Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 1075

खौफनाक : पत्नि और सास की नृशंस हत्या कर निखिल खुद कूद गया ट्रेन के आगे

0

जसपुर, उत्तराखंड़ के यूएस नगर के जसपुर से एक खौफनाक खबर आयी है जहां रिश्तों के बीच पैदा कलह ने हंसते खेलते परिवार पर कहर बनकर टूटी, जिसमें पत्नी और सास का कत्ल कर खुद ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की घटना घटित हुई, मिली जानकारी के मुताबिक. जसपुर के मोहल्ला नत्था सिंह निवासी निखिल उर्फ सोनू नाथ ने पाटल से हमला कर अपनी पत्नी नीशु और सास जयंती की नृशंस हत्या कर दी थी और फिर खुद ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी | वारदात के बाद वह अपने दोनों बेटों स्पर्श, ओम के साथ ही पहली पत्नी की बेटी स्तुति को अमरोहा में अपनी बहन सोनिया के घर छोड़ गया था। निखिल के दोनों बेटे अनाथ हो गए। पहली पत्नी की बेटी का भी अब कोई सुधलेवा नहीं है। फिलहाल बच्चे अपनी बुआ के पास हैं। बच्चों के फूफा अंकित ने बताया कि बच्चे घटना के बाद से गुमसुम हैं। उन्हें अभी पता नहीं है कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं, इधर, नीशू की बहन पिंकी ने बताया कि उसके जीजा का चाल चलन ठीक नहीं था। इसी कारण उसकी पहली पत्नी उसे और बच्ची को छोड़कर झालू (बिजनौर) चली गई थी। पिंकी ने कहा कि आठ साल पहले निखिल ने उसकी बहन नीशू से प्रेम विवाह किया इसके बावजूद वह पत्नी और बच्चों को खुश नहीं रख पाया।
दोहरे हत्याकांड के बाद सुसाइड करने वाले निखिल ने अपने परिवार की बर्बादी के लिए छोटी साली को जिम्मेदार ठहराया है। गाजियाबाद के कविनगर पहुंचे जसपुर के एसएसआई बचेंद्र सिंह ने निखिल की डायरी से सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें उसने आत्महत्या के कारणों को लिखा है। सुसाइड नोट में लिखा है कि ’मेरी मौत के बाद जिसे भी यह डायरी मिले तो इसमें लिखे नंबरों पर कॉल कर मेरे रिश्तेदारों को सूचित जरूर कर देना। मैं माफी के काबिल नहीं हूं। नीशू मेरी पत्नी थी। मैं तुझसे बहुत प्यार करता था मगर तूने अपनी बहन पिंकी के बहकावे में आकर मुझे यह सब करने पर मजबूर कर दिया। मुझे पता है कि तुझे और तेरी मां को बार-बार पिंकी ही चिढ़ाती थी इसलिए माफी मांगने के बाद भी बार-बार तेरी मां और मुझमें बहस होती थी।

 

आगे सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं सोनू कुमार वैद्य जी की बेटी नीशू की मौत का जिम्मेदार हूं क्योंकि मैं मजबूर हो गया था। तू मेरी पत्नी थी और मैं तुझे जान से ज्यादा प्यार करता था और मैंने तुझे जान से मार दिया। मैं माफी के काबिल तो नहीं हूं मगर मैं तेरे पास आ रहा हूं। हो सके तो मुझे माफ कर देना। उसने पुलिस से आग्रह किया कि मेरी साली पिंकी देवी को जरूर सजा मिलनी चाहिए। क्योंकि इस सारे कांड की जिम्मेदार पिंकी ही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है |

शादी में धोखाधड़ी का मामला: सुहागरात पर पति का खुला राज तो दुल्हन पहुंची थाने, जानिए

0

आगरा,  । दुल्हन को धोखा देकर उसके फेरे दिव्यांग संग करा दिए। फेरों के दाैरान शक होने पर दुल्हन ने पूछताछ की तो ससुराल वालों ने कहा कि गलत इंजेक्शन लगने के चलते समस्या हो गई है।

दवाओं से कुछ दिन में सही हो जाएगी। मगर, सुहागरात पर दुल्हन को पता चला कि दूल्हा बचपन से दिव्यांग है तो उसके होश उड़ गए। अपने साथ हुए धोखे का विरोध करने पर ससुराल वालों ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। ससुराल वालों ने उस पर मोबाइल का प्रयोग करने पर पाबंदी लगा दी। पहली विदा होकर मायके पहुंचने पर दुल्हन ने स्वजन को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी दी। बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पति और ससुराल वालों के खिलाफ धोखाधड़ी व दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत की।

मामला लोहामंडी इलाके की रहने वाली युवती का है। युवती की शादी एक महीने पहले मथुरा निवासी युवक से हुई है। युवती के स्वजन ने बताया कि वह बिचौलिया के माध्यम से लड़का देखने गए थे। लड़के को उन्होंने कुर्सी पर बैठे देखा, उससे बातचीत करने के दौरान ही परिवार के लोगों ने ध्यान भटका दिया। उन्हें अपना मकान, दुकानें और खेत दिखाने के बहाने वहां से ले गए। लड़के के बारे में बताया कि उसकी दुकान हैं, इसके अलावा खेती है। लड़का और उसका परिवार संपन्न होने के चलते उन्होंने रिश्ते के लिए हां कर दी।

इस वर्ष जनवरी में बेटी की शादी उसके साथ कर दी। फेरों के दौरान दूल्हे के अपने पैरों पर खड़ा न हो पाने पर दुल्हन को शक हुआ। उसने दूल्हे और उसके साथ के लोगों से जानकारी की। उन्होंने बताया कि गलत इंजेक्शन लगने के चलते उसे दिक्कत हो गई है। जिसका इलाज चल रहा है, कुछ दिन में ठीक हो जाएगा। विदा होकर ससुराल पहुंचने पर उसे पता चला कि दूल्हा बचपन से ही दोनों पैरों से दिव्यांग है। जिस पर उसने अपने साथ हुए धोखे का विरोध किया।

दुल्हन का आरोप है कि इस दौरान उस पर मोबाइल का प्रयोग नहीं करने दिया गया। पति व ससुराल वालों को डर था कि वह स्वजन को उसके दिव्यांग होने की सच्चाई न बता दे। वह 31 जनवरी को पहली विदा पर अपने घर गई तो उन्हें सारी सच्चाई बताई। ससुराल वाले छह फरवरी को मायके से उसे अपने साथ ले गए। वहां से लौटने के बाद उसका उत्पीड़न तेज कर दिया। जिसकी शिकायत करने पर 18 फरवरी को उसकी मां लेने आई तो दोनों के साथ गाली-गलौज और अभद्रता की। पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर एसएसपी ने महिला थाने को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।(साभार – जागरण)

अपर जिला जज ने दी पिता के हत्यारे बेटे समेत चार को आजीवन कारावास की सजा

0

हरिद्वार, फरवरी 2010 में रुड़की में घर में घुस कर धारदार हथियार से वार कर हत्या करने के मामले में द्वितीय अपर जिला जज बीबी पांडेय ने मृतक के पुत्र समेत चार आरोपियों को दोषी पाया है। कोर्ट ने चारों आरोपियों को आजीवन कारावास और 70 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। मृतक की पत्नी भी मामले में आरोपी थी, लेकिन उसकी मृत्यु होने पर उसके खिलाफ केस खत्म कर दिया गया था।

शासकीय अधिवक्ता विनय कुमार गुप्ता के अनुसार महिला कुसुम ने बताया था कि उसके पति लाल सिंह सहारनपुर यूपी में विकास भवन में नौकरी करता था। 19 फरवरी 2010 में थाना कोतवाली गंगनहर रुड़की क्षेत्र से वह डयूटी के लिए जा रहा था। उसी दिन सुबह सात बजे तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गांव पुहाना से आगे गोली मारकर उसे घायल कर दिया था। घायलावस्था में उसके पति को हायर सेंटर दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इस घटना की लिखित शिकायत कोतवाली गंगनहर रुड़की में दी गई थी। घटना के दस दिन बाद उसके पति लाल सिंह दून अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आए थे। उसी रात तीन अज्ञात बदमाशों ने उसके पति की गर्दन पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया था। मौके पर ही लाल सिंह ने दम तोड़ दिया था। शिकायतकर्ता ने बताया था उसके शोर मचाने पर उसका पुत्र रामभूल व पुत्रवधू मौके पर आ गई थी। उन्होंने तीनों हमलावरों को पहचान लिया था, मृतक लाल सिंह की पत्नी कुसुम ने कोतवाली गंगनहर रुड़की में अभियुक्त छोटा उर्फ गौतम, सुमेरचंद उर्फ सुक्खा और इसम सिंह के खिलाफ घर में घुसकर हत्या करने की धाराओं में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने केस की विवेचना के बाद मृतक लाल सिंह की पत्नी कुसुम और उसके पुत्र रामभूल को भी हत्या में शामिल होना पाया था।

जिस पर केस के विवेचक ने छोटा उर्फ गौतम पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम बेहड़की सैदाबाद थाना झबरेड़ा, सुमेरचंद उर्फ सुक्खा पुत्र बारू निवासी ग्राम मौलना थाना झबरेड़ा, इसम सिंह पुत्र नानकचंद निवासी ग्राम पनियाला कोतवाली गंगनहर, मृतक के पुत्र रामभूल व उसकी पत्नी कुसुम के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था। सरकारी पक्ष ने साक्ष्य में 12 गवाह पेश किए।

देवभूमि की बेटी तमन्ना त्यागी सुरक्षित यूक्रेन से वतन वापिस करने पर हुआ भव्य स्वागत

0

ॠषिकेश, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की शुरुआत के बाद वहां रह रहे भारतीयों के देश वापसी का सिलसिला जारी है. खासकर वैसे बच्चे जो डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए विदेश गए थे, वो वापस अपने घर लौट रहे हैं. इन बच्चों में देवभूमि ऋषिकेश के बच्चे भी शामिल हैं, जो घर लौट रहे हैं और यूक्रेन की डराने वाली स्थिति बता रहे हैं. इसी क्रम में प्रदेश के देहरादून जिला के ऋषिकेश निवासी तमन्ना त्यागी बुधवार को अपने घर पहुंची। एमबीबीएस की छात्रा तमन्ना त्यागी अपने साथियों के साथ यूक्रेन में फंसी थी, तमन्ना यूक्रेन के इवानो फ्रेंकिवस्क कॉलेज में एमबीबीएस के तृतीय वर्ष की छात्रा है। उनके वतन वापसी पर उनके घर पर उनका भव्य स्वागत हुआ।

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने वतन वापसी पर उनका स्वागत कर पुष्पगुच्छ भेंट कर मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया, रमोला ने कहा कि वह बड़े खुश हैं कि ऋषिकेश की बिटिया तमन्ना सकुशल अपने वतन आ गई है ऐसे ही हजारों हमारे छात्र अभी यूक्रेन में फंसे हैं उन्हें भी सरकार और तत्परता दिखाकर जल्द से जल्द सकुशल वतन में वापसी करवाएं।
स्वागत करने में बृजपाल राणा, दिनेश रावत, शैलन्द्र भंडारी, प्यारे लाल जुगरान, मनीष मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे ।

 

एनएसयूआइ ने केंद्र के खिलाफ किया प्रदर्शन,राज्यपाल को भेजा ज्ञापनnsui protest at gandhi park for ukrain matter - Uttarakhand Dehradun City Local News

देहरादून: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में गाधी पार्क के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र पर यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को पर्याप्त मदद न पहुंचाने का आरोप लगाया। एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।

एनएसयूआइ कार्यकत्र्ताओं ने आरोप लगाया कि रूस व यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ता देख अन्य देश अपने नागरिकों को समय से पूर्व यूक्रेन से ला चुके थे। जबकि केंद्र सरकार मुंह ताकती रही। एनएसयूआइ के राष्ट्रीय संयोजक विकास नेगी ने कहा कि दूतावास के दिशा-निर्देश के बाद भी समय से विमानों को यूक्रेन नहीं भेजा गया। केंद्र सरकार के लिए चुनाव देश के नागरिकों के जीवन से ज्यादा महत्वपूर्ण दिख रहा है। एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि अभी भी हजारों की संख्या में छात्र यूक्रेन बार्डर मे फंसे हुए हैं, लेकिन सरकार की व्यवस्था अपर्याप्त है। प्रदर्शन करने वालों में जिला उपाध्यक्ष उदित थपलियाल, हिमाशु रावत, अभय कत्युरा, वासु शर्मा, दिव्य रावत, नमन शर्मा, सिद्धार्थ, उत्कर्ष जैन आदि शामिल रहे।

वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की घर वापसी पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डा. प्रतिमा सिंह ने बुधवार को बयान जारी करते हुए कहा कि देश के नागरिकों की सकुशल घर वापसी के लिए काग्रेस पार्टी सहित पूरा विपक्ष केंद्र सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने हाल ही में यह बयान दिया है कि ‘युद्ध क्षेत्र में फंसे भारतीयों को यूक्रेन के पश्चिमी भाग तक पहुंचकर आसपास के शहरों में शरण लेने की कोशिश करनी चाहिए’, यह नागरिकों को उनके हाल पर छोड़ने जैसा है। डा. प्रतिमा सिंह ने कहा कि यूक्रेन से बाहर निकलकर रोमानिया की सीमा पर पहुंचे 470 छात्रों को भी अभी तक भारत लाने के लिए कोई इंतजाम नहीं हो पाए हैं। बंकरों में शरण लिए छात्रों के पास खाने-पीने का इंतजाम भी नहीं है।

यूक्रेन और रूसी सेना आमने-सामने : कीव में हो रहे भीषण धमाके, यूक्रेन का दावा- अबतक 6000 रूसी सैनिकों को किया ढ़ेर

0

कीव, यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है। दोनों देश पीछे हटने को तैयार नहीं, इसी बीच रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव में हमले तेज कर दिए हैं। लगातार धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं और कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। तड़के सुबह खबर सामने आई कि रूस ने खारकीव में स्थित अस्पताल और टीवी टॉवर को निशाना बनाया। टीवी टॉवर पर हुए हमले में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य 5 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।

कीव में हो रहे धमाके

कीव में लगातार धमाके हो रहे हैं। यूक्रेन और रूसी सेना आमने-सामने हैं। पश्चिमी देशों को आशंका है कि यह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूक्रेनी सरकार को अपदस्थ करके रूसी समर्थक सत्ता की स्थापना करने की कोशिश है।

6,000 रूसी सैनिकों की हुई मौत

यूक्रेन में हुए युद्ध में मारे गए लोगों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि अब तक यूक्रेनी सेना ने 6000 रूसी सैनिकों को मार गिराया है। वहीं एक वरिष्ठ पश्चिमी खुफिया अधिकारी ने अनुमान जताया है कि 5,000 से अधिक रूसी सैनिक या तो कैद में हैं या मारे गए हैं। यूक्रेनी सेना को हुए नुकसान की अभी कोई जानकारी नहीं है।

 

युद्ध के सातवें दिन यूक्रेन ने रूस में स्थित यूक्रेनी दूतावास को बंद कर दिया है। सारा स्टाफ यूक्रेन के दूतावास से चला गया है और इमारत को पूरी तरह से बंद कर दिया है। खबर है कि यूक्रेनी दूतावास से यूक्रेन ने अपना झंडा तक उतार लिया है।

सपा कार्यकाल में अपराध और दंगों में अव्वल था उत्तर प्रदेश : अमित शाह

0

जौनपुर, यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता अमित शाह ने बुधवार को जौनपुर के मछलीशहर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले 5 चरणों के सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है और जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का काम पूरा कर लिया है। अब छठे और सातवें चरण में 300 पार कराने के लिए आपको वोट करना है।
इसी बीच उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश अपराध और दंगों के अलावा किसी और चीज में अव्वल नहीं था। हमने दूध और मटर के उत्पादन और उत्पादन में नंबर एक और चावल उत्पादन में नंबर तीन पर बनाया।

गृह मंत्री ने कहा कि 5 साल में योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश से माफियाओं को चुन चुन कर समाप्त कर दिया है। आज अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और आजम खान जेल में हैं। अगर आप चाहते हो कि वो जेल में ही रहें तो गलती से भी साइकिल या हाथी की सवारी मत करना।

उन्होंने कहा कि अभी हमारा उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन, हरी मटर, आंवला, गन्ना, चीनी और अदरक के उत्पादन में नंबर 1 पर है। अखिलेश जी के समय किसी भी चीज में उत्तर प्रदेश नंबर एक था क्या? गृह मंत्री ने कहा कि अखिलेश के समय यूपी डकैती में, महिलाओं के साथ अत्याचार में, अपहरण-फिरौती में, हत्या के मामलों में नंबर एक पर था। योगी जी की सरकार में यूपी में डकैती के मामलों में 72%, लूट में 62%, हत्या में 31% और बहनों पर अत्याचार के मामलों में 50% की कमी आई है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को 2 साल तक प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज मुफ्त में देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है। योगी जी ने साथ में दलहन, तेल और नमक भेजने का काम किया है। ताकि 15 करोड़ लोगों के घर का चूल्हा चलता रहे। उन्होंने कहा कि 2014, 2017 और 2019 में आपने भाजपा को जिताया। ये अखिलेश बाबू हल्के गेंदबाज हैं, अब इन्होंने फुलटॉस गेंद डाली है। उस पर अब आपको जीत का चौका लगाना है।

अनुभाग अधिकारी डा. अशोक कुमार मिश्र ‘क्षितिज’ के भोजपुरी गीत ‘दिल तोहरे प्यार में’ की हुई लॉचिंग

0

देहरादून, भोजपुरी गीत “दिल तोहरे प्यार में” का विमोचन किया गया, जिसे लिखा तथा गाया है डॉ. अशोक कुमार मिश्र क्षितिज’ ने जो कि सचिवालय में अनुभाग अधिकारी के पद पर सेवारत हैं। अपने शासकीय कार्यों के अलावा गीत लोक संगीत में भी काफी रूचि रखते है। डा. मिश्र ने इसके पूर्व में भी दो गीत गाये है, जिसमें एक गीत उत्तराखण्ड का पहाड़ी गीत, जो कि पलायन की पीड़ा को बखूबी व्यक्त करता है। जिसकी रचना गीतकार हरीश मेहरा ‘हरदा नैनोई’ ने पहाड़ी भाषा में किया है।
इस गीत को डॉ० अशोक कुमार मिश्र ‘क्षितिज’ एवं हरीश मेहरा ‘हरदा नैनोई’ ने साथ-साथ गाया है। इस गीत को काफी लोगों द्वारा सराहा गया है।

आज डा. अशोक कुमार मिश्र ‘क्षितिज’ का एक और धमाका गीत दिल तोहरे प्यार में, उत्तराखण्ड सचिवालय के उप सचिव श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट जी के द्वारा लांच किया गया है।
इस गीत के संगीतकार, श्री विनोद चौहान जी एवं गीत की रिकार्डिंग श्री पवन सिंह गुसांई के द्वारा केदार स्टूडियो, देहरादून में की गयी है। कलाकार- प्रशान्त जी, काशवी चौहान, कैमरा कैव वाला, कोरियोग्राफ व निर्देशन शिव कुमार लिफ्ट, विशेष सहयोग हरीश मेहरा ‘हरदा नैनोई’ का रहा है।

पुलिस और एसओजी के ज्वाइंट ऑपरेशन में वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की गयी आई 20 कार व मोटर साइकिल बरामद

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, पुलिस और एसओजी के ज्वाइंट ऑपरेशन में हल्द्वानी और बनभूलपुरा से चोरी आई20 कार व मोटरसाइकिल बरामद की गयी, जानकारी के मुताबिक दिनांक 24 फरवरी को वादिनी उपरोक्त के बृज विहार कालोनी स्थित किराये के मकान से अज्ञात चोरो द्वारा उसके वाहन यूके 04एजी-2722 आई -20 कार चोरी कर ली । इस सनसनी केस घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन में पुलिस व एसओजी टीमों का गठन किया गया । पुलिस टीमों द्वारा वाहन चोरी के खुलासे हेतु घटना स्थल के आस पास व शहर हल्द्वानी के क्षेत्रों में पतारसी सुरागरसी करते हुए सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया व पुलिस को वाहन चोरी के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे । पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में जनपद मे रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में हरबन्स सिह एसपी (सीटी) हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा आज 2/3/22 को वाहन चोरी मे लिप्त दो लोगों के गिरफ्तार करने मे सफलाता प्राप्त हुई है, जिनके कब्जे से पुलिस द्वारा चोरी गयी आई-20 कार बरामद की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त शादाब अली मुरादाबाद का निवासी है एंव मुस्कान उर्फ जारा उसकी पत्नी है शादाब हल्द्वानी में चोरगलिया रोड के पास अपने पिता की दुध डेयरी में काम करता था, इस दौरान उसने इन्द्रानगर निवासी मुस्कान के साथ विवाह किया जिस कारण उसके परिजनों ने उसको परिवार से अलग कर दिया । आर्थिक तंगी के कारण दोनों अभियुक्तों ने चोरी की योजना बनायी व उसे अंजाम दिया ।

 

बरामद माल :-आई -20 कार संख्या – यूके 04एजी-2722
पुलिस टीम : हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, उनि. रविन्द्र सिह राणा, कानि. महोन जुकरिया, कानि.घनश्याम रौतेला, कानि0 वंशीधर जोशी

एसओजी टीम :उनि. नन्दन सिह रावत, एसओजी प्रभारी, कानि.त्रिलोक रौतेला, कानि. अशोक कुमार, कानि. कुन्दन कठायत आदि शामिल थे |

वहीं दूसरी वारदात में पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में अपराधों की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौरान अभि.गण क्रमशः मो. रफीक पुत्र मो. सईद उम्र 19 वर्ष निवासी ला.न. 17 लाल स्कूल के पास थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल , सोनू वर्मा पुत्र महेश वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी तुलसीनगर टेढ़ी पुलिया पोलीशीट थाना काठगोदाम जिला नैनीताल को एक चोरी की मोटरसाइकिल HF Deluxe के साथ गिरफ्तार किया गया , जानकारी के मुताबिक एक मार्च को उनि विजय कुमार द्वारा मय हमराही कानि. 649 दिलशाद अहमद व कानि. 868 मुन्ना सिह पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु चेकिंग के दौरान अभि. गण क्रमशः 1- मो. रफीक पुत्र मो. सईद उम्र 19 वर्ष, सोनू वर्मा पुत्र महेश वर्मा उम्र 25 वर्ष को गोलापुल वनभूलपुरा के पास से मोटर साइकिल संख्या UK18D 2276 HF Deluxe रोक कर चेक किया गया

तो उक्त वाहन में बैठे व्यक्तियों के द्वारा वाहन के जायज कागजात दिखाने में असमर्थ रहे। पूछताछ के दौरान व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि यह मोटर साईकिल चोरी की है। थाना पुलिस द्वारा जांच पडताल की गयी तो उक्त वाहन थाना बनभूलपुरा में चोरी के अभियोग में पूर्व मे पंजीकृत मु0अ0सं0-74/22 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित पायी गयी।
पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटर साईकिल बरामद की गयी।अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा हैं।
पुलिस टीम : उनि.विजय कुमार ,का. नि. मुन्ना सिंह |

May be an image of 8 people, beard, people standing and outdoors

May be an image of 6 people, people standing, military uniform and outdoors

खास खबर : राजकीय बाल गृह से बाथरूम जाने के बहाने तीन बाल अपराधी फरार

0

हरिद्वार(आरएनएस), जनपद के रोशनाबाद राजकीय बाल गृह से तीन बाल अपराधी निकल भागे हैं। बताया गया है कि तीनों बाल अपराधी को भिक्षावृत्ति करते हुए पकड़ा गया था और उन्हें यहां राजकीय किशोर गृह में रखा गया था। इनमें से एक बाल अपराधी दो बार पहले भी किशोर गृह के अधिकारियों को चकमा देकर फरार हो चुका है। मामले की सूचना सिडकुल थाना पुलिस को दी गई है। थाना पुलिस बाल अपराधियों की तलाश में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय किशोर गृह के अधीक्षक प्रशांत शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात्रि सभी बाल अपराधी खाना खाने के बाद सोने के लिए जा रहे थे। इसी बीच तीन बाल अपराधियों ने बाथरूम जाने बात की और तीनों ही बाथरूम करने चले गए।
काफी देर तक भी वापस ना आने पर राजकीय किशोर गृह कर्मियों को चिंता हुई और उन्होंने जाकर देखा तो पता चला कि तीनों भाग निकलने में कामयाब हो गए।l

यह जानकारी जब राजकीय किशोर गृह के अधिकारियों को लगी तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने पहले अपने स्तर से तीनों बाल अधिकारियों को तलाश करने का प्रयास किया लेकिन जब उनका कुछ पता नहीं चल पाया तो मामले की सूचना सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल को दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि बाल अपराधियों की तलाश के लिए कांबिंग अभियान चलाया जा रहा है शीघ्र ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। वहीं क्षेत्र में बाल अपराधियों के बार-बार फरार होने पर राजकीय किशोर ग्रह पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के भवन में भीषण आग लगने से सनसनी, फायर सर्विस की टीम आग बुझाने में जुटी

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, रेलवे बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के भवन में आग लग गई । आग की सूचना हल्द्वानी पुलिस और दमकल विभाग को दी गई । दमकल विभाग और पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने बैंक भवन में लगी आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया । बैंक के भीतर से आग और गहरे काले धुएँ का गुबार बाहर निकलते दिखा । घने रिहायसी और व्यवसायिक इस क्षेत्र में आग लगने से आस पड़ोस के भवनों को भी खतरा हो गया । बैंक के ठीक बगल में होटल है जिसको सबसे ज्यादा खतरा बन गया है । आनन फानन में बगल के घरों को खाली कराया गया और सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त किये गए । बैंक के बाहर से उसका शक्तिशाली जनरेटर भी रखा हुआ है । धुएं को निकालने के लिए पुलिस जवानों ने बैंक के बोर्डों को हटाया । इसके अलावा बैंक के भीतर की आग को बुझाने के लिए पानी की तेज फुंहार छोड़ी गई । इस बीच क्षेत्र के तमाशबीन की भीड़ लग गई । वनभुलपुरा थाने में आने वाले इस क्षेत्र में कई बैंक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं ।