Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 1099

हल्द्वानी में प्रचार के दौरान प्रत्याशी जोगिंदर रौतेला ने जिम में गए जहां चैस्ट मशीन में दो दो हाथ किये

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, विधानसभा हल्द्वानी में भाजपा प्रत्याशी जोगिंदर रौतेला और कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदेश के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है । जहां एक तरफ सुमित अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र में लगातार लोगों से मिल रहे हैं वहीं भाजपा प्रत्याशी ने बरेली रोड से रामपुर रोड के बीच एक गली के जिम में पहुंचकर अपना हाथ चलाया । लंबी चौड़ी डील डॉल वाले जोगिंदर रावत जब जिम में पहुंचे तो लोगों ने उनका स्वागत किया और उन्हें जिम में ले गए । कुर्सी नहीं होने के कारण जोगिंदर को बेंच प्रेस के मल्टी जिम की कुर्सी में बैठा दिया गया । मल्टी जिम की कुर्सी पर बैठते ही प्रत्याशी जोगिंदर के हाथ चंलने लगे और उन्होंने चैस्ट के लिए कसरत शुरू कर दी । इसे देखकर उनके समर्थक गदगद हो गए । समय कम होने के कारण जोगिंदर फिर प्रचार में निकल गए । उन्होंने बताया कि वो अपने कामों की बदौलत ये चुनाव जीतेंगे ।

हल्द्वानी पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला मुख्यमंत्री शिवराज को बताया नाजायजMay be an image of 11 people and people standing

(चन्दन सिंह बिष्ट)

नैनीताल, उत्तराखंड के हल्द्वानी पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नाजायज़ बताया । उन्होंने कहा कि देश में बन रही नकली दवाओं का 20 प्रतिशत उत्पादन उत्तराखंड में होता है और इसका रुपया प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को जाता है ।
सूरजेवाला ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को खनन मित्र पुष्कर बताया क्योंकि वो अवैध खनन से रुपये बटोरते हैं । बागेश्वर में अवैध खनन में पकड़े गए वाहनों को छुड़ाने में धामी का हाथ । गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपया कर देंगे । हम राज्य के संसाधनों को इस्तेमाल करके राजस्व बढ़ाएंगे ।

भीमताल से निर्दलीय प्रत्याशी लाखन सिंह नेगी का हुआ जनसंपर्क तेज, जनता का मिल रहा अपार जनसमर्थनMay be an image of 2 people, people standing and outdoors

(चन्दन सिंह बिष्ट)

भीमताल (ओखलकांडा), निर्दलीय प्रत्याशी लाखन सिंह नेगी ने ब्लॉक धारी के पहाडपानी के जलना नील पहाड़ी और ब्लॉक ओखलकांडा के कोटला बेड़चुला कटना सुनी ढोलीगांव तल्ला कांडा मल्ला कांडा भेटीद् यारखोली कचलाकोट भीडापानी नाई में जनसंपर्क कर माताओं बुजुर्गों से आशीर्वाद और सहयोग एवं समर्थन मांगा इस दौरान युवा साथियों का आभार जनसमर्थन प्राप्त हुआ लाखन ने कहा नेता बदलते रहे पार्टी जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते विधानसभा आज भी राज्य की अन्य विधानसभाओं की तुलना में पिछड़ी हुई है यहां मूलभूत शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव बना हुआ है आज तक जनप्रतिनिधियों ने केवल जनता को विकास के नाम पर चला है जबकि धरातल पर कोई कार्य नहीं हुए हैं उन्होंने क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए 14 फरवरी को सेब का बटन दबाकर विजई बनाने की अपील की |

कांग्रेस प्रत्याशी सुमित का तेज बारिश के बावजूद नहीं थमा चुनावी जन सम्पर्क, लोगों ने किया स्वागतMay be an image of 5 people, people standing and outdoors

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने आज भारी बारिस के बीच बाजार क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी, नया बाजार, मीरा मार्ग, साहूकार लाइन, होलिका ग्राउंड, सिंधी चौराहा, मंगलपडाव, कालाढुंगी
चौराहा के साथ-साथ वार्ड 28 अंतर्गत FTI तथा वार्ड 18 अंतर्गत मुनगली गार्डन, भोलानाथ बगीचा , रमन मार्केट, रिफ्यूजी क्वार्टर आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क किया। बारिस और ठंड के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश को जनसंपर्क के दौरान मिले अपार जनसमर्थन ने यह दर्शा दिया कि जनता के मन में स्व. इंदिरा हृदयेश की यादें अमिट है और कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश मे वे इंदिरा हृदयेश का अक्स देखते है।
जनसंपर्क के दौरान मिले अपार जनसमर्थन और आशीर्वाद से भावुक हो सुमित हृदयेश ने कहा कि वे हमेशा हल्द्वानी की सेवा में एक जनसेवक के रूप में समर्पित रहकर हल्द्वानी के समग्र विकास के लिए सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे। अलग अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क कार्यक्रम में पार्षद इमरान खान, संजू पाना, कैलाश साह, पंडित मदन मोहन जोशी, अमित रावत, विनोद कुमार, कमल मेहरा, जीवन कार्की, नवीन पांडे, अभिषेक मिश्रा, मोहन आर्य, जयकरन, सती जी, जगमोहन बगड़वाल, बब्लू रावत, प्रिया गुप्ता, गोपाल बोरा, सीमा बिष्ट, काजल बोरा, पार्वती देवी, मीना आर्य, कमला, हेमा, काजल राठौर, चम्पा देवी, अपर्णा, इंदु, हंसी नेगी, रिया प्रजापति, तारा आर्य, खुशी नागर, ममता आर्य, दीपक, रीतू, कन्नू परगाई, विपिन सनवाल, किशोर जोशी, गोविन्द बगड़वाल, विशाल भारती आदि ने कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश का सहयोग किया। इसके उपरांत कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सूरजेवाला जी संग स्वराज आश्रम में कांग्रेस पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रतिभाग किया।

 

खास खबर : बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिये जारी किया दृष्टि पत्र , ये है मुख्य बातें

0

देहरादून, उत्तराखंड में भाजपा ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को अपना दृष्टि पत्र जारी कर दिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसका विमोचन किया। दृष्टिपत्र में भाजपा ने खासकर युवाओं, महिलाओं और किसानों पर फोकस कर किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। हालांकि मौसम खराब होने से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए, वह अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा से वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र के जरिए हर वर्ग के लोगों को साधने की कोशिश की है। खासकर महिलाओं एवं युवाओं के कल्याण के लिए कई लुभावनी घोषणाएं की गई है. साथ ही राज्य के विकास का भी विजन भी दृष्टि पत्र में समाहित है।

भाजपा के दृष्टि पत्र -2022 का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विमोमोचन कर दिया है।
इस आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक समेत सांसद मौजूद रहे। हालांकि, कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने पहाड़ी टोपी भी पहनी।
भाजपा की दृष्टि पत्र 2022 के संयोजक रमेश पोखरियाल निशांक का संबोधन।

पहली बार जनता के सुझावो को शामिल किया है।

दृष्टि पत्र तैयार करने के लिए जनता के साथ ही तमाम वर्ग के लोगो से सुझाव लिया गया।

लोगो से जानकारी मांगी गई कि वो किस तरह का उत्तराखंड चाहते है।

उत्तराखंड राज्य को आदर्श राज्य बनाने की दिशा को ये दृष्टि पत्र तय करेगा।

प्रदेश की तमाम मूल भूत जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया गया है।

पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए तमाम काम किया गए है।

प्रदेश को ऑर्गेनिक मिशन के रूप में आगे ले जाने के लिए इसमे जिक्र किया गया है।

मानस मंदिर मिशन माला के तहत प्रदेश के प्राचीन मंदिरों को व्यवस्थित, किया जाएगा।

हरिद्वार मिशन मायापुरी चलाया जाएगा।

निर्धन महिलाओं को 3 सिलेंडर दिया जाएगा। साथ ही निर्धन महिलाओं को 2 हज़ार रुपये दिए जायेगें।

नए कॉलेज खोलने, छात्राओं को साईकल देने, समेत शिक्षा व्यवस्था को और सुदृण करने पर जोर दिया गया है।

सकल चिकित्सालय पर जोर।

प्रदेश के तमाम हिस्सो में रोपवे की मिलेगी सौगात।

इको टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड बनाया गया है।

उद्योग और अर्थव्यवस्था को शामिल किया गया है।

बेरोजगारों को रोजगार देने के बिंदु को शामिल किया गया है।

असंगठित मजदूरों का 5 लाख रुपये तक का बीमा

धर्मानांतरण और लव जिहाद पर बनेगा सख्त कानून

महिला सशक्तिकरण पर जोर-

निर्धन परिवारों की महिला मुखियाओं को हर महीने 500 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. प्रमुख औद्योगिक शहरों में कार्यरत महिलां के लिए 10 नए महिला आवासा बनाए जाएंगे. राज्य भर में महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 500 करोड़ का विशेष कोष बनाया जाएगा.कानून व्यवस्था: लव जिहाद कानून को और कठोर किया जाएगा. इसके साथ ही महिला थानों की संख्या को दोगुना करते हुए 100 महिला पेट्रोलिंग कारों की शुरुआत की जाएगी. उधमसिंह नगर और हरिद्वार में तीन नई सशस्त्र पुलिस बटालियन बनाई जाएंगी.

युवा एवं रोजगार पर जोर-

युवाओं के रोजगार के लिए 50 हजार सरकारी नौकरियां होंगी. 24 हजार नौकरियां तुरंत दी जाएंगी. युवाओं के लिए मॉडल करियर सेंटर खोले जाएंगे. ऑनलाइन आधुनिकीकरण रोजगार कार्यालय के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. IAS, IPS, IFS अधिकारी, विशेषज्ञों द्वारा प्रतियोगी परीक्षार्थियों को प्रशिक्षण और सलाह दी जाएगी. राज्य भर में समर्पित सैनिक प्रशिक्षण।

पढ़िए भाजपा का पूरा दृष्टिपत्र :

भाजपा सरकार का संकल्प है अवैध कब्जे से हो रहे जनसांख्यिकीय परिवर्तन के खिलाफ सख्त अध्यादेश लाना जिसके फलस्वरूप विषयों की जांच एवं समाधान के लिए एक अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया जाएगा।

भाजपा सरकार का संकल्प है हिम प्रहरी योजना के तहत राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों एवं युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकटवर्तीय जिलों में बसने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगी।

भाजपा सरकार का संकल्प है देहरादून के गुनियाल गांव में भव्य सैन्य धाम और संग्रहालय का निर्माण समय बद्ध तरीके से पूरा करेगी |
भाजपा सरकार का संकल्प है पूर्व सैनिकों को ऋण प्रदान करने के उद्देश्य से, भाजपा सरकार जनरल बिपिन सिंह रावत पूर्व सैनिक क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट की स्थापना करेगी, इस प्रकार 5 लाख रुपये तक के ऋण के लिए 50% की सीमा तक गारंटीकृत कवर प्रदान करेगी।

भाजपा सरकार का संकल्प है मेजर सोमनाथ शर्मा स्किल सर्टिफिकेशन पहल के माध्यम से पूर्व सैनिकों द्वारा अर्जित कौशल के प्रमाणीकरण की सुविधा प्रदान करेगी ताकि उनके लिए उच्च कुशल नौकरियां लेना आसान हो सके।

भाजपा सरकार का संकल्प है मूल की तर्ज पर सहकारी समितियों का निर्माण कर डेयरी किसानों और बागवानों की आय बढ़ाएगी, साथ ही एक कृषि निर्यात नीति भी लाएगी जिसका उद्देश्य उत्तराखण्ड को उत्तर भारत का बागवानी और डेयरी हब बनाना होगा |

भाजपा सरकार का संकल्प है उत्तराखण्ड के प्रत्येक गांव में एक संग्रह केंद्र के साथ प्रत्येक ब्लॉक में डेयरी सहकारी समितियों की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपये की कोष निधि का गठन करेगी |

भाजपा सरकार का संकल्प है राज्य भर में पचास अत्याधुनिक कृषि गोदाम और कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं के निर्माण में निवेश करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का कोष बनाएगी।

भाजपा सरकार का संकल्प है उत्तराखण्ड ऑर्गेनिक मिशन को मजबूत करेगी और एक अखिल भारतीय बाजार बनाने हेतु “उत्तराखण्ड ऑर्गेनिक्स” ब्रांड बनाएगी। उत्तराखण्ड ऑर्गेनिक्स आउटलेट राज्य के हर प्रमुख पर्यटन स्थल के साथ-साथ अन्य राज्यों की राजधानियों में स्थापित भी करेगी |

भाजपा सरकार का संकल्प है प्रत्येक जिले में डॉक्टर, लैब तकनीशियन, एक्स-रे, ईसीजी और रक्त परीक्षण सुविधा से युक्त 1 सचल अस्पताल का संचालन करेगी।
भाजपा सरकार का संकल्प है राज्य में ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना लागू करेगी जिसके अंतर्गत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे 6000 रुपए के साथ प्रतिवर्ष में 2,000 रुपए का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा |

भाजपा सरकार का संकल्प है हर जिले के एक अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में परिवर्तित करेगी |

भाजपा सरकार का संकल्प है राज्य में वर्तमान जन औषधि केंद्रों की संख्या को 190 से बढ़ाकर 400, दोगुनी करेगी।

भाजपा सरकार का संकल्प है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति एन.ई.पी. (N.E.P.) -2020 को लागू करने वाला उत्तराखण्ड पहला राज्य बने |
भाजपा सरकार का संकल्प है की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को अंतिम छोर तक पहुँचाने के लिए प्रत्येक पंचायत में अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोला खोलेगी और उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में सी.बी.एस.ई. पैटर्न को लागू करेगी।

भाजपा सरकार का संकल्प है 45 नए हॉटस्पॉट पर फोकस कर राज्य में पर्यटकों की संख्या तिगुनी करेगी।
भाजपा सरकार का संकल्प है 5 शहरों को मसूरी एवं नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों की तरह उन्नत करने के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का निर्माण करेगी।

भाजपा सरकार का संकल्प है भाजपा सरकार ‘ईको टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड’ के माध्यम से पूरे उत्तराखण्ड के 20 दर्शनीय स्थलों को पर्यावरण केंद्रित पर्यटन (ईको-टूरिज्म) हॉटस्पॉट में विकसित करेगी |
भाजपा सरकार का संकल्प है उत्तराखण्ड में बेरोजगारी की समस्या को हल करने के लिए, भाजपा सरकार ‘मुख्यमंत्री प्रशिक्षु योजना’ प्रारम्भ करेगी जिसके अन्तर्गत बेरोजगार युवाओं को 3000 रुपए प्रतिमाह तक की राशि प्रदान की जाएगी जो कि केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त होगी |
भाजपा सरकार का संकल्प है उत्तराखण्ड की जलवायु उपयुक्तता और केंद्र सरकार की पी.एल.आई. योजना का लाभ उठाकर राज्य को पूरे उत्तर भारत के सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग और डेटा सेंटर हब में बदलेगी।

भाजपा सरकार का संकल्प है “मिशन हिमवंत” के अंतर्गत सुनिश्चित करेगी कि भूस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण उत्तराखण्ड के लोगों के जीवन, आजीविका और संपत्ति के नुकसान का न्यूनीकरण करने हेतु आवश्यक कदम उठाने के साथ साथ सड़क किनारों की ढलानों का स्थिरीकरण करेगी।

भाजपा सरकार का संकल्प है “हर घर नल से जल” योजना के माध्यम से 100% नल-जल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना, प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल में नल जल कनेक्टिविटी 51.83% सुनिश्चित की जा चुकी है जो 3 साल पहले महज 8.58% थी।

भाजपा सरकार का संकल्प है सड़क कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए “मेरा गांव, मेरी सड़क योजना” के माध्यम से राज्य के सभी ग्रामीण क्षेत्रों को पक्की सडकों से जोड़ेगी |
भाजपा सरकार का संकल्प है उत्तराखंड की सभी सड़कों को चरणबद्ध तरीके से शत-प्रतिशत कंक्रीट सड़कों में अपग्रेड किया जाएगा।

भाजपा सरकार का संकल्प है शहरी बुनियादी ढांचा विकास कोष की स्थापना करेंगे । जिसके माध्यम से राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में उच्च प्रभाव वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए फण्ड एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएँगी |
भाजपा सरकार का संकल्प है उत्तराखण्ड की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करते हुए, भाजपा सरकार निर्धन परिवारों की महिला मुखियाओं को सहायता राशि प्रदान करेगी।
भाजपा सरकार का संकल्प है उत्तराखण्ड के असंगठित मजदूरों और गरीबों को 6,000 रुपये तक की पेंशन और 5 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करेगी।
भाजपा सरकार का संकल्प है लव जिहाद और धर्मान्तरण के विरुद्ध बने हुए कानून में संशोधन कर उसे और कठोर बनाएगी |
भाजपा सरकार का संकल्प है चार धाम सर्किट से जुड़े सभी तीर्थ केंद्रों पर भौतिक बुनियादी ढांचे और परिवहन सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

भाजपा सरकार का संकल्प है गढ़वाल के चार धाम परियोजना की तर्ज पर कुमाऊं के प्राचीन मंदिरों को भव्य बनाने और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए “मानसखंड मंदिर माला मिशन” की शुरुआत की जाएगी।
भाजपा सरकार का संकल्प है हरिद्वार को योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी और विश्व में आध्यात्मिक पर्यटन के लिए सबसे बड़े स्थल के रूप में बदलने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे के साथ “मिशन मायापुरी” शुरू करेगी |
भाजपा सरकार का संकल्प है 10 पहाड़ी जिलों में बेहतर और तेज कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए रोपवे परिवहन नेटवर्क “पर्वत माला परियोजना” शुरू करेगी।

भाजपा सरकार का संकल्प है विश्व स्तर के खेल बुनियादी ढांचे का निर्माण कर देवभूमि को ‘सशक्त खेलभूमि’ के रूप में विकसित करेगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है ओलंपिक खेलों के लिए स्वर्ण पदक विजेता तैयार करने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में प्रशिक्षण अकादमी युक्त एक स्टेडियम का निर्माण करेगी।

भाजपा सरकार का संकल्प है दिल्ली-देहरादून आर्थिक कॉरिडोर और अन्य प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के माध्यम से राज्य को एक प्रमुख विनिर्माण केंद्र में बदला जा सके।

भाजपा सरकार का संकल्प है उत्तराखण्ड में ‘एक राज्य, एक मंजूरी, एक अनुपालन’ की नीति को लागू करेगी, जिसमें राज्य के सभी औद्योगिक और वाणिज्यिक तंत्र को रोजगार सृजन के उद्देश्य से एक पोर्टल पर लाया जाएगा |
भाजपा सरकार का संकल्प है गरीबों को आवास सुनिश्चित करने हेतु, प्रधानमंत्री आवास परियोजनाओं को फास्ट ट्रैक मिशन मोड पर पूरा करेगी।

भाजपा सरकार का संकल्प है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक न्याय पंचायत में सी.बी.एस.ई. से मान्यता प्राप्त अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोले जाएंगे।

भाजपा सरकार का संकल्प है कि ड्रग का कारोबार करने वाले दोषियों की सभी चल एवं अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा तथा इन जब्त सम्पतियों का उपयोग ड्रग रिहैबिलिटेशन सुविधाओं को फंड करने के लिए किया जाएगा।

भाजपा सरकार का संकल्प है की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए राज्य के हर जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी, मेडिकल सीटों की क्षमता में 30% की वृद्धि करेगी और कुमाऊं में एम्स का एक सैटेलाइट केंद्र स्थापित करेगी ।

 

मोदी के हाथों में देश तो महाराज के हाथों उत्तराखंड सुरक्षित : जेपी नड्डा

मोदी के हाथों में देश तो महाराज के हाथों उत्तराखंड सुरक्षित: नड्डा -  Devbhoomisamvad.comपौड़ी, मुझे इस चुनावी सभा के माध्यम से इस देवभूमि के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में आने का सौभाग्य मिला। उत्तराखंड की भूमि जिसे हम क्रान्तिकारियों, ऋषि-मुनियों, देवी-देवताओं और देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वालों वीर सपूतों की भूमि कहते हैं मैं उसे नमन करता हूं।

उक्त बात बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय मैदान में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि यहाँ चुनाव कार्यक्रम में आने पूर्व मै सोच रहा था कि यहाँ चुनाव की दृष्टि से कोई आवश्यकता तो है नहीं! क्योंकि सतपाल महाराज न ही सिर्फ चौबट्टाखाल, न ही उत्तराखंड बल्कि अन्य राज्यों में भी भाजपा के प्रचार और प्रसार के लिए जाकर कमल खिलाने का काम करते हैं। उनके उद्गम स्थान पर तो कमल खिला ही हुआ है और खिला ही रहेगा ऐसा मेरा मानना है। इसलिए ऐसे सतपाल महाराज जी के क्षेत्र में मैं जाकर बोट मांगू इसकी कोई आवश्यकता तो है नहीं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सतपाल जी का व्यक्तित्व इतना बड़ा है कि वह चुनाव लडे़ और मैं न जाऊं ऐसा हो नहीं सकता। इसलिए यहां मैं सिर्फ हाजिर होने आया हूँ कि सारी पार्टी सतपाल जी के साथ इस चुनाव को आगे बढा रही है।

उन्होंने कहा कि जहां तक सवाल भारतीय जनता पार्टी का है तो सतपाल महाराज जी मुझे अपने क्षेत्र के हर मंडल में किए गये कार्यों का बुकलेट दिखा रहे थे, उसके बाद उन्होंने विधानसभा में किए गए कार्यों का भी संपूर्ण दस्तावेज मुझे दिखाया। शायद ही आपने कभी किसी पार्टी का और कोई नेता देखा है जो 5 साल बाद अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच आता हो। यह भारतीय जनता पार्टी है, यह नरेंद्र मोदी जी की संस्कृति है जहां हमारा नेता छाती ठोक कर के जनता के बीच में जाता है और कहता है मैंने जो कहा था वह किया है और जो कहेंगे वह करके दिखाएंगे।

उन्होने सतपाल महाराज की तारिफ करते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने चौबट्टाखाल की सेवा की, विकास किया और एक रिर्पोट कार्ड लेकर आये। वह उनकी क्षेत्र के प्रति निष्ठा को जाहिर करता है। किस प्रकार वह पहाड़ पलायन को रोकने का काम कर रहे हैं। वह सारे प्रदेश के हैं और सारे प्रदेश का विकास कर रहे हैं। वह सबका ध्यान रखते हैं। वह प्रदेश के संस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से भी विकास की चिंता करते हैं। उत्तराखंड से से मोदी जी का जो प्यार है। उसे धरती पर उतारने का काम सतपाल महाराज जी ने चौबट्टाखाल से लेकर पूरे उत्तराखंड में किया है।

श्री नड्डा ने कहा महाराज जी रेल मंत्री थे तब उन्होने ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन का सर्वे कराया था। जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो उन्होने कार्य प्रारंभ करवाया। यह एक बदलता हुआ उत्तराखण्ड है। हमारी पार्टी गरीबों, शोषितों, वंचितों और महिलाओं के लिए काम कर रही है। उन्होने कहा कि अगर मोदी जी के हाथों में देश सुरक्षित है तो महाराज जी के हाथों में उत्तराखंड सुरक्षित है।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, आध्यात्मिक गुरु और चौबट्टाखाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी अपने विचार रखते हुए उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कायों की जानकारी दी।

सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व मंत्री श्रीमती अमृता रावत ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी अध्यक्ष जी पी नड्डा जी ने ईमानदार स्वच्छ छवि के व्यक्ति सतपाल महाराज को चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने एक शराब व्यवसायी जो कि यहां का वोटर भी नहीं है उसे चुनाव मैदान में उतारा है। इसलिए ऐसे व्यक्ति को क्षेत्र की जनता अपने यहां घुसने की इजाजत न दें।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, आध्यात्मिक गुरु और चौबट्टाखाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, भाजपा जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, पूर्व विधायक व मंत्री अमृता रावत, मंडल अध्यक्ष महिपाल सिंह नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, डा. मोहन सिंह रावत, सरताज सिंह, अशोक ठाकुर आदि भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे |

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी द्वारा उत्तराखंड के केदारनाथ में आयोजित जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

• देश के एक पूर्व कांग्रेसी रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने पार्लियामेंट में कहा कि मैं कबूल करता हूं कि हम ध्यान नहीं दे पाए,

• चीन ने अपने स्थान पर अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर और अच्छी सड़कें बना ली हैं,लेकिन हम नहीं बना पाए। अब आप ही बताइए देश को कहां ले जा रहे थे ये लोग।

• यहां चारधाम की सड़क बनकर तैयार हो रहा है। ये सड़क या हाइवे नहीं है,

• ये विकास की गंगा है, जिससे यहां विकास होगा।

• 900 किमी लंबी इस सड़क पर 12 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं।

• यहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट्स पर लगभग 130 करोड़ की लागत से काम किया जा रहा है।

• केदारनाथ के विकास के लिए पहले चरण में 260 करोड़ रुपये, दूसरे चरण में 220 करोड़ रुपये दिए गए। यहां विकास का एक नया आयाम लिखा जा रहा है।

• प्रधानमंत्री जी जितना प्यार इस इलाके को करते हैं और जितना अपने आपको यहां से जोड़कर देखते हैं, इस स्थान को वो बहुत मानते हैं।

• हम गांव, गरीब, पिछड़ा, दलित, शोषित और समाज के अंतिम पायदान पर जो छूट गया है उसको मुख्यधारा में लाने का काम हम करते हैं।

• कांग्रेस वाले हमेशा गांव-गांव, जाति जाति का झगड़ा लगाकर, भाई भाई के बीच झगड़ा लगाकर और समाज को बांटकर वोट लेंगे, ये ही कांग्रेस का तरीका है।

• लेकिन हम न जाति पूछते हैं, न इलाका पूछते हैं, हम केवल पूछते हैं कि वो इंसान है, वो उत्तराखंडी है, उसका विकास करना हमारा काम है।

• आपने देखा होगा कि भाजपा का जो भी नेता चुनाव लड़ता है वह अपने और अपनी पार्टी के रिपोर्ट कार्ड की बात करता है।

• क्या कभी आपने कांग्रेस को रिपोर्ट कार्ड रखते हुए देखा है।

• भाजपा में मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आप दम के साथ कह सकते हो कि पीछे जो हमने काम किया है,

• उसी के आधार पर आप हमकों काम करने का मौका दीजिए।

• चुनाव में लोग हर तरह से अपनी बात रखने का प्रयास करते हैं।

• आज चुनाव है तो नेता आएंगे और कहेंगे कि मैं ये करूंगा, मैं वो करूंगा।

• जनता के बीच जाते समय आप एक बात जरूर कहिए कि कभी किसी को वो क्या करेगा इसके आधार पर वोट मत दो।

• क्योंकि चुनाव में 4 दिन के लुभावने नारे तो सब दे देंगे।

• किसी को भी तय करने का आधार यह होना चाहिए कि उस नेता और उस पार्टी ने पीछे क्या किया है

• वही तय करेगा कि वो आगे क्या करने वाला है।

निर्वाचन आयोग की चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां, इस बार कुल 11647 बूथों पर होगा मतदान

0

देहरादून, विधान सभा चुनाव की पूरी तैयारी हो गयी, मीडिया से मुखातिब होते हुये मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि प्रदेश के आधे से ज्यादा बूथों तक पोलिंग पार्टियों को पैदल दूरी नापनी पड़ेगी। इस बार कुल 11,647 बूथों में से केवल 4504 बूथ ही ऐसे हैं, जहां पैदल यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। वहीं, उत्तरकाशी जिले में मौंडा का बूथ जिला मुख्यालय से 256 किलोमीटर दूर है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि इस बार कुल 11647 बूथों पर मतदान होगा। इनमें 4504 बूथ ऐसे हैं, जहां पोलिंग पार्टियों को पैदल यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। पांच हजार 43 बूथ ऐसे हैं, जहां पोलिंग पार्टियों को एक किलोमीटर तक पैदल चलना होगा, इसके अलावा 845 बूथों पर एक से दो किलोमीटर, 508 बूथों पर दो से तीन किलोमीटर, 290 बूथों पर तीन से चार किलोमीटर, 195 बूथों पर चार से पांच किलोमीटर, 106 बूथों पर पांच से छह किलोमीटर, 38 बूथों पर छह से सात किलोमीटर, 51 बूथों पर सात से आठ किलोमीटर, 12 बूथों पर आठ से नौ किलोमीटर, 22 बूथों पर नौ से 10 किलोमीटर, आठ बूथों पर 10 से 11 किलोमीटर, पांच बूथों पर 11 से 12 किलोमीटर, तीन बूथों पर 12 से 13 किलोमीटर, तीन बूथों पर 13 से 14 किलोमीटर, पांच बूथों पर 14 से 15 किलोमीटर और नौ बूथों पर 15 से 20 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ेगी।

प्रदेश में 766 बूथों पर बर्फबारी की चुनौती

प्रदेश में 766 ऐसे बूथ हैं, जिन पर इस चुनाव में बर्फबारी की चुनौती से पेश आना होगा। इनमें उत्तरकाशी के 113, चमोली के 107, रुद्रप्रयाग के 43, टिहरी गढ़वाल के 73, देहरादून के 65, पिथौरागढ़ के 31, बागेश्वर के 37, अल्मोड़ा के 84, चंपावत के 85, नैनीताल के 128 बूथ शामिल हैं। हरिद्वार, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर का एक भी बूथ बर्फबारी वाला नहीं है।

सर्दियों में पलायन करने वालों के लिए 24 बूथ

सर्दियों में पहाड़ के कई इलाकों से लोग पलायन कर जाते हैं। इन लोगों के लिए 24 बूथ पलायन वाली जगहों पर बनाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के मुताबिक, इनमें माइग्रेट बूथों में उत्तरकाशी का एक, चमोली के नौ और पिथौरागढ़ के 14 बूथ शामिल हैं। आपको बता दें कि इस बार 59 सहायक बूथ भी बनाए गए हैं ताकि चुनाव आयोग के एक बूथ पर निर्धारित संख्या के तहत मतदान कराया जा सके। राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है |

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राज्य में कुल मतदाता 81 लाख 72 हजार 173 और राज्य में कुल महिला मतदाता 39 लाख 32 हजार 995, राज्य में कुल पुरुष मतदाता 42 लाख 38 हजार 890 हैं, वहीं इस बार राज्य में बर्फवारी के कारण 24 मतदान केंद्र शिफ्ट किये गये, जिनमें उत्तरकाशी से 1 चमोली से 9 पिथौरागढ़ से 14 मतदान केंद्र शिफ्ट किये जायेंगे |

+राज्य में कुल सर्विस मतदाता 94 लाख 471
+राज्य में महिला सर्विस मतदाता 2602
+राज्य में पुरुष सर्विस मतदाता 91 हजार 869
+राज्य में कुल मतदान केंद्र 11 हजार 697
+राज्य में मॉडल पोलिंग बूथ 156
+राज्य में सखी पोलिंग बूथ 101

राज्य में सबसे ज्यादा वोटर हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट पर नगला इमरती पोलिंग बूथ पर 1248 वोटर हैं , उधम सिंह नगर के जसपुर विधानसभा सीट में गढ़ी नेगी पोलिंग बूथ पर 1248 वोटर है, राज्य में सबसे कम वोटर पौड़ी जनपद के कोटद्वार क्षेत्र में ढिकाला बूथ में 14 वोटर हैं |

 

उत्तराखंड में सबसे ज्यादा मुश्किलों भरे पोलिंग बूथों में
बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र का पोलिंग बूथ डुमक जिला हेडक्वाटर से 55 किमी है, पैदल मार्ग 20 किमी है, जबकि धारचुला विधानसभा के अंतर्गत पोलिंग बूथ कनार पिथौरागढ़ से 80 किमी पैदल 18 किमी है और
पुरोला विधानसभा क्षेत्र में कलाप पोलिंग बूथ उत्तरकाशी से 80 किमी और पैदल 13 किमी खड़ी चढ़ाई में है |

 

नरेंद्रनगर विधानसभा : कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के प्रचार की जिम्मेदारी महिलाओं ने संभाली

क्षेत्र के विकास के लिये भाजपा का आना जरूरी : सुबोध

May be an image of 12 people, people standing and outdoors
टिहरी, नरेंद्रनगर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के प्रचार की जिम्मेदारी महिलाओं ने भी संभाल ली है। महिलाएं भी टोली बनाकर गांव-गांव में मोदी और धामी सरकार की योजनाओं के आधार पर वोट देने की मार्मिक अपील कर रही हैं। महिलाओं का कहना है कि पीएम मोदी ने महिलाओं के बोझ को खत्म करने और उन्हें धुएं से बचाने के लिए उज्जवला गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना से फ्री बिजली उपलब्ध कराई है।
बुधवार को भरपूर पट्टी के चिलपड,कुंर्न, बछेली, तोली, डोबरी, पाली , सिमस्वाडा, व दोगी पट्टी , कौडियाला मैं जनसंपर्क कर क्षेत्र की जनता का लिया । पोखरी, दाबडा में भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष रेखा राणा, विधानसभा प्रभारी कुसुम उनियाल के नेतृत्व में महिलाओं ने टोली बनाकर गांव-गांव भ्रमण किया। उन्होंने क्वीली और पालकोट पट्टियों में जाकर महिलाओं को विकास की योजनाओं से अवगत कराया। कहा कि आज किसान सम्मान निधि, फ्री राशन, फ्री वैक्सीनेशन, आयुष्मान भारत से गरीब लोगों को भला हो रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। लेकिन मोदी ने महिलाओं और गरीब परिवारों की चिंता की। कहा कि कृषि मंत्री उनियाल ने भी गांव-गांव किसानों को कृषि यंत्र, पालीहाउस, महिला समूहों को स्वरोजगार के लिए बिना ब्याज के ऋण बंटाया। ऐसे में जनता को फिर से भाजपा को मौका देना है।

 

कांग्रेस को झटका : हरिद्वार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा बृज रानी भाजपा में शामिलMay be an image of 8 people and people standing

 

देहरादून, कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए आज हरिद्वार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती बृज रानी भाजपा में शामिल हो गयी |

गौरतलब है कि झबरेड़ा विधानसभा से उनका टिकट घोषित करने के बाद कांग्रेस ने काट दिया था | भाजपा मीडिया सेंटर में पूर्व सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने उनके साथ बड़ी संख्या में आए कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी पार्टी की सदस्यता दिलायी |
हरिद्वार रोड स्थित कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. निशंक ने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि भाजपा में उनको उचित सम्मान दिया जाएगा | उन्होने कहा कि आप सभी का दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय नेता वाली पार्टी में स्वागत है | आज से आप सभी भी को पार्टी के उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने और विकास की गंगा बहाने के मिशन में जुटना होगा | इस अवसर पर उन्होने पार्टी में शामिल हुई श्रीमति बृज रानी को हरिद्वार को लोकप्रिय नेता बताते हुए अफसोस जताया कि कॉंग्रेस ने उनको महत्व देने के बजाय उनका टिकट ही काट दिया |

लेकिन हमारी पार्टी महिला सम्मान के सिद्धांत पर अडिग है और बृज रानी के सम्मान की रक्षा करते हुए कॉंग्रेस को हरिद्वार की सभी 11 सीटों पर परास्त कर सबक सिखाएगी |इस अवसर पर श्रीमति बृज रानी के साथ पार्टी में शामिल होने वालों में डा॰ यूगेंद्र कुमार, श्री उधम सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष कॉंग्रेस किसान मोर्चा, श्री साहब सिंह पूर्व प्रदेश सचिव, कॉंग्रेस , आलोक चौहान जिला सचिव कॉंग्रेस हरिद्वार, सूरत सिंह लादी प्रधान, शेर सिंह पुंडीर, अजब सिंह पूर्व प्रधान, मोहम्मद अरशद, सईद, सलमान, गुफ़रान उप प्रधान, नफीस उप प्रधान, अनवर, डा॰ शौकीन, शारीख, डा॰ मजाहिर, ओमपाल सिंह प्रधान, राजू कुमार, मोहित पूर्व प्रधान, सुरेन्द्र, रवीद्र कुमार चौहान, प्रहलाद सिंह, शलभ कुमार, अनिल कुमार, अशजद, अनिल कुमार राणा शहजाद और पुनीत कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता थे |इस मौके पर डा॰ निशंक के साथ राज्यसभा नरेश बंसल, डा॰ जयपाल सिंह जिलाध्यक्ष, हरिद्वार, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी संजीव वर्मा समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे |

 

हॉट सीट बनी टिहरी, यूपी के सीएम योगी सहित कई स्टार प्रचारक भरेंगे यहां से हुंकार

टिहरी, उत्तराखण्ड़ विधान सभा चुनाव में इस बार गढ़वाल मंडल से टिहरी विधान सभा हॉट सीट बनी हुई है। यहां बड़ा त्रिकोणीय मुकाबला है ऐसे में बीजेपी की जीत के लिए सीएम योगी सहित कई स्टार प्रचारक टिहरी में हुंकार भरने वाले है। आगामी 12 फरवरी को सीएम योगी नई टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं 11 फरवरी को घनसाली के श्रीराम होटल में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रत्याशी शक्तिलाल शाह के समर्थन में चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 10 से 12 फरवरी तक चुनाव प्रचार अभियान को और गति देने के लिए स्टार प्रचारक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। भाजपा के स्टार प्रचारक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में टिहरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। हिंदुत्च के फॉयरब्रांड योगी के आने से जहां भाजपा को बूस्टर डोज मिलेगा, वहीं जिले की छह विधानसभाओं में भाजपा प्रत्याशियों की जीत की उम्मीद भी बढ़ जाएगी। इसी क्रम में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर में जनसभा संबोधित करेंगे। इस रैली का नरेंद्रनगर विधानसभा के नरेंद्रनगर रामलीला मैदान, गजा, ढालवाला और पावकीदेवी में बड़ी स्क्रीन पर लाईव टेलीकॉस्ट कराया जाएगा |

वहीं दूसरी ओर 11 फरवरी को घनसाली के श्रीराम होटल में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रत्याशी शक्तिलाल शाह के समर्थन में चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पार्टी प्रत्याशी किशोर उपाध्याय व सभी विधानसभा के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में 12 फरवरी को बौराड़ी स्टेडियम में जनसभा संबोधित करेंगे।

 

भाजपा प्रत्याशी प्रेम चंद अग्रवाल के समर्थन में श्यामपुर में आयोजित हुई विजय संकल्प जनसभा

उत्तराखंड राज्य के निर्माण से लेकर और सवारने तक का कार्य भाजपा ही कर सकती है : बलराज पासी

May be an image of 5 people and people standing

ऋषिकेश, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चंद अग्रवाल के समर्थन में श्यामपुर में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य के निर्माण से लेकर और सवारने तक का कार्य भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है l उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा अनेक जन उपयोगी योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है l
पासी ने भारतीय जनता पार्टी के निर्माण और विकास की गाथा का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा में लोकतंत्र का सम्मान होता है। उन्होंने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश को लूटने का कार्य किया हैl
पूर्व सांसद पासी ने कहा कि उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड के निर्माण के कारण उत्तराखंड के हिमालय क्षेत्रों में जहां लोगों के आवागमन में आसानी होगी वही यहां का पर्यटन भी बढ़ेगा मिलेगा जिसके कारण देश और दुनिया के लोग उत्तराखंड में धार्मिक एवं तीर्थाटन के दृष्टि से पहुंचेंगे जिसका लाभ उत्तराखंड के जनमानस को होगा। बलराज पासी ने कहा कि एक समय था जब देहरादून से दिल्ली पहुंचने के लिए 10 घंटे लगते थे परंतु केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के सहयोग से ऐसे राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो रहा है जिसमें ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंचा जाएगाl उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का उल्लेख करते हुए कहा है कि आज देश विकास के मापदंड की नई ऊंचाइयां छू रहा हैl जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया, राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ, अनेकों ऐसी योजनाएं संचालित की गई है जो जन कल्याण के लिए वरदान साबित हो रही है l
उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चंद अग्रवाल बेदाग छवि के प्रत्याशी हैl उन्होंने ऋषिकेश के विकास के क्षेत्र में अनेक मापदंड स्थापित किए हैं l ऋषिकेश का ग्रामीण क्षेत्र भी शहरी क्षेत्र के तर्ज पर विकसित हो रहा है ऐसे प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजना चाहिए ताकि ऋषिकेश का और अधिक गति से समग्र विकास हो सके l
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चंद अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा है कि प्रदेश व केंद्र सरकार के सहयोग से ऋषिकेश के विकास के लिए हमेशा सक्रिय रहे हैं l उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीता कर विधानसभा में भेजें ताकि ऋषिकेश का और अधिक सामग्र गति से विकास हो सके ।
उन्होंने कहा है कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी के भूमाफिया चुनाव मैदान में हैं और दूसरी तरफ 15 सालों से ऋषिकेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वाले प्रत्याशी, निर्णय जनता को करना है । इस अवसर पर पार्टी के अनेक पदाधिकारियों ने अपने संबोधन मे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चंद अग्रवाल को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की ।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान पोखरियाल, पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, देवेंद्र नेगी, विधानसभा के प्रभारी दिगंबर सिंह नेगी, विधानसभा की सह प्रभारी पूनम चौधरी, संजय शास्त्री, जिला महामंत्री सुरेश कंडवाल, राजीव जैन, सरोज डिमरी, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, कमलेश उनियाल, नरेंद्र रावत, नरेंद्र ठाकुर, श्रवण कुमार, राम बहादुर छेत्री, चमन पोखरियाल आदि सहित अनेक प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने किया l

अजब गज़ब : OMG…सुहागरात से पहले दुल्हन बनी मां, दूल्हे के उड़े होश…!

0

बस्तर, छत्तीसगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर शादी के दौरान हल्दी की रश्म चल रही थी, लेकिन उसी दौरान दुल्हन को लेबर पेन हुई और शादी के कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा। जिसके बाद परिजन दुल्हन को अस्पताल लेकर भागे। जहां दुल्हन ने एक बेटे को जन्म दिया। चौका देने वाला ये पूरा मामला बस्तर जिले के बडेराजपुर ब्लाक के ग्राम बांसकोट का है।शादी के कार्ड बांटे जा चुके थे
इस बारे में दुल्हन की मां सरिता मंडावी का कहना है कि आदिवासियों में चल रही पैठू प्रथा के चलते उनकी बेटी शिवबती मंडावी अगस्त माह में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर अपनी पसंद के लड़के चंदन नेताम जो बांसकोट का रहने वाला है। उसके यहां घर पैठू के लिए गई हुई थी, जहां पर वो लगभग 6 माह रही और गर्भवती हो गई। फिर दोनों के परिजनों ने शादी करवाने का सोचा और तैयारियां शुरू हो गईं, लेकिन शादी की तैयारियों के चलते कुछ देरी हो गई और शादी का शुभ मुहूर्त भी निकल गया। शादी के लिए बकायदा ग्रामीणों को निमंत्रण दिया गया था। 30 जनवरी 2022 को हल्दी लेपन का कार्यक्रम चल रहा था। 31 जनवरी को आशीर्वाद समारोह और खाने खाने का प्रोग्राम था। लेकिन हल्दी की रश्म के दौरान दुल्हन को दर्द हुआ जिसके बाद उसने पुत्र को जन्म दिया।ना कुंडली का मिलान, ना मुहूर्त की जरूरत, बस लड़की की पसंद पर हो जाता है  प्रेम विवाह (Video) - paitu custum of tribal society is quite unique

जानकारी के लिए आपको बता दें आदिवासी समाज में ये एक अलग प्रथा है जिसमें न तो मुहूर्त देखा जाता है न कुंडली मिलाई जाती है। इस समाज में लड़के-लड़कियां एक दूसरे को पसंद कर शादी के लिए स्वतंत्र होते हैं। शादी योग्य लड़के-लड़की एक दूसरे को पसंद करते हैं तो लड़की, लड़के के घर में चली जाती है जिसे पैठू प्रथा के नाम से जाना जाता है (साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)।

साल 2022 का पीएम मोदी का पहला साक्षात्कार : 70 मिनट में हर सवाल का जवाब, जानें….!

0

नई दिल्ली(एजेन्सी), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साल 2022 का पहला साक्षात्कार जिसमें पीएम मोदी विधानसभा चुनाव 2022 समेत कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। एक तरफ जहां उन्होंने चुनाव के साथ लोगों के दिल जीतने की बात कही वहीं परिवारवाद से लेकर विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष पर भी निशाना साधा। 10 फरवरी के साथ ही पहले चरण की वोटिंग की शुरुआत है और उससे ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाचार एजेंसी एएसआई को अपना साक्षात्कार दिया है। जिसमें उन्होंने चुनाव को ओपन यूनिवर्सिटी की तरह बताया। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इस चुनाव में सभी राज्यों में देख रहा हूं कि भाजपा के प्रति लहर है, भारी बहुमत से भाजपा जीतेगी। हमें सेवा का मौका इन सभी 5 राज्यों की जनता देगी। जिन राज्यों ने हमें सेवा का मौका मिला है उन्होंने हमें परखा है, हमारे काम को देखा है। देश में एक कल्चर चला है, राजनेता बोलते रहते हैं कि हम ये करेंगे, वो करेंगे। 50 साल बाद भी कोई अगर वो काम कर देगा तो कहेंगे कि हमने ये उस समय कहा था, ऐसे लोग बहुत मिल जाएंगे: अखिलेश यादव के बयान यूपी में योजनाएं भाजपा की नहीं हैं, भाजपा अमलीजामा पहनाती है। भारतीय जनता पार्टी हार-हार कर ही जीतने लगी है। हमने बहुत पराजय देखे हैं, ज़मानत ज़ब्त होती देखी हैं। एक बार जनसंघ के समय चुनाव हारने पर भी मिठाई बांटी जा रही थी, तो हमने पूछा की हारने पर मिठाई क्यों बांट रहे हैं? तब बताया गया कि हमारे तीन लोगों की ज़मानत बच गई।

लखीमपुर खीरी मामले पर पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो कमेटी बनाना चाहती थी, राज्य सरकार ने सहमति दी। जिस जज के नेतृत्व में जांच चाहती थी सरकार ने सहमति दी। राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है तभी सुप्रीम कोर्ट की इच्छा के अनुसार सारे निर्णय करती है। सुप्रीम कोर्ट जो कमेटी बनाना चाहती थी, राज्य सरकार ने सहमति दी। जिस जज के नेतृत्व में जांच चाहती थी सरकार ने सहमति दी। राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है तभी सुप्रीम कोर्ट की इच्छा के अनुसार सारे निर्णय करती है।

तमिल भाषा को लेकर

मैं चीन के राष्ट्रपति को तमिलनाडु ले गया, फ्रांस के राष्ट्रपति को उप्र ले गया, जर्मन चांसलर को कर्नाटक ले गया। देश की शक्ति को उभारना, हर राज्य को प्रोत्साहन देना हमारा काम है। यूएन में मैं तमिल में बोलता हूं दुनिया को गर्व होता है कि भारत के पास दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है |

जवाहरलाल नेहरू को लेकर संसद में दिए बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि मैंने किसी के पिता, माता, नाना, दादा के लिए कुछ नहीं कहा। मैंने देश के प्रधानमंत्री ने क्या कहा, वो कहा है। मैंने बाताया कि एक प्रधानमंत्री के ये विचार थे तब क्या स्थिति थी और आज प्रधानमंत्री के ये विचार हैं तब क्या स्थिति है।

पंजाब में सबसे विश्वसनीय पार्टी बीजेपी

पीएम मोदी ने कहा कि आज भाजपा पंजाब में सबसे विश्वसनीय पार्टी बनकर उभरी है। समाज जीवन के बहुत से वरिष्ठ लोग, राजनीति के बहुत बड़े महारथी भी अपने पुराने दल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं… हमने छोटे किसानों के लिए जो काम किया है, उसकी पंजाब में ज़बरदस्त पहुंच है। कोविड महामारी में सब कहते थे कि जो जहां है वो वहीं रहे। कांग्रेस ने फ्री टिकट देकर लोगों को प्रोत्साहित किया कि जाइए… दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जीपों में जाकर झोपड़ियों में लोगों को कहा है कि आप जल्दी जाइए यहां लॉकडाउन हो रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की कार्यशैली और विचारधारा के आधार सम्प्रदायवाद, जातिवाद, भाषावाद, प्रांतवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार हैं। अगर यही इस देश की मुख्य धारा में रहेगा तो देश का कितना बड़ा नुकसान होगा देश की आज जो हालत है उसमें सबसे ज़िम्मेदार कोई मुख्य धारा है तो वे कांग्रेस है। इस देश को जितने प्रधानमंत्री मिले उसमें अटल जी और मुझे छोड़कर सारे प्रधानमंत्री कांग्रेस स्कूल के ही थे।

नकली समाजवाद पूरी तरह परिवारवाद है

पीएम मोदी ने कहा कि मैं समाज के लिए हूं परन्तु मैं जो नकली समाजवाद की चर्चा करता हूं ये पूरी तरह परिवारवाद है। लोहिया जी का परिवार कहीं नजर आता है क्या? जॉर्ज फर्नांडिस का परिवार कहीं नजर आता है क्या? नीतीश बाबू का परिवार कहीं नजर आता है क्या? एक बार किसी ने मुझे चिट्ठी भेजी थी कि यूपी समाजवादी पार्टी के परिवार से 45 लोग ऐसे थे जो किसी न किसी पद पर थे। किसी ने मुझे कहा कि उनके पूरे परिवार में 25 साल से अधिक आयु के हर व्यक्ति को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है।

परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन

कुछ नेता निजी स्वार्थ के लिए विविधता को एक दूसरे से साथ विरोध के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। पिछले 50 साल उन्होंने यही किया है, हर बात पर देश को बांटों और राज करो। परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है। जब परिवार ही सर्वोपरि होता है, परिवार को बचाओ पार्टी बचे न बचे, देश बचे न बचे। ये जब होता है तो सबसे बड़ा नुकसान प्रतिभा को होता है। सार्वजनिक जीवन में जितनी अधिक प्रतिभा आए वो जरूरी है।

सुरक्षा के लिए यह भरोसा जरूरी

पीएम मोदी ने कहा कि योगी जी की योजनाएं अद्भुत हैं, असंभव को संभव किया है। विरोधी भी उन योजनाओं को कैश करने के लिए मैदान में उतरे हैं। देश में एक कल्चर चला है, राजनेता बोलते रहते हैं कि हम ये करेंगे, वो करेंगे। जब लोग यूपी में सुरक्षा पर चर्चा करते हैं, तो वे पिछली सरकारों, माफिया राज, गुंडा राज के दौरान अपनी परेशानियों के बारे में सोचते हैं, जिस तरह से सरकार में बाहुबलियों की स्थिति और आश्रय था। यूपी ने इसे करीब से देखा, महिलाएं बाहर नहीं निकल सकती थीं। आज महिलाओं का कहना है कि वे अंधेरा होने के बाद भी बाहर निकल सकती हैं। सुरक्षा के लिए यह भरोसा जरूरी है। यूपी में एक समय था जब गुंडे कुछ भी कर सकते थे, आज वे सरेंडर कर देते हैं। योगी जी ने सुरक्षा को प्राथमिकता दी और इससे कोई समझौता नहीं किया। अखिलेश यादव और विपक्ष पर पीएम ने निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोई योगी जी की मेहनत और सफल योजनाओं को भुनाने की कोशिश करता है, तो मैं उससे जो समझता हूं, वह यह है कि उनकी योजनाएँ इतनी अद्भुत हैं कि वे असंभव को संभव बना देते हैं, प्रतिद्वंद्वी भी इसे भुनाने के लिए निकल पड़ते हैं। मैं इसे योगी जी का श्रेय मानता हूं।

द्वितीय लेखा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे प्रत्याशियों को जारी होंगे नोटिस

0

हरिद्वार 9 फरवरी (कुलभूषण)  व्यय प्रेक्षक प्रतिभा चौधरी ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन.2022 हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार.संग्रह में दिये गये दिशा.निर्देशों के क्रम में कलक्ट्रेट भवन के सभागार कक्षए रोशनाबादए हरिद्वार में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों के लेखांकन का निरीक्षण तीन बार किये जाने के क्रम में विधान सभा क्षेत्र 33 मंगलौरए 34 लक्सर तथा 35 हरिद्वार ग्रामीण के प्रत्याशियों का   द्वितीय  लेखांकन निरीक्षण किया।
व्यय प्रेक्षक प्रतिभा चौधरी ने बताया कि द्वितीय   लेखांकन निरीक्षण के दौरान 33 मंगलौर से प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन कांग्रेस विजेन्द्र सिंह राष्ट्रीय लोकदल काजी मोहम्मद मोनिस आजाद समाज पार्टी शरद पाण्डेय सपा अनीक अहमद निर्दलीय 34 लक्सर विधान सभा क्षेत्र की प्रत्याशी रेनू कश्यप निर्दलीय तथा 35 हरिद्वार ग्रामीण से प्रत्याशी साजिद अली सपा उपस्थित नहीं हुये। उन्होंने बताया कि आयोग की गाइड लाइन के अनुसार इन प्रत्याशियों के विरूद्ध रिटर्निंग अधिकारी  द्वारा   नोटिस जारी किये जायेंगे तथा 48 घण्टे के बाद भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171;1द्ध के अन्तर्गत एफआईआर दायर किये जाने के साथ अभ्यर्थियों को जारी वाहन अनुमति वापस ली जायेगी।

 

पुलिस कर्मियों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान

हरिद्वार 9 फरवरी (कुलभूषण) बुधवार को पुलिस लाइन रोशनाबाद में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान ड्यूटी में लगे सुरक्षाकर्मियों को पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हॉल में पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किए जाने हेतु फैसिलिटेशन सेंटर लगाया गया जिसमें जनपद हरिद्वार के कुल 604 पुलिसकर्मियों के साथ साथ होमगार्ड प्रांतीय रक्षा दल जी आर पी व जेल कर्मी भी पोस्टल बैलट से मतदान कर सकेंगे।
मतदान प्रक्रिया सुचारू चल रही है व पुलिसकर्मियों द्वारा उक्त मतदान में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया ।
किन्हीं कारणवश अगर उक्त मतदान में सुरक्षाकर्मी पोलिंग हेतु उपस्थित नहीं हो पाता है तो संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर पोस्टल बैलट प्रेषित किया जाएगा।

आदेश चौहान ने विकास कार्यों के आधार पर मांगे वोट

हरिद्वार 9 फरवरी (कुलभूषण) विधानसभा रानीपुर में भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान ने जनसंपर्क किया। इस दौरान आदेश चौहान ने अपने विकास कार्यों पर वोट मांगते हुए कहा कि जिस प्रकार से जगजीतपुर क्षेत्र में हमारी सरकार ने 500 बेड के मेडिकल कॉलेज की नींव रखी है और इसका कार्य भी प्रारंभ हो गया है निश्चित तौर पर इस बात का पूरा लाभ हरिद्वार के साथ.साथ सीमा से जुड़े उत्तर प्रदेश तक के क्षेत्रों को मिलेगा लेकिन सबसे ज्यादा लाभ जगजीतपुर क्षेत्र को मिलेगा। यहां के लोगों को रोजगार मिलेगाएउनका व्यवसाय बढ़ेगा उनको अब इलाज के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा।
आज अटल आयुष्मान योजना के माध्यम से लाखों लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ी सहायता मिली है ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज अगर किसी ने दिया है तो हमारी भाजपा सरकार ने दिया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति युवाओं का सहारा कि ऊर्जा भारतीय जनता पार्टी की जीत में बड़े आयाम स्थापित करेंगे।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा पार्षद विपिन शर्मा पार्षद लोकेश पाल राजीव राठी विनय श्रोत्रिय कमल तनेजा शगुन भगत मोहित शर्मा अनिल मिश्रा अशोक मिश्रा विकास आदि उपस्थित रहे।

झबरेडा पिरान कलियर रूडकी व खानपुर विधान सभा का लेखा निरीक्षण 12 को
हरिद्वार 9 फरवरी कुलभूषण जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन.2022 के दौरान व्यय प्रेक्षक द्वारा विधान सभा स्तर पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के दैनिक लेखांकन के निरीक्षण के सम्बन्ध में अवगत कराया है कि विधान सभा क्षेत्र 29 झबरेड़ाए 30 पिरान कलियरए 31 रूड़कीए 32 खानपुर के प्रत्याशियों का प्रस्तावित तृतीय लेखांकन निरीक्षण 12 फरवरी को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2ण्00 बजे तक प्रस्तावित है। अब तृतीय लेखांकन निरीक्षण हेतु निरीक्षण स्थल संशोधित करते हुये कलक्ट्रेट भवन स्थित सभागार कक्ष हरिद्वार निर्धारित किया गया है।

नशा मुक्त हरिद्वार का नारा भाजपा के लिए चुनावी रण में चुनौती

हरिद्वार 9 फरवरी (कुलभूषण ) कांग्रेस का नशामुक्त हरिद्वार का नारा भाजपा के लिए अब सिरदर्द बनता जा रहा लगता हैएयही वजह है कि कुछ घण्टों के अन्तराल में ही भाजपा को दो बार पत्रकारों से वार्ता करना पड़ गया। भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नशामुक्त हरिद्वारा बनाने सम्बन्घी नारा को तीर्थनगरी की गरिमा से खिलवाड़ करार देते हुए कहा कि सतपाल ब्रहमचारी को इस नारा के लिए यहां का युवा और व्यापारी माफ नही करेगा। उन्होने इस कृत्य के लिए सतपाल ब्रहमचारी को अपराधी करार देने में भी कोताही नही बरती। विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरो पर हैएचुनाव प्रचार अब प्रत्याशियों के व्यक्तिगत स्तर पर आरोप.प्रत्यारोप पर उतर आया है। दो दिन पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा भाजपा प्रत्याशी द्वारा अपने उपर जानलेवा हमला कराये जाने की आशंका के बाद भाजपा की ओर से महामंत्री विकास तिवारी ने इसे कांग्रेस प्रत्याशी की बौखलाहट करार दिया और आज बुधवार को भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के मुख्य चुनाव अभिकत्र्ता एवं जिला भाजपा महामंत्री विकास तिवारी एक फिर से पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी पर जमकर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सतपाल ब्रहमचारी स्वयं के लोगों द्वारा अपने ऊपर हमला करवा सकते है। जिससे कि आरोप भाजपा प्रत्याशी पर लगे और उन्हे सहानुभूति मिल सके। उन्होने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नशा मुक्त हरिद्वार की बात उछाल कर जो अपराध किया गया हैएवह अक्षम्य है और जनता चुनाव में इसका माकूल जबाव देगी। इस सम्बन्घ में भाजपा प्रतिनिधिमण्डल ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मिलकर उन्हे ज्ञापन सौंपा है।

 

सतपाल ब्रहमचारी की सुरक्षा को लेकर भाजपा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया ज्ञापन

0

हरिद्वार 9 फरवरी (कुलभूषण) भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता विकास तिवारी ने हरिद्वार जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडे को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा कि उन्हें अंदेशा है कि आगामी कुछ दिनों में सतपाल ब्रह्मचारी अपने ऊपर अपने साथ चल रहे लोगों से प्रायोजित हमला करवा सकते हैं जिनकी ना कोई आईडी है ना कोई पहचान है और जिस का आरोप भाजपा और उनके प्रत्याशी पर लगाएंगे अतः भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार के जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग करती है कि कांग्रेस प्रत्याशी को जितनी सुरक्षा चाहिए उनकी उतनी सुरक्षा बढ़ा दी जाए हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए विकास तिवारी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी विद्वेष की भावना से काम कर रहे हैं विकास तिवारी ने कहा जब मदन कौशिक विपक्ष के विधायक के तब भी हरिद्वार की जनता के साथ खड़े थे जब एक काबीना मंत्री रहे तब भी हरिद्वार की जनता के साथ खड़े रहे और आज प्रदेश अध्यक्ष रहने के बावजूद व्यस्तताओं के बाद भी वे हरिद्वार की जनता से संवाद बना करके रखते हैं और यही कारण है कि हरिद्वार की जनता उन्हें हाथों हाथ ले रही है कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी की बौखलाहट का यही कारण है उन्होंने कहा कि जिनका हरिद्वार में वोट नहीं है वह गली गली घूम कर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं प्रेस वार्ता में मुख्य चुनाव संयोजक अनिल कुमार कुमार हरजीत सिंह विधानसभा चंद्रशेखर क़ुर्ल शिखर पालीवाल उपस्थित रहे।

कोरोना : प्रदेश में आज 713 कोरोना के नए मरीज मिले, पांच की हुई मौत

0

देहरादून, तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण मे आज 713 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि 5 की मौत हो गई है। और 2155 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। प्रदेश में कुल 8235 एक्टिव केस है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में आज सबसे ज्यादा 227 मामले सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 107, नैनीताल में 48, पौड़ी गढ़वाल में 39, टिहरी में 19, चमोली में 81, रुद्रप्रयाग में 48 , चंपावत में 13, पिथौरागढ़ में 23, उधम सिंह नगर में 43, उत्तरकाशी में 14, अल्मोड़ा में 35 और बागेश्वर में 16 मामले सामने आए हैं। आज देहरादून के ऋषिकेश स्थित एम्स में 1, सिनर्जी हास्पीटल में 1, और श्रीमहंत इंद्रेश चिकित्सालय में 1 मरीज ने दम तोड़ा। हल्द्वानी के बीसी जेशी कोविड चिकित्साालय में 1 और बृज लाल हास्पीटल में 1 कोरोना मरीज ने दम तोड़ा।

 

जिले की तीनों विधानसभा सीटों में बनाए गए एक-एक पिंक बूथ

शामली, उत्तर प्रदेश के शामली में विधानसभा प्रचार मंगलवार शाम बंद होने पर मतदान के लिए बूथ तैयार किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि मतदाताओं को 2022 विधानसभा मतदान को यादगार बनाने के लिए जिले की तीनों विधानसभा सीटो में एक-एक पिंक बूथ बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन ने कहा कि जिले में कुल तीन पिंक बूथ बनाए गए हैं। इन बूथ पर केवल महिला कर्मचारी रहेगी। वह ही पूरे पोलिंग का कार्य संपन्न करेगी। सभी पिंक बूथ पर डेकोरेशन रंगोली आदि से सजावट होगी। उन्होंने कहा कि विशेषकर महिला वोटर का स्वागत फूलों से किया जायेगा। इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभावार आदर्श बूथ एवं पीडब्ल्यूडी बूथ भी बनाए गए हैं। ताकि जो वोटर वोट डालने आए उनके लिए यह एक यादगार पल हो।

जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पिंक एवं आदर्श बूथ तथा पीडब्ल्यूडी बूथ बनाए गए हैं। इनमें से पिंक बूथ विधानसभा कैराना में 319-प्राथमिक विद्यालय कदीम बेगमपुरी कमरा संख्या चार में रहेगा। विधानसभा थानाभवन में लाजपत राय इंटर कॉलेज कमरा नंबर दो, विस शामली में वीवी इंटर कालेज कमरा नंबर-1 में रहेगा। इसके साथ ही विधानसभा कैराना में मॉडल बूथ जूनियर हाईस्कूल कक्ष संख्या-1 इस्सोपुर खुरगान में रहेगा। विस थानाभवन में लालबहादुर शास्त्री जूनियर हाईस्कूल कमरा नंबर 4 गढ़ीपुख्ता व विस शामली में हिंदू कन्या इंटर कॉलेज कमरा नंबर एक में रहेगा। दिव्यांग बूथ विस कैराना में विजय सिंह पथिक महाविद्यालय कला संकाय कक्ष-1, विस थानाभवन में चौ. धीरज इंटर कालेज कमरा नंबर-2, गढ़ी अब्दुल्ला खां, विस शामली में प्राथमिक विद्यालय नंबर-13 रेलपार कमरा नंबर-3 में रहेगा। मतदान करने की अपील करने साथ कोरोना से बचाव का भी ध्यान रखा जाएगा।

रक्तदान करना जीवन बचाने की प्रक्रिया में मानवता का महत्वपूर्ण भाग है : मोहन खत्री

0

देहरादून, राजकीय मेडीकल कालेज देहरादून में रैणी आपदा तपोवन जोशीमठ चमोली में मारे गये लोगों के 1 वर्ष पूर्ण होने की याद में आज राज्य के वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मोहन सिंह खत्री कोषाध्यक्ष भारतीय रेड क्रास सोसाईटी उत्तराखण्ड शाखा द्वारा रक्त की कमी के चलते आंशिक पूर्ति हेतु रक्तदान करवाया गया। मोहन खत्री द्वारा लोगों से आह्वान किया कि रक्तदान एक महानदान है तथा कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए भी रक्तदान करना आवश्यक हो गया है।

उन्होंने कहा की किसी तत्काल व गंभीर आवश्यकता के लिए ब्लड बैंक में रक्त का संग्रह करके रखना चाहिए। उन लोगों को रक्त देने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करें जो स्वस्थ होने के बाद भी रक्तदान में रुचि नहीं ले रहे हैं। उन लोगों को भी स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करें जो केवल अपने मित्रों और रिश्तेदारों को ही रक्तदान करते हैं, श्री खत्री ने कहा कि रक्तदान करना जीवन बचाने की प्रक्रिया में मानवता का महत्वपूर्ण भाग है। इस अवसर पर रक्तदान करने वालों में प्रकाश सिंह चौहान, दीपक चौहान, मनोज चौहान, संजय रावत, रामकृष्ण चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे |

विजयपाल सजवाण की लोकप्रियता से प्रभावित हो कई हुये कांग्रेस में शामिल

0

उत्तरकाशी, विधान सभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आते आते दलबदल अभी भी जारी है, जनपद गंगोत्री से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के समर्थन में लोग जुड़ रहे हैं, क्षेत्र के लोग भाजपा के झूठ बबंडर को पहचानने लगे हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के प्रति लोगों का स्नेह खुद उन्हें उनकी ओर खींच रहा है। विजयपाल सजवाण जी की लोकप्रियता से प्रभावित होकर आज उनके नेतृत्व में अनेकों लोग कांग्रेस में सम्मिलित हुए।
सम्मिलित होने वालों में लदाड़ी से भागवत सेमवाल, कोटी कोटियालगांव से नरोत्तम मिश्रा, राजेश पंवार, राजेश उनियाल, श्रीकिसन पंवार, बलबीर सिंह, रतन सिंह राणा, धनराज सिंह राणा, नाल्डकठूड़ कामर से धर्मेन्द्र चौहान, मनवीर सिंह मैन बाजार से जतिन उप्पल, नमन उप्पल, पुराली से सुमन सिंह, विजय सिंह, रैथल से वीरेंद्र कुमार ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

इसके अलावा सिंगोट गांव से 25 लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए, जिनमे अरविंद पंवार, वीरेंद्र नेगी, अरविंद रावत, धन सिंह कैंतुरा, रामेंद्र रावत, हरीश पंवार, शुभम नेगी, गौरव नेगी, प्रकाश लाल, रामदयाल सिंह, उत्तम सिंह रावत, हरदेव पंवार, एलम सिंह कैंतुरा, अखिलेश कैंतुरा, राजेन्द्र लाल, जीतमल, दीपक लाल, केदार लाल, आजाद पंवार, खेमराज, विक्रम, प्रवेश रावत, तेजेन्द्र पंवार ने कांग्रेस की सदस्यता गृहण की।
इसी क्रम में बाड़ागड्डी बौंगा से अनुराग रावत, विपुल कुमार, उत्तम नेगी, दिव्यांश नौटियाल, सूरज व्यास, सोमेश नेगी, अखिलेश सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता गृहण की।