है।
प्रधानमंत्री भाजपा के जन चौपाल कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करने वाले थे और पार्टी के समर्थन में वोट देने की अपील करने वाले थे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के मुताबिक, वर्चुअल रैलियों के साथ पीएम मोदी जनसभाएं भी करने वाले हैं। उनकी जनसभा की तिथियां जल्द प्राप्त हो जाएंगी। पीएम आज सुबह 11 बजे अल्मोड़ा लोकसभा के अंतर्गत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जिलों के मतदाताओं को संबोधित करने वाले थे। लोकसभा क्षेत्रों में पीएम की वर्चुअल रैलियों के कार्यक्रम की संभावित तिथियां प्राप्त हुई हैं। जल्द उनकी रैलियों का तय कार्यक्रम उपलब्ध हो जाएगा।
बहरहाल अभी जो संभावित वर्चुअल रैलियां प्रस्तावित हैं, उनमें प्रधानमंत्री छह फरवरी को पौड़ी संसदीय क्षेत्र, आठ फरवरी को टिहरी संसदीय क्षेत्र, 10 को हरिद्वार और 12 फरवरी को नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को वर्चुअल संबोधित कर सकते हैं।
आप के प्रत्याशी समित टिक्कू ने चलाया दुर्गा सिटी सेंटर और नैनीताल रोड में डोर टू डोर कैंपेनिंग
समित टिक्कू को मिल रहा है जनता का अपार जन समर्थन
(चन्दन सिंह बिष्ट)
हल्द्वानी, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समित टिक्कू ने हल्द्वानी के दुर्गा सिटी सेंटर में डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत हल्द्वानी प्रत्याशी समित टिक्कू और जिला अध्यक्ष अल्मोड़ा राजीव लोचन एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता दीप पांडे के साथ कार्यकर्ताओं ने दुर्गा सिटी सेंटर और नैनीताल रोड़ मैं चुनाव प्रचार किया
हल्द्वानी महानगर में विधानसभा निर्वाचन 2022 को ध्यान में रखते हुए जैसे-जैसे मतदान के दिनों में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं वैसे ही चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क अभियान चले जा रहे हैं प्रदेश देश में पहली बार चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समित टिक्कू के समर्थन में हल्द्वानी के दुर्गा सिटी सेंटर और बाजार क्षेत्र में प्रचार प्रचार-प्रसार अभियान तेजी रफ्तार से चलाया गया ।अभियान के दौरान हल्द्वानी से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समित टिक्कू ने लोगों से कहा कि अगर हम हल्द्वानी की उत्तराखंड की बात करें तो सबसे पहले मालिकाना हक की लड़ाई के लिए हम संघर्ष करेंगे साथ ही वह युवा वर्ग के लिए रोजगार एक बड़ी समस्या है आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद युवाओं को रोजगार मिलेगा इसके अलावा हल्द्वानी में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या के रूप में है आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद हम पार्किंग बनाएंगे और रिंग रोड के निर्माण को लेकर संघर्ष करेंगे इसके साथ ही एक जो महत्वपूर्ण मुद्दा है युवा पीढ़ी नशे के दलदल में जा रही है अगर रोजगार होगा तो इस दलदल से युवा वर्ग दूर होगा इसके लिए हम जनता को भी साथ लेकर चलेंगे और पेयजल की समस्या भी दूर किया जाएगा । अंत में हल्द्वानी प्रत्याशी समित टिक्कू ने जनता से वोट की भी अपील कर कहा कि ऐसा पूर्ण विश्वास है कि जनता में इस बार आम आदमी पार्टी आकर के उत्तराखंड का नव निर्माण करेगी ।
दमुआढुंगा में किया कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने प्रचार-प्रसार, मिल रहा है जनता का अपार जन समर्थन
(चन्दन सिंह बिष्ट)
हल्द्वानी /नैनीताल, कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने आज भारी बारिश के बीच हल्द्वानी बाजार और दमुवादूँगा में व्यापक जनसंपर्क किया। व्यापारियों से मिलते समय सुमित हृदयेश ने व्यापार और व्यापारी हितों को ध्यान में रख कार्य करने की बात कही एवं व्यापारियों और ग्राहकों के लिए बाजार क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर सुलभ शौचालय सहित पार्किंग की व्यवस्था करवाने की बात भी कही।
इसके अलावा स्वराज आश्रम में पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं संग चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा सहित NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन के हल्द्वानी आगमन पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर छात्रों युवाओ संग गहन चर्चा भी की।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त बगड़वाल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, अमरजीत चड्डा, गोविन्द बगड़वाल, जीवन कार्की, दिगम्बर वर्मा, दलजीत दल्ली, मनीष वर्मा, संजय राजपूत, राकेश बेलवाल, कन्नू परगाई, विपिन सनवाल, राम प्रसाद, मोइन बाबा, प्रमोद बेलवाल, विशाल भारती, दिनेश चंद्र, देवेंद्र, आदि ने अलग अलग क्षेत्रो में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश को जनसंपर्क मे सहयोग किया।
दूसरे दिन भी जमकर बर्फबारी, पर्यटकों ने खूब उठाया लुत्फ
मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में दूसरे दिन भी जमकर हिमपात हुआ।जिसके कारण जन जीवन प्रभावित हो गया। लगातार बर्फ गिरने से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गये वहीं बड़ी संख्या में पर्यटकों का रूख मसूरी की ओर हो गया व जमकर बर्फबारी का आनंद लिया।
पर्यटन नगरी में लगातार दूसरे दिन भी हिमपात हो गया। पहले सुबह करीब साढे छह बजे बर्फबारी हुई व उसके बाद दस बजे से पुनः बर्फबारी शुरू हो गई जो लगातार पड़ रही है। हालांकि हल्की बर्फबारी होने से रोड पर इसका असर नजर नहीं आ रहा लेकिन छतें व पेड़ पूरी तरह बर्फ से ढक गये हैं। बर्फ पड़ने से बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी आ रहे है जिसके कारण मालरोड सहित अन्य स्थानों पर रौनक लौट आयी है। व पर्यटक जमकर बर्फ का आनंद ले रहे हैं। लाल टिब्बा क्षेत्र में करीब आठ इंच बर्फ जम चुकी है जबकि लंढौर में छह इंच व कुलड़ी व मालरोड क्षेत्र में तीन से चार इंच बर्फ जम चुकी है। लगतार बर्फ पड़ने से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है व लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गये है तथा जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं वहीं बाजारों में लोग हीटर या आग के सहारे दिन काट रहे हैं। डोईवाला से आये पर्यटक शहबाज अली ने कहा कि वह बर्फ पड़ने की सूचना पर बच्चों को लेकर मसूरी आये है और उन्होंने पहली बार बर्फ पड़ते देख खुशी से झूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि मसूरी का मौसम व यहां की बर्फबारी ने दिल जीत लिया। डोईवाला से आई नाजिया ने कहा कि वह पहली बार बर्फ पड़ती देख रही है जबकि ठंडा बहुत है उसके बाद भी बर्फ पड़ते देखने की खुशी से ठंड का पता नहीं लग रहा है।
बर्फ पड़ने से स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी
मसूरी। लगातार हो रही बर्फबारी से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। हालांकि अभी मसूरी में सभी स्कूल बंद है। लेकिन जिन छात्र छात्राओं की बोर्ड की परीक्षा है उन्हें स्कूल आना पड़ रहा है। बर्फबारी होने से बच्चों को स्कूल जाने में कड़ाके की सर्दी के साथ ही खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पर्यटन नगरी में लगातार हो रही बर्फबारी से स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बोर्ड की परीक्षा वाले बच्चों को स्कूल आना पड़ रहा है तथा इन दिेनों प्रीबोर्ड की परीक्षा भी चल रही है। ऐसे में बच्चों को कड़ाके की सर्दी के बीच स्कूल आना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे कड़ाके की सर्दी में बर्फ के बीच ठिठुरते हुए स्कूल आ रहे हैं। तथा ऐसे में पढ़ाई करना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। लेकिन बोर्ड की परीक्षा नजदीक होने से बच्चे स्कूल आने को मजबूर है ताकि उनका भविष्य खराब न हो। जबकि स्कूलों में ठंड से बचने के कोई साधन नहीं है न ही स्कूलों में हीटर है और न ही आग की कोई सुविधा है। ऐसे में बच्चों सहित शिक्षकों को भी कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है।
बर्फ देखने आने वाले पर्यटकों के कारण लग रहा जाम
मसूरी। पर्यटन नगरी में लगातार हो रही बर्फबारी को देखने बड़ी संख्या में आ रहे पर्यटकों के वाहनों के कारण स्थान स्थान पर जाम लग रहा है। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मसूरी में हो रही बर्फबारी को देखने बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से जहां व्यापारियों के चेहरे खिल गये है वहीं पर्यटकों को जाम से दो चार होना पड़ रहा है। क्यो कि बर्फ देखने अधिकतर लोग वाहनों से आ रहे हैं जिस कारण लंढौर के चार दुकान, मलिंगार, घंटाघर, कुलड़ी शहीद भगत सिंह चौक व लाइब्रेरी व केम्पटी रोड पर जाम लग रहा है। जाम लगने से पर्यटकों के फंसने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सड़कों पर बर्फ नहीं जम रही अगर सड़कों पर बर्फ जमती तो और भी अधिक परेशानी हो सकती थी।
बाक्स- धनोल्टी में हो रहे भारी हिमपात के कारण रोड बंद हो गया है वहीं रास्ते में वाहनों के फंसने के बाद मसूरी पुलिस ने पर्यटकों को धनोल्टी जाने से रोक दिया है जिस कारण सभी वाहन मसूरी की ओर आ रहे है तथा वाहनों की संख्या बढ़ जाने के कारण जाम लग रहा है।
कड़ाके की सर्दी व बर्फबारी के बीच भी नहीं थम रहा प्रचार
मसूरी। कड़ाके की सर्दी व बर्फबारी के बीच भी राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता अपने अपने प्रत्याशियों के प्रचार में जोश व उत्साह के साथ जुटे हैं। एक ओर जहां भाजपा के कार्यकर्ता बर्फबारी के बीच घर घर संपर्क करने में जुटे है तो वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता भी लोगों से घर घर जाकर प्रचार कर रहे हैं।
बर्फबारी के बीच कांग्रेस के कार्यकर्ता जहां अपनी प्रत्याशी गोदावरी थापली का प्रचार कर रहे हैं वहीं राह चलते पर्यटकों कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिए सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए चाय भी पिला रहे है। युवा कांग्रेस के मसूरी विधानसभा अध्यक्ष वसीम खान, पूर्व छावनी उपाध्यक्ष महेश चंद के नेतृत्व में कार्यकर्ता बर्फबारी के बीच घर घर जाकर अपने प्रत्याशी का प्रचार करने के साथ ही मालरोड पर कडाके की सर्दी मेें घूम रहे पर्यटकों को चाय भी पिला रहे हैें यह अपने आप में अनोखा चुनाव प्रचार है। जिसे देख पर्यटक उनकी सराहना कर रहे है तथा धन्यवाद भी दे रहे हैं। उनके साथ महासचिव महिपाल पंवार, राजीव रावत, व सचिव विरेंद्र थापा सहित कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ता भी बर्फबारी के बीच प्रचार कर रहे हैं जिसमें पालिका सभासद गीता कुमाई, दिनेश बडोनी, गंभीर पंवार, राकेश रावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित पंवार, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार के नेतृत्व में अलग अलग क्षेत्रों में घर घर जाकर भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी के लिए वोट मांग कर प्रचार कर रहे हैं। वहीं कार्यालय में मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, नरेंद्र पडियार, धनेंद्र पुंडीर, मुकेश धनाई, पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, रमेश कन्नौजिया, विजय बुटोला, सोभन सिंह मेहरा, मयंक जोशी सहित अन्य कार्यकर्ता चुनाव के बस्ते बनाने, मतदाता पर्ची बनाने व उन्हें वितरित करने का दायित्व निभा रहे हैं।
भाजपा नेत्री अर्पणा ने खजूर गांव में दिखाया तेवर, कहा- शेरनी हूं.. सपाइयों से डरती नहीं हूं
बाराबंकी, यूपी के मोथरी की जनसभा में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा अखिलेश के समर्थन में की गई नारेबाजी से नाराज भाजपा नेत्री अर्पणा यादव ने खजूर गांव में तेवर दिखाया। उन्होंने कहा कि यादव हूं, शेरनी हूं.. सपाइयों से डरती नहीं हूं। जंगल का राजा शेर होता है। मगर शिकार शेरनी ही करती है। खजूरगांव में ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्र यादव द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया था। मोथरी की घटना से आहत अर्पणा यादव ने यादव बिरादरी के लोगों से आह्वाहन किया कि धर्मयुद्ध में भाजपा के राष्ट्रवाद के रथ पर सवार होकर पूरे जिले में कमल खिलाकर भाजपा को बड़ी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि जब राजपूतों की सेनाएं युद्ध के लिए निकलती थी तो यादव उनका नेतृत्व किया करते थे। अब समय आ गया है कि पूरी बिरादरी भाजपा का साथ देकर पीएम मोदी और सीएम योगी के हांथो को मजबूत करे। उन्होंने भाजपा सरकार की तमाम योजनाओं का जिक्र किया।
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार की सराहना की। अर्पणा ने कहा कि सपा के गुंडे भाजपा सरकार में अपनी जान की भीख मांग रहे है। उत्तर प्रदेश को समृद्धशाली प्रदेश बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इसके पूर्व अपर्णा यादव ने मोथरी गांव में भी जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। उसके बाद उन्होंने भिटौली गांव में घर घर जनसम्पर्क कर पम्पलेट बांटते हुए भाजपा के लिए वोट मांगा। योजनाओं के लाभार्थियों का अभिनन्दन भी किया। अर्पणा ने गांव की महिलाओं से उनका हाल-चाल पूछा।
औली में राष्ट्रीय शीतकालीन खेल सात फरवरी से शुरू, विभिन्न राज्यों से 16 टीमों के दो सौ खिलाड़ी लेंगे भाग
देहरादून, उत्तराखण्ड़ में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए औली में सोमवार सात फरवरी से राष्ट्रीय शीतकालीन खेल शुरू किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। इन खेलों में उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों से 16 टीमों के दो सौ खिलाड़ी भाग लेंगे।
कोरोना के चलते 2019 से विंटर गेम का आयोजन नहीं किया गया था। इस साल कोरोना के घटते मामलों के बीच एक बार फिर शीतकालीन खेलों का आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। पर्यटन विभाग, गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन), जिला प्रशासन, आईटीबीपी, स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सहयोग से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर समेत अन्य राज्यों की 16 टीमों के 200 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
इस बार औली में अच्छी बर्फबारी हुई है। साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बर्फबारी की संभावनाएं जताई हैं। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इन खेलों से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ कारोबारियों को भी लाभ मिलेगा।
लघु व्यापार एसो. ने मांगे कांग्रेस के लिए वोट
हरिद्वार 4 फरवरी (कुलभूषण) विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी का समर्थन करते हुए लघु व्यापार एसोण् के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को अपने साथियों सहित समर्थन पत्र सौंपा। सभी लघु व्यापार संगठन के प्रतिनिधियों ने लघु व्यापार एसोण् के आव्हान पर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थन में रेडी पटरी के ;स्ट्रीट वेंडर्सद्ध लघु व्यापारियों से अपील कर कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगे।
इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा रेडी पटरी के ;स्ट्रीट वेंडर्सद्ध लघु व्यापारियों के संरक्षण के लिए पूर्वर्ती केंद्र व राज्य की कांग्रेस की सरकार द्वारा वर्ष 2014.16 में राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियमए राज्य फेरी नीति नियमावली लागू कर रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को मुख्यधारा में लाकर प्रोत्साहित किया हैए इसलिए लघु व्यापारी कांग्रेस के पक्ष में ज़्यादा से ज़्यादा मत कर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए अपनी निर्णायक भूमिका निभाएंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को अपना समर्थन पत्र के साथ चुनाव अभियान में प्रचार करते लघु व्यापारियों में राजेंद्र पाल मनोज मंडल जय सिंह बिष्ट सचिन राजपूत यामीन अंसारी नईम सलमानी प्रभात चौधरी आशीष शर्मा दिलीप गुप्ता करण कश्यप संजय गुप्ता खुशीराम सर्वेश साहू विजय गुप्ता लालचंद गुप्ता कमल कुमार शामिल रहे।
जीवन का उद्देश्य स्मरण करता है वसंत डॉ चिन्मय पण्ड्या
हरिद्वार 4 फरवरी (कुलभूषण) गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में वसंतोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ हो गया।इस अवसर पर अपने वर्चुअल संदेश में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉण् चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि जीवन के महान उद्देश्यों का स्मरण कराने के लिए वसंत पर्व का आगमन होता है। इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की भी पूजा अर्चना की जाती हैए जिससे हमारे विचार सदैव ऊर्ध्वगामी बना रहे। उन्होंने कहा कि सदबुद्वी की अधिष्ठात्री मां गायत्री की नियमित उपासनाए साधना आराधना से मानव महामानव बनने की ओर अग्रसर होता है। उनका जीवन दिव्य एवं पूर्णता की ओर बढ़ने लगता है।
शांतिकुंज व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि वसंतोत्सव का मुख्य कार्यक्रम ५ फरवरी को होगा। वसंत पंचमी के अवसर गायत्री परिवार के प्रमुखद्वय डॉण् प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी गायत्री महामंत्र की दीक्षा देंगे तो वहीं विभिन्न संस्कार भी निःशुल्क कराये जायेंगे। वसंतोत्सव का अधिकांश आयोजन वैश्विक महामारी कोरोना से उपजे परिस्थिति के मद्देनजर वर्चुअल हो रहा है।
विद्या धन सर्वश्रेष्ठ धन संतोष आनंद देव
हरिद्वार 4 फरवरी (कुलभूषण) अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरा दास हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत संतोष आनंद देव महाराज ने कहा कि सभी धनों में सर्वश्रेष्ठ धन विद्या धन है जिसे मां सरस्वती कृपा और आशीर्वाद से प्राप्त किया जा सकता है।
विद्या धन प्राप्त करने का सर्वश्रेष्ठ उपाय मां सरस्वती की आराधना है और मां सरस्वती की आराधना का सर्वश्रेष्ठ दिन बसंत पंचमी का दिन है। पुरातन काल से ही ऋषि. मुनि राजा. महाराजा व आमजन विद्या की प्राप्ति के लिए मां सरस्वती की आराधना करते चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शास्त्रीय मान्यता के अनुसार बसंत पंचमी को मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस माना जाता है। इस दिन मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना करने से मनुष्य के समस्त मनोकामनाएं पूरी होती है। उन्होंने कहा विद्या एक ऐसा धन है जिसे ना राजा छीन सकता है भाई बांट सकता है और ना चोर चुरा सकता है। इसलिए यत्न से मनुष्य को विद्या धन की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवनभर मनुष्य से विद्या धन उपार्जन कर अपना एवं परिवार का भरण पोषण कर सकता है और यह खर्च करने से निरंतर बढ़ता है। स्वामी संतोष आनंद देव महाराज ने कहा कि अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरा दास हनुमान मंदिर सिंहद्वार ज्वालापुर में 5 फरवरी दिन शनिवार को मां सरस्वती पूजन समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।
राहुल गांधी हरकी पौड़ी पर गंगा आरती में लेंगे भाग
हरिद्वार 4 फरवरी (कुलभूषण) कंागंे्रस पार्टी के स्टार प्रचारक राहुल गांधी प्रदेश प्रवास के चलते शनिवा हरिद्वार पहुच हरकी पौडी पर गंगा आरती में भाग लेगें। यह जानकारी महानगर कंाग्रेस अध्यक्ष्ज्ञ संजय अग्रवाल ने दी उन्होने बताया की पार्टी के स्टार प्रचारक व अखिल भारतीय कंाग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गाधी शानिवार को हरिद्वार पहुच गंगा आरती में भाग लेगें ।
राज्यपाल ने रेडक्रास की मोबाइल टीम को किया रवाना
हरिद्वार 4 फरवरी (कुलभूषण) प्रदेश के राज्यपाल उत्तराखण्ड लेफ्टिनेंट जनरल ;सेवानिवृतद्ध गुरमीत सिंह ने इण्डियन रेडक्रास हरिद्वार की समीक्षा बैठक की जिसके अन्तर्गत रेडक्रॉस द्वारा विगत वर्षों एवं वर्तमान में कोरोना काल में किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए राज्यपाल ने रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी की सराहना करते हुए कहा कि जिस समर्पित भावना से डा0 चौधरी ने कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं उसके लिये वे विशेष सम्मान के हकदार हैं। राज्यपाल ने कहा कि रेडक्रॉस का मुख्य सिद्वांत मानव सेवा है जिसका चरितार्थ कोरोना काल में प्रथम लहर से अब तक डा0 नरेश चौधरी द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों दिख रहा है राज्यपाल उत्तराखण्ड ले0ज0 ;से0नि0द्ध गुरमीत सिंह द्वारा डा0 चौधरी को और अधिक अपनी तरह समर्पित स्वयंसेवक बनाने का लक्ष्य भी दिया । राज्यपाल ने चलने फिरने में असमर्थ स्वास्थ्य दिव्यांग अति वरिष्ठ नागरिक जो कोविड.19 वैक्सीनेशन के पात्र लाभार्थी हैं उनकों मोबाइल काल करने पर घर पर ही वैक्सीन लगाने के लिये मोबाइल टीम वाहन को रेडक्रास झंडा दिखाकर रवाना भी किया। राज्यपाल ने कोविड.19 गाइडलाइन का पालन करने के लिये मास्क एवं सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया और सभी को संदेश दिया कि जब तक कोरोना जड से समाप्त नहीं हो जाता कोविड.19 गाइडलाइन का पालन करना सबकी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से अपर चिकित्साधिकारी डा0 एच0डी0शाक्य डा0 प्रमोद कुमार डा0 उर्मिला पाण्डेय डा0 भावना डा0 अंजली डा0 वैशाली प्रदीप कुमार कमल कुमार राहुल संतोष ने प्रतिभाग किया।
कार्यकर्ता पूरे विश्वास के साथ काम करें :- कैलाश विजयवर्गीय
हरिद्वार 4 फरवरी (कुलभूषण) विधानसभा रानीपुर के मुख्य चुनाव कार्यालय पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पहुंच कर कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीति पर मंत्रणा की। महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस प्रकार से देश के अंदर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास बढ़ा है उसी विश्वास के साथ कार्यकर्ता जनता के बीच में जाएं। लोगों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की उपलब्धियां बताएं। हमें गर्व है कि पिछले दो कार्यकाल में जिस प्रकार से क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान ने अपने क्षेत्र में कई सौ करोड़ की योजनाएं धरातल पर उतारी हैं, उन योजनाओं को एक बार पुनः जनता को याद दिलाना होगा। जिन लोगों तक सरकार के माध्यम से आर्थिक सहायता एवं अन्य लाभ जो पहुंचाएं हैं उनको भी एक बार पुन: रिमार्क करना होगा।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने असंभव सपनों को भी पूरा करने का काम किया है जो काम लोगों को चुनावी शिगूफा लगता था उस काम को पूरा करने का काम अगर किसी ने किया है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर हो, केदारनाथ पुनर्निर्माण का कार्य हो, कश्मीर में धारा 370 हो और कश्मीर के युवाओं को भारतीयता में की धारा में जोड़ना हो। यह सब काम मोदी जी के नेतृत्व में सफल हुए हैं। जिस जम्मू कश्मीर के अंदर वहां का युवा नौकरी की जगह बंदूके थामने में विश्वास करता था, भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होता था, आज वह युवा वहां स्थापित सरकारी संस्थानों में नौकरियां पा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभाएं दर्शा रहा है। भारतीय लोकतंत्र के प्रति उनका विश्वास बढ़ा है। कश्मीर के अंदर सैकड़ो हिंदू मंदिरों को पुनर्जीवित करने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है।
हम उत्तराखंड की बात करें यह सैन्य भूमि है यहां के परिवार जानते होंगे कि वन रैंक वन पेंशन की मांग कितने लंबे समय से चली आ रही थी जिसको पूर्व की सरकारों ने महत्व नहीं दिया। आज वह मोदी सरकार ने पूरा करके दिखाया है उत्तराखंड का पर्यटन बढे रोजगार बढे तीर्थाटन बढ़े। इस सब के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं मोदी सरकार ने यहां धरातल पर उतारी है ऑल वेदर रोड हो या ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन और अभी हाल ही के बजट में पर्वतमाला योजना जो लाई गई है इस सब के कारण उत्तराखंड में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि पिछले 100 वर्षों में भी कितने पर्यटक उत्तराखंड नहीं आए होंगे जितने आने वाले 10 वर्षों में उत्तराखंड में आएंगा। यहां का बढ़ता होटल व्यवसाय, तीर्थाटन एवं पर्यटन का आपसी तारतम्य निश्चित तौर पर उत्तराखंड को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेगा।
विधायक आदेश चौहान ने कहा कि विधान सभा रानीपुर के अंदर एक मिनी भारत बसता है यहां के उद्योगों में काम करने वाले लोग विभिन्न प्रदेशों से काम करने के लिए आते हैं जो अच्छे माहौल सुदृढ़ बिजली पानी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के कारण यहां बस गए हैं वह जानते हैं जितना काम पिछले 5 वर्षों में भाजपा सरकार के समय में इस विधानसभा में हुआ है इतना कभी नहीं हुआ। हमने सुरक्षा भी दी है,हमने स्वास्थ्य भी दिया है, हमने शिक्षा भी दी है, हमने रोजगार भी दिया है, हमने व्यापार भी दिया है तो हमने साहस व सहारा भी दिया है।
बैठक में मुख्य चुनाव संयोजक बृजेश शर्मा चुनाव प्रभारी आशुतोष शर्मा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर अमरीश शर्मा नागेंद्र राणा आशुतोष चक्रपाणि सभासद अशोक मेहता सभासद पंकज चौहान सभासद हरिओम चौहान उमेश पाठक महामंत्री आलोक चौहान अतुल वशिष्ठ पंकज चौहान पोलिंग एजेंट गौरव कपिल आदि।
मदन कौशिक ने उत्तरी हरिद्वार में संतो व क्षेत्रवासियो के साथ किया जनसम्पर्क
हरिद्वार 4 फरवरी (कुलभूषण) उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र वार्ड नं एक की भारत माता पुरम कालोनी सहित अनेक आश्रमो में पार्षद अनिल मिश्रा के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा निरंतर राष्ट्रीय एवं विकास कि बात को लेकर निरंतर देश की सेवा कर रही है और जिस प्रकार सभी महान साधु संतोंएयुवाओं बुजुर्गों मातृ शक्ति का साथ भाजपा को मिल रहा है भाजपा हरिद्वार सहित उत्तराखंड की सभी सीटों पर प्रचण्ड बहुमत से जीत हासिल करेंगी।
इस अवसर पर पार्षद अनिल मिश्रा ने कहा कि जनता राष्ट्रवाद को जान चुकी है इसलिए सभी लोग राष्ट्रवाद की विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा व नरेन्द्र मोदी के विकास के मॉडल पर चल पड़ी है उसी कड़ी में आज हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र की भारत माता पुरम में भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। इस अवसर पार्षद अनिरूद्व भाटी डॉ विशाल गर्ग भोला शर्मा अनिल पुरी विदित शर्मा तरुण नैय्यर आदि अनेक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।