Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowरानीपुर में विकास की गाथाएं लिखी हैं : आदेश चौहान

रानीपुर में विकास की गाथाएं लिखी हैं : आदेश चौहान

हरिद्वार  (कुलभूषण) विधानसभा रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान ने विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर कैंपेन एवं नुक्कड़ सभा की। इस अवसर पर आदेश चौहान ने कहा कि विधान सभा रानीपुर की जनता को पिछले 10 वर्षों में जगजीतपुर में 110 करोड़ का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, 20 करोड़ का एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम, ₹60 सामुदायिक केंद्र बहादराबाद का उच्चीकरण, 250 करोड़ के सड़क व पुल निर्माण का कार्य हमने किया है। विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में जीर्ण शीर्ण हो चुके फर्नीचर की नवीनीकरण कराया, भेल प्रबंधन द्वारा बंद पड़े शिक्षण संस्थानों को पुन: चालू कराने का काम किया। टिहरी विस्थापित की क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण एवं एक और पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है। पूरी विधानसभा में 70% क्षेत्र में इंसुलेटेड वायर का काम हमने किया है। पंद्रह सौ लोगों को आर्थिक स्वास्थ्य सहायता तथा ढाई हजार से ज्यादा निर्धन बालिकाओं का विवाह कराने का कार्य हमारे द्वारा किया गया है। हमने 75 करोड की पेयजल योजना जगजीतपुर में,12 करोड़ की सलेमपुर रोशनाबाद में वा दो करोड़ की खाला टीरा में पेयजल योजनाओं का कार्य किया है। विधानसभा रानीपुर का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां भाजपा ने अपनी विकास की गाथा ना लिखी हो। उसके बाद भी नए-नए राजनीति में संभावनाएं तलाशने वाले विपक्षी दलों के लोग भाजपा पर प्रश्न खड़े कर रहे हैं।
इस अवसर पर सचिन सैनी,सुनील पाण्डेय जी,हितेश चौधरी, दुग्गल जी, काशीराम जी, उपेंद्र शर्मा जी, वीरेंद्र मौर्या, दिनेश पाल, सुरेश गोयल, सुरेंद्र मंगोलिया जी, आदि लोग मौजूद रहे।

 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल विजय संकल्प जनसभा ऐतिहासिक कल 7 फरवरी को 

हरिद्वार  (कुलभूषण)  जिला भाजपा कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल विजय संकल्प जनसभा की तैयारी करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि कल 7 फरवरी 2022 को होने वाली वर्चुअल जनसभा ऐतिहासिक होने जा रही है उन्होंने आम जनमानस से वर्चुअल रैली में शामिल होने की अपील कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुनने का आग्रह किया रैली के संयोजक एवं सहसंयोजक संदीप गोयल एवं लव शर्मा ने बताया कि जनपद हरिद्वार में 44 स्थानों पर यह वर्चुअल जनसभा होने जा रही है जिसकी तैयारियों को युद्ध स्तर पर अंतिम रूप दिया जा रहा है अपने शीर्ष नेतृत्व को सुनने के लिए कार्यकर्ताओं में अत्यधिक उत्साह है इस वर्चुअल जनसभा में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लक्सर विधानसभा में प्रतिभाग करेंगे एवं प्रदेश तथा केंद्र सरकार की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस के सामने रखेंगे इस जनसभा के होने से भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक बढ़त बनाने में कामयाब रहेगी l

 

भाजपा  सरकार हर मोर्चे पर विफल  रागनी नायक

हरिद्वार 6 फरवरी (कुलभूषण)  भारतीय जनता पार्टी की कथनी व करनी में अन्दर है भाजपा की केन्द्र सरकार ने पिछले सात सालो में जनता से जो भी वायदे किये है उन्हे पूरा करने में वह पूरी तरह से विफल रही है यह कहना है कंाग्रेस पार्टी की राश्ट्रीय प्रवक्ता रागनी नायक का वह प्र्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों को सम्बोधित कर रही थी
उन्होने भाजपा की केन्द्र व उत्तराखंण्ड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की नीति मुह में राम बगल में छुरी वाली है। रागनी ने कहा की देष व प्रदेष में युवा रोजगार के अवसर उपलब्ध नही होने के चलते खुद को ठगा महसूस कर रहे है महगाई अपने चरम पर है देष में महिलाओ में असुरक्षा का भाव है देष की जनता कांग्रेस की तरफ आषा भरी निगाहो से देख रही है उन्होने कहा की देष के पांच राज्यों में हो रहे चुनावों में काग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है
देष के युवाओ द्वारा रोजगार मांगने पर पुलिस युवाओ पर लाठिया भांजती है आज कमाई के साधन बन्द व महंगाई बढ रही है रागनी ने कहा की कंाग्रेस धर्म का सम्मान करती है परन्तु भाजपा धर्म का राजनीतिकरण अपने राजनैतिक लाभ के लिए करती है ऐसे में अगर चुनाव आयोग धर्म पर राजनैतिक भाशा पर रोक लगा दे तो भाजपा के पास कोई जनहीत का मुददा नही है उन्होने कहा कि हमारे नेता राहुल गाधी सडक से लेकर संसद तक में देष की आम जनता की आवाज को उठाने का काम कर रहे है उन्होने कहा की कांग्रेस उन घोशणाओ को करने में विष्वास रखती है जिसे वह पूर्ण कर सके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गयी देष के युवाओ को रोजगार देने के मुददे से लेकर मंहगाई तथा महिलाओ की सुरक्षा सहित विभिन्न मुददो पर भाजपा विफल रही है मोदी सरकार आम जनता को राहत देने के स्थान पर बडे चुनिंदा औद्योगिक घरानों को लाभ पहुचाने में लगें है उत्तराखण्ड में युवाओ को नषे की जद में ढकेलने का काम किया जा रहा है अपनी विफलताओ को छुपाने के लिए भाजपा ने प्रदेष में ंतीन तीन मुख्यमंत्री बदलने का काम किया
उन्होने कहा की प्रदेष में हमारी सरकार बनने पर हम चार लाख युवाओ को रोजगार देने गैस सलेण्डर की कीमत पांच सौ रूपये में उपलब्ध कराने लघु उद्योगो को बढावा देने की दिषा में कार्य करेगें उन्होने कहा कि जनसम्पर्क अभियान के दौरान कांग्रेस के पक्ष में महौल देखने में आ रहा है इस मौके पर उनके साथ गरिमा गोस्वामी विमला पाण्डेय अन्जु द्विवेदी लता जोशी शशि झा अखिल त्यागी अंशुल श्रीकुंज उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments