Best Prepaid Recharge Plan : हाल ही में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्रीपेड प्लान्स महंगे किये हैं. वहीं, बीएसएनएल ग्राहकों को अब भी पुरानी कीमत पर ही शानदार प्लान ऑफर कर रही हैं. हम यहां बीएसएनल के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दूसरों के मुकाबले सस्ता तो है ही, साथ ही इसमें वैलिडिटी भी लंबी मिलती है.
हम यहां सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल के जिस प्लान की बात कर रहे हैं, उसकी कीमत 106 रुपये है. इस प्लान में हर दिन 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके साथ ही, प्लान में यूजर को डेटा और कॉलिंग के साथ अन्य सुविधाएं भी ऑफर की जाती हैं. इस प्लान में टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को 84 दिन के लिए 3GB डेटा बेनिफिट्स दे रही है.
BSNL 106 Plan में टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को 84 दिन के लिए 3GB डेटा बेनिफिट्स दे रही है. इस डेटा के साथ किसी प्रकार की डेली लिमिट नहीं है, यानी आप वैलिडिटी के दौरान कभी भी इस डेटा को यूज कर सकते हैं. कॉलिंग के लिए आपको 100 फ्री मिनट दिये जाएंगे, जिसका इस्तेमाल आप किसी भी नेटवर्क पर कर सकते हैं. यही नहीं, इसमें 60 दिनों के लिए फ्री BSNL Tunes की सुविधा भी मिलेगी. यह प्लान ऐसे ग्राहकों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें डेटा और कॉलिंग से ज्यादा वैलिडिटी की जरूरत होती है.
Jio 119 Plan Benefits
BSNL 106 Plan की तुलना अगर हम Jio 119 Plan से करें, तो हम देखते हैं कि इसमें बीएसएनएल के मुकाबले बहुत कम वैलिडिटी मिलती है. जियो प्लान में केवल 14 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है. इसमें रोज 1.5 जीबी डेटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जाती है. इसके साथ ही, 300 एसएमएस और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है.(साभार -prabhatkhabar)
106 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान के आगे JIO भी फेल
एसबीआई 406 करोड़ रुपये के बकाया की वसूली को छह एनपीए खाते बेचेगा
नईदिल्ली, । देश का सबसे बड़ा ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) करीब 406 करोड़ रुपये के बकाया की वसूली को छह गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) खातों की संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी) को बिक्री की तैयारी कर रहा है।
एसबीआई जिन खातों को बेचने की तैयारी कर रहा है उनमें पटना बक्तियारपुर टोलवे (230.66 करोड़ रुपये का बकाया), स्टीलको गुजरात लि. (68.31 करोड़ रुपये का बकाया), जीओएल ऑफशोर लि. (50.75 करोड़ रुपये का बकाया), आंध्रा फेरो अलॉयज (26.73 करोड़ रुपये का बकाया), गुरु आशीष टैक्सफैब (17.07 करोड़ रुपये का बकाया) और जेनिक्स ऑटोमेशंस प्राइवेट लि. (12.23 करोड़ रुपये का बकाया) शामिल हैं।
एसबीआई की ओर से इन संपत्तियों की बिक्री के लिए निकाले गए नोटिस में कहा गया है कि नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुरूप हम इन खातों को एआरसी/बैंक/एनबीएफसी/एफआई को बिक्री के लिए रख रहे हैं।
पटना बक्तियारपुर टोलवे के खाते की ई-नीलामी 23 फरवरी को होगी। जीओएल ऑफशोर की नीलामी 21 फरवरी को, जेनिक्स ऑटोमेशंस और गुरु आशीर्ष टेक्सफैब की नीलामी 15 फरवरी को, स्टीलको गुजरात और आंध्रा फेरो अलॉयज की नीलामी चार मार्च को की जाएगी।
दिल्ली के बाद UP सरकार का बड़ा फैसला, इस दिन से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज
लखनऊ: यूपी (UP) में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ते ही उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने सोमवार से स्कूल-कॉलेज खोलने की तैयारी कर ली है. इसका औपचारिक आदेश जारी हो गया है.
सरकारी आदेश के तहत सभी शिक्षण संस्थानों में फिलहाल 9वीं क्लास से लेकर आगे की कक्षाओं के स्टूडेंट्स को ही ऑफलाइन बुलाया जाएगा. वहीं सभी स्कूल-कॉलेज में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखने की शर्त पहले की तरह अनिवार्य रखी गई है.
7 फरवरी से खुलेंगे यूपी में स्कूल
प्रशासन ने पूर्व में जारी आदेशों को संशोधित कर अब क्लास 9 से डिग्री कॉलेज तक के सभी स्कूल कॉलेज को कोरोना गाइडलाइन के पालन की अनिवार्यता के साथ कोविड-19 डेस्क की स्थापना और समय-समय पर जारी सभी अन्य निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराते हुए 7 तारीख से अग्रिम आदेशों तक खोलने के निर्देश दिए हैं.
यूपी शासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को पहले चार जनवरी से 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया था. बाद में इसे 23 जनवरी, फिर 30 जनवरी और छह फरवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया. हालांकि प्राथमिक स्कूलों में 14 जनवरी तक विंटर वैकेशन पहले से घोषित थीं. कोरोना के प्रसार के कारण इन स्कूलों को शीतकालीन अवकाश के बाद आदे भी बंद कर दिया गया था. प्रशासन ने इस दौरान स्कूलों को सिर्फ ऑनलाइन क्लास चलाने की इजाजत दी थी.
अन्य राज्यों की स्थिति
कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार में लागू पाबंदियों को लेकर राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई. इसमें 7 फरवरी से स्कूल-कॉलेजों को खोलने समेत अन्य पाबंदियों में छूट देने को लेकर गहन मंथन हुआ. दिल्ली में स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थान 7 फरवरी से फिर से खुलेंगे. 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा. नर्सरी से 8वीं तक की कक्षा के लिए स्कूल 14 फरवरी से खुलेंगे. हालांकि ऑनलाइन क्लास भी चलती रहेंगी. दिल्ली से पहले राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, पुणे, बेंगलुरु, मध्य प्रदेश में स्कूल खुल चुके हैं. उत्तराखंड में स्कूल 7 फरवरी से खुलने वाले हैं.
इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए राहत, 30 फीसदी तक दाम घटाने की तैयारी में सरकार
आने वाले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक गाड़ियां (Electric Vehicles) 30 फीसदी तक सस्ती हो सकती हैं। आम बजट में बैट्री स्वैपिंग (अदला-बदली) के ऐलान के बाद केंद्र सरकार टैक्स में छूट समेत कई अन्य रियायतें देने पर विचार कर रही है।
‘हिन्दुस्तान’ को मिली जानकारी के मुताबिक, इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के मकसद में बैट्री की कीमत सबसे बड़ी अड़चन रही है। इसका हिस्सा गाड़ी की कुल कीमत में से 30-40 होता है। अब बैट्री स्वैपिंग व्यवस्था से गाड़ी में से बैट्री की कीमत हट जाएगी यानी वाहन लेते समय गाड़ी की कीमत ही देनी होगी। इसके बाद ग्राहक अलग-अलग कंपनियों से बैट्री किराये पर ले सकेंगे। किराया बैट्री की क्षमता-आकार के हिसाब से होगा। इस पर अप्रैल से सरकार मंथन करेगी।
सूत्रों के मुताबिक, किराये में बैट्री की कुछ कीमत चुकाने का विकल्प भी दिया जा सकता है। बैट्री की चार्जिंग खत्म होने पर ग्राहक उसे कंपनियों के स्टोर पर ले जाकर बदल सकेंगे। इससे उसे चार्जिंग में लगने वाले समय व दूसरे रखरखाव संबंधी चीजों पर खर्च नहीं करना पड़ेगा। अभी इन सेवाओं व बैट्री पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है जिसे काउंसिल की अगली बैठक में घटाकर 5 फीसदी करने की तैयारी है।
बड़ा लक्ष्य
सरकार का लक्ष्य 2030 तक 30 फीसदी निजी वाहन, 70 तक व्यावसायिक वाहन और 40 फीसदी बसें इलेक्ट्रिक हो जाएं। दो-पहिया और तीन-पहिया वाहनों में 80 फीसदी इलेक्ट्रिक हों।
बड़ी पहल
● 160 का उछाल देखा गया था इन वाहनों के पंजीकरण में 2021 में
● 600 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट सरकार प्रमुख राजमार्गों पर बना रही, कई राज्य भी इसमें तेजी से काम कर रहे
ये प्रयास भी हो रहे
● लिथियम बैटरी की जरूरत का 81 उत्पादन भारत में हो रहा, और सस्ती बैट्री बनाने पर कई संस्थान कर रहे रिसर्च
● परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि इलेक्ट्रिक वाहन पर जीएसटी महज 5 जबकि पेट्रोल वाहनों पर 48
● दिल्ली-पुणे को इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेशल मोबिलिटी जोन बनाने की तैयारी, यहां केवल इलेक्ट्रिक वाहनों का ही पंजीकरण होगा
● इन शहरों के अलावा देश के करीब नौ और भी शहरों को भविष्य में ईवी जोन में तब्दील करने की योजना
रहे ना रहे हम महका करेंगे : स्वर कोकिला लता मंगेशकर के लिए की गई विशेष महिला गंगा आरती
स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी को महिला गंगा आरती में दी गई श्रद्धांजलि
त्याग, समर्पण, संघर्ष, उसूल इनसे बुनकर तैयार हुईं लता मंगेशकर
ऋषिकेश, गंगा आरती ट्रस्ट परिवार ने, पूर्णानंद घाट, जानकीपुल में विश्व प्रसिद्ध प्रथम महिला गंगा आरती द्वारा की जा रही गंगा आरती में गंग सबलाओं ने हर संगीत प्रेमी के हृदय में निवास करने वाली स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी को ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट की ओर से श्रद्धांजलि दी गई।
सुशीला सेमवाल जी कहा कि स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का जाना मतलब एक युग का अंत। लगभग आठ दशकों तक उन्होंने हमारे दिलों पर राज किया। आगे भी करती रहेंगी। उनकी कमी कभी कोई पूरी नहीं कर सकता। ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट परिवार स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के निधन से मन बहुत ही दुखी है। पुण्यात्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। उनका जाना देश और संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना। सेमवाल जी ने कहा कि अपने घर की सबसे बड़ी बेटी, जिनकी आवाज मानो कोयल से भी मीठी, कुछ ही सालों में लता की आवाज हर सफल फिल्म की जरूरत बन जाती है। शख्सियत- उसूलों की इतनी पक्की कि बड़े-बड़े म्यूजिक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स से झगड़ा तक कर लिया कर लेती थी।
डॉ. ज्योति शर्मा ने कहा सिर्फ लता मंगेशकर नाम सुनते ही कानों को सुकून मिलता है, जुबान पर मिसरी चढ़ जाती है और दिल उनके गानों के बोल पर धड़कने लगता है। आज लता जी हमारे सामने विरासत छोड़कर चली गई हैं। उन्होंने कहा कि भारत को विश्वभर में विशिष्ट पहचान दिलाने वाली स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जाना संपूर्ण कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है, ऋषिकेश गंगा आरती परिवार की ओर से, ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति की प्रार्थना करते हैं एवं स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते है। उन्होंने कहा कि स्वर कोकिला भारत रत्न मंगेशकर जी को गंगा मैया से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ऋषिकेष गंगा आरती परिवार की ओर से, सांयकालीन गंगा आरती में दो मिनट का मौन रखा गया और मां गंगा से दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
मुख्य रूप से महिला गंगा आरती में गंग सबलाओं मंजू देवी, उषा देवी, सुनीता जी, अनीता जी, सरिता जी ने गंगा आरती विशेष भूमिका अदा की।
भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन, पूज्य मोरारी बापू ने शोक व्यक्त किया
06 फरवरी, 2022: भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पूज्य मोरारी बापू ने आज कहा की लता दीदी को मैं अपने मंच से और 170 देशों में रामकथा सुनने वाले सभी श्रोताओं की ओर से श्रद्धांजलि देता हूं। बापू ने कहा की, लता दीदी की आवाज वैकुंठ की याद दिलाती है। मैं वैकुंठ शब्द का प्रयोग समझ के साथ करता हूं क्योंकि वैकुंठ का संगीत सत्त्वप्रधान है। मैं उनके निर्वाण को प्रणाम करता हूं। सुर एवं स्वर की अद्भुत साधक अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका संगीत हमारे साथ रहेगा। मैं एक बार फिर आपके विदा होने पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
पंचतत्व में विलीन हुई लता मंगेशकर, आदित्य ने दी अपनी बुआ को मुखाग्नि
मुंबई, स्वर कोकिला लता मंगेशकर को हजारों लोगों ने नम आखों से श्रद्धांजली दी। अब से कुछ देर पहले उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
कोरोना और निमोनिया से 29 दिन लड़ीं भी, लेकिन आखिरकार रविवार सुबह सवा आठ बजे हम सबको, देश को, दुनिया को ना कह गईं। इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था। लता जी के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक रहेगा। देशभर में झंडा आधा झुका रहेगा।
लता जी का पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क पहुंचा और उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे आदित्य मुखाग्नि ने अपनी बुआ को मुखाग्नि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवाजी पार्क पहुंचकर स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि दी। यहां शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर समेत कई कलाकार, राजनेता और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े मौजूद हैं। इससे पहले, सेना के जवान लता जी के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर घर से बाहर लाए। इसके बाद आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और महाराष्ट्र पुलिस के जवानों ने उनकी अर्थी को कंधा दिया।
उनका पार्थिव शरीर फूलों से सजे सेना के ट्रक में रखकर शिवाजी पार्क ले जाया गया। मुंबई के हजारों लोग लता ताई को अंतिम विदाई देने सड़कों पर उतर आए।
लता जी की पार्थिव देह दोपहर 1.10 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल से उनके घर पहुंची थी।
मोदी मिशन ट्रस्ट के मो. इमरान अंसारी बने जिला अध्यक्ष
देहरादून, मोदी मिशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल काका द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए, संगठन की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया । इस अवसर पर 300 अधिक लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की तथा 15 वर्षो से सामाजिक कार्यों से जुड़े मो. इमरान अंसारी को संगठन का जिला अध्यक्ष बनाया गया। मीडिया से बात करते हुए मो. इमरान ने बताया के संगठन से जुड़ कर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे तथा सभी लोगों को मोदी जी के आदर्शो से जुड़ कर जन कल्याण से भावना से कार्य करना चाहिए तभी सबका साथ सबका विकास लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है। इस अवसर पर रिफॉर्मिंग इंडिया ट्रस्ट के ट्रस्टी लोकेश अग्रवाल तथा संगठन प्रदेश प्रमुख नरेंद्र गिरी और प्रदेश सहसंयोजक नौशाद अली आदि भी उपस्थित रहे ।
रानीपुर में विकास की गाथाएं लिखी हैं : आदेश चौहान
हरिद्वार (कुलभूषण) विधानसभा रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान ने विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर कैंपेन एवं नुक्कड़ सभा की। इस अवसर पर आदेश चौहान ने कहा कि विधान सभा रानीपुर की जनता को पिछले 10 वर्षों में जगजीतपुर में 110 करोड़ का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, 20 करोड़ का एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम, ₹60 सामुदायिक केंद्र बहादराबाद का उच्चीकरण, 250 करोड़ के सड़क व पुल निर्माण का कार्य हमने किया है। विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में जीर्ण शीर्ण हो चुके फर्नीचर की नवीनीकरण कराया, भेल प्रबंधन द्वारा बंद पड़े शिक्षण संस्थानों को पुन: चालू कराने का काम किया। टिहरी विस्थापित की क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण एवं एक और पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है। पूरी विधानसभा में 70% क्षेत्र में इंसुलेटेड वायर का काम हमने किया है। पंद्रह सौ लोगों को आर्थिक स्वास्थ्य सहायता तथा ढाई हजार से ज्यादा निर्धन बालिकाओं का विवाह कराने का कार्य हमारे द्वारा किया गया है। हमने 75 करोड की पेयजल योजना जगजीतपुर में,12 करोड़ की सलेमपुर रोशनाबाद में वा दो करोड़ की खाला टीरा में पेयजल योजनाओं का कार्य किया है। विधानसभा रानीपुर का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां भाजपा ने अपनी विकास की गाथा ना लिखी हो। उसके बाद भी नए-नए राजनीति में संभावनाएं तलाशने वाले विपक्षी दलों के लोग भाजपा पर प्रश्न खड़े कर रहे हैं।
इस अवसर पर सचिन सैनी,सुनील पाण्डेय जी,हितेश चौधरी, दुग्गल जी, काशीराम जी, उपेंद्र शर्मा जी, वीरेंद्र मौर्या, दिनेश पाल, सुरेश गोयल, सुरेंद्र मंगोलिया जी, आदि लोग मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल विजय संकल्प जनसभा ऐतिहासिक कल 7 फरवरी को
हरिद्वार (कुलभूषण) जिला भाजपा कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल विजय संकल्प जनसभा की तैयारी करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि कल 7 फरवरी 2022 को होने वाली वर्चुअल जनसभा ऐतिहासिक होने जा रही है उन्होंने आम जनमानस से वर्चुअल रैली में शामिल होने की अपील कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुनने का आग्रह किया रैली के संयोजक एवं सहसंयोजक संदीप गोयल एवं लव शर्मा ने बताया कि जनपद हरिद्वार में 44 स्थानों पर यह वर्चुअल जनसभा होने जा रही है जिसकी तैयारियों को युद्ध स्तर पर अंतिम रूप दिया जा रहा है अपने शीर्ष नेतृत्व को सुनने के लिए कार्यकर्ताओं में अत्यधिक उत्साह है इस वर्चुअल जनसभा में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लक्सर विधानसभा में प्रतिभाग करेंगे एवं प्रदेश तथा केंद्र सरकार की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस के सामने रखेंगे इस जनसभा के होने से भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक बढ़त बनाने में कामयाब रहेगी l
भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रागनी नायक
हरिद्वार 6 फरवरी (कुलभूषण) भारतीय जनता पार्टी की कथनी व करनी में अन्दर है भाजपा की केन्द्र सरकार ने पिछले सात सालो में जनता से जो भी वायदे किये है उन्हे पूरा करने में वह पूरी तरह से विफल रही है यह कहना है कंाग्रेस पार्टी की राश्ट्रीय प्रवक्ता रागनी नायक का वह प्र्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों को सम्बोधित कर रही थी
उन्होने भाजपा की केन्द्र व उत्तराखंण्ड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की नीति मुह में राम बगल में छुरी वाली है। रागनी ने कहा की देष व प्रदेष में युवा रोजगार के अवसर उपलब्ध नही होने के चलते खुद को ठगा महसूस कर रहे है महगाई अपने चरम पर है देष में महिलाओ में असुरक्षा का भाव है देष की जनता कांग्रेस की तरफ आषा भरी निगाहो से देख रही है उन्होने कहा की देष के पांच राज्यों में हो रहे चुनावों में काग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है
देष के युवाओ द्वारा रोजगार मांगने पर पुलिस युवाओ पर लाठिया भांजती है आज कमाई के साधन बन्द व महंगाई बढ रही है रागनी ने कहा की कंाग्रेस धर्म का सम्मान करती है परन्तु भाजपा धर्म का राजनीतिकरण अपने राजनैतिक लाभ के लिए करती है ऐसे में अगर चुनाव आयोग धर्म पर राजनैतिक भाशा पर रोक लगा दे तो भाजपा के पास कोई जनहीत का मुददा नही है उन्होने कहा कि हमारे नेता राहुल गाधी सडक से लेकर संसद तक में देष की आम जनता की आवाज को उठाने का काम कर रहे है उन्होने कहा की कांग्रेस उन घोशणाओ को करने में विष्वास रखती है जिसे वह पूर्ण कर सके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गयी देष के युवाओ को रोजगार देने के मुददे से लेकर मंहगाई तथा महिलाओ की सुरक्षा सहित विभिन्न मुददो पर भाजपा विफल रही है मोदी सरकार आम जनता को राहत देने के स्थान पर बडे चुनिंदा औद्योगिक घरानों को लाभ पहुचाने में लगें है उत्तराखण्ड में युवाओ को नषे की जद में ढकेलने का काम किया जा रहा है अपनी विफलताओ को छुपाने के लिए भाजपा ने प्रदेष में ंतीन तीन मुख्यमंत्री बदलने का काम किया
उन्होने कहा की प्रदेष में हमारी सरकार बनने पर हम चार लाख युवाओ को रोजगार देने गैस सलेण्डर की कीमत पांच सौ रूपये में उपलब्ध कराने लघु उद्योगो को बढावा देने की दिषा में कार्य करेगें उन्होने कहा कि जनसम्पर्क अभियान के दौरान कांग्रेस के पक्ष में महौल देखने में आ रहा है इस मौके पर उनके साथ गरिमा गोस्वामी विमला पाण्डेय अन्जु द्विवेदी लता जोशी शशि झा अखिल त्यागी अंशुल श्रीकुंज उपस्थित रहे
उत्तराखंड सरकार ने दो दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया
देहरादून, उत्तराखण्ड़ सरकार ने स्वर कोकिला, महान गायिका लता मंगेश्कर के आकस्मिक निधन होने पर उनके सम्मान में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। शासन ने आदेश जारी कर दिया है।
चाचा को चाकू मार कर मौत के घाट उतारने वाले भतीजे को पुलिस ने किया 12 घंटे में गिरफ्तार
ऋषिकेश, इसी हफ्ते 5 फरवरी को बाबू पुत्र कल्लू निवासी बलदेव पुरी पीतल नगरी थाना कटघर मुरादाबाद, हाल निवासी गली नंबर 23 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश जिला देहरादून थाना कोतवाली ऋषिकेश में पहुंच कर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई शिकायती पत्र में उसने लिखा कि मेरे भाई शिवा उर्फ छोटू पुत्र कल्लू निवासी उपरोक्त तेजपाल निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के मकान में किराएदार को छोटू पुत्र कालू निवासी भरतपुर थाना शाहाबाद जिला रामपुर उत्तर प्रदेश द्वारा सीने पर सब्जी काटने वाला चाकू मारने का एम्स हॉस्पिटल में उपचार के दौरान शिवा की मृत्यु होने की संबंधित प्रार्थना पत्र दाखिल किया।
प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा कार्रवाई करते हुए कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 81 / 2022 धारा 302 आईपीएस बनाम छोटू पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई।
उपरोक्त घटना का तत्काल छानबीन करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्र अधिकारी ऋषिकेश की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा नेतृत्व करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 3 पुलिस की टीमें गठित की गई। अभियुक्त घटना के पश्चात से ही फरार था उसकी गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों के द्वारा अभियुक्त के संबंध में जानकारी हासिल कर मुख्य तंत्र को सक्रिय किया गया, तथा सर्विलांस की सहायता ली गई।
दिनांक 5 फरवरी 2022 को जब गठित टीम ने संबंधित छोटू की तलाश में उसके संभावित स्थानों पर दबिश देकर एवं सुराग रस्सी करते हुए तलाश किया। मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त छोटू को पुराना रेलवे स्टेशन के पास देखा गया है। सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर छोटू को गिरफ्तार कर लिया। छोटू निवासी ग्राम भरतपुर थाना शाहाबाद जिला रामपुर उत्तर प्रदेश। हाल निवासी किराएदार चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश।
पूछताछ में गिरफ्तार छोटू ने बताया कि मैं, मृतक, उसका भाई बाबू तीनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। यहां ऋषिकेश चंद्रेश्वर नगर में एक ही कमरे में किराए पर रहते हैं। हम सभी दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं। 4 फरवरी 2022 को मेरा व मृतक का रात के समय खाना बनाते हुए झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर मैंने सीने पर चाकू से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उस समय उसका भाई बाबू वहां मौजूद नहीं था। जब उसे सूचना मिली तो बाबू जब आया तो मैं मौके से मैं वहां से फरार हो गया। बाद में मुझे जानकारी प्राप्त हुआ की मृत्यु हो गई है। तो मैं आज यहां से ट्रेन पकड़ कर अपने गांव भाग
मैं गांव भाग जाने की फिराक में था तभी मुझे पुलिस ने पकड़ लिया। अभियुक्त की गिरफ्तारी की मुहिम में रवि सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, डीपी काला वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, उपनिरीक्षक जगत सिंह चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट, उपनिरीक्षक अरुण त्यागी चौकी प्रभारी बस अड्डा, उपनिरीक्षक शिवाराम चौकी प्रभारी एम्स, कांस्टेबल संदीप छाबड़ी कोतवाली ऋषिकेश, कांस्टेबल गब्बर सिंह कोतवाली ऋषिकेश, कांस्टेबल तेज सिंह कोतवाली ऋषिकेश, कांस्टेबल संदीप राठी कोतवाली ऋषिकेश, कांस्टेबल विकास कोतवाली ऋषिकेश शामिल थे।
मसल एण्ड स्ट्रेंथ इण्डिया ने हरिद्वार में स्टोर लॉन्च किया
हरिद्वार। फिटनेस सप्लीमेंट्स और पोषण सम्बन्धी उत्पादों के देश के प्रमुख खुदरा विक्रेताओं में से एक मसल एण्ड स्ट्रेंथ इण्डिया ने हरिद्वार में अपना स्टोर लॉन्च किया है। प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर मुकेश सिंह गहलोत मोहम्मद इकबाल और मयंक पवार ने हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक के पास स्थित इस स्टोर का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मसल एण्ड स्ट्रेंथ इण्डिया की उत्तर-पूर्वी भारतीय बाजार में तेजी से विस्तार की योजना है और कम्पनी का आने वाले एक वर्ष के भीतर इस क्षेत्र में 20 और स्टोर्स खोलने का लक्ष्य है। कम्पनी की नजर फ्रेंचाइचीज के माध्यम से अपने आउटलेट्स खोलने पर है] क्यों की यह भारत के बढ़ते न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट क्षेत्र में अपनी उपस्थिति और गहराई तक बनाना चाहती है।
मसल एण्ड स्ट्रेंथ इण्डिया जिसके वर्तमान में 20 स्टोर्स भारत कें विभिन्न शहरों में कार्यरत हैं और इनमें 1000 फिटनेस सप्लीमेंट्स एण्ड न्यूट्रीशन के 42 से भी अधिक ब्राण्ड्स के उत्पाद उपलब्ध हैं। मसल एण्ड स्ट्रेंथ इण्डिया एक ही छत के नीचे अंतरराष्ट्रीय फिटनेस ब्रांडों द्वारा निर्मित प्रोटीन( विटामिन) खनिज और हर्बल सप्लीमेंट आदि जैसी श्रेणियों में वास्तविक उच्च गुणवत्ता वाले फिटनेस सप्लीमेंट और पोषण सम्बन्धित उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। इन सप्लीमेंट्स का उपयोग एथलेटिक प्रदर्शन] फिटनेस और समग्र स्वास्थ्य के लिए किया जाता है।
इस अवसर पर मसल एण्ड स्ट्रेंथ इण्डिया के संस्थापक श्री प्रवीण चिरानिया ने कहा मसल एण्ड स्ट्रेंथ इण्डिया की विस्तार योजनाएं ऐसे समय में आई हैं जब निवारक हैल्थकेयर पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि करीब पूरी दुनिया कोविड -19 महामारी से जूझ रही है। कम समय में] मसल एण्ड स्ट्रेंथ इण्डिया ने पहले ही अपने प्रामाणिक और वास्तविक उत्पादों के साथ अपनी पहचान बना ली है। महानगरों के अलावा हम टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी मांग देख रहे हैं] जहां नवीनतम] वास्तविक और किफायती मूल्य की खुराक की उपलब्धता अभी भी एक चुनौती है।
प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर और पावरलिफ्टर मुकेश सिंह गहलोत ने कहा कि ^^भारत में फिटनेस और वेलनेस उद्योग भारत में फिटनेस और वेलनेस उद्योग एक अद्वितीय गति से बढ़ रहा है क्योंकि अधिक से अधिक लोग फिटनेस और स्वस्थ जीवन शैली को जीने के तरीके के रूप में अपनाते हैं और अपने फिटनेस लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अधिक इच्छुक होते हैं। अलमारियों पर ढेर सारे सप्लीमेंट्स के साथ] वास्तविकता यह है कि इनमें से अधिकांश उत्पाद नकली होते हैं क्योंकि बाजार में बहुत सारे नकली उत्पाद हैं। हालाँकि जब आप मसल एण्ड स्ट्रेंथ इण्डिया से खरीदारी करते हैं तो तो यहां प्रामाणिकता की गारंटी दी जाती है।
हरिद्वार स्टोर के मालिक सागर वालिया ने कहा अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखना और फिट रहना आज सभी पीढ़ियों के लिए एक आधुनिक आवश्यकता है। हालांकि असली और नकली सप्लीमेंट के बीच अन्तर करना महत्वपूर्ण है और इसलिए उन्हें प्रतिष्ठित ब्रांडों के वास्तविक डीलरों से खरीदना चाहिए। हमारे आदर्श लक्षित दर्शक वे हैं जो फिटनेस और खेल पोषण जिम जाने वाले खेल के प्रति उत्साही स्वास्थ्य गुरु स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व्यक्तियों आदि में रुचि रखते हैं। हम मसल एण्ड स्ट्रेंथ इण्डिया के साथ हाथ मिलाकर खुश हैं जो भारत के हैल्थ सप्लीमेंट बाजार में सबसे तेज रिटेल चेन्स में से एक है।