Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 1097

LIC IPO: भारत के ‘सऊदी अरामको मोमेंट’ की तेज हुई तैयारी, 7 पॉइंट में समझें इसकी हर डिटेल

0

LIC IPO: सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) को उसके अनोखे नीले और पीले रंग के लोगों के साथ 1.4 अरब आबादी वाले भारत देश में हर जगह आसानी से पाया जा सकता है। इंश्योरेंस मार्केट के दो तिहाई हिस्से पर LIC का कब्जा है।

इसकी करीब 30 करोड़ पॉलिसीज, 13 लाख से अधिक एजेंट, 1 लाख से अधिक कर्मचारी, 2 हजार शाखाएं और 1,500 से अधिक सैटलाइट शाखाएं हैं। सरकार अब LIC में अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी IPO के जरिए बेचने की तैयारी कर रही है और यह देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO हो सकता है। वहीं ग्लोबल लेवल पर यह किसी बीमा कंपनी का अब तक का चौथा सबसे बड़ा IPO होगा। आइए इस IPO से जुड़े हर बिंदुओं को समझने की कोशिश करते हैं।

1. सरकार क्यों बेच रही है अपनी हिस्सेदारी?
सरकार ने सपंत्तियों की बिक्री के जरिए 10.4 अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य रखा है। LIC में हिस्सेदारी की बिक्री, इस एसेट सेल प्रोग्राम का एक अहम और बड़ा हिस्सा है। साथ ही देश के बजट घाटे को पूरा करने के लिए भी यह बिक्री अहम है। सरकार की योजना अगले वित्त वर्ष में उधारी को रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ाने की है क्योंकि वह महामारी के बाद आए मंदी से बाहर निकलने का कोशिश कर रही है।

2. कब आएगा IPO?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने IPO के लिस्टिंग के लिए 31 मार्च की समय सीमा तय की है। इस IPO को सबसे पहले अप्रैल 2020 में लाया जाना था। हालांकि कोरोना वायरस से जुड़ी चुनौतियों के चलते इसमें देरी हुई।

3. LIC का वैल्यूएशन करना इतना कठिन क्यों है?

LIC की साइज और भारत में इसके स्पेशल स्टेटस की वैल्यू लगाना एक अनोखी चुनौती है। LIC के पास 530 अरब डॉलर की प्रॉपर्टी है, जो देश की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के कुल साइज से भी अधिक है। LIC का वैल्यूएशन तय करने के लिए मिलिमैन और अर्न्स्ट एंड यंग जैसी फर्मों को नियुक्त किया गया था, जिन्होंने लाखों की संख्या में मौजूद पॉलिसीज और उनके प्रीमियम को तमाम मानकों पर समीक्षा किया। इसके अलावा उन्हें LIC की 2,000 से अधिक शाखाओं की फिक्स्ड प्रॉपर्टी को भी तौलना था। LIC अभी तक चूंकि साल में सिर्फ एक बार अपना बैलेंस शीट जारी करती है, ऐसे में उसका दूसरी समकक्ष कंपनियों से हर तिमाही के आधार पर तुलना मुश्किल है।
4. LIC की संभावित वैल्यू कितनी हो सकती है?

कई रिपोर्टों के मुताबिक, LIC ने 5 से 13 अरब डॉलर के बीच में रकम जुटाने की योजना बनाई है। सरकार ने हाल ही में मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपने विनिवेश लक्ष्य को घटाकर करीब आधा कर दिया है। इससे यह उम्मीद लगाई जा रही है, LIC पहले लगाए जा रहे अनुमानों से कम रकम जुटाएगी। सरकार फिलहाल 5 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO 2.5 अरब डॉलर का पेटीएम का रहा है, जो पिछले साल नवंबर में आया था। LIC इस रिकॉर्ड को तोड़ने जा रही है।

5. यह IPO क्यों मायने रखता है?

देश के इतिहास के इतने गहरे तौर से जुड़ी और इतनी बड़ी आबादी से सीधे रिश्ता रखने वाली किसी कंपनी में हिस्सेदारी की बिक्री रोजाना नहीं देखना को मिलता है। देश के फाइनेंशियल सिस्टम पर LIC ने की बड़ी छाप है। इसे तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 1956 में 256 बीमा कंपनियों और प्रोविडेंट फंड सोसायटीज को मिलाकर बनाया था। पिछले दो दशक से देश में तमाम प्राइवेट बीमा कंपनियां भी आ चुकी हैं। हालांकि अभी भी करोड़ो भारतीय के लिए बीमा का मतलब LIC ही बना हुआ है।

6. क्या अन्य देशों में समानताएं हैं?

कुछ बैंकर इस बिक्री को भारत का ‘सऊदी अरामको’ पल बता रहे हैं। सऊदी अरामको, सऊदी सरकार के स्वामित्व वाली ऑयल सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। साल 2019 में सऊदी अरामको ने अपना IPO लाया था, जो दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा आईपओ है। सऊदी सरकार की 90 फीसदी कमाई सऊदी अरामको कंपनी के जरिए ही आती है, ऐसे में इसकी लिस्ट सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था का प्रतीक थी।

7. क्या निवेशक इसमें भरोसा जताएंगे?

कुछ निवेशकों ने इस बात पर संदेह जताया है कि क्या 65 साल पुरानी LIC, प्राइवेट बीमा कंपनियों का मुकाबला कर पाएगी। LIC देश की दूसरी बीमा कंपनियों के मुकाबले कई मामले में अलग है। इसकी स्थापना 1956 में संसद में एक कानून पास करके की गई थी। इसकी पॉलिसीज की एक सोवरेन गारंटी होती, जो इस दूसरी कंपनियों की तुलना में कम कैपिटल बेस पर कारोबार की इजाजत देता है। सरकार सालों से दूसरी कंपनियों को बचाने और बाजार को सपोर्ट करने के अंतिम उपाय के रूप में LIC का इस्तेमाल करती आई है। LIC ने कई मौकों पर बाजार और दूसरी कंपनियों में भारी पैसे निवेश कर उन्हें डूबने या गिरने से बचाया है। हाल में 2019 में IDBI बैंक के मामले में ऐसा ही देखने को मिला था। कुछ बैंकरों का कहना है कि ग्लोबल निवेशकों की यह चिंता है कि सरकार आगे भी LIC को लिस्टिंग के बाद भी इसी तरह संकट में घिरी दूसरी सरकारी कंपनियों को बचाने के लिए मजबूर कर सकती है।

किसानों को मिलेगा 1 लाख तक की कर्ज माफी का लाभ! जानें किन्हें मिलेगा इस स्कीम का फायदा

0

राज्य और केंद्र सरकार (Central and State Government) किसानों की मदद करने के लिए और उनकी आय में वृद्धि करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं लेकर आती ही रहती है. किसानों को इन योजनाओं का लाभ समय पर मिल सकें इसके लिए सरकार कुछ (Government Schemes for Farmers) नई योजना लेकर आती रहती है. उन्हीं में से एक योजना है का नाम है किसान कर्ज राहत योजना. इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के किसानों को राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है. कई बार किसान बैंकों से लोन ले लेते हैं और किसी आपदा या बारिश के कारण उनकी फसल बर्बाद हो जाती है.

ऐसी स्थिति में किसानों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार ने साल 2017 में किसानों की कर्ज माफी की योजना की शुरूआत की थी. इस योजना के मुताबिक सरकार किसानों के कर्ज माफ करती है. तो चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में-

किन किसानों को मिलता है इस योजना का लाभ
-आपको बता दें कि किसान कर्ज राहत योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Farmers) के किसान ही उठा सकते हैं.
-इस योजना के द्वारा सरकार राज्य के छोटे और सीमांत किसान आवेदन कर सकते हैं.
-इस योजना के तहत किसानों का 1 लाख तक का कर्ज सरकार द्वारा माफ किया जाता है.
-इस योजना के तरह 86 लाख किसानों को लाभ पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य है.
-इस सकीम के वही किसान आवेदन कर सकते हैं जो खेती के अलावा कोई और काम नहीं करते हैं.

किसान कर्ज राहत योजना का लाभ उठाने के लिए चाहिए यह डॉक्यूमेंट्स-
-आधार कार्ड (Aadhaar Card)
-किसान की जमीन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स
-उत्तर प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र (Uttar Pradesh Domicile)
-पहचान पत्र
-बैंक का पासबुक (Bank Passbook)
-मोबाइंल नंबर (Mobile Number)
-पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

इस तरह करें आवेदन
इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का यह मकसद है कि वह छोटे किसानों की आर्थिक रूप से मदद कर उन्हें सशक्त बना सकें. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप इस योजना की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर आवेदन करें.

रेलवे ने दी बड़ी सुविधा! ट्रेन से जुड़ी कोई भी हो परेशानी तो फटाफट मोबाइल में सेव कर लें ये नंबर

0

अगर आप भी ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं या फिर आपको रेलवे से जुड़ी कोई जानकारी लेनी है तो अब आपको लंबी-लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. रेलवे की ओर से खास सुविधा शुरू की गई है, जिसके तहत आप सिर्फ एक नंबर पर कॉल करके ही रेलवे की ट्रेन से जुड़ी या फिर इंडियन रेलवे (railway helpline number) की किसी भी जानकारी के बारे में पता लगा सकते हैं. IRCTC ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है-

IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने ट्वीट में लिखा है कि हेल्पलाइन नंबर एक, मिलेगी जानकारी अनेक… रेलवे ने कहा यात्रियों से आग्रह है कि भारतीय रेल से संबंधित किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए रेलमदद हेल्पलाइन नंबर- 139 डॉयल करें.

139 नंबर पर मिलेंगी कई सुविधाएं-
सुरक्षा
चिकित्सा सहायता
दुर्घटना की जानकारी
ट्रेन से जुड़ी शिकायत
स्टेशन से संबधित शिकायत
सतर्कता जानकारी
पार्सल पूछताछ
सामान्य जानकारी
शिकायत कार्रवाई की स्थिति

कई भाषाओं में मिलती है सुविधां
इंडियन रेलवे की IVRS यानी इंटरैक्टिव वॉयस रेस्पॉन्स सिस्टम पर आधारित 139 एक हेल्पलाइन नंबर है, जिसमें आपको कई भाषाओं में जानकारी दी जाती है. इसमें आपको सुरक्षा, चिकित्सा सहायता, दुर्घटना की जानकारी के लिए 1 नंबर को दबाना होता है. इसके अलावा अगर आपको ट्रेन से संबधित पूछताछ करती है तो उसके लिए 2 नंबर दबाना होता है.

किस नंबर पर मिलती है कौन सी सुविधा
खानपान की सुविधा के लिए 3 नंबर, सामान्य शिकायत दर्ज कराने के लिए 4 नंबर, भ्रष्टाचार शिकायत के लिए 5, पार्सल एवं माल भाड़े से संबंधित पूछताछ के लिए 6, IRCTC द्वारा संचालित होने वाली ट्रेनों से संबंधित जानकारी के लिए 7, अपनी दर्ज शिकायत का ताजा स्टेटस की जानकारी के लिए 9 नंबर दबाना होता है.

SMS से भी मिल सकती है जानकारी
इसके अलावा आपको SMS के जरिए भी जानकारी मिल सकती है. इस नंबर पर यात्री, ट्रेन से संबंधित पूछताछ और PNR स्टेट्स, टिकट (सामान्य और तत्काल) की उपलब्धता, ट्रेन आगमन, प्रस्थान की तरह आरक्षण संबंधी पूछताछ के लिए 139 नंबर पर मैसेज भी भेज सकते हैं.

 

बैंक कस्टमर केयर अधिकारी बनकर 25 लाख रुपये हड़पने के दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

देहरादून, बैंक कस्टमर केयर अधिकारी बनकर 25 लाख रुपये हड़पने के दो आरोपी एसटीएफ ने बिहार से गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों ने चमोली जिला निवासी व्यक्ति को लोन दिलाने का झांसा देकर चूना लगाया।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मदन सिंह फर्सवाण निवासी चमोली ने लोन लेने के लिए गूगल पर बजाज कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। वहां से मिले नंबर पर बात की। इस दौरान उसने लोन दिलाने में मदद का झांसा देकर पीड़ित से दस्तावेज लिए। इसके बाद प्रोसेसिंग फीस, ईएमआई शुल्क समेत अन्य बहाने पीड़ित से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल 25 लाख रुपये जमा करवा लिए। इसके बाद भी पीड़ित से और रकम मांगी गई। उन्होंने तब साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। तहरीर पर बीते साल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। इसकी जांच इंस्पेक्टर विकास भारद्वाज को सौंपी गई। जांच में पता लगा कि धोखाधड़ी से जमा कराई रकम की निकासी बिहार, पश्चिम बंगाल आदि स्थानों पर निकाली गई। टीम ने बिहार के पांची में दबिश देकर आरोपी नवीन कुमार महतो पुत्र विश्नुदेव महतो और मंटू कुमार दोनों निवासी पांची, थाना शेखुपुरा सराय, जिला शेखपुरा, बिहार को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ में पता लगा कि यह गिरोह फर्जी आईडी पर सिम कार्ड लेकर उसके नंबर इंटरनेट पर कस्टमर केयर के रूप में अपलोड कर देते हैं। इसके बाद लोग संपर्क करते हैं तो उन्हें चूना लगा देते हैं। आरोपियों से तीन मोबाइल फोन और छह सिम कार्ड बरामद हुए। आरोपियों से 32 हजार रुपये नगदी भी मिली है।

उत्तराखंड बोर्ड के हाई स्कूल, इंटर की परीक्षाएं 28 मार्च से होगी शुरू

0

रामनगर, उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम आज घोषित कर दिया गया । दी गई जानकारी के अनुसार 3 फरवरी, 2022 को उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) के सभागार में सभापति, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् एवं निदेशक, माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में वर्ष 2022 के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम के निर्धारण हेतु परीक्षा समिति की बैठक हुई।

कार्यक्रम के अनुसार इंटर और हाईस्कूल की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होकर 18 अप्रैल 2022 तक चलेंगी। हाई स्कूल की प्रथम परीक्षा 28 मार्च को पहली पाली में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक हिंदी विषय की होगी व अंतिम परीक्षा 16 अप्रैल को प्रथम पाली में ही व्यापारिक तत्व, बहीखाता एवं लेखा शास्त्र तथा कृषि की होगी।

जबकि इंटर की प्रथम परीक्षा 28 मार्च को दूसरी पाली में अपराहृन दो बजे से 5 बजे तक हिंदी, कृषि हिंदी(केवल कृषि भाग 72 के लिए) की होगी, जबकि अंतिम परीक्षा 18 अप्रैल को दूसरी पाली में ही गृह विज्ञान की होगी।

 

चुनाव के लिए जिले में 6 सुपर जोन, 39 जोन और 218 सेक्टर

0

देहरादून। विधानसभा चुनाव के लिए जिले को सुरक्षा के लिहाज से छह सुपर जोन में बांट दिया गया है। साथ ही 39 जोन और 218 सेक्टर बनाए गए हैं। डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने सुरक्षा के लिहाज के पुलिस लाइन में सुरक्षा में तैनात फोर्स की ब्रीफिंग कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है। इसलिए पोलिंग बूथों पर ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निष्पक्षता के साथ में ड्यूटी करें एवं निष्पक्ष दिखाई भी दें। कहा कि बूथ पर सुरक्षा में नियुक्त बल सर्वप्रथम अपने ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें और अपने पर्यवेक्षण अधिकारी का मोबाइल नंबर अवश्य रख लें। साथ ही इस बात को सुनिश्चित कर लें कि मतदान केन्द्र और उसके पास किसी राजनैतिक दल का चिह्न अथवा किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग न हो। मतदान स्थल के 100 मीटर की परीधि में केवल मतदाता व पूर्व में अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाए। पीठासीन अधिकारी के बुलाये जाने के अलावा कोई भी पुलिस कर्मचारी मतदान स्थल में प्रवेश नहीं करेगा। कहा कि मतदान की समय सीमा शाम छह बजे समाप्त होने के बाद किसी भी व्यक्ति को मतदान स्थल में प्रवेश नहीं करने दिया जाए। कहा कि पुलिस बूथ के अंदर कोई भी मोबाइल फोन लेकर न जाए।
आज शाम पांच बजे से लगेगी धारा 144
जिले में चुनाव को देखते हुए 12 फरवरी की शाम पांच बजे से पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी जाएगी। इस दौरान किसी भी राजनीतिक दल के खुले प्रचार करने पर कार्रवाई होगी। इस दौरान उन्होंने शहर के अंदर के इलाकों के साथ ही बार्डर पर सख्त चेकिंग का निर्देश दिया। उन्होंने चुनाव के दिन विधानसभा क्षेत्रों को बैरियर से विभागजित करने का निर्देश दिया। ब्रीफिंग के दौरान जनपद के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, अर्धसैनिक बल और अन्य राज्यों से आये पुलिस बल के अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।

चुनाव व्यवस्था:
जिले को छह सुपर जोन में विभाजित किया गया है। सभी में एक-एक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
39 जोन और 218 सेक्टर बनाए गए।
सुरक्षा की दृष्टि से जिले में 60 फ्लाइंग स्क्वाड, 30 स्टेटिक सर्विलांस टीमें तैनात हैं।
45 चेक पोस्टों पर भी स्टेटिक सर्विलांस टीम नियुक्त की गयी है।
प्रत्येक थानावार एक-एक यानि कुल 21 क्यूआरटी टीम नियुक्त की गयी हैं।
10 अंतर राज्यीय बैरियर और अंतर जनपदीय बैरियर बनाए गए हैं।
40 संवेदनशील स्थानों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां स्थानीय पुलिस के साथ निरंतर गश्त पर रहेंगी।

आम आदमी पार्टी ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी

0

देहरादून। विधानसभा चुनाव प्रचार समाप्त होने से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी ने भी अपना चुनावी घोषणापत्र (वचनपत्र) जारी कर दिया है। पार्टी ने छह नए जिले बनाने, गैरसैंण को स्थायी राजधानी का दर्जा देने और भू कानून लाने के साथ ही पलायन रोकने के लिए उत्तराखंडियत पेंशन शुरू करने की घोषणा की है। इसके साथ ही काशीपुर, रुड़की, कोटद्वार, डीडीहाट, रानीखेत और यमुनोत्री सहित कुल छह नए जिले बनाने का वादा है।
शुक्रवार को दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने आप प्रदेश कार्यालय में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस घोषणापत्र में पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी और कर्नल अजय कोठियाल के 119 वचन शामिल किए हैं। इसमें से केजरीवाल की गारंटी पहले घोषित हो चुकी है। इस तरह घोषणापत्र में नयापन कोठियाल के वचन के रूप में सामने आया है। पार्टी ने गैरसैण को स्थायी राजधानी बनाने के साथ ही परिसम्पत्तियों पर उत्तराखंड का हक़ दिलाने और मजबूत भू कानून लागू करने की भी बात कही है।
आप ने राज्य आंदोलन के दौरान मुजफ्फरनगर, खटीमा, मसूरी और श्रीयंत्र टापू गोलीकांड के दोषियों को सजा दिलाने और उत्तराखंड आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण युद्धस्तर पर पूरा करते हुए, उन्हें सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिलाने की भी बात कही है। गोपाल राय ने कहा कि आप उत्तराखंड में अपने दिल्ली मॉडल को लागू करेगी, जहां ज्यादातर घोषणाएं पूरी हुई हैं।
वचन के साथ कोठियाल ने दिया शपथ पत्र :   नई परिपाठी शुरू करते हुए आम आदमी पार्टी ने चुनावी घोषणाओं के साथ शपथ पत्र भी दिया है। पार्टी ने 16 पेज के घोषणापत्र के साथ अपने सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल की ओर से शपथपत्र भी सार्वजनिक किया है। जिसमें कोठियाल ने कहा है कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर सभी बिंदुओं पर पूरे जोश और जज्बे के साथ काम किया जाएगा। आप अगले विधानसभा चुनाव में अपनी सरकार द्वारा किए गए काम के आधार पर ही वोट मांगेगी। इस शपथ पत्र को नोटरी भी किया गया है।
अहम वायदे
-गैरसैंण होगी उत्तराखंड की स्थायी राजधानी
-दोनों मंडलों में तीन – तीन नए जिले गठित होंगे
-उत्तराखंड में मजबूत भू-कानून लागू किया जाएगा
-पलायन रोकने के लिए उत्तराखंडियत पेंशन दी जाएगी
-उत्तराखंड में भारत की पहली यूथ असेंबली का गठन होगा
-कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली होगी
-उपनल, पीआरडी और संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण होगा
-जनरल बिपिन रावत आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टिट्यूट की स्थापना
-तीर्थ पुरोहितों के लिए विशेष पेंशन और पुरोहित कल्याण बोर्ड का

वैभव गर्ग ने उत्र्तीण की सीए की परीक्षा

0

हरिद्वार 11 फरवरी (कुलभूषण) दयानन्द नागरी ज्वालापुर निवासी वैभव गर्ग ने सी0ए0 की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर परिवार में खुशी का माहौल है। सफलता की प्राप्ति पर वैभव को समस्त परिजनों व इष्ट मित्रों ने बधाई देते उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। अपनी इस सफलता का श्रेय वैभव ने अपने परिजनों व अपने गुरुजनों को दिया। भेल चिकित्सालय में सहायक अधिकारी के पद पर कार्यरत चन्द्रप्रकाश गर्ग के पुत्र वैभव द्वारा सी0ए0 परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उन्होंने कहा कि वैभव शुरू से ही पढ़ने में दीर्घ गम्भीर रहा है। वैभव के परिवार में उनकी माता अलका गर्गए गृहणी है तथा छोटे भाई कुशाग्र गर्ग मुम्बई में बैंक में कार्यरत है।
वैभव ने कहा कि वह आडिट व टैक्स के क्षेत्र में स्पेशलाजिकेशन कर आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि इण्टरमीडिएट की परीक्षा उन्होंने डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूलए हरिद्वार से की है। वैभव को मिली सफलता के लिए डा0 प्रदीप जोशीए राजेश चौहानए रविन्द्र चौहानए योगेश गर्गए प्रणव गर्गए मानव अधिकार संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुसूदन आर्य विमल कुमार गर्ग डा0 पंकज कौशिक रेखा नेगी भारत विकास परिषद पंचपुरी शाखा हरिद्वार के अध्यक्ष डा0 ऊधम सिंहए सचिव हेमन्त सिंह नेगी ने वैभव को बधाई दी।

मोदी की महारैली की सफलता के लिए किये हवन यज्ञ

0
?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

रूद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 12 फरवरी को प्रस्तावित रैली के निर्विघ्न संपन्न होने तथा रैली की सफलता के लिए मोदी मैदान में भूमि पूजन और हवन यज्ञ किया गया इसके अलावा बूथ स्तर पर भी कार्यकर्ताओं ने हवन यज्ञ किये।
मोदी ग्राउण्ड में हवन यज्ञ का आयोजन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की मौजूदगी में किया गया। आर्य समाज के पुरोहित प्रभात कुमार आर्य ने वैदिक मंत्रों के साथ हवन यज्ञ संपन्न कराया। इस दौरान अजय भट्ट समेत अन्य भाजपा नेताओं ने हवन यज्ञ में आहूति देते हुए महारैली के निर्विघ्न संपन्न होने और रैली के सफल होने की कामना की।
इसके अलावा बूथ स्तर पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने शक्ति केन्द्र संयोजक और बूथ अध्यक्षों की मौजूदगी में आज पीएम मोदी की सभा की सफलता के लिए हवन यज्ञ आयोजित किये।

मोदी मैदान में हवन यज्ञ के दौरान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक आध्यात्मिक और दिव्य व्यक्तित्व वाली शख्सियत है। पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मान की दृष्टि से देखता है और उन्हें एक महान नेता मानता है। ऐसी महान विभूति के कदम जहां भी पड़ते हैं वहां सब शुभ ही शुभ होता है।
भट्ट ने कहा कि ऐसे महापुरूष के आगमन के लिए पूरे वातावरण को शुद्ध करने के उद्देश्य से आज जनसभा स्थल ही नहीं बल्कि रूद्रपुर के सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं ने हवन यज्ञ कर वातावरण को शुद्ध बनाने का काम किया है। हिंदू संस्कृति में किसी भी अच्छे काम से पूर्व हवन यज्ञ की परंपरा रही है और रूद्रपुर की जनता एक बार फिर भाजपा को जनादेश देकर अच्छा काम करने जा रही है इसी अच्छे काम की शुरूआत के निमित्त भी यह हवन यज्ञ किया गया है।
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह जनसभा ऐतिहासिक होगी। रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। जिले भर से इसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे। यह रैली जिले में एक बार फिर भाजपा का परचम लहराने में अहम भूमिका निभायेगी।

इस दौरान जिला प्रभारी एवं रैली के सहसंयोजक राजेन्द्र बिष्ट, आशीष काला, विवेक सक्सेना, भारत भूषण चुघ, ललित मिगलानी, नेत्रपाल मौर्या, मनीष अग्रवाल,राहुल कुमार, अशोक सिंघल आदि भी मौजूद थे।

खास खबर : फर्जी आयकर अधिकारियों ने फिल्मी स्टाइल में डाक कर्मी के घर मारा छापा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

ॠषिकेश, फिल्मी स्टाइल में फर्जी आयकर अधिकारी बन कर डाली गयी छापेमारी से हलचल मच गयी, वाकया ऋषिकेश की वाल्मीकि बस्ती में एक डाक कर्मी के घर में छापामारी कर रहे फर्जी आयकर अधिकारियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक महिला समेत छह फर्जी अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। सभी लोग दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह वाल्मीकि बस्ती में छह लोग एक डाक कर्मी के घर पहुंचे। लोगों ने डाक कर्मी को बताया कि वह आयकर विभाग के अधिकारी हैं और उसके घर पर छापामारी की कार्रवाई हुई है,
पहले तो डाक कर्मी के परिवार में हड़कंप मच गया। लेकिन परिवार के लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पड़ोसियों की मदद से फर्जी अधिकारियों को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने फर्जी अधिकारियों को पुलिस के हवाले कर दिया है। कोतवाली पुलिस फर्जी अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।

कैसे आये फर्जी आयकर अधिकारी गिरफ्त में :

शुक्रवार को कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता संदीप पुत्र श्रीराम सिंह निवासी बाल्मीकि नगर ऋषिकेश ने एक शिकायत दर्ज कराई कि आज सुबह 4:30 बजे मेरे घर पर कुछ लोग इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आए और कहा कि तुम्हारे घर पर नकदी तथा ज्वेलरी है। इन सब बातों को सुनकर में भयभीत हो गया तथा दरवाजा खोल दिया। वह सभी लोग घर में घुस गए। वह पांच व्यक्ति थे। जिनमें एक महिला भी थी। इन सभी ने मेरे घर को खंगालना शुरू किया और घर से नगद रुपया तथा ज्वेलरी लेकर जाने लगे। जब मैंने कहा कि मैं भी आपके साथ चलूंगा तो सभी मना करने लगे और कहने लगे कि आप सुबह 10:00 बजे हमारे आईडीपीएल स्थित इनकम टैक्स ऑफिस में आना। तब मुझे उन पर शक हुआ तो मैंने उन्हें रोका तो यह लोग गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देकर नगदी वे ज्वेलरी लेकर जाने लगे। मोहल्ले के लोग हल्ला सुनकर इकट्ठा हो गए। तब इनमें से एक आदमी रुपए तथा ज्वेलरी का बैग लेकर भाग गया तथा अन्य साथी भागने लगे तो मोहल्ले के लोगों ने 3 लोगों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी तथा तीनों व्यक्ति को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। एक महिला व एक आदमी रुपया तथा ज्वेलरी लेकर फरार हो गया है। वह लोग मेरी पत्नी का मोबाइल भी अपने साथ ले गए हैं। शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश व एसओजी देहात प्रभारी के निर्देश पर में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान नवदीप सिंह पुत्र स्वर्गीय करतार सिंह निवासी 824 गांधी कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा, महेंद्र पुत्र देवानंद निवासी मकान नंबर 161 कृष्णा एनक्लेव डिचाऊ कलां नजफगढ़ दिल्ली 4, व सुमित कुमार पुत्र विशंभरदत्त केशव निवासी गली नंबर 27, नजदीक हुंडई शोरूम अमित ग्राम गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में की। जिनके पास से पुलिस ने फर्जी सर्च वारंट, फर्जी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का आईकार्ड बरामद किया है।